Polity Chapter-9: Online GK Quiz On Indian citizenship (भारतीय नागरिकता) in Hindi For Competitive Exams

0
4680
Share this Post On:

Last updated on July 24th, 2021 at 07:02 pm

0%
5 votes, 3.8 avg
34

Polity Chapter- 9: भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) Quiz

Total Number of Questions : 15

1 / 15

(1) नागरिकता से सम्बन्धित प्रावधान संविधान के किस भाग में है?

2 / 15

(2) भारतीय संविधान निम्न में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है-

3 / 15

(3) नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया?

4 / 15

(4) भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है-

5 / 15

(5) भारतीय नागरिकता निम्नलिखित में से कितने तरीकों से प्राप्त की जाती है?

6 / 15

(6) नागरिकता अधिनियम 1955 के अन्तर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिये भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?

7 / 15

(7) भारतीय नागरिकता किसके द्वारा दी जाती है?

8 / 15

(8) संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को नागरिकता के अधिकार को नियमित करने की शक्ति प्रदान करता है:

9 / 15

(9) निम्नलिखित में से कितने तरीकों द्वारा भारत की नागरिकता गवाई जा सकती है?

10 / 15

(10) निम्न में से कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?

11 / 15

(11) नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्ह नहीं है?

12 / 15

(12) 14 जनवरी 2020 को उच्चतम न्यायालय में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए केरल सरकार द्वारा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का प्रयोग किया गया था?

13 / 15

(13) नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा रीति, नागरिकता प्राप्त करने की रीति नहीं है?

14 / 15

(14) निम्नलिखित में से किस भारतीय दंड संहिता की धारा में भारतीय नागरिक द्वारा किये गए आपराधिक कृत्यों हेतु परिभाषा व दंड का प्रावधान है और यह 1955 के नागरिकता अधिनियम में प्रवासियों हेतु भी शामिल है?

15 / 15

(15) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 5 में प्रयुक्त वाक्यांश 'प्रत्येक व्यक्ति' में शामिल हैं:

Your score is

The average score is 75%

Polity Chapter- 8: The union and its territory (संघ और उसके राज्य क्षेत्र) का Test देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

Chapter- 8: संघ और उसके राज्य क्षेत्र Test

Pos.NameScoreDuration
1Mayur93.33 %2 minutes 18 seconds
2गौरव sk।gn93 %1 minutes 54 seconds
3Ankit meena88.67 %1 minutes 31 seconds
4Sindhu87 %3 minutes 33 seconds
5Raj Patel86.67 %1 minutes 12 seconds
6shikha86.67 %1 minutes 49 seconds
7Sachidanand Srivastav85 %2 minutes 31 seconds
8Prince yadav80 %1 minutes 38 seconds
9Pradeep Kumar80 %2 minutes 34 seconds
10Akshay80 %3 minutes 41 seconds
11Nikhil Kumar75 %1 minutes 47 seconds
12rohit70 %4 minutes 24 seconds
13Akanksha60 %4 minutes 6 seconds
14Badal gautam53 %7 minutes 8 seconds
15md Khan40 %3 minutes 17 seconds
16JOGINDER27 %2 minutes 44 seconds
17RBBH0 %31 seconds

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Quiz On Indian citizenship (भारतीय नागरिकता) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here