QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2023 Geography Quiz in Hindi Part-1 By crackteam - 0 3417 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 233 Previous Year SSC CHSL 2023 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 60 1. समुद्री जल में कौन-सा खनिज लवण प्रमुख मात्रा में घुला होता है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) कैल्शियम क्लोराइड (b) कैल्शियम सल्फेट (c) कैल्शियम कार्बोनेट (d) सोडियम क्लोराइड 2 / 60 2. 1877 में अमेरिकी खगोलशास्त्री आसफ हॉल (Asaph Hall) द्वारा खोजे गए मंगल की परिक्रमा करने वाले दो छोटे चंद्रमाओ का नाम क्या है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-4] (a) मिरांडा और ट्राइटन (b) फोबोस और डीमोस (c) कैरन और डिस्नोमिया (d) एन्सेलेडस और टाइटन 3 / 60 3. निम्रलिखित में से किस फसल को उत्तम अनाज में वर्गीकृत किया गया है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) रागी (b) मक्का (c) गेहूं (d) बाजरा 4 / 60 4. निम्नलिखित में से किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार देश में अनुसूचित जनजातियों का प्रतिशत सर्वाधिक था? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) छत्तीसगढ़ 5 / 60 5. दक्कन के पठार के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) पश्चिमी घाट इस पठार के पश्चिम में हैं। (b) सतपुड़ा पर्वत इस पठार के दक्षिण में है। (c) विंध्याचल पर्वत इस पठार के उत्तर में है। (d) पूर्वी घाट इस पठार के पूर्व में हैं। 6 / 60 6. निग्रलिखित में से कौन-सा कारक भारत में सूती वस्त्र उद्योग के स्थानीयकरण को बढ़ावा देने वाले कारकों में से एक नहीं है- [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) श्रम की उपलब्धता (b) शुष्क जलवायु (c) कपास की उपलब्धता (d) बंदरगाहों की समीपता 7 / 60 7. कौन-सी नदी तुमकुर जिले में देवरायणदुर्ग पहाड़ी (Devarayanadurga hill) के दक्षिणी भाग से निकलती है, और कावेरी में मिलने से पहले लगभग 221 km तक बहती है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-2] (a) वाघुर नदी (b) घाटप्रभा नदी (c) शिमशा नदी (d) गिरना नदी 8 / 60 8. किस ग्रह पर 300 वर्षों से भी अथिक समय से पृथ्वी से दोगुना चौड़े घूमते हुए अंडाकार बादल, जिनको 'ग्रेट रेड स्पॉट' कहा जाता है, देखे गए है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-1] (a) शुक्र (b) बुध (c) बृहस्पति (d) नेष्च्यून (वरुण) 9 / 60 9. निम्नलिखित में से कोन-सा भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाला एक कारक नहीं है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-2] (a) हिंद महासागर (b) पश्चिमी घाट (c) हिमालय पर्वत (d) सहारा रेगिस्तान 10 / 60 10. महाराष्ट्र में पाई जाने वाली काली कपासी मिट्टी का दूसरा नाम क्या है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) अवशिष्टचय मिट्टी (Cumulose soil) (b) रेह (Reh) (c) चेरनोज़ेम (Chernozem) (d) रेगुर (Regur) 11 / 60 11. अंतः उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (ITCZ) क्या है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) विषुवत वृत्त पर स्थित एक उच्च दाब वाला क्षेत्र (b) ऐसा क्षेत्र जहां हवा नीचे की ओर बहती है (c) विषुवत वृत्त पर स्थित एक निम्न वायुदाब वाला क्षेत्र (d) उच्च वार्षिक वर्षा वाला एक क्षेत्र 12 / 60 12. भारत के किस राज्य में एल्यूमिनियम प्रगलन संयंत्रों की संख्या सबसे अधिक है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) तमिलनाडु (b) महाराष्ट्र (c) उत्तरप्रदेश (d) ओडिशा 13 / 60 13. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल भारत में व्यावसायिक खेती के लिए स्वीकृत एकमात्र आनुवांशिकतः रूपांतरित (GM) फसल है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) बीटी बैंगन (b) टमाटर (c) सरसों (d) बीटी कपास 14 / 60 14. हरित क्रांति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (i) 'हरित क्रांति' (Green revolution) शब्द का प्रयोग सर विलियम गौड (Sir William Gaud) ने किया था। (ii) नॉर्मन बोरलॉग (Norman Borlaug) को हरित क्रांति का जनक कहा जाता है। (iii) एमएस रंधावा को भारत में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है। [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) केवल i और iii (b) केवल i और ii (c) केवल iii (d) केवल ii 15 / 60 15. स्तंभों का मिलान कीजिए। स्थानांतरी कृषि का नाम ------ संबंधित राज्य (i) झूमिंग/झूम ---------- (a) मध्यप्रदेश (ii) दहिया ------------ (b) आंध्रप्रदेश (iii) पेंडा ------------- (c) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (iv) कुमारी ------------ (d) पश्चिमी घाट [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) i-c, ii-a, iii-b, iv-d (b) i-b, ii-c, iii-a, iv-d (c) i-d, ii-c, iii-b, iv-a (d) i-a, ii-b, iii-c, iv-d 16 / 60 16. केरल की सबसे लंबी नदी भरतपूझा का दूसरा नाम क्या है, जो पश्चिम से बहती है और अरब सागर में गिरती है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) पोंनानी (Ponnani) (b) इत्तिक्कारा (Ittikkara) (c) कल्लई (Kallayi) (d) अयिरूर (Ayiroor) 17 / 60 17. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग भारत में अपने आप में एक बड़ा उपभोक्ता भी है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) लोहा और इस्पात (b) विमानन (c) रसायन (d) ऑटोमोबाइल 18 / 60 18. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) सिवान (b) बेमेतरा (c) अलीराजपुर (d) चौकी 19 / 60 19. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु नदी का उद्गम स्थल है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-1] (a) बोखर चू (b) गंगोत्री ग्लेशियर (c) चेमायुंगडुंग ग्लेशियर (d) जेमू ग्लेशियर 20 / 60 20. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) 17.7% (b) 16.2% (c) 16.7% (d) 17.2% 21 / 60 21. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी फसल खरीफ की ऋतु में उगाई जा सकती है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) चना (b) कपास (c) गेहूं (d) सरसों 22 / 60 22. निम्नलिखित में से कौन-सा भाग मेघालय के पठार का एक उपमंडल नहीं है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-4] (a) धनसिरी (b) जयंतिया (c) खासी (d) गारो 23 / 60 23. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में लिग्नाइट कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) तमिलनाडु (b) झारखंड (c) गुजरात (d) उत्तरप्रदेश 24 / 60 24. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य दक्कन के पठार से घिरा नहीं है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-1] (a) महाराष्ट्र (b) तेलंगाना (c) मध्यप्रदेश (d) आंध्रप्रदेश 25 / 60 25. ______________ भारत के चार बड़े मेट्रो शहरों दिल्ली-मुंबई-चेन्नई-कोलकाता को जोड़ता है। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-4] (a) एनएचडीपी (NHDP) का उत्तर-दक्षिण गलियारा (b) स्वर्णिम चतुर्भुज (c) राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (d) राष्ट्रीय राजमार्ग 47A 26 / 60 26. लगभग 724 km के विस्तार के साथ, कोन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदियों में से एक है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) तापी (b) भवानी (c) ब्यास (d) पलार 27 / 60 27. एबनी, महोगनी और रोज़वुड के पेड़ किस प्रकार के वन का हिस्सा हैं? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (b) शीतोष्ण वन (c) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन (d) एल्पाईन वनस्पति 28 / 60 28. निम्नलिखित में से भारत के किस क्षेत्र में अधिकांश लोहा तथा इस्पात उद्योग सकेंद्रित हैं? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) दक्कन का पठार (b) पश्चिमी घाट (c) सिंधु-गंगा के मैदान (d) छोटा नागपुर का पठार 29 / 60 29. कौन-सा ग्लेशियर गौरी गंगा नदी का स्रोत है जो काली नदी की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-3] (a) कफनी ग्लेशियर (b) नामिक ग्लेशियर (c) टिपरा ग्लेशियर (d) मिलम ग्लेशियर 30 / 60 30. सामान्य रूप से कम श्रम और पूंजी के साथ बड़े-बड़े खेतों में कृषि को ____________ कहा जाता है। [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] (a) गहन खेती (b) पूंजीवादी खेती (c) संकर खेती (d) विस्तृत खेती 31 / 60 31. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार, कौन-सा अक्षर कोड कर्क रेखा के दक्षिण में प्रायद्वीपीय भारत के बड़े हिस्से में पाए जाने वाले शुष्क सर्दियों के मौसम के साथ उष्णकटिबंधीय जलवायु को दर्शाता है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-3] (a) CWh (b) Dw (c) Aw (d) BWk 32 / 60 32. मध्य-अक्षांश मरुस्थल (BWK) 35° ओर ___________ N ओर S के बीच पाए जाते हैं, जो उपोष्णकटिबंधीय उच्च दाब वाले क्षेत्रों के ध्रुव की ओर हैं। [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) 79° (b) 40° (c) 60° (d) 70° 33 / 60 33. निम्नलिखित में से किसे वन्य घुड़खर अभयारण्य (Wild Ass Sanctuary) घोषित किया गया है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) सुंदरबन (b) लद्दाख (c) स्पीति घाटी (d) कच्छ का रण 34 / 60 34. किस बल के कारण भारत में दक्षिणी गोलार्ध की व्यापारिक पवनें विषुवत वृत्त को पार करने के बाद दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर बहने लगती हैं? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) चुंबकीय बल (b) गुरुत्वाकर्षण बल (c) अपकेन्द्री बल (d) कोरियोलिस बल 35 / 60 35. भारत में पहली जूट मिल कहां स्थापित की गई थी? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) रिशरा (b) चेन्नई (c) हरियाणा (d) मुंबई 36 / 60 36. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों की एक विशेषता नहीं है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) अंतर्राज्यीय परिवहन के लिए उपयोग किए जाते हैं। (b) राज्यों की राजधानियों और प्रमुख नगरों को जोड़ते हैं। (c) ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीमावर्ती सड़कों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाते हैं। (d) केंद्र सरकार द्वारा अनुरक्षित किए जाते हैं। 37 / 60 37. 1950 में, किस रूसी खगोलशास्त्री ने 'नीहारिका परिकल्पना' को सशोधित किया, यह प्रस्तावित करते हुए कि सूर्य मुख्य रूप से हाइड्रोजन ओर हीलियम के साथ-साथ धूल से युक्त एक सौर नीहारिका से घिरा है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) विक्टर सफ़रोनोव (Viktor Safronov) (b) नाउम इदेलसन (Naum Idelson) (c) जॉर्ज गेमो (George Gamow) (d) ऑटो शिमिड (Otto Schmidt) 38 / 60 38. मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ने वाली सुरंग कौन-सी है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] (a) कारबुडे रेलवे सुरंग (b) पीर पंजाल रेलवे सुरंग (c) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड सुरंग (d) अटल रोड सुरंग 39 / 60 39. कोरापुट जिले में पंचपतमाली भंडार निम्नलिखित में से किस खनिज के भंडार हैं? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) तांबा (b) मैंगनीज (c) बॉक्साइट (d) लौह अयस्क 40 / 60 40. 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-3] (a) मिजोरम (b) मणिपुर (c) नगालैंड (d) केरल 41 / 60 41. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-4] (a) बिहार (b) झारखंड (c) अरुणाचल प्रदेश (d) राजस्थान 42 / 60 42. भारत के सबसे ऊंचे जलप्रपातों में से एक जोग जलप्रपात (Jog Falls) किस नदी का महाजलप्रपात है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-3] (a) नर्मदा (b) कावेरी (c) शरावती (d) तुंगभद्रा 43 / 60 43. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर है। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) 74.80% (b) 74.04% (c) 74% (d) 74.60% 44 / 60 44. साल, बबूल और बांस, जो शुष्क उष्णकटिबंधीय वन के प्रकार हैं, में वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-2] (a) 200 से 250 cm के बीच (b) 51 cm से 151 cm तक (c) 251 cm या अधिक (d) 25 cm से कम 45 / 60 45. हिमनद प्रवाह द्वारा उत्कीर्ण की गई पहाड़ियों की एक अंडाकार आकार की श्रृंखला का नाम बताइए। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-1] (a) ड्रमलिन्स (b) संदूर (c) एस्कर (d) मोरेन 46 / 60 46. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का उद्देश्य क्या है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) समुद्र में ज्वार-भाटा उत्पन्न करना (b) पृथ्वी पर जीवन के लिए एक ऊर्जा स्रोत प्रदान करना (c) पृथ्वी को सौर वायु और ब्रह्मांडीय विकिरण से बचाना (d) पृथ्वी की जलवायु को नियंत्रित करना 47 / 60 47. भारत की आजादी के समय, औद्योगिक क्षेत्र ___________ तक ही सीमित था। [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) जूट और उर्वरक (b) चीनी और तेल (c) सूती वस्त्र और जूट (d) सूती वस्त्र और उर्वरक 48 / 60 48. कौन-सी नदी घाटी (Basin) कर्नाटक राज्य की पश्चिमी घाट पर्वत शृखला से निकलती है और जिसकी नोय्यल, काबिनी, अर्कावती और अमरावती जैसी कई सहायक नदियां हैं? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) पेरियार (b) साबरमती (c) ब्राह्मणी (d) कावेरी 49 / 60 49. कुद्रेमुख की खानें निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) महाराष्ट्र (b) छत्तीसगढ़ (c) ओडिशा (d) कर्नाटक 50 / 60 50. 1951 की जनगणना के अनुसार, भारत का जनसंख्या घनत्व है। [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) 382 प्रति वर्ग किमी (b) 324 प्रति वर्ग किमी (c) 117 प्रति वर्ग किमी (d) 103 प्रति वर्ग किमी 51 / 60 51. पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट, दक्षिणी भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर मिलते हैं? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-2] (a) सतपुड़ा की पहाड़ियां (b) नल्लामाला की पहाड़ियां (c) नीलगिरी की पहाड़ियां (d) महेंद्रगिरि की पहाड़ियां 52 / 60 52. निम्नलिखित में से किस राज्य में मानसून के निवर्तन के दौरान वर्षा होती है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) तमिलनाडु (b) मध्यप्रदेश (c) बिहार (d) गुजरात 53 / 60 53. चंबल परियोजना के संयुक्त उद्यम में कौन-कौन से राज्य शामिल हैं? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) राजस्थान और उत्तरप्रदेश (b) राजस्थान और हरियाणा (c) उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश (d) राजस्थान और मध्यप्रदेश 54 / 60 54. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में रहता है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-2] (a) 49.71% (b) 31.16% (c) 25.7% (d) 41.72% 55 / 60 55. बैरन द्वीप ____________ में स्थित है। [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) मन्नार की खाड़ी (b) बंगाल की खाड़ी (c) अरब सागर (d) अंडमान सागर 56 / 60 56. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) 68.8% (b) 65.25% (c) 70% (d) 69% 57 / 60 57. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की अशोधित जन्म दर क्या है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-2] (a) 20.5% (b) 28% (c) 20% (d) 21.8% 58 / 60 58. निम्नलिखित में से किस अभिकरण (Agency) ने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की ज़िम्मेदारी ली है। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) भारतीय सड़क निर्माण निगम (b) राष्ट्रीय महामार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (c) सीमा सड़क संगठन (d) भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण 59 / 60 59. हरित क्रांति के दूसरे चरण के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सही है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) इसे सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में शुरू किया गया था (b) इसमें 1980 के दशक की अवधि शामिल की गई थी। (c) इसमें 1960 और 1970 के दशक की अवधि शामिल की गई थी। (d) इसे पंजाब और उत्तरप्रदेश के क्षेत्रों में शुरू किया गया था 60 / 60 60. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य की महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) महाराष्ट्र (b) हिमाचल प्रदेश (c) केरल (d) तमिलनाडु Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback