QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2021 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 495 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 7 Previous Year SSC CGL 2021 Geography Quiz in Hindi 1 / 64 1. मिट्टी की संरचना को गंभीर नुकसान होने से पहले, मिट्टी जिस भार का सहन कर सकती है, उस भार को आप क्या कहते हैं? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-2] (a) मृदा जलधारिता (b) स्थूल घनत्व (c) प्रतिरोधक क्षमता (d) धारिता क्षमता 2 / 64 2. निम्नलिखित में से किस फसल का वर्णन इस प्रकार किया गया है - 'यह एक ऐसी फसल है जिसका उपयोग भोजन और चारे दोनों के रूप में किया जाता है। यह एक खरीफ की फसल है जिसे 21°C से 27°C के बीच तापमान की आवश्यकता होती है और यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ती है? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1] (a) मक्का (b) बाजरा (c) तिल (d) रागी 3 / 64 3. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पश्चिम बंगाल और सिक्किम दोनों राज्यों से होकर बहती है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-3] (a) तीस्ता (b) सोन (c) हुगली (d) कोशी 4 / 64 4. निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन और रात के तापमान में अंतर सबसे अधिक होने की संभावना है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-1] (a) माउंट एवरेस्ट (b) चिल्का झील (c) थार रेगिस्तान (d) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह 5 / 64 5. भारत में कहां पर 'कर्तन दहन प्रणाली (slash and burn)' कृषि को 'कुरुवा' कहा जाता है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-1] (a) हिमालय बेल्ट (b) पश्चिमी घाट (c) ओडिशा राज्य (d) झारखंड राज्य 6 / 64 6. निम्नलिखित में से कौन सा महासागर का सबसे उथला भाग है जो 1° या उससे भी कम औसत प्रवणता दर्शाता है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-2] (a) महासागरीय गहराइयाँ (b) गहरा समुद्र तल (c) महाद्वीपीय शेल्फ (d) महाद्वीपीय ढाल 7 / 64 7. पर्वतारोही लगभग ____________ मीटर से अधिक ऊंचाई को 'मृत्यु क्षेत्र' कहते हैं। [SSC CGL (19-4-2022) Shift-3] (a) 6,700 (b) 8,000 (c) 7,200 (d) 5,800 8 / 64 8. हीराकुड बांध ओडिशा में ____________ शहर के पास बनाया गया है। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) संबलपुर (b) कटक (c) राउरकेला (d) बालासोर 9 / 64 9. निम्नलिखित में से किस कारक में कमी होने से वाष्पीकरण की दर में वृद्धि होती है? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) द्रव की सतह के ऊपर पवन की गति (b) संबंधित द्रव की मुक्त सतह का क्षेत्रफल (c) परिवेशी तापमान (d) आर्द्रता 10 / 64 10. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में आपको नेतरहाट पर्वत मिलेंगे, जिन्हें 'छोटानागपुर की रानी' भी कहा जाता है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-2] (a) पश्चिम बंगाल (b) छत्तीसगढ़ (c) झारखंड (d) ओडिशा 11 / 64 11. मध्यमंडल (mesopause), ___________ के ऊपर स्थित है और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें ऊंचाई के साथ तापमान बढ़ता है। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2] (a) समतापमंडल (stratosphere) (b) बहिर्मंडल (exosphere) (c) तापमंडल (thermosphere) (d) क्षोभमंडल (troposphere) 12 / 64 12. निम्नलिखित में से क्या 'निष्फल भूमि (bad lands)' का एक मुख्य कारण है? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2] (a) अल्प वर्षा (b) खुले में शौच (c) अत्यधिक वनावरण (d) मृदा अपरदन 13 / 64 13. अन्यों की तुलना में निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी काजू की वृद्धि के लिए अधिक उपयुक्त है? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-1] (a) लाल लैटेराइट मिट्टी (b) काली कपास मिट्टी (c) जलोढ़ मिट्टी (d) शुष्क मिट्टी 14 / 64 14. केन नदी मध्य भारत के बुंदेलखंड क्षेत्र की प्रमुख नदियों में से एक है और दो राज्यों, मध्य प्रदेश और ___________ से होकर बहती है। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश 15 / 64 15. 2011 की जनगणना के अनंतिम जनसंख्या योग के अनुसार, भारत में देश की कुल बाल जनसंख्या में ग्रामीण बाल जनसंख्या का प्रतिशत कितना है? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2] (a) 55.23% (b) 62.45% (c) 79.03% (d) 74.05 % 16 / 64 16. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? I. कर्नाटक भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है। II. अरेबिका कॉफी की एक किस्म है। III. शुरुआत में मेक्सिको से लाई गई अरेबिका किस्म का उत्पादन भारत में किया जाता है। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2] (a) केवल II और III (b) 1, II और III (c) केवल III (d) केवल I और II 17 / 64 17. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रायद्वीपीय नदी है? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1] (a) नर्मदा (b) सिंधु (c) गंगा (d) ब्रह्मपुत्र 18 / 64 18. निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत भारत और नेपाल के बीच है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-2] (a) मकालु (b) कंचनजंगा (c) धौलगिरी (d) मनास्लु 19 / 64 19. नॉर्थ-ईस्ट कैनियंस और सीमाउंट मरीन नेशनल मोनूमेंट ____________ में स्थित है। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1] (a) आर्कटिक महासागर (b) लाल सागर (c) अरब सागर (d) अटलांटिक महासागर 20 / 64 20. आम तौर पर, वृहत् ज्वार-भाटा और लघु ज्वार-भाटा के बीच ___________ दिन का अंतराल होता है। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-2] (a) दो (b) चार (c) नौ (d) सात 21 / 64 21. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की अनुमानित राष्ट्रीय मृत्यु दर क्या थी? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-2] (a) 13 (b) 34 (c) 76 (d) 55 22 / 64 22. निम्न में से कौन सी दुध देने वाली गाय की एक देशी नस्ल है? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) कन्नी (b) लाल सिंधी (c) चिप्पीपराई (d) कोम्बाई 23 / 64 23. काली मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3] (a) यह डेक्कन ट्रैप में पाई जाती है। (b) गर्म मौसम में इसमें गहरी दरारें पड़ जाती हैं। (c) इसमें फॉस्फोरिक प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। (d) इसमें नमी धारण करने की अच्छी क्षमता होती है। 24 / 64 24. एक सींग वाले बड़े गैंडे को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची ____________ के तहत सूचीबद्ध किया गया है। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) III (b) I (c) IV (d) II 25 / 64 25. निम्नलिखित में से कौन-सी मध्य और दक्षिणी भारत के अर्ध-शुष्क क्षेत्रों की मुख्य खाद्य फसल है? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1] (a) मक्का (b) बाजरा (c) रागी (d) ज्वार 26 / 64 26. निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत धौलीगंगा नदी के निकट स्थित है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3] (a) हाथी पर्वत (b) अनामुडी (c) कामेट (d) नंदा देवी 27 / 64 27. निम्नलिखित में से कौन-सा भू-क्षरण का सबसे कम दिखाई देने वाला रूप है? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2] (a) अवनालिका अपरदन (b) भूस्खलन (c) परत अपरदन (d) खड्ड का निर्माण 28 / 64 28. निम्नलिखित में से कौन सी नदी कश्मीर के दक्षिण-पूर्वी भाग में वेरीनाग में एक झरने से निकलती है? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-2] (a) सतलुज (b) झेलम (c) ब्यास (d) चेनाब 29 / 64 29. वर्ष ___________ में, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री, इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति की शुरुआत करने के लिए 'गेहूं क्रांति' शीर्षक से विशेष डाक टिकट जारी किए थे। [SSC CGL (18-4-2022) Shift-3] (a) 1975 (b) 1968 (c) 1987 (d) 1943 30 / 64 30. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रति km² जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है? [SSC CGL (20-4-2022) Shift-2] (a) गुजरात (b) झारखंड (c) महाराष्ट्र (d) गोवा 31 / 64 31. दक्कन के पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में कम वर्षा वाले क्षेत्रों में क्रिस्टलीय आग्नेय चट्टानों पर __________ विकसित होती है। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-3] (a) काली मिट्टी (b) जलोढ़ मिट्टी (c) शुष्क मिट्टी (d) लाल मिट्टी 32 / 64 32. निम्नलिखित में से किस नदी को व्यथ भी कहा जाता है? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) तवी (b) श्योक (c) जांस्कर (d) झेलम 33 / 64 33. कोटेश्वर जलविद्युत परियोजना _________ नदी पर स्थित है। [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1] (a) कोशी (b) दामोदर (c) भागीरथी (d) गोमती 34 / 64 34. काला सागर ____________ महासागर में है। [SSC CGL (21-4-2022) Shift-3] (a) अटलांटिक (b) आर्कटिक (c) हिंद (d) प्रशांत 35 / 64 35. पर्वतों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? I. पर्वत, एक पंक्ति में व्यवस्थित हुए हो सकते है जिसे श्रेणी कहते हैं। II. भारत में अरावली श्रेणी दुनिया की सबसे पुरानी वलित पर्वत प्रणालियों में से एक है। III. दक्षिण अमेरिका में माउंट किलिमंजारो, ज्वालामुखी पर्वत का एक उदाहरण है। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3] (a) केवल II (b) केवल I और II (c) I, II और III (d) केवल I 36 / 64 36. जनसांख्यिकीय संक्रमण के सिद्धांत के अनुसार, जनसांख्यिकीय संक्रमण के बाद के संक्रमणकालीन चरण को इनमें से किसके द्वारा परिभाषित किया जाता है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1] (a) गिरती जन्म दर और उच्च मृत्यु दर (b) उच्च तथा लगभग समान जन्म और मृत्यु दर (c) निम्न तथा लगभग समान जन्म और मृत्यु दर (d) गिरती मृत्यु दर और उच्च जन्म दर 37 / 64 37. मूसी नदी निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-2] (a) कृष्णा (b) गंगा (c) गोदावरी (d) यमुना 38 / 64 38. निम्नलिखित में से किसे 'श्वेत पर्वत (White Mountain)' के नाम से भी जाना जाता है? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) चो ओयू (Cho Oyu) (b) मकालु (Makalu) (c) ल्होत्से (Lhotse) (d) धौलागिरी (Dhaulagiril) 39 / 64 39. ओजोन ___________ का एक अपरूप है। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1] (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन 40 / 64 40. निकोबार द्वीप समूह की जनजातियां ___________के दौरान परिवार के मुखिया की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) गंजन महोत्सव (Ganjan Festival) (b) जगद्धात्री पूजा (Jagaddhatri Puja) (c) कल्पतरु उत्सव (Kalpataru Utsav) (d) ऑस्वरी उत्सव (Ossuary Feast) 41 / 64 41. अन्नपूर्णा चोटी हिमालय के किस क्षेत्र से संबंधित है? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-1] (a) कुमाऊं (b) गढ़वाल (c) भूटान (d) नेपाल 42 / 64 42. नासिक, त्रियम्बक और भद्राचलम तीर्थ स्थल निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित हैं? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3] (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) ब्रह्मपुत्र (d) नर्मदा 43 / 64 43. मेडागास्कर ______________ महासागर में स्थित है। [SSC CGL (13-4-2022) Shift-1] (a) अटलांटिक (b) भारतीय (c) आर्कटिक (d) प्रशांत 44 / 64 44. रामसर कन्वेंशन के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा विश्व आर्द्रभूमि दिवस है? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) 19 दिसंबर (b) 18 मार्च (c) 15 जनवरी (d) 2 फरवरी 45 / 64 45. देवमाली ___________ की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1] (a) पश्चिम बंगाल (b) असम (c) बिहार (d) ओडिशा 46 / 64 46. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी था? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-3] (a) नगालैंड (b) सिक्किम (c) असम (d) अरुणाचल प्रदेश 47 / 64 47. समुद्र के पानी की लवणता की गणना समुद्री जल के __________ ग्राम में घुले नमक की मात्रा (ग्राम में) के रूप में की जाती है। [SSC CGL (13-4-2022) Shift-2] (a) 10,000 (b) 1000 (c) 10 (d) 100 48 / 64 48. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में महिला लिंगानुपात सबसे कम है? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-1] (a) उत्तर प्रदेश (b) सिक्किम (c) पंजाब (d) हरियाणा 49 / 64 49. नाम बदलने से पहले, माउंट एवरेस्ट को केवल ________ के रूप में जाना जाता था। [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1] (a) पीक VI (b) पीक IX (c) पीक XV (d) पीक XII 50 / 64 50. हुंडरू जलप्रपात निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-2] (a) सुवर्णरेखा (b) महानदी (c) सोन (d) दामोदर 51 / 64 51. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में गोरिचेन चोटी स्थित है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3] (a) क्षोभमंडल (Troposphere) (b) समतापमंडल (Stratosphere) (c) जीवमंडल (Biosphere) (d) स्थलमंडल (Lithosphere) 52 / 64 52. ____________ को उस तापमान के रूप में परिभाषित किया जाता है जिस पर संतृप्ति तक पहुंचने के लिए वायु को ठंडा करना होगा (स्थिर दाब और स्थिर जल वाष्प की मात्रा पर)। [SSC CGL (13-4-2022) Shift-2] (a) वायु-ताप (b) पृष्ठीय ताप (c) ओसांक ताप (d) सापेक्षिक आर्द्रता 53 / 64 53. झारखंड में, खेती का आदिम रूप ____________ कहलाता है। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) कुरुवा (b) खिल (c) वलेरे (d) कुमारी 54 / 64 54. _____________ प्राचीन भारत का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर था। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) अहिच्छत्र (b) चंपा (c) ताम्रलिप्त (d) श्रावस्ती 55 / 64 55. निम्नलिखित में से कौन-सी भूस्खलन की व्यापक शमन तकनीक नहीं है? [SSC CGL (21-4-2022) Shift-2] (a) भूस्खलन को रोकने के लिए वनस्पति आवरण में कमी (b) सतह जल निकासी नियंत्रण बारिश के पानी और झरने के प्रवाह के साथ भूस्खलन की गति को नियंत्रित करने का काम करता है (c) जमीन को खिसकने से रोकने के लिए रिटेंशन वॉल का निर्माण (d) भूस्खलन संभावित क्षेत्रों का पता लगाने के लिए हैजर्ड मैपिंग 56 / 64 56. तियी पर्वत (Mount Tiyi) आपको भारत के किस राज्य में मिलेगा? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-3] (a) ओडिशा (b) अरुणाचल प्रदेश (c) नागालैंड (d) हिमाचल प्रदेश 57 / 64 57. 'रिंग ऑफ फायर' को आप निम्नलिखित में से किस महासागर से संबद्ध करेंगे? [SSC CGL (11-4-2022) Shift-1] (a) अटलांटिक (b) आर्कटिक (c) हिंद (d) प्रशांत 58 / 64 58. किसी दिए गए वर्ष या अवधि में प्रति 1000 जीवित जन्मों पर जीवन के पहले 28 दिनों के दौरान होने वाली मौतों की संख्या को _____________ के रूप में परिभाषित किया गया है। [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3] (a) अशोधित मृत्यु दर (b) शिशु मृत्यु दर (c) नवजात मृत्यु दर (d) आयु-विशिष्ट मृत्यु दर 59 / 64 59. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में साक्षरता दर 90% से अधिक है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-3] (a) त्रिपुरा (b) गोवा (c) राजस्थान (d) मिजोरम 60 / 64 60. ____________ का संबंध पेड़ की वृद्धि की विशेषताओं, विशेष रूप से संवृद्धि वलय (growth rings) के विश्लेषण द्वारा पिछली जलवायु और जलवायुवीय घटनाओं के रिकॉर्ड बनाने से है। [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2] (a) ऐतिहासिक- जलवायु विज्ञान (Historical- climatology) (b) भू-जलवायु विज्ञान (Geo Climatology) (c) द्रुम जलवायु विज्ञान (Dendroclimatology) (d) जैव जलवायु विज्ञान (Bioclimatology) 61 / 64 61. निम्नलिखित में से कौन सा बौना ग्रह मुख्य क्षुद्रग्रह पेटी (main asteroid belt) में स्थित है? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2] (a) हौमिया (Haumea) (b) एरीस (Eris) (c) मेक्मेक (Makemake) (d) सायरस (Ceres) 62 / 64 62. पृथ्वी की सतह पर कुल पानी का लगभग कितना प्रतिशत (निकटतम पूर्णांक तक) महासागरों में संचित है? [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1] (a) 94 (b) 92 (c) 97 (d) 96 63 / 64 63. अपेक्षाकृत उथले समुद्र और खाड़ी के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक महाद्वीप की विस्तारित सीमा क्या कहलाती है? [SSC CGL (13-4-2022) Shift-2] (a) महासागरीय गर्त (b) महाद्वीपीय ताक (c) महाद्वीपीय ढाल (d) अतल मैदान 64 / 64 64. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय महासागरों में पाए जाने वाले द्वीपों का एक समूह है जो प्रवाल भित्तियों और एक केंद्रीय गर्त से बना है? [SSC CGL (19-4-2022) Shift-1] (a) गयोट्स (b) लैगून (c) सीमाउंट (d) एटोल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback