QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC MTS 2021 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 896 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 38 Previous Year SSC MTS 2021 Polity Quiz in Hindi Part-1 1 / 55 1. संसद का सत्र __________ से शुरू होता है। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) प्रश्नकाल (b) शून्यकाल (c) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (d) अवकाश 2 / 55 2. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 43B को ________ के रूप में जोड़ा गया था। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1] (a) मौलिक अधिकारों (b) मौलिक कर्तव्यों (c) राज्य नीति के निर्देशक तत्वों (d) संवैधानिक निकाय 3 / 55 3. भारत के संविधान में कहा गया है कि 'कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए तब तक योग्य नहीं होगा जब तक कि उसने ________ वर्ष की आयु पूरी नहीं कर ली हो।' [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1] (a) पच्चीस (b) चालीस (c) पैंतीस (d) पैंतालीस 4 / 55 4. भारत के संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत एक __________ है। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-3] (a) अभिजात वर्ग का शासन (b) गणतंत्र (c) राज-तंत्र (d) कुलीनतंत्र 5 / 55 5. मार्च 2022 तक की स्थिति के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) ओडिशा (b) गुजरात (c) कर्नाटक (d) केरल 6 / 55 6. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार 'अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा' से संबंधित है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2] (a) शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार (b) शोषण के खिलाफ अधिकार (c) स्वतंत्रता का अधिकार (d) समानता का अधिकार 7 / 55 7. भारतीय संविधान ने ___________ के संविधान से 'संविधान में संशोधन की प्रक्रिया' गृहीत की है। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] (a) ऑस्ट्रेलिया (b) फ्रांस (c) दक्षिण अफ्रीका (d) यूनाइटेड किंगडम 8 / 55 8. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में संघ सूची से संबंधित प्रावधान हैं? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-2] (a) दसवीं अनुसूची (b) नौवीं अनुसूची (c) चौथी अनुसूची (d) सातवीं अनुसूची 9 / 55 9. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) 2005, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष ____________ दिनों का सुनिश्चित रोजगार प्रदान करता है। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2] (a) 200 (b) 150 (c) 120 (d) 100 10 / 55 10. भारतीय संविधान के अनुसार सरकार के कितने अंग हैं? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3] (a) चार (b) तीन (c) एक (d) दो 11 / 55 11. यदि न्यायपालिका का यह मानना है, कि संसद द्वारा पारित विशेष कानून संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करते हैं, तो उसके पास ऐसे काननों को रद्द करने की शक्ति है। इसे _________ कहा जाता है। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) न्यायिक समीक्षा (b) जन-हित याचिका (c) न्यायिक सक्रियता (d) विवाद समाधान 12 / 55 12. भारत के केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन निम्नलिखित में से कौन संभालता है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) राष्ट्रपति (b) विधान सभा सदस्य (c) मुख्यमंत्री (d) प्रधानमंत्री 13 / 55 13. भारतीय संविधान का कौन सा भाग राज्य के नीति निर्देशक तत्वों से संबंधित है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) भाग III (b) भाग V (c) भाग IV (d) भाग II 14 / 55 14. भारतीय संविधान के अनुसार भारत में राज्य विधान सभा का कार्यकाल कितना होता है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3] (a) 5 वर्ष (b) 7 वर्ष (c) 4 वर्ष (d) 3 वर्ष 15 / 55 15. छोटे राज्यों के कुछ अपवादों के अतिरिक्त, राज्य विधान सभा में सदस्यों की संख्या ____________ होती है| [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) 600 से 1,000 (b) 50 से 400 (c) 60 से 500 (d) 10 से 100 16 / 55 16. किसी राज्य के राज्यपाल को __________ द्वारा नियुक्त किया जाता है। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3] (a) भारत के राष्ट्रपति (b) उस राज्य के मुख्यमंत्री (c) भारत के महाधिवक्ता (d) भारत के प्रधानमंत्री 17 / 55 17. निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्य विधानमंडल में दो सदन हैं? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] (a) महाराष्ट्र (b) झारखंड (c) गुजरात (d) राजस्थान 18 / 55 18. निम्नलिखित भारतीय नर्तकियों में से कौन भारतीय इतिहास की पहली महिला थीं, जिन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) रुक्मिणी देवी अरुंडेल (b) मल्लिका साराभाई (c) माधुरी दीक्षित (d) सरोज खान 19 / 55 19. भारतीय संविधान के अनुसार, लोक सभा में केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए __________ से अधिक सदस्य नहीं होंगे। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3] (a) पंद्रह (b) तीस (c) पैंतीस (d) बीस 20 / 55 20. अप्रैल 2022 तक लोकसभा के कितने आम चुनाव हुए हैं? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2] (a) 10 (b) 13 (c) 17 (d) 24 21 / 55 21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से ज्यादा सजा नहीं मिलेगी? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-2] (a) अनुच्छेद 28 (b) अनुच्छेद 21A (c) अनुच्छेद 20 (d) अनुच्छेद 18 22 / 55 22. भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा पारित किस अधिनियम ने भारतीय परिषद् को समाप्त कर दिया? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2] (a) 1853 का चार्टर अधिनियम (b) 1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम (c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम (d) 1892 का भारतीय परिषद् अधिनियम 23 / 55 23. भारत के संविधान का अनुच्छेद 280 किस संवैधानिक निकाय के बारे में बात करता है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-3] (a) भारत निर्वाचन आयोग (b) भारत के महान्यायवादी (c) माल और सेवा कर परिषद (d) वित्त आयोग 24 / 55 24. भारत में कितने अलग-अलग स्तर की अदालतें हैं? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2] (a) चार (b) तीन (c) पांच (d) दो 25 / 55 25. भारत के संविधान के अनुसार, प्रत्येक राज्य की प्रत्येक विधान सभा, जब तक कि जल्द ही भंग न हो जाए, अपनी पहली बैठक के लिए नियत तिथि से _________ तक जारी रहेगी। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2] (a) दो साल (b) पांच साल (c) छः साल (d) तीन साल 26 / 55 26. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पहली बार संशोधन किस वर्ष किया गया था? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] (a) 1968 (b) 1988 (c) 1955 (d) 1976 27 / 55 27. शिक्षा के अधिकार को भारतीय संविधान में वर्ष _________ में एक मौलिक अधिकार के रूप में जोड़ा गया था। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2] (a) 2004 (b) 1997 (c) 1986 (d) 2002 28 / 55 28. भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों के अनुसार, भारत की संप्रभुता, __________ को मानना और उसकी रक्षा करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा। [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1] (a) आध्यात्मिकता और एकता (b) समानता और बंधुत्व (c) एकता और अखंडता (d) स्वतंत्रता और समानता 29 / 55 29. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार मानव तस्करी, बेगार और अन्य प्रकार के जबरन श्रम को प्रतिबंधित करने से संबंधित है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3] (a) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार (c) संवैधानिक उपचार का अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 30 / 55 30. मार्च 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों के कितने मौलिक कर्तव्य हैं? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] (a) 3 (b) 5 (c) 9 (d) 11 31 / 55 31. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के तहत निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों के संगठन का प्रावधान है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3] (a) अनुच्छेद 50 (b) अनुच्छेद 30 (c) अनुच्छेद 60 (d) अनुच्छेद 40 32 / 55 32. भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता ब्रिटेन के संविधान से ली गई है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] (a) संसदीय सरकार (b) मौलिक अधिकार (c) न्यायिक समीक्षा (d) मौलिक कर्तव्यों 33 / 55 33. भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री की नियुक्ति ___________ द्वारा की जाएगी। [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3] (a) लोकसभा के अध्यक्ष (b) मंत्री परिषद (c) भारत के राष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 34 / 55 34. भारतीय संविधान के अनुसार, ________ वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे को किसी कारखाने या खदान में काम करने के लिए या किसी अन्य खतरनाक रोजगार में नहीं लगाया जाएगा। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-3] (a) दस (b) सोलह (c) चौदह (d) बारह 35 / 55 35. संविधान के भाग VI में अनुच्छेद ___________ राज्य विधानमंडल के घटकों से संबंधित हैं। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) 198 से 220 (b) 112 से 175 (c) 168 से 212 (d) 134 से 198 36 / 55 36. भारतीय संविधान के अनुसार, भारत का एक नियंत्रक और महालेखा परीक्षक होगा, जिसकी नियुक्ति _________ द्वारा की जाएगी। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-3] (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के महान्यायवादी (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 37 / 55 37. अमित भारत में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है। निर्वाचन क्षेत्रों की अधिकतम सीमा कितनी है जहाँ-जहाँ से वह चुनाव लड़ सकता है? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2] (a) अनंत (b) तीन (c) दो (d) एक 38 / 55 38. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान के प्रस्तावना का हिस्सा नहीं है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-3] (a) स्वतंत्रता (b) न्याय (c) समानता (d) कुलीनतंत्र 39 / 55 39. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के तहत भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ग्राम पंचायतों के संगठन के बारे में बात करता है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) अनुच्छेद 40 (b) अनुच्छेद 48 (c) अनुच्छेद 39A (d) अनुच्छेद 43 40 / 55 40. उपाधियों का उन्मूलन किसके अंतर्गत आता है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] (a) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार (c) स्वतंत्रता के अधिकार (d) समता के अधिकार 41 / 55 41. भारत के संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने की तिथि से __________ की अवधि के लिए पद धारण करते हैं। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] (a) तीन वर्ष (b) चार वर्ष (c) पाँच वर्ष (d) छह वर्ष 42 / 55 42. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के विचार को __________ के संविधान से लिया गया है। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) ब्रिटेन (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) आयरलैंड 43 / 55 43. X, जिसकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। X के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3] (a) स्वतंत्रता के अधिकार (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार (c) समता के अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार 44 / 55 44. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद निदेशक सिद्धांतों के अनुप्रयोग के बारे में बताता है? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2] (a) 31 (b) 37 (c) 45 (d) 42 45 / 55 45. संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2022, 7 फरवरी 2022 को लोकसभा में ___________ ने पेश किया था। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2] (a) अर्जुन मुंडा (b) रमेश बिधूड़ी (c) अमित शाह (d) राजनाथ सिंह 46 / 55 46. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद कुछ मामलों में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का उल्लेख करता है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] (a) अनुच्छेद 75 (b) अनुच्छेद 108 (c) अनुच्छेद 128 (d) अनुच्छेद 110 47 / 55 47. निम्नलिखित में से क्या भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं में से एक है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2] (a) गैर-धर्मनिरपेक्ष (b) संघवाद (c) निरंकुश सरकार (d) आश्रित न्यायपालिका 48 / 55 48. भारतीय संविधान के अनुसार भारत में राज्य विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2] (a) 10 वर्ष (b) 3 वर्ष (c) 4 वर्ष (d) 6 वर्ष 49 / 55 49. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है कि 'राष्ट्र, भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2] (a) अनुच्छेद 44 (b) अनुच्छेद 46 (c) अनुच्छेद 40 (d) अनुच्छेद 42 50 / 55 50. राज्य सभा की अध्यक्षता ___________ द्वारा की जाती है, जबकि लोकसभा की अध्यक्षता _____________ द्वारा की जाती है। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री (b) सभापति, उप राष्ट्रपति (c) उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री (d) उप राष्ट्रपति, सभापति 51 / 55 51. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानूनों के समान संरक्षण और कानून के समक्ष समानता प्रदान करता है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2] (a) अनुच्छेद 60 (b) अनुच्छेद 42 (c) अनुच्छेद 14 (d) अनुच्छेद 30 52 / 55 52. अप्रैल 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अन्य राज्यों के साथ-साथ, ___________ राज्यों में विधान परिषदें मौजूद हैं। [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1] (a) उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र (b) छत्तीसगढ़, दिल्ली और गोवा (c) मेघालय, पंजाब और गोवा (d) तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात 53 / 55 53. ___________ किसी सदस्य द्वारा सदन के समक्ष किसी मामले पर बहस को संक्षिप्त करने के लिए पेश किया गया एक प्रस्ताव है। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] (a) अविश्वास (b) विशेषाधिकार (c) निंदा प्रस्ताव (d) समापन 54 / 55 54. भारतीय संविधान का इनमें से कौन-सा अनुच्छेद, शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करता है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] (a) अनुच्छेद 22 (b) अनुच्छेद 25 (c) अनुच्छेद 23 (d) अनुच्छेद 21 55 / 55 55. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 और अनुच्छेद 24 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार (b) समता का अधिकार (c) स्वतंत्रता का अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback