Polity Chapter-10: Online GK Quiz On Fundamental Rights (मूल अधिकार) in Hindi For Competitive Exams

0
4861
Share this Post On:

Last updated on August 3rd, 2021 at 06:22 pm

0%
2 votes, 5 avg
35

Polity Chapter- 10: मूल अधिकार (Fundamental Rights) Quiz

Total Number of Questions : 60

1 / 60

(1) भारतीय संविधान में 44वें संशोधन विधेयक, 1978 के बाद ___________ के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था|

2 / 60

(2) शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के पक्ष में स्थानों का आरक्षण शासित होता है:

3 / 60

(3) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत्, भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है?

4 / 60

(4) भारतीय गणराज्य के संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति की प्राण एवं दैहिक स्वतन्त्रता' के संरक्षण से संबंधित है?

5 / 60

(5) भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?

6 / 60

(6) जब कोई व्यक्ति गिरफ्तार किया जाता है और पुलिस अभिरक्षा में निरूद्ध है, और यह प्रतीत होता हो कि अन्वेषण 24 घंटे में पूरा नहीं किया जा सकता है, तो अभियुक्त को अधिकतम कितनी अवधि के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा जा सकता है?

7 / 60

(7) भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि मानव व्यापार, जबरिया श्रम और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी पर रखना अपराध है?

8 / 60

(8) भारत के संविधान के कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यक वर्गों को शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और संचालित करने का अधिकार उपलब्ध करवाता है?

9 / 60

(9) भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसे मूल अधिकारों का संरक्षक समझा जाता है?

10 / 60

(10) निम्नलिखित में से कौन सी रिट (याचिका) मानव स्वतंत्रता का सर्वोत्कृष्ट अग्रदूत है?

11 / 60

(11) भारतीय संविधान के भाग III में प्रतिष्ठापित मूल अधिकार "अन्तर्निष्ठ है और उन्हें किसी संवैधानिक और कानूनी उपबंधों से समाप्त नहीं किया जा सकता"| इसे किनके वाद में स्पष्ट किया गया था?

12 / 60

(12) भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार भारतीय नागरिकों को ही प्राप्त है-

13 / 60

(13) निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?

14 / 60

(14) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है ?

15 / 60

(15) भारतीय संविधान के 44वें संशोधन द्वारा मौलिक अधिकार की श्रेणी से निम्नलिखित में से किसको हटाया गया है?

16 / 60

(16) संविधान का अनुच्छेद 24 किसी कारखाने या खान अथवा किसी संकटपूर्ण नियोजनों में ऐसे बालकों को नियोजित करने का प्रतिषेध करता है, जिनकी आयु कम है-

17 / 60

(17) भारतीय संसद ने बालकों का निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में पारित किया-

18 / 60

(18) निम्न में से कौन सा अधिकार संविधान की धारा 21 की परिधि में नहीं आता है-

19 / 60

(19) उपाधि प्रदान करने के सम्बन्ध में कोई सांविधानिक उपबन्ध नहीं है, इसलिए संविधान सभा के एक प्रमुख सदस्य ने इसे प्राप्त करने से इन्कार कर दिया। वह थे-

20 / 60

(20) किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने अभिनिर्धारित किया कि आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है?

21 / 60

(21) मूल अधिकारों से असंगत या उनकी अल्पीकरण करने वाली विधियों को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत शून्य घोषित किया जाता है?

22 / 60

(22) निम्नलिखित में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है?

23 / 60

(23) निम्नलिखित में से भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से सम्बन्धित है?

24 / 60

(24) भारत के उच्चतम न्यायालय में, निम्नलिखित में से किस एक वाद में पिछड़े वर्गों के बीच 'क्रीमी लेयर' के मुद्दे पर चर्चा की गई?

25 / 60

(25) भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 द्वारा प्रत्याभूत अधिकारों में निम्नलिखित में से क्या नहीं है?

26 / 60

(26) उच्चतम न्यायालय ने निजता के अधिकार को सन्निविष्ट माना है:

27 / 60

(27) किस सांविधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य को व्यादेश दिया कि 6 से 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाए?

28 / 60

(28) सर्वोच्च न्यायालय ने निम्न में से किस वाद में संविधान के अनुच्छेद 22 को "एक भद्दा दिखाई देने वाला उपबन्ध" कहा था?

29 / 60

(29) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त 'हिन्दू' शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता?

30 / 60

(30) भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो इस अधिकार का सहारा लेकर वह अदालत में जा सकता है?

31 / 60

(31) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अगर किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्चतम न्यायालय जा सकता है?

32 / 60

(32) निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका या परमादेश कोर्ट द्वारा किसी सरकारी अधिकारी को उसके अधिकारिक कार्य करने के लिए दी जाती है?

33 / 60

(33) न्यायालय में समावेदन करने में 'सुने जाने का अधिकार' नियम (लोकस स्टैंडाइ रूल) को किस वाद के द्वारा उदार बनाया गया?

34 / 60

(34) निम्नलिखित में से कौन-सा एक मूल अधिकार केवल भारतीयों को दी गई और भारत में रहने वाले विदेशियों को नहीं?

35 / 60

(35) भारतीय संविधान में कितनी प्रकार के रिट्स (समादेश) हैं?

36 / 60

(36) निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, 'संविधान का दिल' कहा जा सकता है?

37 / 60

(37) भारतीय संविधान में दिए हुए धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार में निम्नलिखित में क्या-क्या सम्मिलित नहीं है-
1. आत्मा की स्वतंत्रता और धर्म का अनुसरण एवं प्रचार करने का अधिकार
2. किसी धर्म की वृद्धि अथवा उसके अनुरक्षण के लिए कर लगाना या सरकारी धन का प्रयोग करना
3. धार्मिक एवं खैराती संस्थाओं की स्थापना और उनका अनुरक्षण
4. सरकार द्वारा पोषित किसी संस्था में धार्मिक शिक्षा देना
नीचे दिये हुए कूट से सही उत्तर चुनिए-

38 / 60

(38) हमारे संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक अभियुक्त को दोषारोपण के कारण एवं प्रकृति के बारे में सूचित किए जाने के अधिकार की गारंटी दी गई है?

39 / 60

(39) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है?

40 / 60

(40) "किसी व्यक्ति को उसके जीवन तथा वैयक्तिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया को छोड़कर अन्य किसी प्रकार से वंचित नहीं किया जा सकता।" भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है?

41 / 60

(41) उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित किया गया है कि राष्ट्रीय ध्वज को आदर एवं गरिमा के साथ फहराने का प्रत्येक नागरिक का संविधान के अनुच्छेद 19(1)(क) के अन्तर्गत मूलभूत अधिकार है:

42 / 60

(42) संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता उन्मूलन करता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध करता है?

43 / 60

(43) सर्वोत्तम उत्तर दीजिये-
समानता के अधिकार की गारन्टी दी गई है :

44 / 60

(44) भारतीय संविधान के कौन-से भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है?

45 / 60

(45) अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?

46 / 60

(46) भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है?

47 / 60

(47) भारतीय संविधान में वर्णित मूलाधिकार को संशोधित करने का अधिकार है:

48 / 60

(48) भारतीय संविधान के अनुसार समानता के मूलभूत अधिकार में क्या शामिल नहीं है?

49 / 60

(49) संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार के भाग के रूप में आजीविका का अधिकार किस मामले के कारण बरक़रार किया गया था?

50 / 60

(50) अवैध रूप से बन्दी बनाये गये किसी व्यक्ति को मुक्त करने के लिए उपयुक्त न्यायिक निकाय निम्न में से कौन-सा समादेश जारी करेगा?

51 / 60

(51) निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद श्रमिकों को पर्याप्त मजदूरी न दिए जाने से अतिलंधित होता है?

52 / 60

(52)_____________ मौलिक अधिकार भारतीय संविधान में उल्लेखित है|

53 / 60

(53) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के संरक्षण से सम्बन्धित है?

54 / 60

(54) किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए दो दफा दण्डित नहीं किया जा सकता है, इस सिद्धांत को वर्णित किया गया है

55 / 60

(55) निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में परिभाषित है कि मूल अधिकार नस्ल, जन्म, पंथ, जाति या लिंग के आधार पर भेदभाव के बिना सभी पर लागू होंगे?

56 / 60

(56) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉ. वी.आर. अंबेडकर ने “भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा' कहा?

57 / 60

(57) भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों को निलम्बित किया जा सकता है, केवल-

58 / 60

(58) निम्नलिखित में से किस प्रकरण में शिक्षा के अधिकार को संविधान के भाग 3 के अन्तर्गत स्थापित मूल अधिकारों का सहगामी ठहराया गया था-

59 / 60

(59) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 के किस खण्ड के अन्तर्गत पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान है?

60 / 60

(60) जब कोई निचली अदालत अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करके किसी मुकदमे की सुनवाई करती है तो ऊपर की अदालतें (उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय) उसे ऐसा करने से रोकने के लिए __________
जारी करती है|

Your score is

The average score is 59%

Polity Chapter- 11: Directive Principles Of State Policy (राज्य के नीति-निदेशक तत्व) का Test देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
Chapter- 11: राज्य के नीति-निदेशक तत्व Test

Pos.NameScoreDuration
1Sachidanand Srivastav83 %13 minutes 35 seconds
2aneet82 %17 minutes
3Monu patel80 %14 minutes 53 seconds
4gauri79 %12 minutes 19 seconds
5rohit78 %24 minutes 11 seconds
6shikha73 %9 minutes 40 seconds
7Mansi68 %11 minutes 9 seconds
8Vinit verma67 %18 minutes 55 seconds
9priyanka65 %8 minutes 32 seconds
10pankaj kumar65 %23 minutes 18 seconds
11Tannu65 %28 minutes 42 seconds
12Vivek tiwary62 %12 minutes 52 seconds
13Aslam Khan57 %14 minutes 51 seconds
14Aman55 %30 minutes
15Neha uikey52 %27 minutes 38 seconds
16Vandana50.5 %17 minutes 40 seconds
17Kunal raj50 %21 minutes 24 seconds
18Sadiya50 %25 minutes 39 seconds
19Gauri kuchhawandiya48 %30 minutes
20purti verma47 %29 minutes 1 seconds
21Pritee rathore43 %24 minutes 30 seconds
22Palak jhalve43 %27 minutes 45 seconds
23Nikita prajapati40 %27 minutes 30 seconds
24Vinita40 %29 minutes 43 seconds
25Shubham Dhangar28 %30 minutes 55 seconds
26Kashish thakur27 %20 minutes 59 seconds
27Vishnu yadav15 %1 hours 12 minutes 56 seconds
28Senaj5 %6 minutes 8 seconds

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Quiz On Fundamental Rights (मूल अधिकार) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here