QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 707 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 58 Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 83 1. जलोढ़ मृदाओं का रंग ______________ जैसा होता है| [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) नारंगी से लाल (b) हल्के नारंगी से गहरा नारंगी (c) हल्के धूसर से राख धूसर (d) हल्के सफेद से चमकीला सफेद 2 / 83 2. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) वरुण (Neptune) (b) बृहस्पति (c) अरुण (Uranus) (d) पृथ्वी 3 / 83 3. चूना पत्थर _____________ का एक प्रकार है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) कायांतरित शैल (b) ज्वालामुखीय शैल (c) अवसादी शैल (d) आग्नेय शैल 4 / 83 4. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि आधारित उद्योग (agro-based industry) है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) लोहा और इस्पात (b) एल्यूमीनियम (c) कोयला (d) चीनी 5 / 83 5. हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) शुक्र (b) पृथ्वी (c) बुध (d) मंगल 6 / 83 6. निम्नलिखित में से क्या तब घटित होता है जब दो टेक्टोनिक प्लेटें अलग-अलग गति से एक-दूसरे से आगे बढ़ रही होती हैं? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) तूफान (Blizzard) (b) सूखा (Drought) (c) तूफान (Hurricane) (d) भूकंप (Earthquake) 7 / 83 7. भारत अपनी अधिकांश पश्चिमी सीमा किस पड़ोसी देश के साथ साझा करता है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) पाकिस्तान (b) भूटान (c) चीन (d) म्यांमार 8 / 83 8. 2022 तक, निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारतीय लौह अयस्क का सबसे बड़ा आयातक (importer) है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) रूस (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) फ्रांस (d) चीन 9 / 83 9. कर्नाटक का अलमट्टी बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) सतलुज (b) पेरियार (c) कावेरी (d) कृष्णा 10 / 83 10. ____________ और ____________ के ऑक्साइड वर्षाजल में घुल जाते हैं और अम्ल बनाते हैं जिसे अम्लवर्षा कहा जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) फास्फोरस, सल्फर (b) कैल्शियम, मैग्नीशियम (c) सल्फर, नाइट्रोजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन 11 / 83 11. निम्नलिखित में से कौन से कारक जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करते हैं? I. जलवायु (Climate) II. मृदा (Soil) III. भौगोलिक स्थिति (Topography) IV. जल (Water) [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) I, II, III, और IV (b) I, III और IV (c) II और IV (d) I और III 12 / 83 12. यदि किसी देश की जन्म दर मृत्यु दर से अधिक है तो जनसंख्या में _______________| [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) वृद्धि होगी (b) 50% की गिरावट होगी (c) धीरे-धीरे गिरावट आएगी (d) स्थिरता रहेगी 13 / 83 13. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान (Dachigam National Park) निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) कर्नाटक (b) गुजरात (c) केरल (d) जम्मू और कश्मीर 14 / 83 14. स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden quadrilateral) निम्नलिखित में से किस शहर को नहीं जोड़ता है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) दिल्ली (b) चेन्नई (c) मुंबई (d) भोपाल 15 / 83 15. केलुचरण महापात्र निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से संबंधित एक जानी-मानी शख़्सियत हैं? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) मणिपुरी (b) ओडिसी (c) कथक (d) छऊ 16 / 83 16. भारत में पहली भूमिगत रेलवे कहाँ शुरू की गई थी? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) कोलकाता (b) मुंबई (c) पुणे (d) चेन्नई 17 / 83 17. महासागर की औसत लवणता, _________________ भाग प्रति हज़ार ग्राम है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) 45 (b) 35 (c) 25 (d) 55 18 / 83 18. नर्मदा नदी का उद्गम किस राज्य में स्थित अमरकंटक की पहाड़ियों से होता है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) गुजरात 19 / 83 19. हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को कहा जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) हिमवन (b) शिवालिक (c) हिमाद्री (d) कोंकण 20 / 83 20. कौन-सा सागर अफ्रीका को अरब प्रायद्वीप से अलग करता है? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) लाल सागर (b) सफ़ेद सागर (c) कैस्पियन सागर (d) काला सागर 21 / 83 21. चंद्रमा लगभग ________________ दिनों में पृथ्वी का चक्कर लगाता है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) 25 (b) 21 (c) 23 (d) 27 22 / 83 22. किस प्रक्रिया के अंतर्गत जल-विलेय अकार्बनिक पोषक भूमि मृदासंस्तर में प्रविष्ठ कर जाते हैं और अनुपलब्ध लवण के रूप में अवक्षेपित हो जाते हैं? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) खंडन (Fragmentation) (b) अपघटन (Decomposition) (c) निक्षालन (Leaching) (d) ह्यूमस भवन ( Humification) 23 / 83 23. भारत की सीमा पश्चिम बंगाल के पूर्व में निम्नलिखित में से किस देश से लगती है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) चीन (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) अफ़ग़ानिस्तान 24 / 83 24. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में कोयले का उत्पादन नहीं करता है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) छत्तीसगढ़ (b) उड़ीसा (c) झारखंड (d) गुजरात 25 / 83 25. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ स्थित है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) चेन्नई (b) भुवनेश्वर (c) नवी मुंबई (d) कोलकाता 26 / 83 26. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) महाराष्ट्र (b) मेघालय (c) मध्यप्रदेश (d) उत्तरप्रदेश 27 / 83 27. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) बिहार (b) हिमाचल प्रदेश (c) उत्तरप्रदेश (d) उत्तराखंड 28 / 83 28. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या का लिंगानुपात _______________ है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) 984 (b) 867 (c) 966 (d) 943 29 / 83 29. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में आदिवासियों की जनसंख्या (निकटतम मान) कितनी है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) 16.45 करोड़ (b) 10.42 करोड़ (c) 12.45 करोड़ (d) 14.45 करोड़ 30 / 83 30. श्रीलंका भारत से ________________ द्वारा अलग होता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) बेरिंग जलडमरूमध्य (Bering strait) (b) मलक्का जलडमरूमध्य (Malacca strait) (c) पाक जलडमरूमध्य (Palk strait) (d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य (Strait of Gibraltar) 31 / 83 31. विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमालाओं के बीच कौन सी नदी बहती है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) महानदी (b) गोदावरी (c) नर्मदा (d) सोन 32 / 83 32. 2011 की जनगणना के अनुसार, पुरुष साक्षरता दर कितनी है ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) 82.14% (b) 65.14% (c) 71.14% (d) 75.14% 33 / 83 33. हिमालय की सबसे बाहरी श्रृंखला को कहा जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) हिमवन (b) शिवालिक (c) हिमाद्री (d) कोंकण 34 / 83 34. निम्नलिखित में से कौन-सा मिट्टी द्वारा प्रदत्त किए जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्व का एक उदाहरण है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) सल्फ़र (b) कैल्शियम (c) पोटैशियम (d) आयरन 35 / 83 35. उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा है ? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) कामेट (Kamet) (b) नंदा देवी (Nanda Devi) (c) नीलकंठ (Nilkantha) (d) मेरु (Meru) 36 / 83 36. भारत के उत्तरी भाग में ग्रीष्मकाल में _______________ होती है। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) वायु दाब में कमी (b) तापमान में कमी (c) भारी वर्षा (d) वायु दाब में वृद्धि 37 / 83 37. लोमस ऋषि (Lomas Rishi) गुफाएँ निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर स्थित हैं ? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) सतपुडा पर्वतमाला (b) अरावली पर्वतमाला (c) बराबर पहाड़ियाँ (d) विंध्याचल पर्वतमाला 38 / 83 38. भारत निम्नलिखित में से किस देश के साथ सबसे लंबी भूमि सीमा साझा करता है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) नेपाल (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) चीन 39 / 83 39. उपग्रह वायुमंडल की निम्नलिखित में से किस परत में पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) मध्यमंडल (b) बहिर्मंडल (c) समतापमंडल (d) क्षोभमंडल 40 / 83 40. भारतीय उपमहाद्वीप में, कितने देश उपमहाद्वीप के प्रत्येक सदस्य देश के साथ अपनी भूमि सीमाएँ साझा करते हैं? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) दो (b) एक (c) चार (d) तीन 41 / 83 41. कर्तन - दहन प्रणाली (slash and burn) कृषि को _______________ राज्य में 'बेबर' या 'दहिया' के नाम से जाना जाता है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-2] (a) उत्तरप्रदेश (b) असम (c) मध्यप्रदेश (d) उड़ीसा 42 / 83 42. 2022 तक, भारत दुनिया में गेहूँ का ________________ सबसे बड़ा उत्पादक है। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) पाँचवाँ (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा 43 / 83 43. बराकर (Barakar) निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है ? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-1] (a) दामोदर (b) कृष्णा (c) रावी (d) कावेरी 44 / 83 44. भारत में पहली असमकालिक (non-synchronous) जनगणना कब हुई थी ? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) सन् 1792 (b) सन् 1972 (c) सन् 1772 (d) सन् 1872 45 / 83 45. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में चक्रवात को "टाइफून (Typhoon)" के नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) कनाडा (b) जापान (c) भारत (d) ब्राज़ील 46 / 83 46. कच्छ का रण भारत के ____________ क्षेत्र में पड़ता है। [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) तटीय मैदानी (b) पूर्वी घाट (c) थार के रेगिस्तानी (d) उत्तर मैदानी 47 / 83 47. कौन-सी दो प्रमुख नदियाँ मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-3] (a) भागीरथी और मंदाकिनी (b) अलकनंदा और मंदाकिनी (c) मंदाकिनी और धौलीगंगा (d) अलकनंदा और भागीरथी 48 / 83 48. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत में सबसे पुरानी है? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) सतपुड़ा और विंध्य पर्वतमाला (b) पश्चिमी घाट (c) पूर्वांचल पर्वतमाला (d) अरावली पर्वतमाला 49 / 83 49. भारत की समुद्री तट रेखा जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप समूह भी शामिल हैं, ______________ लंबी है। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) 7416.6 km (b) 7616 km (c) 7516.6 km (d) 7716 km 50 / 83 50. भीमबेटका के शैलाश्रय किस पर्वत की तलहटी में स्थित हैं ? [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) जास्कर (b) सतपुड़ा (c) विंध्य (d) पीर पंजाल 51 / 83 51. मीनल ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर एक निबंध लिखा था। यह निम्नलिखित में से कौन-सा चंद्रमा है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) यूरोपा (Europa) (b) टाइटन (c) कार्मे (Carme) (d) एटलस (Atlas) 52 / 83 52. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 2001-11 के बीच ऋणात्मक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाला एकमात्र भारतीय राज्य ________________ है। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) सिक्किम (b) उत्तराखंड (c) नागालैंड (d) गोवा 53 / 83 53. भारत किस पड़ोसी देश के साथ सुंदरबन वन साझा करता है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) बांग्लादेश (b) चीन (c) नेपाल (d) पाकिस्तान 54 / 83 54. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है? [SSC MTS (15-06-2023) Shift-3] (a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) उत्तरप्रदेश 55 / 83 55. निम्नलिखित में से किस अवधि को भारत में जनसंख्या विस्फोट की अवधि के रूप में जाना जाता है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) वर्ष 1951-1981 (b) वर्ष 1921-1951 (c) वर्ष 1901-1921 (d) वर्ष 1981 के बाद से अब तक 56 / 83 56. एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों पर जीवित जन्मों (live births) की संख्या को ____________ कहा जाता है। [SSC MTS (15-06-2023) Shift-1] (a) जन्म दर (b) स्थूल दर (c) मृत्यु दर (d) प्रजनन दर 57 / 83 57. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल 'प्रजनन दर (Total Fertility Rate) कितनी है? (अनुमानित सीमा प्रदान करें) [SSC MTS (15-06-2023) Shift-2] (a) 3.1-3.9 (b) 2.1-2.9 (c) 5.1-5.9 (d) 4.1-4.9 58 / 83 58. ________________ अलकनंदा और धौलीगंगा नदी के संगम का स्थान है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) नंदप्रयाग (b) विष्णुप्रयाग (c) कर्णप्रयाग (d) रुद्रप्रयाग 59 / 83 59. कितने देश भारत के साथ भूमि सीमा साझा करते हैं? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) छः (b) सात (c) पाँच (d) आठ 60 / 83 60. 2022 तक, कौन-सा भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] (a) मेघालय (b) बिहार (c) पश्चिम बंगाल (d) मिजोरम 61 / 83 61. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सबसे कम है? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-1] (a) हरियाणा (b) बिहार (c) झारखंड (d) पंजाब 62 / 83 62. किस प्रकार की कृषि में भूमि का उपयोग भोजन व चारे की फ़सलें उगाने और पशुधन पालन के लिए किया जाता है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) मिश्रित कृषि (b) स्थानांतरी कृषि (c) रोपण कृषि (d) निर्वाह कृषि 63 / 83 63. किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायु वेग आदि के संदर्भ में वायुमंडल की प्रतिदिन की परिस्थिति उस स्थान का/की _______________ कहलाती है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) मौसम (b) पर्यावरण (c) परिस्थितिकी (d) जलवायु 64 / 83 64. मेंटल के ऊपरी भाग को ________________ कहा जाता है। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-2] (a) स्थलमंडल (lithosphere) (b) दुर्बलतामंडल (asthenosphere) (c) कर्षमंडल (barosphere) (d) मध्यमंडल (Mesosphere) 65 / 83 65. मध्यप्रदेश का गांधीसागर बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) कावेरी (b) चंबल (c) बनास (d) रावि 66 / 83 66. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह अन्य ग्रहों की तुलना में विपरीत दिशा में घूर्णन (rotate) करता है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-3] (a) शुक्र (b) बुध (c) शनि (d) बृहस्पति 67 / 83 67. _____________ के शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी की सतह पर ज्वार-भाटे आते हैं। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) सूर्य, चंद्रमा और अन्य ग्रह (b) केवल सूर्य एवं चंद्रमा (c) केवल सूर्य (d) केवल चंद्रमा 68 / 83 68. एक लंबी अवधि तक, जैसे 25 वर्ष में, किसी स्थान के मौसम के एकत्रित आंकड़ों के आधार पर बना मौसम का पैटर्न, उस स्थान की/का ______________ कहलाता है। [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) जलवायु (b) भू-आकृतियाँ (c) पर्यावरण (d) परिस्थितिकी 69 / 83 69. भारत का दक्षिणी भाग _______________ कटिबंध में पड़ता है। [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) वर्षा (b) शीतोष्ण (c) ध्रुवीय (d) उष्ण 70 / 83 70. 2011 की जनगणना के अनुसार, महिला साक्षरता दर लगभग कितने प्रतिशत है? [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) 95% (b) 55% (c) 65% (d) 85% 71 / 83 71. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलीय पारितंत्र (terrestrial ecosystem) का एक उदाहरण है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-3] (a) तालाब (b) घास के मैदान (c) नदी (d) महासागर 72 / 83 72. निम्नलिखित में से कौन-से भारत के महत्वपूर्ण इस्पात उत्पादक केंद्र हैं? I. भिलाई II. जमशेदपुर III. राउरकेला [SSC MTS (16-06-2023) Shift-3] (a) केवल I और II (b) केवल I और III (c) I, II और III (d) केवल II और III 73 / 83 73. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व ______________ का है। [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) मध्यप्रदेश (b) बिहार (c) दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (d) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ 74 / 83 74. निम्नलिखित में से कौनसी नदी नर्मदा नदी की सहायक नदी है ? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) तवा (b) कोयना (c) केन (d) बेतवा 75 / 83 75. मिट्टी की किस परत में ह्यूमस की सांद्रता सर्वाधिक होती है? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-1] (a) पेरेंट रॉक (Parent rock) (b) ऊपरी मिट्टी (Top soil) (c) उपमृदा (Sub soil) (d) अपक्षयित चट्टान सामग्री (Weathered rock material) 76 / 83 76. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का एक जैवमण्डल संरक्षित क्षेत्र (biosphere reserve) "नहीं" है? [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) गिर वन (b) सुंदरबन (c) ठंडा रेगिस्तान (d) नीलगिरि 77 / 83 77. भारत का कौन-सा शहर चाय उद्योग से जुड़ा है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) मदुरै, तमिलनाडु (b) दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (c) पानीपत, हरियाणा (d) अहमदाबाद, गुजरात 78 / 83 78. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक जनसंख्या के वितरण को प्रभावित कर सकता है? I. भौगोलिक कारक II. सामाजिक कारक III. सांस्कृतिक कारक IV. आर्थिक कारक [SSC MTS (16-06-2023) Shift-1] (a) केवल I और II (b) I, II, III और IV (c) केवल I, II, III (d) केवल II और III 79 / 83 79. निम्नलिखित में से कौन-सा "कृषि आधारित उद्योगों (agro based industries)" का एक उदाहरण नहीं है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-3] (a) वनस्पति तेल उद्योग (b) लोहा एवं इस्पात उद्योग (c) चमड़ा उद्योग (d) सूती वस्त्र उद्योग 80 / 83 80. पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट का मिलन स्थल क्या है? [SSC MTS (13-06-2023) Shift-2] (a) नल्लामाला (Nallamala) पहाड़ियाँ (b) नीलगिरी पहाड़ियाँ (c) पालकोंडा पहाड़ियाँ (d) इलायची पहाड़ियाँ 81 / 83 81. आधिकारिक तौर पर, भारत में परलैंगिक व्यक्तियों (transgenders) पर पहली बार दर्ज किए गए आंकड़े किस जनगणना में एकत्र किए गए थे? [SSC MTS (19-06-2023) Shift-2] (a) 2011 (b) 2001 (c) 1991 (d) 1981 82 / 83 82. कृष्णा नदी भारत के ______________ राज्य से होकर बहती है| [SSC MTS (14-06-2023) Shift-2] (a) उड़ीसा (b) कर्नाटक (c) तमिलनाडु (d) केरल 83 / 83 83. भूतल पर वह बिंदु जो भूकंप के उद्गम केंद्र के समीपतम होता है _______________ कहलाता है। [SSC MTS (20-06-2023) Shift-1] (a) अवकेंद्र (hypocentre) (b) मध्यालंकरण (centrepiece) (c) अर्धकेंद्र (semi centre) (d) अधिकेंद्र (epicentre) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback