QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1360 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 132 Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 80 1. जैन तथा बौद्ध धर्म जिस समय लोकप्रिय हो रहे थे, उसी समय ब्राह्मणों ने चार आश्रमों की व्यवस्था की। निम्नलिखित में से किस आश्रम की व्यवस्था नहीं की गई थी ? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) गृहस्थ (b) परमार्थ (c) वानप्रस्थ (d) ब्रह्मचर्य 2 / 80 2. कौन-सा भारतीय राज्य बौद्ध गुफा मंदिरों का घर है, जिन्हें बराबर गुफाओं (Barabar Caves) के नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) पश्चिम बंगाल (b) बिहार (c) उत्तरप्रदेश (d) सिक्किम 3 / 80 3. निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने प्रसिद्ध नारा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा!" दिया था ? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) सुभाषचंद्र बोस (b) लाला लाजपत राय (c) बाल गंगाधर तिलक (d) सरदार बल्लभ भाई पटेल 4 / 80 4. भारतीय उपमहाद्वीप का प्रथम उद्यान-मकबरा कौन-सा है ? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) औरंगजेब का मकबरा (b) ताजमहल (c) हुमायूँ का मकबरा (d) कुतुब शाही मकबरा 5 / 80 5. पानीपत का तीसरा युद्ध सन् ________________ लड़ा गया था। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) 1556 (b) 1526 (c) 1651 (d) 1761 6 / 80 6. "गुरुपुरब या गुरु पर्व या प्रकाश वर्ष" किस सिख गुरु की जयंती के रूप में मनाया जाता है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) गुरु गोबिंद सिंह (b) गुरु नानक देव (c) गुरु अंगद (d) गुरु अर्जन देव 7 / 80 7. निम्नलिखित में से चंद्रगुप्त द्वितीय के दरबार के नवरत्नों में से किसने 'मंत्रशास्त्र (Mantrashastra)' लिखा था? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) घटकर्पर (b) अमरसिम्हा (c) कालिदास (d) वेताल भट्ट 8 / 80 8. आठवीं शताब्दी के मध्य में, एक राष्ट्रकूट प्रमुख, दन्तिदुर्ग ने अपने चालुक्य अधिपति का तख्ता पलट करके एक अनुष्ठान करवाया जिसे शाब्दिक रूप से ________________ कहा जाता था। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) प्रार्थना सभा (b) घुड़सवारी (c) सहायक गठबंधन (d) हिरण्य गर्भ 9 / 80 9. निम्नलिखित में से कौन-सी वास्तुकला औरंगजेब की पत्नी दिलरास बानो बेगम का स्मारक है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) ताजमहल (b) जामा मस्जिद (c) शाह बेगम का मकबरा (d) बीबी का मकबरा 10 / 80 10. "संघ" में रहने वाले बौद्ध भिक्षुओं के लिए बनाए गए नियम ______________ नामक ग्रंथ में मिलते हैं। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) सुत्तपिटक (b) अभिधम्मपिटक (c) मिलिंदपन्ह (d) विनयपिटक 11 / 80 11. 1857 के विद्रोह के बाद किस मुगल शासक का अंग्रेजों ने तख्ता पलट कर उसे बर्मा में निर्वासन के लिए भेज दिया? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) बहादुर शाह प्रथम (b) शाहजहाँ (c) बहादुर शाह द्वितीय (d) आलमगीर द्वितीय 12 / 80 12. मोतीलाल नेहरू और सी. आर. दास ने किस आंदोलन में अपनी वकालत छोड़ दी ? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) असहयोग आंदोलन (b) सविनय अवज्ञा आंदोलन (c) स्वाभिमान आंदोलन (d) भारत छोड़ो आंदोलन 13 / 80 13. निम्नलिखित में से किसने जयपुर शहर की स्थापना की थी? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) राजा मानसिंह (b) सवाई जयसिंह द्वितीय (c) राजा भारमल (d) पृथ्वीराज चौहान 14 / 80 14. बाजीराव प्रथम या बाजीराव बल्लाल ___________ के पुत्र थे। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) रघुनाथ राव (b) पेशवा बालाजी विश्वनाथ (c) माधवराव (d) शिवाजी 15 / 80 15. इल्बर्ट बिल (Ilbert Bill) में, ________________ का प्रावधान किया गया था । [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) राष्ट्रवादी को कड़ी सजा (b) शिक्षा प्रणाली में सुधार (c) सैन्य प्रणाली में सुधार (d) ब्रिटिश और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता 16 / 80 16. कौटिल्य की सहायता से किसने अंतिम नंद शासक धनानंद को पराजित किया था? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) अकबर (d) कालाशोक 17 / 80 17. किसने बदायूं (1197-98 ई.) पर कब्जा करके इल्तुतमिश को वहाँ के पहले मुस्लिम गवर्नर के रूप में नियुक्त किया? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) मुहम्मद गोरी (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) महाराणा प्रताप (d) पृथ्वीराज चौहान 18 / 80 18. केरल के मध्य और उत्तरी भागों और तमिलनाडु के कोंगु (Kongu) क्षेत्र को नियंत्रित करने वाले चेर राजवंश का प्रतीक था। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) पक्षी (b) धनुष और बाण (c) मछली (d) बाघ 19 / 80 19. निम्नलिखित में से किस गुप्त राजा ने नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की थी? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) स्कन्दगुप्त (b) चंद्रगुप्त द्वितीय (c) चंद्रगुप्त प्रथम (d) कुमारगुप्त प्रथम 20 / 80 20. "गोपुरम (Gopuram)" या मंदिर का प्रवेश द्वार किस मंदिर स्थापत्यकला की विशेषता है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) उत्तर भारतीय मंदिर स्थापत्यकला (b) बौद्ध स्थापत्यकला (c) दक्षिण भारतीय मंदिर स्थापत्यकला (d) जैन स्थापत्यकला 21 / 80 21. निम्नलिखित में से किसने जयपुर में हवा महल का निर्माण करवाया था? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) कृष्णराजेंद्र वाडियार चतुर्थ (b) राजा मानसिंह प्रथम (c) महाराजा नरिंदर सिंह (d) महाराजा सवाई प्रताप सिंह 22 / 80 22. मेरठ के सिपाही ______________ को मुगल सम्राट बहादुर शाह से मिलने के लिए लाल किले के फाटक पर पहुँचे। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) 11 मार्च, 1857 (b) 10 मार्च, 1857 (c) 10 मई, 1857 (d) 11 मई, 1857 23 / 80 23. _____________ में बाघ नदी के तट पर स्थित बाघ गुफ़ाएँ (Bagh Caves), जिसमें 9 बौद्ध गुफाएँ हैं, 6वीं शताब्दी में विकसित की गई थीं। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) महाराष्ट्र (b) मध्यप्रदेश (c) उत्तरप्रदेश (d) गुजरात 24 / 80 24. इल्बर्ट बिल लॉर्ड रिपन के कार्यकाल के दौरान सन् _____________ में भारतीय और यूरोपीय न्यायाधीशों के बीच समानता स्थापित करने के लिए पारित किया गया था| [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) 1876 (b) 1871 (c) 1883 (d) 1892 25 / 80 25. पानीपत का तीसरा युद्ध ____________ के बीच लड़ा गया था। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) मराठा और मुगल (b) अफगान और मुगल (c) मराठा और अफगान (d) अफगान और तुर्क 26 / 80 26. किस विदेशी आक्रमणकारी ने अपने प्रदेश चंद्रगुप्त मौर्य को सौंप दिए थे? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) मेनान्डर (b) गोंडोफर्नीज (c) सेल्यूकस निकेटर (d) डेमोस्थनीज 27 / 80 27. निम्नलिखित में से किस शासक ने 'देवपुत्र (devaputra)' की उपाधि धारण की थी ? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) होयसल (b) कुषाण (c) चोल (d) शक 28 / 80 28. तुकारोई का युद्ध, जिसमें अकबर ने बंगाल और बिहार की सल्तनत को हराया था, कब लड़ा गया था? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) 1582 (b) 1564 (c) 1591 (d) 1575 29 / 80 29. सुल्तान मुहम्मद गोरी ने सन् ______________ में पृथ्वीराज तृतीय को हराया था। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) 1191 (b) 1195 (c) 1211 (d) 1192 30 / 80 30. राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक _______________ थे| [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) दन्तिदुर्ग (b) कृष्णदुर्ग (c) अमोघवर्ष (d) गोविंददुर्ग 31 / 80 31. धर्म सभा के संस्थापक कौन थे? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) राधाकांत देब (b) दादोबा पांडुरंग (c) आर. जी. भंडारकर (d) राजा राम मोहन राय 32 / 80 32. 1540 में कन्नौज के युद्ध में निम्नलिखित में से किसकी हार हुई थी? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) हेमू (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) शेरशाह 33 / 80 33. एक नाटक में, हेमा ने कहा "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगी।" यह नारा किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने दिया था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) महात्मा गांधी (b) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (c) अंबिका चरण मजूमदार (d) भगत सिंह 34 / 80 34. निम्नलिखित में से किस शख़्सियत का संबंध अलीगढ़ आंदोलन से है? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) सैयद अहमद खान (b) मुहम्मद अली जिन्ना (c) सैयद अमीर अली (d) अबुल कलाम आज़ाद 35 / 80 35. जैनों के अंतिम तीर्थंकर कौन थे? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) चंद्रप्रभ (b) ऋषभनाथ (c) वर्धमान महावीर (d) पद्मप्रभ 36 / 80 36. एनी बेसेंट निम्नलिखित में से किस सामाजिक-धार्मिक आंदोलन से जुड़ी थीं? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) थियोसोफिकल सोसाइटी (b) आदि ब्रह्म समाज (c) तत्वबोधिनी सभा (d) भारतीय सुधार संघ 37 / 80 37. अशोक के शिलालेखों में वर्णित जानकारी के अनुसार मौर्य साम्राज्य में कितने प्रमुख राजनीतिक केंद्र थे? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) चार (b) पाँच (c) छः (d) तीन 38 / 80 38. लाला लाजपत राय किस संगठन के एक सक्रिय सदस्य थे? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) ब्रह्म सभा (b) प्रार्थना सभा (c) आर्य समाज (d) ब्रह्म समाज 39 / 80 39. बनारस में हिंदू कॉलेज की स्थापना ______________ में हुई थी। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) 1784 (b) 1786 (c) 1791 (d) 1785 40 / 80 40. ब्रह्म सभा के संस्थापक _____________ थे | [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) राजा राम मोहन राय (b) केशव चंद्र सेन (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) राधाकांत देब 41 / 80 41. ज्योतिबा फुले ने ______________ में सत्यशोधक समाज (सत्य साधक समाज (Truth Seekers Society) की स्थापना की। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) 1898 (b) 1873 (c) 1865 (d) 1852 42 / 80 42. स्वर्गीय सरोजिनी नायडू को कौनसी उपाधि दी गई थी ? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) भारत की कोकिला (b) भारत की चील (c) भारत की गौरैया (d) भारत की हॉर्नबिल 43 / 80 43. निम्नलिखित में से कौन वर्ष 1773 से 1785 तक भारत के गवर्नर-जनरल थे? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) विलियम बेंटिंक (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) लॉर्ड डलहौजी 44 / 80 44. भारत में, महापाषाण कब्रें (megaliths) बनाने की प्रथा लगभग ______________ पहले शुरू हुई थी। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) 3000 साल (b) 1000 साल (c) 500 साल (d) 2000 साल 45 / 80 45. मुगल साम्राज्य के सेनापति जय सिंह प्रथम और शिवाजी के बीच पुरंदर की संधि कब हुई थी? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) 1665 (b) 1702 (c) 1639 (d) 1681 46 / 80 46. निम्नलिखित में से कौन मुगल बादशाह शाहजहाँ का पुत्र था? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) सिकंदर लोधी (b) जहाँगीर (c) हुमायूँ (d) औरंगज़ेब 47 / 80 47. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का गठन ढाका में वर्ष ______________ में हुआ था। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) 1904 (b) 1906 (c) 1908 (d) 1902 48 / 80 48. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण भारत के पांड्य वंश का प्रसिद्ध शासक था ? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) करिकाल (b) अशोक (c) नेदुनज चेलियन द्वितीय (d) निज़ाम शाह 49 / 80 49. चौरी चौरा कांड कब हुआ था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) 1922 (b) 1901 (c) 1915 (d) 1908 50 / 80 50. ______________ का चट्टान-गुफा मंदिर दुनिया की सबसे बड़ी अखंड संरचना है। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) अजंता (b) बादामी (c) एलोरा (d) उदयगिरि 51 / 80 51. निम्नलिखित में से कौन (130-150 ई.) भारत में एक शक शासक था ? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) पांडुका (b) बिन्दुसार (c) रुद्रदामन (d) चश्ताना 52 / 80 52. 1867 में, केशव चंद्र सेन ने _____________ में प्रार्थना समाज की स्थापना करने में सहायता की। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) कलकत्ता (b) मद्रास (c) बॉम्बे (d) पुणे 53 / 80 53. यूनानियों (Greeks) द्वारा किस मौर्य शासक को अमित्रघात ( Amitrochates) कहा जाता था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) कनिष्क (b) समुद्रगुप्त (c) बिंदुसार (d) चंद्रगुप्त प्रथम 54 / 80 54. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय दर्शन के छः पद्धतियों का हिस्सा नहीं है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) सांख्य (b) द्रविड़ (c) योग (d) न्याय 55 / 80 55. एनी बेसेंट ने 1898 में _______________ में सेंट्रल हिंदू कॉलेज की नींव रखी जहाँ हिंदू धर्म (Hindu religion) और पश्चिमी वैज्ञानिक विषय (Western scientific subjects) दोनों पढ़ाए जाते थे। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) चेन्नई (b) पुणे (c) बनारस (d) कोलकाता 56 / 80 56. पानीपत का तीसरा युद्ध सन् ______________ में हुआ था। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) 1754 (b) 1761 (c) 1765 (d) 1757 57 / 80 57. 1875 के दक्कन विद्रोह _______________ में हुए थे। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) बिहार (b) हिमाचल प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) पश्चिम बंगाल 58 / 80 58. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन स्थल भारत में स्थित नहीं है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) हल्लूर (b) मेहरगढ़ (c) इनामगाँव (d) हुँगी 59 / 80 59. गौतम बुद्ध को ______________ में एक पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्ति हुई। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) वाराणसी (b) बोधगया (c) पाटलिपुत्र (d) उज्जैन 60 / 80 60. वह कौन-सी पहली प्राचीन भारतीय सभ्यता थी जिसमें व्यवस्थित नगर नियोजन और भूमिगत जल निकास प्रणाली थी? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) पूर्वकालीन न्युबियन सभ्यता (b) सिंधु घाटी सभ्यता (c) उत्तरकालीन वैदिक सभ्यता (d) ईजियन सभ्यता 61 / 80 61. भारत के किस स्वतंत्रता सेनानी ने लखनऊ में 1857 के प्रसिद्ध विद्रोह (सिपाही विद्रोह) का नेतृत्व किया था? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) बेगम हजरत महल (b) अल्लूरी सीताराम राजू (c) रानी लक्ष्मी बाई (d) कस्तूरबा गांधी 62 / 80 62. अल्लूरी सीताराम राजू भारत के _____________ राज्य के एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) आंध्रप्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) बिहार 63 / 80 63. सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल शहर _______________ की एक उपनदी के किनारे पर बसा था। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) साबरमती (b) कृष्णा (c) पेरियार (d) नर्मदा 64 / 80 64. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन सन् ______________ में हुआ। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) 1907 (b) 1903 (c) 1905 (d) 1901 65 / 80 65. दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया था? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) शाहजहाँ (b) जहाँगीर (c) बाबर (d) हुमायूँ 66 / 80 66. 1192 ईस्वी में तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को किसने पराजित किया था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) बाबर (c) इल्तुतमिश (d) मोहम्मद गोरी 67 / 80 67. अमरावती कला शैली ______________ के संरक्षण में विकसित हुई है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) पाल (b) चोल (c) चेर (d) सातवाहन 68 / 80 68. सैय्यद (Sayyid) वंश का प्रथम शासक कौन था ? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) मुबारक खान (b) अलाउद्दीन आलम शाह (c) खिज्र खाँ (d) मुहम्मद शाह 69 / 80 69. कलिंग (Kalinga), जिसे सम्राट अशोक ने जीता था, ________________ का प्राचीन नाम है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) तटीय उड़ीसा (b) तटीय बंगाल (c) तटीय कर्नाटक (d) तटीय तमिलनाडु 70 / 80 70. लगभग 2000 साल पहले _______________ कुषाणों की दूसरी राजधानी बनी। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) मथुरा (b) मदुरै (c) पाटलिपुत्र (d) वैशाली 71 / 80 71. ब्रिटिश भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) लॉर्ड हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड ऑकलैंड (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) लॉर्ड वैलेस्ली 72 / 80 72. बौद्ध वास्तुकला में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक ध्यान कक्ष और भिक्षुओं के रहने का स्थान है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) बिहार (b) स्तूप (c) चैत्य गृह (d) पितरा दूरा 73 / 80 73. लौह स्तंभ निम्नलिखित में से किस जगह स्थित है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) कोलकाता (b) दिल्ली (c) चेन्नई (d) जयपुर 74 / 80 74. 1600 में, ईस्ट इंडिया कंपनी ने ______________ से एक चार्टर हासिल किया। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) महारानी एलिजाबेथ प्रथम (b) रानी विक्टोरिया (c) राजा हेनरी चतुर्थ (d) किंग एडवर्ड VI 75 / 80 75. मराठी समाचार पत्र "केसरी (Kesari)" के संपादक _______________ थे। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) बाल गंगाधर तिलक (b) लाला लाजपत राय (c) बिपिन चंद्र पाल (d) अरबिंदो घोष 76 / 80 76. हौज़-ए-सुल्तानी (Hauz-i-Sultani) का निर्माण _____________ ने करवाया था। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) बाबर (b) सिकंदर लोदी (c) इल्तुतमिश (d) अकबर 77 / 80 77. कंदरिया महादेव (Kandariya Mahadeva) मंदिर का निर्माण 999 ईस्वी में _________________ वंश के राजा श्रंगदेव ने करवाया था। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) चोल (b) पाल (c) पल्लव (d) चंदेल 78 / 80 78. राजगृह किस महाजनपद की प्रथम राजधानी थी ? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) अवंती (b) कोशल (c) कुरु (d) मगध 79 / 80 79. निम्नलिखित मुगल सम्राटों में से किसने 'पादशाह' की उपाधि धारण की थी? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) जहाँगीर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) बाबर 80 / 80 80. दिल्ली में हुए 1929 के असेंबली बम कांड के मुख्य आरोपी कौन थे? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) राम प्रसाद और अशफाकउल्ला (b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त (c) उधम सिंह और मंगल पांडे (d) सूर्य सेन और राम प्रसाद Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback