QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CGL 2021 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 630 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 15 Previous Year SSC CGL 2021 Polity Quiz in Hindi 1 / 64 1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद _________ में कहा गया है कि सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए एक आयोग होगा जिसे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के रूप में जाना जाएगा। [SSC CGL (19-4-2022) Shift-3] (a) 243Y (1) (b) 243S (1) (c) 124A (1) (d) 338B (1) 2 / 64 2. सूचना का अधिकार अधिनियम _____________ सरकारी सूचना के लिए नागरिकों के अनुरोधों का समय पर जवाब देना अनिवार्य करता है। [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1] (a) 2002 (b) 2003 (c) 2005 (d) 2004 3 / 64 3. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारत के संविधान की प्रस्तावना में गणराज्य (Republic)' शब्द से पहले नहीं आता है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1] (a) समाजवादी (Socialist) (b) संप्रभु (Sovereign) (c) लोकतांत्रिक (Democratic) (d) संघीय (Federal) 4 / 64 4. अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर भारत की संविधान सभा की __________ के अध्यक्ष थे। [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1] (a) प्रत्यय पत्र समिति (b) कार्य-सूची समिति (c) संघ शक्ति समिति (d) मौलिक अधिकार उप-समिति 5 / 64 5. हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के अनुसार, बिना वसीयत मर जाने वाली हिंदू महिला की संपत्ति पर पहला अधिकार निम्न में से किसका होता है? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2] (a) उसके माता-पिता (b) उसके पति के कानूनी वारिस (c) उसके पति (d) उसके पिता के कानूनी वारिस 6 / 64 6. भारत के संविधान में किस संशोधन ने भारत के वर्णन को एक 'संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य' से 'संप्रभु, समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य' में बदल दिया और साथ ही 'राष्ट्र की एकता' शब्द को 'राष्ट्र की एकता और अखंडता' में बदल दिया? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3] (a) 40वें (b) 47वें (c) 44वें (d) 42वें 7 / 64 7. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत में पहली बार नागरिकता अधिनियम पारित किया गया था? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3] (a) 1955 (b) 1962 (c) 1959 (d) 1947 8 / 64 8. न्यायालयों की अवमानना अधिनियम, को न्यायालयों की अवमानना के लिए दंडित करने और उससे संबंधित उनकी प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए कुछ अदालतों की शक्तियों को परिभाषित और सीमित करने के लिए पारित किया गया था। इस अधिनियम को निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया था? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) 1982 (b) 1971 (c) 1975 (d) 1969 9 / 64 9. निम्नलिखित में से कौन सा कानून, भारत में ब्रिटिश मामलों से संबंधित केसों की अध्यक्षता करने की अनुमति वरिष्ठ भारतीय मजिस्ट्रेटों को देता है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-2] (a) इंग्रेस इन्टू इंडिया ऑर्डिनेंस, 1914 (b) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 (c) एज ऑफ़ कंसेन्ट एक्ट, 1891 (d) इल्बर्ट बिल, 1884 10 / 64 10. भारत के संविधान में किस संशोधन ने 'टैक्सेस ऑन सर्विसेज' नामक संघ सूची में एक नया विषय जोड़ा? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) 56वें (b) 62वें (c) 78वें (d) 88वें 11 / 64 11. निम्नलिखित में से कौन अप्रैल 2021 में मनोनीत भारत के मुख्य न्यायाधीश थे? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर (b) न्यायमूर्ति अशोक भूषण (c) न्यायमूर्ति एनवी रमण (d) न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा 12 / 64 12. हिंदू विवाह अधिनियम वर्ष __________ में लागू किया गया था। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-2] (a) 1955 (b) 1952 (c) 1953 (d) 1956 13 / 64 13. संविधान सभा का दसवां अधिवेशन कब आयोजित किया गया था? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) 6-17 अक्टूबर 1949 (b) 4 नवंबर 1948 - 8 जनवरी 1949 (c) 16 मई - 16 जून 1949 (d) 14-31 जुलाई 1947 14 / 64 14. भारतीय संविधान के निम्रलिखित में से किस संशोधन ने घोषित किया कि संसद के पास अनुच्छेद 368 के तहत किसी भी मौलिक अधिकार को कम करने या हटाने की शक्ति है और ऐसा अधिनियम, अनुच्छेद 13 के तहत कानून नहीं होगा। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1] (a) तेईसवें संशोधन (b) बीसवें संशोधन (c) चौबीसवें संशोधन (d) अट्ठाईसवें संशोधन 15 / 64 15. संसद में धन विधेयकों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1] (a) यह केवल एक मंत्री द्वारा पेश किया जा सकता है, न कि एक निजी सदस्य द्वारा। (b) लोकसभा राज्यसभा की सभी या किसी भी सिफारिश को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है। (c) इसे केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है। (d) इसे राज्यसभा द्वारा अस्वीकार या संशोधित किया जा सकता है। 16 / 64 16. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन ने अनुच्छेद 19 में संशोधन किया और सामान्य और निश्चित रूप से जमींदारी उन्मूलन कानूनों की संवैधानिक वैधता को पूरी तरह से सुरक्षित करने वाले प्रावधानों को शामिल किया। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) तीसरा संशोधन (b) पहला संशोधन (c) चौथा संशोधन (d) दूसरा संशोधन 17 / 64 17. निम्न में से कौन-सा कथन अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में असत्य है? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2] (a) यदि लोकसभा में पारित हो जाता है, तो मंत्रिपरिषद को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। (b) यह मंत्रिपरिषद में लोकसभा के विश्वास का पता लाने के लिए प्रस्तावित किया जाता है। (c) इसे केवल मंत्रियों की पूरी परिषद के प्रति ही प्रस्तावित किया जा सकता है। (d) लोकसभा में इसको अपनाने के लिए इसके कारणों को बताना चाहिए। 18 / 64 18. जीवी मावलंकर भारत की संविधान सभा के ___________ के अध्यक्ष थे। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1] (a) राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित तदर्थ समिति (b) मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों और जनजातीय और बहिष्कृत क्षेत्रों से संबंधित सलाहकार समिति (c) प्रकार्य समिति (d) कार्य-सूची समिति 19 / 64 19. केंद्रीय बजट के बारे में दिए गए कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं? I. लेखानुदान केवल सरकारी बजट के व्यय पक्ष से संबंधित है। II. लेखानुदान और अंतरिम बजट एक समान नहीं होते हैं। III. एक अंतरिम बजट एक पूर्ण बजट के समान एक पूर्ण वित्तीय विवरण देता है। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3] (a) (I), (II) और (III) (b) (I) और (II) (c) केवल (III) (d) केवल (I) 20 / 64 20. संविधान सभा को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 की धारा __________ द्वारा मान्यता दी गई थी। [SSC CGL (19-4-2022) Shift-2] (a) 6(2) (b) 12(2) (c) 10(1) (d) 8(1) 21 / 64 21. भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा में कितनी महिला सदस्य थीं? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3] (a) 10 (b) 12 (c) 15 (d) 14 22 / 64 22. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 51-A के तहत एक नया मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) छियासीवें संशोधन अधिनियम, 2002 (b) सतासीवें संशोधन अधिनियम, 2003 (c) पचासीवें संशोधन अधिनियम, 2001 (d) अट्ठासीवें संशोधन अधिनियम, 2003 23 / 64 23. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अधिनियम वर्ष 2005 में पारित किया गया था? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-1] (a) प्रतिस्पर्धा अधिनियम (b) घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम (c) जैव विविधता अधिनियम (d) धन शोधन निवारण अधिनियम 24 / 64 24. भारत के राष्ट्रीय चिन्ह को किस दिन अपनाया गया था? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) 15 अगस्त 1947 (b) 26 जनवरी 1950 (c) 15 अगस्त 1952 (d) 26 जनवरी 1959 25 / 64 25. भारतीय संविधान के 100वें संशोधन को मंजूरी, निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रपति ने दी थी? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1] (a) ए पी जे अब्दुल कलाम (b) प्रणब मुखर्जी (c) प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (d) राम नाथ कोविंद 26 / 64 26. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा संशोधन भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों के पुनर्गठन को संवैधानिक रूप से बदलने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ पारित किया गया था? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-1] (a) दसवां संशोधन (b) सातवां संशोधन (c) चौथा संशोधन (d) छठा संशोधन 27 / 64 27. संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित होने और ___________ द्वारा सहमति के बाद कोई विधेयक संसद का अधिनियम बन जाता है। [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1] (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) लोकसभा अध्यक्ष (d) उपराष्ट्रपति 28 / 64 28. संविधान (112 वां संशोधन) विधेयक 2009 शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए ___________ आरक्षण का प्रावधान करता है जिसे 24 नवंबर 2009 को लोकसभा में पेश किया गया था। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3] (a) 30% (b) 10% (c) 50% (d) 20% 29 / 64 29. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत का पहला पेपरलेस बजट है? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1] (a) केंद्रीय बजट 2021-22 (b) केंद्रीय बजट 2018-19 (c) केंद्रीय बजट 2019-20 (d) केंद्रीय बजट 2020-21 30 / 64 30. भारतीय संविधान के _________ संशोधन अधिनियम द्वारा भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया। [SSC CGL (19-4-2022) Shift-3] (a) 101वें (b) 104वें (c) 92वें (d) 98वें 31 / 64 31. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा संशोधन 1993 में नगरपालिका सरकारों को संवैधानिक रूप से मान्यता देने के लिए अधिनियमित किया गया था? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-1] (a) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम (CAA), 1990 (b) 72वां संविधान संशोधन अधिनियम (CAA), 1989 (c) 71वां संविधान संशोधन अधिनियम (CAA), 1988 (d) 74वां संविधान संशोधन अधिनियम (CAA), 1992 32 / 64 32. संसद में विपक्ष के नेताओं के वेतन और भत्ते एक अधिनियम द्वारा तय होते हैं जिसे संसद द्वारा वर्ष ___________ में पारित किया गया था। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2] (a) 1979 (b) 1982 (c) 1977 (d) 1972 33 / 64 33. बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 संसद का एक अधिनियम है जो वर्ष ___________ में लागू हुआ। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3] (a) 2010 (b) 2011 (c) 2012 (d) 2009 34 / 64 34. भारत के संविधान का पहला संशोधन अधिनियम _________ में आया था। [SSC CGL (18-4-2022) Shift-3] (a) 1954 (b) 1951 (c) 1953 (d) 1952 35 / 64 35. भारत के संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को __________संविधान से लिया गया था। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-2] (a) ऑस्ट्रेलिया के (b) स्पेन के (c) नार्वे के (d) आयरलैंड के 36 / 64 36. 1976 का 40वां संशोधन अधिनियम भारत के संविधान के किस अनुच्छेद पर लागू किया गया था? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-3] (a) 245 (b) 297 (c) 248 (d) 226 37 / 64 37. भारत के संविधान का ______________ संशोधन ग्राम सभा को राज्य विधानमंडल द्वारा सौंपे गए कार्यों और शक्तियों को निष्पादित करने के लिए पंचायत राज प्रणाली की स्थापना के रूप में परिकल्पित करता है। [SSC CGL (13-4-2022) Shift-1] (a) 74वां (b) 71वां (c) 73वां (d) 72वां 38 / 64 38. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समानता के अधिकार से संबंधित है? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1] (a) 19 से 22 (b) 23 से 24 (c) 14 से 18 (d) 25 से 28 39 / 64 39. भारत के संविधान में द्विसदनीय संसद का प्रावधान रखने का विचार __________ संविधान से लिया गया था। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3] (a) आयरिश (b) कैनेडियन (c) ब्रिटिश (d) फ्रेंच 40 / 64 40. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों, खानों आदि में नियोजित करने से रोकता है? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-3] (a) 24 (b) 26 (c) 23 (d) 25 41 / 64 41. भारत की संविधान सभा की हाउस कमेटी के अध्यक्ष कौन थे? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-2] (a) के एम मुंशी (b) बी पट्टाभि सीतारमैया (c) जे बी कृपलानी (d) ए वी ठक्कर 42 / 64 42. 1992 के 74वें संशोधन अधिनियम ने भारत के संविधान में एक नया भाग ________जोड़ा। [SSC CGL (19-4-2022) Shift-2] (a) X (b) IX (c) VIII (d) IX-A 43 / 64 43. ____________ सप्तपदी अनुष्ठान के पूरा होने पर विवाह को पूर्ण और बाध्यकारी मानता है। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-1] (a) हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 (b) मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) एप्लीकेशन अधिनियम, 1937 (c) भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम, 1862 (d) पारसी विवाह और तलाक अधिनियम, 1936 44 / 64 44. भारत ने वर्ष _________ में पारित एक अधिनियम के माध्यम से अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। [SSC CGL (13-4-2022) Shift-2] (a) 2019 (b) 2017 (c) 2018 (d) 2016 45 / 64 45. भारत में दहेज निषेध अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया था? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) 1967 (b) 1952 (c) 1959 (d) 1961 46 / 64 46. संविधान सभा के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2] (a) जनवरी 1950 में संविधान सभा ने राष्ट्रगान को अंगीकार किया। (b) संविधान सभा ने मई 1947 में भारत की राष्ट्रमंडल की सदस्यता की पुष्टि की। (c) जनवरी 1948 में संविधान सभा ने राष्ट्रीय गीत को अंगीकार किया। (d) संविधान सभा ने जुलाई 1949 में राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया। 47 / 64 47. भारत के संविधान का अनुच्छेद ________ संविधान में परिवर्तन करने की प्रक्रिया बताता है। [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1] (a) 351 (b) 374 (c) 342 (d) 368 48 / 64 48. जल निकायों की स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को समझते हुए, भारत सरकार ने जल संसाधनों की सुरक्षा के लिए जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, __________ पारित किया था। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3] (a) 1974 (b) 1969 (c) 1973 (d) 1971 49 / 64 49. भारतीय संविधान के 61वें संशोधन ने ___________। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-2] (a) अरुणाचल प्रदेश को पंचायती राज संस्थाओं में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण से छूट दी (b) मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की थी (c) मंत्रिपरिषद के आकार को विधायी सदस्यों की संख्या के 15% तक सीमित कर दिया था (d) ओड़िया की जगह उड़िया किया था 50 / 64 50. भारतीय संविधान में हुए 60वें संशोधन ने पेशा-कर की सीमा को वार्षिक ₹250 से बढ़ाकर __________ कर दिया। [SSC CGL (13-4-2022) Shift-2] (a) ₹2,500 (b) ₹7,000 (c) ₹5,000 (d) ₹1,000 51 / 64 51. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन ने गोवा को राज्य का दर्जा दिया था? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2] (a) 48वां संशोधन (b) 59वां संशोधन (c) 56वां संशोधन (d) 52वां संशोधन 52 / 64 52. संविधान सभा की मसौदा समिति में ____________ सदस्य शामिल थे। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3] (a) 7 (b) 8 (c) 9 (d) 14 53 / 64 53. निम्नलिखित में से कौन 1946 में मद्रास निर्वाचन क्षेत्र से संविधान सभा के सदस्य बने थे? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-1] (a) हंसा जीवराज मेहता (b) कमला चौधरी (c) अम्मू स्वामीनाथन (d) बेग़म ऐज़ाज़ रसूल 54 / 64 54. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत के राज्यों के पुनर्गठन और उससे जुड़े मामलों के लिए अधिनियम पारित किया गया था? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2] (a) 1959 (b) 1956 (c) 1962 (d) 1947 55 / 64 55. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस संशोधन अधिनियम ने रियासतों के पूर्व शासकों के प्रिवी पर्स और विशेषाधिकारों को समाप्त कर दिया? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1] (a) 26वां संशोधन अधिनियम 1971 (b) 27वां संशोधन अधिनियम 1971 (c) 25वां संशोधन अधिनियम 1971 (d) 28वां संशोधन अधिनियम 1972 56 / 64 56. 'लॉटरी रेगुलेशन एक्ट' किस वर्ष पारित किया गया था? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) 1999 (b) 1991 (c) 1993 (d) 1998 57 / 64 57. भारत का चुनाव आयोग (ECI) देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का प्रहरी है और भारतीय संविधान के ____________ में इस संस्था से संबंधित प्रावधान संरक्षित हैं। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2] (a) अनुच्छेद 101 (b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 324 (d) अनुच्छेद 352 58 / 64 58. बच्चों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम या शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम, भारत की संसद का एक अधिनियम है जो वर्ष ________ में लागू किया गया है। [SSC CGL (18-4-2022) Shift-2] (a) 2012 (b) 2005 (c) 2009 (d) 2007 59 / 64 59. ________________संविधान संशोधन अधिनियम ने पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया था। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) 73वें (b) 54वें (c) 68वें (d) 82वें 60 / 64 60. मोतीलाल नेहरू ने आठ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ भारत के संविधान का मसौदा निम्नलिखित में से किस वर्ष तैयार किया था? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-3] (a) 1928 (b) 1945 (c) 1935 (d) 1931 61 / 64 61. हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के लिए वर्ष ______________ में एक संशोधन पारित किया गया था। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2] (a) 2008 (b) 2010 (c) 2005 (d) 2012 62 / 64 62. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के एक संशोधन को वर्ष _________में पारित किया गया था, जिसमें प्रस्ताव किया गया था कि मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को 'केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित अवधि के लिए' नियुक्त किया जाए। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2] (a) 2019 (b) 2016 (c) 2014 (d) 2017 63 / 64 63. अप्रैल 2021 तक की स्थिति के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन भारत के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री हैं? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) जवाहर लाल नेहरू (b) इंदिरा गांधी (c) आईके गुजराल (d) नरेंद्र मोदी 64 / 64 64. अप्रैल 2021 तक की स्थिति के अनुसार, भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3] (a) 10 (b) 14 (c) 16 (d) 12 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback