QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2023 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 3307 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 338 Previous Year SSC CGL 2023 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 75 1. शास्त्रीय भारतीय संगीत पर फ़ारसी में सर्वाधिक पुस्तकें किसके शासनकाल में लिखी गई थीं? [SSC CGL (20-7-2023) shift-2] (a) शाहजहां (b) अकबर (c) औरंगजेब (d) जहांगीर 2 / 75 2. पाणिनि की अष्टाध्यायी _____________ पर लिखी गई एक प्रसिद्ध कृति है। [SSC CGL (18-7-2023) shift-1] (a) मौर्य प्रशासन (b) संस्कृत व्याकरण (c) वैद्यक-शास्र (d) गुप्तकाल में प्रशासन 3 / 75 3. फारसी दूत अब्दुर रज्जाक किसके शासन काल में विजयनगर आया था? [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) देव राय II (b) देव राय I (c) बुक्का I (d) हरिहर II 4 / 75 4. तारीख-ए-फिरोज शाही के लेखक कौन हैं? [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] (a) अमीर खुसरो (b) अल-बिरूनी (c) इब्र बतूता (d) जियाउद्दीन बरनी 5 / 75 5. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? [SSC CGL (18-7-2023) shift-3] (a) बख्त खान (b) मौलवी अहमदुल्लाह (c) वीर कुंवर सिंह (d) अजीमुल्लाह 6 / 75 6. मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य ने निम्नलिखित में से किसे पराजित किया था? [SSC CGL (20-7-2023) shift-1] (a) कैसेंडर (b) सेल्यूकस निकेटर (c) एंटीगोन्स (d) टॉलेमी 7 / 75 7. दिल्ली सल्तनत की निम्नलिखित में से किस प्रणाली/व्यवस्था का बहमनी और विजयनगर साम्राज्यों पर प्रभाव था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) बिटिकची (b) चहलगनी (c) इक्तादारी (d) वाली 8 / 75 8. आर.जी. भंडारकर किस सुधारवादी संस्था के लोकप्रिय नेता थे? [SSC CGL (18-7-2023) shift-3] (a) थियोसॉफिकल सोसाइटी (b) प्रार्थना समाज (c) ब्रह्म समाज (d) आर्य समाज 9 / 75 9. निम्नलिखित में से किसने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध 'करो या मरो' का नारा दिया था? [SSC CGL (21-7-2023) shift-1] (a) महात्मा गांधी (b) अबुल कलाम आजाद (c) जवाहर लाल नेहरू (d) सुभाष चंद्र बोस 10 / 75 10. भारत में पहली रेलवे लाइन 1853 में ___________ से ___________ तक शुरू की गई थी। [SSC CGL (20-7-2023) shift-3] (a) बॉम्बे से कर्जन (b) बॉम्बे से पूना (c) बॉम्बे से पालघर (d) बॉम्बे से ठाणे 11 / 75 11. कृष्णदेव राय ने तेलुगु में _____________ पर एक कृति की रचना की, जिसे अमुक्तमाल्यदा के नाम से जाना जाता है। [SSC CGL (20-7-2023) shift-4] (a) संगीत (b) शासन-कला (c) नृत्य (d) औषधि 12 / 75 12. निम्नलिखित में से कौन अलीगढ़ आंदोलन के संस्थापक थे, जो भारत में मुसलमानों के पुनरुत्थान के लिए काफी हद तक उत्तरदायी था? [SSC CGL (18-7-2023) shift-2] (a) मिर्जा गुलाम अहमद (b) मुहम्मद इकबाल (c) सैय्यद अहमद खान (d) अब्दुल गफ्फार खान 13 / 75 13. सीपी इल्बर्ट (CP lIbert) निम्नलिखित में से किसके अधीन परिषद के विधि सदस्य थे? [SSC CGL (14-7-2023) shift-4] (a) लॉर्ड लिटन (b) लार्ड रिपन (c) लॉर्ड कार्नवालिस (d) लॉर्ड कर्जन 14 / 75 14. निम्नलिखित में से किस संगठन को सती प्रथा के उन्मूलन के लिए साहित्यिक रचनाएँ लिखने का श्रेय दिया जाता है? [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] (a) हरिजन सेवक संघ (b) सत्य शोधक समाज (c) बहुजन समाज (d) ब्रह्म समाज 15 / 75 15. सभा और उर, दो प्रकार की ग्राम सभाओं का उल्लेख निम्नलिखित में से किस राजवंश में है? [SSC CGL (20-7-2023) shift-1] (a) चालुक्य (b) राष्ट्रकुट (c) चोल (d) गुर्जर प्रतिहार 16 / 75 16. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना 1875 में बंबई में हुई थी? [SSC CGL (14-7-2023) shift-2] (a) अलीगढ़ आदोलन (b) सत्यशोधक समाज (c) आर्य समाज (d) ब्रह्म समाज 17 / 75 17. निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी के साथ पूना समझौते पर हस्ताक्षर किए थे? [SSC CGL (20-7-2023) shift-2] (a) ज्योतिबा फुले (b) अली बंधु (c) चितरंजन दास (d) भीमराव अंबेडकर 18 / 75 18. विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद में कहाँ भाग लिया था? [SSC CGL (20-7-2023) shift-4] (a) वाशिंगटन (b) न्यूयार्क (c) सैन फ्रांसिस्को (d) शिकागो 19 / 75 19. 1908 में, _____________ और प्रफुल्ल चाकी ने एक गाड़ी पर बम फेंका, जिसमें उनका मानना था कि मुजफ्फरपुर के अलोकप्रिय न्यायाधीश किंग्सफोर्ड थे। [SSC CGL (19-7-2023) shift-4] (a) भगत सिंह (b) खुदीराम बोस (c) राजगुरु (d) जतींद्रनाथ बोस 20 / 75 20. ___________ ने एक धर्मनिरपेक्ष भारत और इस्लामी पाकिस्तान में ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य के द्विविभाजन की घोषणा की। [SSC CGL (14-7-2023) shift-3] (a) लॉर्ड लुइस माउंटबेटन (b) लॉर्ड डलहौजी (c) लार्ड रिपन (d) लॉर्ड कर्जन 21 / 75 21. निम्नलिखित में से किस नेता ने बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया था? [SSC CGL (18-7-2023) shift-2] (a) लाल लाजपत राय (b) वल्लभभाई पटेल (c) सी राजगोपालाचारी (d) मोतीलाल नेहरू 22 / 75 22. निम्नलिखित में से किसने 'इंडिका' लिखी थी, जिसमें मौर्य राजवंश के शासन के समय के भारत का वर्णन था? [SSC CGL (19-7-2023) shift-1] (a) डियोडोरस सिकुलस (b) मेगस्थनीज (c) स्ट्रैबो (d) प्लिनी 23 / 75 23. मेवाड़ के सिसोदिया राजपूत शासक, अमर सिंह ने _____________ के शासनकाल के दौरान मुगलों की सेवा को स्वीकार किया था। [SSC CGL (18-7-2023) shift-3] (a) औरंगजेब (b) अकबर (c) बाबर (d) जहांगीर 24 / 75 24. निम्नलिखित में से कौन-सी सुधारवादी संस्था वेदों को समस्त ज्ञान का स्रोत मानती थी? [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) प्रार्थना समाज (b) आर्य समाज (c) ब्रह्म समाज (d) थियोसोफिकल सोसायटी 25 / 75 25. भारत में पहला समाचार पत्र प्रकाशित करने के पीछे कौन था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-4] (a) हरिश्चंद्र मुखर्जी (b) जेम्स ऑगस्टस हिक्की (c) दीनबंधु मित्रा (d) हेम चंद्राकर 26 / 75 26. वाकाटक वंश का सीधा संबंध किस गुप्त सम्राट से था? [SSC CGL (20-7-2023) shift-4] (a) चंद्रगुप्त II (b) समुद्र गुप्त (c) श्री गुप्त (d) चंद्रगुप्त I 27 / 75 27. 1932 में स्थापित हरिजन सेवक संघ के संस्थापक कौन थे? [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] (a) महात्मा गांधी (b) बीआर अंबेडकर (c) ज्योतिबा फुले (d) जवाहर लाल नेहरू 28 / 75 28. तानसेन, जो अकबर के नवरत्नों में शामिल थे, निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र के वादन में निपुण थे? [SSC CGL (18-7-2023) shift-4] (a) नगाड़ा (b) रबाब (c) सारंगी (d) वीणा 29 / 75 29. उस फ्रांसीसी जौहरी का नाम बताइए, जिसने मुगल काल के दौरान कम से कम छः बार भारत की यात्रा की थी। [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] (a) एंटोनियो मोंसेरेट (b) जीन-बैप्टिस्ट टैवर्नियर (c) सैयदी अली रीस (d) पीटर मुंडी 30 / 75 30. "इंडिया हाउस" एक क्रांतिकारी संगठन, श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा भारतीय राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए _____________ में स्थापित किया गया था। [SSC CGL (19-7-2023) shift-4] (a) सैन फ्रांसिस्को (b) पेरिस (c) लंदन (d) सिंगापुर 31 / 75 31. हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्रा की थी? [SSC CGL (14-7-2023) shift-4] (a) इत्सिंग (b) इब्न बतूता (c) फाहियान (d) ह्वेनसांग 32 / 75 32. रामकृष्ण गोपाल भंडारकर और महादेव गोविंद रानाडे ने महाराष्ट्र में धार्मिक सुधारों से जुड़े अपने कार्य निम्नलिखित में से किस संगठन के माध्यम से किए? [SSC CGL (19-7-2023) shift-2] (a) प्रार्थना समाज (b) थियोसोफिकल सोसायटी (c) आत्मीय सभा (d) ब्रह्म समाज 33 / 75 33. इमादशाही वंश किस राज्य की स्थापना के लिए जाना जाता था? [SSC CGL (19-7-2023) shift-1] (a) गोलकुण्डा (b) बरार (c) बीदर (d) अहमदनगर 34 / 75 34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ? [SSC CGL (20-7-2023) shift-1] (a) फिरोजशाह मेहता (b) दादाभाई नौरोजी (c) जॉर्ज यूल (d) व्योमेश चंद्र बनर्जी 35 / 75 35. सत्ता के अंतिम हस्तांतरण पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट मिशन _____________ में भारत आया था। [SSC CGL (20-7-2023) shift-2] (a) 1943 (b) 1942 (c) 1945 (d) 1946 36 / 75 36. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्रसिद्ध शक शासक था, जिसने काठियावाड़ में सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार करवाया था? [SSC CGL (20-7-2023) shift-2] (a) चश्ताना (b) मौस (c) रुद्रदमन I (d) रुद्रसिम्हा III 37 / 75 37. अशोक ने अपने पुत्र, महेंद्र और पुत्री, संघमित्रा के नेतृत्व में धम्म के सिद्धांत को फैलाने के लिए ____________ को एक मिशन भेजा। [SSC CGL (17-7-2023) shift-4] (a) कंबोडिया (b) कलिंग (c) लंका (d) थाईलैंड 38 / 75 38. दक्कन में मुगलों का विरोध करने वाला मलिक अंबर किस राज्य का कुशल प्रशासक था? [SSC CGL (18-7-2023) shift-1] (a) बीदर (b) अहमदनगर (c) बीजापुर (d) गोलकुंडा 39 / 75 39. वज्जी महाजनपद की राजधानी ___________ थी। [SSC CGL (19-7-2023) shift-4] (a) चंपा (b) वैशाली (c) कोशल (d) पाटलिपुत्र 40 / 75 40. प्रारंभिक वैदिक काल में धनवान व्यक्ति को __________ के रूप में जाना जाता था। [SSC CGL (14-7-2023) shift-3] (a) रवि (b) गोमत (c) गवेष्णा (d) दुहित्री 41 / 75 41. मौर्यकालीन पुस्तक अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी? [SSC CGL (20-7-2023) shift-3] (a) विष्णु गुप्ता (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) भानुगुप्त (d) बिन्दुसार 42 / 75 42. एलफिंस्टन 1819-27 के दौरान भारत के किस प्रांत के गवर्नर थे? [SSC CGL (20-7-2023) shift-1] (a) मद्रास (b) बॉम्बे (c) उत्तर पश्चिम सीमा प्रांत (d) बंगाल 43 / 75 43. निम्नलिखित में से किस शासक के शासनकाल में चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत आया था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] (a) हर्षवर्धन (b) समुद्रगुप्त (c) अशोक (d) चंद्रगुप्त II 44 / 75 44. चोल प्रशासन में, ___________ गांवों में सदन होती थी जो मुख्य रूप से ब्राह्मणों द्वारा बसाई गई थी। [SSC CGL (14-7-2023) shift-1] (a) नागराम (b) सभा (c) उर (d) खिल्य 45 / 75 45. मुहम्मद बिन तुगलक ने चांदी के सिक्के के स्थान पर _____________ नामक तांबे का सिक्का चलाया। [SSC CGL (18-7-2023) shift-2] (a) रुपया (b) टंका (c) जीतल (d) रूपक 46 / 75 46. लॉर्ड कर्जन ने 1905 में _______________ के विभाजन की घोषणा की। [SSC CGL (19-7-2023) shift-2] (a) पंजाब (b) संयुक्त प्रांत (c) बंगाल (d) मध्य प्रांत 47 / 75 47. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी राजदूत मेगस्थनीज को किसने भेजा था? [SSC CGL (18-7-2023) shift-4] (a) डायोनिसस (b) टॉलमी (c) सेल्यूकस (d) सिकंदर 48 / 75 48. मोपला या मुस्लिम किसानों ने एक शक्तिशाली जमींदार विरोधी आंदोलन खड़ा किया था, वह आंदोलन किस राज्य में किया गया था? [SSC CGL (19-7-2023) shift-1] (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) बंगाल (d) उत्तर प्रदेश 49 / 75 49. 8वीं सदी ईस्वी में दक्षिण-पूर्व एशिया में अपने साम्राज्य की स्थापना करने वाले शैलेंद्र राजा किस धर्म के अनुयायी थे? [SSC CGL (14-7-2023) shift-3] (a) हिन्दू धर्म (b) शैव धर्म (c) जैन धर्म (d) बौद्ध धर्म 50 / 75 50. अकबर के शासनकाल के दौरान ______________ वह भूमि थी, जो तीन या चार वर्षों से बंजर पड़ी हो। [SSC CGL (21-7-2023) shift-1] (a) बंजर (b) परौती (c) पोलाज (d) चाचर 51 / 75 51. समाहर्ता नामक अधिकारी का क्या कार्य था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) राज्य के खजाने को आरक्षित करना (b) सुरक्षा आश्वासन (c) पत्र-व्यवहार करना (d) कर निर्धारण 52 / 75 52. सोहन सिंह भकना और हरदयाल मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस संगठन से जुड़े थे? [SSC CGL (17-7-2023) shift-3] (a) युगांतर (b) गदर पार्टी (c) अनुशीलन समिति (d) किसान सभा 53 / 75 53. दीवान-ए-अर्ज दिल्ली सल्तनत के अधीन ___________ का एक विभाग था। [SSC CGL (18-7-2023) shift-4] (a) सैन्य सेवा (b) शाही कारखाना (c) राजदरबार समारोह (d) वित्तीय सेवा 54 / 75 54. नाना साहब, कानपुर के एक विद्रोही, निम्नलिखित में से किस पेशवा के पुत्र थे? [SSC CGL (17-7-2023) shift-4] (a) बालाजी बाजीराव (b) बाजीराव प्रथम (c) बाजीराव द्वितीय (d) बालाजी विश्वनाथ 55 / 75 55. मास्की शिलालेख वर्तमान में किस राज्य में स्थित है? [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] (a) मध्य प्रदेश (b) तमिलनाडु (c) आंध्र प्रदेश (d) कर्नाटक 56 / 75 56. कौटिल्य के सप्तांग सिद्धांत में "अमात्य" निम्नलिखित में से किसे दर्शाता है? [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) क्षेत्र (b) मित्र (c) मंत्री और अधिकारी (d) किला 57 / 75 57. आधुनिक शिक्षा को देश में आधुनिक विचारों के प्रसार के साधन के रूप में देखने वाले पहले समाज सुधारक कौन थे? [SSC CGL (17-7-2023) shift-1] (a) सावित्रीबाई फुले (b) डी.के. कर्वे (c) राजा राम मोहन राय (d) स्वामी विवेकानंद 58 / 75 58. 'टाइगर लीजन' या 'फ्री इंडिया लीजन' के संस्थापक कौन थे? [SSC CGL (14-7-2023) shift-1] (a) लाला हरदयाल (b) सुभाष चंद्र बोस (c) सोहन सिंह भखना (d) विनायक दामोदर सावरकर 59 / 75 59. महात्मा गांधी ____________ में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे। [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) जनवरी 1912 (b) जनवरी 1913 (c) जनवरी 1915 (d) जनवरी 1914 60 / 75 60. 'मृच्छकटिका' नाटक निम्नलिखित में से किसने लिखा था? [SSC CGL (14-7-2023) shift-2] (a) अमरसिम्हा (b) शूद्रक (c) कालीदास (d) भाष 61 / 75 61. विजयनगर साम्राज्य में व्यापारियों के स्थानीय समुदायों को ___________ के रूप में जाना जाता था। [SSC CGL (20-7-2023) shift-3] (a) राचवरुस (b) कुदिराई चेट्टिस (c) गजपत्ति (d) नरपत्ति 62 / 75 62. निम्नलिखित में से किस मौर्य शासक ने कलिंग की लड़ाई के बाद युद्ध करना छोड़ दिया था? [SSC CGL (18-7-2023) shift-2] (a) अशोक (b) महिंदा (c) चंद्रगुप्त मौर्य (d) बिन्दुसार 63 / 75 63. हेमिस महोत्सव पर किस धर्म का प्रभाव है? [SSC CGL (18-7-2023) shift-2] (a) बौद्ध धर्म (b) इस्लाम (c) हिंदू धर्म (d) जैन धर्म 64 / 75 64. भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था _____________ पर आधारित थी| [SSC CGL (14-7-2023) shift-1] (a) माल्थस के लगान सिद्धात (b) स्मिथ के लगान सिद्धांत (c) रिकार्ड के लगान सिद्धात (d) मार्क्स के लगान सिद्धात 65 / 75 65. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-2] (a) लॉर्ड क्लाइव (b) विलियम हेनरी स्लीमैन (c) हेक्टर मुनरो (d) चार्ल्स आइरेकूट 66 / 75 66. 'हिंद स्वराज' या 'इंडियन होम रूल' निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने लिखा था? [SSC CGL (19-7-2023) shift-3] (a) एनी बेसेंट (b) बाल गंगाधर तिलक (c) दादाभाई नौरोजी (d) महात्मा गांधी 67 / 75 67. भारत सरकार अधिनियम, ______________ के अंतर्गत ब्रिटिश भारत में अँग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त कर दिया गया था। [SSC CGL (18-7-2023) shift-4] (a) 1857 (b) 1858 (c) 1856 (d) 1859 68 / 75 68. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अंतिम लक्ष्य के रूप में स्व-शासन या 'स्वराज'- यह घोषणा दादाभाई नौरोजी ने आई.एन.सी. (INC) के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में की थी? [SSC CGL (20-7-2023) shift-4] (a) बांकीपुर (b) बॉम्बे (c) कलकत्ता (d) मद्रास 69 / 75 69. निम्नलिखित में से किस संगठन के माध्यम से एनी बेसेंट ने प्राचीन भारतीय धर्मों, दर्शन और सिद्धांतों के अध्ययन को बढ़ावा दिया? [SSC CGL (20-7-2023) shift-3] (a) परमहंस मंडली (b) प्रार्थना समाज (c) थियोसोफिकल सोसायटी (d) आर्य समाज 70 / 75 70. निम्नलिखित में से INC के किस नेता ने दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया? [SSC CGL (20-7-2023) shift-3] (a) सुचेता कृपलानी (b) सुभाष चंद्र बोस (c) महात्मा गांधी (d) जवाहर लाल नेहरू 71 / 75 71. ____________ बौद्ध धर्म में भिक्षुणी बनने वाली प्रथम महिला थीं। [SSC CGL (18-7-2023) shift-3] (a) महाप्रजापति गौतमी (b) सुजाता (c) संघमित्ता (d) धम्मानंद भिक्षुणी 72 / 75 72. 1528 में चंदेरी के युद्ध में निम्नलिखित में से किसकी हार हुई थी? [SSC CGL (14-7-2023) shift-2] (a) शेरशाह सूरी (b) सिकदर लोदी (c) मेदिनी राय (d) बाबर 73 / 75 73. विजयनगर के सम्राट कृष्णदेव राय ने अपनी/अपने _____________ के नाम पर विजयनगर के समीप नगलपुरम नामक एक उपनगर की स्थापना की थी। [SSC CGL (14-7-2023) shift-4] (a) गुरु (b) बहन (c) पिता (d) माता 74 / 75 74. ब्रिटिश भारत में देशी प्रेस अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था? [SSC CGL (18-7-2023) shift-1] (a) 1874 (b) 1872 (c) 1878 (d) 1876 75 / 75 75. निम्नलिखित में से कौन अलाउद्दीन खिलजी का गुलाम-सेनापति था, जिसने देवगिरि के रामचंद्र के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेना का नेतृत्व किया था? [SSC CGL (17-7-2023) shift-4] (a) मलिक काफूर (b) उलूग खान (c) जफर खान (d) नुसरत खान Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback