QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2022 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 755 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Previous Year SSC CGL 2022 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 70 1. निम्नलिखित में से कौन सा हरित क्रांति का लक्ष्य नहीं है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-4] (a) खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि (b) फसल उत्पादकता में वृद्धि (c) सिंचाई का विस्तार (d) उर्वरकों का प्रयोग 2 / 70 2. ___________ कैल्शियम कार्बोनेट से बनी चट्टानों में पाया जाता है। [SSC CGL (3-12-2022) Shift-1] (a) लोहा (b) चूना पत्थर (c) हीरा (d) सोना 3 / 70 3. ट्रांस-साइबेरियन रेलवे सिस्टम ___________ महासागर के तट पर स्थित व्लादिवोस्तोक तक जाता है। [SSC CGL (2-12-2022) Shift-3] (a) अंटार्कटिक (b) प्रशांत (c) आर्कटिक (d) अटलांटिक 4 / 70 4. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारतीय हिमालय से निकलती है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3] (a) गंडक (b) घाघरा (c) यमुना (d) कोसी 5 / 70 5. 2011 की जनगणना के अनुसार, बाल लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर ____________ महिलाएं थीं। [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1] (a) 929 (b) 939 (c) 919 (d) 909 6 / 70 6. ऐसे स्थान जहां बस्तियां विकसित होती हैं, ____________ कहलाते हैं। [SSC CGL (5-12-2022) Shift-4] (a) आश्रय (b) मैदान (c) घर (d) बसाव-स्थान 7 / 70 7. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस वातावरण में सर्वाधिक प्रचुर मात्रा में है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-4] (a) नाइट्स ऑक्साइड (b) जल वाष्प (c) कार्बन ऑक्साइड (d) मेथेन 8 / 70 8. वर्तमान में, ग्रैंड ट्रंक रोड भारत में कहाँ से कहाँ तक जाती है? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-2] (a) आगरा से कोलकाता तक (b) अमृतसर से कोलकाता तक (c) चेन्नई से कोलकाता तक (d) कश्मीर से कन्याकुमारी तक 9 / 70 9. निम्नलिखित में से कौन सी स्थानीय पवन है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-3] (a) पछुवा पवन (b) पूर्वी पवन (c) लू (d) मानसून 10 / 70 10. 19वीं सदी की शुरुआत में भारत में कॉटन मिलें ज्यादातर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित थी? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-3] (a) हरियाणा (b) असम (c) पंजाब (d) महाराष्ट्र 11 / 70 11. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य का है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2] (a) तमिलनाडु (b) केरल (c) छत्तीसगढ़ (d) आंध्र प्रदेश 12 / 70 12. औद्योगिक संयंत्र का इसके स्थान से मिलान करें। औद्योगिक संयंत्र का नाम -------- संबंधित स्थान 1. बालको (BALCO) --------- (A) बर्नपुर 2. इस्को (IISCO) ----------- (B) चेन्नई 3. एनएफएल (NFL) --------- (C) कोरबा 4. आईसीएफ (ICF) --------- (D) भटिंडा [SSC CGL (2-12-2022) Shift-1] (a) 1-D, 2-A, 3-B, 4-C (b) 1-C, 2-A, 3-B, 4-D (c) 1-C, 2-A, 3-D, 4-B (d) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D 13 / 70 13. 1655 में शनि के वलयों (rings of Saturn) का ग्रह के परितः एक डिस्क के रूप में सटीक वर्णन करने वाला पहला व्यक्ति कौन था? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-4] (a) जियोवानी केसिनी (b) क्रिस्टियान ह्यूजेंस (c) हिदेकी युकावा (d) गैलीलियो गैलीली 14 / 70 14. निम्नलिखित में से क्या आर्यभट्ट से संबंधित नहीं है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-3] (a) विस्तृत शल्य चिकित्सा की विधियों के बारे में बात की (b) ग्रहण के बारे में एक वैज्ञानिक तर्क विकसित किया (c) ऐसा कहा कि, दिन और रात पृथ्वी के अपनी धुरी पर चक्कर काटने की वजह से होते हैं। (d) एक वृत्त की परिधि को मापने की विधि ढूँढ निकली 15 / 70 15. 1610 के आरंभ में, किसने अपने नए आविष्कृत दूरबीन से पता लगाया कि बृहस्पति के चार उपग्रह (चंद्रमा) हैं? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-4] (a) टाइको ब्राहे (b) जोहान्स केप्लर (c) साइमन मारियस (d) गैलीलियो गैलिली 16 / 70 16. पृथ्वी की पर्पटी बनाने वाले खनिज पदार्थ के किसी भी प्राकृतिक पिंड को ___________ कहते हैं। [SSC CGL (3-12-2022) Shift-1] (a) शैल (b) जीवाश्म (c) कचरा (d) पत्थर 17 / 70 17. भारत में जूट का पहला कारखाना कहां स्थापित किया गया था? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-4] (a) कटक, ओडिशा (b) रायगढ़, छत्तीसगढ़ (c) ओंगोल, आंध्र प्रदेश (d) रिषड़ा, पश्चिम बंगाल 18 / 70 18. निम्नलिखित में से कौन सी फसल उत्तर भारत में "रबी के मौसम से संबंधित है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1] (a) चावल (b) जौ (c) ज्वार (d) मक्का 19 / 70 19. अपने आसपास के क्षेत्र से अधिक ऊपर उठी हुई उभरी एवं सपाट भूमि क्या कहलाती है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1] (a) पठार (b) घाटी (c) पहाड़ी (d) पर्वत 20 / 70 20. कंटीली झाड़ियां ____________ क्षेत्रों में पाई जाती हैं। [SSC CGL (1-12-2022) Shift-2] (a) शुष्क रेगिस्तानी (b) भूमध्यसागरीय (c) ध्रुवीय (d) अत्यधिक वर्षा 21 / 70 21. स्थलमंडल कितना मोटा है? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-1] (a) 5 से 10 किलोमीटर (b) 10 से 200 किलोमीटर (c) 25 से 45 किलोमीटर (d) 10 से 25 किलोमीटर 22 / 70 22. निम्नलिखित में से किस स्थान पर आणविक विदयुत ऊर्जा संयंत्र "नहीं" है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1] (a) तारापुर (b) विजयवाड़ा (c) नरौरा (d) रावत भाटा 23 / 70 23. भारत में पहली संपूर्ण जनगणना वर्ष __________ में हुई है। [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3] (a) 1872 (b) 1881 (c) 1860 (d) 1900 24 / 70 24. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में पुरुष साक्षरता दर __________ है| [SSC CGL (2-12-2022) Shift-2] (a) 84.14 प्रतिशत (b) 83.14 प्रतिशत (c) 82.14 प्रतिशत (d) 81.14 प्रतिशत 25 / 70 25. ____________ पर्वत एशिया को यूरोप से अलग करते हैं। [SSC CGL (3-12-2022) Shift-2] (a) हिमालय (b) आल्पस (c) एंडीज पर्वत (d) यूराल 26 / 70 26. सहारा मरुस्थल निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-3] (a) ऑस्ट्रेलिया (b) अफ्रीका (c) दक्षिण अमेरिका (d) उत्तर अमेरिका 27 / 70 27. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य की साक्षरता दर सर्वाधिक है? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-2] (a) केरल (b) मिज़ोरम (c) गोवा (d) द्वीप 28 / 70 28. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-4] (a) जल एक चक्रीय संसाधन है। (b) जल एक जैविक संसाधन है। (c) जल की केवल एक ही अवस्था होती है। (d) जल एक गैर-नवीकरणीय संसाधन है। 29 / 70 29. वायुमंडल में कितने प्रतिशत ऑक्सीजन मौजूद है? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-1] (a) 79% (b) 21% (c) 39% (d) 10% 30 / 70 30. मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए पौधों के बीच की अनावरित भूमि को जैव पदार्थ की एक परत से ढक दिया जाता है। इस विधि को _________ कहा जाता है। [SSC CGL (3-12-2022) Shift-2] (a) मल्च बनाना (b) चट्टान बांध (c) रक्षक मेखला (d) समोच्चरेखीय रोधिकाएं 31 / 70 31. निम्नलिखित में से क्या बहिर्जनित बल के कारण घटित होता है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-4] (a) अपरदन (b) ज्वालामुखी (c) भूस्खलन (d) भूकंप 32 / 70 32. निम्नलिखित में से किसे विश्व के सबसे आर्द्र स्थान के रूप में जाना जाता है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-4] (a) मासिनराम (b) मुंबई (c) सिंगापुर (d) पेपालील 33 / 70 33. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी 'पंचनाद' में शामिल नहीं है? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-2] (a) सिंधु (b) ब्यास (c) रावी (d) सतलुज 34 / 70 34. भारत में नियमित रूप से प्रत्येक ____________ वर्ष जनगणना होती है| [SSC CGL (2-12-2022) Shift-1] (a) 5वें (b) 12वें (c) 8वें (d) 10वें 35 / 70 35. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित है? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-2] (a) काल बैसाखी - शरद ऋतु की हवाएं (b) लू - गर्म हवा (c) व्यापारिक हवाएँ - शीतकालीन बर्फीला तूफान (d) लू-सर्दी की तूफानी हवाएं 36 / 70 36. पृथ्वी पर पाये जाने वाले जल का कितने प्रतिशत महासागरों में पाया जाता है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-4] (a) 94 प्रतिशत (b) 92.2 प्रतिशत (c) 90.2 प्रतिशत (d) 97.2 प्रतिशत 37 / 70 37. भूगर्भशास्त्र (Geology) के जनक के रूप में किसे जाना जाता है? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-3] (a) जेम्स हटन (James Hutton) (b) आर्ट स्मिथ (Art Smith) (c) अल्फ्रेड वेगनर (Alfred Wegener) (d) जॉन बटलर (John Butler) 38 / 70 38. निम्न में से कौन सा उच्चतम गुणवत्ता वाला कोयला है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-2] (a) ऐन्थ्रेसाइट (b) पिट (c) लिग्नाइट (d) बिटुमनिस 39 / 70 39. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में साक्षरों की संख्या _________ मिलियन है। [SSC CGL (6-12-2022) Shift-3] (a) 769.5 (b) 767.5 (c) 763.5 (d) 765.5 40 / 70 40. मैकमोहन रेखा एक रेखा है जो चीन और भारत के किस राज्य को अलग करती है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-4] (a) जम्मू तथा कश्मीर (b) उत्तराखंड (c) अरूणाचल प्रदेश (d) सिक्किम 41 / 70 41. चूना-पत्थर, खड़िया एवं संगमरमर ____________ के विविध रूप है। [SSC CGL (2-12-2022) Shift-2] (a) कैल्शियम फॉस्फेट (b) कैल्शियम कार्बोनिट (c) कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड (d) कैल्शियम ऑक्साइड 42 / 70 42. भू-दृश्य पर जल, पवन एवं हिम जैसे विभिन्न घटकों के द्वारा होने वाले क्षय को ___________ कहते हैं। [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1] (a) अवसादन (b) अपरदन (c) कायांतरण (d) अपक्षय 43 / 70 43. भारत में उत्तरी मैदानों में चलने वाली गर्म, शुष्क हवाओं को __________ के रूप में जाना जाता है। [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2] (a) नॉर वेस्टर्स (b) पछुआ हवाएं (c) उत्तर पूर्वी हवाएं (d) लू 44 / 70 44. हरित क्रांति के दौरान निम्नलिखित में से किस फसल की अधिक उपज देने वाली किस्मों के कारण फसल क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-3] (a) गन्ना (b) तिलहन (c) दाल (d) गेहूँ 45 / 70 45. निम्नलिखित में से कौन सी केवल रबी की फसलें हैं? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-2] (a) गेहूं और ज्वार (b) जौ और चना (c) मक्का और मटर (d) धान और कपास 46 / 70 46. भारत के संदर्भ में, उष्णकटिबंधीय चक्रवात ____________ से उत्पन्न होते हैं। [SSC CGL (5-12-2022) Shift-3] (a) बंगाल की खाड़ी (b) प्रशांत महासागर (c) अरब सागर (d) भूमध्य सागर 47 / 70 47. मध्य अक्षांश के तटीय प्रदेशों में ____________ प्रकार के वन पाए जाते हैं। [SSC CGL (2-12-2022) Shift-2] (a) उष्णकटिबंधीय वर्षावन (b) शीतोष्ण सदाबहार वन (c) भू-मध्यसागरीय वनस्पति (d) मानसूनी वन 48 / 70 48. कम से कम ___________ वर्ष की अवधि के दौरान किसी स्थान के मौसम की अवस्थाओं तथा विविधताओं की औसत परिस्थिति वहां की जलवायु कहलाती है। [SSC CGL (3-12-2022) Shift-3] (a) 25 (b) 30 (c) 10 (d) 20 49 / 70 49. जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है, नदी के इन मोड़ो को __________ कहते हैं। [SSC CGL (2-12-2022) Shift-1] (a) चापझील (b) विसर्प (c) बाढ़ का मैदान (d) तटबंध 50 / 70 50. सेंट पीटर्सबर्ग को व्लादिवोस्तोक से जोड़ने वाले रेलमार्ग का नाम क्या है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3] (a) अल्ताई रेलवे (b) अमूर रेलवे (c) ट्रांस- बैकाल रेलवे (d) ट्रांस-साइबेरियन रेलवे 51 / 70 51. 2001-2011 के बीच जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर ________ है| [SSC CGL (1-12-2022) Shift-4] (a) 16.70 प्रतिशत (b) 17.70 प्रतिशत (c) 18.70 प्रतिशत (d) 15.70 प्रतिशत 52 / 70 52. निम्नलिखित में से कौन सा पशु सुंदरवन डेल्टा में पाया जाता है? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-4] (a) ब्लेक पेंथर (b) एशियाई चीता (c) रॉयल बंगाल टाईगर (d) एशियाई शेर 53 / 70 53. पृथ्वी की महाद्वीपीय भूपर्पटी की औसत मोटाई कितनी है? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-1] (a) 2.5 km (b) 30 km (c) 300 km (d) 5 km 54 / 70 54. 2001 की जनगणना के अनुसार, लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर ________ महिलाएं हैं। [SSC CGL (5-12-2022) Shift-1] (a) 913 (b) 933 (c) 923 (d) 943 55 / 70 55. निम्नलिखित में से किस प्रमुख भारतीय फसल को उच्च तापमान (25°C से ऊपर) और उच्च आर्द्रता की आवश्यकता होती है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-4] (a) गेहूँ (b) मटर (c) चावल (d) चना 56 / 70 56. त्र्यंबकेश्वर निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3] (a) ताप्ती (b) गोदावरी (c) महानदी (d) रावी 57 / 70 57. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-4] (a) अरूणाचल प्रदेश (b) सिक्किम (c) गोवा (d) नागालैंड 58 / 70 58. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में शंकुधारी पेड़ पाए जाते हैं? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-3] (a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) उत्तराखंड (d) बिहार 59 / 70 59. जब अपरद में लिग्निन और काइटिन प्रचुर मात्रा में होता है, तो अपघटन की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1] (a) कोई गतिविधि नहीं होती है (b) यह तेज़ हो जाती है (c) यह नगण्य हो जाती है (d) यह धीमी हो जाती है 60 / 70 60. कितने भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-2] (a) पाँच (b) तीन (c) छह (d) चार 61 / 70 61. हरित क्रांति के पहले चरण में एच. वाय. वी. बीजों का उपयोग किस समूह के राज्यों के अधिक संपन्न लोगों तक सीमित था? [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1] (a) पंजाब, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश (b) पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश (c) पंजाब, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश (d) पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश 62 / 70 62. किस प्रकार की चट्टान को जैविक अवसादी चट्टान माना जा सकता है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-3] (a) संगमरमर (b) चूना पत्थर (c) बॉक्साइट (d) ग्रेनाइट 63 / 70 63. भारत में कौन-सी सड़क योजना वर्ष 1943-1963 के बीच सड़क विकास कार्यक्रम का पहला प्रयास थी? [SSC CGL (2-12-2022) Shift-4] (a) लखनऊ सड़क योजना (b) नागपुर सड़क योजना (c) बॉम्बे सड़क योजना (d) पुणे सड़क योजना 64 / 70 64. ___________ में आम्र बौछार (Mango showers) सामान्य है। [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1] (a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) पश्चिम बंगाल (d) केरल 65 / 70 65. कौन सा देश चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-3] (a) जापान (b) मिस्र (c) भारत (d) चीन 66 / 70 66. फीजेंट तथा मोनाल जैसे पक्षी किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं? [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2] (a) भूमध्यसागरीय वन (b) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन (c) शीतोष्ण सदाबहार वन (d) शीतोष्ण पर्णपाती वन 67 / 70 67. _________ गहरे रंग का एक आकार विहीन पदार्थ है, जो माइक्रोबियल क्रिया के लिए अत्यधिक प्रतिरोधी होता है और अत्यंत धीमी गति से अपघटन से गुजरता है। [SSC CGL (6-12-2022) Shift-2] (a) कोलॉइड (b) ह्यूमस (c) काइटिन (d) कैरोटिनॉइड 68 / 70 68. पृथ्वी की क्रोड मुख्यतः _________ से बनी है। [SSC CGL (5-12-2022) Shift-1] (a) निकल एवं मैग्नीशियम (b) निकल एवं तांबे (c) निकल एवं लोहे (d) निकल एवं ऐलुमिना 69 / 70 69. निम्नलिखित में से किस नदी में धुंआधार प्रपात का निर्माण होता है? [SSC CGL (3-12-2022) Shift-4] (a) कृष्णा (b) नर्मदा (c) गोदावरी (d) महानदी 70 / 70 70. चीन और म्यांमार की ओर जाने वाले रास्ते में ब्रह्मपुत्र घाटी की एक पहाड़ी पर निम्नलिखित में से कौन सा पुरास्थल है? [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3] (a) मेहरगढ़ (b) दाओजली हेडिंग (c) गुफ़्काल (d) पैय्यमपल्ली Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin