QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2020 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 727 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 33 Previous Year SSC MTS 2020 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. खिलजी राजवंश ने __________ तक दिल्ली पर शासन किया। [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) 1414 से 1451 (b) 1290 से 1320 (c) 1320 से 1414 (d) 1206 से 1290 2 / 65 2. निम्नलिखित में से किसने ब्रह्म संहिता लिखी थी, जो ब्रह्म समाज का आस्था कथन था और इसमें समाज के सदस्यों के लिए कर्तव्यों और दायित्वों की सूची बनाई गई थी? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) देवेंद्रनाथ टैगोर (b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर (c) राममोहन राय (d) केशब चंद्र सेन 3 / 65 3. मौर्य राजवंश का अंतिम शासक कौन था? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) सम्प्रति (b) बृहद्रथ (c) शतधनवन (d) देववर्मन 4 / 65 4. कहा जाता है कि प्रथम बौद्ध परिषद को ____________ द्वारा संरक्षण प्रदान किया गया था। [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) अशोक (c) अजातशत्रु (d) पोरस 5 / 65 5. बादामी किस वंश की सबसे पुरानी राजधानी थी? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) मौर्य राजवंश (b) चालुक्य राजवंश (c) शुंग राजवंश (d) पल्लव राजवंश 6 / 65 6. लगभग 2500 वर्ष पहले सिंधु नदी को ईरानियों और यूनानियों द्वारा ___________ कहा जाता था। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) विपासा (b) हिंदो (c) कमाली (d) विटास्टा 7 / 65 7. ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन ने बंगाल का विभाजन किस वर्ष में किया था? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] (a) 1901 (b) 1905 (c) 1907 (d) 1911 8 / 65 8. रानी रुद्रमादेवी का संबंध निम्नलिखित में से किस राजवंश से था? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) वाकाटक (b) काकतीय (c) पश्चिमी गंगा (d) चोल 9 / 65 9. मुगल प्रांतीय प्रशासन में, आमतौर पर, दीवानी का अर्थ क्या होता था? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) आपराधिक न्याय प्रणाली (b) राजस्व प्रशासन (c) कानून व्यवस्था और आपराधिक न्याय का प्रशासन (d) आपराधिक न्यायशास्त्र और जेल का प्रशासन 10 / 65 10. प्लासी के युद्ध के बाद बंगाल का नवाब ____________ को बनाया गया। [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] (a) अलीवर्दी खान (b) मीर कासिम (c) सिराजुद्दौला (d) मीर जाफर 11 / 65 11. निम्नलिखित में से किस वर्ष में अंग्रेजों के द्वारा बहादुर शाह II को सिंहासन से अपदस्थ कर रंगून में निर्वासित कर दिया गया था? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) 1798 (b) 1834 (c) 1698 (d) 1857 12 / 65 12. पंडित मदन मोहन मालवीय को' ___________' के नारे को लोकप्रिय बनाने का श्रेय जाता है। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) इंकलाब जिंदाबाद (b) सत्यमेव जयते (c) जय जवान जय किसान (d) वंदे मातरम 13 / 65 13. पानीपत की पहली लड़ाई कब लड़ी गई थी? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) 1326 (b) 1526 (c) 1479 (d) 1632 14 / 65 14. तराइन की पहली लड़ाई वर्ष __________ में लड़ी गई थी। [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1] (a) 1204 (b) 1213 (c) 1157 (d) 1191 15 / 65 15. हड़प्पा सभ्यता का निम्नलिखित में से कौन सा स्थल अफगानिस्तान में स्थित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) बालाकोट (b) कालीबंगन (c) नागेश्वर (d) शोरतुगई 16 / 65 16. 320 ई (AD) से 550 ई (AD) के बीच किस राजवंश ने भारत पर शासन किया था? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) होयसल राजवंश (b) गुप्त राजवंश (c) मौर्य राजवंश (d) मगध राजवंश 17 / 65 17. गांधीजी ने _____________ को 'करो या मरो' का प्रसिद्ध भाषण दिया था। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) 23 मार्च 1942 (b) 24 सितंबर 1942 (c) 8 अगस्त 1942 (d) 14 जुलाई 1942 18 / 65 18. चालुक्य राजवंश ने वातापी में शासन किया जो आधुनिक समय में ___________ भारतीय राज्य में है। [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) कर्नाटक (d) गुजरात 19 / 65 19. प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध था? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) हरिसेन (b) विशाखदत्त (c) बाणभट्ट (d) चरक 20 / 65 20. निम्नलिखित में से किस स्मारक को 'दक्खन का ताज' के नाम से भी जाना जाता है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) बीबी का मकबरा (b) कुतुब मीनार (c) महाबत मक़बरा (d) चाँद मीनार 21 / 65 21. निम्नलिखित में से कौन सा शहर अपनी आधारशिला रखे जाने के तुरंत बाद बहमनी सल्तनत की राजधानी बन गया था? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-2] (a) देवगिरी (b) दौलताबाद (c) बरार (d) अहसानाबाद 22 / 65 22. जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ब्रिटिश अधिकारी माइकल ओ डायर की हत्या निम्नलिखित में से किसने की थी? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) चंद्रशेखर आज़ाद (b) राम प्रसाद बिस्मिल (c) भगत सिंह (d) उधम सिंह 23 / 65 23. हड़प्पा सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से कौन सा स्थल पाकिस्तान में स्थित नहीं है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) शोरतुगई (b) कोट दीजी (c) बालाकोट (d) चनहुदड़ो 24 / 65 24. जम्मू-कश्मीर में पुरातात्विक महत्व का स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) वाटकल (b) मस्की (c) ब्रह्मगिरी (d) बुर्जहोम 25 / 65 25. निम्नलिखित में से कौन सा एक जैन त्योहार है, जो श्वेतांबर समुदाय के द्वारा आठ दिनों के लिए मनाया जाता है और दिगंबर समुदाय द्वारा दसलक्षणपर्व के रूप में दस दिनों के लिए मनाया जाता है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) पर्यूषण पर्व (b) कार्तिक पूर्णिमा (c) ज्ञान पंचमी (d) नवपद ओली 26 / 65 26. 1751 ई. (AD) में 'द सीज ऑफ आकाँट (अर्काट की युद्ध घेराबंदी)' में कौन विजयी हुआ था? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] (a) अंग्रेज (b) डच (c) पुर्तगाली (d) फ्रांसीसी 27 / 65 27. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली के लोदी राजवंश का अंतिम शासक था? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) इब्राहिम लोदी (b) सिकंदर लोदी (c) बारबक शाह (d) बहलोल लोदी 28 / 65 28. 1877 में, निम्नलिखित में से किस वायसराय ने महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी के रूप में स्वीकार करने के लिए एक दरबार का आयोजन किया था? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) लॉर्ड लिटन (b) लॉर्ड डफरिन (c) लॉर्ड मिंटो (d) लॉर्ड रिपन 29 / 65 29. 1864 में वेद समाज निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) कालीकट (b) बंबई (अब मुंबई) (c) मद्रास (अब चेन्नई) (d) कलकत्ता (अब कोलकाता) 30 / 65 30. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) बिहार (b) उत्तराखंड (c) हिमाचल प्रदेश (d) पंजाब 31 / 65 31. निम्नलिखित राष्ट्रवादी नेताओं में से किसे 'देशबंधु' के नाम से जाना जाता था? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-2] (a) आशुतोष मुखर्जी (b) दादाभाई नौरोजी (c) मदन मोहन मालवीय (d) चित्तरंजन दास 32 / 65 32. साइमन आयोग के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान लगी चोटों से ____________ की मृत्यु हो गई। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) लाला लाजपत राय (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) बिपिन चंद्र पाल (d) बाल गंगाधर तिलक 33 / 65 33. ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा संगठन अन्य तीन संगठनों की तुलना में पहले स्थापित किया गया था? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) प्रार्थना समाज (b) सत्यशोधक समाज (c) परमहंस मंडली (d) ब्रह्म समाज 34 / 65 34. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किसे 'मास्टर दा' के नाम से जाना जाता था? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) राम प्रसाद बिस्मिल (b) सूर्य सेन (c) अशफाक-उल्ला खान (d) बटुकेश्वर दत्त 35 / 65 35. किस समाज सुधारक ने वर्ष 1896 में पूना में एक शैक्षिक संस्थान, हिंदू विधवा गृह की स्थापना की? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) धोंडो केशव कर्वे (b) पुली थेवर (c) नानाजी देशमुख (d) तात्या टोपे 36 / 65 36. सिपाही विद्रोह किस वर्ष में समाप्त हुआ था? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1] (a) 1858 (b) 1874 (c) 1888 (d) 1862 37 / 65 37. भारतीय सम्राट हर्ष की जीवनी, 'हर्षचरित' (हर्ष के कार्य), __________ ने लिखी थी। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) वाल्मीकि (b) रबीन्द्रनाथ टैगोर (c) बाणभट्ट (d) स्वामी शिवानंद 38 / 65 38. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासक ने लिच्छवी वंश की लड़की से विवाह किया था? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-2] (a) रामगुप्त (b) चंद्रगुप्त-I (c) श्री गुप्त (d) समुद्रगुप्त 39 / 65 39. गुप्त प्रशासन के संदर्भ में, 'विथि' शब्द _____________ को संदर्भित करता है। [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) राजा का निजी रक्षक (b) प्रशासनिक इकाई (c) गजवाहक इकाई (d) सैनिक 40 / 65 40. होम रूल आंदोलन निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रारंभ किया गया था? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) 1915 (b) 1917 (c) 1914 (d) 1916 41 / 65 41. रानी रुद्रमा देवी _____________ राजवंश की प्रसिद्ध शासक थी। [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) चेर (b) काकतीय (c) चोल (d) पांड्य 42 / 65 42. विक्रमादित्य VI, जिनके दरबारी कवि बिल्हण ने उनकी जीवनी लिखी थी, _______________ राजवंश के शासक थे। [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) राष्ट्रकूट (b) पल्लव (c) चालुक्य (d) गंगा 43 / 65 43. निम्नलिखित में से कौन सा वेद संगीत से संबंधित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) अथर्ववेद (b) ऋग्वेद (c) यजुर्वेद (d) सामवेद 44 / 65 44. निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल में कोणार्क का सूर्य मंदिर बना था? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) नरसिंह देव 1 (b) अनंत पद्मनाभन (c) समुद्रगुप्त (d) अनंतवर्मन चोडगंगा 45 / 65 45. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में पुरातात्विक महत्व का एक पुरापाषाण स्थल है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) हुनासागी (b) बुर्जहोम (c) मेहरगढ़ (d) चिरांद 46 / 65 46. अवध किसान सभा का गठन किस वर्ष हुआ था? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) 1924 (b) 1921 (c) 1918 (d) 1920 47 / 65 47. प्रारंभिक मानव द्वारा 'माइक्रोलिथ' ___________ का उपयोग किया जाता था। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) पत्थर के औजार (b) मिट्टी के बर्तन (c) कपड़े (d) सिक्के 48 / 65 48. ___________ व्यपगमन के सिद्धांत के कार्यान्वयन के खिलाफ 1824 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय शासकों में से एक थे। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) कित्तूर चेन्नम्मा (b) जयी राजगुरू (c) पजहस्सी राजा (d) तितुमिर 49 / 65 49. निम्नलिखित में से किसने 'ईस्ट इंडिया एसोसिएशन' संगठन की स्थापना की? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) व्योमेश चंद्र बनर्जी (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) दादाभाई नौरोजी (d) जॉर्ज यूल 50 / 65 50. प्रार्थना समाज के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) एम.जी. रानाडे (b) आत्माराम पांडुरंग (c) ज्योतिबा फूले (d) आर.सी. भंडारकर 51 / 65 51. लोथल, प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख शहर, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) हिमाचल प्रदेश (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) पंजाब 52 / 65 52. अंग्रेजों ने 'नवाब के कुशासन' के बहाने निम्नलिखित में से किस रियासत पर कब्जा कर लिया था? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] (a) अवध (b) उदयपुर (c) नागपुर (d) सतारा 53 / 65 53. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग (ऑल इंडिया मुस्लिम लीग) की स्थापना 1906 में निम्न में से किस स्थान पर हुई थी? (a) ढाका (b) लाहौर (c) लखनऊ (d) बॉम्बे 54 / 65 54. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1503 में भारत में पहला यूरोपीय किला बनाया? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) फ्रांसिसी (b) पुर्तगाली (c) अंग्रेज़ (d) डच 55 / 65 55. स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर, ___________ ने भारत माता की अपनी प्रसिद्ध छवि को चित्रित किया, जिसमें उन्हें एक तपस्विनी आकृति के रूप में चित्रित किया गया है। [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] (a) अबनिंद्रनाथ टैगोर (b) ज्योतिंद्रनाथ टैगोर (c) द्विजेंद्रनाथ टैगोर (d) सत्येंद्रनाथ टैगोर 56 / 65 56. प्राचीन भारत में महाजनपदों के शासक अपने क्षेत्र के ____________ से 'भागा' नामक कर एकत्र करते थे। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) किसानों (b) चरवाहों (c) शिकारियों और एकत्रकों (d) शिल्पकारों 57 / 65 57. मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ स्थानांतरित की? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) जौनपुर (b) मुर्शिदाबाद (c) चुनार (d) दौलताबाद 58 / 65 58. 'पतेती' या पश्चाताप का दिन ____________कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण दिन है। [SSC MTS (8-10-2021) Shift-2] (a) ईसाई (b) बौद्ध (c) जैन (d) पारसी 59 / 65 59. सालबाई की संधि किस वर्ष हुई थी? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) 1794 (b) 1799 (c) 1773 (d) 1782 60 / 65 60. 'नागर (Nagara)' मंदिरों में आमतौर पर वास्तुकला की _____________ शैली होती है। [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) मिश्रित (b) पूर्व भारतीय (c) उत्तर भारतीय (d) दक्षिण भारतीय 61 / 65 61. पक्कीमिट्टी (टेराकोटा) के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध, विष्णुपुर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) तेलंगाना (b) पश्चिम बंगाल (c) गुजरात (d) मेघालय 62 / 65 62. निम्नलिखित में से कौन सा किला काकतीय राजवंश द्वारा बनवाया गया था? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) गोलकोंडा (b) रायगढ़ (c) नीमराना (d) पन्हाला 63 / 65 63. जयपुर में एक महल है, जिसका निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) सज्जनगढ़ पैलेस (b) उम्मेद भवन (c) हवा महल (d) लालगढ़ पैलेस 64 / 65 64. चोल शिलालेखों में तिरुनामट्टुक्कानी को ' _____________' के रूप में वर्णित किया गया है। [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) मंदिरों को भेंट की गई जमीन (b) गैर-ब्राह्मण किसान मालिकों की जमीन (c) जैन संस्थाओं को दान की गई जमीन (d) ब्राह्मणों को भेंट की गई जमीन 65 / 65 65. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 1938 और 1939 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) सी. राजगोपालाचारी (c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) सुभाष चंद्र बोस Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback