QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 1194 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 84 Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz in Hindi Part-3 1 / 82 1. निम्नलिखित में से किसने चटगांव शस्त्रागार छापा (Chittagong Armoury Raid) या चटगांव विद्रोह का नेतृत्व किया था? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) सूर्य सेन (b) विनायक दामोदर सावरकर (c) रविंद्रनाथ टैगोर (d) सरदार वल्लभभाई पटेल 2 / 82 2. महाबोधि मंदिर परिसर का _______________ के जीवन से सीधा संबंध है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) मुगल शासक (b) सिख गुरु (c) भगवान बुद्ध (d) जैन तीर्थंकर 3 / 82 3. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) 1929 (b) 1931 (c) 1935 (d) 1928 4 / 82 4. निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों में से किसे 'आधुनिक भारत का जनक (Father of Modern India)" माना जाता है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) स्वामी विवेकानंद (b) बाबा दयाल दास (c) केशव चंद्र सेन (d) राजा राम मोहन राय 5 / 82 5. 1757 के प्लासी के युद्ध के बाद, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से कौन प्लासी का बैरन (Baron of Plassey) बना? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) रॉबर्ट क्लाइव (b) वारेन हेस्टिंग (c) चार्ल्स नेपियर (d) जॉन लॉरेंस 6 / 82 6. चोल साम्राज्य में "वेट्टी (Vetti)" शब्द ______________ से संबंधित है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) जबरन श्रम (b) सेना (c) सोने के सिक्के (d) आंशिक भुगतान 7 / 82 7. अनेक वर्षों तक भटकने के बाद बाबर ने सन् ______________ में काबुल पर कब्ज़ा कर लिया। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) 1501 (b) 1503 (c) 1504 (d) 1502 8 / 82 8. "खुदाई खिदमतगार (Khudai Khidmatgars)" नामक एक अहिंसक आंदोलन के संस्थापक कौन थे? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) खान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान (b) मोहम्मद अली जिन्ना (c) सी. राजगोपालाचारी (d) महात्मा गांधी 9 / 82 9. किस राजा को उसके सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया है? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त प्रथम (d) अशोक 10 / 82 10. _______________ की मुद्राओं को चिदंबरम मंदिर (तमिलनाडु) के गोपुरम (gopurams) पर चित्रित किया गया है। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) मोहिनीअट्टम (b) भरतनाट्यम (c) कथक (d) कथकली 11 / 82 11. मौर्य काल की भारत में कौन-सी गुफाओं को सबसे पुरानी जीवित रॉक-कट गुफाएँ (surviving rock cut caves) माना जाता है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) बराबर और नागार्जुनी गुफाएँ (b) बाघ गुफाएँ (c) अजंता और एलोरा की गुफाएँ (d) एलीफेंटा गुफाएँ 12 / 82 12. 1917 में किस भारतीय आंदोलन में पहली बार नील बागानों की समस्याओं को प्रकट किया गया? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) खेड़ा सत्याग्रह (b) चंपारण आंदोलन (c) असहयोग आंदोलन (d) अहमदाबाद मिल हड़ताल 13 / 82 13. वर्ष 1526 में पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने किस सुल्तान को पराजित किया था? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) इब्राहिम लोदी (b) सिकंदर लोदी (c) बहलोल लोदी (d) महमूद लोदी 14 / 82 14. मौर्य साम्राज्य में कई शहर थे। निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित था? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) गिरनार (b) रूपनाथ (c) ब्रह्मगिरी (d) टोपरा 15 / 82 15. इंडो-इस्लामिक वास्तुकला की "दोहरे गुंबद (Double Dame)" वाली विशेषता दिल्ली सल्तनत के किस वंश द्वारा शुरू की गई थी? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) गुलाम वंश (b) लोदी वंश (c) तुगलक वंश (d) खिलजी वंश 16 / 82 16. विरुपाक्ष मंदिर ___________ में स्थित है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) हम्पी (b) सूरत (c) सांची (d) जयपुर 17 / 82 17. किस प्रसिद्ध शासक को "द्वितीय अशोक (Second Ashoka)" के नाम से जाना जाता था ? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) मिलिंद (b) चंद्रगुप्त द्वितीय (c) रुद्रदामन प्रथम (d) कनिष्क 18 / 82 18. निम्नलिखित में से कौन फ़ारस के राजा का एक राजदूत था जिसे विजयनगर भेजा गया था? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) निकोलो दे कॉन्ती (b) फर्नावो नूनिज (c) दुआर्ते बरबोसा (d) अब्दुर रज्जाक 19 / 82 19. पंजाब के प्रसिद्ध शीश महल का निर्माण निम्नलिखित में से किस शासक ने करवाया था ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) राणा कुंभ (b) राजा मानसिंह प्रथम (c) महाराजा सवाई प्रताप सिंह (d) महाराजा नरिंदर सिंह 20 / 82 20. भीमबेटका (Bhimbetka) गुफाएँ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं ? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) हरियाणा (b) गुजरात (c) मध्यप्रदेश (d) राजस्थान 21 / 82 21. दिल्ली में खिलजी वंश के किस स्मारक में लाल बलुआ पत्थर का उपयोग हुआ है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) विक्टोरिया मेमोरियल (b) अलाई-दरवाजा (c) मोती मस्जिद (d) चारमीनार 22 / 82 22. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (Hindustan Socialist Republican Association (HSRA)) की स्थापना सन् _____________ में हुई थी। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) 1928 (b) 1924 (c) 1917 (d) 1922 23 / 82 23. हेनरी लुई विवियन डेरोजियो 1820 के दशक में किस कॉलेज के शिक्षक थे? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) संस्कृत कॉलेज, वाराणसी (b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर (c) बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज, वाराणसी (d) हिंदू कॉलेज, कलकत्ता 24 / 82 24. नालंदा विश्वविद्यालय, प्राचीन काल का एक महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) पश्चिम बंगाल (b) बिहार (c) हरियाणा (d) उत्तरप्रदेश 25 / 82 25. 1927 में बी. आर. अंबेडकर ने दलितों के साथ किस आंदोलन की शुरुआत की थी? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) स्वतंत्रता आंदोलन (b) मंदिर प्रवेश आंदोलन (c) स्वाभिमान आंदोलन (d) समान वेतन आंदोलन 26 / 82 26. दिलबाड़ा मंदिर भारत के सबसे बेहतरीन और अपनी स्थापत्यकला के लिए प्रसिद्ध _____________ मंदिरों में से एक है। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) बौद्ध (b) हिंदू (c) जैन (d) सिख 27 / 82 27. ऐतिहासिक शेर शाह सूरी मार्ग ________________ के बीच से होकर गुजरता है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) दिल्ली और अमृतसर (b) लखनऊ और कोलकाता (c) कानपुर और कन्याकुमारी (d) दिल्ली और मनाली 28 / 82 28. ईरान के शासक नादिरशाह ने _______________ में दिल्ली शहर को लूटा | [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) 1739 (b) 1761 (c) 1771 (d) 1748 29 / 82 29. अशोक स्तंभों का मूल उद्देश्य क्या था? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) धर्म नीतियों का प्रचार-प्रसार करना (b) साम्प्रदायिक आस्था का प्रचार-प्रसार करना (c) जन-धर्मांतरण का प्रचार-प्रसार करना (d) भेरीघोष का प्रचार-प्रसार करना 30 / 82 30. 1770 में भारत के बंगाल में किस घटना के परिणामस्वरूप एक तिहाई आबादी की मृत्यु हो गई थी? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) नरसंहार (b) गुलामी (c) अकाल (d) रासायनिक विस्फोट 31 / 82 31. प्रतिवर्ष गुरु नानक जयंती हिंदू कैलेंडर के किस महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) कार्तिक (b) चैत्र (c) वैशाख (d) आषाढ़ 32 / 82 32. संगम कविताओं में एक तमिल शब्द मुवेन्दार (Muvendar)' की चर्चा मिलती है जिसका अर्थ ____________ है। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) तीन घोड़े (b) तीन बंदरगाह (c) तीन मुखिया (d) तीन कर 33 / 82 33. अलीवर्दी खान के बाद _____________ बंगाल का नवाब बना । [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) सरफराज़ खान (b) सिराजुद्दौला (c) शुजा-उद-दौला (d) मुर्शिद कुली खां 34 / 82 34. अरबी मूलग्रंथ "किताब-उल-हिंद (Kitab ul Hind)" ________________ द्वारा लिखा गया था। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) जियाउद्दीन बरनी (b) सुल्तान महमूद (c) अल बिरूनी (d) इब्न बतूता 35 / 82 35. वेट्टी कर तमिलनाडु में शासन करने वाले चोलों के शिलालेखों में सबसे अधिक बार उल्लिखित कर है। यह कर _______________ के रूप में लिया जाता था। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) जबरन मजदूरी (b) अनाज (c) घर का किराया (d) भू-राजस्व 36 / 82 36. भगत सिंह को 23 मार्च, 1931 को ________________ के साथ फांसी दी गई थी। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) बी. के. दत्त और राजगुरु (b) सुखदेव और राजगुरु (c) सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद (d) सुखदेव और बी. के. दत्त 37 / 82 37. ब्रिटिश भारत के किस स्वतंत्रता सेनानी को "द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का जनक (father of the two-nation theory)" माना जाता है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) मोहम्मद अली जिन्ना (b) बाल गंगाधर तिलक (c) सैयद अहमद खान (d) जवाहरलाल नेहरू 38 / 82 38. 1025 ई. (1025 AD) में किस तुर्की आक्रमणकारी ने सोमनाथ के मंदिर पर आक्रमण कर उस मंदिर को लूट लिया था? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) मुहम्मद बिन कासिम (c) मुहम्मद गोरी (d) महमूद गजनवी 39 / 82 39. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) बेसाक (b) होलिका दहन (c) पोंगल (d) महाशिवरात्रि 40 / 82 40. शिव नारायण अग्निहोत्री ने लाहौर में देव समाज की स्थापना कब की थी ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) 1863 (b) 1892 (c) 1887 (d) 1876 41 / 82 41. "स्वामी दयानंद सरस्वती" द्वारा स्थापित "आर्य समाज" का उद्देश्य क्या था? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) निरंकुश शासन स्थापित करना (b) वस्तु विनिमय व्यापार की प्रथा को प्रोत्साहित करना (c) अंग्रेजों के खिलाफ उठ खड़े होना (d) हिंदू धर्म में सुधार करना में 42 / 82 42. मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से किस सभ्यता से संबंधित है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) सिंधु घाटी सभ्यता (b) माया (Maya) सभ्यता (c) मेसोपोटामिया (Mesopotamian) की सभ्यता (d) मिस्र की सभ्यता 43 / 82 43. सहायक संधि नामक प्रणाली को वर्ष 1798 में _______________ ने तैयार किया था। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) लॉर्ड वेलेज़्ली (b) लॉर्ड बेंटिक (c) लॉर्ड हेस्टिंग्स (d) लॉर्ड डलहौज़ी 44 / 82 44. स्थापत्यकला की प्रोविडा (Provida) शैली किस साम्राज्य से संबंधित है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) मौर्य साम्राज्य (b) विजयनगर साम्राज्य (c) बहमनी साम्राज्य (d) गुप्त साम्राज्य 45 / 82 45. बौद्ध स्थापत्यकला के स्मारकों में प्रार्थना कक्षों को _________________ कहा जाता था। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) चैत्य गृह (b) स्तूप (c) विहार (d) पिश्तक 46 / 82 46. अनंग पाल किस राजवंश के शासक थे? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) गुर्जर-प्रतिहार राजवंश (b) राजपूत राजवंश (c) पल्लव राजवंश (d) खिलजी राजवंश 47 / 82 47. भारत में अहोम साम्राज्य ______________ में स्थित था। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) विंध्य (b) तटीय उड़ीसा (c) छोटा नागपुर के पठार (d) ब्रह्मपुत्र घाटी 48 / 82 48. शकों पर विजय प्राप्त करने के पश्चात निम्नलिखित में से किसने 'विक्रमादित्य' की उपाधि धारण की थी? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) चंद्रगुप्त प्रथम (b) कुमारगुप्त प्रथम (c) चंद्रगुप्त द्वितीय (d) स्कंदगुप्त 49 / 82 49. तंजावुर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण _______________ ने करवाया था। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) राजेंद्र प्रथम (b) विजयालय (c) राजराज प्रथम (d) आदित्य प्रथम 50 / 82 50. निम्नलिखित में से कौन चंद्रगुप्त मौर्य की मृत्यु के बाद मौर्य साम्राज्य के सिंहासन पर बैठा ? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) अशोक (b) बिन्दुसार (c) दशरथ (d) चंद्रगुप्त-द्वितीय 51 / 82 51. _______________ के पुत्र और उत्तराधिकारी, कुमारगुप्त प्रथम का शासनकाल शांति व्यवस्था और सापेक्षिक निष्क्रियता (relative inactivity) का काल था। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) चंद्रगुप्त प्रथम (b) स्कन्दगुप्त (c) समुद्रगुप्त (d) चंद्रगुप्त द्वितीय 52 / 82 52. तमिलनाडु में ऐरावतेश्वर (Airavastesvara) मंदिर का निर्माण _______________ ने करवाया था। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय (b) महाराजा प्रताप सिंह (c) राजराजा चोल प्रथम (d) राजराजा चोल द्वितीय 53 / 82 53. अकबर की राजस्व प्रणाली "ज़ब्त" ______________ द्वारा विकसित की गई थी। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) राजा भारमल (b) राजा मानसिंह (c) बैरम खाँ (d) टोडरमल 54 / 82 54. लॉर्ड विलियम बेंटिक (Lord William Bentinck) ने राजा राममोहन राय के सहयोग से ______________ की प्रथा को समाप्त कर दिया। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) ब्रह्मचर्य (b) धर्म (c) बहुपतित्व (d) सती 55 / 82 55. किस लोदी शासक (1489 ई. से 1517 ई. से) का वास्तविक नाम निज़ाम खां था? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) सिकंदर लोदी (b) बहलोल लोदी (c) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह (d) इब्राहिम लोदी 56 / 82 56. किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने फरवरी 1922 में असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) सेंट्रल असेंबली में बम ब्लास्ट (b) जलियांवाला बाग नरसंहार (c) काकोरी ट्रेन डकैती (d) चौरी चौरा घटना 57 / 82 57. किस स्वतंत्रता सेनानी को भारतीय क्रांति की जननी (mother of the Indian revolution) के तौर पर जाना जाता है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) मैडम भीकाजी कामा (b) एनी बेसेंट (c) सरोजिनी नायडू (d) अरुणा आसफ अली 58 / 82 58. "हम राष्ट्र को जगाने के लिए मर भी जाएंगे (We shall die to awaken the nation )" का नारा ______________ द्वारा दिया गया था। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) बीर टिकेंद्रजीत सिंह (b) सूर्य सेन (c) पिंगली वेंकैया (d) बाघा जतीन 59 / 82 59. दिल्ली सल्तनत के अधीन, भारत में धनवान मुसलमानों पर एक धार्मिक कर _____________ लगाया गया था। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) ज़कात (b) फिरूज़ (c) किस्मत (d) मामलुक 60 / 82 60. विधवा पुनर्विवाह संघ (1861) के संस्थापक कौन थे? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) राजा राममोहन राय (b) आर. जी. भंडारकर (c) आत्माराम पांडुरंग (d) महादेव गोविंद रानाडे 61 / 82 61. निम्नलिखित में से कौन-सा गुप्त शासक घटोत्कच (Ghatotkacha) का उत्तराधिकारी बना? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) चंद्रगुप्त प्रथम (b) चंद्रगुप्त द्वितीय (c) स्कन्दगुप्त (d) कुमारगुप्त प्रथम 62 / 82 62. ब्रिटिश सरकार द्वारा चंपारण कृषि कानून कब पारित किया गया था ? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) 1917 (b) 1918 (c) 1916 (d) 1919 63 / 82 63. चोल (Chola), चेर (Chera) और पांड्य (Pandyas) राजवंश भारत के किस प्राचीन काल के शासक थे? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) महाजनपद काल (b) गुप्त काल (c) मौर्य काल (d) संगम काल 64 / 82 64. तराइन का द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया था? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) 1175 (b) 1186 (c) 1192 (d) 1181 65 / 82 65. अकबर के शासनकाल का इतिहास, जिसका शीर्षक "अकबर नामा (Akbar Nama)" है, _______________ द्वारा लिखा गया है। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) मोहम्मद खान (b) अब्बास खान शेरवानी (c) अब्द अल-क़ादिर बदायुनी (d) अबुल फजल 66 / 82 66. आज़ादी से पहले के भारत में, गरीबी रेखा की अवधारणा पर चर्चा करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) दादाभाई नौरोजी (b) महादेव गोविंद रानाडे (c) बी. आर. अम्बेडकर (d) एम. के गांधी 67 / 82 67. संभवतः ____________ मेहरगढ़ में कपास की खेती होती थी । [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) 8000 साल पहले (b) 6000 साल पहले (c) 7000 साल पहले (d) 5000 साल पहले 68 / 82 68. बुद्ध _____________ नामक एक छोटे से गण से संबंधित थे। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) पांचाल गण (b) शाक्य गण (c) कुरु गण (d) अवंती गण 69 / 82 69. महात्मा गांधी को "राष्ट्रपिता (Father of the Nation)" की उपाधि किसने दी थी ? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) सुभाष चंद्र बोस (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) जवाहर लाल नेहरू 70 / 82 70. किस स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जी ने "करो या मरो (Do or Die )" का नारा दिया था? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) असहयोग आंदोलन (b) भारत छोड़ो आंदोलन (c) खिलाफत आंदोलन (d) दांडी मार्च 71 / 82 71. आदिवासी नेता बिरसा किस जनजाति से संबंधित थे? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) भूटिया (b) गोंड (c) भील (d) मुंडा 72 / 82 72. 1925 के काकोरी कांड (काकोरी ट्रेन एक्शन) में कौन-सा स्वतंत्रता सेनानी शामिल था, जिसके लिए ब्रिटिश सरकार ने उसे मौत की सजा सुनाई थी? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) राम प्रसाद बिस्मिल (b) विनायक दामोदर सावरकर (c) महात्मा गांधी (d) लाला हरदयाल 73 / 82 73. किस मंदिर को ब्लैक पैगोडा (Black Pagoda) के नाम से भी जाना जाता है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) सोमनाथ मंदिर, सौराष्ट्र (b) जगन्नाथ मंदिर, हैदराबाद (c) सूर्य मंदिर, कोणार्क (d) ओंकारेश्वर मंदिर, पुरी 74 / 82 74. ______________ में देश भर के 72 प्रतिनिधियों ने बम्बई में सभा करके भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का फैसला लिया। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) 1872 (b) 1885 (c) 1858 (d) 1890 75 / 82 75. तालीकोटा का युद्ध कब लड़ा गया था ? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) 1565 (b) 1576 (c) 1556 (d) 1542 76 / 82 76. रंगून में जेल भेजे गए अंतिम मुगल सम्राट ______________ थे | [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) बहादुर शाह ज़फ़र (b) आलमगीर द्वितीय (c) अकबर शाह द्वितीय (d) शाह आलम द्वितीय 77 / 82 77. रवींद्रनाथ टैगोर ने ______________ में शांतिनिकेतन संस्थान शुरु किया। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) 1899 (b) 1901 (c) 1903 (d) 1905 78 / 82 78. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) तरुण सागर (b) स्वामी विवेकानंद (c) जम्बुबिजय (d) गौर गोपाल दास 79 / 82 79. बदरुद्दीन तैयबजी ने सन् ________________ में अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस को संबोधित किया था। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) 1886 (b) 1888 (c) 1887 (d) 1885 80 / 82 80. ज्योतिबा फुले ने निम्नलिखित में से किस संगठन की स्थापना की ? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) आर्य समाज (b) ब्रह्म समाज (c) सत्यशोधक समाज (d) सतनामी समाज 81 / 82 81. चौसा और कन्नौज के युद्ध में किस शासक ने हुमायूँ को पराजित किया था? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) मुहम्मद आदिल शाह (b) इस्लाम शाह (c) अली आदिल शाह द्वितीय (d) शेर शाह 82 / 82 82. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) 1885 (b) 1906 (c) 1920 (d) 1911 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback