QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2021 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 825 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 77 Previous Year SSC MTS 2021 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 65 1. निम्नलिखित में से कौन सा गरम धारा (वॉर्म करंट) है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2] (a) फ़ॉकलैंड धारा (b) कैनरी धारा (c) लैब्राडोर धारा (d) गल्फ स्ट्रीम 2 / 65 2. HVJ पाइपलाइन ________ से होकर नहीं गुजरती है। [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2] (a) कर्नाटक (b) मध्य प्रदेश (c) राजस्थान (d) गुजरात 3 / 65 3. __________ को अक्सर पश्चिमी सभ्यता का ऊष्मायित्र (इनक्यूबेटर) कहा जाता है। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2] (a) भूमध्य सागर (b) लाल सागर (c) कैस्पियन सागर (d) काला सागर 4 / 65 4. भारत उत्तर-पश्चिम में ___________ के साथ अपनी भूमि सीमा साझा करता है। [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) बांग्लादेश (b) भूटान (c) म्यांमार (d) अफगानिस्तान 5 / 65 5. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि के लिए एक संस्थागत कारक नहीं है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] (a) बिजली (b) भूमि सुधार (c) खेतों का आकार (d) भू-धृति 6 / 65 6. __________ श्रीलंका को भारत से अलग करता है। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2] (a) पाक जलडमरूमध्य (b) मलक्का जलडमरूमध्य (c) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य (d) बेरिंग जलडमरूमध्य 7 / 65 7. निम्नलिखित में से कौन महानदी की एक सहायक नदी नहीं है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-2] (a) हसदेव (b) शिवनाथ (c) इंद्रावती (d) तेलन 8 / 65 8. पृथ्वी की सतह पर चट्टानों के टूटने को _____________ कहा जाता है। [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) मरूस्थलीयन (desertification) (b) सन्नगर (conurbation) (c) अपक्षय (weathering) (d) शल्कीभवन (flacking) 9 / 65 9. निम्नलिखित में से किसे भू-आकृति प्रक्रियाओं में मंद संचलन के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-3] (a) भूस्खलन (Landslide) (b) मंद विरूपण (Creep) (c) पंक प्रवाह (Mudflow) (d) मृदा प्रवाह (Earthflow) 10 / 65 10. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत का सबसे साक्षर राज्य कौन सा था? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) पंजाब (b) केरल (c) छत्तीसगढ़ (d) बिहार 11 / 65 11. तटीय क्षेत्रों में, रात के समय हवा जमीन से समुद्र की ओर चलती है क्योंकि _________| [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1] (a) जल, भूमि की तुलना में धीमी गति से ठंडा होता है (b) भूमि पर निम्न दाब बनता है (c) भूमि, जल की तुलना में धीमी गति से ठंडी होती है (d) समुद्र में उच्च दाब बनता है 12 / 65 12. मोरैन (Moraine) शब्द का इनमें से क्या अर्थ होता है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1] (a) उच्चतर स्तर की सहायक नदी (b) जमी हुई बर्फ का पिघलना (c) हिमनद द्वारा परिवहन की गई और निक्षेपित की गई सामग्री (d) ऊर्ध्व पार्श्वों और चौड़े तल वाली घाटी 13 / 65 13. भारत के निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से किसका जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1] (a) चीन (b) बांग्लादेश (c) श्रीलंका (d) पाकिस्तान 14 / 65 14. भारत की जनगणना हमें ____________ के बारे में जानकारी प्रदान करती है। [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1] (a) प्रदूषण (b) खाद्य सुरक्षा (c) जनसंख्या (d) औद्योगिक उत्पादन 15 / 65 15. भारत का पूर्वी तटीय मैदान कहाँ स्थित है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1] (a) दीव और केरल के बीच (b) खंभात की खाड़ी और केप कोमोरिन के बीच (c) महाराष्ट्र और केरल के बीच (d) पूर्वी घाट और बंगाल की खाड़ी के बीच 16 / 65 16. हवा में मौजूद नमी की मात्रा को क्या कहते हैं? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) वर्षण (b) आर्द्रता (c) अपारदर्शिता (d) अपघर्षण 17 / 65 17. पृथ्वी पर सबसे निचला ज्ञात बिंदु ___________ को कहा जाता है, जो प्रशांत महासागर में स्थित है। [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1] (a) ग्रेट ब्लू होल (b) ग्रेट बैरियर रीफ (c) चैलेंजर डीप (d) फैक्टोरियल डीप 18 / 65 18. मनु ने एक ऐसे समुद्र के बारे में लिखा है जो इतना खारा है कि उसमें डूबना बहुत मुश्किल है। इस समुद्र का नाम बताए। [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2] (a) मृत सागर (b) हरा सागर (c) अरब सागर (d) लाल सागर 19 / 65 19. निम्नलिखित में से किसे अमूमन ग्रह नहीं माना जाता है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3] (a) मंगल (मार्स) (b) यम (प्लूटो) (c) बृहस्पति (जुपिटर) (d) शनि (सैटर्न) 20 / 65 20. इनमें से किस प्रकार के वनों में 200 cm से अधिक वार्षिक वर्षा होती है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-3] (a) टैगा (b) समशीतोष्ण मिश्रित वन (c) टुंड्रा वन (d) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन 21 / 65 21. एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में जन्म लेने वाले जीवित शिशुओं की संख्या__________ कहलाती है। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-3] (a) प्रजनन दर (b) मृत्यु दर (c) वृद्धि दर (d) जन्म दर 22 / 65 22. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी को उसके उद्गम स्थल पर 'भागीरथी' के नाम से भी जाना जाता है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] (a) यमुना (b) गंगा (c) सिंधु (d) ब्रह्मपुत्र 23 / 65 23. भारतीय जनगणना आम तौर पर हर _________ बाद की जाती है। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3] (a) चार वर्ष (b) सात वर्ष (c) दस वर्ष (d) पांच वर्ष 24 / 65 24. निम्नलिखित में से कौन सी नदी नेपाल हिमालय से निकलती है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2] (a) चिनाब (b) घाघरा (c) बेतवा (d) चंबल 25 / 65 25. भारत की आधी जनसंख्या केवल पाँच राज्यों में रहती है। निम्नलिखित में से कौन उन राज्यों में से एक है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1] (a) उत्तराखंड (b) केरल (c) गुजरात (d) पश्चिम बंगाल 26 / 65 26. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश की जनसंख्या सबसे कम है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3] (a) दिल्ली (b) चंडीगढ़ (c) लक्षद्वीप (d) दमन और दीव 27 / 65 27. मानव जनसंख्या का वह अध्ययन जिसमें उनके आकार, संरचना और स्थान-क्षेत्र में वितरण और प्रक्रिया जिसके माध्यम से आबादी में परिवर्तन होता है, को ___________ कहा जाता है। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2] (a) जनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) (b) आशुलिपि (स्टेनोग्राफी) (c) नृवंशविज्ञान (एथनोग्राफी) (d) स्थलाकृति (टोपोग्राफी) 28 / 65 28. प्रति इकाई क्षेत्र में व्यक्तियों की संख्या ___________ का माप देती है। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) जनसंख्या वृद्धि दर (b) जनसंख्या लिंगानुपात (c) जनसंख्या घनत्व (d) जनसंख्या आवागमन 29 / 65 29. नवंबर की शुरूआत में निम्न दबाव वाली अवस्था बंगाल की खाड़ी पर स्थानांतरित हो जाती है। यह स्थानांतरण चक्रवाती निम्न दाब से संबंधित है, जोकि _________ के ऊपर उत्पन्न होता है। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] (a) जापान सागर (b) कैस्पियन सागर (c) अंडमान सागर (d) प्रशांत महासागर 30 / 65 30. एशियाई शेर निम्नलिखित में से केवल किस वन में पाए जाते हैं? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3] (a) गिर वन (b) कुकरैल रिज़र्व वन (c) मोलाई वन (d) बैकुंठपुर वन 31 / 65 31. पुष्कर झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) अलवर (b) जयपुर (c) अजमेर (d) बीकानेर 32 / 65 32. भारत का सबसे बड़ा बांध हीराकुंड (हीराकुद) बांध इनमें से किस नदी पर निर्मित है? [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1] (a) कावेरी (b) गोदावरी (c) तापी (d) महानदी 33 / 65 33. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर निम्नलिखित में से किस परास (रेंज) के अंतर्गत है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3] (a) 50% - 55% (b) 30% - 35% (c) 70% - 75% (d) 90% - 95% 34 / 65 34. अप्रैल 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत के पड़ोसी देश म्यांमार की राजधानी क्या है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1] (a) ढाका (b) थिम्पू (c) बीजिंग (d) नेपीडॉ (नेप्पीडॉ) 35 / 65 35. स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना __________ में आयोजित की गई थी। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) 1956 (b) 1951 (c) 1953 (d) 1948 36 / 65 36. भूटान की सीमा, भारत के निम्नलिखित में से कौन से राज्यों के साथ लगती है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3] (a) सिक्किम, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश (c) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश (d) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मेघालय 37 / 65 37. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पृथ्वी की सतह को सूर्य से आने वाले पराबैंगनी (UV) विकिरण से बचाती है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) ओज़ोन (d) कार्बन मोनोऑक्साइड 38 / 65 38. ___________ को औद्योगिक कृषि के रूप में भी जाना जाता है। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2] (a) स्थानांतरण कृषि (b) वृक्षारोपण कृषि (c) निर्वाह खेती (d) गहन खेती 39 / 65 39. 2011 की जनगनना के अनुसार, निम्न दिए गए राज्यों में से कौन सा राज्य कम साक्षरता दर के मामले में तीसरे स्थान पर है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-3] (a) राजस्थान (b) बिहार (c) मध्य प्रदेश (d) सिक्किम 40 / 65 40. सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के हिस्से को __________ के रूप में जाना जाता है। [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1] (a) पंजाब हिमालय (b) कुमाऊं हिमालय (c) कश्मीर हिमालय (d) हिमाचल हिमालय 41 / 65 41. बैंगनी क्रांति (Purple Revolution), जिसे जम्मू और कश्मीर में शुरू किया गया था, को ____________ के रूप में भी जाना जाता है। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) लिलेक क्रांति (b) ऑर्किड क्रांति (c) इंडिगो क्रांति (d) लैवेंडर क्रांति 42 / 65 42. पृथ्वी पर प्लेट प्रवाह (plate movements) को __________ प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3] (a) तीन (b) पांच (c) छह (d) दो 43 / 65 43. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] (a) सिक्किम (b) छत्तीसगढ़ (c) केरल (d) बिहार 44 / 65 44. पृथ्वी का सबसे बड़ा महासागर ___________ है। [SSC MTS (19-7-2022) Shift-2] (a) आर्कटिक महासागर (b) अटलांटिक महासागर (c) हिंद महासागर (d) प्रशांत महासागर 45 / 65 45. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कौन सा दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला मेट्रो शहर है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] (a) मुंबई (b) चेन्नई (c) दिल्ली (d) बेंगलुरु 46 / 65 46. 2021 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का सबसे कम साक्षर राज्य है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-3] (a) असम (b) बिहार (c) ओडिशा (d) गुजरात 47 / 65 47. भारत में किस स्थान पर यमुना नदी का संगम गंगा नदी के साथ होता है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2] (a) वाराणसी (b) प्रयागराज (c) सीतापुर (d) लखनऊ 48 / 65 48. मौसम में होने वाले सभी परिवर्तन _________ द्वारा संचालित होते हैं। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) चांद (b) सूरज (c) सितारे (d) जोवियन ग्रह 49 / 65 49. ब्लॉक पहाड़ों के ऊपर उठे हुए ब्लॉक _________ कहलाते हैं। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) शंकु (cones) (b) ढलान (slopes) (c) द्रोणिका (grabens) (d) हॉर्स्ट्स (horsts) 50 / 65 50. गुजरात के हज़ीरा से उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर तक जाने वाली HVJ गैस पाइपलाइन निम्न में से किस राज्य से होकर गुजरती है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-1] (a) उत्तराखंड (b) मध्य प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) झारखंड 51 / 65 51. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा मेट्रो शहर भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला था? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2] (a) मुंबई (b) दिल्ली (c) चेन्नई (d) कोलकाता 52 / 65 52. पृथ्वी का केंद्र-भाग (कोर) मुख्य रूप से _________ से निर्मित है। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-3] (a) निकिल और सिलिका (b) निकिल और लोहा (c) सिलिका और मैग्नीशियम (d) सिलिका और एल्यूमिना 53 / 65 53. भारत में अलक नंदा नदी भागीरथी नदी में कहाँ मिलती है? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) देवप्रयाग (b) चम्पावत (c) देहरादून (d) प्रयागराज 54 / 65 54. तापी नदी का उद्गम किस राज्य में है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2] (a) आंध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) कर्नाटक (d) मध्य प्रदेश 55 / 65 55. स्वर्णिम चतुर्भुज सुपर हाईवे का उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर और ____________ को जोड़ता है। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) कन्याकुमारी (b) कन्नूर (c) कांचीपुरम (d) कोझिकोड 56 / 65 56. भारत में हेमेटाइट अयस्क का सबसे बड़ा भंडार निम्नलिखित में से किस राज्य में है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-3] (a) ओडिशा (b) तमिलनाडु (c) राजस्थान (d) महाराष्ट्र 57 / 65 57. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी द्वीप है? [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2] (a) अमीनदीवी द्वीप (b) बैरन द्वीप (c) लक्कादीव द्वीप (d) मिनिकॉय द्वीप 58 / 65 58. महासागरीय अम्लीकरण पृथ्वी के महासागरों के पी.एच. (pH) में निरंतर कमी की प्रक्रिया है, जो वायुमंडल से _________ के अंतर्ग्रहण होने के कारण होती है। [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] (a) आर्गन (b) मीथेन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) नाइट्रोजन 59 / 65 59. निम्नलिखित में से कौन सी सिंधु नदी की एक सहायक नदी नहीं है? [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) सोन (b) काबुल (c) गिलगित (d) श्योक 60 / 65 60. भारत में नवीनतम जनगणना कब की गई थी? [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1] (a) 2021 (b) 2005 (c) 2011 (d) 2001 61 / 65 61. चट्टानों की परतों में फँसे मृत पौधों और जंतुओं के अवशेष _________ कहलाते हैं। [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1] (a) खाद (मनुअर्स) (b) अवशेष (रेमनेन्ट) (c) जीवाश्म (फॉसिल) (d) फफूंदी (मोल्ड्स) 62 / 65 62. अपने देशांतरीय विस्तार में, हिमालय में __________ समानांतर पर्वतमालाएँ हैं। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-3] (a) तीन (b) दो (c) पाँच (d) चार 63 / 65 63. समुद्र के पार भारत के दक्षिणी पड़ोसियों में __________ द्वीप देश शामिल हैं। [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] (a) पाँच (b) चार (c) तीन (d) दो 64 / 65 64. सौरमंडल के किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वाँ ग्रह माना जाता है? [SSC MTS (13-7-2022) Shift-2] (a) वरुण ग्रह (नेपच्यून) (b) बुध ग्रह (मर्करी) (c) शनि ग्रह (सैटर्न) (d) शुक्र ग्रह (वीनस) 65 / 65 65. __________ दुनिया का सबसे बड़ा उष्णकटिबंधीय वर्षावन है। [SSC MTS (13-7-2022) Shift-3] (a) सहारा (b) अमेज़न (c) कांगो (d) प्रेयरीज Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback