30th Screen Actors Guild Awards 2024: स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड 2024 विजेताओं की सूची

0
339
Share this Post On:

स्‍क्रीन एक्‍टर्स गिल्‍ड अवार्ड (SAG Awards) के बारे में:
=> स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स (Screen Actors Guild Awards) स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविज़न एंड रेडियो आर्टिस्ट्स (SAG-AFTRA) द्वारा दिया गया सम्मान हैं ।
=> इस पुरस्कार की स्थापना 1995 में फिल्म और प्राइम टाइम टेलीविजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए की गई थी।
=> पहला स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स (SAG Awards) 25 फरवरी, 1995 को यूनिवर्सल स्टूडियो , स्टेज 12 लॉस एंजिल्स , कैलिफ़ोर्निया में दिया गया था |

30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड 2024 का आयोजन लॉस एंजलिस में हुआ था |
=> स्‍क्रीन एक्‍टर्स गिल्‍ड अवार्ड (Screen Actors Guild Awards) 2024 में, ओपनहाईमर ने तीन और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून ने एक प्रमुख पुरस्कार जीता है।
=> सीलियन मर्फी को ओपनहाईमर में प्रमुख भूमिका के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष अभिनेता का पुरस्‍कर मिला।
=> लिली ग्‍ले‍डस्‍टोन को किलर्स ऑफ द फ्लावर मून के लिए सर्वश्रेष्‍ठ महिला अभिनेत्री का पुरस्‍कर मिला।
=> इस साल के एसएजी अवार्ड दुनियाभर में ओटीटी पर दिखाया जाने वाला पहला अवार्ड शो बन गया है।

30वें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स 2024 विजेताओं की सूची:
आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बाय कास्ट इन ए मोशन पिक्चरओपनहाइमर
बेस्ट मेल एक्टर इन ए लीडिंग रोलसिलियन मर्फी (ओपनहाइमर)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए लीडिंग रोललिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून)
बेस्ट मेल एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोलरॉबर्ट डाउनी (ओपनहाइमर)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोलड्वाइन जोय रैंडोल्फ (द होल्डवर्स)
बेस्ट एन्सेम्बल इन ए ड्रामा सीरीजसक्सेशन
बेस्ट मेल एक्टर इन ए ड्रामा सीरीजपेड्रो पास्कल (द लास्ट ऑफ अस)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए ड्रामा सीरीजएलिजाबेथ डिबिकी (द क्राउन)
बेस्ट एन्सेम्बल इन कॉमेडी सीरीजद बीयर
बेस्ट मेल एक्टर इन ए कॉमेडी सीरीजजेरेमी एलन व्हाइट (द बीयर)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए कॉमेडी सीरीजएयो एडिब्री (द बीयर)
बेस्ट मेल एक्टर इन ए टेलीविजन मूवी या लिमिटेड सीरीजस्टीवन यून (बीफ)
बेस्ट फीमेल एक्टर इन ए टेलीविजन मूवी या लिमिटेड सीरीजअली वॉन्ग (बीफ)
बेस्ट स्टंट एन्सेम्बल इन ए मोशन पिक्चरमिशन इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन
बेस्ट स्टंट एन्सेम्बल इन ए टेलीविजन सीरीजद लास्ट ऑफ अस
इस साल का लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्डमशहूर गायिका और अभिनेत्री बारबरा स्ट्रीसेंड को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here