QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2021 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 869 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Previous Year SSC MTS 2021 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. निम्नलिखित में से कौन सा एक ध्रुवीय जानवर नहीं है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) वालरस (Walrus) (b) लीमर (Lemur) (c) रिंग्ड सील (Ringed seals) (d) कस्तूरी बैल (Musk oxen) 2 / 65 2. सुंदरी वृक्ष ___________ में पाए जाते हैं। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा (b) गोदावरी डेल्टा (c) महानदी डेल्टा (d) मुथुपेट डेल्टा 3 / 65 3. निम्नलिखित में से किस प्रकार की कृषि को असम में झूम के नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3] (a) गहन खेती (b) स्थानांतरण कृषि (c) निर्वाह खेती (d) वृक्षारोपण कृषि 4 / 65 4. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता दर सबसे कम है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-3] (a) आंध्र प्रदेश (b) बिहार (c) तमिलनाडु (d) केरल 5 / 65 5. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक के क्रम में दूसरे स्थान पर था? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-2] (a) पुदुचेरी (b) महाराष्ट्र (c) केरल (d) तमिलनाडु 6 / 65 6. विनोद सतह पर तरल पानी वाले एकमात्र ग्रह के बारे में बात करते हैं। वह निम्नलिखित में से किस ग्रह की बात कर रहा है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-3] (a) शुक्र (b) पृथ्वी (c) शनि (d) मंगल 7 / 65 7. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] (a) नंदा देवी (b) नमचा बरवा (c) कामेट (d) मकालु 8 / 65 8. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में लिंगानुपात सबसे अधिक है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2] (a) केरल (b) उत्तर प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) मध्य प्रदेश 9 / 65 9. निम्नलिखित में से किस फसल को उगने में लगभग एक वर्ष का समय लगता है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] (a) चावल (b) गन्ना (c) मटर (d) खीरा 10 / 65 10. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय रेगिस्तान की एकमात्र बड़ी नदी है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] (a) कोसी नदी (b) लूनी नदी (c) बनास नदी (d) बेतवा नदी 11 / 65 11. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम था? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1] (a) हिमाचल प्रदेश (b) राजस्थान (c) सिक्किम (d) त्रिपुरा 12 / 65 12. इनमें से कौन-सी नदी, राजस्थान में सबसे बड़ा नदी तंत्र निर्मित करती है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] (a) नर्मदा (b) लूणी (c) तापी (d) कृष्णा 13 / 65 13. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात (लगभग) क्या है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] (a) प्रति 1,000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ (b) प्रति 1,000 पुरुषों पर 740 महिलाएँ (c) प्रति 1,000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ (d) प्रति 1,000 पुरुषों पर 640 महिलाएँ 14 / 65 14. भारत की सीमा _________ में म्यांमार से लगती है। [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2] (a) दक्षिण (b) उत्तर (c) पश्चिम (d) पूर्व 15 / 65 15. निम्नलिखित में से कौन-सा अल्पायु वलन पर्वत है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] (a) अरावली पर्वत श्रृंखला (b) एपलाचियन्स (c) वोसगेस (d) ऐल्प्स 16 / 65 16. निम्नलिखित में से कौन लिटिल अंडमान को भारत के दक्षिण अंडमान से अलग करता है? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2] (a) मिनिकॉय द्वीप (b) अमीनदीवी द्वीप समूह (c) रीयूनियन हॉटस्पॉट (d) डंकन मार्ग (पेसेज) 17 / 65 17. भारत का प्रमुख लौह अयस्क निर्यातक बंदरगाह _________ में स्थित है। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1] (a) उत्तर प्रदेश (b) गुजरात (c) महाराष्ट्र (d) गोवा 18 / 65 18. पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप से ___________ होते हैं। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2] (a) सिलिका और एल्यूमिना (b) मैग्नीशियम और निकिल (c) सिलिका और मैग्नीशियम (d) लोहा और एल्यूमिना 19 / 65 19. सैम आग्नेय चट्टान के उदाहरण की चर्चा करता है। यह निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] (a) संगमरमर (मार्बल) (b) बलुआ पत्थर (सैंडस्टोन) (c) चूना पत्थर (लाइम स्टोन) (d) असिताश्म (बैसाल्ट) 20 / 65 20. मृदारहित कृषि को ___________ कहा जाता है। [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] (a) चारागाह खेती (pastoral farming) (b) शुष्क खेती (c) हाइड्रोपोनिक्स (hydroponics) (d) स्थानांतरी कृषि 21 / 65 21. वर्षा को __________ नामक उपकरण द्वारा मापा जाता है। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1] (a) अल्टीमीटर (b) पिरानी गेज (c) बैरोमीटर (d) रेन गेज 22 / 65 22. भारत में ऋतुओं के संबंध में, 'काल बैसाखी' शब्द भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-3] (a) कर्नाटक (b) पश्चिम बंगाल (c) पंजाब (d) केरल 23 / 65 23. 2011 की जनगणना के अनुसार, केरल की साक्षरता दर कितनी थी? (अनुमानित सीमा बताएँ।) [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3] (a) 80-85% (b) 96-100% (c) 86-90% (d) 91-95% 24 / 65 24. अप्रैल 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत के पड़ोसी देश भूटान की राजधानी कौन सा शहर है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) बीजिंग (b) ढाका (c) थिम्पू (d) पारो 25 / 65 25. जनसंख्या में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को __________ कहा जाता है। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) जन्म दर (b) साक्षरता दर (c) लिंग अनुपात (d) मृत्यु दर 26 / 65 26. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3] (a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान (c) केरल (d) मध्य प्रदेश 27 / 65 27. कांटेदार वनों और झाड़ियों की जलवायु परिस्थितियाँ निम्नलिखित में से किस पौधे की प्रजाति के लिए सबसे आदर्श हैं? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3] (a) शीशम (रोजवुड) (b) हपुषा (जुनिपर) (c) सागौन (टीक) (d) यूफोर्बिया 28 / 65 28. बांग्लादेश भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा करता है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] (a) मणिपुर (b) बिहार (c) नागालैंड (d) मेघालय 29 / 65 29. अविकसित और तकनीकी रूप से पिछड़े समाज में जनसंख्या वृद्धि कम क्यों है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2] (a) क्योंकि लोग अविकसित देशों से पलायन करते हैं (b) क्योंकि मृत्यु दर और जन्म दर दोनों अधिक होती हैं (c) क्योंकि ऐसे देशों में जनसंख्या वृद्धि से संबंधित सरकारी नीतियां सामान्यतः सख्त होती हैं (d) क्योंकि मृत्यु दर और जन्म दर दोनों कम होती हैं 30 / 65 30. सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) की स्थापना किस वर्ष हुई थी? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) 1958 (b) 1954 (c) 1960 (d) 1966 31 / 65 31. दिन का न्यूनतम तापमान सामान्यतः ___________ होता है। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-3] (a) शाम को (b) रात को (c) प्रातःकाल (सुबह) (d) दोपहर में 32 / 65 32. __________ भारत में स्थल से घिरा सबसे गहरा और अच्छी तरह से संरक्षित बंदरगाह है। [SSC MTS (8-7-2022) Shift-2] (a) मुंबई बंदरगाह (b) कांडला बंदरगाह (c) तूतीकोरिन बंदरगाह (d) विशाखापत्तनम बंदरगाह 33 / 65 33. खरीफ की फसल किस मौसम में उगाई जाती है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2] (a) बसंत (b) सर्दी (c) पतझड़ (d) वर्षा 34 / 65 34. दक्कन का पठार निम्नलिखित में से किस नदी के दक्षिण में स्थित है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-2] (a) पेन्ना (b) नर्मदा (c) कृष्णा (d) कावेरी 35 / 65 35. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे बड़ा अंतर्देशीय समुद्र (inland sea) है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3] (a) भूमध्य सागर (b) लाल सागर (c) आज़ोव सागर (d) कैस्पियन सागर 36 / 65 36. निम्नलिखित में से किस प्रायद्वीपीय नदी में सबसे बड़ी जलनिकासी घाटी (अपवाह बेसिन) है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] (a) नर्मदा (b) गोदावरी (c) कृष्णा (d) महानदी 37 / 65 37. 2021 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुनिया का एकमात्र ऐसा कौन सा देश है, जहाँ बाघ और शेर दोनों पाए जाते हैं? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) दक्षिण अफ्रीका (b) मेक्सिको (c) तंजानिया (d) भारत 38 / 65 38. कोरिओलिस बल किसके कारण होता है? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-3] (a) सूर्य के प्रकाश (b) ज्वारीय तरंगों (c) पवन (d) पृथ्वी के घूर्णन 39 / 65 39. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कुल प्रजनन दर (अनुमानित दर) कितनी है? [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] (a) 5.1 - 5.9 (b) 4.1 - 4.9 (c) 2.1 - 2.9 (d) 3.1 - 3.9 40 / 65 40. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष पर्वतीय वनों में पाया जाता है? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1] (a) देवदार (b) आबनूस (c) टीक (d) शीशम 41 / 65 41. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या था? (अनुमानित परास बताएं।) [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] (a) 40% से 45% के बीच (b) 30% से 35% के बीच (c) 20% से 25% के बीच (d) 10% से 15% के बीच 42 / 65 42. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट के पूर्ण या आंशिक भाग के लिए एक क्षेत्रीय नाम नहीं है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2] (a) कोरोमंडल तट (b) उत्कल तट (c) तमिलनाडु तट (d) मालाबार तट 43 / 65 43. समुद्री जल के ऊपर लगभग ऊर्ध्वाधर उठे हुए ऊँचे शैलीय तटों को __________ कहते हैं। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) समुद्री मेहराब (सी आरचेज) (b) गोखुर (ऑक्सबो) झील (c) समुद्र भृगु (सी क्लिफ) (d) समुद्री गुफा (सी केव्स) 44 / 65 44. किन हवाओं को 'रोअरिंग फोर्टीज' के नाम से भी जाना जाता है? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3] (a) व्यापारिक हवाएं (b) ध्रुवीय पूर्वी हवाएं (c) ध्रुवीय हवाएं (d) पश्चिमी हवाएं 45 / 65 45. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक, जनसंख्या के किस घटक से जुड़े हैं? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-3] (a) जन्म दर (b) आयु (c) मृत्यु दर (d) प्रवास 46 / 65 46. _____________ में सभी निर्जीव घटक शामिल होते हैं, जैसे हवा, बादल, धूल, भूमि, पहाड़, नदियाँ, तापमान, आर्द्रता, जल, जल वाष्प, रेत इत्यादि। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) जैविक वातावरण (b) अजैविक वातावरण (c) कृत्रिम वातावरण (d) स्वस्थ वातावरण 47 / 65 47. समशीतोष्ण घास के मैदान ____________ की खेती के लिए आदर्श होते हैं। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] (a) अंगूर (b) सेब (c) गेहूँ (d) कपास 48 / 65 48. असम और अधिकांश प्रायद्वीपीय राज्यों में ___________ जनसंख्या घनत्व है। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3] (a) उच्च से बहुत उच्च (b) मध्यम (c) बहुत कम (d) मध्यम से उच्च 49 / 65 49. निम्नलिखित में से किस बंदरगाह को 'डायमंड हार्बर' के नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3] (a) मंगलोर (b) पोर्ट ब्लेयर (c) कोच्चि (d) कोलकाता 50 / 65 50. नमिता कायांतरित शैल के एक उदाहरण के बारे में बात करती है। वह निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2] (a) हैलाइट (b) शैल (c) संगमरमर (d) चूना पत्थर 51 / 65 51. एक खगोलीय इकाई (Astronomical Unit) और एक पारसेक (Parsec) _________ के मात्रक हैं| [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) द्रव्यमान (b) लंबाई (c) धारा (d) आयतन 52 / 65 52. भारत के साथ कितने देश भूमि सीमा साझा करते हैं? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] (a) पांच (b) आठ (c) दस (d) सात 53 / 65 53. 2011 की भारत की जनगणना के, अनुसार देश का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है? [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2] (a) बिहार (b) असम (c) झारखंड (d) सिक्किम 54 / 65 54. निम्नलिखित में से, भारत की भूमि सीमा किस देश के साथ नहीं लगती? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) बांग्लादेश (b) श्रीलंका (c) म्यांमार (d) चीन 55 / 65 55. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला महानगरीय शहर है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2] (a) दिल्ली (b) मुंबई (c) चेन्नई (d) कोलकाता 56 / 65 56. निम्नलिखित में से किस देश में 'झूम कृषि' को 'कोनुको' के नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3] (a) वियतनाम (b) मेडागास्कर (c) अमेरिका (d) वेनेजुएला 57 / 65 57. भारत और श्रीलंका __________ बनाने वाले टापुओं के एक समूह से जुड़े हुए हैं। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3] (a) भूपेन हजारिका सेतु (b) सिसेरी नदी सेतु (c) एडम्स सेतु (d) महात्मा गांधी सेतु 58 / 65 58. मोना एक ऐसे महासागर के बारे में लिखती हैं जो उत्तरी अमेरिका को यूरोप से अलग करता है। इस महासागर का क्या नाम है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3] (a) अटलांटिक महासागर (b) हिंद महासागर (c) प्रशांत महासागर (d) आर्कटिक महासागर 59 / 65 59. _____________ में सभी निर्जीव घटक शामिल होते हैं, जैसे हवा, बादल, धूल, भूमि, पहाड़, नदियाँ, तापमान, आर्द्रता, जल, जल वाष्प, रेत इत्यादि। [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) जैविक वातावरण (b) अजैविक वातावरण (c) कृत्रिम वातावरण (d) स्वस्थ वातावरण 60 / 65 60. आयतन के अनुसार, वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत लगभग __________ है। [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] (a) 78% (b) 82% (c) 76% (d) 74% 61 / 65 61. भारत की निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1] (a) गोदावरी (b) तापी (c) माही (d) नर्मदा 62 / 65 62. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की महिला साक्षरता दर क्या है (अनुमानित दर बताएँ)? [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2] (a) 50-59% (b) 80-89% (c) 60-69% (d) 70-79% 63 / 65 63. निम्न हिमालय और शिवालिकों के बीच स्थित अनुदैर्ध्य घाटी को क्या कहते हैं? [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2] (a) हाना (b) सिंध (c) कांगड़ा (d) दून 64 / 65 64. पूर्वी रेलवे जोन का मुख्यालय _________में स्थित है। [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2] (a) कोलकाता (b) पटना (c) दुर्गापुर (d) भुवनेश्वर 65 / 65 65. निम्न में से कौन तलछटी चट्टानों (sedimentary rocks) का उदाहरण है? [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] (a) संगमरमर (b) बलुआ पत्थर (c) स्लेट (d) ग्रेनाइट Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin