QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2021 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 332 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Previous Year SSC CHSL 2021 Geography Quiz in Hindi 1 / 76 1. 2019 में कच्चे इस्पात के उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान क्या था? [SSC CHSL (27-5-2022) Shift-3] (a) 2nd (b) 1st (c) 3rd (d) 4th 2 / 76 2. भारत के उत्तरी मैदान जलोढ़ मिट्टी से बने हैं। वे किन तीन नदियों द्वारा निक्षेपित मिट्टी से बने हैं? [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-1] (a) सिंधु, महानदी, ब्रह्मपुत्र (b) ब्रह्मपुत्र, महानदी, गंगा (c) सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र (d) गंगा, महानदी, सिंधु 3 / 76 3. समुद्र की सतह पर लवणता का क्या होता है? [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-3] (a) बर्फ या वाष्पीकरण के रूप में जल की हानि से बढ़ जाती है (b) वर्षण प्रक्रिया से बढ़ जाती है (c) वाष्पोत्सर्जन से घट जाती है (d) बर्फ या वाष्पीकरण के रूप में जल हानि से घट जाती है 4 / 76 4. खासी पहाड़ियों के दक्षिणी ढलानों में किस स्थान पर प्रति वर्ष औसतन 12,000 mm वर्षा होती है? [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-1] (a) मॉसिनराम (b) माइलीम (c) मैरांग (d) नोंगस्टोइन 5 / 76 5. 40° और 60° के बीच भूमध्य रेखा के उत्तर और दक्षिण में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं, जहां वर्ष में 500-1500 mm के बीच अधिक वर्षा होती है? [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-2] (a) शंकुधारी वन (b) टैगा वन (c) शीतोष्ण पर्णपाती वन (d) भूमध्यसागरीय वन 6 / 76 6. निम्नलिखित में से कौन-सा जल निकाय मेक्सिको की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में स्थित अटलांटिक महासागर के निकट है? [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-2] (a) कैरिबियन सागर (b) अरब सागर (c) कैस्पियन सागर (d) बाल्टिक सागर 7 / 76 7. 2021 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में प्रति km² सबसे कम जनसंख्या घनत्व है? [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-3] (a) मिजोरम (b) उत्तराखंड (c) अरुणाचल प्रदेश (d) नागालैंड 8 / 76 8. भारत की जनगणना की कोडिंग परंपरा के अनुसार, राज्य कोड दिखाने के लिए कितने अंकों के कोड का उपयोग किया जाता है? [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-2] (a) 1 (b) 3 (c) 4 (d) 2 9 / 76 9. भारत के किस राज्य में शेषाचलम बायोस्फीयर रिज़र्व स्थित है? [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-1] (a) आंध्र प्रदेश (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) कर्नाटक 10 / 76 10. भारत के दो द्वीपीय क्षेत्रों, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में किस प्रकार की जलवायु का अनुभव होता है? [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-1] (a) गर्म अर्ध-शुष्क जलवायु (b) आर्द्र उपोष्ण कटिबंधीय जलवायु (c) उष्णकटिबंधीय गर्म जलवायु (d) उपोष्णकटिबंधीय उच्च भूमि जलवायु 11 / 76 11. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल गर्म, आर्द्र जलवायु वाले क्षेत्रों में सबसे अच्छी तरह से पैदा होती है और इसे लगभग 100 cm की अच्छी तरह से वितरित वर्षा या सिंचाई सुविधाओं के साथ 21°C से 37°C के बीच के तापमान की आवश्यकता होती है? [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-1] (a) बाजरा (b) चावल (c) दालें (d) तिलहन 12 / 76 12. पृथ्वी की कौन-सी बाहरी परत ग्रेनाइट संरचना के लिए कम घनी, मोटी और एंडेसिटिक है? [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-2] (a) प्रावरण (मैंटल) (b) समुद्री पर्पटी (c) महाद्वीपीय पर्पटी (d) बाहरी कोर 13 / 76 13. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला लगभग 1500 मील (2400 km) की दूरी में फैली है तथा भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, भूटान और नेपाल से होकर गुजरती है? [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-3] (a) पूर्वांचल पर्वत श्रृंखला (b) हिमालय पर्वत श्रृंखला (c) अरावली पर्वत श्रृंखला (d) पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला 14 / 76 14. झीलों में पाई जाने वाली मछलियों के जनसंख्या घनत्व को मापने का एक अच्छा तरीका क्या है? [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-3] (a) प्राणि प्लवक (zooplanktons) की वृद्धि (b) प्रति जाल पकड़ी गई मछलियों की संख्या (c) फंसे हुए टैडपोल की संख्या (d) ऑक्सीजन घनत्व 15 / 76 15. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में अनुसूचित जनजाति की कुल आबादी में से अनुसूचित जनजाति की आबादी का सबसे अधिक प्रतिशत किस राज्य में है? [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-1] (a) मध्य प्रदेश (b) गुजरात (c) झारखंड (d) छत्तीसगढ़ 16 / 76 16. कौन-सी नदी का बेसिन 65,145 km² के क्षेत्रफल में फैला है, जिसमें से लगभग 80% महाराष्ट्र में स्थित हैं? [SSC CHSL (27-5-2022) Shift-1] (a) गोदावरी (b) नर्मदा (c) तापी (d) कृष्णा 17 / 76 17. चंदन की लकड़ी भारत में किस प्रकार के वनों में पाई जाती है? [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-2] (a) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (b) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन (c) मैंग्रोव वन (d) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन एवं झाड़ियाँ 18 / 76 18. 1853 में किन दो स्टेशनों के बीच पहली ट्रेन का उद्घाटन किया गया था? [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-1] (a) बंगलौर और मैसूर (b) दिल्ली और चंडीगढ़ (c) मुंबई(तब बॉम्बे) और ठाणे (d) मुंबई (तब बॉम्बे) और सूरत 19 / 76 19. उस क्षेत्र का क्या नाम है जहां व्यापारिक पवन अभिसरण करती हैं? [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-2] (a) अंतर-उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (b) अंतर-महाद्वीपीय अभिसरण क्षेत्र (c) अंतर-स्थलीय क्षेत्र (d) वन क्षेत्र 20 / 76 20. नाभिकीय ऊर्जा के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण खनिजों में से एक_______________ है। [SSC CHSL (27-5-2022) Shift-1] (a) कोयला (b) मैगनीज (c) अभ्रक (d) यूरेनियम 21 / 76 21. उत्तर के मैदानों के प्रमुख क्षेत्रों के संदर्भ में 'भाबर' क्या है? [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-3] (a) नदी के किनारों के साथ बने पुराने जलोढ़ जो बाढ़ के मैदान से ऊंचे मेडों (टेरेस) का निर्माण करते हैं (b) नए जलोढ़ से बना है और नदी के किनारे बाढ़ के मैदान बनाता है (c) उत्तरी भारत और दक्षिणी नेपाल का एक विस्तृत लंबा क्षेत्र जो हिमालय की निचली श्रेणियों के समानांतर चलता है (d) लगभग 8 से 16 km की एक संकरी पट्टी जो सिंधु नदी से तीस्ता तक हिमालय की तलहटी के साथ पश्चिम-पूर्व दिशा में फैली है 22 / 76 22. पृथ्वी के मेंटल की कौन सी परत लिथोस्फीयर के नीचे स्थित है जिसमें चट्टानों को एक चिपचिपा, कारमेल जैसी स्थिरता के साथ तरल की तरह बहने देने के लिए पर्याप्त दबाव और गर्मी है? [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-3] (a) मेसोस्फीयर (b) एक्सोस्फीयर (c) ट्रोपोस्फीयर (d) एस्थेनोस्फीयर 23 / 76 23. हिमाचल, हिमालय की एक पर्वत श्रेणी है। इसे निम्नलिखित में से किस एक और नाम से भी जाना जाता है? [SSC CHSL (27-5-2022) Shift-2] (a) सुदूर उत्तरी पर्वत श्रेणी (b) लघु हिमालय (c) आंतरिक हिमालय (d) बाह्यतम पर्वत श्रेणी 24 / 76 24. टाइटेनियम डाइऑक्साइड, जो टूथपेस्ट जैसे उत्पादों में सफेद वर्णक के रूप में प्रयोग किया जाता है, किस खनिज से प्राप्त होता है? [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-2] (a) इल्मेनाइट (b) अभ्रक (c) सिलिका (d) फ्लोराइट 25 / 76 25. गंगा नदी की कौन-सी उत्तरी तट की सहायक नदी कालीगंडक और त्रिशूलगंगा नामक दो धाराओं से मिलकर बनी है? [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-2] (a) महानंदा नदी (b) कोसी नदी (c) घाघरा नदी (d) गंडक नदी 26 / 76 26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौसम संबंधी उपकरण है, जिसमें एक कीप (फ़नल) के आकार का संग्राहक होता है जो एक मापने वाली ट्यूब से जुड़ा होता है तथा इसका उपयोग एक निश्चित समय में प्रति इकाई क्षेत्रफल में वर्षा के मापन के लिए किया जाता है? [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-1] (a) एनेमोमीटर (b) स्लिंग साइक्रोमीटर (c) हाइग्रोमीटर (d) मानक वर्षा गेज 27 / 76 27. भारत की कृषि की दी गई मुख्य विशेषताओं में, आदिम जीविका कृषि की विशेषता क्या है? [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-3] (a) कीटनाशक और पीडकनाशी (b) उच्च पैदावार किस्म के बीज (c) रासायनिक उर्वरक (d) कर्तन और दहन 28 / 76 28. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी चूना पत्थर की गुफा है? [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-3] (a) बोर्रा गुफाएं (b) उंदावल्ली गुफाएं (c) वराह गुफा (d) भीमबेटका गुफाएं 29 / 76 29. कौन-सा नदी बेसिन 8,60,000 km² के क्षेत्रफल में और 11 भारतीय राज्यों में फैला हुआ है? [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-1] (a) गंगा बेसिन (b) सिंधु बेसिन (c) महानदी बेसिन (d) ब्रह्मपुत्र बेसिन 30 / 76 30. किस जलवायु क्षेत्र का औसत तापमान पूरे वर्ष में 64°F (18°C) से अधिक होता है और इस क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष 59 इंच से अधिक वर्षा होती है? [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-2] (a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र (b) शुष्क क्षेत्र (c) समशीतोष्ण क्षेत्र (d) महाद्वीपीय क्षेत्र 31 / 76 31. कोटली दून और पाटली दून भारत के किस क्षेत्र में स्थित हैं? [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-1] (a) लघु हिमालय और शिवालिक के बीच (b) लघु हिमालय और बाहरी हिमालय के बीच (c) पूर्वी हिमालय और शिवालिक के बीच (d) वृहद हिमालय और शिवालिक के बीच 32 / 76 32. कोपेन की जलवायु वर्गीकरण योजना के अनुसार, शुष्क जलवायु को अर्ध-शुष्क क्षेत्रों या स्टेपी के लिए कैपिटल S और ______________ क्षेत्रों के लिए W का इस्तेमाल करके उप-विभाजित किया जाता है। [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-3] (a) शीत शुष्क (b) आर्द्र (c) रेगिस्तानी (d) अधित्यका (हाइलैंड) 33 / 76 33. लघु हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित घाटियों को_____________ कहा जाता है। [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-3] (a) डुआर (b) टिहरी (c) तराई (d) दून 34 / 76 34. उत्तरी मध्य हिमालय पर्वत श्रृंखला (1801 से 3001 m) और दक्षिणी नीलगिरि उच्च पर्वत श्रृंखलाओं में किस प्रकार के पेड़ पाए जाते हैं? [SSC CHSL (27-5-2022) Shift-1] (a) ओक, जुनिपर, मेपल (b) शीशम, महोगनी, बांस (c) कुसुम, अर्जुन, शहतूत (d) सागौन, साल, पीपल 35 / 76 35. दक्षिण भारत का एक जैव विविधता संपन्न क्षेत्र, अगुम्बे, जहां 7640 mm औसत वार्षिक वर्षा होती है, किस राज्य में स्थित है? [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-1] (a) आंध्र प्रदेश (b) केरल (c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु 36 / 76 36. समुद्र के सबसे उथले हिस्से की पहचान करें। [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-3] (a) गर्त (b) महाद्वीपीय जलमग्न सीमा (शेल्फ) (c) महाद्वीपीय ढलान (d) गहरे समुद्र के मैदान 37 / 76 37. कांटेदार झाड़ियों के शुष्क क्षेत्रों में कांटों के रूप में कैक्टस वनस्पति किस राज्य में पाई जाती है? [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-3] (a) ओडिशा (b) असम (c) राजस्थान (d) पश्चिम बंगाल 38 / 76 38. बैकाल झील जो दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील (आयतन के हिसाब से) है और 1620 m (5316 ft) की गहराई वाली दुनिया की सबसे गहरी झील है, निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है? [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-2] (a) रूस (b) तंजानिया (c) युगांडा (d) कनाडा 39 / 76 39. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक समुद्र की लवणता को प्रभावित नहीं करता है? [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-2] (a) वाष्पीकरण और वर्षण की दर (b) पवन (c) समुद्र में बहने वाले ताजे जल की मात्रा (d) जल निकायों में पाये जाने वाले समुद्री सूक्ष्मजीवों का प्रकार 40 / 76 40. निम्नलिखित में से किस खनिज का प्राथमिक घटक आयरन ऑक्साइड है, जिसमें समान मात्रा में आयरन (II) और आयरन (III) होता है और जो मुख्य रूप से इस्पात निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाता है? [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-2] (a) चूना पत्थर (b) अभ्रक (c) बॉक्साइट (d) मैग्नेटाइट 41 / 76 41. कांगो बेसिन में भूमध्यरेखीय गर्त, अमेज़न बेसिन और दक्षिण पूर्व एशिया के द्वीपों में आमतौर पर किस प्रकार की वर्षा होती है? [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-1] (a) पारंपरिक वर्षा (b) पर्वतीय वर्षा (c) वाताग्र (फ्रंटल) वर्षा (d) मानसूनी वर्षा 42 / 76 42. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है? [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-2] (a) अनाइ मुडी (b) K2 (c) कंचनजंगा (d) कामेट पर्वत 43 / 76 43. कुमारी किस प्रकार की खेती है जो पश्चिमी घाटों में की जाती है? [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-1] (a) आदिम निर्वाह खेती (b) वृक्षारोपण खेती (c) गहन खेती (d) बागवानी खेती 44 / 76 44. कितने देश कैस्पियन सागर की प्राकृतिक विरासत को साझा करते हैं? [SSC CHSL (3-6-2022) Shift-2] (a) पांच (b) दो (c) चार (d) तीन 45 / 76 45. पृथ्वी की सतह पर कौन-सा जल निकाय 70,560,000 km² के क्षेत्र में फैला विश्व का तीसरा सबसे बड़ा महासागर है? [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-2] (a) अटलांटिक महासागर (b) दक्षिणी महासागर (c) प्रशांत महासागर (d) हिंद महासागर 46 / 76 46. दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीपीय शेल्फ (continental shelf) कौन-सा है? [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-3] (a) प्रशांत महासागर का शेल्फ (b) हिंद महासागर का शेल्फ (c) आर्कटिक महासागर का साइबेरियाई शेल्फ (d) भारत का शेल्फ 47 / 76 47. भारत में किस अवधि को स्थिर जनसंख्या वृद्धि काल कहा जाता है? [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-1] (a) 1921-1951 (b) 1921-1961 (c) 1921-1941 (d) 1921-1931 48 / 76 48. लगभग 600 m (2000 ft) की औसत ऊंचाई वाला कौन-सा पठार तीन पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा है: उत्तर में सतपुड़ा श्रेणी तथा दोनों ओर पूर्वी और पश्चिमी घाट? [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-1] (a) मेघालय का पठार (b) डेक्कन का पठार (c) छोटा नागपुर का पठार (d) मारवाड़ का पठार 49 / 76 49. निम्नलिखित में से कौन-सा 2832 m की अधिकतम ऊंचाई पर पीर पंजाल श्रेणी में स्थित एक पर्वतीय दर्रा है जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में कश्मीर घाटी को बाहरी हिमालय और दक्षिण में मैदानी इलाकों से जोड़ता है? [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-3] (a) बनिहाल दर्रा (b) ज़ोजी ला (c) बड़ा-लाचा दर्रा (d) माना दर्रा 50 / 76 50. निम्नलिखित में से कौन-सी दो गैसें पृथ्वी के वायुमंडल का मुख्य हिस्सा हैं? [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-2] (a) ऑक्सीजन और कार्बन मोनोऑक्साइड (b) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन (d) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन 51 / 76 51. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत टेक्टोनिक प्लेटों के संपीड़न के कारण भू-पर्पटी पर बड़ी तह जैसी संरचनाओं का निर्माण होने से बना है? [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-3] (a) रूस में यूराल पर्वत (b) यूरोप में वोसगेस पर्वत (c) जर्मनी में हार्ज़ पर्वत (d) अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो 52 / 76 52. 1900 के दशक की शुरुआत में, किस जर्मन जलवायु विज्ञानी ने तापमान, वर्षा की मात्रा और साल के दौरान वर्षा होने के समय के आधार पर विश्व की जलवायु को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया था? [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-2] (a) व्लादिमीर कोपेन (b) माइकल विले (c) अल्फ्रेड वेगेनर (d) रुडोल्फ गीगेर 53 / 76 53. कौन-सा सागर हिंद महासागर का उत्तर-पश्चिमी भाग है, जो लगभग 14,91,000 mi² के कुल क्षेत्रफल में फैला है और यूरोप और भारत के बीच प्रमुख समुद्री मार्ग का एक हिस्सा है? [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-1] (a) कैरिबियन सागर (b) कैस्पियन सागर (c) अरब सागर (d) भूमध्य सागर 54 / 76 54. एक बड़ा पर्वतीय दर्रा, फोटू ला, जो समुद्र तल से 4108 m की ऊंचाई पर स्थित है, किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का उच्चतम बिंदु है? [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-1] (a) जम्मू और कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश (c) सिक्किम (d) लद्दाख 55 / 76 55. भारत में कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है? [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-3] (a) सोन (b) नर्मदा (c) पेरियार (d) पेनगंगा 56 / 76 56. कौन-सा जल निकाय 1,55,58,000 km² के क्षेत्रफल में फैला है और वैश्विक महासागर का केवल 4.3% हिस्सा बनाता है? [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-1] (a) आर्कटिक महासागर (b) अटलांटिक महासागर (c) हिंद महासागर (d) दक्षिणी महासागर 57 / 76 57. महासागरीय परत का कौन-सा भाग विश्व में सबसे समतल और चिकना है? [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-3] (a) गर्त (b) महाद्वीपीय जलमग्न सीमा (शेल्फ) (c) गहरे समुद्र के मैदान (d) महाद्वीपीय ढलान 58 / 76 58. मृत्यु घाटी (डेथ वैली) _________ में स्थित एक रेगिस्तानी घाटी है जो 134°F के उच्चतम वायु तापमान के विश्व रिकॉर्ड के साथ सबसे गर्म और सबसे शुष्क स्थान है। [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-2] (a) ईरान के लूत मरुस्थल (b) अफ्रीका के सहारा मरुस्थल (c) चिली के अटाकामा मरुस्थल (d) कैलिफोर्निया के मोजावे मरुस्थल 59 / 76 59. गुजरात में प्रायद्वीप के पश्चिमी और पूर्वी किनारों पर अवसादी चट्टानों में कौन सा संसाधन पाया जाता है? [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-1] (a) सोना (b) पेट्रोलियम (c) बाक्साइट (d) मैंगनीज़ 60 / 76 60. भारत में, सर्दी के महीनों के दौरान पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से भारतीय उपमहाद्वीप में प्रवेश करने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात, कहाँ से उत्पन्न होते हैं? [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-1] (a) भूमध्य सागर के ऊपर (b) मन्नार की खाड़ी के ऊपर (c) अरब सागर के ऊपर (d) खंभात की खाड़ी के ऊपर 61 / 76 61. निम्नलिखित में से स्थलीय ग्रह की पहचान करें। [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-2] (a) अरुण (यूरेनस) (b) बृहस्पति (c) (वरूण) नेपच्यून (d) बुध 62 / 76 62. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज नदियों (जलोढ़ प्लेसर) और तट पर, विशेष रूप से समुद्र तटों (बीच प्लेसर) में नहीं पाया जाता है? [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-2] (a) टिन (b) बॉक्साइट (c) प्लेटिनम (d) सोना 63 / 76 63. भारत के जिन क्षेत्रों में 70 cm से कम वर्षा होती है, वहाँ झाड़ियों और छोटे झाड़-झंखाड़ों वाले किस प्रकार के वन पाए जाते हैं? [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-1] (a) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (b) पर्वतीय वन (c) उष्णकटिबंधीय वन (d) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन 64 / 76 64. कौन सी पर्वत श्रृंखला कृष्णा नदी का उद्गम स्थल है? [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-2] (a) विंध्य श्रृंखला (रेंज) (b) सतपुड़ा श्रृंखला (रेंज) (c) पूर्वी घाट (d) सह्यद्रि श्रृंखला (रेंज) 65 / 76 65. एल्ड्स हिरण उप-प्रजाति, जिसे आई.यू.सी.एन. (IUCN) लाल सूची में लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत किया गया है, केवल____________में पाई जाती है। [SSC CHSL (26-5-2022) Shift-2] (a) मणिपुर में कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान (b) मध्य प्रदेश में पेंच राष्ट्रीय उद्यान (c) लद्दाख में हेमिस राष्ट्रीय उद्यान (d) राजस्थान में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान 66 / 76 66. निम्नलिखित में से कौन दामोदर नदी की सहायक नदी है? [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-2] (a) कंसाबती (b) रूपनारायण (c) बराकर (d) शिलाबती 67 / 76 67. हिमालय की निम्नलिखित चोटियों का उनकी ऊँचाइयों के साथ सही-सही मिलान कीजिए। चोटी------------मीटर में ऊँचाई 1. माउंट एवरेस्ट ------ A. 8172 2. धौलागिरी --------- B. 8848 3. कामेत ----------- C. 8078 4. अन्नपूर्णा ---------- D. 7756 [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-2] (a) 1-B, 2-A, 3-D, 4-C (b) 1-C, 2-B, 3-A, 4-D (c) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A (d) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D 68 / 76 68. प्राचीन काल में किस नदी को तमिल में 'पूनी' के नाम से भी जाना जाता था जो कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में बहने वाली चौथी सबसे बड़ी नदी है? [SSC CHSL (2-6-2022) Shift-3] (a) सतलुज नदी (b) तापी नदी (c) रावी नदी (d) कावेरी नदी 69 / 76 69. मध्य प्रदेश के मालवा पठार में महू के पास कौन सी नदी निकलती है? [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-1] (a) माही (b) वरुणा (c) चंबल (d) बेतवा 70 / 76 70. दुनिया की सबसे लंबी नदी मानी जाने वाली अमेज़ॉन नदी, जिसकी लंबाई 6,400 km है, ___________ के उत्तरी भाग में स्थित है। [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-3] (a) दक्षिण अमेरिका (b) ऑस्ट्रेलिया (c) उत्तरी अमेरिका (d) अफ्रीका 71 / 76 71. __________ क्षेत्र को आम तौर पर पूरे वर्ष या वर्ष के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा वाले वातावरण के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसमें छिटपुट शुष्क समय, हल्के गर्म से गर्म ग्रीष्मकाल और हल्की ठंडी से ठंडी सर्दियां होती हैं। [SSC CHSL (1-6-2022) Shift-3] (a) महाद्वीपीय (b) शीतोष्ण (c) उष्णकटिबंधीय (d) शुष्क 72 / 76 72. नीचे बाघ अभयारण्य/राष्ट्रीय उद्यान और उन राज्यों के नाम दिये गये हैं जहाँ वे स्थित हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सुमेलित नहीं है? [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-2] (a) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान - मध्य प्रदेश (b) मानस बाघ अभयारण्य - असम (c) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड (d) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - ओडिशा 73 / 76 73. गंगा का मैदान किन दो नदियों के बीच फैला हुआ है? [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-3] (a) गंगा और तीस्ता (b) घग्गर और भागीरथी (c) यमुना और तीस्ता (d) घग्गर और तीस्ता 74 / 76 74. कोंकण तट पर रहने वाले लोग तापमान की चरम सीमा और मौसमी आवर्तन का सामना क्यों नहीं कर पाते हैं? [SSC CHSL (30-5-2022) Shift-1] (a) तटीय स्थिति (b) मानसूनी जलवायु (c) सह्याद्रि का हवा की दिशा में किनारे पर स्थित होना (d) तरंगित स्थलाकृति 75 / 76 75. निम्नलिखित में से किस प्रकार की चट्टानें कभी आग्नेय या अवसादी थीं, लेकिन भू-पर्पटी के भीतर तीव्र गर्मी और / या दबाव के कारण रूपांतरित हो गई? [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-2] (a) बेसाल्ट (b) क्वार्टजाइट (c) बलुआ पत्थर (d) ग्रेनाइट 76 / 76 76. गुजरात के दक्षिणी भाग, पूर्वी तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश को समाहित करने वाले पूर्वोत्तर प्रायद्वीप जैसे क्षेत्रों में____________________के बीच वर्षा होती है। [SSC CHSL (9-6-2022) Shift-3] (a) 100-200 cm (b) 200-300 cm (c) 50-100 cm (d) 250-350 cm Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback