MCQ on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

0
9556
Share this Post On:

Last updated on March 16th, 2023 at 06:49 pm

MCQ on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

MCQ On the union and its territory: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter-8: संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र (union and its territory) का Objective  Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-6 : भारतीय संविधान की अनुसूची (MCQ)
=> Chapter-6 : भारतीय संविधान की अनुसूची (Notes)
(57) वर्ष 2000 में संसद द्वारा कानून पारित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश से काटकर बनाए गए राज्य का नाम है-
(a) वनांचल
(b) छत्तीसगढ़
(c) विदर्भ
(d) उत्तरांचल
Ans- b [SSC Tax Asst. 2007]
(58) उत्तराखंड राज्य के सृजन के समय 11वीं वित्त आयोग ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था-
(a) विशेष वर्ग का राज्य
(b)अविकसित राज्य
(c) गरीब पहाड़ी राज्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- a [Utt. PCS (Pre) 2005]
(59) उत्तराखंड भारत का 27 वां राज्य कब बना?
(a) 15 नवंबर 2000
(b) 9 नवंबर 2000
(c) 1 नवंबर 2000
(d) 3 नवंबर 2000
Ans- b
(60) तेलंगाना किस वर्ष में भारत का 29वां राज्य बना?
(a) 2004
(b) 2014
(c) 2002
(d) 2011
Ans- b [SSC CHSL 2019]
(61) ‘आन्ध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक’ राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदित तथा हस्ताक्षरित किया गया –
(a) मार्च, 2014 में
(b) फरवरी, 2014 में
(c) जनवरी, 2014 में
(d) अप्रैल, 2014 में
Ans- a [UPPCS (Pre) 2015]
(62) निम्न में से कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश नहीं है?
(a) गोवा
(b) लक्षद्वीप
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) चंडीगढ़
Ans- a [MPPSC (Pre) 2010]
(63) निम्न में से एक केन्द्र शासित क्षेत्र नहीं है –
(a) त्रिपुरा
(b) दमन एवं दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) पुडुचेरी
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2009]
(64) संघ राज्य क्षेत्र में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) दिल्ली
Ans- c [SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) 2014]
Note:- वर्तमान में सभी संघ राज्य क्षेत्र में शामिल है
(65) भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
(a) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश
(b) 28 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश (जिसमें एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भी सम्मिलित है)
(c) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2002, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2006, MPPSC (Pre) 1996, Uttarakhand PCS (Pre) 2009, SSC CHSL 2015, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
Note:- वर्तमान में राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों की कुल संख्या क्रमशः 28 और 8 है|
(66) भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) उपराज्यपाल द्वारा
(c) गृहमंत्री द्वारा
(d) प्रशासक द्वारा
Ans- a [UPPCS (Pre.) 1995]
(67) निम्न में से किस संघ-शासित क्षेत्र के प्रशासक को मुख्य आयुक्त कहा जाता है-
(a) पाण्डिचेरी
(b) चंडीगढ़
(c) दिल्ली
(d) लक्षद्वीप
Ans- b [UPPCS (Pre) 1999]
(68) सार्वभौम तथा स्वतंत्र राज्यों के एक स्वेच्छिक संघ को क्या कहते हैं?
(a) संघ
(b) एकात्मक राज्य
(c) परिसंघ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [SSC CPO 2017]
(69) “भारत एक गणतंत्र है” इसका अर्थ है-
(a) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
(d) भारत राज्यों का संघ है
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1997]
(70) नीचे दिये गए राज्यों को, भारत संघ के संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन सा है?
(a) सिक्किम – अरुणाचल प्रदेश – नगालैंड – हरियाणा
(b) नगालैंड – हरियाणा – सिक्किम- अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम – हरियाणा – नगालैंड – अरुणाचल प्रदेश
(d) नगालैंड – अरुणाचल प्रदेश – सिक्किम – हरियाणा
Ans- b [IAS (Pre) 2007]
(71) निम्नलिखित युग्मों (राज्य निर्माण की तिथि) में कौन-सा सुमेलित है?
(a) हरियाणा-1 नवम्बर, 1966
(b) मिजोरम-25 जून, 1986
(c) तेलंगाना-15 अगस्त, 2014
(d) छत्तीसगढ़-20 नवम्बर, 2000
Ans- a [Uttarakhand RO/ARO, 2016]
(72) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम : आंध्र प्रदेश
(b) यंडाबू संधि : असम
(c) बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश
(d) वर्ष 1966 : गुजरात का राज्य बनना
Ans- d [IAS (Pre) 2006]
(73) भारत संघ के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. नागालैंड का राज्य बनना
2. राज्य पुनर्गठन अधिनियम
3. हरियाणा का राज्य बनना
4. गुजरात का राज्य बनना
उपर्युक्त का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन सा है?
(a) 4-2-3-1
(b) 2-4-3-1
(c) 4-2-1-3
(d) 2-4-1-3
Ans- d [IAS (Pre) 2008]
(74) निम्न राज्यों का सृजन वर्ष 1960 के बाद हुआ था। इन्हें उनके गठन के आरोही कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए और अपना उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए :
1. हरियाणा
2. सिक्किम
3. नागालैण्ड
4. मेघालय
कूट:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 4, 1, 3
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2010, UPPCS (Mains) Spl. 2008]
(75) निम्नलिखित भारतीय राज्यों के निर्माण का कौन सा सही कालानुक्रम है? सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए:
1. छत्तीसगढ़
2. अरुणाचल प्रदेश
3. झारखण्ड
4. सिक्किम
कूट:
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 4, 2, 3
Ans- b [UPPCS (Mains) 2006]
(76) निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
(1) उत्तराखंड
(II) अरुणाचल प्रदेश
(III) झारखंड
(IV) गोवा
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए
कूट :
(a) I, II, III एवं IV
(b) IV, III, II एवं I
(c) III, I, IV एवं II
(d) II, IV, I एवं III
Ans- d [UPPCS (J) 2016]
(77) भारत में निम्नलिखित राज्यों के बनाने के सही कालानुक्रम की पहचान नीचे दिये गये कूट से कीजिए :
1. आन्ध्र प्रदेश
2. हिमाचल प्रदेश
3. हरियाणा
4. सिक्किम
कूट:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 4, 1, 2
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2014]
(78) निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए-
1. भारत में चौथा आम चुनाव
2. हरियाणा राज्य का बनना
3. मैसूर राज्य का नाम बदलकर कर्नाटक राज्य रखना
4. मेघालय तथा त्रिपुरा का पूर्ण राज्य बनाना
उपरोक्त का सही कालानुक्रम है-
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 4, 1, 2, 3
Ans- a [IAS (Pre) 2004]
(79) निम्नलिखित नगरों में से कौन राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश में अवस्थित है?
1. अम्बाला
2. खुर्जा
3. कर्नाल
4. रोहतक
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
कूट:
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 3 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) केवल 2, 3 तथा 4
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2011]
इसे भी पढ़े:
=> Chapter-9: नागरिकता (Theory)
=> Chapter-9: नागरिकता (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here