QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CGL 2023 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1787 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 89 Previous Year SSC CGL 2023 Polity Quiz in Hindi 1 / 89 1. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत की द्विसदनी संसद का प्रावधान करता है? [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 49 (b) अनुच्छेद 89 (c) अनुच्छेद 79 (d) अनुच्छेद 59 2 / 89 2. किस वर्ष तक दिल्ली के उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश पर अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करना जारी रखा? [SSC CGL (27-7-2023) shift-2] (a) 1969 (b) 1967 (c) 1971 (d) 1968 3 / 89 3. संसद में प्रयुक्त होने वाली शब्दावली के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं? A. विनियोग विधेयक - भारत की संचित निधि से निकासी या विनियोग के प्रावधान के लिए पारित धन विधेयक। B. अनुदान की माँग - मंत्रालय/विभाग के केवल नियोजित व्यय को पूरा करने के लिए बजटीय आवंटन का निर्धारण। C. अल्पावधि चर्चा - तत्काल सार्वजनिक महत्त्व के मामले पर चर्चा करने के लिए, जिसके लिए एक सदस्य द्वारा नोटिस दिया जाना और 50 सदस्यों का समर्थन होना आवश्यक होता है। [SSC CGL (18-7-2023) shift-4] (a) केवल B और C (b) केवल A (c) A, B और C (d) केवल A और C 4 / 89 4. 20 जुलाई 2021 को, उच्चतम न्यायालय ने भारतीय संविधान के भाग IX B के कुछ प्रावधानों को रद्द कर दिया। भाग IX B किससे संबंधित है? [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] (a) नगर पालिकाओं (b) अधीनस्थ न्यायालयों (c) सहकारी समितियों (d) पंचायतों 5 / 89 5. यदि किसी भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया जाता है और बचाव के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राहत प्रदान कर सकता है? [SSC CGL (20-7-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 23 (b) अनुच्छेद 24 (c) अनुच्छेद 22 (d) अनुच्छेद 25 6 / 89 6. भारत के वित्त आयोग को ______________ से सिफारिशें करने की आवश्यकता होती है। [SSC CGL (21-7-2023) shift-1] (a) केंद्रीय मंत्रिमंडल (b) संसद (c) वित्त मंत्रालय (d) भारत के राष्ट्रपति 7 / 89 7. मौलिक कर्तव्य ____________ हैं और कानून द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं लेकिन किसी भी मामले का निर्णय करते समय न्यायालयों द्वारा दृष्टिगत रखे जाते हैं। [SSC CGL (27-7-2023) shift-2] (a) गैर-संवैधानिक (b) नियामक (c) सामान्य (d) वैधानिक 8 / 89 8. अमेरिका के मामले 'दोहरी नागरिकता' से आप क्या समझते हैं? [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] (a) देश की नागरिकता के साथ वहाँ के उस संघटक राज्य की नागरिकता जहाँ व्यक्ति रहता है/पैदा हुआ है (b) एक साथ दो देशों की नागरिकता (c) एक साथ दो देशों और दो राज्यों की नागरिकता (d) दो देशों के साथ दो राज्यों की नागरिकता 9 / 89 9. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा भारत में केंद्र स्तर पर द्विसदनीय विधायिका की शुरुआत की गई थी? [SSC CGL (26-7-2023) shift-2] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1919 (b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 (c) विनियमन अधिनियम, 1773 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 10 / 89 10. न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ने निम्नलिखित में से किस ऐतिहासिक निर्णय में असहमति व्यक्त की थी? [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) बुनियादी संरचना सिद्धांत (b) संविधान का प्रस्तावना भाग (c) सबरीमला में महिलाओं का प्रवेश (d) भारत में भूमि सुधार 11 / 89 11. भारत का संविधान निम्नलिखित में से किस तिथि को ग्रहण किया गया था? [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) 26 जनवरी 1949 (b) 26 नवंबर 1949 (c) 26 जनवरी 1950 (d) 26 नवंबर 1950 12 / 89 12. मान लीजिए कि A अपनी सहेलियों के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गई है। उसे पता चलता है कि पास की सीट पर उसकी नौकरानी बैठी है जो फिल्म देख रही है। अब A अपनी नौकरानी को सिनेमा हॉल से निकल जाने के लिए कहती है। उपरोक्त परिदृश्य में, भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद नौकरानी को राहत प्रदान कर सकता है? [SSC CGL (20-7-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 16 (b) अनुच्छेद 17 (c) अनुच्छेद 18 (d) अनुच्छेद 15 13 / 89 13. भारत के वित्त आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? A. वित्त आयोग में एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य होते हैं। B. वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशें सरकार के लिए बाध्यकारी हैं और सरकार को आयोग की सलाह के अनुसार धन देना पड़ता है। C. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 वित्त आयोग की सिफारिशों के बारे में चर्चा करता है। [SSC CGL (20-7-2023) shift-4] (a) केवल A (b) केवल B और C (c) A, B और C (d) केवल A और B 14 / 89 14. राज्य के नीति निदेशक तत्वों की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किसमें खोजी जा सकती है? [SSC CGL (18-7-2023) shift-3] (a) पूना पैक्ट (b) दूसरा गोलमेज सम्मेलन (c) गांधी इरविन समझौता (d) कराची प्रस्ताव 15 / 89 15. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत शामिल हैं? [SSC CGL (19-7-2023) shift-1] (a) भाग VI (b) भाग III (c) भाग IV (d) भाग V 16 / 89 16. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद हमारी सामासिक संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देने और परिरक्षित करने को प्रतिष्ठापित करता है? [SSC CGL (21-7-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 48 (A) (b) अनुच्छेद 124 (A) (c) अनुच्छेद 43 (A) (d) अनुच्छेद 51 (A) 17 / 89 17. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित कानून भारत के क्षेत्र के भीतर सभी अदालतों पर बाध्यकारी होगा? [SSC CGL (21-7-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 141 (b) अनुच्छेद 140 (c) अनुच्छेद 142 (d) अनुच्छेद 145 18 / 89 18. एक भारतीय राज्य का राज्यपाल अपने कार्यालय में प्रवेश करने (अपना पदभार ग्रहण करने) से पहले _____________ के समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान लेता है। [SSC CGL (25-7-2023) shift-4] (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) राज्य के संबंध में क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने वाले उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (c) भारत के राष्ट्रपति (d) संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री 19 / 89 19. भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त निम्नलिखित में से कौन थे? [SSC CGL (20-7-2023) shift-1] (a) केवीके सुंदरम (b) डॉ. नागेंद्र सिंह (c) एसपी सेन वर्मा (d) सुकुमार सेन 20 / 89 20. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत नहीं आता है? [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] (a) स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों को संजोना और उनका पालन करना (b) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना (c) वयस्क मताधिकार का प्रयोग करना (d) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा को त्यागना 21 / 89 21. भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग का प्रशासनिक प्रमुख कौन होता है? [SSC CGL (14-7-2023) shift-1] (a) महानिदेशक (b) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (c) महालेखाकार (d) प्रधान महालेखाकार 22 / 89 22. राज्य विधान-परिषद की संरचना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? A. परिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या विधानसभा की कुल संख्या के एक तिहाई पर निर्धारित की गई है। B. परिषद की न्यूनतम शक्ति 40 निर्धारित की गई है। C. परिषद के सदस्यों की कुल संख्या में से कुल 5/6 सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं और 1/6 सदस्य मनोनीत होते हैं। D. राज्यपाल द्वारा किए गए मनोनयन (मनोनीत सदस्य) को न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है। [SSC CGL (19-7-2023) shift-1] (a) केवल B, C और D (b) A, B, C और D (c) केवल A, B और C (d) केवल A, B और D 23 / 89 23. निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिश पर नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में जोड़ा गया था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-4] (a) राजा चेल्लिया समिति (b) संथानम समिति (c) केलकर समिति (d) स्वर्ण सिंह समिति 24 / 89 24. मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान के भाग III में नहीं रखा गया क्योंकि भाग III _____________ है। [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] (a) वादयोग्य (b) नियम विवर्जित (c) वादयोग्य नहीं (d) अप्रवर्तनीय 25 / 89 25. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'उपाधि के समापन' से संबंधित है? [SSC CGL (18-7-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 18 (b) अनुच्छेद 19 (c) अनुच्छेद 20 (d) अनु्छेद 17 26 / 89 26. भारतीय संविधान के अनुच्छेद ____________ के अनुसार, भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना विकसित करे। [SSC CGL (18-7-2023) shift-2] (a) 51A (b) 49A (c) 52A (d) 50A 27 / 89 27. किस संवैधानिक संशोधन के तहत, राज्य छह से चौदह वर्ष तक की आयु वाले सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा? [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] (a) 86वें (b) 42वें (c) 73वें (d) 62वें 28 / 89 28. गृह सरकार में परिवर्तन करके भारत के राज्य सचिव को ब्रिटिश भारत की सरकार के लिए कब उत्तरदायी बनाया गया था? [SSC CGL (14-7-2023) shift-3] (a) 1813 (b) 1858 (c) 1857 (d) 1833 29 / 89 29. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 323 ___________ से संबंधित है। [SSC CGL (24-7-2023) shift-3] (a) लोक सेवा आयोगों के कार्यों (b) लोक सेवा आयोगों की रिपोर्टों (c) लोक सेवा आयोगों के कार्यों का विस्तार करने की शक्ति (d) लोक सेवा आयोगों के खर्चों 30 / 89 30. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को अपने द्वारा बनाए गए कानूनों के बेहतर प्रशासन के लिए अतिरिक्त अदालतें स्थापित करने की शक्ति देता है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 246 (b) अनुच्छेद 253 (c) अनुच्छेद 248 (d) अनुच्छेद 247 31 / 89 31. भारत ने राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों (डीपीएसपी) को ____________ संविधान से ग्रहीत किया था। [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] (a) ऑस्ट्रियन (b) जर्मन (c) आस्ट्रेलियन (d) आयरिश 32 / 89 32. के.ए. नजीब बनाम भारत संघ का मामला निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित है? [SSC CGL (14-7-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 16 (c) अनुच्छेद 19 (d) अनुच्छेद 14 33 / 89 33. फरवरी 2021 में, निम्नलिखित में से किस मामले के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि जिन मामलों में किशोर अपराधी 18 वर्ष से कम और 16 वर्ष से अधिक है, उसे न्यायिक किशोर न्याय बोर्ड को प्रेषित किया जाना चाहिए? [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) देवीलाल बनाम मध्य प्रदेश राज्य (b) राहुल शर्मा बनाम नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (c) सतबीर सिंह बनाम हरियाणा राज्य (d) लक्ष्मीबाई चंदरागी बनाम कर्नाटक राज्य 34 / 89 34. संघ लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? A. संसद के पास आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों और कर्मचारियों की सेवा की शर्तों के रूप में नियम बनाने की शक्ति है। B. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग और प्रत्येक प्रांत या प्रांतों के समूह के लिए एक प्रांतीय लोक सेवा आयोग की परिकल्पना की गई थी। C. संघीय लोक सेवा आयोग को 1950 में संविधान के अनुच्छेद 378 के खंड (1) के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाने लगा। [SSC CGL (18-7-2023) shift-1] (a) केवल A और B (b) केवल B और C (c) केवल A और C (d) A, B और C 35 / 89 35. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित हैं? [SSC CGL (14-7-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 5 से 11 (b) अनुच्छेद 2 से 4 (c) अनुच्छेद 25 से 31 (d) अनुच्छेद 15 से 21 36 / 89 36. सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियों के लिए प्रावधान निम्नलिखित में से कौन कर सकता है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] (a) भारत की संसद (b) भारत का विधि आयोग (c) भारत के राष्ट्रपति (d) विधि और न्याय मंत्री 37 / 89 37. भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है? [SSC CGL (14-7-2023) shift-3] (a) राज्य के महाधिवक्ता (b) कानून मंत्री (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) भारत के महान्यायवादी 38 / 89 38. अपने संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने वाला पहला देश कौन-सा था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-2] (a) भारत (b) पोलैंड (c) सोवियत संघ (USSR) (d) अल्बानिया 39 / 89 39. भारत के राष्ट्रपति को हटाने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? A. महाभियोग की प्रक्रिया संसद के किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है। B. महाभियोग के आरोप उस सदन के एक तिहाई सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित होने चाहिए, जिसमें प्रक्रिया शुरू की गई है। C. महाभियोग प्रक्रिया में राष्ट्रपति को 30 दिनों का नोटिस दिया जाना चाहिए। D. महाभियोग प्रस्ताव उस सदन की कुल सदस्यता के दो-तिहाई बहुमत से पारित किया जाता है। [SSC CGL (19-7-2023) shift-2] (a) केवल B और C (b) A, B, C और D (c) केवल A, B और C (d) केवल A और D 40 / 89 40. संविधान को अपनाने के अलावा गणतंत्र दिवस मनाने के लिए 26 जनवरी को एक दिन के रूप में चुने जाने का क्या महत्व है? [SSC CGL (21-7-2023) shift-1] (a) 1857 की क्रांति (b) पूर्ण स्वराज की घोषणा (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस (d) चंपारण सत्याग्रह दिवस 41 / 89 41. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय संविधान में रिपब्लिक (गणतंत्र)' शब्द का अर्थ बताता है? [SSC CGL (14-7-2023) shift-2] (a) मनोनीत प्रमुख (b) अधीनस्थ प्रमुख (c) निर्वाचित प्रमुख (d) वंशानुगत प्रमुख 42 / 89 42. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को ___________ संशोधन द्वारा जोड़ा गया था। [SSC CGL (14-7-2023) shift-3] (a) 34वें (b) 73वें (c) 42वें (d) 44वें 43 / 89 43. भारत सरकार अधिनियम, ______________ के अंतर्गत ब्रिटिश भारत में अँग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त कर दिया गया था। [SSC CGL (18-7-2023) shift-4] (a) 1857 (b) 1858 (c) 1856 (d) 1859 44 / 89 44. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकार नहीं है? [SSC CGL (19-7-2023) shift-2] (a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) मतदान का अधिकार (c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (d) समानता का अधिकार 45 / 89 45. निम्नलिखित में से किस समिति ने भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की सिफारिश की थी? [SSC CGL (19-7-2023) shift-4] (a) सरकारिया आयोग (b) राजमन्नार समिति (c) बलवंत राय मेहता समिति (d) स्वर्ण सिंह समिति 46 / 89 46. स्वतंत्र भारत में किस राज्य की पहली महिला राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी? [SSC CGL (26-7-2023) shift-2] (a) उत्तर प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल (c) राजस्थान (d) गुजरात 47 / 89 47. भारतीय संविधान के ____________ में कहा गया है कि राज्य ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएगा और उन्हें ऐसी शक्तियां और अधिकार प्रदान करेगा, जो उन्हें स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक हों। [SSC CGL (25-7-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 40 (b) अनुच्छेद 35 (c) अनुच्छेद 38 (d) अनुच्छेद 32 48 / 89 48. दिसंबर 2022 तक की जानकारी के अनुसार तेलंगाना की विधानसभा में कितने निर्वाचित सदस्य हैं? [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] (a) 124 (b) 120 (c) 119 (d) 121 49 / 89 49. निम्नलिखित में से किसने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सबसे कम अवधि तक अपनी सेवाएं दीं? [SSC CGL (27-7-2023) shift-1] (a) चंद्र शेखर (b) वी.पी. सिंह (c) आई.के. गुजराल (d) एच.डी. देवगौड़ा 50 / 89 50. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय कार्यपालिका का प्रावधान है? [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) भाग V (b) भाग III (c) भाग VI (d) भाग IV 51 / 89 51. मूल अधिकारों की अवधारणा सर्वप्रथम ____________ में मैग्रा कार्टा में अस्तित्व में आई। [SSC CGL (20-7-2023) shift-2] (a) ऑस्ट्रेलिया (b) इंग्लैंड (c) यूएस (US) (d) कनाडा 52 / 89 52. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा भाग मूल अधिकारों से संबंधित है? [SSC CGL (21-7-2023) shift-1] (a) भाग VI (b) भाग III (c) भाग IX (d) भाग XI 53 / 89 53. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद शोषण के विरूद्ध अधिकार से संबंधित है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 20 (c) अनुच्छेद 22 (d) अनुच्छेद 23 54 / 89 54. भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है? [SSC CGL (27-7-2023) shift-1] (a) न्याय, सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक (b) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना की स्वतंत्रता (c) स्थिति और रोजगार की समानता (d) बंधुत्व के साथ मानव गरिमा की सुनिश्चितता 55 / 89 55. निम्नलिखित में से किस संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है? [SSC CGL (18-7-2023) shift-4] (a) 39वां संशोधन अधिनियम (b) 42वां संशोधन अधिनियम (c) 41वां संशोधन अधिनियम (d) 40वां संशोधन अधिनियम 56 / 89 56. संसदीय समितियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य हैहैं? A. एक मंत्री लोक लेखा समिति का सदस्य नहीं हो सकता है। B. प्राक्कलन समिति के सदस्यों को लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किया जाता है। C. एक मंत्री प्राक्कलन समिति का सदस्य हो सकता है, यदि उसे अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा मनोनीत किया जाता है। D. सार्वजनिक उपक्रमों की समिति के सदस्य का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। [SSC CGL (21-7-2023) shift-3] (a) केवल A, B और C (b) केवल B, C और D (c) A, B, C और D (d) केवल A 57 / 89 57. निम्नलिखित में से किसने 'आनंद मठ' लिखा, जहां से भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' लिया गया है? [SSC CGL (27-7-2023) shift-1] (a) रबीन्द्रनाथ टैगोर (b) बंकिम चंद्र चटर्जी (c) मोहम्मद इकबाल (d) अबनिंद्रनाथ टैगोर 58 / 89 58. न्यायमूर्ति एन.वी. रमना को अप्रैल 2021 में भारत के ___________ मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) 44 वें (b) 47 वें (c) 48 वें (d) 46 वें 59 / 89 59. भारत के उपराष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है? [SSC CGL (19-7-2023) shift-4] (a) भारत के प्रधान मंत्री (b) लोकसभा अध्यक्ष (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) भारत के राष्ट्रपति 60 / 89 60. प्रारूपण समिति ने भारतीय संविधान का पहला प्रारूप कब प्रकाशित किया था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] (a) मई 1948 में (b) फरवरी 1948 में (c) जून 1948 में (d) जनवरी 1948 में 61 / 89 61. भारत में, निम्नलिखित में से किसके पास किसी अपराधी के दंड को क्षमा करने, प्रविलंबित करने या कम करने की शक्ति है? [SSC CGL (27-7-2023) shift-3] (a) उप-राष्ट्रपति (b) प्रधान मंत्री (c) भारत के महान्यायवादी (d) राष्ट्रपति 62 / 89 62. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को _____________ के आदेश द्वारा हटाया जा सकता है। [SSC CGL (20-7-2023) shift-3] (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) मुख्यमंत्री (d) राज्यपाल 63 / 89 63. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन ने संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार के स्थान पर कानूनी अधिकार बना दिया? [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) 44वें (b) 48वें (c) 45वें (d) 40वें 64 / 89 64. अनुच्छेद 172(2) के अनुसार किसी राज्य की ____________ भंग नहीं होगी। [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) विधान-परिषद (d) विधानसभा 65 / 89 65. भारत का सर्वोच्च न्यायालय ____________ को अस्तित्व में आया। [SSC CGL (24-7-2023) shift-2] (a) 26 जनवरी 1950 (b) 2 अक्टूबर 1952 (c) 30 जनवरी 1935 (d) 15 अगस्त 1947 66 / 89 66. भारतीय संविधान के राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश से गृहीत किए गए थे? [SSC CGL (24-7-2023) shift-3] (a) चीन (b) आयरलैंड (c) यूएस (US) (d) यूएसएसआर (USSR) 67 / 89 67. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकारियों और सेवकों को या उनके संबंध में देय पेंशन ____________ पर प्रभारित की जाती है। [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] (a) भारत की संचित निधि (b) भारतीय रिजर्व बैंक (c) भारत के वित्त आयोग (d) भारत के सार्वजनिक खाता 68 / 89 68. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है? [SSC CGL (21-7-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 17 - उपाधियों का अंत (b) अनुच्छेद 14 - अस्पृश्यता का उन्मूलन (c) अनुच्छेद 15- शोषण के विरुद्ध अधिकार (d) अनुच्छेद 19 - वाक् स्वातंत्र्य संबंधी विशिष्ट अधिकारों का संरक्षण 69 / 89 69. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अपने स्वयं के निर्णयों या आदेशों की समीक्षा करने का अधिकार देता है? [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 137 (b) अनुच्छेद 138 (c) अनुच्छेद 136 (d) अनुच्छेद 135 70 / 89 70. भारतीय संविधान के भाग 3 में मूल अधिकारों के कितने समूह शामिल हैं? [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] (a) 6 (b) 7 (c) 4 (d) 5 71 / 89 71. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 द्वारा गारंटीकृत है? [SSC CGL (21-7-2023) shift-2] (a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (b) समानता का अधिकार (c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार (d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 72 / 89 72. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था? [SSC CGL (14-7-2023) shift-4] (a) सैंतालीसवा संविधान संशोधन, 1984 (b) बावनवां संविधान संशोधन, 1985 (c) बयालीसवां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 (d) चौवालीसवां सविधान संशोधन अधिनियम, 1978 73 / 89 73. न्यायाधीशों को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का अधिकार किसके पास है? [SSC CGL (14-7-2023) shift-2] (a) भारत के राष्ट्रपति (b) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश (c) भारत के कानून मंत्री (d) भारत के मुख्म न्यायाधीश 74 / 89 74. निम्नलिखित में से किस संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति निदेशक तत्वों में चार नए विषयों (अनुच्छेद 39, 39A, 43A, 48A) को जोड़ा? [SSC CGL (20-7-2023) shift-4] (a) 41वां संशोधन अधिनियम, 1976 (b) 42वां संशोधन अधिनियम, 1976 (c) 39वां संशोधन अधिनियम, 1975 (d) 40वां संशोधन अधिनियम, 1976 75 / 89 75. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य द्वारा वित्तपोषित किसी भी शिक्षण संस्थान में धार्मिक शिक्षा को प्रतिबंधित करता है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 29 (b) अनुच्छेद 30 (c) अनुच्छेद 27 (d) अनुच्छेद 28 76 / 89 76. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया? [SSC CGL (27-7-2023) shift-3] (a) 44वें (b) 43वें (c) 42वें (d) 41वें 77 / 89 77. भारतीय संविधान में मूलतः ___________ अनुच्छेद थे। [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] (a) 395 (b) 375 (c) 385 (d) 365 78 / 89 78. किसी राज्य में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के _____________ से अधिक नहीं होगी। [SSC CGL (18-7-2023) shift-3] (a) पच्चीस प्रतिशत (b) पंद्रह प्रतिशत (c) बीस प्रतिशत (d) दस प्रतिशत 79 / 89 79. भारत में न्यायिक समीक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? A. न्यायिक समीक्षा का अर्थ है कि कानून की अदालतों के पास संविधान के प्रावधानों के संदर्भ में विधायी और अन्य सरकारी कार्रवाई की वैधता का परीक्षण करने की शक्ति है। B. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 के तहत भाग III में मौलिक अधिकारों में न्यायिक समीक्षा की बाध्यता का वर्णन किया गया था। C. न्यायिक समीक्षा की शक्ति मुख्य रूप से भारत के उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में निहित है [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] (a) A, B और C (b) केवल A और C (c) केवल A और B (d) केवल B और C 80 / 89 80. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का प्रथम सत्र कब हुआ था? [SSC CGL (20-7-2023) shift-2] (a) 13 मई 1952 (b) 13 जून 1952 (c) 13 जून 1951 (d) 13 मई 1951 81 / 89 81. भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ होने के नाते गणतंत्र दिवस के अवसर पर मार्च-पास्ट के दौरान सशस्त्र बलों के विभिन्न रेजीमेंटों की सलामी कौन लेता है? [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] (a) भारत के प्रधान मंत्री (b) भारत के राष्ट्रपति (c) भारत के गृह मंत्री (d) भारत के रक्षा मंत्री 82 / 89 82. भारत के पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे? [SSC CGL (21-7-2023) shift-4] (a) ए.के. चंदा (b) वाई.वी. रेड्डी (c) विजय केलकर (d) एन.के. सिंह 83 / 89 83. राज्य कार्यकारिणी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? A. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 152 में वर्णित है कि 'जब तक किसी संदर्भ में आवश्यक न हो, अभिव्यक्ति 'राज्य' में जम्मू और कश्मीर शामिल नहीं है। B. 7वें संविधान संशोधन अधिनियम ने एक ही व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल के रूप में नियुक्त करने का प्रावधान किया है। C. सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि राज्यपाल का कार्यालय केंद्र सरकार के नियंत्रण में है। [SSC CGL (24-7-2023) shift-4] (a) केवल A और B (b) केवल A और C (c) A, B और C (d) केवल B और C 84 / 89 84. एक वित्तीय वर्ष में सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का वार्षिक विवरण ___________ के नाम से जाना जाता है| [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) आय पत्रक (b) खाता (c) बजट (d) योजना 85 / 89 85. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है? [SSC CGL (24-7-2023) shift-4] (a) जर्मनी (b) यूएस (c) यूके (d) सोवियत संघ (USSR) 86 / 89 86. भारत में राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति _____________ द्वारा की जाती है। [SSC CGL (18-7-2023) shift-2] (a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) मुख्य न्यायाधीश 87 / 89 87. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित कानून सभी न्यायालयों पर बाध्यकारी है? [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 143 (b) अनुच्छेद 142 (c) अनुच्छेद 141 (d) अनुच्छेद 144 88 / 89 88. 28 जून 2021 को, उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में माना कि विकलांग व्यक्तियों को भारत के संविधान, 1950 के अनुच्छेद 16(4) के तहत पदोन्नति में आरक्षण का अधिकार है? [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] (a) राजीव कुमार गुप्ता बनाम रंगाचारी (b) केरल राज्य बनाम एन. एम. थॉमस (c) इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ (d) केरल राज्य बनाम लीसम्मा जोसेफ 89 / 89 89. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत वर्णित मुख्यमंत्री का कर्तव्य क्या है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-4] (a) मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों की सूचना राज्यपाल को देना। (b) मंत्रिपरिषद की नियुक्ति और निष्कासन करना। (c) महान्यायवादी के परामर्श से राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति करना। (d) विधान सभा के अध्यक्ष की नियुक्ति करना। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback