Last updated on August 1st, 2024 at 07:59 pm
Revolt of 1857 MCQ Objective Question in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter: 1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| 1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में 1857 का विद्रोह से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में 1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Revolt of 1857 (1857 का विद्रोह) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-1 and CDS-II परीक्षा में 1857 की क्रांति से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Revolt of 1857 (1857 का विद्रोह) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Revolt of 1857 MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
History Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको History के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, History के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise History MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।
1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में 1857 का विद्रोह से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में 1857 का विद्रोह से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में 1857 का विद्रोह से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में 1857 का विद्रोह से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में 1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में 1857 का विद्रोह (Revolt of 1857) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई (1857) प्रारम्भ हुई थी-
(a) कलकत्ता से
(b) दिल्ली से
(c) झाँसी
(d) मेरठ से
Ans- d [UPPCS (Pre) 1994] - 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था-
(a) चर्चिल
(b) पामर्स्टन
(c) बार एटली
(d) ग्लेडस्टोन
Ans- b [UPPCS (Pre) 1991] - सन् 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(a) खान बहादुर
(b) कुंवर सिंह
(c) मौलवी अहमदशाह
(d) विरजीस कादिर
Ans- a [UPPCS (Pre) 1998] - लखनऊ में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया था?
(a) जीनत महल
(b) नाना साहेब
(c) हजरत महल
(d) तात्या टोपे
Ans- c [UPPCS Spl. (Pre) 2015] - 1857 की क्रान्ति के निम्नलिखित नेताओं में से किसका वास्तविक नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था?
(a) कुंवर सिंह का
(b) नाना साहब का
(c) तात्या टोपे का
(d) मंगल पाण्डे का
Ans- c [UPPCS (Pre) 2011] - वर्ष 1857 के विद्रोह से निम्न में कौन सम्बन्धित नहीं था?
(a) बेगम हजरत महल
(b) कुंवर सिंह
(c) उधम सिंह
(d) मौलवी अहमदुल्ला
Ans- c [UPPCS (Pre) 1996] - 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(a) लॉर्ड केनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम वेंटिक
Ans- a [UPPCS (Pre) 2005] - मंगल पांडे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a [UPPCS (Pre) 2010] - विचार कीजिये-
कथन (A)-1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता प्राप्त करने में असफल रहा।
कारण (R) बहादुरशाह जफर के नेतृत्व को जन सहयोग नहीं मिला था और अधिकांश महत्वपूर्ण रियासतों के शासक उनका साथ देने में कतरा गये।
नीचे दिये गये कोड में सही उत्तर चुनिये-
(a) दोनों (A) और (R) सत्य है और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों (A) और (B) सत्य है परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) (A) सत्य है और (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है
Ans- a [UPPCS (Pre) 1994]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Revolt of 1857 MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई 1857 का विद्रोह MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Revolt of 1857 MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!