Last updated on January 5th, 2025 at 09:03 am
Supreme Court MCQ Objective Questions SSC Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian Polity का एक महत्वपूर्ण अध्याय सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का MCQ Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Supreme Court MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
सर्वोच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC CGL Exam में सर्वोच्च न्यायालय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2024 तक SSC CHSL Exam में सर्वोच्च न्यायालय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2024 तक SSC CPO Exam में सर्वोच्च न्यायालय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC MTS and Other Exam में सर्वोच्च न्यायालय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) MCQ Questions SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2024 तक)
Supreme Court MCQ Objective Questions में SSC CPO 2024, SSC MTS 2024, SSC CGL 2024, SSC CHSL 2024, SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह Supreme Court MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- भारतीय न्यायपालिका की संरचना कैसी है?
(a) चार-स्तरीय
(b) दो-स्तरीय
(c) पांच-स्तरीय
(d) तीन-स्तरीय
Ans- d [SSC CGL (8-12-2022) Shift-4] - भारत में कितने अलग-अलग स्तर की अदालतें हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
Ans- b [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2] - स्वतंत्रता के बाद, निम्न में से किस वर्ष में भारत का सर्वोच्च न्यायालय अस्तित्व में आया था?
(a) 1952
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1948
Ans- b [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-1] - भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?
(a) 30 जनवरी 1950 को
(b) 25 जनवरी 1954 को
(c) 15 जनवरी 1952 को
(d) 26 जनवरी 1950 को
Ans- d [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3, SSC CGL (24-7-2023) shift-2] - भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन सत्र __________ को हुआ था|
(a) 29 जनवरी, 1950
(b) 28 जनवरी, 1950
(c) 31 जनवरी, 1950
(d) 26 जनवरी, 1950
Ans- b [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1] - भारत के सर्वोच्च न्यायालय में __________ न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश होते हैं।
(a) 33
(b) 35
(c) 28
(d) 30
Ans- a [SSC CPO (28-6-2024) Shift-2] - भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उप-राष्ट्रपति
Ans- b [SSC MTS (12-5-2023) Shift-2, SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3, SSC MTS (2-8-2019) Shift-2, SSC MTS (21-10-2017) Shift-3] - भारत में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) कानून मंत्री
Ans- a [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3, SSC MTS (13-10-2017) Shift-3, SSC MTS 2014] - राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद __________ के अंतर्गत की जाती है|
(a) 224(1)
(b) 124(2)
(c) 21
(d) 217
Ans- b [SSC CPO (12-3-2019) Shift-2] - उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की अध्यक्षता भारत के __________ द्वारा की जाती है|
(a) संसद
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans- b [SSC CPO (12-3-2019) Shift-2] - किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानांतरित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है?
(a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत का विधि मंत्री
(d) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
Ans- b [SSC CGL 2004] - भारत में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी अर्हता अनिवार्य नहीं है?
(a) भारत का नागरिक होना चाहिए
(b) आयु कम-से-कम 35 वर्ष होनी चाहिए
(c) एक या अधिक उच्च न्यायालयों में कम-से-कम 10 वर्ष तक एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस कर चुका हो
(d) एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता होना चाहिए
Ans- b [SSC CPO 2010] - 5 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय न्यायाधीश (वेतन तथा सेवा की शर्तों) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक __________ में संशोधन करना चाहता है|
(a) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1954
(b) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1964
(c) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1975
(d) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1980
Ans- a [SSC CHSL (14-3-2018) Shift-3] - 5 जनवरी 2018 को लोकसभा ने उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन तथा सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया| विधेयक भारत के मुख्य न्यायाधीश की पेंशन को प्रति वर्ष अधिकतम कितनी राशि तक संशोधित करने की अनुशंसा करती है?
(a) 16,80,000 रु
(b) 20,80,000 रु
(c) 25,80,000 रु
(d) 10,80,000 रु
Ans- a [SSC CHSL (16-3-2018) Shift-1] - सर्वोच्च न्यायालय के अधिकारियों और सेवकों को या उनके संबंध में देय पेंशन __________ पर प्रभारित की जाती है।
(a) भारत की संचित निधि
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारत के वित्त आयोग
(d) भारत के सार्वजनिक खाता
Ans- a [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] - उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अधिवर्षिता आयु क्या है?
(a) 60 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 66 वर्ष
Ans- c [SSC CHSL 2015] - भारत में सर्वोच्च न्यायालय का प्रत्येक न्यायाधीश __________ वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पद पर रहेगा।
(a) 62
(b) 55
(c) 58
(d) 65
Ans- d [SSC MTS (22-7-2022) Shift-3, SSC CPO 2015] - भारत के संविधान के अनुसार, भारत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश __________ की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं|
(a) 65
(b) 50
(c) 60
(d) 75
Ans- a [SSC CPO (15-3-2019) Shift-2, SSC CHSL 2015, SSC CGL 2011, SSC MTS 2011] - सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग पत्र किसे सौंप सकता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के विधि मंत्री
Ans- c [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-1] - उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को केवल __________ के आधार पर हटाया जा सकता है|
(a) ज्ञान की कमी
(b) संविधान का अनादर
(c) सिद्ध दुर्व्यवहार या अक्षमता
(d) हत्या के आरोप
Ans- c [SSC CGL (9-12-2022) Shift-1] - भारतीय संविधान के अनुसार, __________ के आदेश के बगैर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाया नहीं जा सकता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) महान्यायवादी
(c) प्रधान मंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
Ans- a [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-1] - सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को संसद द्वारा निम्नलिखित में से किसके जरिए हटाया जा सकता है?
(a) सामान्य बहुमत
(b) सामान्य और दो-तिहाई बहुमत दोनों
(c) विशेष बहुमत
(d) दो-तिहाई बहुमत
Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] - उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायधीश का नाम बताइए, जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था।
(a) जस्टिस महाजन
(b) जस्टिस रामास्वामी
(c) जस्टिस सुब्बा राव
(d) जस्टिस वीरस्वामी
Ans- b [SSC CGL (4-6-2019) Shift-1] - सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए 108 संसद सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव पहली बार किस वर्ष में लाया गया था?
(a) 1991 में
(b) 1996 में
(c) 1978 में
(d) 1984 में
Ans- a [SSC CPO (9-12-2019) Shift-1] - भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 125
(b) अनुच्छेद 128
(c) अनुच्छेद 127
(d) अनुच्छेद 126
Ans- c [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] - भारत के संविधान के अनुच्छेद 129 के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यह सर्वोच्च न्यायालय को राष्ट्रपति को सलाहकारी राय देने का प्रावधान करता है।
(b) यह सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय होने का प्रावधान करता है।
(c) यह सर्वोच्च न्यायालय को अपील की सर्वोच्च अदालत बनाने का प्रावधान करता है।
(d) यह सर्वोच्च न्यायालय को मूल क्षेत्राधिकार वाला न्यायालय बनाने का प्रावधान करता है
Ans- b [SSC MTS (1-09-2023) Shift-2] - “भारत के सर्वोच्च न्यायालय” के स्थान से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 132
(d) अनुच्छेद 130
Ans- d [SSC MTS (12-5-2023) Shift-1] - उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए कहां पर वकालत करने की मनाही है?
(a) उच्चतम न्यायालय के अलावा किसी अन्य न्यायालय में
(b) भारत के किसी भी न्यायालय में
(c) उच्च न्यायालयों से नीचे किसी भी न्यायालय में
(d) किसी भी फौजदारी अदालत में
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) राज्य सभा का अध्यक्ष
Ans- b [SSC CGL 2013] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय उच्चतम न्यायालय के आरंभिक अधिकारिता की व्याख्या की गई है?
(a) 131
(b) 130
(c) 134
(d) 132
Ans- a [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-4] - __________का अर्थ है कि कुछ मुकदमों की सुनवाई सीधे सर्वोच्च न्यायालय कर सकता है| ऐसे मुकदमों में पहले निचली अदालतों में सुनवाई जरूरी नहीं|
(a) मौलिक क्षेत्राधिकार
(b) रिट संबंधी क्षेत्राधिकार
(c) अपीली क्षेत्राधिकार
(d) सलाह संबंधी क्षेत्राधिकार
Ans- a [SSC CGL (18-8-2017) Shift-1] - सर्वोच्च न्यायालय का निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्राधिकार इसे केंद्र और राज्य के बीच तथा राज्यों के मध्य विवादों को निपटाने की अनुमति देता है?
(a) मूल क्षेत्राधिकारिता
(b) परामर्शी क्षेत्राधिकारिता
(c) रिट अधिकारिता
(d) अपीलीय क्षेत्राधिकारिता
Ans- a [SSC CGL (13-12-2022) Shift-4, SSC CGL (4-9-2016) Shift-1, SSC CHSL 2015] - निम्नलिखित में से क्या उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता के अधीन आता है?
(a) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(b) केंद्र और राज्यों के बीच विवाद
(c) राज्यों के बीच परस्पर विवाद
(d) मूल अधिकारों का संरक्षण
Ans- d [SSC CGL 2015] - मौलिक अधिकारों को भोगने (प्रवर्तन) को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसको सौंपी गई है?
(a) उच्च न्यायालय को
(b) उच्चतम न्यायालय को
(c) सभी न्यायालयों को
(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - इनमें से कौन से अधिकार क्षेत्र के तहत कोई भी व्यक्ति, जिसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है, समाधान के लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है?
(a) मूल न्यायिक क्षेत्र
(b) याचिका का न्यायिक क्षेत्र अर्थात न्यायादेश क्षेत्राधिकार
(c) अपील न्यायिक क्षेत्र
(d) सलाहकार न्यायिक क्षेत्र
Ans- b [SSC CGL (18-8-2017) Shift-1] - भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, संविधान के भाग III में प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उचित कार्यवाही से उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 46
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 37
(d) अनुच्छेद 21
Ans- b [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-2] - किस अनुच्छेद के अंतर्गत कोई नागरिक मूल अधिकारों के किसी भी उल्लंघन के लिए सीधे ही उच्चतम न्यायालय में मुकदमा कर सकता है-
(a) अनुच्छेद-33
(b) अनुच्छेद-34
(c) अनुच्छेद-31
(d) अनुच्छेद-32
Ans- d [SSC CPO 2012, SSC CHSL 2013] - भारतीय संविधान का निम्रलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने के अधिकार से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 30
(b) अनुच्छेद 33
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 31
Ans- c [SSC CHSL (11-8-2023) shift-3] - सर्वोच्च न्यायालय किस परिस्थिति में रिट जारी कर सकता है?
(a) नागरिकता कानून के प्रवर्तन के लिए
(b) मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [SSC CGL 2005] - किस लेख के तहत भारत के सर्वोच्च न्यायालय आदेश जारी करते हैं?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 56
(c) अनुच्छेद 68
(d) अनुच्छेद 32
Ans- d [SSC MTS (14-10-2017) Shift-2] - भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच न्यायलय (Supreme Court) द्वारा कितने प्रकार की रिट (writs) जारी की जा सकती हैं?
(a) चार
(b) छः
(c) पाँच
(d) सात
Ans- c [SSC CHSL (2-7-2024) Shift-1, SSC CHSL (26-5-2022) Shift-3] - भारत के संविधान ने सर्वोच्च न्यायालय को कुछ याचिकाएं (रिट्स) जारी करने की शक्ति दी है। संविधान में इन याचिकाओं (रिट्स) के कितने प्रकार वर्णित हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) छह
(d) दो
Ans- a [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3, SSC CGL (8-8-2017) Shift-1, SSC CPO (6-7-2017) Shift-1, SSC MTS (17-9-2017) Shift-1, SSC MTS (25-10-2017) Shift-2, SSC MTS (9-10-2017) Shift-2, SSC Section off. 2007] - भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है?
(a) परमादेश
(b) प्रतिषेध
(c) व्यादेश
(d) उत्प्रेषण लेख
Ans- c [SSC CHSL 2012] - निम्न में से कौन-सी याचिका (writ) किसी कैदी के हिरासत के कानूनी वैधता को चुनौती है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus)
(b) अधिकार पृच्छा (Quo Warranto)
(c) परमादेश (Mandamus)
(d) निषेध (Prohibition)
Ans- a [SSC CHSL (11-8-2021) Shift-2] - निम्नलिखित में से किस स्थिति में ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट जारी की जाती है?
(a) संपत्ति की हानि
(b) अतिरिक्त कर की वापसी
(c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(d) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
Ans- c [SSC CHSL 2010] - निम्नलिखित में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है?
(a) परमादेश
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) अधिकार-पृच्छा
(d) उत्प्रेषण
Ans- b [SSC Setion off. 2006] - जब न्यायालय को पता चलता है कि किसी व्यक्ति की गैर-कानूनी गिरफ्तारी हुई है, तब कौन-सी रिट जारी की जाती है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus)
(b) अधिकार पृच्छा (Quo warranto)
(c) परमादेश (Mandamus)
(d) निषेध/प्रतिषेध (Prohibition)
Ans- a [SSC CPO (3-10-2023) Shift-2, SSC MTS (2-8-2019) Shift-3, SSC CGL 2013] - अदालतों के किस विशेष आदेश का अर्थ है “गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत के समक्ष पेश किया जाना चाहिए”?
(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
Ans- d [SSC CGL (9-12-2022) Shift-1, SSC CGL (23-8-2017) Shift-2] - यदि किसी गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को गिरफ्तारी होने के समय से 24 घंटे के भीतर न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं किया जाता है, तो वह __________ की रिट (writ) पर रिहा किए जाने का हकदार होता है।
(a) अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)
(b) परम आदेश (Mandamus)
(c) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
(d) प्रतिषेध (Prohibition)
Ans- c [SSC CPO (28-6-2024) Shift-2] - भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कुछ मामलों में बंदीकरण और कैद से संरक्षण प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 23
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 25
Ans- c [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-3] - परमादेश रिट (Writ of Mandamus) एक मौलिक अधिकार है जिसे किसके तहत वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) संवैधानिक उपचार
(b) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(c) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार
(d) समानता के अधिकार
Ans- a [SSC CHSL (1-7-2024) Shift-3] - ‘परमादेश’ (‘मैंडेमस) के समादेश (रिट) का क्या अर्थ है?
(a) प्रमाणित होना है
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) किस अधिपत्र द्वारा
(d) हमारा आदेश है
Ans- d [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] - लैटिन में निम्नलिखित में से किस रिट का अर्थ ‘हमारा आदेश हैं’ है?
(a) परमादेश रिट (mandamus)
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट (Habeas corpus)
(c) प्रतिषेध रिट (prohibition)
(d) अधिकार पृच्छा रिट (quo-warranto)
Ans- a [SSC CHSL (4-7-2024) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका या परमादेश कोर्ट द्वारा किसी सरकारी अधिकारी को उसके अधिकारिक कार्य करने के लिए दी जाती है?
(a) प्रतिषेध
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण
Ans- b [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2] - निम्न में से कौन-सी रिट ऐसी है, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है?
(a) बंदी उपस्थापन
(b) परमादेश
(c) निषेध
(d) उत्प्रेषण
Ans- b [SSC स्टेनोग्राफर 2011] - __________ तब जारी किया जाता है जब न्यायालय को लगता है कि कोई सार्वजनिक पदाधिकारी अपने कानूनी दायित्वों का पालन नहीं कर रहा है और इससे किसी व्यक्ति का मौलिक अधिकार प्रभावित हो रहा है|
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) प्रतिषेध
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- b [SSC CGL (21-8-2017) Shift-2] - उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस समादेश (रिट) को जारी करके, किसी प्राधिकारी द्वारा न किया जा रहा कोई कार्य कराने के लिए उसे बाध्य किया जा सकता है?
(a) सर्टिओरैरी की रिट (उत्प्रेषण लेख)
(b) हैबियसकोर्पस की रिट (बंदी प्रत्यक्षीकरण)
(c) मैण्डेमस की रिट (परमादेश)
(d) कुओ वारंटो की रिट (अधिकार-पृच्छा)
Ans- c [SSC CGL 2000] - निम्नलिखित में से कौन-सा न्यायिक आदेश उच्चतम न्यायालय एक निम्नतर न्यायालय को जारी करता है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) अधिकार पृच्छा
(c) प्रतिषेध
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [SSC CPO (1-7-2017) Shift-2] - किसी अवर न्यायालय या न्यायाधिकरण को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने से रोकने के लिए, जो कानूनी रूप से निहित नहीं है, या क्षेत्राधिकार के बिना कार्य करने या प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य करने से रोकने के लिए __________ जारी की जाती है।
(a) प्रतिषेध रिट (writ of prohibition)
(b) परमादेश रिट (writ of mandamus)
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट (writ of habeas corpus)
(d) अधिकार पृच्छा रिट (writ of quo-warranto)
Ans- a [SSC CHSL (5-7-2024) Shift-4, SSC CGL (18-8-2017) Shift-3] - ‘उत्प्रेषणादेश या उत्प्रेषण’ से क्या अभिप्राय है?
(a) परमादेश
(b) बंदी को सशरीर प्रस्तुत करना
(c) क्षमा करना
(d) प्रमाणित करना या जानकारी देना
Ans- d [SSC CGL (10-8-2017) Shift-1] - उत्प्रेषण लेख (Certiorari) किसके अंतर्गत आता है?
(a) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) समानता के अधिकार
(d) संवैधानिक उपचार के अधिकार
Ans- d [SSC CHSL (3-7-2024) Shift-1] - ‘अधिकार-पृच्छा’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) परमादेश
(b) वर्जित करना
(c) किस अधिकार से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [SSC CGL (8-8-2017) Shift-3] - किस रिट का शाब्दिक अर्थ है ‘आपका अधिकार क्या है’?
(a) परमादेश (mandamus)
(b) प्रतिषेध (prohibition)
(c) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas corpus)
(d) अधिकार पृच्छा (quo-warranto)
Ans- d [SSC CHSL (11-7-2024) Shift-3] - निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय का वह रिट/आदेश कौन-सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है?
(a) परमादेश रिट
(b) उत्प्रेषणा रिट
(c) अधिकारपृच्छा रिट
(d) प्रत्यक्षीकरण रिट
Ans- c [SSC CGL 2003] - निम्नलिखित में से कौन-सा “न्यायिक आदेश” उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक कार्यालय पर अधिकार करने से रोकने के लिए जारी किया जाता है?
(a) उत्प्रेषण लेख
(b) परमादेश
(c) निषेधाज्ञा
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- d [SSC CGL (5-8-2017) Shift-1] - किसी सरकारी कर्मचारी को कोई कार्यवाही को रोकने के लिए, जिसे उसे करने का अधिकार नहीं है, निम्नलिखित में से कौन सा रिट जारी किया जाता है?
(a) उत्प्रेषण
(b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(c) परमादेश
(d) अधिकार पृच्छा
Ans- d [SSC MTS (25-10-2017) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन-सा/से अध्यादेश किसी निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी किया/किये जा सकता/ सकते हैं?
(I) उत्प्रेषण
(II) निषेध
(III) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(a) केवल III
(b) I तथा III दोनों
(c) II तथा III दोनों
(d) कोई विकल्प सही नहीं हैं|
Ans- a [SSC CHSL (14-3-2018) Shift-2] - सूची I और सूची II की जोड़ी बनाइए और नीचे दिए गए विकल्पों में से अपना उत्तर चुनिए।
सूची-I ————– सूची-II
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण —- (i) दावे की वैधता जांच करना
(b) परमादेश ——— (ii) आदेश देना
(c) अधिकार पृच्छा —– (iii) प्रत्यक्ष उपस्थित होना
(d) उत्प्रेषण रिट ——- (iv) प्रमाणित किया जाना
(a) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(b) a-iv, b-ii, c-iii, d-i
(c) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(d) a-iii, b-ii, c-i, d-iv
Ans- d [SSC CHSL (17-8-2023) shift-3] - भारत में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1994
(b) 1997
(c) 1992
(d) 1990
Ans- c [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] - भारत में सबसे बड़ा अपीलीय न्यायालय (Court of Appeal) कौन-सा है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायलय
(c) जिला न्यायालय
(d) उपभोक्ता न्यायालय
Ans- b [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] - अंतिम अपीलीय न्यायालय कौन-सा है?
(a) उच्च न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) सिविल न्यायालय
(d) उच्चतम न्यायालय
Ans- d [SSC CHSL 2015] - __________ का मतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय मामले और उसमें शामिल कानूनी मुद्दों पर पुनर्विचार करेगा|
(a) मौलिक क्षेत्राधिकार
(b) रिट संबंधी क्षेत्राधिकार
(c) अपीली क्षेत्राधिकार
(d) सलाह संबंधी क्षेत्राधिकार
Ans- c [SSC CGL (17-8-2017) Shift-1] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद की विवेकाधीन शक्ति के तहत भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने यौन कार्य को पेशे के रूप में मान्यता दी?
(a) अनुच्छेद 140
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 141
(d) अनुच्छेद 142
Ans- d [SSC CHSL (4-7-2024) Shift-4] - सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2023 में कहा कि वह __________ के तहत अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करके अपूर्ण रूप से टूट चुके विवाह या जिसमें सुधार की कोई संभावना न हो को आधार मानते हुए विवाह विच्छेद का निर्णय दे सकता है।
(a) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 142
(b) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 143
(c) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32
(d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 136
Ans- a [SSC CHSL (8-7-2024) Shift-3] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 143 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति
(b) उच्च न्यायालय से कुछ मामलों (cases) को उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने की राष्ट्रपति की शक्ति
(c) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग नियुक्त करने की राष्ट्रपति की शक्ति
(d) उच्चतम न्यायालय के अधिकारिता की वृद्धि करने की राष्ट्रपति की शक्ति
Ans- a [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] - __________ के अनुसार भारत का राष्ट्रपति लोकहित या संविधान की व्याख्या से संबंधित किसी विषय को सर्वोच्च न्यायालय के पास परामर्श के लिए भेज सकता है|
(a) मौलिक क्षेत्राधिकार
(b) रिट संबंधी क्षेत्राधिकार
(c) अपीली क्षेत्राधिकार
(d) सलाह संबंधी क्षेत्राधिकार
Ans- d [SSC CGL (18-8-2017) Shift-2, SSC CGL (19-8-2017) Shift-2] - निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन हैं, जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) उपराज्यपाल
(d) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) उच्च न्यायालय को
(d) उपरोक्त सभी को
Ans- b [SSC CGL 2000] - भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को विशिष्ट श्रेणियों के मामलों में उच्चतम न्यायालय की राय लेने के लिए अधिकृत करता है?
(a) अनुच्छेद 143
(b) अनुच्छेद 142
(c) अनुच्छेद 144
(d) अनुच्छेद 145
Ans- a [SSC CGL (5-12-2022) Shift-1] - भारत का उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति को विधिक, सार्वजनिक या संवैधानिक महत्व के मामले में परामर्श देता है, वे सम्बन्धित हैं-
(a) अनुच्छेद-148
(b) अनुच्छेद-129
(c) अनुच्छेद-147
(d) अनुच्छेद-143
Ans- d [SSC CGL 2012] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख है कि भारत के राज्यक्षेत्र के सभी प्राधिकारी -दीवानी (सिविल) और न्यायिक (ज्यूडिशियल)-उच्चतम न्यायालय की सहायता में कार्य करेंगे?
(a) अनुच्छेद 144
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 142
(d) अनुच्छेद 141
Ans- a [SSC CPO (5-10-2023) Shift-3, SSC CPO (9-12-2019) Shift-1] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि “सर्वोच्च न्यायालय अभिलेख न्यायालय” होगा?
(a) अनुच्छेद 135
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 129
(d) अनुच्छेद 126
Ans- c [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-3] - न्यायालयों की अवमानना अधिनियम, को न्यायालयों की अवमानना के लिए दंडित करने और उससे संबंधित उनकी प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए कुछ अदालतों की शक्तियों को परिभाषित और सीमित करने के लिए पारित किया गया था। इस अधिनियम को निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया था?
(a) 1982
(b) 1971
(c) 1975
(d) 1969
Ans- b [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] - यदि न्यायपालिका का यह मानना है, कि संसद द्वारा पारित विशेष कानून संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करते हैं, तो उसके पास ऐसे काननों को रद्द करने की शक्ति है। इसे __________ कहा जाता है।
(a) न्यायिक समीक्षा
(b) जन-हित याचिका
(c) न्यायिक सक्रियता
(d) विवाद समाधान
Ans- a [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] - उच्चतम न्यायालय के “न्यायिक पुनरीक्षण” कार्य का क्या अर्थ है?
(a) स्वंय अपने निर्णय का पुनरीक्षण
(b) देश में न्यायपालिका के कामकाज का पुनरीक्षण
(c) कानूनों की सांविधानिक वैधता का परीक्षण
(d) संविधान का आवधिक पुनरीक्षण
Ans- c [SSC CGL 2005] - भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण आधारित है-
(a) विधि सम्मत शासन पर
(b) विधि की सम्यक प्रक्रिया पर
(c) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
(d) पूर्व निर्णयों तथा परिपाटियों पर
Ans- c [SSC CGL 2011] - भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) जापान
Ans- b [SSC CHSL (9-7-2024) Shift-1, SSC MTS (5-8-2019) Shift-3, SSC CGL (16-8-2017) Shift-1, SSC CPO (5-7-2017) Shift-1] - संविधान में न्यायिक पुनर्विलोकन पद का कितनी बार उल्लेख हुआ है?
(a) 15
(b) 20
(c) कहीं भी उल्लेख नहीं
(d) 10
Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] - भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अपने स्वयं के निर्णयों या आदेशों की समीक्षा करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 137
(b) अनुच्छेद 138
(c) अनुच्छेद 136
(d) अनुच्छेद 135
Ans- a [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] - भारत में न्यायिक समीक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) न्यायिक समीक्षा का अर्थ है कि कानून की अदालतों के पास संविधान के प्रावधानों के संदर्भ में विधायी और अन्य सरकारी कार्रवाई की वैधता का परीक्षण करने की शक्ति है।
(B) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 के तहत भाग III में मौलिक अधिकारों में न्यायिक समीक्षा की बाध्यता का वर्णन किया गया था।
(C) न्यायिक समीक्षा की शक्ति मुख्य रूप से भारत के उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में निहित है
(a) A, B और C
(b) केवल A और C
(c) केवल A और B
(d) केवल B और C
Ans- b [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] - उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की?
(a) गोलकनाथ का मामला
(b) केशवानंद भारती का मामला
(c) मिनर्वा मिल्स का मामला
(d) उपर्युक्त सभी मामले
Ans- a [SSC CPO 2010] - भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त हैं-
(a) मूल अधिकार-क्षेत्र
(b) परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र
(c) अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र
(d) मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र
Ans- d [SSC Section off. परीक्षा, 2007] - भारत के सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) मूल क्षेत्राधिकार भारत सरकार और एक या अधिक राज्यों के बीच या भारत सरकार और किसी राज्य या राज्यों और दूसरी तरफ एक या अधिक राज्यों के बीच या दो या अधिक राज्यों के बीच किसी भी विवाद तक विस्तृत है।
(B) अपीलीय अधिकार क्षेत्र का विस्तार तब होता है जब संघ और कुछ राज्य विवाद के एक तरफ होते हैं और कुछ अन्य राज्य दूसरी तरफ होते हैं।
(C) संविधान के अनुच्छेद 129 और 142 के तहत, सर्वोच्च न्यायालय में अदालत की अवमानना के लिए दंडित करने की शक्ति निहित है।
(D) अभी तक, सर्वोच्च न्यायालय में अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक मध्यस्थता शुरू नहीं की जा सकती है।
(a) A, B, C और D
(b) A और C केवल
(c) A और B केवल
(d) B और D केवल
Ans- b [SSC CPO (27-6-2024) Shift-3] - भारत के संविधान की व्याख्या करने की शक्ति किसके पास है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) केवल सर्वोच्च न्यायालय
(c) केवल उच्च न्यायालय
(d) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों
Ans- d [SSC MTS (8-5-2023) Shift-2] - भारत के संविधान की व्याख्या करने का अंतिम प्राधिकार किस संस्था को है?
(a) संसद
(b) भारत का उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) भारत के अटॉर्नी जनरल
Ans- b [SSC CGL (31-8-2016) Shift-1, SSC FCI 2012] - निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय की अनुषंगी शक्तियों से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 140
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 150
(d) अनुच्छेद 138
Ans- a [SSC CGL (6-3-2020) Shift-3] - भारतीय न्यायिक प्रणाली में, PIL का अर्थ __________ है।
(a) पीरियोडिक इंडिविजुअल लिटिगेशन (Periodic Individual Litigation)
(b) पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (Public Interest Litigation)
(c) पीरियोडिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (Periodic Interest Litigation)
(d) प्राइवेट इंटरेस्ट लाइसेंस (Private Interest License)
Ans- b [SSC MTS (16-5-2023) Shift-3] - किस न्यायालय के फैसले को देश के बाकी सभी न्यायालयों को बाध्यकारी होते हैं?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) तहसील न्यायालय
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- b [SSC CHSL (26-3-2018) Shift-1, SSC CHSL (16-3-2018) Shift-1] - भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय __________ पर बाध्यकारी हैं।
(a) भारत में सभी न्यायालयों
(b) किसी राज्य के क्षेत्र
(c) केवल जिला न्यायालयों
(d) जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों
Ans- a [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित कानून भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर सभी अदालतों पर बाध्यकारी होगा?
(a) अनुच्छेद 151
(b) अनुच्छेद 147
(c) अनुच्छेद 137
(d) अनुच्छेद 141
Ans- d [SSC CPO (27-6-2024) Shift-2, SSC CGL (21-7-2023) shift-2, SSC CGL (24-7-2023) shift-1, SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] - सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियों के लिए प्रावधान निम्नलिखित में से कौन कर सकता है?
(a) भारत की संसद
(b) भारत का विधि आयोग
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) विधि और न्याय मंत्री
Ans- a [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] - निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के ‘आधारभूत संरचना (basic structure)’ को स्थापित करते हुए कहा कि राज्य-व्यवस्था (polity) की लोकतांत्रिक प्रकृति ‘आधारभूत संरचना (basic structure)’ का अनिवार्य घटक है?
(a) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(b) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(c) रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य
(d) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य
Ans- b [SSC CPO (4-10-2023) Shift-1] - भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा, बेटियों को उनकी पैतृक संपत्ति में समान अधिकार प्रदान करने के लिए किस अधिनियम में संशोधन किया गया है?
(a) न्यायिक अवमानना अधिनियम (The Contempt of Courts Act)
(b) हिन्दू विवाह अधिनियम (Hindu Marriage Act)
(c) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम (Hindu Succession Act)
(d) शारदा अधिनियम (Sarda Act)
Ans- c [SSC MTS (17-5-2023) Shift-1] - फरवरी 2021 में, निम्नलिखित में से किस मामले के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि जिन मामलों में किशोर अपराधी 18 वर्ष से कम और 16 वर्ष से अधिक है, उसे न्यायिक किशोर न्याय बोर्ड को प्रेषित किया जाना चाहिए?
(a) देवीलाल बनाम मध्य प्रदेश राज्य
(b) राहुल शर्मा बनाम नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(c) सतबीर सिंह बनाम हरियाणा राज्य
(d) लक्ष्मीबाई चंदरागी बनाम कर्नाटक राज्य
Ans- a [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] - 28 जून 2021 को, उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में माना कि विकलांग व्यक्तियों को भारत के संविधान, 1950 के अनुच्छेद 16(4) के तहत पदोन्नति में आरक्षण का अधिकार है?
(a) राजीव कुमार गुप्ता बनाम रंगाचारी
(b) केरल राज्य बनाम एन. एम. थॉमस
(c) इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ
(d) केरल राज्य बनाम लीसम्मा जोसेफ
Ans- d [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] - 20 जुलाई 2021 को, उच्चतम न्यायालय ने भारतीय संविधान के भाग IX B के कुछ प्रावधानों को रद्द कर दिया। भाग IX B किससे संबंधित है?
(a) नगर पालिकाओं
(b) अधीनस्थ न्यायालयों
(c) सहकारी समितियों
(d) पंचायतों
Ans- c [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] - न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ने निम्नलिखित में से किस ऐतिहासिक निर्णय में असहमति व्यक्त की थी?
(a) बुनियादी संरचना सिद्धांत
(b) संविधान का प्रस्तावना भाग
(c) सबरीमला में महिलाओं का प्रवेश
(d) भारत में भूमि सुधार
Ans- c [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] - भारत के उच्चतम न्यायालय के लिए निम्नलिखित में से क्या सही है?
(a) संघीय न्यायालय
(b) अपील न्यायालय
(c) संविधान का रक्षक
(d) सारे विकल्प सही हैं
Ans- d [SSC CGL (28-8-2016) Shift-1] - स्वतंत्र भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
(a) हरिलाल कानिया
(b) बिजन मुखर्जी
(c) वाई वी चंद्रचूड़
(d) ए. आर. सरकार
Ans- a [SSC CPO (13-3-2019) Shift-1, SSC MTS (13-8-2019) Shift-2] - __________ जनवरी 1950 से नवंबर 1951 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश थे|
(a) बिजन कुमार मुखर्जी
(b) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा
(c) मेहर चंद महाजन
(d) हरिलाल जेकिसुनदास कनिया
Ans- d [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1] - न्यायमूर्ति __________ को 24 अप्रैल 2021 से भारत के सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
(a) कुट्टियिल मैथ्यू जोसेफ
(b) रामय्यागरी सुभाष रेड्डी
(c) नुथलपति वेंकट रमण
(d) अज्जिकुट्टीरा सोमैया बोपन्ना
Ans- c [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2, SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] - न्यायमूर्ति एन.वी. रमना को अप्रैल 2021 में भारत के __________ मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
(a) 44 वें
(b) 47 वें
(c) 48 वें
(d) 46 वें
Ans- c [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] - भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त न्यायमूर्ति एनवी रमना निम्नलिखित में से किस राज्य से हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans- a [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3] - भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) शरद अरविंद बोबडे
(b) एनवी रमण
(c) रंजन गोगोई
(d) दीपक मिश्रा
Ans- a [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1] - __________ ने 9 नवंबर 2022 को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
(a) न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति एन. वी. रमना
(c) न्यायमूर्ति यू. यू. ललित
(d) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
Ans- a [SSC MTS (19-5-2023) Shift-1] - सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है?
(a) वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं
(b) वे संविधानेतर संस्थाएँ हैं
(c) वे विधान मंडलों द्वारा नियंत्रित हैं
(d) वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं
Ans- d [SSC CGL 1999] - उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में निम्नलिखित में से किस आधार पर यह माना था कि एच.पी.सी.एल. तथा बी.पी.सी.एल. का निजीकरण नहीं किया जा सकता है?
(a) विनिवेश के लिए कानून की सम्यक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था
(b) यह उनके कर्मचारियों के रूप में पूँजीगत परिसंपत्ति के हित के विरुद्ध है
(c) इसकी सिफारिश विनिवेश आयोग द्वारा नहीं की गई थी
(d) इसका उन संविधियों से विरोध है जिनके आधार पर एच.पी.सी.एल. और बी.पी.सी.एल. बनाई गई थी
Ans- d [SSC CGL 2004] - 14 जनवरी 2020 को उच्चतम न्यायालय में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए केरल सरकार द्वारा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का प्रयोग किया गया था?
(a) अनुच्छेद 131
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 17
Ans- a [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2] - भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई व्याख्या के अनुसार, फ़ोन कॉल का दोहन (टैपिंग) संविधान के अनुच्छेद __________ में प्रदान किये गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।
(a) 21
(b) 25
(c) 24
(d) 22
Ans- a [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Supreme Court Objective Questions in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई सर्वोच्च न्यायालय MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Supreme Court Objective Questions से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!