MCQ on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi

0
9556
Share this Post On:

Last updated on March 16th, 2023 at 06:49 pm

MCQ on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

MCQ On the union and its territory: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter-8: संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र (union and its territory) का Objective  Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

MCQ on the union and its territory (संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-7 : भारतीय संविधान के भाग (Notes)
=> Chapter-7 : भारतीय संविधान के भाग (MCQ)
(29) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1856
(b) 1953
(c) 1957
(d) 1960
Ans- b [UPPSC (Pre) 1990]
(30) राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था?
(a) फजल अली
(b) के. एम. पनिक्कर
(c) एच. एन. कुंजरू
(d) राम सुभग सिंह
Ans- a [Chhattisgarh (Pre.) 2004]
(31) राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट कब लागू की गई-
(a) 1 नवम्बर 1956
(b) 1 नवम्बर 1954
(c) 10 दिसंबर 1955
(d) 31 अक्टूबर 1957
Ans- a [RAS/RTS (Pre.) 2010]
(32) राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था?
(a) 1948 ई. में
(b) 1951 ई. में
(c) 1956 ई. में
(d) 1966 ई. में
Ans- c [SSC CGL 2008]
(33) भारत की संसद् ने 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम किनका सृजन करने के लिए पारित किया?
(a) 16 राज्य एवं 3 संघ राज्य क्षेत्र
(b) 15 राज्य एवं 5 संघ राज्य क्षेत्र
(c) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र
(d) 24 राज्य एवं 9 संघ राज्य क्षेत्र
Ans- c [IAS (Pre) 2009, SSC CPO 2015]
(34) किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया?
(a) 1951
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1956
Ans- d [SSC CHSL 2014, MPPSC (Pre) 1990, UPPCS (Pre) 1993]
(35) मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था?
(a) 1 नवंबर, 1956
(b) 1 सितंबर, 1956
(c) 1 सितंबर, 1951
(d) 1 नवंबर, 1959
Ans- a [MPPSC (Pre) 2014]
(36) बंबई प्रांत को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया था-
(a) 1963 में
(b) 1960 में
(c) 1957 में
(d) 1953 में
Ans- b [UPPCS (J) 2016]
(37) भारतीय संघ के सह-राज्य के रूप में प्रथम प्रवेश पाने वाला राज्य था-
(a) सिक्किम
(b) जम्मू व कश्मीर
(c) गोवा
(d) पाण्डिचेरी
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2004]
(38) किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का एक सहराज्य बनाया गया?
(a) 30वां
(b) 35वां
(c) 42वां
(d) 36वां
Ans- b
(39) निम्न में से एक भारत संघ का सह-राज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया-
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
Ans- d [SSC FCI 2012, UPPCS (Pre) 2002]
(40) निम्नलिखित में से किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?
(a) 1975 में
(b) 1974 में
(c) 1973 में
(d) 1976 में
Ans- a
(41) निमलिखित में से कौन-सा राज्य भारत का संरक्षित राज्य है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
Ans- d [SSC MTS 2013]
(42) किस वर्ष में नागालैंड एक अलग राज्य बना था?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
Ans- d [SSC CPO 2016]
(43) नागालैंड भारतीय संविधान में _____________संशोधन द्वारा वर्ष 1963 में भारत संघ का हिस्सा बना था|
(a) 14 वें
(b) 16 वें
(c) 17 वें
(d) 13 वें
Ans- d [SSC CPO 2018]
(44) वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans- d [SSC CHSL 2014]
(45) निम्नलिखित में से वह कौन सा पहला क्षेत्र था जो स्वतंत्रता के बाद भारत का अंग बना?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) पुडुचेरी
(d) दादरा और नगर हवेली
Ans- d [SSC CPO 2019]
(46) दादरा और नगर हवेली एक केंद्र शासित प्रदेश है जो महाराष्ट्र और __________के बीच स्थित है|
(a) उत्तराखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- c [SSC CPO 2018]
(47) फ्रांसिसी शासन के 280 वर्षों के बाद 1954 में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का केंद्रशासित प्रदेश बना?
(a) दादरा और नगर हवेली
(b) लक्षद्वीप
(c) दमन और दीव
(d) पुदुचेरी
Ans- d [SSC MTS 2019]
(48) निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा दिया गया है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) पुडुचेरी
Ans- d [SSC CHSL 2018]
(49) निम्नलिखित में से सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन-सा है?
(a) दमन और दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) दादरा और नगर हवेली
(d) पुदुचेरी
Ans- b [SSC CPO 2018]
(50) लक्कादीव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था?
(a) 1973
(b) 1971
(c) 1970
(d) 1972
Ans- a [SSC CHSL 2015]
(51) संविधान बनने के समय जो क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (एन.ई.एफ.ए.) के नाम से जाना जाता है, वह अब है-
(a) असम राज्य
(b) अरुणाचल प्रदेश राज्य
(c) मेघालय राज्य
(d) नगालैंड राज्य
Ans- b [SSC FCI 2012]
(52) किस राज्य के अंदर बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी), एक स्वायत्त स्वशासी निकाय, बनाया गया था?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) मेघालय
Ans- a [SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड-सी’ एवं ‘डी’) 2012]
(53) किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा के राज्य गठित किए गए?
(a) धर आयोग
(b) दास आयोग
(c) शाह आयोग
(d) महाजन आयोग
Ans- c [SSC CGL 2002]
(54) हरियाणा राज्य कब बना?
(a) 1 सितंबर, 1966
(b) 1 अक्टूबर, 1966
(c) 1 नवंबर, 1966
(d) 1 नवंबर, 1965
Ans- c
(55) मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा _________ के अंतर्गत राज्य बन गए।
(a) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971
(b) उत्तर पूर्वी भारतीय गणराज्य अधिनियम, 1972
(c) उत्तर पूर्वी क्षेत्र नया राज्य अधिनियम, 1972
(d) उत्तर पूर्वी प्रतिधारण (पुनर्निर्माण) अधिनियम, 1971
Ans- a [SSC CGL 2018]
(56) बिहार के विभाजन से झारखंड राज्य का गठन वर्ष _________ में हुआ था|
(a) 2002
(b) 2001
(c) 2003
(d) 2000
Ans- d [SSC CPO 2018]
संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र Part-3 (MCQ) [Note:=> संघ एवं उसका राज्यक्षेत्र (The union and its territory) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-3 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 3 पर Click करें|]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here