QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 690 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 75 1. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल प्रजनन दर (Total Fertility Rate) कितनी है? (अनुमानित सीमा प्रदान करें) [SSC MTS (15-05-2023) Shift-2] (a) 3.1-3.9 (b) 2.1-2.9 (c) 4.1-4.9 (d) 5.1-5.9 2 / 75 2. ______________ दुनिया का सबसे बड़ा उष्णकटिबंधीय वर्षावन है। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) कांगो (Congo) (b) प्रेयरी (Prairies) (c) अमेज़न (Amazon) (d) डैनट्री (Daintree) 3 / 75 3. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कुल साक्षरता दर (लगभग) कितनी है ? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) 81% (b) 74% (c) 62% (d) 65% 4 / 75 4. वर्षा को ________________ नामक एक यंत्र द्वारा मापा जाता है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) वर्षामापी (rain gauge) (b) वर्षा परिकलक (rain calculator) (c) अवक्षेपक (precipitator) (d) रेन कैचर (rain catcher) 5 / 75 5. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित केंद्र शासित प्रदेशों में से किस में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व सबसे कम है? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) चंडीगढ़ (b) दिल्ली (c) जम्मू और कश्मीर (d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 6 / 75 6. हिमालय की अधिकांश नदियाँ किस प्रकार की हैं? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) बारहमासी (b) मौसमी (c) विदेशज (d) घटनापरक 7 / 75 7. भागीरथी नदी की प्रमुख सहायक नदी कौन-सी है ? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) पिंडर (Pindar) (b) धौलीगंगा (Dhauliganga) (c) बिशनगंगा (Bishenganga) (d) भीलांगना (Bhilangna) 8 / 75 8. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल खरीफ फसल का एक उदाहरण है? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) गेहूँ (b) चावल (c) सरसों (d) जौ 9 / 75 9. भारत किस देश के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) बांग्लादेश (b) पाकिस्तान (c) चीन (d) नेपाल 10 / 75 10. जनसंख्या के घनत्व को ________________ द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) प्रति इकाई क्षेत्र में साक्षर व्यक्तियों की संख्या (b) प्रति इकाई क्षेत्र में व्यक्तियों की संख्या (c) प्रति इकाई क्षेत्र में पशुओं और व्यक्तियों की संख्या (d) प्रति इकाई क्षेत्र में ग्रामीण व्यक्तियों की संख्या 11 / 75 11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में शहरी जनसंख्या का प्रतिशत _____________ हैं। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) 31.16 (b) 35.6 (c) 21.6 (d) 25.6 12 / 75 12. भारत में पहली जनसंख्या जनगणना वर्ष _______________ में आयोजित की गई थी। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) 1865 (b) 1870 (c) 1872 (d) 1862 13 / 75 13. निम्न में से कौन-सा देश भारत के साथ समुद्री सीमा रेखा साझा करता है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) मालदीव (b) पाकिस्तान (c) फिलीपींस (d) फ़िजी 14 / 75 14. प्रीत एक ऐसे महासागर के बारे में लिखती हैं जो उत्तरी अमेरिका को यूरोप से अलग करता है। यह कौन सा महासागर है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) अटलांटिक महासागर (b) प्रशांत महासागर (c) आर्कटिक महासागर (d) हिंद महासागर 15 / 75 15. अक्टूबर-नवंबर के दौरान, सूर्य की आभासी गति _____________ की तरफ होती है। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) उत्तर-पश्चिम (b) उत्तर-पूर्व (c) दक्षिण (d) उत्तर 16 / 75 16. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर विश्व में सबसे छोटा है? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) आर्कटिक महासागर (b) हिंद महासागर (c) प्रशांत महासागर (d) अटलांटिक महासागर 17 / 75 17. मानव भूगोल के संदर्भ में, TFR का अर्थ ___________ है| [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) टोटल फ़ाइनेंस रेट (Total Finance Rate) (b) टोटल फॉल रेट (Total Fall Rate) (c) टोटल फ़र्टिलिटी रेट (Total Fertility Rate) (d) टोटल फ़ीमेल रेश्यो (Total Female Ratio) 18 / 75 18. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) उत्तरप्रदेश (b) तमिलनाडु (c) महाराष्ट्र (d) बिहार 19 / 75 19. विशेष रूप से निर्मित पोखरों और तालाबों में मत्स्यपालन को _____________ कहते हैं। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) विटिकल्चर (द्राक्षा कृषि) (b) पिसीकल्चर (मत्स्यपालन) (c) सेरीकल्चर (रेशम उत्पादन) (d) हॉर्टीकल्चर (उद्यान कृषि ) 20 / 75 20. निम्नलिखित में से सिंचाई की किस विधि में जल बूंद-बूंद करके सीधे पौधों की जड़ों में गिरता है? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) हस्त-सिंचाई (Manual irrigation) (b) छिड़काव तंत्र (Sprinkler system) (c) ड्रिप तंत्र (Drip system) (d) लेटरल मूब इरीगेशन (Lateral move irrigation) 21 / 75 21. कौन-सा देश चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) ब्राज़ील (b) चीन (c) रूस (d) बांग्लादेश 22 / 75 22. पृथ्वी पर ज्वालामुखी विस्फोट होने पर, उद्गरगीण सामग्री समान्यतः तरल चट्टान के रूप में निकलती है जिसे कहते हैं। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) पारा (Mercury) (b) लावा (Lava) (c) प्लाज्मा (Plasma) (d) ओला (Hailstone) 23 / 75 23. भाखड़ा नांगल बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर बना है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) ब्यास (b) चिनाब (c) रावी (d) सतलुज 24 / 75 24. निम्नलिखित में से कौनसी पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) संदक्फू (Sandakphu) (b) सारामती (Saramati) (c) देवमाली (Deomali) (d) डोड्डाबेट्टा (Doddabetta) 25 / 75 25. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किसका जनसंख्या घनत्व न्यूनतम है? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) आंध्र प्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश (c) चंडीगढ़ (d) सिक्किम 26 / 75 26. निम्नलिखित में से किस मृदा को रेगर (Regur) मृदा के नाम से भी जाना जाता है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) काली मृदा (b) लैटेराइट मृदा (c) पीटमय (Peaty) मृदा (d) जलोढ़ मृदा 27 / 75 27. विश्व में कॉफी के उत्पादन में अग्रणी देश कौन-सा है? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) चीन (b) ब्राजील (c) अमेरिका (d) भारत 28 / 75 28. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को) ने सन् ______________ में स्टील का उत्पादन शुरू किया था। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) 1910 (b) 1914 (c) 1912 (d) 1916 29 / 75 29. विंड वेन (Wind vane) यंत्र _________________ निर्धारित करता है। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) सापेक्षिक आर्द्रता (b) पवन का वेग (c) ताप (d) पवन की दिशा 30 / 75 30. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कुल जनसंख्या की दृष्टि से महाराष्ट्र किस स्थान पर है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) पहले (b) दूसरे (c) तीसरे (d) चौथे 31 / 75 31. 2022 तक, भारत दुनिया में गेहूँ का _______________ सबसे बड़ा उत्पादक है। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-2] (a) चौथा (b) तीसरा (c) दूसरा (d) पाँचवाँ 32 / 75 32. एलीफेंटा की गुफाएँ किस राज्य में स्थित हैं? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) महाराष्ट्र (b) राजस्थान (c) गुजरात (d) कर्नाटक 33 / 75 33. भारत में हर _____________ के अंतराल पर जनगणना की जाती है| [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) 2 वर्ष (b) 7 वर्ष (c) 10 वर्ष (d) 5 वर्ष 34 / 75 34. वृक्ष और झाड़ियों की खेती ________________ कहलाती है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) आर्बोरीकल्चर (b) ऐविकल्चर (c) एपिकल्चर (d) विटिकल्चर 35 / 75 35. पृथ्वी की सतह पर चट्टानों के टूटने को ____________ कहा जाता है। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) अपक्षय (weathering) (b) स्टैकिंग (stacking) (c) घूमना (meandering) (d) छंटाई (sorting) 36 / 75 36. महानदी का उद्गम _______________ की उच्चभूमि से होता है| [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) बिहार (b) छत्तीसगढ़ (c) आंध्रप्रदेश (d) उड़ीसा 37 / 75 37. कंचनजंगा जीव मंडल निचय (आरक्षित क्षेत्र) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) केरल (b) असम (c) मणिपुर (d) सिक्किम 38 / 75 38. एंसो (ENSO) दाब की अवस्था में परिवर्तन से संबंधित परिघटना है। ENSO का पूर्ण रूप क्या है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) एल नीनो साउथ ओकेजन (EI Nino South Occasion) (b) एल नीना साउथ ऑसिलेशन्स (EI Nina South Oscillations) (c) एल नीना सदर्न ओकेजन्स (EI Nina Southern Occasions) (d) एल नीनो सदर्न ऑसिलेशन (EI Nino Southern Oscillation) 39 / 75 39. भागीरथी और अलकनंदा का संगम ______________ में होता है। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) रुद्रप्रयाग (b) नंदप्रयाग (c) विष्णुप्रयाग (d) देवप्रयाग 40 / 75 40. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का _______________ सबसे बड़ा देश है। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) सातवाँ (b) तीसरा (c) नौवाँ (d) छठा 41 / 75 41. गारो जनजाति का संबंध भारत के किस क्षेत्र से है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) दक्षिण पश्चिमी (b) दक्षिणी (c) पश्चिमी (d) उत्तर पूर्वी 42 / 75 42. हिमालय पर्वत श्रृंखला का निर्माण ________________ के टकराव से हुआ था। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट (b) अफ्रीकी प्लेट और ऑस्ट्रेलियाई प्लेट (c) यूरेशियन प्लेट और अफ्रीकी प्लेट (d) भारतीय प्लेट और अफ्रीकी प्लेट 43 / 75 43. निम्नलिखित में से किस फसल को बंगाल का "सुनहरा रेशा (Golden Fibre)" कहा जाता है? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) मक्का (b) सोयाबीन (c) चावल (d) जूट 44 / 75 44. सबसे गहरा भूपरिवेष्ठित (landlocked) और पूरी तरह से संरक्षित बंदरगाह है। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) विशाखापत्तनम (b) कांडला (c) पाराद्वीप (d) मुंबई 45 / 75 45. मीना अवसादी शैल के एक उदाहरण के बारे में चर्चा करती है। निम्न में से वह कौन-सा हो सकता है? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) बेसाल्ट (Basalt) (b) ग्रेनाइट (Granite) (c) बलुआ पत्थर (Sandstone) (d) संगमरमर (Marble) 46 / 75 46. एक वर्ष के दौरान वायु की दिशा में ऋतु के अनुसार परिवर्तन को _____________ कहते हैं। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) मानसून (b) जलवायु (c) उत्सर्जन (d) समीर 47 / 75 47. प्रसिद्ध नेलापट्टू (Nelapattu) पक्षी अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) आंध्रप्रदेश (b) मध्यप्रदेश (c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक 48 / 75 48. भारत की सीमा _______________ में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लगती है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) उत्तर-पश्चिम (b) उत्तर-पूर्व (c) दक्षिण (d) दक्षिण-पश्चिम 49 / 75 49. भागीरथी नदी का उद्गम गौमुख हिमनद से होता है। यह देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलकर ______________ नदी बनाती है। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) रावी (b) सरस्वती (c) गंगा (d) यमुना 50 / 75 50. वधावन (Vadhavan) बंदरगाह ____________ में स्थित है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) तमिलनाडु (b) पश्चिम बंगाल (c) केरल (d) महाराष्ट्र 51 / 75 51. उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत कौन-सा है? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-2] (a) नीलकंठ (Nilkantha) (b) नंदा देवी (Nanda Devi) (c) मेरु (Meru) (d) कामेट (Kamet) 52 / 75 52. किस बल के कारण पवनें उत्तरी गोलार्द्ध में दाहिनी ओर तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में बाईं ओर विक्षेपित हो जाती हैं? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) कोरिआलिस बल (b) चुंबकीय बल (c) गुरुत्वाकर्षण बल (d) घर्षण बल 53 / 75 53. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) ताप्ती (b) यमुना (c) महानदी (d) कृष्णा 54 / 75 54. वायु गर्म करने पर _______________ होती है और ठंडा करने पर ______________ होती है। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) संकुचित, प्रसारित (b) संकुचित, स्थिर (c) प्रसारित, प्रसारित (d) प्रसारित, संकुचित 55 / 75 55. भारत किस पड़ोसी देश के साथ सुंदरबन वन साझा करता है? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-2] (a) बांग्लादेश (b) चीन (c) नेपाल (d) पाकिस्तान 56 / 75 56. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) छत्तीसगढ़ (b) बिहार (c) सिक्किम (d) केरल 57 / 75 57. भारत में, जनगणना अधिनियम _______________ के प्रावधानों के तहत जनगणना की जाती है। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) 1952 (b) 1955 (c) 1948 (d) 1950 58 / 75 58. भारत में पश्चिमी चक्रवाती विक्षोभ का प्रवेश पश्चिमी प्रवाह द्वारा किस क्षेत्र से होता है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) दक्षिण-अफ्रीकी क्षेत्र (South African region) (b) भूमध्यसागरीय क्षेत्र (Mediterranean region) (c) दक्षिण-अमेरिकी क्षेत्र (South-American region) (d) पूर्वी यूरोपीय क्षेत्र (Eastern European region) 59 / 75 59. 2011 की भारतीय जनगणना को भारत की आजादी के बाद _______________ जनगणना अभियान कहा जा सकता है। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) सातवाँ (b) नौवाँ (c) दसवाँ (d) ग्यारहवाँ 60 / 75 60. महासागर की पर्पटी मुख्यतः _____________ एवं _____________ की बनी है। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) आयरन, एलुमिना (b) सिलिका, मैग्नीशियम (c) मैग्नीशियम, एलुमिना (d) सिलिका, एलुमिना 61 / 75 61. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) कर्नाटक (b) आंध्रप्रदेश (c) तमिलनाडु (d) केरल 62 / 75 62. पृथ्वी पर सबसे बड़ा महासागर ____________ है| [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) अटलांटिक महासागर (b) हिंद महासागर (c) प्रशांत महासागर (d) आर्कटिक महासागर 63 / 75 63. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर मंडल का सबसे ठंडा ग्रह है? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) शनि (b) नेपच्यून (c) मंगल (d) यूरेनस 64 / 75 64. संकरी नलियों द्वारा पौधों को जल देने की तकनीक, जो सीधे उनकी जड़ों तक जल पहुँचाती है _____________ कहलाती है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) पृष्ठीय सिंचाई (b) ड्रिप सिंचाई (c) नहर सिंचाई (d) छिड़काव सिंचाई 65 / 75 65. ओजोन परत वायुमंडल की निम्नलिखित में से किस परत में पाई जाती है ? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) मध्यमंडल (b) बाह्यमंडल (c) क्षोभमंडल (d) समताप मंडल 66 / 75 66. मोरमुगाओ (Mormugao) बंदरगाह निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) महाराष्ट्र (b) तमिलनाडु (c) गोवा (d) पश्चिम बंगाल 67 / 75 67. मई 2022 तक भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) महाराष्ट्र (b) तमिलनाडु (c) उत्तरप्रदेश (d) तेलंगाना 68 / 75 68. हिमालय पर्वत श्रृंखला ______________ का एक प्रकार है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) अवशिष्ट पर्वत (residual mountains) (b) संचित पर्वत (accumulated mountains) (c) वलित पर्वत (fold mountains) (d) भ्रंशोत्थ पर्वत (block mountains) 69 / 75 69. कुइपर बेल्ट (Kuiper Belt) ______________ की कक्षा के ठीक बाहर मौजूद बर्फ की चट्टानों और धूल के पिंडों का एक छल्ला है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) शनि (b) बृहस्पति (c) नेपच्यून (d) शुक्र 70 / 75 70. किस प्रकार की कृषि कृषक परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए की जाती है? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) वाणिज्यिक कृषि (b) मत्स्यपालन (c) रेशम उत्पादन (d) निर्वाह कृषि 71 / 75 71. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का जनसंख्या घनत्व कितना है ? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) 356 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (b) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (c) 482 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (d) 495 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर 72 / 75 72. वायुमंडल की निम्नलिखित परतों में से किसका अर्थ "मिश्रण का क्षेत्र (region of mixing)" है ? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) मध्यमंडल (Mesosphere) (b) बाह्य वायुमंडल(Thermosphere) (c) समताप मंडल (Stratosphere) (d) क्षोभमंडल ( Troposphere) 73 / 75 73. भारत की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) नर्मदा (b) गोदावरी (c) माही (d) तापी 74 / 75 74. जमी हुई गैसों, चट्टान और धूल के ब्रह्मांडीय हिमगोले (Cosmic snowballs), जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं, ______________ कहलाते हैं। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) उल्का (Meteors) (b) तारा (Star) (c) उल्कापिंड (Meteorites) (d) धूमकेतु (Comets) 75 / 75 75. कपास उगाने के लिए कितने पाला रहित दिनों की आवश्यकता होती है ? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) 140 (b) 250 (c) 210 (d) 160 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin