QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2022 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 311 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 8 Previous Year SSC CHSL 2022 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 73 1. भारतीय मानक समय (IST) ग्रिनविच माध्य समय (GMT) से _______________ आगे है| [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-4] (a) 7 घंटे 15 मिनट (b) 5 घंटे 30 मिनट (c) 2 घंटे (d) 3 घंटे 45 मिनट 2 / 73 2. निम्नलिखित में से भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-3] (a) लोकताक (b) बड़ापानी (c) भीमताल (d) वूलर 3 / 73 3. आंतरिक हिमालय की औसत ऊंचाई कितनी है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-3] (a) 4500 मीटर (b) 5200 मीटर (c) 6000 मीटर (d) 7100 मीटर 4 / 73 4. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वा ग्रह (Earth's twin ) माना जाता है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-1] (a) शुक्र (b) यूरेनस (c) नेप्चयून (d) मंगल 5 / 73 5. तापी नदी द्रोणी (basin) ______________ राज्य में फैली हुई है। [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-1] (a) महाराष्ट्र (b) कर्नाटक (c) तमिलनाडु (d) छत्तीसगढ़ 6 / 73 6. निम्नलिखित में से कौन-सा "पद-परिभाषा युग्म सही है? I. जलसंधि (Strait) - दो भूभागों को मिलाने वाली भूमि की एक संकरी पट्टी II. इस्थमस - दो बड़े जल निकायों को जोड़ने वाले पानी का एक संकीर्ण मार्ग [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-4] (a) केवल I (b) I और II दोनों (c) केवल II (d) न तो I और न ही II 7 / 73 7. रबी की फसल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-3] (a) रबी फसलों को शीत ऋतु में अक्तूबर से दिसंबर के मध्य बोया जाता है। (b) दक्षिण और दक्षिण पूर्वी राज्य गेहूँ और अन्य रबी फसलों के उत्पादन के लिए महत्त्वपूर्ण राज्य हैं। (c) गेहूं, जौ, मटर, चना और सरसों कुछ मुख्य रबी फसलें हैं। (d) इन फसलों को ग्रीष्म ऋतु में अप्रैल से जून के मध्य काटा जाता है। 8 / 73 8. निम्नलिखित में से कौन सी एक स्थायी पवन नहीं है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] (a) पूर्वी पवनें (b) व्यापारिक पवनें (c) पश्चिमी पवनें (d) लू 9 / 73 9. लैटेराइट मृदा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-4] (a) लैटेराइट मृदाएँ उच्च तापमान और भारी वर्षा के क्षेत्रों में विकसित होती हैं। (b) तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और केरल में काजू जैसे वृक्षों वाली फसलों के लिए लाल लेटेराइट मृदाएँ अधिक उपयुक्त हैं। (c) इनमें समान्यतः ह्यूमस काफी मात्रा में होते हैं। (d) यह मृदा चाय और कॉफी उगाने के लिए बहुत उपयोगी है। 10 / 73 10. निम्नलिखित में से कौन सी नदी धुआंधार जलप्रपात बनाती है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4] (a) नर्मदा (b) तापी (c) महानदी (d) गोदावरी 11 / 73 11. निम्नलिखित में से कौन-सा वलित पर्वत का एक प्रकार नहीं है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-2] (a) राइन घाटी (The Rhine Valley) (b) यूराल पर्वत (Ural Mountains) (c) अरावली श्रृंखला (Aravali range) (d) अप्लेशियन (Appalachians) 12 / 73 12. ____________ दुनिया में बॉक्साइट (bauxite) का सबसे बड़ा उत्पादक है। [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-3] (a) भारत (b) चीन (c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) ऑस्ट्रेलिया 13 / 73 13. निम्नलिखित में से कौन सी अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे लंबी है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2] (a) भारत-बांग्लादेश (b) भारत-पाक (c) भारत-म्यांमार (d) भारत-चीन 14 / 73 14. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या हैं? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] (a) प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएँ (b) प्रति 1000 पुरुषों पर 643 महिलाएँ (c) प्रति 1000 पुरुषों पर 843 महिलाएँ (d) प्रति 1000 पुरुषों पर 743 महिलाएँ 15 / 73 15. निम्नलिखित में से नदियों और सहायक नदियों का कौन सा युग्म गलत है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-1] (a) सिंधु - झेलम (b) गोदावरी - मंजीरा (c) यमुना - टोंस (d) चंबल - राप्ती 16 / 73 16. तटीय और शुष्क क्षेत्रों में किस मृदा संरक्षण विधि में मिट्टी के आवरण की रक्षा के लिए हवा की चाल (wind movement) को रोकने हेतु पेड़ों की पंक्तियां लगाई जाती हैं? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-1] (a) रॉक डैम (Rock dam) (b) समोच्च अवरोध (Contour barriers) (c) रक्षक मेखलाएँ (Shelter belts) (d) पलवार (Mulching) 17 / 73 17. गंगा नदी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-3] (a) बेतवा हिमालय से निकलने वाली गंगा नदी की एक सहायक नदी है। (b) यमुना इसके दाहिने किनारे के समांतर बहती है और इलाहाबाद में गंगा में मिल जाती है। (c) घाघरा प्रायद्वीपीय उच्चभूमि से आने वाली एक सहायक नदी है। (d) गंगा की लंबाई 5000 km से अधिक है। 18 / 73 18. हिमालय की नदियों के "प्रवाह के भाग - विशेषता" का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है? I. ऊपरी भाग (Upper course) - विसर्प II. निचला भाग (Lower course) - गोखुर झील [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-1] (a) केवल I (b) केवल II (c) न तो I और न ही II (d) I और II दोनों 19 / 73 19. धूपगढ़ शिखर भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य का सर्वोच्च बिंदु है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-3] (a) झारखंड (b) छत्तीसगढ़ (c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 20 / 73 20. ब्राजील के उष्णकटिबंधीय घासस्थल के मैदानों को _____________ के रूप में जाना जाता है। [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-3] (a) लानोज (Lianos) (b) सवाना (Savanna) (c) कम्पोस (Campos) (d) पंपास (Pampas) 21 / 73 21. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-4] (a) गोदावरी (b) कावेरी (c) कृष्णा (d) महानदी 22 / 73 22. नर्मदा नदी के ऊपर बना इंदिरा सागर डैम निम्नलिखित में से किस भारत के राज्य में है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-3] (a) गुजरात (b) केरल (c) कर्नाटक (d) मध्य प्रदेश 23 / 73 23. आर्द्र शीतोष्ण कटिबंधीय (wet temperate) प्रकार के वन ______________ मीटर की ऊँचाई के बीच पाए जाते हैं। [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-1] (a) 1500 और 3000 (b) 2000 और 3000 (c) 500 से 1000 (d) 1000 और 2000 24 / 73 24. भारत के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक, दूरी कितनी है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-4] (a) 2914 km (b) 3214 km (c) 3785 km (d) 4109 km 25 / 73 25. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की गोखुर झील (oxbow lake) है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-4] (a) भोजताल झील (Bhojtal) (b) कंवर झील (Kanwar) (c) नक्की झील (Nakki) (d) वुलर झील (Wular) 26 / 73 26. कर्क रेखा भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरती है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-2] (a) राजस्थान (b) ओडिशा (c) झारखंड (d) मिज़ोरम 27 / 73 27. महासागरीय धाराओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] (a) जिस स्थान पर गर्म एवं शीत जलधाराएँ मिलती हैं, वह स्थान विश्वभर में सर्वोत्तम मत्स्यन क्षेत्र माना जाता है। (b) लेब्राडोर महासागरीय धाराएँ, गर्म जलधाराएँ होती हैं। (c) शीत महासागरीय धाराऐं ध्रुवों की ओर प्रवाहित होती हैं। (d) गर्म महासागरीय धाराएँ भूमध्य रेखा की ओर प्रवाहित होती हैं। 28 / 73 28. नाशिक को भारत की _______________ राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-4] (a) संतरा (b) कपास (c) वाइन (d) सोना 29 / 73 29. अंतरिक्ष से प्रवेश करने पर उल्कापिंड वायुमंडल की किस परत में जल जाते हैं? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-1] (a) मध्यमंडल (Mesosphere) (b) बाह्य वायुमंडल (Thermosphere) (c) समताप मंडल (Stratosphere) (d) बहिर्मंडल (Exosphere) 30 / 73 30. जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है। नदी के इन्हीं बड़े मोड़ो को ________________ कहते हैं। [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2] (a) बाढ़कृत (b) चापझील (c) तटबंध (d) विसर्प 31 / 73 31. कलसुबाई शिखर निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-1] (a) मध्य प्रदेश (b) आंध्र प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) हिमाचल प्रदेश 32 / 73 32. सूर्य की पृथ्वी से दूरी लगभग ________________ प्रकाश मिनट है। [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2] (a) 6 (b) 8 (c) 4.3 (d) 12 33 / 73 33. कोलार गोल्ड फील्ड्स भारत के किस राज्य में स्थित है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-3] (a) झारखंड (b) आंध्रप्रदेश (c) कर्नाटक (d) केरल 34 / 73 34. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. 2011 में भारत में मृत्यु दर 7.2 प्रति 1000 है। II. 2012 में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 72.6 वर्ष है। [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-3] (a) केवल II (b) I और II दोनों (c) केवल I (d) न तो I और न ही II 35 / 73 35. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी का उद्गम पश्चिमी घाट से होता है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-1] (a) लूनी (Luni) (b) नर्मदा (Narmada) (c) मांडवी (Mandovi) (d) बनास (Banas) 36 / 73 36. भारत के प्रायद्वीपीय पठार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है? I. मध्य उच्चभूमि - नर्मदा नदी के दक्षिण में II. दक्कन का पठार - नर्मदा नदी के उत्तर में [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-4] (a) I और II दोनों (b) केवल I (c) न तो I और न ही II (d) केवल II 37 / 73 37. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की अनुमानित साक्षरता दर कितनी है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] (a) 74.04 प्रतिशत (b) 78.2 प्रतिशत (c) 70.01 प्रतिशत (d) 83.35 प्रतिशत 38 / 73 38. निम्नलिखित में से कौन-सी जलसंधि (strait) जावा सागर और हिन्द महासागर के बीच स्थित है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] (a) मलक्का (Malacca) (b) सुंडा (Sunda) (c) पाक (Palk) (d) कूक (Cook) 39 / 73 39. भारत के उत्तरी मैदान किस मृदा (मिट्टी) के बने हैं? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-4] (a) काली मृदा (Black) (b) लैटेराइट मृदा (Laterite) (c) जलोढ़ मृदा (Alluvial) (d) पीट या जैविक मृदा (Peaty) 40 / 73 40. निम्नलिखित में से किस कक्षा में उपग्रह भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-3] (a) भू-स्थिर कक्षा (b) नो स्टेशनरी ऑर्बिट (c) निम्न कक्षा (d) सूर्य की कक्षा 41 / 73 41. क्षुद्रग्रह पट्टी (asteroid belt) किन दो ग्रहों के बीच स्थित है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-3] (a) मंगल और बृहस्पति (b) बुध और शुक्र (c) बृहस्पति और शनि (d) शनि और यूरेनस 42 / 73 42. बृहत हिमालयन श्रृंखला की अनुमानित लंबाई, जिसे केंद्रीय अक्षीय श्रेणी (central axial range) के रूप में भी जाना जाता है, पूर्व से पश्चिम तक ____________ km है। [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-3] (a) 2100 (b) 2500 (c) 2800 (d) 3000 43 / 73 43. निम्नलिखित में से किसे भारत में एक फसल के तौर पर वर्गीकृत नहीं किया गया है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-3] (a) निशा (b) जायद (c) खरीफ (d) रबी 44 / 73 44. निम्नलिखित में से कौन-सी झील हैदराबाद और सिकंदराबाद के जुड़वां शहरों (twin cities) को जोड़ती है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2] (a) सलीम अली (b) पेरियार (c) कान्वार (d) हुसैन सागर 45 / 73 45. निम्नलिखित में से माप की कौन सी एक इकाई है जो ब्रह्मांड के विस्तार की दर की व्याख्या करती है ? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] (a) फैराडे नियतांक (b) हबल नियतांक (c) प्लांक नियतांक (d) विदयुत नियतांक 46 / 73 46. निम्नलिखित में से किन दो तिथियों को विषुव (equinox) पड़ता है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-3] (a) 23 सितंबर और 22 दिसंबर (b) 21 मार्च और 21 जून (c) 21 जून और 23 सितंबर (d) 21 मार्च और 23 सितंबर 47 / 73 47. निम्न में से कौन सा भारत में एक प्रमुख लौह अयस्क पेटी नहीं है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-2] (a) महाराष्ट्र-गोवा पेटी (b) ओडिशा-झारखंड पेटी (c) हरियाणा-राजस्थान पेटी (d) दुर्ग-बस्तर-चंद्रपुर पेटी 48 / 73 48. निम्नलिखित में से किस मृदा संरक्षण विधि में विभिन्न फसलों को बारी-बारी से कतारों में उगाया जाता है और मृदा को वर्षा में अपरदन से बचाने के लिए अलग-अलग समय पर बोया जाता है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-2] (a) समोच्चरेखीय जुताई (b) रक्षक मेखला (c) अंतरफसल (d) वेदिका फार्म (टेरेस फार्मिंग) 49 / 73 49. निम्नलिखित में से किस शैल में उन पौधों, जानवरों और अन्य सूक्ष्मजीवों के जीवाश्म भी हो सकते हैं जो कभी उन पर रहते थे? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4] (a) कायांतरित शैल (b) अवसादी शैल (c) अंतर्भेदी आग्नेय शैल (d) बहिर्भेदी आग्नेय शैल 50 / 73 50. पृथ्वी को कई टाइम जोन में विभाजित किया गया है। हर एक टाइम जोन कितने डिग्री तय करता है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-3] (a) 24 डिग्री (b) 15 डिग्री (c) 20 डिग्री (d) 10 डिग्री 51 / 73 51. कपास को उगने के लिए _______________ तापमान, हल्की बारिश या सिंचाई, पाले (frost) से मुक्त _________________ दिन और तेज धूप की आवश्यकता होती है। [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-4] (a) उच्च, 210 (b) कम, 150 (c) कम, 210 (d) उच्च, 150 52 / 73 52. 2022 तक की स्थिति के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊंची मोटर चलाने योग्य सड़क (motorable road) भारत में ______________ दर्रे से होकर गुजरती है। [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4] (a) खुंजराब (b) उमलिंग-ला (c) दिहांग (d) रोहतांग 53 / 73 53. भारत की हरित क्रांति में किस प्रकार के बीजों ने एक अहम भूमिका निभाई थी? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-3] (a) उच्च उपज वाली किस्म (b) निम्न पोषण वाली किस्म (c) उच्च पोषण वाली किस्म (d) निम्न उपज वाली किस्म 54 / 73 54. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला निगमीकृत बंदरगाह (corporatized port) है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-2] (a) एन्नोर (Ennore) (b) कांडला (Kandla) (c) कोच्चि (Kochi) (d) मंगलौर (Mangalore) 55 / 73 55. उत्तर ध्रुव वृत्त और उत्तरी ध्रुव के बीच के क्षेत्र को क्या कहा जाता है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1] (a) उष्ण कटिबंध (Torrid zone) (b) उत्तरी शीतोष्ण कटिबंध (North temperate zone) (c) दक्षिण शीतोष्ण कटिबंध (South temperate zone) (d) शीत कटिबंध (Frigid Zone) 56 / 73 56. निम्नलिखित में से कौन सी भूकंप तरंगें अनुदैर्ध्य तरंगें हैं? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2] (a) P तरंगे (b) S तरंगे (c) L तरंगें (d) N तरंगे 57 / 73 57. भारत में अलकनंदा नदी का भागीरथी नदी से संगम कहाँ होता है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-4] (a) चम्पावत (b) प्रयागराज (c) देवप्रयाग (d) देहरादून 58 / 73 58. 2011 की जनगणना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-4] (a) प्रति 1000 महिलाओं पर पुरुषों की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता है। (b) केरल का लिंगानुपात 1046 है। (c) 2011 की जनगणना के अनुसार देश में साक्षरता दर 78 प्रतिशत है। (d) 7 वर्ष और उससे अधिक आयु का व्यक्ति, जो किसी भी भाषा में को समझकर लिख या पढ़ सकता है, उसे साक्षर माना जाता है। 59 / 73 59. हिमालय की कंचनजंगा शिखर की ऊंचाई कितनी है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-3] (a) 8598 मीटर (b) 8024 मीटर (c) 7655 मीटर (d) 8868 मीटर 60 / 73 60. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मगध से होकर बहती है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-4] (a) कृष्णा और तुंगभद्रा (b) गंगा और सोन (c) नर्मदा और तापी (d) गंगा और कृष्णा 61 / 73 61. निम्नलिखित में से कौन सी झील आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-2] (a) पुलिकट (b) डल (c) सांभर (d) लोकटक 62 / 73 62. निम्नलिखित में से "नदी-सहायक" नदी का कौन सा युग्म सही है? I. तापी-मंजरा II. कृष्णा-घाटप्रभा [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2] (a) केवल II (b) I और II दोनों (c) केवल I (d) न तो I और न ही II 63 / 73 63. भारत के ________________ राज्यों से मानसून की वापसी सितंबर की शुरुआत में शुरू हो जाती है। [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-4] (a) दक्षिण-पूर्वी (b) दक्षिण-पश्चिमी (c) उत्तर-पूर्वी (d) उत्तर-पश्चिमी 64 / 73 64. निम्नलिखित में से कौन-सा पश्चिमी तटीय मैदान का हिस्सा नहीं है? [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-3] (a) कोरोमंडल तट (b) मालाबार तट (c) कोंकण (d) कन्नड़ के तटीय मैदान 65 / 73 65. निम्नलिखित में से "हिमालय-विशेषता" का कौन सा युग्म सही है? I. कुमाऊँ हिमालय - सतलुज और काली नदियों के बीच स्थित है II. नेपाल हिमालय - तिस्ता और दिहांग नदियों के बीच स्थित है [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-1] (a) I और II दोनों (b) न तो I और न ही II (c) केवल I (d) केवल II 66 / 73 66. निम्नलिखित में से कौन सा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊँचा शिखर है? [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-4] (a) फौंगपुइ (Phawngpui) (b) सैडल (Saddle) (c) देवमाली (Deomali) (d) कलसूबाई (Kalsubai) 67 / 73 67. नामीबिया से चीतों को _______________ में स्थित कुनो नेशनल पार्क में लाया गया था| [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2] (a) मध्य प्रदेश (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) कर्नाटक 68 / 73 68. निम्नलिखित में से कौन-सा सूर्य ग्रहण का एक प्रकार नहीं है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4] (a) आंशिक (Partial) (b) खंडच्छायायुक्त (Penumbral) (c) पूर्ण (Total) (d) वलयाकार (Annular) 69 / 73 69. निम्नलिखित में से किसका उत्तरी भाग सह्याद्री के नाम से भी जाना जाता है? [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-1] (a) सतपुड़ा पर्वतमाला (b) विध्य पर्वतमाला (c) पश्चिमी घाट (d) पूर्वी घाट 70 / 73 70. यह एक उष्ण और उपोष्ण कटिबंधीय फसल है। यह फसल 21°C से 27°C तापमान और 75 cm से 100 cm के बीच वार्षिक वर्षा वाली उष्ण और आर्द्र जलवायु में अच्छे से उगती है। ऊपर दी गई जानकारी में किस फसल की चर्चा की जा रही है? [SSC CHSL (16-3-2023) Shift-2] (a) मक्का (b) कपास (c) रबड़ (d) गन्ना 71 / 73 71. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. मक्के के लिए मध्यम तापमान, वर्षा और अधिक धूप की आवश्यकता होती है। II. पटसन जलोढ़ मृदा में अच्छे ढंग से विकसित होता है और इसके लिए उच्च तापमान, भारी वर्षा और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है। [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2] (a) केवल I (b) केवल II (c) I और II दोनों (d) न तो I और न ही II 72 / 73 72. निम्नलिखित में से कौन भारत में शिवालिक पर्वत श्रृंखला के सभी दूनों में सबसे बड़ा है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-2] (a) जम्मू दून (b) पतली दून (c) कोटली दून (d) देहरादून 73 / 73 73. निम्नलिखित में से कौन-सा तमिलनाडु का सबसे ऊँचा शिखर है? [SSC CHSL (15-3-2023) Shift-4] (a) नंदा देवी (Nanda Devi) (b) डोडाबेट्टा (Doddabetta) (c) अनामुडी (Anamudi) (d) महेन्द्रगिरी (Mahendragiri) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback