QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2022 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1335 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CHSL 2022 History Quiz in Hindi 1 / 77 1. ______________ (1813 से 1823 तक गवर्नर जनरल) के काल में "सर्वोच्चता" की एक नई नीति शुरू की गई थी। अब कंपनी ने दावा किया कि उसका अधिकार सर्वोपरि या सर्वोच्च था, इसलिए उसकी शक्ति भारतीय राज्यों की तुलना में अधिक थी। [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-2] (a) लॉर्ड कार्नवालिस (b) लॉर्ड हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड एमहर्स्ट (d) लॉर्ड ऑकलैंड 2 / 77 2. _____________ प्रशासन वह मॉडल बन गया जिसका अनुसरण महान सम्राट अकबर ने किया जब उन्होंने मुगल साम्राज्य को मजबूत किया। [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4] (a) चंगेज खान का (b) शेरशाह सूरी का (c) मुहम्मद तुगलक का (d) अलाउद्दीन खिलजी का 3 / 77 3. किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-4] (a) महात्मा गांधी (b) जवाहर लाल नेहरू (c) लाल बहादुर शास्त्री (d) सरदार वल्लभभाई पटेल 4 / 77 4. 1757 में, _______________ ने प्लासी में सिराजुद्दौला के खिलाफ कंपनी की सेना का नेतृत्व किया था। [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-2] (a) वारेन हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड मिंटो (c) रॉबर्ट क्लाइव (d) लॉर्ड कार्नवालिस 5 / 77 5. स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि दिनांक _________________ को मनाई जाती है| [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] (a) जुलाई 4 (b) अगस्त 1 (c) अगस्त 4 (d) जुलाई 1 6 / 77 6. शिवाजी और जय सिंह प्रथम के बीच पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर कब किए गए थे? [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-3] (a) 1655 (b) 1675 (c) 1685 (d) 1665 7 / 77 7. ____________ बंगाल के पहले गवर्नर-जनरल थे | [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2] (a) चार्ल्स मेटकाफ (b) विलियम बेंटिक (c) जॉन शोर (d) वारेन हेस्टिंग्स 8 / 77 8. राजा जयपाल और महमूद गजनवी के बीच पेशावर का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-3] (a) 1001 (b) 1112 (c) 1305 (d) 1258 9 / 77 9. निम्नलिखित में से कौन-सा किला हैदराबाद में कुतुब शाही राजवंश की प्रमुख राजधानी था? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-1] (a) लाल किला (b) राजगढ़ किला (c) गोलकोंडा किला (d) चिकटन किला 10 / 77 10. भारत में नील विद्रोह, एक कृषक आन्दोलन की शुरुआत कब हुई थी? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] (a) 1889 (b) 1857 (c) 1859 (d) 1861 11 / 77 11. बारदोली आंदोलन कब शुरू हुआ था? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-2] (a) 1932 (b) 1925 (c) 1931 (d) 1928 12 / 77 12. निम्नलिखित में से किसने अजीज खुम्मार (Aziz Khummar) एक वाइन डिस्टिलर (शराब बनाने और बेचने वाला) को ऊँचे प्रशासनिक पद पर बैठाया था? [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-3] (a) फिरोज़ शाह तुग़लक (b) अलाउद्दीन खलजी (c) जलालुद्दीन खलजी (d) मुहम्मद तुगलक 13 / 77 13. प्रसिद्ध स्मारक, आराम बाग (Aram Bagh), बाबर द्वारा बनवाया गया था। यह ______________ में स्थित है। [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-2] (a) दिल्ली (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) हैदराबाद 14 / 77 14. खेड़ा, गुजरात में पाटीदार किसानों ने अंग्रेजों की निम्नलिखित में से किस मांग के विरुद्ध अहिंसक अभियान चलाया था? [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-2] (a) श्रम की निम्न दर (b) भूमि का उच्च राजस्व (c) अत्यधिक लंबे समय तक काम (d) फसलों के कम दाम 15 / 77 15. पारम्परिक हिंदू धर्म के भारतीय साहित्य में कितने वेद हैं? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] (a) चार (b) तीन (c) एक (d) दो 16 / 77 16. हड़प नीति/विलय नीति (द डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के नाम से जानी जाने वाली नीति निम्नलिखित में से किसने अपनाई थी? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-3] (a) लॉर्ड कॉर्नवालिस (b) लॉर्ड मिंटो (c) लॉर्ड हेस्टिंग्स (d) लॉर्ड डलहौज़ी 17 / 77 17. महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर दिया जब _____________ में चौरी चौरा में किसानों की भीड़ ने एक पुलिस थाने को आग लगा दी। [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-4] (a) अप्रैल 1922 (b) दिसंबर 1922 (c) जून 1922 (d) फरवरी 1922 18 / 77 18. 1905 में बंगाल के विभाजन से पहले, बंगाल ब्रिटिश भारत का सबसे बड़ा प्रांत था। इसमें निम्नलिखित में से किन राज्यों के हिस्से शामिल थे? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-3] (a) उत्तर प्रदेश और बिहार (b) बिहार और उड़ीसा (c) उत्तर प्रदेश और उड़ीसा (d) बिहार और छत्तीसगढ़ 19 / 77 19. _____________ का पिट्स इंडिया एक्ट ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के वाणिज्यिक और राजनीतिक कार्यों के बीच अंतर करता है। [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] (a) 1818 (b) 1792 (c) 1802 (d) 1784 20 / 77 20. भारत की पहली मुस्लिम शासक कौन थी? [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-2] (a) रजिया सुल्तान (b) जेबुन्निसा (c) चांद बीबी (d) जहाँआरा 21 / 77 21. मुगल सम्राट जलालउद्दीन मोहम्मद अकबर के दरबार में कौन सा गायक नवरत्नों (नौ रत्न) में से एक था? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2] (a) अल्ला रक्खा (b) अमीर खुसरो (c) तानसेन (d) उस्ताद अहमद लाहौरी 22 / 77 22. कुतुब मीनार ________________ आर्किटेक्चर का एक उदाहरण है। [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] (a) मौर्य (b) इंडो-इस्लामिक (c) सूफ़ी (d) द्रविड़ 23 / 77 23. निम्नलिखित में से पांड्यों की राजधानी कौनसी थी? [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-1] (a) ऐहो (b) मदुरे (c) कावेरीपट्टिनम (d) पुहार 24 / 77 24. सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान कौन सा शहर अस्तित्व में था? [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-3] (a) हड़प्पा (b) साँची (c) मुजिरिस (d) द्वारिका 25 / 77 25. बुद्ध ने _______________ में एक पीपल के पेड़ के नीचे कई दिनों तक तपस्या की, जहां उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था। [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-2] (a) कुशीनगर (b) उज्जैन (c) बोध गया (d) सारनाथ 26 / 77 26. हर्षवर्धन की जीवनी "हर्षचरित" किसने लिखी थी? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-1] (a) बाणभट्ट (b) हरिषेण (c) ह्वेनसांग (d) रविकीर्ति 27 / 77 27. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से प्लासी के युद्ध का नेतृत्व किसने किया था? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-2] (a) जेम्स लेंकेस्टर (James Lancaster) (b) वॉरेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings) (c) रॉबर्ट क्लाइव (Robert Clive) (d) चार्ल्स स्टुअर्ट (Charles Stuart) 28 / 77 28. मौर्य साम्राज्य काल से कुछ समय पूर्व, लगभग ______________ वर्ष पहले चीन में सम्राटों ने विशाल दीवार (Great Wall) का निर्माण शुरू कर दिया था। [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-2] (a) 600 (b) 2400 (c) 3500 (d) 1200 29 / 77 29. फतेहपुर सीकरी शहर _______________ द्वारा बनाया गया था। [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] (a) शाहजहाँ (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) जहांगीर 30 / 77 30. एक नाटक में हिमा ने कहा "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगी" यह नारा किस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने दिया था? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-1] (a) बाल गंगाधर तिलक (b) अम्बिका चरण मजूमदार (c) भगत सिंह (d) महात्मा गांधी 31 / 77 31. निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार एक महान बौद्ध संत जे चोंखापा (Je Tsongkhapa) के जन्मदिन का प्रतीक है? [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-4] (a) गलदान नामचोट (b) लोसर (c) सरहुल (d) टुसु 32 / 77 32. _____________ यूनाइटेड किंगडम की संसद का एक अधिनियम है जिसने 1947 में ब्रिटिश भारत को भारत और पाकिस्तान के दो नए स्वतंत्र उपनिवेशों (dominions) में विभाजित किया था। [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-3] (a) पिट्स इंडिया अधिनियम (b) भारत सरकार अधिनियम (c) रॉलेट अधिनियम (d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 33 / 77 33. मौर्य साम्राज्य की नींव ________________ द्वारा रखी गई थी। [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2] (a) बिन्दुसार (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) कालाशोक (d) अशोक 34 / 77 34. टीपू सुल्तान के शासन के दौरान निम्नलिखित विकल्पों में से राजधानी कौन-सी थी? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-1] (a) नजाराबाद (b) मैसूर (c) मंगलौर (d) श्रीरंगपट्टणम् 35 / 77 35. ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है? I. सवार - घुड़सवार II. मस्कट - पैदल सेना के सैनिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भारी बंदूक [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-3] (a) न तो I और न ही II (b) केवल I (c) I और II दोनों (d) केवल II 36 / 77 36. सन् ____________में, ईस्ट इंडिया कंपनी ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम से एक चार्टर अर्थात इजाजतनामा हासिल कर लिया, जिसने कंपनी को पूरब से व्यापार करने का एकाधिकार दे दिया। [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-2] (a) 1600 (b) 1580 (c) 1620 (d) 1610 37 / 77 37. 12 अगस्त ____________ को, मुग़ल बादशाह ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल के दीवान के रूप में तैनात किया। [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-1] (a) 1765 (b) 1760 (c) 1772 (d) 1768 38 / 77 38. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लखनऊ समझौता पर हस्ताक्षर कब किया था? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-1] (a) 1906 (b) 1919 (c) 1916 (d) 1911 39 / 77 39. निम्नलिखित में से किन वर्षों के दौरान कुतुबुद्दीन ऐबक ने शासन किया था? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-4] (a) 1290-1296 (b) 1266-1287 (c) 1320-1324 (d) 1206-1210 40 / 77 40. निम्नलिखित में से कौन शुंग वंश (Shunga dynasty) का एक शासक था? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-3] (a) अशोक (b) पोरस (c) पुष्यमित्र (d) बिन्दुसार 41 / 77 41. दिल्ली के प्रसिद्ध लौह स्तंभ का निर्माण किस वंश के शासक ने करवाया था? [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-4] (a) गुप्त (b) पल्लव (c) मौर्य (d) पुष्यभूति 42 / 77 42. रज़िया को दिल्ली सल्तनत के सिंहासन से किस वर्ष हटाया गया था? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-1] (a) 1240 (b) 1244 (c) 1238 (d) 1236 43 / 77 43. ______________ में मुस्लिम लीग ने देश के उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मुसलमानों के लिए "स्वतंत्र राज्यों" की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया था। [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-4] (a) 1942 (b) 1946 (c) 1940 (d) 1935 44 / 77 44. _______________, में ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैंड में छापेदार सूती कपड़े-छींट (chintz)-के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने के लिए एक क़ानून पारित किया था। संयोगवश, इस कानून को भी कैलिको अधिनियम (Calico Act) ही कहा जाता था। [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-3] (a) 1740 (b) 1720 (c) 1730 (d) 1700 45 / 77 45. दिल्ली में स्थित हुमायूँ का मकबरा _____________ द्वारा बनाया गया है। [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-1] (a) हमीदा बेगम (b) बीगा बेगम (c) महम बेगम (d) गुलबदन बेगम 46 / 77 46. 1793 में जब बंगाल में इस्तमरारी बंदोवस्त लागू किया गया था, तब उसका गवर्नर जनरल कौन था? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-4] (a) लॉर्ड रिपन (b) लॉर्ड विलियम बेन्टिक (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) चार्ल्स कार्नवॉलिस 47 / 77 47. पहली इंग्लिश फैक्ट्री 1651 में ______________ नदी के तट पर स्थापित किया गया था। [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-3] (a) हुगली (b) यमुना (c) गंगा (d) सोन 48 / 77 48. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पाकालीन नगर कच्छ के रण में खदिर वेत पर स्थित था और इसे तीन भागों में बाँटा गया था? [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-4] (a) चन्हुदड़ो (b) सोतका कोह (c) धौलावीरा (d) सुरकोटड़ा 49 / 77 49. भारत में ईसाई धर्म में धर्मपरिवर्तन को आसान बनाने वाला कानून किस वर्ष पारित किया गया था? [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-3] (a) 1845 (b) 1830 (c) 1850 (d) 1840 50 / 77 50. निम्नलिखित में से किसने अकबर के शासनकाल का इतिहास लिखा था जिसका शीर्षक अकबरनामा है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-4] (a) मिया तानसेन (b) राजा बीरबल (c) अबुल फजल (d) टोडरमल 51 / 77 51. यंग बंगाल आंदोलन की स्थापना _______________ ने की थी। [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-4] (a) लाला हंसराज (b) हेनरी लुई विवियन डेरोजियो (c) दयानन्द सरस्वती (d) केशव चन्द्र सेन 52 / 77 52. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस शहर में एक बन्दरगाह पाया गया है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] (a) चन्हूदड़ो (b) धोलावीरा (c) लोथल (d) कालीबंगा 53 / 77 53. सबसे शक्तिशाली चोल शासक माने जाने वाले राजराज प्रथम, _______________ में राजा बने। [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2] (a) 971 (b) 999 (c) 985 (d) 979 54 / 77 54. 1929 में, ______________ की अध्यक्षता में, कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की मांग को औपचारिक रूप से मान लिया था। [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-4] (a) सरदार वल्लभ भाई पटेल (b) जवाहरलाल नेहरू (c) सुभाष चन्द्र बोस (d) महात्मा गांधी 55 / 77 55. शेर खान ने हुमायूँ को कन्नौज में वर्ष _______________ में हराया था। [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-1] (a) 1555 (b) 1530 (c) 1540 (d) 1535 56 / 77 56. ______________ में, अंग्रेजों द्वारा अवध पर एक सहायक संधि प्रणाली थोप दी गई थी| [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2] (a) 1814 (b) 1809 (c) 1801 (d) 1828 57 / 77 57. कलिंग तटवर्ती _____________ प्राचीन नाम है। [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-1] (a) केरल (b) आंध्र प्रदेश (c) तमिलनाडु (d) उड़ीसा 58 / 77 58. लखनऊ समझौता के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. इस पर वर्ष 1916 में हस्ताक्षर किए गए थे। II. यह कांग्रेस के मध्यमार्गी और आमूल परिवर्तनवादी गुटों के बीच हुआ समझौता था। [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-4] (a) I और II दोनों (b) न तो I और न ही II (c) केवल I (d) केवल II 59 / 77 59. निम्नलिखित में से कौन मराठा वंश का एक प्रसिद्ध शासक था? [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-2] (a) पोरस (b) छत्रपति शिवाजी महाराज (c) मान सिंह (d) पृथ्वीराज चौहान 60 / 77 60. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना तब हुई थी जब दिसंबर 1885 में देश भर के _____________ प्रतिनिधि बंबई (मुंबई) में मिले थे। [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-1] (a) 34 (b) 156 (c) 108 (d) 72 61 / 77 61. पहला मुगल शासक बाबर ने _____________ में फरधाना (Ferghana) राज्य का उत्तराधिकार प्राप्त किया, जब वह 12 साल का था। [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4] (a) 1530 (b) 1526 (c) 1494 (d) 1504 62 / 77 62. बिहार के पटना में पत्थर की मस्जिद (Pathar Ki Masjid) किसने बनवाई थी? [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-2] (a) परवेजशाह (b) औरंगज़ेब (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) फ़िरोज़ शाह तुगलक 63 / 77 63. 1809 में, लॉर्ड ____________ ने महाराजा रणजीत सिंह के साथ अमृतसर संधि पर हस्ताक्षर किए थे। [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-1] (a) चार्ल्स टी. मेटकाफ (b) जेम्स एंड्र्यू रामसे - डलहौजी (c) विलियम बेटिक (d) माइकल जॉन हेस्टिंग्स 64 / 77 64. हवा महल किस शहर में स्थित है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-1] (a) उदयपुर (b) जयपुर (c) अलवर (d) जोधपुर 65 / 77 65. जलियाँवाला बाग जनसंहार पर ______________ ने अपनी पीड़ा और गुस्सा जताते हुए नाइटहुड (knighthood) की उपाधि वापस लौटा दी। [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-4] (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (b) दादा भाई नौरोजी (c) रवींद्रनाथ टैगोर (d) बदरुद्दीन तैयबजी 66 / 77 66. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने किताब-उल-हिंद नामक पुस्तक लिखी थी? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-3] (a) जुहैर इब्र अबी सुलमा (b) अंतरा इब्र शद्दाद (c) इमरू अल-कैस (d) अल-बिरूनी 67 / 77 67. महात्मा गांधी ने किस वर्ष किसानों के समर्थन में गुजरात के खेड़ा जिले में एक सत्याग्रह का आयोजन किया था? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-1] (a) 1918 (b) 1920 (c) 1919 (d) 1916 68 / 77 68. दो वर्ष से चले आ रहे हथियारबंद आदिवासी संघर्ष को समाप्त करते हुए अल्लूरी सीताराम राजू को कब गिरफ्तार किया गया था? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-3] (a) मई 1924 (b) अप्रैल 1919 (c) जनवरी 1921 (d) दिसंबर 1929 69 / 77 69. मुगल शासक अकबर के जीवन पर आधारित एक दस्तावेज, आइन-ए-अकबरी (Ain-i Akbari) में ____________ के संबंध में जानकारी नहीं है| [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-4] (a) सेना (b) राजस्व (c) प्रशासन (d) पूर्वज 70 / 77 70. निम्न में से पल्लवों की राजधानी कौन सी थी ? [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-2] (a) ऐहोल (b) रायचूर दोआब (c) पुहार (d) कांचीपुरम 71 / 77 71. कूका विद्रोह (Kuka Movement) की शुरुआत निम्नलिखित में से किसने की थी? [SSC CHSL (14-3-2023) Shift-1] (a) बाबा दयाल दास (b) सतगुरु राम सिंह (c) ठाकुर सिंह संघवालिया (d) बालक सिंह 72 / 77 72. चंपारण कृषि अधिनियम कब पारित किया गया था? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-4] (a) 1920 (b) 1924 (c) 1918 (d) 1922 73 / 77 73. गांधीजी 1915 में ______________ वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-3] (a) 28 (b) 52 (c) 46 (d) 34 74 / 77 74. _____________ विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी। [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-1] (a) हम्पी (b) मगध (c) कांची (d) कल्याणी 75 / 77 75. सांची का स्तूप किस राज्य में स्थित है? [SSC CHSL (10-3-2023) Shift-4] (a) बिहार (b) महाराष्ट्र (c) मध्य प्रदेश (d) गुजरात 76 / 77 76. पश्चिमी हिमालय में बौद्ध शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र 'की गोम्पा (Kye Gompa)' ____________ राज्य/संघ राज्यक्षेत्र में स्थित है। [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-4] (a) जम्मू और कश्मीर (b) पंजाब (c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तराखंड 77 / 77 77. मैसूर के टाइगर के नाम से किसे जाना जाता है? [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-4] (a) टीपू सुल्तान (b) आसफ जाह प्रथम (c) शेख मोहम्मद अब्दुल्ला (d) बाजीराव प्रथम Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin