QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2020 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 537 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Previous Year SSC MTS 2020 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 75 1. महादेव पहाड़ियां मुख्य रूप से किस राज्य में फैली हुई हैं? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) छत्तीसगढ़ (b) झारखंड (c) उत्तर प्रदेश (d) मध्य प्रदेश 2 / 75 2. दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी, K-2, निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रेणी में पाई जाती है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) पीर पंजाल श्रेणी (b) काराकोरम श्रेणी (c) जांस्कर श्रेणी (d) लद्दाख श्रेणी 3 / 75 3. सुंदरबन डेल्टा ___________ नदियों द्वारा निर्मित है। [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) गंगा-ब्रह्मपुत्र (b) गंगा-सिंधु (c) सिंधु-ब्रह्मपुत्र (d) गोदावरी-कृष्णा 4 / 75 4. कोयला भंडार के मामले में, अप्रैल 2020 की स्थिति के अनुसार दुनिया में भारत का _________ स्थान था। [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) पाँचवाँ (b) तीसरा (c) सातवाँ (d) नौवाँ 5 / 75 5. _____________ बेसिन का लगभग 50% भाग महाराष्ट्र में स्थित है। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) कावेरी (b) महानदी (c) गोदावरी (d) नर्मदा 6 / 75 6. नाहरकटिया तेल क्षेत्र किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) पश्चिम बंगाल (b) असम (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र 7 / 75 7. निम्नलिखित में से कौन सी अक्षांश रेखा मकर रेखा को दर्शाती है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) 66 1/2° दक्षिणी गोलार्ध में (b) 66 1/2° उत्तरी गोलार्ध में (c) 23 1/2° उत्तरी गोलार्ध में (d) 23 1/2° दक्षिणी गोलार्ध में 8 / 75 8. 1972 में पश्चिम बंगाल वन विभाग ने राज्य के दक्षिण पश्चिमी जिलों में निम्नकोटिकृत _____________वनों को पुनर्जीवित करने में अपनी विफलताओं को स्वीकार किया। [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) साल (b) पियाल (c) सागौन (d) पलाश 9 / 75 9. निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया का तीसरा सबसे ऊँचा पर्वत है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] (a) एवेरेस्ट (b) अन्नपूर्णा (c) कंचनजंगा (d) K2 10 / 75 10. जल-तालिका के नीचे कठोर चट्टान की परतों के बीच जमा भू-जल को किस नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1] (a) गर्म पानी का झरना (hot spring) (b) जलभृत (aquifer) (c) हिमनद (glacier) (d) गीज़र (geyser) 11 / 75 11. गंगा और सोन जैसी नदियाँ, प्राचीन भारत में महाजनपद __________ से होकर बहती थी। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) मगध (b) कोशल (c) कम्बोज (d) मच्छा 12 / 75 12. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कर्नाटक में कुंचिकल जलप्रपात बनाती है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) वराही (b) मांडवी (c) उरमोडी (d) काबिनी 13 / 75 13. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जल बंटवारे के पुराने मुद्दे को हल करने के उद्देश्य से 1990 के जल विवाद न्यायाधिकरण से जुड़ी नदी कौन सी है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) कृष्णा (b) कावेरी (c) ताप्ती (d) गोदावरी 14 / 75 14. पिछोला झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) महाराष्ट्र (b) सिक्किम (c) मणिपुर (d) राजस्थान 15 / 75 15. पैठणी (Paithani) साड़ी बुनाई उद्योग किस राज्य से संबंधित है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) महाराष्ट्र (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) असम 16 / 75 16. निम्नलिखित में से कौन सा कर्नाटक का एक शहर नहीं है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) चिकमंगलूर (b) भुसावल (c) बीजापुर (d) चित्रदुर्गा 17 / 75 17. निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) सिंधु (b) नर्मदा (c) महानदी (d) तापी 18 / 75 18. निम्नलिखित में से कौन सा ज्वारीय बंदरगाह है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) तूतीकोरिन (b) कांडला (c) चेन्नई (d) विशाखापत्तनम 19 / 75 19. कंचनजंगा बायोस्फियर रिज़र्व निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) झारखंड (b) केरल (c) हिमाचल प्रदेश (d) सिक्किम 20 / 75 20. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा निम्नलिखित में से कौन सा है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा (b) राइन-मूस डेल्टा (c) इरावदी डेल्टा (d) अमेज़न डेल्टा 21 / 75 21. पश्चिम बंगाल में बक्सा बाघ संरक्षित क्षेत्र को वर्तमान में चल रहे ____________ से खतरा है। [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] (a) हेमटाइट खनन (b) मैग्नेटाइट खनन (c) डोलोमाइट खनन (d) तांबा (कॉपर) खनन 22 / 75 22. वायुमंडल की ऊपरी परतों में, ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं वाला एक अणु पाया जाता है। यह एक परत बनाता है जिसे ____________ नाम से जाना जाता है। [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) बहिर्मंडल (b) बाह्य वायुमंडल (c) मध्यमंडल (d) ओज़ोन मंडल 23 / 75 23. शिशु मृत्यु दर (या IMR), किसी वर्ष विशेष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों के अनुपात में उन शिशुओं की संख्या को इंगित करती है जिनकी मृत्यु ___________ की आयु से पहले हो जाती है। [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) 6 महीने (b) 3 साल (c) 1 साल (d) 3 महीने 24 / 75 24. आमतौर पर, ____________ मीटर से अधिक ऊँची खड़ी पहाड़ी को पर्वत के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) 1000 (b) 500 (c) 800 (d) 600 25 / 75 25. निम्नलिखित में से कौन सा, पारंपरिक रूप से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रहने वाला आदिवासी समूह नहीं है? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) ओन्गे (b) जरावा (c) मुंडा (d) सेंटीनलीज 26 / 75 26. कौन सा राज्य 2016 में भारत में पूरी तरह से जैविक खेती वाला पहला राज्य बन गया? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) सिक्किम (b) पंजाब (c) असम (d) गोवा 27 / 75 27. पाकिस्तान, निम्नलिखित में से किस नदी पर 'डायमर भाषा' नामक बांध का निर्माण कर रहा है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) चिनाब (b) सतलुज (c) सिंधु (d) झेलम 28 / 75 28. निम्नलिखित में से कौन सी आर्द्रभूमि केरल में स्थित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) होकेरा आर्द्रभूमि (b) सैंडी पक्षी अभयारण्य (c) सास्तामकोट्टा झील (d) नंदुर मदमहेश्वर 29 / 75 29. निम्नलिखित में से कौन सी बर्फ-पोषित (snow fed) नदी है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] (a) कावेरी (b) गोदावरी (c) नर्मदा (d) यमुना 30 / 75 30. विश्व के किस भाग में सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार जनसंख्या का सर्वाधिक घनत्व है? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) पूर्वी ऑस्ट्रेलिया (b) दक्षिण मध्य एशिया (c) पूर्वी अफ्रीका (d) उत्तरी अमेरिका 31 / 75 31. जनसंख्या भूगोल ____________ की एक शाखा है। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) बस्ती भूगोल (b) सांस्कृतिक भूगोल (c) भौतिक भूगोल (d) मानव भूगोल 32 / 75 32. पृथ्वी पर मौजूद वृक्षों की सबसे पुरानी जीवित प्रजाति कौन सी है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) ब्रिसलकोन पाइन (b) लोन साइप्रस (c) रेडवुड ट्री (d) ट्री ऑफ़ लाइफ 33 / 75 33. भारत, दुनिया के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग है (निकटतम पूर्ण संख्या तक पूर्णाकित)? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) 2 (b) 1 (c) 4 (d) 5 34 / 75 34. गंगा-ब्रह्मपुत्र बेसिन __________ अक्षांशों के बीच स्थित है। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) 16°N और 36°N (b) 10°N और 30°N (c) 14°N और 34°N (d) 12°N और 32°N 35 / 75 35. निम्नलिखित में से कौन सा भूटान का सबसे ऊंचा पर्वत है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) कुला कांगड़ी (b) जोमोल्हारी (c) गंगखर पुनसुम (d) गिपमोची 36 / 75 36. निम्नलिखित में से कौन सी एक उत्तर भारत में खरीफ़ की फ़सल है और दक्षिण भारत में रबी की फसल है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) गन्ना (b) रागी (c) तिल (d) सूरजमुखी 37 / 75 37. निम्नलिखित में से कौन सी पृथ्वी की सतह की निकटतम परत है जिसमें सभी मौसमी परिवर्तन होते हैं? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] (a) मध्यमंडल (b) समतापमंडल (c) क्षोभमंडल (d) आयनमंडल 38 / 75 38. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को अलग करने वाले जलमार्ग की पहचान करे? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) टेन डिग्री चैनल (b) पाक जलडमरूमध्य (c) डंकन मार्ग (d) मलिकु कांडु 39 / 75 39. स्पीति नदी निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-2] (a) चिनाब (b) सतलुज (c) ब्यास (d) रावी 40 / 75 40. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में 'बन्नी' नस्ल की भैस मुख्य रूप से पाली जाती है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) ओडिशा (b) केरल (c) पश्चिम बंगाल (d) गुजरात 41 / 75 41. भारत में राष्ट्रीय जलमार्ग-1 निम्न को शामिल करता है: [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) ब्रह्मपुत्र नदी का सदिया-धुबरी खंड (b) बराक नदी का असम-मिज़ोरम खंड (c) कोल्लम-कोट्टपुरम पश्चिम तट नहर और चंपाकरा और उद्योगमंडल नहरों का विस्तार (d) गंगा-भागीरथी-हुगली नदी का हल्दिया-इलाहाबाद खंड 42 / 75 42. कौन सी मृदा उत्तरी मैदानों और नदी घाटियों में फैली हुई है और भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 40% क्षेत्र घेरे हुए है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) लाल मृदा (b) काली मृदा (c) जलोढ़ मृदा (d) लैटेराइट मृदा 43 / 75 43. निम्नलिखित में से कौन सा बाँध मध्य प्रदेश में स्थित है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) कोयना (b) तवा (c) इसापुर (d) उज्जैनी 44 / 75 44. एक केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में भारत सरकार द्वारा 'प्रोजेक्ट एलीफेंट' किस वर्ष शुरू किया गया था? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) 1984 (b) 1997 (c) 1988 (d) 1992 45 / 75 45. तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) झारखंड (b) महाराष्ट्र (c) मध्य प्रदेश (d) गुजरात 46 / 75 46. चुटका परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) राजस्थान (b) गुजरात (c) हरियाणा (d) मध्य प्रदेश 47 / 75 47. 1859 में कोलकाता में पहली जूट मिल कहाँ लगाई गई थी? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] (a) रसड़ा (b) मेसरा (c) श्रीरामपुर (d) हावड़ा 48 / 75 48. निम्नलिखित में से किसने कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के कार्य का विस्तार करने में मदद की जिससे वह श्वेत-क्रांति का अग्रदूत बना? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) बाबा आमटे (b) सुंदरलाल बहुगुणा (c) वर्गीज कुरियन (d) अजर इकबाल 49 / 75 49. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा मैग्रोव वन है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) गोदावरी-कृष्णा मैंग्रोव्स (b) पिचावरम वन (c) सुंदरवन रिज़र्व वन (d) पनामा मैंग्रोव्स की खाड़ी 50 / 75 50. किसेराइट, निम्नलिखित में से किस खनिज का अयस्क है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) मैग्नीशियम (b) पोटैशियम (c) लोहा (d) चांदी 51 / 75 51. निम्नलिखित में से कौन सा जलप्रपात गोवा राज्य में है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) डुडुमा (b) गोकाक (c) शिवसमुद्रम (d) दूधसागर 52 / 75 52. सितंबर, 2020 तक की स्थिति के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान, यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर सूची (प्राकृतिक) में अंकित है? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) गिर राष्ट्रीय उद्यान (b) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (c) दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान (d) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान 53 / 75 53. ज्वार के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) पृथ्वी की सतह पर सूर्य और चंद्रमा द्वारा आपतित गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के कारण ज्वार उत्पन्न होता है। (b) निम्न ज्वार को नीप ज्वार भी कहा जाता है। (c) पूर्णिमा और अमावस्या के दिन वसंत ज्वार आते हैं। (d) जब चंद्रमा अपने पहले और अंतिम चतुर्थांश में होता है तो उच्च ज्वार उत्पन्न होता है। 54 / 75 54. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चंद्रमा नहीं है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) शुक्र ग्रह (b) वरुण ग्रह (यूरेनस) (c) शनि ग्रह (d) बृहस्पति ग्रह 55 / 75 55. निम्नलिखित में से किस राज्य में कोयले के सबसे अधिक भंडार हैं? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) ओडिशा (b) झारखंड (c) पश्चिम बंगाल (d) छत्तीसगढ़ 56 / 75 56. भारत में दूसरा सर्वाधिक महत्वपूर्ण धातुकर्म उद्योग कौन सा है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) एल्यूमीनियम (b) आयरन (c) कॉपर (d) जिंक 57 / 75 57. वर्ष 2001-2011 की अवधि के लिए भारत की चरघातांकी औसत वृद्धि दर (जनसंख्या) ___________% प्रतिवर्ष थी। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) 3.82 (b) 0.46 (c) 1.64 (d) 2.38 58 / 75 58. निम्नलिखित में से कौन सा हमारे सौर मंडल का बौना ग्रह (ड्वार्फ प्लैनेट) है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) मेकमेक (Makemake) (b) गैनिमीड (Ganymede) (c) कैलिस्टो (Callisto) (d) यूरोपा (Europa) 59 / 75 59. निम्नलिखित में से कौन-सी, गंगा नदी की एक सहायक नदी है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) घाघरा (b) माही (c) साबरमती (d) भीमा 60 / 75 60. यमुना एक्सप्रेसवे किन दो शहरों को आपस में जोड़ता है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) लखनऊ - इलाहाबाद (b) दिल्ली - जयपुर (c) ग्रेटर नोएडा- आगरा (d) आगरा - पानीपत 61 / 75 61. निम्नलिखित में से कौन सा निम्न श्रेणी का भूरा कोयला है जो आर्द्रता की उच्च मात्रा के कारण कोमल होता है? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) बिटुमिनस (Bituminous) (b) एंथ्रेसाइट (Anthracite) (c) लिग्नाइट (Lignite) (d) पीट (Peat) 62 / 75 62. नोकरेक बायोस्फीयर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) नागालैंड (b) अरुणाचल प्रदेश (c) मेघालय (d) सिक्किम 63 / 75 63. निम्नलिखित में से कौन सी नदी यमुना नदी की एक सहायक नदी है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-2] (a) सोन (b) घाघरा (c) गंडक (d) चंबल 64 / 75 64. ब्रह्मपुत्र नदी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) यह तिब्बत में उद्भूत होती है। (b) इसका अधिकांश मार्ग भारत के बाहर स्थित है। (c) यह भारत के अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है जहाँ इसे दिबांग कहा जाता है। (d) यह हिमालय के समानांतर पूर्व की ओर बहती है। 65 / 75 65. कोलेरू झील (Kolleru Lake) किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) केरल (b) आंध्र प्रदेश (c) तमिलनाडु (d) उत्तराखंड 66 / 75 66. ग्रीष्मकाल में रात के पहले प्रहर में दिखने वाले प्रसिद्ध तारामंडल को किस नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-1] (a) कालपुरुष तारामंडल (b) शर्मिष्ठा तारामंडल (c) लघुसप्तर्षि तारामंडल (d) सप्तर्षि तारामंडल 67 / 75 67. निम्नलिखित में से कौन, पृथ्वी के महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटकों में से एक है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) तांबा (b) कांस्य (c) जिप्सम (d) सिलिका 68 / 75 68. मणिपुर की इंफाल घाटी __________ शिल्प का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) बुट्टा (Butta) (b) कोना (Kauna) (c) मिरिजिम्स (Mirijims) (d) गोदना (Godna) 69 / 75 69. वनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) किसी वन में, पेड़ वनस्पति की सबसे ऊपरी परत बनाते हैं। (b) किसी वन में, झाड़ियाँ वनस्पति की सबसे निचली परत बनाती हैं। (c) वन जलवायु, जल चक्र और वायु गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। (d) वन मृदा का अपरदन रोकते हैं। 70 / 75 70. पहली शताब्दी ई.पू. में गंगा नदी की बाढ़ के पानी को जोड़ने वाली जल संचयन प्रणाली किस स्थान पर थी? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) गोरखपुर (b) मिर्जापुर (c) श्रृंगवेरपुर (d) कानपुर 71 / 75 71. निम्नलिखित में से किस विकल्प को गलत तरीके से युग्मित किया गया है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) संतरा - नागपुर (b) केला - केरल (c) सेब - हिमाचल प्रदेश (d) अमरूद - तेलंगाना 72 / 75 72. ____________ पठार, गारो हिल्स, खासी हिल्स और जयंतिया हिल्स में उप-विभाजित है, जिसका नाम इस क्षेत्र में रहने वाले जनजातीय समूहों के नाम पर रखा गया है। [SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] (a) बघेलखण्ड (b) मालवा (c) मेघालय (d) छोटा नागपुर 73 / 75 73. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड का 'शेरन (Charon)' नामक एक प्राकृतिक उपग्रह है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) मंगल (b) होमिया (c) शनि (d) प्लूटो 74 / 75 74. ह्यूमस मृदा के किस भाग में पाया जाता है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) सी-क्षितिज (C-horizon) (b) बी-क्षितिज (B-horizon) (c) तलशिला (Bedrock) (d) ए-क्षितिज (A-horizon) 75 / 75 75. 'टोकामक' नाम का उपकरण निम्नलिखित में से किस प्रकार के ईंधन से संबंधित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) जल-विद्युत (b) ज्वारीय (c) भू-तापीय (d) परमाणु Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback