QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 1810 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 117 Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 85 1. पट्टदकल (Pattadakal) में जैन मंदिर का निर्माण ____________ वंश द्वारा करवाया गया था। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) चोल (b) होयसल (c) चालुक्य (d) राष्ट्रकूट 2 / 85 2. भगत सिंह और बी. के. दत्त ने _____________ को केंद्रीय विधान परिषद में बम फेंका था। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) 8 अप्रैल 1930 (b) 10 अप्रैल 1929 (c) 10 अप्रैल 1930 (d) 8 अप्रैल 1929 3 / 85 3. संगम राज्य 'पांड्य' की राजधानी _____________ थी। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-2] (a) कावेरीपट्टनम (b) नागपट्टिनम (c) थिरुवरुर (d) मदुरै 4 / 85 4. कर्नाटक के गुलबर्गा में स्थित बहमनी स्मारक, वास्तुकला की _____________ शैली को दर्शाते हैं। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) मामलुक (b) दक्कन (c) नागर (d) सिख 5 / 85 5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस अधिवेशन की अध्यक्षता पहली बार एक महिला ने की थी? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) कलकत्ता - 1917 (b) सूरत - 1907 (c) कानपुर - 1925 (d) लाहौर - 1929 6 / 85 6. किस मुगल सम्राट ने एलोरा के कैलाश मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया था? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) औरंगज़ेब (b) शाहजहाँ (c) हुमायूँ (d) बाबर 7 / 85 7. तराइन का प्रथम युद्ध _______________ के बीच लड़ा गया था। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-3] (a) पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद बिन कासिम (b) पृथ्वीराज चौहान और महमूद गजनवी (c) पृथ्वीराज चौहान और कुतुबुद्दीन ऐबक (d) पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी 8 / 85 8. _____________ में, अपने मद्रास अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत के संविधान का मसौदा (dratt) तैयार करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की थी। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) 1922 (b) 1932 (c) 1927 (d) 1915 9 / 85 9. भारत में सन् _____________ में "सती" प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) 1857 (b) 1819 (c) 1847 (d) 1829 10 / 85 10. दिल्ली में जामा मस्जिद _______________ द्वारा बनवाई गई थी। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) सिकंदर लोदी (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) अलाउद्दीन खिलजी 11 / 85 11. "अर्थशास्त्र (Arthashastra)" ______________ द्वारा लिखा गया था। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) चंद्रगुप्त (b) कालिदास (c) चाणक्य (d) विष्णु शर्मा 12 / 85 12. वर्ष 1947 में जब भारत में ब्रिटिश शासन समाप्त हुआ तो साक्षरता दर सिर्फ ____________ थी | [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) 12 प्रतिशत (b) 22 प्रतिशत (c) 18 प्रतिशत (d) 20 प्रतिशत 13 / 85 13. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासक ने नालंदा विश्वविद्यालय की शुरुआत की थी? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) कुमारगुप्त (b) विष्णुगुप्त (c) चंद्रगुप्त द्वितीय (d) स्कंदगुप्त 14 / 85 14. गुर्जर प्रतिहार, राष्ट्रकूट और पाल वंशों के शासक ____________ के ऊपर नियंत्रण को लेकर सदियों तक आपस में लड़ते रहे। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-2] (a) कन्नौज (b) पाटलिपुत्र (c) जयपुर (d) उज्जैन 15 / 85 15. वज्जि महाजनपद (Vajji Mahajanapada) की राजधानी क्या थी ? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) हस्तिनापुर (b) उज्जैन (c) राजगृह (d) वैशाली 16 / 85 16. मनुष्य के आरंभिक विकास के प्रागैतिहासिक काल को समान्यतः ____________ के नाम से जाना जाता है। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) लौह युग (Iron age) (b) मध्यपाषाण युग (Mesolithic age) (c) नवपाषाण युग (New stone age) (d) पुरापाषाण युग (Old stone age) 17 / 85 17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सन् 1929 में ____________ की अध्यक्षता में पूर्ण स्वराज प्रस्ताव पारित किया था। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-2] (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) महात्मा गांधी (c) जवाहर लाल नेहरू (d) लाला लाजपत राय 18 / 85 18. 1895 में अन्य भारतीयों के साथ महात्मा गांधी ने नस्लीय भेदभाव का विरोध करने के लिए _____________ का गठन किया था। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) साबरमती आश्रम (b) देव समाज (c) ब्रह्म समाज (d) नेटाल कांग्रेस 19 / 85 19. रानी की वाव (रानी की बावड़ी ) किस नदी के तट पर स्थित है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) गंगा (b) सरस्वती (c) यमुना (d) कृष्णा 20 / 85 20. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक राजा हर्षवर्धन द्वारा नहीं लिखी गई थी? (a) नागानंद (b) प्रियदर्शिका (c) रत्नावली (d) अमुक्तमाल्यद 21 / 85 21. 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3] (a) रामकृष्ण परमहंस (b) केशव चंद्र सेन (c) स्वामी विवेकानंद (d) देवेंद्रनाथ टैगोर 22 / 85 22. किस युद्ध के कारण विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) आर्कोट का युद्ध (b) हल्दीघाटी का युद्ध (c) तालीकोटा का युद्ध (d) रायचूर का युद्ध 23 / 85 23. महात्मा गांधी ने 'अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ' की स्थापना कब की थी? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) 1920 (b) 1928 (c) 1932 (d) 1936 24 / 85 24. इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने वर्ष _______________ में बंगाल की दीवानी प्राप्त की। [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) 1770 (b) 1765 (c) 1760 (d) 1755 25 / 85 25. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने आगरा में शीश महल का निर्माण करवाया था ? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1] (a) अकबर (b) हुमायूँ (c) बाबर (d) शाहजहाँ 26 / 85 26. धोलावीरा का प्राचीन शहर, किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3] (a) राजस्थान (b) कर्नाटक (c) मध्यप्रदेश (d) गुजरात 27 / 85 27. निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों में से कौन 1885 में पुणे में फर्ग्यूसन (Fergusson) कॉलेज के संस्थापकों में से एक था? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-2] (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल (b) बाल गंगाधर तिलक (c) लाला लाजपत राय (d) सुभाष चंद्र बोस 28 / 85 28. तत्वबोधिनी सभा (Tattvabodhini Sabha) की स्थापना देवेंद्र नाथ टैगोर ने किस वर्ष में की थी? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) 1854 (b) 1845 (c) 1839 (d) 1832 29 / 85 29. निम्नलिखित में से किस सामाजिक धार्मिक समुदाय की स्थापना राजा राम मोहन राय ने की थी ? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) आर्य समाज (b) प्रार्थना समाज (c) ब्रह्म समाज (d) अकाली दल 30 / 85 30. किस ब्रिटिश अधिकारी के 'गोली चलाने' के आदेश के परिणामस्वरूप जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-2] (a) वारेन हेस्टिंग्स (b) चार्ल्स मेटकॉफ (c) चार्ल्स कार्नवालिस (d) रेजिनाल्ड डायर 31 / 85 31. निम्नलिखित में से खिलजी वंश के संस्थापक कौन थे? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) नासिरुद्दीन खुसरो शाह (c) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह (d) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी 32 / 85 32. निम्नलिखित में से किसने जहाँगीर की जीवनी लिखी जो इकबालनामा ए जहाँगीरी ( Iqbalnama-i Jahangiri) के नाम से जानी जाती है? (a) मुतामिद खान (b) इनायत खान (c) अबुल फजल (d) अब्दुल रहीम खान 33 / 85 33. गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा ? (a) महमूद तुगलक (b) मोहम्मद बिन तुगलक (c) खुसरो खान (d) मुबारक खान 34 / 85 34. खजुराहो के मंदिर किस राजवंश के दौरान बनाए गए थे? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) नंद वंश (b) चंदेल वंश (c) विजयनगर वंश (d) मौर्य वंश 35 / 85 35. दिल्ली सल्तनत के दौरान, "उलेमा (Ulema)" शब्द का संबंध ____________ से था| [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) ग्राम राजस्व अधिकारी (b) प्रमुख कमांडर (c) डाक अधिकारी (d) विद्वान धर्मशास्त्री और न्याय-शास्त्री 36 / 85 36. निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना बौद्ध धर्म से संबंधित है ? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-2] (a) मंडप (b) पल्लव (c) शिखर (d) स्तूप 37 / 85 37. चोल काल के दौरान ______________ "ब्रह्मदेय" प्रकार की भूमि के रूप में जाना जाता था। [SSC MTS (10-05-2023) Shift-2] (a) राजकीय व्यक्ति की भूमि (b) मंदिर को उपहार में दी गई भूमि (c) गैर-ब्राह्मण किसान स्वामी की भूमि (d) ब्राह्मणों को उपहार में दी गई भूमि 38 / 85 38. रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित 'गल्पगुच्छ (Galpaguchchh)'____________ का एक संग्रह है। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) अंग्रेजी शायरियों (b) भक्ति गीतों (c) लघु कथाओं (d) कविताओं 39 / 85 39. महाबलीपुरम स्मारक _______________ वंश स्थापत्यकला शैली में बनाए गए थे। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) चंदेल (b) पाली (c) पल्लव (d) गुप्त 40 / 85 40. गजनी के सुलतान महमूद ने किस प्रसिद्ध भारतीय मंदिर पर हमला किया था? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) यमुनोत्री मंदिर, उत्तराखंड (b) लिंगराज मंदिर, उड़ीसा (c) सोमनाथ मंदिर, गुजरात (d) जगन्नाथ पुरी मंदिर, उड़ीसा 41 / 85 41. निम्नलिखित में से कौन अकबर के बाद भारत में मुगल वंश के सिंहासन पर बैठा ? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) जहाँगीर (b) औरंगजेब (c) शाहजहाँ (d) शेरशाह सूरी 42 / 85 42. सन् 1568 में चित्तौड़ पर अकबर का कब्ज़ा होने के बाद _______________ ने उदयपुर की स्थापना की। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) राणा उदय सिंह (b) मान सिंह (c) राजा भारमल (d) सवाई जयसिंह 43 / 85 43. वर्ष 1835 के अंग्रेज़ों के शिक्षा अधिनियम के परिणामस्वरूप ______________ को _____________ शिक्षा का माध्यम बनाया गया। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) अंग्रेज़ी, प्राथमिक (b) स्थानीय भाषा, प्राथमिक (c) स्थानीय भाषा, उच्च (d) अंग्रेज़ी, उच्च 44 / 85 44. 18वीं शताब्दी की शुरुआत में, राजपूत शासक सवाई राजा जय सिंह ने ____________ में अपनी नई राजधानी की स्थापना की। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) अजमेर (b) उदयपुर (c) जयपुर (d) जोधपुर 45 / 85 45. निम्न में से कौन-सी जानी-मानी शख़्सियत आधुनिक इतिहास के चरमपंथी चरण से संबंधित थे? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-2] (a) ए. ओ. हयूम (b) बाल गंगाधर तिलक (c) गोपाल कृष्ण गोखले (d) पी. एम. मेहता 46 / 85 46. आगरा का किला 16वीं शताब्दी में _______________ द्वारा बनवाए गए लोकप्रिय मुगल स्मारकों में से एक है। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-1] (a) अकबर (b) बाबर (c) हुमायूं (d) शाहजहाँ 47 / 85 47. अशोक के अभिलेखों के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा मगध साम्राज्य में एक प्रांतीय केंद्र नहीं था? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) तोसलि (b) उज्जयिनी (c) इंद्रप्रस्थ (d) तक्षशिला 48 / 85 48. वर्ष 1922 में गठित स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) चितरंजन दास (b) सी. राजगोपालाचारी (c) मोतीलाल नेहरू (d) महात्मा गांधी 49 / 85 49. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर मुगलों का पहला नियोजित शहर था ? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) मिर्ज़ापुर (b) लखनऊ (c) लाहौर (d) फतेहपुर सीकरी 50 / 85 50. गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने _____________ की रियासत के बारे में कहा था कि "ये गिलास फल एक दिन हमारे ही मुँह मैं आकर गिरेगा (as a cherry that will drop into our mouth one day) ।" [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) अहोम (b) मैसूर (c) मराठा (d) अवध 51 / 85 51. तंजौर (तंजावुर) में बृहदेश्वर (Brihadeshwara) मंदिर __________________ शासकों द्वारा बनवाया गया था। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) चोल (b) सोलंकी (c) चंदेल (d) पल्लव 52 / 85 52. निम्नलिखित में से बंगाल के किस गवर्नर जनरल ने सती प्रथा को गैरकानूनी घोषित किया था ? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) विलियम बैंटिक (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) चार्ल्स कार्नवालिस (d) चार्ल्स कैनिंग 53 / 85 53. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ______________ को फाँसी दी गई थी। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-3] (a) मई 23, 1931 (b) मार्च 25, 1932 (c) मार्च 23, 1931 (d) अप्रैल 21, 1930 54 / 85 54. चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी राजा सेल्यूकस निकेटर ( Seleucus Nicator) का राजदूत ___________ था। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) हेरोडोटस (b) स्ट्रैबो (c) होमर (d) मेगस्थनीज 55 / 85 55. हर्षवर्धन के दरबारी कवि कौन थे? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) हेम सरस्वती (b) श्री पोन्ना (c) बाणभट्ट (d) परमानन्द 56 / 85 56. पट्टदकल (Pattadakal) में जैन मंदिर का निर्माण ____________ वंश द्वारा करवाया गया था। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) चोल (b) होयसल (c) चालुक्य (d) राष्ट्रकूट 57 / 85 57. _______________ की स्थापना सन् 1867 में दादोबा पांडुरंग और उनके भाई आत्माराम पांडुरंग ने की थी। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1] (a) तत्वबोधिनी सभा (b) आर्य समाज (c) ब्रह्म समाज (d) प्रार्थना समाज 58 / 85 58. पृथ्वीराज तृतीय ने सन् _______________ में अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद गोरी को हराया था। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) 1192 (b) 1291 (c) 1292 (d) 1191 59 / 85 59. बाबर ने महमूद लोदी और सुल्तान नुसरत शाह को 1529 में ______________ के युद्ध में हराकर भारत में मुगल शासन की स्थापना की। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-1] (a) चौसा (b) घाघरा (c) कन्नौज (d) खानवा 60 / 85 60. स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक गुरु कौन थे? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-1] (a) नरेंद्र दत्ता (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) आचार्य नरेंद्र देव (d) रामकृष्ण परमहंस 61 / 85 61. प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) तुलसी राम (b) आत्माराम पांडुरंग (c) राम सिंह (d) स्वामी विवेकानंद 62 / 85 62. रामपुरवा बैल (Rampurva bull) जो कि बिहार के रामपुरवा में पाए गए एक मौर्य स्तंभ का हिस्सा था, को अब ________________ में रखा गया है। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-3] (a) संसद (b) प्रधानमंत्री भवन (c) राजपथ (d) राष्ट्रपति भवन 63 / 85 63. निम्नलिखित में से किस पल्लव शासक के शासनकाल में ह्वेन-त्सांग (Hiuen-Tsang) ने पल्लवों की राजधानी कांची का भ्रमण किया था? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) नरसिंहवर्मन प्रथम (b) महेन्द्रवर्मन प्रथम (c) नरसिंहवर्मन द्वितीय (d) महेन्द्रवर्मन द्वितीय 64 / 85 64. दक्कन में मराठों द्वारा वसूले जाने वाले भू-राजस्व के 25 प्रतिशत को ____________ कहा जाता था। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) चौथ (b) भोग (c) भाग (d) सरदेशमुखी 65 / 85 65. वर्ष 1918 में, महात्मा गांधी ने ____________ की हड़ताल का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-3] (a) व्यापारियों (b) सेना के जवानों (c) दलितों (d) मिल मज़दूरों 66 / 85 66. वायसराय कर्ज़न (Viceroy Curzon) ने _____________ में बंगाल का विभाजन किया। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) 1901 (b) 1903 (c) 1905 (d) 1907 67 / 85 67. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने आलमगीर, विश्व विजेता की उपाधि धारण की थी? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3] (a) शाहजहाँ (b) औरंगज़ेब (c) बाबर (d) अकबर 68 / 85 68. "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा (Freedom is my birth right and I shall have it!)" का नारा किसने दिया था? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) लाला लाजपत राय (b) बदरुद्दीन तैयबजी (c) बाल गंगाधर तिलक (d) बिपिन चंद्र पाल 69 / 85 69. सातवाहन का सबसे महत्वपूर्ण शासक _____________ था। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) गौतमीपुत्र श्री सातकर्णी (b) पुलुमावी चतुर्थ (c) सिमुका (d) वशिष्ठिपुत्र पुलुमावी 70 / 85 70. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन ________________ में आयोजित हुआ। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) कलकत्ता (b) बंबई (c) लाहौर (d) सूरत 71 / 85 71. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह सन् 1855-56 के बीच हुआ था? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-1] (a) संथाल विद्रोह (b) कोल विद्रोह (c) रामोसी विद्रोह (d) पाइका विद्रोह 72 / 85 72. प्रसिद्ध धमेख स्तूप (Dhamek Stupa) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-3] (a) हिमाचल प्रदेश (b) मध्यप्रदेश (c) आंध्रप्रदेश (d) उत्तरप्रदेश 73 / 85 73. _____________ में स्थित रावण फाड़ी (Ravan Phadi) गुफा पूर्वकालीन चालुक्य शैली स्थापत्यकला का एक उदाहरण है जो अपनी विशिष्ट मूर्तिकला शैली के लिए जानी जाती है। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) आंध्रप्रदेश (d) कर्नाटक 74 / 85 74. मुग़ल अपने पिता की ओर से ______________ के वंशज थे। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) मुहम्मद गोरी (b) चंगेज़ खां (c) महमूद गजनवी (d) तैमूर 75 / 85 75. मेगस्थनीज (Megasthenes) _____________ के दरबार में एक यूनानी राजदूत था। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-1] (a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) पुष्यमित्र शुंग (c) अशोक (d) हर्षवर्धन 76 / 85 76. चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने _______________ में उत्तर-पूर्वी ईरान में ट्रांसऑक्ससियाना पर हमला किया। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) 1212 (b) 1219 (c) 1230 (d) 1227 77 / 85 77. तराइन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) 1215 (b) 1208 (c) 1182 (d) 1191 78 / 85 78. वर्ष 1905 में बंगाल के विभाजन के बाद अंग्रेजों द्वारा आधिकारिक कारण क्या दिया गया ? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) सेना की आवाजाही को आसान बनाना (b) उग्रवादी कार्यावलींची तपासणी (c) प्रशासकीय सुविधा (d) आर्थिक प्रगति 79 / 85 79. किस युद्ध के बाद अशोक ने भौतिक अधिग्रहण (physical occupation) की नीति को त्याग दिया ? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-1] (a) कलिंग युद्ध (b) तराइन के युद्ध (c) मगध-अंग युद्ध (d) झेलम के युद्ध 80 / 85 80. लखनऊ समझौते (Lucknow Pact) पर __________ के बीच हस्ताक्षर हुए थे। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और आर्य समाज (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और सैय्यद अहमद खान (d) मुस्लिम लीग और महात्मा गांधी 81 / 85 81. निम्नलिखित में से किसने सल्तनत काल के दो मूल सिक्के - चाँदी का टंका (silver tanka)' और 'ताँबे का जीतल (copper jital)' चलवाया था? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) इब्राहिम लोदी (c) इल्तुतमिश (d) कुतुबुद्दीन ऐबक 82 / 85 82. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध विश्वविद्यालय भारत के बिहार में स्थित है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) नालंदा विश्वविद्यालय (b) वल्लभी विश्वविद्यालय (c) नवद्वीप विश्वविद्यालय (d) सोमपुरी विश्वविद्यालय 83 / 85 83. 1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी के कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा भेजा गया वुड का नीतिपत्र (वुइस डिस्पैच) ___________ से संबंधित था। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) अकाल (b) शिक्षा (c) सैन्य (d) कपड़ा 84 / 85 84. सिख सुधारकों द्वारा अपने धार्मिक स्थलों में धीरे-धीरे फैल रही सामाजिक कुरीतियों को हटा कर उन्हें शुद्ध करने के लिए ________________ की शुरुआत की गई थी। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-1] (a) अकाली आंदोलन (b) नामधारी आंदोलन (c) निरंकारी आंदोलन (d) गदर आंदोलन 85 / 85 85. सन् 1867 में केशव चन्द्र सेन ने आत्माराम पांडुरंग को ______________ में प्रार्थना समाज की स्थापना करने में सहायता की थी। [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) पूना (b) बॉम्बे (c) कलकत्ता (d) चेन्नई Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback