QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2023 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 3645 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 8 Previous Year SSC CHSL 2023 History Quiz in Hindi 1 / 88 1. भारत में प्रशासनिक सेवाओं के जनक (father of civil services) के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-3] (a) विलियम बैंटिक (b) लॉर्ड कार्नवालिस (c) लॉर्ड डलहौजी (d) जॉन शोर 2 / 88 2. 11वीं शताब्दी में, निम्नलिखित में से किस चोल शासक की सेना बंगाल पर आक्रमण करने के लिए गंगा तक पहुंच गई थी? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) राजाधिराज प्रथम (b) राजेंद्र प्रथम (c) राजराजा प्रथम (d) विजयालय 3 / 88 3. मध्यकाल में 'भोग' शब्द का अर्थ क्या था? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-4] (a) राजस्व कार्य (b) धार्मिक समारोह (c) एक त्योहार (d) मंदिरों को दान 4 / 88 4. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजवंश के शासकों ने जैन धर्म का संरक्षण किया था और जिनमें से एक के जैन विद्वान हेमचन्द्र से प्रेरित होकर जैन धर्म को अपना लेने की जानकारी भी मिलती है? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-1] (a) प्रतिहार (b) चालुक्य (c) चाहमान (चौहान) (d) परमार 5 / 88 5. लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-2] (a) जस्टिस रानाडे (b) ए. ओ. ह्यूम (c) दादाभाई नौरोजी (d) आनंद मोहन बोस 6 / 88 6. सन 1904 में विनायक सावरकर ने किस नाम से क्रांतिकारियों का एक गुप्त संगठन बनाया था? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-4] (a) फॉरवर्ड ब्लॉक (b) अभिनव भारत (c) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (d) नौजवान भारत सभा 7 / 88 7. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक निम्नलिखित में से किस राजवंश के सामंत थे? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4] (a) चोल (b) काकतीय (c) पाण्ड्य (d) होयसल 8 / 88 8. निम्नलिखित में से किस विजयनगर शासक ने अपनी पुत्री का विवाह फिरोज शाह बहमनी से करवाया था? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-1] (a) बुक्का प्रथम (b) देव राय द्वितीय (c) कृष्णदेव राय (d) देव राय प्रथम 9 / 88 9. गियासुद्दीन बलबन ने _____________ शिष्टाचार के एक भाग के रूप में राजा को अभिवादन के सामान्य रूपों के रूप में 'सिजदा' ओर 'पायबोस' के रीति-रिवाजों की शुरुआत की। [SSC CHSL (4-8-2023) shift-2] (a) सेना (b) धार्मिक (c) अदालत (d) पारिवारिक 10 / 88 10. भारत के कौन-से दो शहर ग्रैंड ट्रंक रोड द्वारा जुड़े हुए हैं? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] (a) मुंबई-कोलकाता (b) कराची-कोलकाता (c) अमृतसर-पेशावर (d) अमृतसर-कोलकाता 11 / 88 11. तंजौर का राजराजेश्वर मंदिर किस वंश के शासक ने बनवाया था? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-2] (a) पांड्या (b) चोल (c) पल्लव (d) चेर 12 / 88 12. निम्नलिखित में से कौन 1876 में स्थापित इंडियन एसोसिएशन (Indian Association) के संस्थापकों में से एक थे? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-2] (a) शिशिर कुमार घोष (b) दादाभाई नौरोजी (c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी (d) महादेव गोविद रानाडे 13 / 88 13. निम्नलिखित में से हिंदू शाही साम्राज्य की राजधानी कौन-सी थी? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-1] (a) मुल्तान (b) लाहौर (c) वैहिंद (d) श्रीनगर 14 / 88 14. 'द डेक्कन सभा' की स्थापना निम्नलिखित में से किस राष्ट्रवादी द्वारा की गई थी? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-4] (a) फिरोजशाह मेहता (b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी (c) दादाभाई नौरोजी (d) गोपाल कृष्ण गोखले 15 / 88 15. उच्च शिक्षा के लिए भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी को _______________ द्बारा संकल्प निर्माण में शामिल किया गया था। [SSC CHSL (3-8-2023) shift-3] (a) लॉर्ड वैलेस्ली (b) लॉर्ड मैकाले (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड हेस्टिंग्स 16 / 88 16. चोल साम्राज्य (राजवंश) की स्थापना किसने की थी? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) सिंहविष्णु (b) दंतीदुर्ग (c) उपेंद्रराय (d) विजयालय 17 / 88 17. महर्षि दयानंद सरस्वती ने 1875 में निम्नलिखित में से किस स्थान पर आर्य समाज संगठन की स्थापना की? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-1] (a) अमृतसर (b) दिल्ली (c) लाहौर (d) बंबई 18 / 88 18. जब ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा राजस्व संग्रहण के लिए बंगाल में स्थायी बंदोबस्त लागू किया गया था, तब निम्नलिखित में से भारत का गवर्नर जनरल कौन था? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-2] (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड वेलेजली (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लार्ड कार्नवालिस 19 / 88 19. जौहर की घटना का उल्लेख फारसी भाषा में सबसे पहले किसने किया था? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-3] (a) हसन निजामी (b) जियाउद्दीन बरनी (c) अमीर खुसरो (d) इब्न बतूता 20 / 88 20. राजा नंद कुमार की न्यायिक हत्या करने का आरोप निम्नलिखित में से किस पर लगाया गया है? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4] (a) लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड वेलेज़ली (c) लार्ड कार्नवालिस (d) वारेन हेस्टिंग्स 21 / 88 21. निम्नलिखित में से किस संधि पर हस्ताक्षर करके द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध समाप्त हुआ? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) मैंगलोर की संधि (b) आर्कोट की संधि (c) वांडीवाश की संधि (d) मद्रास की संधि 22 / 88 22. आगरा किले के परिसर में निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसने मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-2] (a) औरंगजेब (b) अकबर (c) जहांगीर (d) शाहजहां 23 / 88 23. अरब यात्री सुलेमान किस शताब्दी के मध्य में भारत आया था? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-1] (a) 15वीं (b) 11वीं (c) 9वीं (d) 6वीं 24 / 88 24. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के किस अधिवेशन में भारत छोड़ो प्रस्ताव स्वीकार किया गया था? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) मद्रास (b) बंबई (c) दिल्ली (d) कलकत्ता 25 / 88 25. किस अधिनियम ने घोषणा की कि भारत में ब्रिटिश शासन 30 जून 1948 तक समाप्त हो जाएगा? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-2] (a) 1892 का अधिनियम (b) 1858 का अधिनियम (c) 1961 का अधिनियम (d) 1947 का अधिनियम 26 / 88 26. बलबन ने निम्नलिखित में से दिल्ली के किस सुल्तान के नायब के रूप में कार्य किया? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-4] (a) रज़िया (b) नासिरुद्दीन महमूद (c) इल्तुतमिश (d) कुतुबुद्दीन ऐबक 27 / 88 27. जयमल और पत्ता वे योद्धा थे जिन्हें ____________ के किले की रक्षा करने का प्रभार सौंपा गया था| [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) उदयपुर (b) अजमेर (c) रायसेन (d) चित्तौड़ 28 / 88 28. करनाल का युद्ध भारत के विरुद्ध निम्नलिखित में से किस आक्रमणकारी के आक्रमण के लिए जाना जाता है? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-3] (a) अहमद शाह अब्दाली (b) नासिर खान (c) नादिर शाह (d) शाह शुजा 29 / 88 29. निम्नलिखित में से रामकृष्ण परमहंस के शिष्य कौन थे? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-2] (a) स्वामी विवेकानंद (b) स्वामी श्रद्धानंद (c) स्वामी दयानंद (d) स्वामी सहजानंद 30 / 88 30. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज़-मराठा युद्ध के परिणामस्वरूप पेशबाओं के प्रांतों का विलय बंबई प्रेसीडेंसी में हो गया? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) तृतीय (b) प्रथम (c) चतुर्थ (d) द्वितीय 31 / 88 31. 1857 का विद्रोह कहां से प्रारम्भ हुआ था? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] (a) मेरठ (b) आगरा (c) कानपुर (d) दिल्ली 32 / 88 32. लॉर्ड कर्जन ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए निम्नलिखित में से किस आयोग की नियुक्ति की थी? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-3] (a) हंटर आयोग (b) किचनर आयोग (c) मैक्डोनल आयोग (d) फ्रेजर आयोग 33 / 88 33. दक्षिण भारत में मंदिरों के प्रांगण में बने ऊंचे द्वारों को ___________ कहा जाता था। [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) विमान (b) गोपुरम (c) अर्धमंडप (d) मंडप 34 / 88 34. यात्री इब्न बतूता निम्नलिखित में से किस देश से था? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-1] (a) अफ़ग़ानिस्तान (b) ईरान (c) मंगोलिया (d) मोरक्को 35 / 88 35. 'उत्तर रामचरित' निम्नलिखित में से किस कवि की रचना थी? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] (a) जयदेव (b) हेमचंद्र (c) कल्हण (d) भवभूति 36 / 88 36. अलवार किस दक्षिण भारतीय पंथ के अनुयायी थे? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-1] (a) जैन धर्म (b) शक्तिवाद (c) शैव धर्म (d) वैष्णव 37 / 88 37. गदर आंदोलन का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित था? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) सैन फ्रांसिस्को (b) काबुल (c) लंदन (d) न्यूयॉर्क 38 / 88 38. राजा राम मोहन राय की पुस्तक 'गिफ्ट टू मोनोथिस्ट्स' मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई थी? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) संस्कृत (b) फ़ारसी (c) बंगाली (d) अरबी 39 / 88 39. निम्नलिखित में से किसने आम लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जगाने के लिए शिवाजी महोत्सव की शुरुआत की? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) अरबिंदो घोष (b) लोकमान्य तिलक (c) गोपाल कृष्ण गोखले (d) सरेंद्रनाथ बैनर्जी 40 / 88 40. निम्नलिखित में से किसने जनता के बीच राष्ट्रीय भावनाओं को जगाने के लिए सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन किया? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-1] (a) अरबिंदो घोष (b) बिपिन चंद्र पाल (c) लोकमान्य तिलक (d) लाला लाजपत राय 41 / 88 41. लॉर्ड कार्नवालिस ने स्थायी बंदोबस्त प्रणाली की शुरुआत कहां से की थी? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] (a) मद्रास और बिहार (b) बंगाल और बिहार (c) बंगाल और मद्रास (d) बंबई और बिहार 42 / 88 42. 1928 के साइमन कमीशन विरोधी आंदोलन में जख्मी होने के कारण किस महान नेता की मृत्यु हुई थी? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-1] (a) लाला हरदयाल (b) भगत सिंह (c) लाला लाजपत राय (d) बाल गंगाधर तिलक 43 / 88 43. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने अपना ध्यान यात्रियों की सुविधा के लिए सरायें (आश्रय) के निर्माण पर केद्रित किया? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-4] (a) शेरशाह सूरी (b) बाबर (c) अकबर (d) हुमायूं 44 / 88 44. मुगल प्रशासनिक व्यवस्था में मनसबदारी व्यवस्था की शुरुआत किसने की थी? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) अकबर (b) शाहजहां (c) जहांगीर (d) औरंगजेब 45 / 88 45. विजयनगर साम्राज्य के सबसे प्रसिद्ध शासक कृष्णदेव राय का संबंध किस राजवंश से था? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-3] (a) सुलुव (b) तुलुव (c) संगम (d) अराविदु 46 / 88 46. 1828 में धार्मिक सुधारों के लिए ब्रह्म सभा की स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है, जिसे बाद में ब्रह्म समाज कहा गया? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-3] (a) देवेंद्र नाथ टैगोर (b) केशव चंद्र सेन (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) राजा राम मोहन राय 47 / 88 47. गहड़वालों ने भारत के किस क्षेत्र पर शासन किया? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-3] (a) पाटन (b) कन्नौज (c) अजमेर (d) मालवा 48 / 88 48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा वार्षिक अधिवेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया गया था? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-2] (a) कलकत्ता (b) बंबई (c) मद्रास (d) दिल्ली 49 / 88 49. _____________ का इंडियन काउंसिल एक्ट, जिसे मोर्ले मिटो (Morley Minto) सुधार भी कहा जाता है, ब्रिटिश संसद में लागू किए गए सुधार उपायों की शृखला थी। [SSC CHSL (14-8-2023) shift-3] (a) 1935 (b) 1919 (c) 1862 (d) 1909 50 / 88 50. विधवा पुनर्विवाह संघ (1861) के संस्थापक के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) आर.जी. भंडारकर (b) डॉ. आत्मा राम पांडुरंग (c) द्वारकानाथ टैगोर (d) महादेव गोविंद रानाडे 51 / 88 51. निम्नलिखित मे से किसे 'सीमांत गांधी' के नाम से जाना जाता है? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-1] (a) खान अब्दुल गफ्फार खान (b) अशफाकउल्ला खान (c) राजेन्द्र प्रसाद (d) राजकुमार शुक्ल 52 / 88 52. आल्हा और ऊदल, जिन्होंने दुश्मनों को जबर्दस्त प्रतिरोध दिया, निम्नलिखित में से किस राजपूत राज्य से संबंधित थे? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-3] (a) परमार (b) चंदेल (c) कलचुरी (d) गहड़वाल 53 / 88 53. 1863 में कलकत्ता में स्थापित मोहम्मडन लिटरेरी सोसाइटी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-4] (a) मिर्जा गुलाम अहमद (b) सैयद अहमद (c) सैयद अहमद खान (d) नवाब अब्दुल लतीफ 54 / 88 54. निम्नलिखित में से किस पेशबा शासक ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ बेसिन की संधि पर हस्ताक्षर किए थे? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) माधव राव (b) बालाजी बाजीराव (c) नारायण राव (d) बाजीराव द्वितीय 55 / 88 55. जोसेफ फ्रेकोइस डुप्लेक्स (Joseph Francois Dupleix) भारत में निम्नलिखित में से किस ईस्ट इंडिया कपनी के गवर्नर जनरल थे? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) फ्रेंच (b) डच (c) अंग्रेज़ी (d) पुर्तगाली 56 / 88 56. किसने आर्य समाज की स्थापना की और प्रत्येक व्यक्ति को वेदों की व्याख्या करने और पुजारियों के उत्पीड़न से उन्हें मुक्त करने के लिए लोगों के अधिकार की वकालत की? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-2] (a) स्वामी दयानंद सरस्वती (b) आर.जी. भंडारकर (c) एम.जी. रानाडे (d) राजा राम मोहन राय 57 / 88 57. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना के समय दिल्ली के सुल्तान कौन थे? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] (a) नासिरुद्दीन महमूद (b) इल्तुतमिश (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) मुहम्मद-बिन-तुगलक 58 / 88 58. शेरशाह का मकबरा भारत के किस राज्य में स्थित है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) उत्तरप्रदेश (b) बंगाल (c) पंजाब (d) बिहार 59 / 88 59. दिल्ली में हुमायूं ने निम्नलिखित में से किस शहर का निर्माण करवाया था? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) सीरी (b) मुहम्मदाबाद (c) दीनपनाह (d) अकबराबाद 60 / 88 60. निम्नलिखित में से किस वंश के शासक ने चीन के साथ अपने व्यापार को मुक्त करने के लिए मलाया पर आक्रमण किया? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) पल्लव (b) राष्ट्रकुट (c) चालुक्य (d) चोल 61 / 88 61. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) 1885 (b) 1882 (c) 1876 (d) 1891 62 / 88 62. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया था? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-1] (a) बंबई (b) मद्रास (c) लाहौर (d) कलकत्ता 63 / 88 63. निम्नलिखित में से किसे मुगल प्रशासन के दौरान शाही घराने की देखभाल का प्रभार दिया गया था? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-2] (a) मीर सामान (b) मीर बाहरी (c) 'मीर-ए-आतिश' (d) मीर बख्शी 64 / 88 64. मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म किस वर्ष हुआ था? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-4] (a) 1879 (b) 1869 (c) 1659 (d) 1889 65 / 88 65. पाल वंश के शासक मुख्य रूप से किस धर्म के संरक्षक थे? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-1] (a) इस्लाम (b) बौद्ध (c) हिंदू (d) जैन 66 / 88 66. स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना किस वर्ष की थी? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4] (a) 1875 (b) 1828 (c) 1887 (d) 1867 67 / 88 67. निम्नलिखित में से किसने नसीरुद्दीन खुसरो के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद किया? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-4] (a) नसीरुद्दीन तुगलक (b) फिरोज शाह तुगलक (c) गयासुद्दीन तुगलक (d) मुहम्मद बिन तुगलक 68 / 88 68. भारत में पहली रेलवे लाइन का निर्माण किस वर्ष हुआ था? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) 1887 (b) 1890 (c) 1888 (d) 1853 69 / 88 69. निम्नलिखित में से कौन-सा महमूद गज़नवी का पंजाब के बाहर अंतिम आक्रमण था? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-4] (a) सोमनाथ (b) कालिंजर (c) मथुरा (d) कन्नौज 70 / 88 70. निम्नलिखित में से किसने आनंद मोहन बोस के साथ इंडियन एसोसिएशन की स्थापना की थी? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) फिरोज़ शाह मेहता (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) दादा भाई नौरोजी (d) सुरेंद्रनाथ बैनर्जी 71 / 88 71. ईस्ट इंडिया कपनी और जमीदारों के बीच राजस्व को निश्चित करने के लिए 1793 में इस्तमरारी बदोबस्त नीति किसने शुरू की थी? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] (a) लॉर्ड विलियम बेंटिक (b) लार्ड रिपन (c) लॉर्ड बेलेज़्ली (d) लॉर्ड कार्नवालिस 72 / 88 72. समाज के कमजोर वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से किस संघ का गठन किया गया था? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) थियोसोफिकल सोसायटी (b) धर्म परिपालन योगम् (c) सत्य शोधक समाज (d) आर्य समाज 73 / 88 73. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश सरकार की ओर से अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए त्रिपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए | [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) लॉर्ड वेलेज़ली (b) लॉर्ड ऑकलैंड (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड मेयो 74 / 88 74. 'शाहनामा' की रचना किसने की थी? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-4] (a) अलबरूनी (b) उत्बी (c) अब्दुल्ला ( (d) फिरदौसी 75 / 88 75. 12वीं शताब्दी ईस्वी में लिखी गई पुस्तक 'राजतरंगिणी' किस राज्य के इतिहास के बारे में है? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-2] (a) बंगाल (b) असम (c) सिंध (d) कश्मीर 76 / 88 76. वह ब्राह्मण पुजारी कौन हैं जिन्हे बाद में रामकृष्ण परमहंस के नाम से जाना जाने लगा? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) नरेंद्र नाथ दत्ता (b) गदाधर चट्टोपाध्याय (c) श्री नारायण गुरु (d) दयानंद सरस्वती 77 / 88 77. निम्नलिखित में से किसने विधवाओं के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया और 1893 में विधवा पुनर्विवाह संघ की स्थापना की? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-3] (a) बी.एम. मालाबारी (b) एनी बेसेंट (c) डी.के. कर्वे (d) के.सी. सेन 78 / 88 78. दिल्ली सल्तनत काल के दौरान 'नौरोज़' मनाने की प्रथा किसने प्रारंभ की थी? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) सिकंदर सूर (b) गयासुद्दीन तुगलक (c) शमसुद्दीन इल्तुतमिश (d) गयासुद्दीन बलबन 79 / 88 79. वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम भारत के किस वायसराय के शासनकाल के दौरान लागू किया गया था? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] (a) लॉर्ड लिटन (b) लॉर्ड हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड रिपन 80 / 88 80. मुस्लिम लीग की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-3] (a) 1906 (b) 1905 (c) 1909 (d) 1907 81 / 88 81. राजाराम, मुगलों के विरुद्ध निम्नलिखित में से किस विद्रोह की अगुवाई कर रहे थे? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-2] (a) बुंदेला (b) सतनामी (c) मुडा (d) जाट 82 / 88 82. पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर और ___________ के बीच हुआ था। [SSC CHSL (9-8-2023) shift-3] (a) मेदिनी राय (b) सिकंदर लोदी (c) राणा सांगा (d) इब्राहिम लोदी 83 / 88 83. मीर कासिम का नाम भारत के निम्नलिखित में से किस युद्ध से संबंधित है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) बक्सर का युद्ध (b) लाहौर का युद्ध (c) किरकी का युद्ध (d) प्लासी का युद्ध 84 / 88 84. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पाल शासकों ने की थी? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-2] (a) नालंदा (b) विक्रमशिला (c) तक्षशिला (d) वल्लभी 85 / 88 85. चंदावर का युद्ध निम्नलिखित में से किसके बीच हुआ था? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) जयचंद और मुहम्मद गोरी (b) जयचंद और महमूद गजनवी (c) पृथ्वीराज तृतीय और महमूद गजनवी (d) पृथ्वीराज तृतीय और मुहम्मद ग़ोरी 86 / 88 86. वर्नाक्यूलर या देसी प्रेस एक्ट (Vernacular Press Act) किस वर्ष पारित किया गया था? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-2] (a) 1878 (b) 1882 (c) 1876 (d) 1867 87 / 88 87. ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष बंगाल की द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर दिया? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-1] (a) 1772 (b) 1765 (c) 1779 (d) 1757 88 / 88 88. विजयनगर साम्राज्य के तुलुव वंश की स्थापना किसने की थी? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) कृष्णदेव राय (b) नरसिंह देव राय (c) देव राय प्रथम (d) अच्युत देव राय Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin