QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CPO 2022 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1073 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Previous Year SSC CPO 2022 History Quiz in Hindi 1 / 67 1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] (a) कलकत्ता टाउन हॉल (b) कनाई धर लेन, कलकत्ता (c) वेलिंगटन स्क्वायर, कलकत्ता (d) बंगाल नेशनल कॉलेज, कलकत्ता 2 / 67 2. चंदेरी का युद्ध या चंदेरी की घेराबंदी के दौरान, मुगल सम्राट ___________ ने 1528 में राजपूतों को हराया था। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] (a) बाबर (b) हुमायूं (c) जहांगीर (d) अकबर 3 / 67 3. ____________ दिल्ली सल्तनत के शाही दरबार में एक महत्वपूर्ण पद था और उसकी भूमिका सभी विभागों के एक सामान्य पर्यवेक्षक की थी। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3] (a) दीवान-ए-वकूफ़ (Diwani - Waqoof) (b) दीवान-ए-मुस्तखराज (Diwan-i-Mustakharaj) (c) दीवान-ए-अमीर कोही (Diwani Amir Kohi) (d) दीवान-ए-विज़ारत (Diwan-i-Wizarat) 4 / 67 4. निम्नलिखित में से भूदान यज्ञ (भूमि उपहार) आंदोलन के संस्थापक कौन थे? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] (a) महात्मा गांधी (b) विनोबा भावे (c) आत्माराम जोशी (d) ताराबाई शिंदे 5 / 67 5. __________ में मुगल सम्राट ने कंपनी को बंगाल प्रांतों के दीवान के रूप में नियुक्त किया। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) 1770 (b) 1750 (c) 1754 (d) 1765 6 / 67 6. निम्नलिखित में से कौन मुहम्मद गोरी के सेनापति थे, जिन्होंने भारत में गुलाम वंश की स्थापना भी की थी? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] (a) गयासुद्दीन बलबन (b) आराम शाह द्वितीय (c) इल्तुतमिश (d) कुतुबुद्दीन ऐबक 7 / 67 7. _________ में औरंगज़ेब ने बीजापुर को मुग़ल साम्राज्य में मिला लिया। [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] (a) 1683 (b) 1685 (c) 1687 (d) 1689 8 / 67 8. किस बहमनी शासक ने महमूद गवान (Mahmud Gawan) को 'व्यापारियों के प्रमुख' या 'मलिकुत-तुज्जार' (Malikut-Tujjar) की उपाधि प्रदान की? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) हुमायूं शाह (b) फ़िरोज शाह (c) मुहम्मद शाह (d) अलाउद्दीन हसन बहमन शाह 9 / 67 9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन के समय भारत का वायसराय था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3] (a) लॉर्ड लिटन (b) लॉर्ड रिपन (c) लॉर्ड डफरिन (d) लॉर्ड मेयो 10 / 67 10. इनमें से किस युद्ध में मुगल सेना की भागीदारी नहीं थी? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) अलीवाल का युद्ध (b) बक्सर का युद्ध (c) पानीपत का दूसरा युद्ध (d) हल्दीघाटी का युद्ध 11 / 67 11. सालबाई की संधि के परिणामस्वरुप निम्न में से किस युद्ध का अंत हुआ था? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) पानीपत का तीसरा युद्ध (b) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (c) प्रथम मराठा युद्ध (d) बक्सर का युद्ध 12 / 67 12. बक्सर का युद्ध हेक्टर मुनरो के नेतृत्व वाली ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की कमान के अधीन सेनाओं और ___________ की संयुक्त सेनाओं के बीच हुआ था। [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1] (a) मीर जाफर, मुगल सम्राट बहादुर शाह II शुजाउद्दौला (b) मीर कासिम, मुगल बादशाह शाह आलम और अवध के शुजाउद्दौला (c) मीर जाफर, सिराजुद्दौला और मुगल बादशाह शाह आलम II (d) सिराजुद्दौला, शुजाउद्दौला, मुगल बादशाह शाह आलम II 13 / 67 13. निम्नलिखित में से किसने 1879 में महाराष्ट्र में ब्रिटिश राज के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का बिगुल बजाया था? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] (a) बुद्ध भगत (b) वासुदेव बलवंत फड़के (c) टिकेंद्रजीत सिंह (d) बिरसा मुंडा 14 / 67 14. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष ___________ थे| [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] (a) लाला लाजपत राय (b) मोतीलाल नेहरू (c) चंद्रशेखर आज़ाद (d) सी राजगोपालाचारी 15 / 67 15. दिल्ली सल्तनत में, निम्नलिखित में से किन्हें बंदगान (Bandagan) के रूप में जाना जाता था? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) शाही कारखानों (Kharkhanas) में तैनात विशेष कारीगर (b) धर्म परिवर्तन के लिए नियुक्त विशेष व्यक्ति (c) सैन्य सेवा के लिए खरीदे गए खास गुलाम (d) भू-राजस्व वसूली के लिए विशेष अधिकारी 16 / 67 16. निम्नलिखित में से किस संस्था से मदन मोहन मालवीय का नाम संबंधित है? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] (a) मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज (b) हिंदू कॉलेज (c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (d) फोर्ट विलियम कॉलेज 17 / 67 17. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य, अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य था? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] (a) त्रावणकोर (b) हैदराबाद (c) कोचीन (d) मराठा 18 / 67 18. मुगल साम्राज्य की भू-राजस्व प्रणाली के संदर्भ कर के लिए तय राशि को '___________' कहा जाता था| [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1] (a) पोलाज (b) बंजर (c) जमा (d) हासिल 19 / 67 19. दिल्ली में स्थित क़ुतुब मीनार की ऊँचाई (मीटर में) लगभग कितनी है ? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) 73 (b) 71 (c) 75 (d) 77 20 / 67 20. मलिक काफूर निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक के सेनापति थे, जिसने उन्हें अपनी विशाल सेना के साथ दक्षिण भारत को जीतने के लिए भेजा था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3] (a) कुतुबुद्दीन मुबारक़ शाह (b) जलालुद्दीन खिलजी (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) खुसरो खान 21 / 67 21. खतोली का युद्ध, 1517 में राणा सांगा के अधीन मेवाड़ राज्य और _________ के बीच हुआ था। [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] (a) इब्राहिम लोदी (b) सिकंदर लोदी (c) महमूद लोदी (d) बाबर 22 / 67 22. ____________ दिल्ली सल्तनत के दौरान राज्य के लिए की गई सेवाओं के बदले प्रशासनिक अधिकारियों और रईसों को सुपुर्द एक क्षेत्रीय कार्य था। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3] (a) मुहात्सिब (b) नाज़िर (c) इक़्ता (d) अशरफ़ 23 / 67 23. तुकारोई का युद्ध, जिसे बझौरा के युद्ध या मुगलमार के युद्ध के रूप में भी जाना जाता है, मुगल साम्राज्य और बंगाल सल्तनत के बीच निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ था? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] (a) 1595 (b) 1585 (c) 1532 (d) 1575 24 / 67 24. भारत का राष्ट्रीय गीत, 'वंदे मातरम', बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित उपन्यास _____________ से लिया गया एक अंश है। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] (a) बिषवृक्ष (b) सरस्वती चंद्र (c) दुर्गेशनंदिनी (d) आनंद मठ 25 / 67 25. आंबेडकर द्वारा मंदिर प्रवेश आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] (a) 1931 (b) 1925 (c) 1927 (d) 1938 26 / 67 26. निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में कांग्रेस दो गुटों में विभाजित हो गई? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] (a) 1907 का नागपुर अधिवेशन (b) 1907 का सूरत अधिवेशन (c) 1908 का छोटानागपुर अधिवेशन (d) 1907 का कलकत्ता अधिवेशन 27 / 67 27. निम्नलिखित में से किसने 1878 के वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम को निरस्त किया था? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] (a) लॉर्ड नॉर्थब्रुक (b) लॉर्ड लिटन (c) लॉर्ड डफरिन (d) लॉर्ड रिपन 28 / 67 28. निम्नलिखित में से किसे 'इंकलाब जिंदाबाद' सूत्रवाक्य को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] (a) सुखदेव (b) चंद्रशेखर आज़ाद (c) राम प्रसाद बिस्मिल (d) भगत सिंह 29 / 67 29. 1784 में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना किसने की थी? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) सर विलियम जोन्स (b) लॉर्ड कार्नवालिस (c) वारेन हेस्टिंग्स (d) लॉर्ड मैकाले 30 / 67 30. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे स्वशासित उपनिवेशों के मॉडल पर ब्रिटिश साम्राज्य के भीतर 'स्वराज्य' या स्वशासन के दावे को 1905 में कांग्रेस के मंच से किसने सामने रखा था? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) बिपिन चंद्र पाल (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) दादाभाई नौरोजी (d) लाला लाजपत राय 31 / 67 31. प्रसिद्ध मराठा योद्धा शिवाजी ने निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के खिलाफ युद्ध लड़ा था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] (a) औरंगजेब (b) अकबर (c) शाहजहाँ (d) हुमायूँ 32 / 67 32. त्रिपक्षीय संघर्ष, जिसे कन्नौज ट्राइएंगल वार के रूप में भी जाना जाता है, 8वीं और 9वीं शताब्दी में इन तीन महान भारतीय राजवंशों में से किस के बीच हुआ था? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] (a) पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट (b) चोल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट (c) पांड्य, प्रतिहार और राष्ट्रकूट (d) परमार, चौहान और गहड़वाल 33 / 67 33. निम्नलिखित में से कौन मोरक्को यात्री मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल के दौरान भारत आए थे? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3] (a) सुलेमान अल-ताजिरी (b) अब्द-अल- रज्जाक (c) अल मसूदी (d) इब्न बतूता 34 / 67 34. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासकों ने मध्य भारत में 950 से 1050 AD के बीच खजुराहो के मंदिरों का निर्माण करवाया था? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1] (a) चंदेल वंश (b) गुर्जर-प्रतिहार वंश (c) पाल वंश (d) राष्ट्रकूट वंश 35 / 67 35. तारीख़-ए-मुबारक शाही दिल्ली सल्तनत का फारसी भाषा का इतिहास है, इसके लेखक कौन थे? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) जवाहर-फी-जवाहिर (b) तारीख़-ए-फिरोज शाही (c) याहिया बिन अहमद सरहिंदी (d) खज़ेन-उल-फुतुह 36 / 67 36. निम्न में से कौन सा युद्ध दक्षिण भारत से होते हुए बंगाल तक फैल गया था, इस युद्ध में रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने नवाब सिराजुद-दौला, जिसे फ्रांसिसियों का समर्थन प्राप्त था, को परास्त कर कलकत्ता पर दोबारा कब्जा कर लिया था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] (a) 1764 में बक्सर का युद्ध (b) 1757 में प्लासी का युद्ध (c) 1760 में वांडीवाश का युद्ध (d) 1746 में अड्यार का युद्ध 37 / 67 37. निम्नलिखित में से क्या हड़प्पा वास्तुकला में एक दुर्ग के भाग नहीं थे? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) धार्मिक समारोहों के लिए अग्नि वेदिया (b) जनता के लिए आवासीय भवन (c) अनाज के भण्डार (d) महत्वपूर्ण लोगों के लिए वृहद स्नानागार 38 / 67 38. लॉर्ड डलहौजी ने अवध को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल कर लिया? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] (a) 1856 में (b) 1857 में (c) 1855 में (d) 1858 में 39 / 67 39. कदंब राजवंश आधुनिक समय के ___________ का एक प्राचीन शाही राजवंश था। [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] (a) बिहार (b) ओडिशा (c) केरल (d) कर्नाटक 40 / 67 40. निम्नलिखित में से किसने 1784 में 'एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल' की स्थापना की ? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1] (a) द्वारकानाथ टैगोर (b) सर विलियम जोन्स (c) राजा राम मोहन राय (d) हेनरी विवियन डेरोजियो 41 / 67 41. लोदी वंश का अंतिम सुल्तान कौन था? (a) खिज्र खान (b) सिकंदर लोदी (c) बहलोल लोदी (d) इब्राहिम लोदी 42 / 67 42. अनुशीलन समिति 20वीं शताब्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के किस भाग में सक्रिय थी? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) पंजाब (b) मद्रास (c) बम्बई (d) बंगाल 43 / 67 43. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) दिल्ली विश्वविद्यालय (b) पंजाब विश्वविद्यालय (c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (d) संबलपुर विश्वविद्यालय 44 / 67 44. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) दिल्ली विश्वविद्यालय (b) पंजाब विश्वविद्यालय (c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (d) संबलपुर विश्वविद्यालय 45 / 67 45. आगरा शहर की स्थापना किसने की? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) बाबर (b) अकबर (c) राजा भोज (d) सिकंदर लोदी 46 / 67 46. महावीर जयंती ____________ का एक प्रमुख त्योहार है। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) बौद्धों (b) सिखों (c) पारसियों (d) जैनों 47 / 67 47. महादेव गोविन्द रानाडे मुख्यतः किससे संबंधित थे? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] (a) प्रार्थना समाज (b) आर्य समाज (c) ब्रह्म समाज (d) साधारण ब्रह्म समाज 48 / 67 48. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने दिसंबर 1829 में सती प्रथा के खिलाफ कानून बनाया था? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1] (a) लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड विलियम बेंटिक (d) लॉर्ड कैनिंग 49 / 67 49. चोल साम्राज्य में निम्न में से किस कर की वसूली नकद रूप में न करके जबरन श्रम के रूप में की जाती थी? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] (a) पुरवु (b) वेट्टी (c) कडु (d) गुड़ी 50 / 67 50. तीसरे कर्नाटक युद्ध में, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1760 में ____________ में फ्रांसीसी सेना को हराया और भारत में फ्रांसीसी वर्चस्व के प्रति लगभग एक सदी के संघर्ष को समाप्त किया। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) अड्यार के युद्ध (b) वांडीवाश के युद्ध (c) अंबर के युद्ध (d) आर्कोट की घेराबंदी 51 / 67 51. बहमनी सल्तनत की स्थापना निम्नलिखित में से किस नेता ने की थी? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1] (a) महमूद गवन (b) मोहम्मद बिन तुगलक (c) मुहम्मद शाह (d) अलाउद्दीन हसन बहमन शाह 52 / 67 52. अकबर के प्रशासन के तहत दहसाला प्रणाली ___________ से संबंधित थी। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) राजनयिक मिशन (b) पत्थरों का निर्यात और आयात (c) भू-राजस्व प्रणाली (d) सांस्कृतिक सम्मेलन 53 / 67 53. अगस्त 1907 में मैडम भीकाजी कामा विदेशी धरती पर भारतीय ध्वज फहराने वाली पहली व्यक्ति बनीं। उन्होंने ___________ में भारतीय ध्वज फहराया। [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1] (a) पोलैंड (b) जर्मनी (c) स्वीडन (d) बेल्जियम 54 / 67 54. नवंबर 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन कहाँ हुआ था? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] (a) लखनऊ (b) लाहौर (c) बम्बई (d) दिल्ली 55 / 67 55. दक्षिण में राष्ट्रकूट वंश नामक वंश का संस्थापक कौन था? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) दंतिदुर्ग (b) गोपाल (c) नागभट्ट (d) विजयालय 56 / 67 56. क्रांतिकारी नायक अशफाकउल्ला खान को ___________ के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी| [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] (a) चौरी-चौरा थाने में आग लगाने में (b) काकोरी ट्रेन डकैती (c) सॉन्डर्स की हत्या (d) अलीपुर षडयंत्र मामले 57 / 67 57. आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा _________ में की गई थी। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3] (a) 1863 (b) 1875 (c) 1885 (d) 1873 58 / 67 58. __________ में मुगल सम्राट ने कंपनी को बंगाल प्रांतों के दीवान के रूप में नियुक्त किया। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) 1770 (b) 1750 (c) 1754 (d) 1765 59 / 67 59. 'तुजुक-ए-जहाँगीरी मूल रूप से निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखी गई थी ? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3] (a) फ़ारसी (b) पाली (c) संस्कृत (d) अरबी 60 / 67 60. 1342 में, एक रईस, हाजी इलियास खान ने बंगाल को एकजुट किया और ____________ की उपाधि के तहत इसका शासक बना और इलियास शाह वंश की नींव रखी। [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) शमश-उद-दीन इलियास शाह (b) सुल्तान सैफ एड-दीन (c) सुल्तान अबू अल-मुजाहिदी (d) गयासुद्दीन आजम 61 / 67 61. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ___________ के अधिवेशन में 'सूरत विभाजन' हुआ था। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) 1908 (b) 1907 (c) 1905 (d) 1906 62 / 67 62. निम्नलिखित में से किस युद्ध में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने भारत में पहली बार तोप और गोला- बारूद का उपयोग प्रभावशली तरीके से किया था? [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] (a) खानवा का युद्ध (b) पानीपत का प्रथम युद्ध (c) चंदेरी का युद्ध (d) घाघरा का युद्ध 63 / 67 63. माना जाता है कि भारत में औपचारिक ब्रिटिश शासन 1757 में ____________ के बाद शुरू हुआ था। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] (a) बक्सर के युद्ध (b) प्लासी के युद्ध (c) कुड्डालोर के युद्ध (d) वांडीवाश के युद्ध 64 / 67 64. कंदरिया महादेव मंदिर में, ___________ अनुष्ठानिक पूजा का स्थान था, जहां केवल राजा, उनके परिवार के लोग और पुजारी एकत्रित होते थे। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) गर्भगृह (b) महामंडप (c) आमलक (d) अंतराल 65 / 67 65. 1856 में, गवर्नर जनरल __________ ने फैसला किया कि बहादुरशाह ज़फर अंतिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किसी भी वंशज को बादशाह के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी - उन्हें केवल राजकुमारों के रूप में मान्यता दी जाएगी। [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] (a) मुनरो (b) कार्नवालिस (c) कैनिंग (d) हेस्टिंग्स 66 / 67 66. गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सी नीति पेश की थी? [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] (a) सर्वोपरि नीति (b) रिंग फेंस नीति (c) सहायक संधि (d) व्यपगत का सिद्धान्त 67 / 67 67. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी? [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] (a) 1368 (b) 1210 (c) 1315 (d) 1336 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin