QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2020 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 571 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 24 Previous Year SSC MTS 2020 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 63 1. 'पुष्टिमार्ग' नामक भक्ति संप्रदाय के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) कबीर (b) वल्लभाचार्य (c) शंकराचार्य (d) रामानुजन 2 / 63 2. निम्नलिखित में से किसने 1784 में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना की थी? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) जोनाथन डंकन (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) विलियम जोन्स (d) लॉर्ड कार्नवालिस 3 / 63 3. मार्च 1919 में बंबई में निम्नलिखित में से कौन सी समिति बनाई गई थी? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) सप्रू समिति (b) सार्जेंट समिति (c) हंटर समिति (d) खिलाफ़त समिति 4 / 63 4. किस संत के सम्मान में अकबर ने फतेहपुर सीकरी का निर्माण किया था? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) शेख सलीम चिश्ती (b) शेख निज़ामत उल्लाह (c) शेख शहाबुद्दीन सुहरावर्दी (d) ख्वाजा पीर मोहम्मद 5 / 63 5. दलित समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई निम्न में से किसने लड़ी? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) कृष्णजी गोपाल कर्वे (b) सुभाष चंद्र बोस (c) भीमराव अंबेडकर (d) बिपिन चंद्र पाल 6 / 63 6. निम्नलिखित में से कौन सा शहर हड़प्पा सभ्यता से संबंधित है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) धौलावीरा (b) हम्पी (c) कोशल (d) लुम्बिनी 7 / 63 7. भारत में फ्रेंच कॉलोनी की राजधानी कौन सा शहर था? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) पांडिचेरी (b) कोचीन (c) पंजिम (d) तूतीकोरिन 8 / 63 8. निम्नलिखित में से किसने 1875 में आर्य समाज की स्थापना की? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) केशब चंद्र सेन (b) दयानंद सरस्वती (c) महादेव गोविंद रानाडे (d) राम मोहन राय 9 / 63 9. लखनऊ संधि (Lucknow Pact) पर _____________में हस्ताक्षर किए गए थे। [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) 1922 (b) 1916 (c) 1930 (d) 1920 10 / 63 10. 'न्यू लैप्स फॉर ओल्ड' शीर्षक वाले लेखों की श्रृंखला के लेखक कौन थे, जिनमें ब्रिटिश शासन के प्रति अपनी उदार नीति के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की गई थी? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) श्री अरबिंदो (b) लाला लाजपत राय (c) बिपिन चंद्र पाल (d) बाल गंगाधर तिलक 11 / 63 11. अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) की स्थापना किसने की? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (b) श्री चैतन्य (c) श्रीला भक्तिसिद्धांत सरस्वती (d) श्री रामकृष्ण 12 / 63 12. 1919 में घटित जलियांवाला बाग नरसंहार कांड का दोष ब्रिटिश सेना के किस जनरल पर था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) जनरल डायर (b) जनरल किचनर (c) जनरल रॉबर्ट (d) जनरल स्ट्रिंगर लॉरेंस 13 / 63 13. एलिफेंटा की गुफाएँ, मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस देवता को समर्पित हैं? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) भगवान गणेश (b) भगवान शिव (c) भगवान कृष्ण (d) भगवान राम 14 / 63 14. 1917 में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले के किसानों के लिए सत्याग्रह की शुरूआत की थी। यह सत्याग्रह ____________ की मांग के लिए था। [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) राजस्व वसूली में छूट (b) बेहतर गुणवत्ता वाले बीज (c) सिंचाई सुविधाओं में सुधार (d) स्वास्थ्य केंद्र 15 / 63 15. निंगथौजा राजवंश द्वारा भारत के किस राज्य पर शासन किया गया था? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) असम (b) मणिपुर (c) हरियाणा (d) गुजरात 16 / 63 16. 'चेतियागिरी विहार' साँची में मनाया जाने वाला ___________पर्व है। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) हिंदू (b) सिख (c) बौद्ध (d) जैन 17 / 63 17. ब्रिटिश भारती की राजधानी किस वर्ष कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) 1911 (b) 1907 (c) 1905 (d) 1909 18 / 63 18. भगवान महावीर को मोक्ष निम्न में से किस स्थान पर प्राप्त हुआ था? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) पावापुरी (b) श्रवणबेलगोला (c) सोनागिरि (d) माउंट आबू 19 / 63 19. राजा शशांक, जिनके विरुद्ध हर्षवर्धन ने युद्ध की घोषणा की थी, ___________ साम्राज्य के शासक थे। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) गौड़ (b) मगध (c) जूनागढ़ (d) कान्यकुब्ज 20 / 63 20. निम्नलिखित में से किसका निर्माण मोहम्मद कुली कुतुब शाह द्वारा कराया गया था? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) बुलंद दरवाजा (b) चार मीनार (c) जामा मस्जिद (d) गोल गुम्बद 21 / 63 21. निम्नलिखित में से कौन सा शासक मौर्य राजवंश से संबंधित नहीं था? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त (c) बिंदुसार (d) बिंबिसार 22 / 63 22. एशिया की सबसे पुरानी रंगशालाओं में से एक, 'रंग घर' का निर्माण ___________ वंश के शासकों ने करवाया था। [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) सेन (b) मुगल (c) गुप्त (d) अहोम 23 / 63 23. ज्योतिबा फुले द्वारा निम्नलिखित में से किस संघ/संगठन की स्थापना की गई थी? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) ब्रह्म समाज (b) सत्यशोधक समाज (c) प्रार्थना समाज (d) आर्य समाज 24 / 63 24. निम्नलिखित सिख आध्यात्मिक गुरुओं में से किसके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जहाँगीर के विद्रोही पुत्र खुसरो को सहायता प्रदान की थी? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) गुरु अंगद देव (b) गुरु अर्जुन देव (c) गुरु अमर दास (d) गुरु रामदास 25 / 63 25. निम्नलिखित में से किसे औरंगाबाद शहर का संस्थापक माना जाता है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) निजाम शाह (b) मलिक अंबर (c) बहलोल लोदी (d) कुतुब शाह 26 / 63 26. पहला मुगल बादशाह कौन था? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) हुमायूं (b) बाबर (c) जहांगीर (d) शेरशाह सूरी 27 / 63 27. दिसंबर 1885 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस स्थान पर की गई थी? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) लखनऊ (b) बॉम्बे (c) कलकत्ता (d) दिल्ली 28 / 63 28. अपनी साहित्यिक कृतियों के लिए प्रसिद्ध 'बाणभट्ट' किसके शासनकाल के दौरान प्रसिद्ध हुए? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) चंद्रगुप्त II (b) हर्षवर्धन (c) अशोक (d) बिंदुसार 29 / 63 29. 'अकबरनामा', अबुल फज़ल द्वारा ___________ खंडों में रचित अकबर के शासनकाल का इतिहास है। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) पाँच (b) दो (c) तीन (d) चार 30 / 63 30. 1903 में दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी ने किस अखबार की स्थापना की थी? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) यंग इंडिया (b) नवजीवन (c) स्वराज हिंद (d) इंडियन ओपिनियन 31 / 63 31. राजा अशोक की उस पुत्री का नाम क्या था जिसे उसने एक बौद्ध मिशनरी के कर्तव्यों को निभाने की जिम्मेदारी दी थी? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) चारुमति (b) पद्मावती (c) संघमित्रा (d) असंघमित्रा 32 / 63 32. 'पाथरूघाट विद्रोह' किससे संबंधित है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) शिक्षकों के विद्रोह (b) सैनिकों के विद्रोह (c) किसानों के विद्रोह (d) वकीलों के विद्रोह 33 / 63 33. निम्नलिखित में से कौन-सा, लाला लाजपत राय के लेखनों में से एक नहीं है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) आर्य समाज (b) द स्टोरी ऑफ माय डीपोर्टेशन (c) अनहैप्पी इंडिया (d) इंडिया विन्स फ्रीडम 34 / 63 34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी जाने वाली पहली महिला कौन थीं? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) इंदिरा गांधी (b) सुचेता कृपलानी (c) नेली सेनगुप्ता (d) एनी बेसेंट 35 / 63 35. प्राचीन बौद्ध ग्रंथ निम्न में से किस भाषा में लिखे गये थे? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) पालि (b) अपभ्रंश (c) संस्कृत (d) प्राकृत 36 / 63 36. वर्ष 1930 में सी. राजगोपालाचारी ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर नमक कानून तोड़ा था? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) तिरुची (b) मदुरै (c) तिरुपति (d) वेदारण्यम 37 / 63 37. बलबन ने, दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसके शासनकाल के दौरान वास्तविक शक्तियाँ प्राप्त की थी? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) रुक्नुद्दीन फिरोज (b) आराम शाह (c) नसीरुद्दीन महमूद शाह (d) अलाउद्दीन मसूद 38 / 63 38. पुर्तगाली खोजकर्ता वास्को डी गामा ने वर्ष 1498 में_______________में पदार्पण किया। [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) नागरकोइल (b) कालीकट (c) कलंगुट (d) तूतीकोरिन 39 / 63 39. अंग्रेजों द्वारा पहली फैक्ट्री की स्थापना सन 1651 में ___________ नदी के किनारे की गई थी। [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) हुगली (b) नर्मदा (c) मांडवी (d) गोदावरी 40 / 63 40. महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन निम्नलिखित में से किस शहर से शुरू किया था? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) बॉम्बे (b) कराची (c) मद्रास (d) लाहौर 41 / 63 41. निम्नलिखित में से किसने 1837 में पहली बार ब्राह्मी लिपि को समझा था? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) जेम्स प्रिंसेप (b) अलेक्जेंडर कनिंघम (c) जॉन मार्शल (d) दयाराम साहनी 42 / 63 42. देवराय की लड़ाई में औरंगजेब ने निम्नलिखित में से किसे पराजित किया था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) दारा शिकोह (b) मुराद बख्श (c) शाहजहाँ (d) शाह शुजा 43 / 63 43. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे थे? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) अगस्त 1915 (b) फरवरी 1915 (c) जनवरी 1915 (d) नवंबर 1915 44 / 63 44. निम्नलिखित में से कौन सा वेद सबसे पुराना है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) यजुर्वेद (b) सामवेद (c) ऋग्वेद (d) अथर्ववेद 45 / 63 45. पुर्तगालियों द्वारा श्रीलंका की खोज किस वर्ष की गयी थी? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1] (a) 1670 (b) 1545 (c) 1505 (d) 1678 46 / 63 46. निम्न के बाद सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया था। [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) बक्सर के युद्ध (b) कलिंग के युद्ध (c) हल्दीघाटी के युद्ध (d) तराइन के युद्ध 47 / 63 47. निम्न भारतीय क्रांतिकारियों में से किसने जर्मनी के सहयोग से अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का विचार किया था? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) खुदीराम बोस (b) अशफाक-उल्ला खान (c) बाधा जतिन (d) प्रफुल्ल चाकी 48 / 63 48. भारत में जनरल डायर के प्रशासन के दौरान कौन सा कानून लागू किया गया था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) मार्शल कानून (b) साइमन कानून (c) भेदभाव कानून (d) निवारक निरोध 49 / 63 49. 1818 में होल्कर राजवंश ने _______________________के साथ मंदसौर की संधि पर हस्ताक्षर किए। [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) फ्रेंच (b) डैनिश (c) ब्रिटिश (d) डच 50 / 63 50. निम्नलिखित में से किसने 'सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी' की स्थापना की? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) रमाबाई रानाडे (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) गोपीनाथ बारदोलोई (d) सरोजिनी नायडू 51 / 63 51. प्राचीन शहर हम्पी, _____________ साम्राज्य की राजधानी था। [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) विजयनगर (b) नायक (c) मराठा (d) राष्ट्रकूट 52 / 63 52. मुगल किसके वंशज थे? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) चंगेज खां (b) गयासुद्दीन बलबन (c) मीर जुमला (d) मोहम्मद तुगलक 53 / 63 53. 1773 से 1785 तक ब्रिटिश भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) सर जॉन शोर (b) लॉर्ड कार्नवालिस (c) लॉर्ड वैलेज़ली (d) वारेन हेस्टिंग्स 54 / 63 54. वर्साय की संधि किस वर्ष में हस्ताक्षरित हुई थी? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) 1933 (b) 1919 (c) 1940 (d) 1921 55 / 63 55. यान्डाबू की संधि (1826) के माध्यम से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र हड़प लिया गया था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) असम (b) कश्मीर (c) ओडिशा (d) लद्दाख 56 / 63 56. निम्नलिखित में से कौन, भारत में अंग्रेजी शिक्षा के एक बड़े समर्थक थे? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) टी.बी. मैकाले (b) जोनाथन डंकन (c) विलियम जोन्स (d) वारेन हेस्टिंग्स 57 / 63 57. गौतमीपुत्र शतकर्णी दूसरी शताब्दी ईस्वी मे ____________ साम्राज्य के महानतम शासक थे। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) चोल (b) सातवाहन (c) चेर (d) राष्ट्रकूट 58 / 63 58. हड़प्पा सभ्यता के लोगों को वर्तमान राजस्थान वाले क्षेत्र से कौन सी धातु मिली थी? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) लोहा (b) एल्यूमीनियम (c) तांबा (d) कैल्शियम 59 / 63 59. निम्नलिखित नेताओं में से कौन काकोरी ट्रेन डकैती मामले में अभियुक्त नहीं था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) रामप्रसाद बिस्मिल (b) भगत सिंह (c) रोशन सिंह (d) राजेंद्र नाथ लाहिड़ी 60 / 63 60. बाबा रामचंद्र ने औपनिवेशिक शासन के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में किसान संघर्ष का नेतृत्व किया था? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) जोधपुर (b) अवध (c) हैदराबाद (d) मैसूर 61 / 63 61. मुहम्मद बिन तुगलक ने निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसे राज्य सेवा में नियुक्त किया था? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) अल मसूदी (b) इब्न बतूता (c) निकोलो कोंटी (d) मार्को पोलो 62 / 63 62. 1857 की क्रांति के दौरान, बिहार में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) कुँवर सिंह (b) बख्त खान (c) तात्या टोपे (d) नाना साहिब 63 / 63 63. सूर्यवंशी गजपति राजवंश का संस्थापक कौन था जिसने 15वीं शताब्दी में ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों पर शासन किया? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) कपिलेंद्र देव (b) सुरेंद्र देव (c) भानु देव (d) वासु देव Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback