QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 881 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 52 Previous Year SSC MTS 2022 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 75 1. स्थानांतरी कृषि को _____________ में झूम के नाम से भी जाना जाता है। [SSC MTS (10-05-2023) Shift-2] (a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र (c) असम (d) कर्नाटक 2 / 75 2. 2011 की जनगणना के अनुसार, 2001-11 के बीच किस राज्य की दशकीय जनसंख्या (decadal population) वृद्धि दर सबसे अधिक है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) बिहार (b) अरुणाचल प्रदेश (c) मिजोरम (d) मेघालय 3 / 75 3. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश की जनसंख्या सबसे कम है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) लक्षद्वीप (b) दमन और दीव (c) चंडीगढ़ (d) दादरा और नगर हवेली 4 / 75 4. निम्नलिखित में से किस नदी का प्राचीन नाम विपाशा (Vipasha) है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) ब्यास (b) चिनाब (c) सतलुज (d) रावि 5 / 75 5. "एस्किमो (Eskimos)" किस भौगोलिक क्षेत्र से संबंधित हैं? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) सबाना घास के मैदान (b) शुष्क क्षेत्र (c) उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्र (d) ध्रुवीय क्षेत्र 6 / 75 6. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) शनि (b) बृहस्पति (c) यूरेनस (d) शुक्र 7 / 75 7. भारत में जनसंख्या की गणना सामान्यतः कितने वर्षों के बाद की जाती है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) 15 (b) 20 (c) 5 (d) 10 8 / 75 8. जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है। नदी के इन्हीं बड़े मोड़ों को ____________ कहते हैं। [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) विसर्प (b) चापझील (c) तटबंध (d) स्टैक 9 / 75 9. प्रसिद्ध हीराकुंड (Hirakud) कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) गुजरात (b) तमिलनाडु (c) उड़ीसा (d) आंध्रप्रदेश 10 / 75 10. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग हवा या गैस की आर्द्रता को मापने के लिए किया जाता है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1] (a) बोलोमीटर (Bolometer) (b) हाइग्रोमीटर (Hygrometer) (c) हाइड्रोमीटर (Hydrometer) (d) अल्टिमीटर (Altimeter) 11 / 75 11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, वर्ष 2001-11 के बीच किस केंद्र शासित प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) दादरा और नगर हवेली (b) दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (c) लक्षद्वीप (d) चंडीगढ़ 12 / 75 12. पश्चिम बंगाल में, स्थानीय तूफानों को _____________ कहा जाता है। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) लू (Loo) (b) काल बैशाखी (Kaal Baisakhi) (c) चिनूक (Chinook) (d) आम वर्षा (Mango showers) 13 / 75 13. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश किस स्थान पर है? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) दूसरे (b) चौथे (c) पहले (d) तीसरे 14 / 75 14. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में निम्न में से किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) महाराष्ट्र (b) आंध्रप्रदेश (c) केरल (d) तमिलनाडु 15 / 75 15. किस नदी को दक्षिण गंगा के नाम से भी जाना जाता है? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) कावेरी (d) तुंगभद्रा 16 / 75 16. निम्नलिखित में से किस ग्रह को "भोर का तारा (morning star)" भी कहा जाता है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3] (a) शुक्र (b) पृथ्वी (c) नेपच्यून (d) बृहस्पति 17 / 75 17. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत कितना था ? (अनुमानित सीमा प्रदान करें) [SSC MTS (4-05-2023) Shift-1] (a) 40-45% (b) 20-25% (c) 10-15% (d) 30-35% 18 / 75 18. महाद्वीपीय संहति मुख्य रूप से _______________ एवं ______________ जैसे खनिजों से बनी है। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) सिलिका, मैग्नीशियम (b) सिलिका, एलुमिना (c) ऑक्सीजन, कार्बन (d) एलुमिना, मैग्नीशियम 19 / 75 19. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य की साक्षरता दर सर्वाधिक है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) केरल (d) महाराष्ट्र 20 / 75 20. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह भी कहा जाता है? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-1] (a) शुक्र (b) शनि (c) बृहस्पति (d) नेपच्यून 21 / 75 21. निश्चित दिशा में महासागरीय सतह पर नियमित रूप से बहने वाली जल की धाराएँ _____________ कहलाती हैं। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) ज्वार-भाटा (b) महासागरीय धाराएँ (c) चक्रवात (d) लहरें 22 / 75 22. जो बल पृथ्वी के आंतरिक भाग में घटित होते हैं उन्हें ______________ कहते हैं। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) बहिर्जनिक बल (b) गुरुत्वाकर्षण बल (c) अंतर्जनित बल (d) घर्षण बल 23 / 75 23. म्यांमार निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1] (a) नागालैंड (b) सिक्किम (c) मणिपुर (d) मिज़ोरम 24 / 75 24. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम महाराष्ट्र में होता है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) गोदावरी (b) यमुना (c) तापी (d) नर्मदा 25 / 75 25. चावल की खेती के लिए _____________ के साथ-साथ अत्याधिक वर्षा की आवश्यकता होती है। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) कम तापमान और कम आर्द्रता (b) कम तापमान और अधिक आर्द्रता (c) उच्च तापमान और कम आर्द्रता (d) उच्च तापमान और अधिक आर्द्रता 26 / 75 26. सोने की खदान के धंसने के कारण खबरों में रहा शिनजियांग (Xinjiang) प्रांत किस देश में स्थित है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) उत्तर कोरिया (b) जापान (c) दक्षिण कोरिया (d) चीन 27 / 75 27. निम्नलिखित में से कौन-सा मोटे अनाज का एक उदाहरण नहीं है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) गेहूँ (b) ज्वार (c) रागी (d) बाजरा 28 / 75 28. निम्नलिखित में से कौन सी वायुमंडलीय परत सबसे ठंडी परत है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1] (a) क्षोभ मंडल (b) मध्य मंडल (c) समताप मंडल (d) ताप मंडल 29 / 75 29. निम्नलिखित में से किस पबन का संबंध अत्यधिक ठंड और शुष्कता से है ? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) व्यापारिक पवनें (b) पछुआ पवनें (c) ध्रुवीय पूर्वी पवनें (d) मानसूनी पवनें 30 / 75 30. भारत में लिंग अनुपात को जनसंख्या में प्रति ________________ पर स्त्रियों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) 100 बच्चों (b) 1000 पुरुषों (c) 500 पुरुषों (d) 100 पुरुषों 31 / 75 31. बांग्लादेश निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-2] (a) सिक्किम (b) पश्चिम बंगाल (c) असम (d) त्रिपुरा 32 / 75 32. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में लिंगानुपात कितना है ? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) प्रति हजार पुरुषों पर 843 महिलाएँ (b) प्रति हजार पुरुषों पर 743 महिलाएँ (c) प्रति हजार पुरुषों पर 643 महिलाएँ (d) प्रति हजार पुरुषों पर 943 महिलाएँ 33 / 75 33. कवास थर्मल पावर स्टेशन निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-1] (a) राजस्थान (b) पश्चिम बंगाल (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र 34 / 75 34. निम्नलिखित में से क्या पश्चिमी घाट का एक हिस्सा नहीं है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-2] (a) अन्नामलाई पहाड़ियाँ (Anaimalai Hills) (b) नीलगिरी पहाड़ियाँ (Nilgiri Hills) (c) महादेव पहाड़ियाँ (Mahadeo Hills) (d) इलायची पहाड़ियाँ (Cardamom Hills) 35 / 75 35. भारतवर्ष में, कौन-से वन बहुतायत में पाए जाते हैं? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) पर्वतीय वन (b) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (c) मैंग्रोव वन (d) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन 36 / 75 36. ब्लैकबक राष्ट्रीय पार्क (कालियार पार्क) _______________ में स्थित है। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] (a) सिक्किम (b) गुजरात (c) हरियाणा (d) मध्य प्रदेश 37 / 75 37. जो बल पृथ्वी की सतह पर उत्पन्न होते हैं उन्हें _____________ कहते हैं। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) अंतर्जनित बल (b) पारंपरिक बल (c) घर्षण बल (d) बहिर्जनिक बल 38 / 75 38. भारत का पड़ोसी देश नेपाल भारत के ______________ में स्थित है| [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3] (a) पूर्व (b) उत्तर (c) पश्चिम (d) दक्षिण 39 / 75 39. निम्न में से कौन-सी भारतीय प्रायद्वीप की तीसरी सबसे बड़ी और उड़ीसा राज्य की सबसे बड़ी नदी है ? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) महानदी (b) गोदावरी (c) कृष्णा (d) नर्मदा 40 / 75 40. 2022 तक कितने देश भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्थलीय सीमा साझा करते हैं? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) 7 (b) 6 (c) 5 (d) 8 41 / 75 41. निम्नलिखित में से कौन तीन प्रमुख प्रकार की शैलों में से एक 'नहीं' है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) आग्नेय शैल (b) चुंबकीय शैल (c) कायांतरित शैल (d) अवसादी शैल 42 / 75 42. निम्नलिखित में से किस फसल को "सुनहरा रेशा (Golden fibre)" के रूप में भी जाना जाता है? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) गन्ना (b) पटसन (c) चावल (d) गेहूँ 43 / 75 43. निम्नलिखित में से कौन-सी जलसंधि श्रीलंका को भारत से अलग करती है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) यूकाटन जलसंधि (Yucatan Strait) (b) मलक्का जलसंधि (Malacca Strait) (c) पाक जलसंधि (Palk Strait) (d) सुंडा जलसंधि (Sunda Strait) 44 / 75 44. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नई दिल्ली जिले की साक्षरता दर कितनी है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) 88.01 प्रतिशत (b) 54.12 प्रतिशत (c) 64.09 प्रतिशत (d) 98.42 प्रतिशत 45 / 75 45. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन-सा है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-2] (a) मासिनराम (Mawsynram) (b) गुवाहाटी (Guwahati) (c) ईटानगर ( Itanagar) (d) अगरतला (Agartala) 46 / 75 46. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) 5.2 प्रतिशत (b) 4.8 प्रतिशत (c) 2.4 प्रतिशत (d) 3.2 प्रतिशत 47 / 75 47. कंटीले वन तथा झाड़ियाँ भारत के किन भागों में पाए जाते हैं? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) उत्तरी-पूर्वी (b) दक्षिणी (c) पूर्वी (d) उत्तरी-पश्चिमी 48 / 75 48. भारतीय मसाला बोर्ड (Spices Board of India) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3] (a) कोच्चि (केरल) (b) बेंगलुरु (कर्नाटक) (c) गुंटूर (आंध्रप्रदेश) (d) पुणे (महाराष्ट्र) 49 / 75 49. गोरखपुर भारत के ______________ रेलवे का मुख्यालय है। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-2] (a) पूर्वी (b) पश्चिमी (c) उत्तर-पूर्वी (d) उत्तरी 50 / 75 50. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक अल्पसंख्यक समाज कौन-सा है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) सिख (b) बौद्ध (c) मुस्लिम (d) ईसाई 51 / 75 51. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से किस केंद्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात सबसे कम है? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-1] (a) दमन और दीव (b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (c) लक्षद्वीप (d) दादरा और नगर हवेली 52 / 75 52. पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु, मारियाना गर्त (Mariana Trench), कहाँ स्थित है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-3] (a) अटलांटिक महासागर (b) प्रशांत महासागर (c) हिंद महासागर (d) आर्कटिक महासागर 53 / 75 53. नवंबर 2022 तक, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में कपास का अग्रणी उत्पादक है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) मध्यप्रदेश (b) कर्नाटक (c) गुजरात (d) तेलंगाना 54 / 75 54. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान महाराष्ट्र में स्थित नहीं है? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3] (a) नवेगाँव राष्ट्रीय उद्यान (b) गुगामल राष्ट्रीय उद्यान (c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (d) ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान 55 / 75 55. नेपाल भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-3] (a) पश्चिम बंगाल (b) सिक्किम (c) बिहार (d) मणिपुर 56 / 75 56. दक्कन का पठार भारत में एक त्रिकोणीय भूभाग है जो _____________ नदी के दक्षिण में स्थित है। [SSC MTS (3-05-2023) Shift-1] (a) नर्मदा (b) गंगा (c) तापी (d) कृष्णा 57 / 75 57. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वर्ष भर दिन और रात लगभग बराबर होते हैं? [SSC MTS (10-05-2023) Shift-2] (a) पर्वतीय वन क्षेत्र (b) टुंड्रा क्षेत्र (c) भूमध्यरेखीय क्षेत्र (d) मरुस्थलीय क्षेत्र 58 / 75 58. निम्नलिखित में से कौन-सी परत पृथ्वी की वायुमंडलीय परतों में से एक नहीं है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-2] (a) मध्यमंडल (b) समतापमंडल (c) बाह्य वायुमंडल (d) अन्तः मंडल 59 / 75 59. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है ? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1] (a) उत्तराखंड (b) पंजाब (c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तरप्रदेश 60 / 75 60. किस प्रकार की कृषि में भूमि का उपयोग भोजन व चारे की फसलें उगाने और पशुधन पालन के लिए किया जाता है? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) दुग्ध कृषि (b) मिश्रित कृषि (c) रोपण कृषि (d) वाणिज्यिक कृषि 61 / 75 61. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है? [SSC MTS (9-05-2023) Shift-1] (a) बिहार (b) तमिलनाडु (c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश 62 / 75 62. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) अफ्रीका (b) एशिया (c) दक्षिण अमेरिका (d) उत्तर अमेरिका 63 / 75 63. गेहूँ की खेती किस प्रकार की मृदा में सर्वोत्तम ढंग से होती है। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) काली मृदा (b) सु-अपवाहित दोमट मृदा (c) पीली मृदा (d) लाल मृदा 64 / 75 64. भारत की मानक याम्योत्तर ( 82°30'E) भारत के _______________ राज्य से होकर गुजरती है। [SSC MTS (9-05-2023) Shift-3] (a) कर्नाटक (b) पंजाब (c) मध्यप्रदेश (d) पश्चिम बंगाल 65 / 75 65. निम्नलिखित में से किस दशक में भारतीय जनसंख्या की वृद्धि दर ऋणात्मक थी ? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) 1961 - 1971 (b) 1941 - 1951 (c) 1911 - 1921 (d) 1921 - 1931 66 / 75 66. हिमालय के सबसे उत्तरी भाग में स्थित शृंखला को ______________ कहते हैं। [SSC MTS (10-05-2023) Shift-3] (a) पूर्वांचल (b) अरावली पर्वतमाला (c) आंतरिक हिमालय (d) शिवालिक पर्वतमाला 67 / 75 67. अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह को एक-दूसरे से अलग करने वाले जल निकाय को ______________ कहा जाता है। [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] (a) मन्नार की खाड़ी ( Gulf of Mannar) (b) दस डिग्री जलसंधि (Ten Degree Channel) (c) पाक जलसंधि (Palk Strait) (d) कोनोली नहर (Conolly Canal) 68 / 75 68. रोपण कृषि के मुख्य क्षेत्र विश्व के _____________ प्रदेशों में पाए जाते हैं। [SSC MTS (10-05-2023) Shift-1] (a) उष्णकटिबंधीय (b) घास वाले मैदानी (c) रेगिस्तानी (d) शीतोष्ण 69 / 75 69. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य का लिंगानुपात सबसे कम है ? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) बिहार (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) सिक्किम 70 / 75 70. 18वीं शताब्दी में ब्रिटेन में सूती कपड़ा उद्योग के विकास का क्या परिणाम हुआ? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-1] (a) भारत में कपड़ा उत्पादन में गिरावट (b) भारत में ब्रिटिश कपड़ा उद्योगों में गिरावट (c) ब्रिटेन में भारतीय वस्त्रों की मांग में वृद्धि (d) भारत में भारतीय वस्त्रों की मांग में वृद्धि 71 / 75 71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जोवियन (Jovian) ग्रह नहीं है ? [SSC MTS (2-05-2023) Shift-2] (a) बृहस्पति (b) बुध (c) नेपच्यून (d) शनि 72 / 75 72. निम्नलिखित में से किसे "सेरीकल्चर" कहा जाता है? [SSC MTS (8-05-2023) Shift-2] (a) अंगूरों की खेती (b) मत्स्यपालन (c) रेशम के कीटों का वाणिज्यिक पालन (d) फलों को उगाना 73 / 75 73. राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (NW 2) _______________ नदी का सदिया-धुबरी खंड है। [SSC MTS (4-05-2023) Shift-3] (a) ब्रह्मपुत्र (b) गंगा (c) कृष्णा (d) सोन 74 / 75 74. काई और लाइकेन किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं? [SSC MTS (3-05-2023) Shift-1] (a) टुंड्रा वन (b) उष्णकटिबंधीय वर्षावन (c) शंकुधारी वन (d) समशीतोष्ण वन 75 / 75 75. निम्न में से कौन-सा जानवर भारत में केवल गिर के जंगलों में पाया जाता है? [SSC MTS (4-05-2023) Shift-2] (a) एशियाई शेर (b) काला तेंदुआ (c) एशियाई चीता (d) हिम तेंदुआ Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback