QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 667 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 57 Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 83 1. निम्नलिखित में से कौन-सा मिट्टी द्वारा प्रदत्त किए जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्व का एक उदाहरण है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) सल्फ़र (b) कैल्शियम (c) पोटैशियम (d) आयरन 2 / 83 2. किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायु वेग आदि के संदर्भ में वायुमंडल की प्रतिदिन की परिस्थिति उस स्थान का/की _______________ कहलाती है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) मौसम (b) पर्यावरण (c) परिस्थितिकी (d) जलवायु 3 / 83 3. भारत निम्नलिखित में से किस देश के साथ सबसे लंबी भूमि सीमा साझा करता है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) नेपाल (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) चीन 4 / 83 4. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में आदिवासियों की जनसंख्या (निकटतम मान) कितनी है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) 16.45 करोड़ (b) 10.42 करोड़ (c) 12.45 करोड़ (d) 14.45 करोड़ 5 / 83 5. भारत के उत्तरी भाग में ग्रीष्मकाल में _______________ होती है। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) वायु दाब में कमी (b) तापमान में कमी (c) भारी वर्षा (d) वायु दाब में वृद्धि 6 / 83 6. निम्नलिखित में से कौन से कारक जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करते हैं? I. जलवायु (Climate) II. मृदा (Soil) III. भौगोलिक स्थिति (Topography) IV. जल (Water) [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) I, II, III, और IV (b) I, III और IV (c) II और IV (d) I और III 7 / 83 7. उपग्रह वायुमंडल की निम्नलिखित में से किस परत में पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) मध्यमंडल (b) बहिर्मंडल (c) समतापमंडल (d) क्षोभमंडल 8 / 83 8. कर्नाटक का अलमट्टी बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) सतलुज (b) पेरियार (c) कावेरी (d) कृष्णा 9 / 83 9. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) वरुण (Neptune) (b) बृहस्पति (c) अरुण (Uranus) (d) पृथ्वी 10 / 83 10. मध्यप्रदेश का गांधीसागर बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) कावेरी (b) चंबल (c) बनास (d) रावि 11 / 83 11. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या का लिंगानुपात _______________ है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) 984 (b) 867 (c) 966 (d) 943 12 / 83 12. आधिकारिक तौर पर, भारत में परलैंगिक व्यक्तियों (transgenders) पर पहली बार दर्ज किए गए आंकड़े किस जनगणना में एकत्र किए गए थे? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) 2011 (b) 2001 (c) 1991 (d) 1981 13 / 83 13. 2011 की जनगणना के अनुसार, महिला साक्षरता दर लगभग कितने प्रतिशत है? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) 95% (b) 55% (c) 65% (d) 85% 14 / 83 14. जलोढ़ मृदाओं का रंग ______________ जैसा होता है| [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) नारंगी से लाल (b) हल्के नारंगी से गहरा नारंगी (c) हल्के धूसर से राख धूसर (d) हल्के सफेद से चमकीला सफेद 15 / 83 15. निम्नलिखित में से कौन-सा "कृषि आधारित उद्योगों (agro based industries)" का एक उदाहरण नहीं है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) वनस्पति तेल उद्योग (b) लोहा एवं इस्पात उद्योग (c) चमड़ा उद्योग (d) सूती वस्त्र उद्योग 16 / 83 16. मेंटल के ऊपरी भाग को ________________ कहा जाता है। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) स्थलमंडल (lithosphere) (b) दुर्बलतामंडल (asthenosphere) (c) कर्षमंडल (barosphere) (d) मध्यमंडल (Mesosphere) 17 / 83 17. भारत की समुद्री तट रेखा जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप समूह भी शामिल हैं, ______________ लंबी है। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) 7416.6 km (b) 7616 km (c) 7516.6 km (d) 7716 km 18 / 83 18. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सबसे कम है? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) हरियाणा (b) बिहार (c) झारखंड (d) पंजाब 19 / 83 19. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलीय पारितंत्र (terrestrial ecosystem) का एक उदाहरण है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) तालाब (b) घास के मैदान (c) नदी (d) महासागर 20 / 83 20. भारतीय उपमहाद्वीप में, कितने देश उपमहाद्वीप के प्रत्येक सदस्य देश के साथ अपनी भूमि सीमाएँ साझा करते हैं? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) दो (b) एक (c) चार (d) तीन 21 / 83 21. उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा है ? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) कामेट (Kamet) (b) नंदा देवी (Nanda Devi) (c) नीलकंठ (Nilkantha) (d) मेरु (Meru) 22 / 83 22. एक लंबी अवधि तक, जैसे 25 वर्ष में, किसी स्थान के मौसम के एकत्रित आंकड़ों के आधार पर बना मौसम का पैटर्न, उस स्थान की/का ______________ कहलाता है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) जलवायु (b) भू-आकृतियाँ (c) पर्यावरण (d) परिस्थितिकी 23 / 83 23. निम्नलिखित में से कौन-से भारत के महत्वपूर्ण इस्पात उत्पादक केंद्र हैं? I. भिलाई II. जमशेदपुर III. राउरकेला [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) केवल I और II (b) केवल I और III (c) I, II और III (d) केवल II और III 24 / 83 24. एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों पर जीवित जन्मों (live births) की संख्या को ____________ कहा जाता है। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) जन्म दर (b) स्थूल दर (c) मृत्यु दर (d) प्रजनन दर 25 / 83 25. हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को कहा जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) हिमवन (b) शिवालिक (c) हिमाद्री (d) कोंकण 26 / 83 26. केलुचरण महापात्र निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से संबंधित एक जानी-मानी शख़्सियत हैं? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) मणिपुरी (b) ओडिसी (c) कथक (d) छऊ 27 / 83 27. बराकर (Barakar) निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) दामोदर (b) कृष्णा (c) रावी (d) कावेरी 28 / 83 28. भारत अपनी अधिकांश पश्चिमी सीमा किस पड़ोसी देश के साथ साझा करता है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) पाकिस्तान (b) भूटान (c) चीन (d) म्यांमार 29 / 83 29. लोमस ऋषि (Lomas Rishi) गुफाएँ निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर स्थित हैं ? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) सतपुडा पर्वतमाला (b) अरावली पर्वतमाला (c) बराबर पहाड़ियाँ (d) विंध्याचल पर्वतमाला 30 / 83 30. किस प्रकार की कृषि में भूमि का उपयोग भोजन व चारे की फ़सलें उगाने और पशुधन पालन के लिए किया जाता है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) मिश्रित कृषि (b) स्थानांतरी कृषि (c) रोपण कृषि (d) निर्वाह कृषि 31 / 83 31. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह अन्य ग्रहों की तुलना में विपरीत दिशा में घूर्णन (rotate) करता है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) शुक्र (b) बुध (c) शनि (d) बृहस्पति 32 / 83 32. भूतल पर वह बिंदु जो भूकंप के उद्गम केंद्र के समीपतम होता है _______________ कहलाता है। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) अवकेंद्र (hypocentre) (b) मध्यालंकरण (centrepiece) (c) अर्धकेंद्र (semi centre) (d) अधिकेंद्र (epicentre) 33 / 83 33. 2022 तक, निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारतीय लौह अयस्क का सबसे बड़ा आयातक (importer) है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) रूस (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) फ्रांस (d) चीन 34 / 83 34. यदि किसी देश की जन्म दर मृत्यु दर से अधिक है तो जनसंख्या में _______________| [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) वृद्धि होगी (b) 50% की गिरावट होगी (c) धीरे-धीरे गिरावट आएगी (d) स्थिरता रहेगी 35 / 83 35. ____________ और ____________ के ऑक्साइड वर्षाजल में घुल जाते हैं और अम्ल बनाते हैं जिसे अम्लवर्षा कहा जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) फास्फोरस, सल्फर (b) कैल्शियम, मैग्नीशियम (c) सल्फर, नाइट्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन 36 / 83 36. निम्नलिखित में से कौनसी नदी नर्मदा नदी की सहायक नदी है ? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) तवा (b) कोयना (c) केन (d) बेतवा 37 / 83 37. श्रीलंका भारत से ________________ द्वारा अलग होता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) बेरिंग जलडमरूमध्य (Bering strait) (b) मलक्का जलडमरूमध्य (Malacca strait) (c) पाक जलडमरूमध्य (Palk strait) (d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य (Strait of Gibraltar) 38 / 83 38. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि आधारित उद्योग (agro-based industry) है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) लोहा और इस्पात (b) एल्यूमीनियम (c) कोयला (d) चीनी 39 / 83 39. विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमालाओं के बीच कौन सी नदी बहती है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) महानदी (b) गोदावरी (c) नर्मदा (d) सोन 40 / 83 40. _____________ के शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी की सतह पर ज्वार-भाटे आते हैं। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) सूर्य, चंद्रमा और अन्य ग्रह (b) केवल सूर्य एवं चंद्रमा (c) केवल सूर्य (d) केवल चंद्रमा 41 / 83 41. निम्नलिखित में से किस अवधि को भारत में जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में जाना जाता है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) वर्ष 1951-1981 (b) वर्ष 1921-1951 (c) वर्ष 1901-1921 (d) वर्ष 1981 के बाद से अब तक 42 / 83 42. भारत की सीमा पश्चिम बंगाल के पूर्व में निम्नलिखित में से किस देश से लगती है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) चीन (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) अफ़ग़ानिस्तान 43 / 83 43. किस प्रक्रिया के अंतर्गत जल-विलेय अकार्बनिक पोषक भूमि मृदासंस्तर में प्रविष्ठ कर जाते हैं और अनुपलब्ध लवण के रूप में अवक्षेपित हो जाते हैं? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) खंडन (Fragmentation) (b) अपघटन (Decomposition) (c) निक्षालन (Leaching) (d) ह्यूमस भवन ( Humification) 44 / 83 44. कौन-सा सागर अफ्रीका को अरब प्रायद्वीप से अलग करता है? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) लाल सागर (b) सफ़ेद सागर (c) कैस्पियन सागर (d) काला सागर 45 / 83 45. पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट का मिलन स्थल क्या है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) नल्लामाला (Nallamala) पहाड़ियाँ (b) नीलगिरी पहाड़ियाँ (c) पालकोंडा पहाड़ियाँ (d) इलायची पहाड़ियाँ 46 / 83 46. 2022 तक, कौन-सा भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) मेघालय (b) बिहार (c) पश्चिम बंगाल (d) मिजोरम 47 / 83 47. कृष्णा नदी भारत के ______________ राज्य से होकर बहती है| [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) उड़ीसा (b) कर्नाटक (c) तमिलनाडु (d) केरल 48 / 83 48. भारत में पहली भूमिगत रेलवे कहाँ शुरू की गई थी? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) कोलकाता (b) मुंबई (c) पुणे (d) चेन्नई 49 / 83 49. कच्छ का रण भारत के ____________ क्षेत्र में पड़ता है। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) तटीय मैदानी (b) पूर्वी घाट (c) थार के रेगिस्तानी (d) उत्तर मैदानी 50 / 83 50. महासागर की औसत लवणता, _________________ भाग प्रति हज़ार ग्राम है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) 45 (b) 35 (c) 25 (d) 55 51 / 83 51. 2022 तक, भारत दुनिया में गेहूँ का ________________ सबसे बड़ा उत्पादक है। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) पाँचवाँ (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा 52 / 83 52. भारत में पहली असमकालिक (non-synchronous) जनगणना कब हुई थी ? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) सन् 1792 (b) सन् 1972 (c) सन् 1772 (d) सन् 1872 53 / 83 53. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 2001-11 के बीच ऋणात्मक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाला एकमात्र भारतीय राज्य ________________ है। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) सिक्किम (b) उत्तराखंड (c) नागालैंड (d) गोवा 54 / 83 54. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान (Dachigam National Park) निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) कर्नाटक (b) गुजरात (c) केरल (d) जम्मू और कश्मीर 55 / 83 55. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत में सबसे पुरानी है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) सतपुड़ा और विंध्य पर्वतमाला (b) पश्चिमी घाट (c) पूर्वांचल पर्वतमाला (d) अरावली पर्वतमाला 56 / 83 56. कर्तन - दहन प्रणाली (slash and burn) कृषि को _______________ राज्य में 'बेबर' या 'दहिया' के नाम से जाना जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) उत्तरप्रदेश (b) असम (c) मध्यप्रदेश (d) उड़ीसा 57 / 83 57. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक जैवमण्डल संरक्षित क्षेत्र (biosphere reserve) "नहीं" है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) गिर वन (b) सुंदरबन (c) ठंडा रेगिस्तान (d) नीलगिरि 58 / 83 58. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) बिहार (b) हिमाचल प्रदेश (c) उत्तरप्रदेश (d) उत्तराखंड 59 / 83 59. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व ______________ का है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) मध्यप्रदेश (b) बिहार (c) दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (d) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ 60 / 83 60. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में चक्रवात को "टाइफून (Typhoon)" के नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) कनाडा (b) जापान (c) भारत (d) ब्राज़ील 61 / 83 61. भारत का कौन-सा शहर चाय उद्योग से जुड़ा है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) मदुरै, तमिलनाडु (b) दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (c) पानीपत, हरियाणा (d) अहमदाबाद, गुजरात 62 / 83 62. भारत का दक्षिणी भाग _______________ कटिबंध में पड़ता है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) वर्षा (b) शीतोष्ण (c) ध्रुवीय (d) उष्ण 63 / 83 63. भीमबेटका के शैलाश्रय किस पर्वत की तलहटी में स्थित हैं ? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) जास्कर (b) सतपुड़ा (c) विंध्य (d) पीर पंजाल 64 / 83 64. कौन-सी दो प्रमुख नदियाँ मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) भागीरथी और मंदाकिनी (b) अलकनंदा और मंदाकिनी (c) मंदाकिनी और धौलीगंगा (d) अलकनंदा और भागीरथी 65 / 83 65. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक जनसंख्या के वितरण को प्रभावित कर सकता है? I. भौगोलिक कारक II. सामाजिक कारक III. सांस्कृतिक कारक IV. आर्थिक कारक [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) केवल I और II (b) I, II, III और IV (c) केवल I, II, III (d) केवल II और III 66 / 83 66. कितने देश भारत के साथ भूमि सीमा साझा करते हैं? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) छः (b) सात (c) पाँच (d) आठ 67 / 83 67. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ स्थित है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) चेन्नई (b) भुवनेश्वर (c) नवी मुंबई (d) कोलकाता 68 / 83 68. मीनल ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर एक निबंध लिखा था। यह निम्नलिखित में से कौन-सा चंद्रमा है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) यूरोपा (Europa) (b) टाइटन (c) कार्मे (Carme) (d) एटलस (Atlas) 69 / 83 69. हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को कहा जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) हिमवन (b) शिवालिक (c) हिमाद्री (d) कोंकण 70 / 83 70. नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में स्थित अमरकंटक की पहाड़ियों से होता है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) गुजरात 71 / 83 71. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) उत्तरप्रदेश 72 / 83 72. चंद्रमा लगभग ________________ दिनों में पृथ्वी का चक्कर लगाता है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) 25 (b) 21 (c) 23 (d) 27 73 / 83 73. ________________ अलकनंदा और धौलीगंगा नदी के संगम का स्थान है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) नंदप्रयाग (b) विष्णुप्रयाग (c) कर्णप्रयाग (d) रुद्रप्रयाग 74 / 83 74. निम्नलिखित में से क्या तब घटित होता है जब दो टेक्टोनिक प्लेटें अलग-अलग गति से एक-दूसरे से आगे बढ़ रही होती हैं? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) तूफान (Blizzard) (b) सूखा (Drought) (c) तूफान (Hurricane) (d) भूकंप (Earthquake) 75 / 83 75. हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) शुक्र (b) पृथ्वी (c) बुध (d) मंगल 76 / 83 76. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) महाराष्ट्र (b) मेघालय (c) मध्यप्रदेश (d) उत्तरप्रदेश 77 / 83 77. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में कोयले का उत्पादन नहीं करता है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) छत्तीसगढ़ (b) उड़ीसा (c) झारखंड (d) गुजरात 78 / 83 78. भारत किस पड़ोसी देश के साथ सुंदरबन वन साझा करता है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) बांग्लादेश (b) चीन (c) नेपाल (d) पाकिस्तान 79 / 83 79. 2011 की जनगणना के अनुसार, पुरुष साक्षरता दर कितनी है ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) 82.14% (b) 65.14% (c) 71.14% (d) 75.14% 80 / 83 80. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल 'प्रजनन दर (Total Fertility Rate) कितनी है? (अनुमानित सीमा प्रदान करें) [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) 3.1-3.9 (b) 2.1-2.9 (c) 5.1-5.9 (d) 4.1-4.9 81 / 83 81. स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden quadrilateral) निम्नलिखित में से किस शहर को नहीं जोड़ता है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) दिल्ली (b) चेन्नई (c) मुंबई (d) भोपाल 82 / 83 82. चूना पत्थर _____________ का एक प्रकार है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) कायांतरित शैल (b) ज्वालामुखीय शैल (c) अवसादी शैल (d) आग्नेय शैल 83 / 83 83. मिट्टी की किस परत में ह्यूमस की सांद्रता सर्वाधिक होती है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) पेरेंट रॉक (Parent rock) (b) ऊपरी मिट्टी (Top soil) (c) उपमृदा (Sub soil) (d) अपक्षयित चट्टान सामग्री (Weathered rock material) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback