QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC MTS 2020 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 681 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC MTS 2020 Polity Quiz in Hindi Part-2 1 / 58 1. लोकसभाध्यक्ष अपना इस्तीफा निम्न में से किसे सौंप सकते हैं? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा के उपाध्यक्ष (c) उप-राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 2 / 58 2. 1862 में, उच्च न्यायालय की स्थापना पहले कहाँ की गई थी? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) दिल्ली (b) झांसी (c) मद्रास (d) ग्वालियर 3 / 58 3. भारत के राष्ट्रपति द्वारा 15वें वित्त आयोग का गठन कितने वर्ष की अवधि के लिए किया गया है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) चार (b) पांच (c) तीन (d) छ: 4 / 58 4. इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने निम्नलिखित में से किस वर्ष के लोकसभा चुनाव में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1] (a) 1971 (b) 1962 (c) 1957 (d) 1977 5 / 58 5. 1990 में, निम्नलिखित में से किस विषय पर सिफारिशें देने के लिए, दिनेश गोस्वामी समिति का गठन किया गया था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) पुलिस सुधार (b) मूल कर्तव्य (c) चुनावी सुधार (d) केंद्र-राज्य संबंध 6 / 58 6. निम्नलिखित में से कौन ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनकी डिजाइन के आधार पर वर्तमान भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया गया है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) बादल गुप्ता (b) तिरोत सिंग (c) पिंगली वेंकया (d) टंगुटुरी प्रकाशम 7 / 58 7. 17वीं लोकसभा में महिला सांसदों की कुल संख्या कितनी है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) 78 (b) 64 (c) 81 (d) 56 8 / 58 8. कोई पंचायत अपनी पहली बैठक के लिए नियत तिथि से __________ तक चलती है। [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) 11 वर्ष (b) 9 वर्ष (c) 14 वर्ष (d) 5 वर्ष 9 / 58 9. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर घर को __________ दिन का रोजगार प्रदान करना है। [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) 250 (b) 100 (c) 45 (d) 365 10 / 58 10. निम्नलिखित में से कौन सा एक उपभोक्ता अधिकार है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) संवैधानिक उपचार का अधिकार (b) कहीं भी आने-जाने और बसने का अधिकार (c) वस्तु निर्माण का अधिकार (d) हर्जाने की अपेक्षा का अधिकार 11 / 58 11. भारतीय संविधान सभा ने किस वर्ष भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को अंगीकार किया जिससे जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष दर्जा और आंतरिक स्वायत्तता सुनिश्चित हुई? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) 1950 (b) 1949 (c) 1961 (d) 1952 12 / 58 12. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए राज्य को एक सामाजिक व्यवस्था बनाने का निर्देश देता है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 45 (b) अनुच्छेद 44 (c) अनुच्छेद 42 (d) अनुच्छेद 38 13 / 58 13. भारतीय संविधान के अनुसार, लोक सभा में सदस्यों की कुल संख्या____________से अधिक नहीं हो सकती है। [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) 652 (b) 552 (c) 540 (d) 640 14 / 58 14. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया प्रदान करता है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 61 (b) अनुच्छेद 67 (c) अनुच्छेद 52 (d) अनुच्छेद 51 15 / 58 15. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश का राज्यों की परिषद में प्रतिनिधित्व है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह (b) पुदुचेरी (c) चंडीगढ़ (d) लक्षद्वीप 16 / 58 16. 1978 में भारत के प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से कौन थे? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) गुलजारी लाल नंदा (b) मोरारजी देसाई (c) चरण सिंह (d) लाल बहादुर शास्त्री 17 / 58 17. भारतीय संविधान को हाथों से लिखने वाला व्यक्ति कौन था? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा (b) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (c) बालासाहेब गंगाधर खेर (d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी 18 / 58 18. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता से संबंधित है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 44 (b) अनुच्छेद 45 (c) अनुच्छेद 42 (d) अनुच्छेद 40 19 / 58 19. भारत के संविधान में ____________________से कई संस्थागत विवरणों और प्रक्रियाओं को लिया गया है। [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (b) भारतीय पंजीकरण अधिनियम, 1930 (c) भारतीय कंपनी अधिनियम, 1930 (d) भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 20 / 58 20. निम्नलिखित में से कौन सा सरकारी प्राधिकारी भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कर सकता है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1] (a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (b) राष्ट्रपति (c) उपराष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 21 / 58 21. संविधान सभा का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) डॉ राजेंद्र प्रसाद (b) सरदार वल्लभ भाई पटेल (c) जवाहरलाल नेहरू (d) जगजीवन राम 22 / 58 22. भारत में प्रथम महालेखाकार कार्यालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1] (a) 1858 (b) 1890 (c) 1845 (d) 1867 23 / 58 23. निम्नलिखित में से कौन राज्य की विधान परिषद में कुछ सदस्यों को नामित करने की शक्ति रखता है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री (b) संबंधित राज्य की विधान परिषद के अध्यक्ष (c) संबंधित राज्य के राज्यपाल (d) भारत के प्रधान मंत्री 24 / 58 24. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यों में राज्यपालों का प्रावधान करता है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) 153 (b) 136 (c) 124 (d) 148 25 / 58 25. पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थी? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) विनी महाजन (b) आकांक्षा जुनेजा (c) किरण बेदी (d) डॉ. नवजोत कौर सिद्धू 26 / 58 26. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग निम्नलिखित में से किस वर्ष में एक पृथक आयोग के रूप में अस्तित्व में आया था? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) 2004 (b) 2000 (c) 2002 (d) 2006 27 / 58 27. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा यह प्रावधान करता है कि देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी, संघ की आधिकारिक भाषा होगी? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 343 (3) (b) अनुच्छेद 343 (1) (c) अनुच्छेद 343 (2) (d) अनुच्छेद 344 (1) 28 / 58 28. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 61 किससे संबंधित है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) राष्ट्रीय आपातकाल (b) राष्ट्रपति का महाभियोग (c) मौलिक कर्तव्य (d) वित्तीय आपातकाल 29 / 58 29. ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में मोर्ले-मिंटो सुधारों की घोषणा किस वर्ष की गयी थी? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1] (a) 1919 (b) 1905 (c) 1909 (d) 1932 30 / 58 30. वर्ष 2009 में, निम्नलिखित में से किसे 15वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) अनंत कुमार (b) सुषमा स्वराज (c) स्मृति ईरानी (d) अरुण जेटली 31 / 58 31. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति द्वारा क्षमा आदि प्रदान किए जाने और कुछ मामलों में सजा को निलंबित, माफ या कम किए जाने की शक्ति को परिभाषित करता है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 63 (b) अनुच्छेद 55 (c) अनुच्छेद 81 (d) अनुच्छेद 72 32 / 58 32. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद नागरिकों के लिए आजीविका के पर्याप्त साधनों का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए राज्य को निर्देश देता है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 33 (b) अनुच्छेद 27 (c) अनुच्छेद 39 (d) अनुच्छेद 29 33 / 58 33. राज्यसभा का सभापति कौन होता है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) भारत के राष्ट्रपति (c) भारत के उपराष्ट्रपति (d) भारत के गवर्नर 34 / 58 34. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) पश्चिम बंगाल (b) तमिलनाडु (c) उत्तर प्रदेश (d) गुजरात 35 / 58 35. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 58 (b) अनुच्छेद 54 (c) अनुच्छेद 55 (d) अनुच्छेद 52 36 / 58 36. निम्नलिखित में से कौन सा पद भारत के संविधान के अनुच्छेद 76 के तहत एक संवैधानिक पद है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) अतिरिक्त स्थायी परामर्शदाता (b) अपर महाधिवक्ता (c) भारत के महाधिवक्ता (d) भारत के महान्यायवादी 37 / 58 37. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता को परिभाषित करता है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) 44 (b) 24 (c) 42 (d) 22 38 / 58 38. जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद, निम्नलिखित में से कौन, भारत के/ की कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने थे/बनी थीं? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) गुलजारीलाल नंदा (b) मोरारजी देसाई (c) जाकिर हुसैन (d) इंदिरा गांधी 39 / 58 39. ____________ में उल्लिखित है कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी भी महिला को असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) भारतीय दंड संहिता (b) अपराधियों की परिवीक्षा से संबंधित अधिनियम (c) पुलिस अधिनियम (d) दंड प्रक्रिया संहिता 40 / 58 40. वर्ष 1960 में महाराष्ट्र और _____________ का गठन करके बंबई राज्य का भाषाई आधार पर विभाजन कर दिया गया। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) गोवा (b) कर्नाटक (c) राजस्थान (d) गुजरात 41 / 58 41. 'पुलिस और लोक व्यवस्था', भारत के संविधान की_________________अनुसूची के तहत राज्य के विषय हैं। [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) 12वीं (b) 5वीं (c) 7वीं (d) 9वीं 42 / 58 42. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) राज्यपाल मुख्यमंत्री के प्रसादपर्यंत पद धारण करते हैं। (b) राज्यपाल अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंपते हैं। (c) राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। (d) राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 30 वर्ष है। 43 / 58 43. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसमें भारत में संघ और राज्य लोक सेवा आयोगों के कर्तव्यों और कार्यों का वर्णन है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 312 (b) अनुच्छेद 308 (c) अनुच्छेद 316 (d) अनुच्छेद 320 44 / 58 44. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लिखित है कि देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी संघ की राजभाषा होगी? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 354(2) (b) अनुच्छेद 343(2) (c) अनुच्छेद 343(3) (d) अनुच्छेद 343(1) 45 / 58 45. जुलाई 2020 तक की स्थिति के अनुसार, किसी भारतीय राज्य के तब तक के सबसे कम उम्र के / की राज्यपाल कौन थे/थीं? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) जगदीश मुखर्जी (b) शारदा मुखर्जी (c) मार्गरेट अल्वा (d) स्वराज कौशल 46 / 58 46. भारत के संविधान का कौन सा भाग वित्त, संपत्ति, अनुबंध और मुक़दमे (सूट) से संबंधित है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) भाग IX (b) भाग X (c) भाग VIII (d) भाग XII 47 / 58 47. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) 30 जनवरी 1950 को (b) 25 जनवरी 1954 को (c) 15 जनवरी 1952 को (d) 26 जनवरी 1950 को 48 / 58 48. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी - मार्क्सवादी (CPI-M) का गठन किस वर्ष में किया गया था? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) 1951 (b) 1962 (c) 1964 (d) 1972 49 / 58 49. निम्नलिखित में से किसने, भारत के योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) रामास्वामी वेंकटरमन (b) प्रतिभा पाटिल (c) प्रणब मुखर्जी (d) ज्ञानी जैल सिंह 50 / 58 50. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने वर्ष 1999 में शांति घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए लाहौर की बस यात्रा की? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) आई.के. गुजराल (b) अटल बिहारी वाजपेयी (c) पी.वी. नरसिम्हा राव (d) एच.डी. देवगौड़ा 51 / 58 51. पंचायती राज संस्थाओं में मध्यवर्ती स्तर को किस नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) ग्राम पंचायत (b) क्षेत्र पंचायत (c) पंचायत समिति (d) जिला पंचायत 52 / 58 52. निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों का कुलाध्यक्ष (विजिटर) होता है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) भारत के उपराष्ट्रपति (b) अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (c) भारत के राष्ट्रपति (d) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री 53 / 58 53. ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारियों की अनर्गल व्यावसायिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र के कुछ कानूनों को कंपनी के नियंत्रण में लाने के लिए, ब्रिटिश संसद ने कई कानून बनाए थे, जिनमें से_________________ सबसे पहला था। [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम (b) 1813 का चार्टर अधिनियम (c) 1833 का भारत सरकार अधिनियम (d) 1780 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम 54 / 58 54. निर्वाचक नामावली को सामान्यत: क्या कहा जाता है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) क्रम सूची (b) चुनाव गणना (c) मतदाता सूची (d) चुनाव सूची 55 / 58 55. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) जुलाई 1948 (b) जनवरी 1950 (c) अगस्त 1945 (d) दिसंबर 1946 56 / 58 56. ब्रिटेन के किस कानून के द्वारा भारतीय प्रतिनिधियों को भारतीय विधान परिषदों (इंडियन लेजिस्लेटिव कॉउंसिल) के चुनाव में पहली बार सीटों का आवंटन किया गया था? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1833 (b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1915 (d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 57 / 58 57. किसी राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति के लिए भारत के संविधान द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु कितनी है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) 21 साल (b) 25 साल (c) 30 साल (d) 35 साल 58 / 58 58. भारत के संविधान के किस नियम के तहत, लोकसभा में चर्चा में सदन के समक्ष औपचारिक प्रस्ताव शामिल नहीं है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) नियम 157 (b) नियम 123 (c) नियम 146 (d) नियम 193 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin