QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC MTS 2022 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 842 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 46 Previous Year SSC MTS 2022 Polity Quiz in Hindi Part-2 1 / 72 1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद _________________ चुनाव आयोग में निहित निर्वाचनों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का प्रावधान करता है। [SSC MTS (13-6-2023) Shift-1] (a) 324 (b) 338 (c) 336 (d) 330 2 / 72 2. वर्ष 1773 में मुख्य रूप से बंगाल में ईस्ट इंडिया कंपनी के क्षेत्रों को नियंत्रित करने के लिए ब्रिटिश संसद ने कौन-सा एक्ट (अधिनियम) पारित किया था? [SSC MTS (20-6-2023) Shift-2] (a) रेग्यूलेटिंग एक्ट (b) चार्टर एक्ट (c) इंडियन काउंसिल्स एक्ट (d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 3 / 72 3. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में, "संस्कृति एवं शिक्षा के अधिकार" का उल्लेख किया गया है? [SSC MTS (17-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 19-22 (b) अनुच्छेद 23-24 (c) अनुच्छेद 25-28 (d) अनुच्छेद 29-30 4 / 72 4. राज्यसभा द्वारा एक धन विधेयक को _____________ दिनों के भीतर या तो सिफारिशों के साथ या सिफारिशों के बिना लोकसभा में वापस भेजना अनिवार्य होता है। [SSC MTS (19-5-2023) Shift-3] (a) 8 (b) 10 (c) 14 (d) 21 5 / 72 5. भारतीय संविधान में "गणतंत्र" की अवधारणा निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से ली गई है? [SSC MTS (19-6-2023) Shift-3] (a) जर्मनी (b) जापान (c) फ्रांस (d) ऑस्ट्रेलिया 6 / 72 6. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य के महाधिवक्ता (Advocate General) की बात करता है? [SSC MTS (19-6-2023) Shift-2] (a) 145 (b) 165 (c) 77 (d) 136 7 / 72 7. अक्टूबर 2022 की स्थिति के अनुसार, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए ऊपरी आयु सीमा क्या है? [SSC MTS (19-6-2023) Shift-3] (a) 62 वर्ष (b) 55 वर्ष (c) 57 वर्ष (d) 60 वर्ष 8 / 72 8. संविधान (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) आदेश विधेयक 2022 को भारत के _____________ राज्य में पेश किया गया था। [SSC MTS (13-6-2023) Shift-1] (a) राजस्थान (b) पंजाब (c) झारखंड (d) केरल 9 / 72 9. भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता ब्रिटेन के संविधान से ली गई थी ? [SSC MTS (15-6-2023) Shift-2] (a) मंत्रिमंडलीय व्यवस्था (b) समवर्ती सूची (c) मौलिक कर्तव्य (d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत 10 / 72 10. लोक सभा (जनता का सदन) का पहली बार विधिवत गठन ____________ को किया गया था। [SSC MTS (14-6-2023) Shift-3] (a) 17 अप्रैल 1952 (b) 26 अप्रैल 1950 (c) 20 अप्रैल 1951 (d) 18 जनवरी 1950 11 / 72 11. भारतीय न्यायिक प्रणाली में, PIL का अर्थ _______________ है। [SSC MTS (16-5-2023) Shift-3] (a) पीरियोडिक इंडिविजुअल लिटिगेशन (b) पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (c) पीरियोडिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (d) प्राइवेट इंटरेस्ट लाइसेंस 12 / 72 12. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23-24 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS (19-5-2023) Shift-3] (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार (d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 13 / 72 13. मध्यस्थता विधेयक (Mediation Bill), 2021 के अनुसार, मध्यस्थता प्रक्रिया को 180 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए, जिसे पक्षों द्वारा और _____________ दिनों तक बढ़ाया जा सकता है। [SSC MTS (17-5-2023) Shift-2] (a) 200 (b) 220 (c) 120 (d) 180 14 / 72 14. नवंबर 2022 तक लोकसभा के अध्यक्ष (Speaker) कौन हैं? [SSC MTS (18-5-2023) Shift-1] (a) ओम बिरला (b) अमित शाह (c) द्रौपदी (d) नरेंद्र मोदी 15 / 72 15. भारत के केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन कौन चलाता है? [SSC MTS (19-6-2023) Shift-1] (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) विधान सभा के सदस्य (d) मुख्यमंत्री 16 / 72 16. ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम को ईस्ट इंडिया कंपनी अधिनियम 1793 के नाम से भी जाना जाता था ? [SSC MTS (19-5-2023) Shift-1] (a) रेगुलेटिंग एक्ट, 1793 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1793 (c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1793 (d) चार्टर अधिनियम, 1793 17 / 72 17. राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाने वाले _______________ सदस्य होते हैं। [SSC MTS (18-5-2023) Shift-3] (a) दस (b) छः (c) बारह (d) पाँच 18 / 72 18. भारतीय संविधान के 42वें संशोधन की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-से शब्द जोड़े गए थे? [SSC MTS (15-6-2023) Shift-3] (a) गणतंत्र (b) समाजवादी (c) सार्वभौम (d) लोकतांत्रिक 19 / 72 19. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में "गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण" का उल्लेख है? [SSC MTS (14-6-2023) Shift-2] (a) अनुच्छेद 24 (b) अनुच्छेद 22 (c) अनुच्छेद 20 (d) अनुच्छेद 18 20 / 72 20. भारत के किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने के इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? [SSC MTS (19-5-2023) Shift-2] (a) 28 साल (b) 30 साल (c) 40 साल (d) 35 साल 21 / 72 21. भारत के राष्ट्रपति द्वारा "राज्य सभा" में कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है? [SSC MTS (19-6-2023) Shift-3] (a) 12 (b) 15 (c) 9 (d) 6 22 / 72 22. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243-I के तहत राज्य के राज्यपाल को प्रत्येक _______________ वर्षों के बाद एक वित्त आयोग का गठन करना होता है। [SSC MTS (15-6-2023) Shift-2] (a) पाँच (b) तीन (c) दस (d) छः 23 / 72 23. अर्चना भारत में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। वह अधिकतम कितने निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकती है? [SSC MTS (14-6-2023) Shift-1] (a) एक (b) तीन (c) चार (d) दो 24 / 72 24. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा, बेटियों को उनकी पैतृक संपत्ति में समान अधिकार प्रदान करने के लिए किस अधिनियम में संशोधन किया गया है? [SSC MTS (17-5-2023) Shift-1] (a) न्यायिक अवमानना अधिनियम (The Contempt of Courts Act) (b) हिन्दू विवाह अधिनियम (Hindu Marriage Act) (c) हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम (Hindu Succession Act) (d) शारदा अधिनियम (Sarda Act) 25 / 72 25. राज्यों के विधानसभा और विधायिका वाले केंद्रशासित प्रदेशों के आम चुनावों वाले वर्ष में ______________ अतिरिक्त दिनों की चुनावी बॉन्ड की बिक्री की अनुमति देने के लिए चुनावी बॉन्ड योजना में संशोधन करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है। [SSC MTS (16-6-2023) Shift-2] (a) 15 (b) 35 (c) 25 (d) 45 26 / 72 26. भारत के रक्षा बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है? [SSC MTS (17-5-2023) Shift-3] (a) भारत का राष्ट्रपति (b) भारत का मुख्य न्यायाधीश (c) भारत का प्रधानमंत्री (d) सेनाध्यक्ष 27 / 72 27. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 और 360 ______________ पर आधारित अनुच्छेद हैं। [SSC MTS (18-5-2023) Shift-3] (a) क्षेत्रीय भाषाओं (b) निर्वाचनों (c) आपातकालीन प्रावधानों (d) संविधान संशोधन 28 / 72 28. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद "ग्राम पंचायतों के संगठन" से संबंधित है ? [SSC MTS (18-5-2023) Shift-2] (a) अनुच्छेद 41 (b) अनुच्छेद 42 (c) अनुच्छेद 43 (d) अनुच्छेद 40 29 / 72 29. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत एक ________________ देश है। [SSC MTS (14-6-2023) Shift-2] (a) कुलीनतंत्रीय (Aristocratic) (b) गणराज्य (Republic) (c) धार्मिक (Religious) (d) उदारवादी (Liberal) 30 / 72 30. कितने भारतीय राज्य "1 नवंबर" को अपने स्थापना दिवस के रूप में मनाते हैं? [SSC MTS (16-6-2023) Shift-1] (a) छः (b) सात (c) आठ (d) पाँच 31 / 72 31. किस भारतीय मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 पेश किया था? [SSC MTS (15-6-2023) Shift-3] (a) विदेश मंत्रालय (b) संसदीय कार्य मंत्रालय (c) गृह मंत्रालय (d) रक्षा मंत्रालय 32 / 72 32. लोक सभा के समक्ष वार्षिक बजट कौन प्रस्तुत करता है? [SSC MTS (20-6-2023) Shift-2] (a) केंद्रीय वित्त मंत्री (b) गृहमंत्री (c) रक्षा मंत्री (d) भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक 33 / 72 33. राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान प्रत्येक भारतीय नागरिक का ______________ है| [SSC MTS (20-6-2023) Shift-1] (a) राज्य का नीति निर्देशक तत्व (b) कानूनी अधिकार (c) मौलिक अधिकार (d) मौलिक कर्तव्य 34 / 72 34. केंद्र ने 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया। इस अनुच्छेद ने ______________ को विशेष राज्य का दर्जा दिया था। [SSC MTS (17-5-2023) Shift-3] (a) जम्मू और कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश (c) पंजाब (d) उत्तरप्रदेश 35 / 72 35. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्र शासित प्रदेशों की बात करता है? [SSC MTS (19-6-2023) Shift-1] (a) भाग X (b) भाग XI (c) भाग VI (d) भाग VIII 36 / 72 36. पंचायतों से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है? [SSC MTS (20-6-2023) Shift-3] (a) भाग IX (b) भाग V (c) भाग XII (d) भाग VII 37 / 72 37. 42वें संशोधन द्वारा भारत के संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य शामिल किए गए हैं? [SSC MTS (15-6-2023) Shift-1] (a) 11 (b) 9 (c) 12 (d) 10 38 / 72 38. 2022 में संसद में पारित निम्नलिखित में से किस विधेयक ने 'बंदी पहचान अधिनियम, 1920' को प्रतिस्थापित किया है? [SSC MTS (15-6-2023) Shift-3] (a) चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक (b) कृषि कानून निरसन विधेयक (c) केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक (d) आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम 39 / 72 39. भारतीय संविधान में "संविधान संशोधन (Amendment of the Constitution)" की अवधारणा निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से ली गई। [SSC MTS (20-6-2023) Shift-2] (a) कनाडा (b) दक्षिण अफ्रीका (c) जर्मनी (d) ऑस्ट्रेलिया 40 / 72 40. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 40 ग्राम पंचायतों का संगठन (Organisation of village panchayats)", एक _____________ है। [SSC MTS (16-6-2023) Shift-3] (a) मौलिक अधिकार (b) मौलिक कर्तव्य (c) राज्य का नीति-निर्देशक तत्त्व (d) कानूनी अधिकार 41 / 72 41. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत भारतीय संविधान के किस भाग के अंतर्गत आते हैं? [SSC MTS (14-6-2023) Shift-1] (a) भाग IV (b) भाग III (c) भाग II (d) भाग I 42 / 72 42. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का संबंध निम्नलिखित में से किस समुदाय से था? [SSC MTS (16-6-2023) Shift-1] (a) संथाल (Santal) (b) बरार (Berar) (c) महार (Mahar) (d) सांगोई (Sangoi) 43 / 72 43. भारत का संविधान अपने ________________ को वोट डालने का अधिकार देता है। [SSC MTS (13-6-2023) Shift-2] (a) सभी पुरुष नागरिकों (b) सभी नागरिक और गैर-नागरिकों (c) सभी करदाताओं (d) सभी वयस्क नागरिकों 44 / 72 44. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A _______________ का प्रावधान करता है। [SSC MTS (14-6-2023) Shift-1] (a) मौलिक कर्तव्यों (b) संघीय कार्यपालिका (c) मौलिक अधिकारों (d) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों 45 / 72 45. नगरपालिकाओं के सभी चुनावों का अधीक्षण, नियंत्रण और संचालन _____________ की जिम्मेदारी है। [SSC MTS (18-5-2023) Shift-1] (a) राज्य निर्वाचन आयोग (b) राज्य के गृह मंत्रालय (c) राज्य के राज्यपाल (d) भारत निर्वाचन आयोग 46 / 72 46. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद "राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग" का प्रावधान करता है? [SSC MTS (14-6-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 344 (b) अनुच्छेद 338 (c) अनुच्छेद 337 (d) अनुच्छेद 343 47 / 72 47. एक राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है? [SSC MTS (15-6-2023) Shift-3] (a) दो वर्ष (b) छ: वर्ष (c) तीन वर्ष (d) पाँच वर्ष 48 / 72 48. निम्न में से कौन-सी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तरप्रदेश राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला भी थी? [SSC MTS (13-6-2023) Shift-2] (a) रानी लक्ष्मीबाई (b) राजकुमारी अमृत कौर (c) कस्तूरबा गांधी (d) सरोजिनी नायडू 49 / 72 49. भारतीय संविधान का भाग XVI _____________ से संबंधित है। [SSC MTS (18-5-2023) Shift-1] (a) नगर निगम से संबंधित विशेष प्रावधान (b) कुछ वर्गों से संबंधित विशेष प्रावधान (c) चुनाव (d) संवैधानिक संशोधन 50 / 72 50. भारतीय संविधान के अनुसार, भारत में राज्य विधान सभा का कार्यकाल कितना है? [SSC MTS (14-6-2023) Shift-2] (a) 17 वर्ष (b) 3 वर्ष (c) 5 वर्ष (d) 4 वर्ष 51 / 72 51. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शोषण के विरुद्ध अधिकार निहित है? [SSC MTS (17-5-2023) Shift-3] (a) अनुच्छेद 23 और 24 (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 27 और 28 (d) अनुच्छेद 15 52 / 72 52. निम्नलिखित में से कौन-सा शासकीय अधिकारी राज्य सभा का पदेन सभापति (ex officio chairman) होता है? [SSC MTS (13-6-2023) Shift-3] (a) भारत के उपराष्ट्रपति (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के प्रधानमंत्री 53 / 72 53. पद, वेतन और सैन्य उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए मुगलों द्वारा चलाई गई श्रेणी व्यवस्था को _____________ कहा जाता था। [SSC MTS (20-6-2023) Shift-2] (a) महालवाड़ी व्यवस्था (b) मनसबदारी व्यवस्था (c) इक्ता व्यवस्था (d) रैयतवाड़ी व्यवस्था 54 / 72 54. उच्च न्यायालयों की कुछ रिट (writs) जारी करने की शक्ति भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत शामिल की गई है? [SSC MTS (16-6-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 224 (b) अनुच्छेद 220 (c) अनुच्छेद 222 (d) अनुच्छेद 226 55 / 72 55. साइमन कमीशन का उद्देश्य ______________ था। [SSC MTS (19-5-2023) Shift-1] (a) भारत का आर्थिक भविष्य निर्धारित करना (b) भारत का धार्मिक भविष्य निर्धारित करना (c) भारत का शैक्षिक भविष्य निर्धारित करना (d) भारत का राजनीतिक भविष्य निर्धारित करना 56 / 72 56. नवंबर 2022 तक लोकसभा के कितने आम चुनाव हो चुके हैं? [SSC MTS (20-6-2023) Shift-3] (a) 17 (b) 13 (c) 24 (d) 10 57 / 72 57. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य "सार्वजनिक संपति की रक्षा करना और हिंसा को त्यागना" का उल्लेख है? [SSC MTS (16-6-2023) Shift-2] (a) अनुच्छेद 51A (d) (b) अनुच्छेद 51A (g) (c) अनुच्छेद 51A (a) (d) अनुच्छेद 51A (i) 58 / 72 58. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में, "अल्पसंख्यक-वर्गों को अपनी रुचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करने और संचालन करने के अधिकार" का उल्लेख किया गया है? [SSC MTS (17-5-2023) Shift-2] (a) अनुच्छेद 30 (b) अनुच्छेद 29 (c) अनुच्छेद 28 (d) अनुच्छेद 31 59 / 72 59. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19-22 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS (19-5-2023) Shift-2] (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार 60 / 72 60. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 40 _______________ से संबंधित है। [SSC MTS (19-5-2023) Shift-1] (a) नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता (b) ग्राम पंचायतों के संगठन (c) जीवन संरक्षण (d) धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता 61 / 72 61. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म के मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता देता है? [SSC MTS (14-6-2023) Shift-3] (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 26 (c) अनुच्छेद 15 (d) अनुच्छेद 37 62 / 72 62. ब्रिटिश संसद ने सन् _______________ में ईस्ट इंडिया कंपनी के सारे अधिकार ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौंप दिए । [SSC MTS (15-6-2023) Shift-2] (a) 1919 (b) 1909 (c) 1858 (d) 1773 63 / 72 63. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौनसा अनुच्छेद "अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के प्रचार" से संबंधित है? [SSC MTS (20-6-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 40 (b) अनुच्छेद 47 (c) अनुच्छेद 51 (d) अनुच्छेद 43 64 / 72 64. भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख है? [SSC MTS (16-6-2023) Shift-3] (a) भाग V (b) भाग XII (c) भाग VII (d) भाग IXA 65 / 72 65. किस संशोधन अधिनियम के तहत भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A(k) संविधान में डाला गया? [SSC MTS (20-6-2023) Shift-2] (a) बयासीवाँ संशोधन अधिनियम (b) इक्यासीवाँ संशोधन अधिनियम (c) छियासीवाँ संशोधन अधिनियम (d) चौरासीवाँ संशोधन अधिनियम 66 / 72 66. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग पंचायतों से संबंधित है? [SSC MTS (16-6-2023) Shift-3] (a) IX (b) VI (c) X (d) III 67 / 72 67. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य, "भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता " का उल्लेख है? [SSC MTS (16-6-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 51A (b) (b) अनुच्छेद 51A (d) (c) अनुच्छेद 51A (e) (d) अनुच्छेद 51A (c) 68 / 72 68. _____________ ने 9 नवंबर 2022 को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। [SSC MTS (19-5-2023) Shift-1] (a) न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ (b) न्यायमूर्ति एन. वी. रमना (c) न्यायमूर्ति यू. यू. ललित (d) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई 69 / 72 69. ब्रिटिश संसद ने ____________ में रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया। [SSC MTS (14-6-2023) Shift-2] (a) 1773 (b) 1775 (c) 1877 (d) 1876 70 / 72 70. ग्राम सभा एक _________________ के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है। [SSC MTS (20-6-2023) Shift-2] (a) जिला (b) पंचायत (c) शहर (d) राज्य 71 / 72 71. भारतीय संविधान के अनुसार, भारतीय संघ का मुखिया कौन होता है? [SSC MTS (19-6-2023) Shift-2] (a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) भारत का प्रधानमंत्री (c) भारत का राष्ट्रपति (d) भारत का उपराष्ट्रपति 72 / 72 72. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में, "मौलिक अधिकारों के साथ असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाले कानूनों" का उल्लेख किया गया है? [SSC MTS (19-5-2023) Shift-3] (a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 12 (c) अनुच्छेद 13 (d) अनुच्छेद 15 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback