Polity Chapter-2: Online GK Quiz On Constituent Assembly (संविधान सभा) in Hindi For Competitive Exams

0
3390
Share this Post On:

Last updated on July 22nd, 2021 at 04:22 pm

0%
6 votes, 5 avg
17

Polity Chapter-2: भारतीय संविधान का निर्माण

Total Number of Questions : 50

 

1 / 50

(1) निम्नलिखित में से किसने 1939 में यह घोषणा की थी कि सांप्रदायिक एवं अन्य समस्याओं के न्यायसंगत समाधान का एकमात्र तरीका संविधान सभा ही है?

2 / 50

(2) निम्नलिखित विद्वानों में से किसने, भारत के संविधान को 'सीवनरहित जल' के रूप में अवधारित किया है?

3 / 50

(3) भारतीय संविधान सभा को आयोजित एवं संगठित करने का वैधिक आधार निम्न में से कौन-सा था :

4 / 50

(4) कैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था?

5 / 50

(5) निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन योजना,1946 के मंत्री नहीं थे?

6 / 50

(6) कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे ?

7 / 50

(7) कैबिनेट मिशन द्वारा प्रस्तावित अन्तरिम सरकार में कुल कितने सदस्य थे?

8 / 50

(8) कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत भारत के लिए जो प्रस्तावित किया गया, वह एक-

9 / 50

(9) "द कॉन्सटीट्यूशन ऐज सेटल्ड बाई द असेंबली बी पास्ड" प्रस्ताव संविधान सभा में किसने प्रस्तुत किया?

10 / 50

(10) भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया?

11 / 50

(11) संविधान निर्मात्री सभा की प्रथम बैठक कब आयोजित हुई?

12 / 50

(12) सविधान सभा की प्रथम बैठक जो 9.12.1946 को बुलायी गयी थी उसकी अध्यक्षता निम्न में से किसके द्वारा की गयी थी?

13 / 50

(13) संविधान सभा के चुने हुए पहले स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

14 / 50

(14) भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा की मदद करने वाले दो लोकसेवक, निम्नलिखित में से कौन से हैं?

15 / 50

(15) भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान 1946 में संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

16 / 50

(16) दिसंबर 13, 1946 को संविधान सभा में किसके द्वारा 'उद्देश्य प्रस्ताव' प्रस्तुत किया गया था?

17 / 50

(17) 'उद्देश्य प्रस्ताव', जो 'संविधान के स्वरूप व प्रस्तावना' का आधार बना उसे सर्वमान्य रूप से संविधान सभा द्वारा कब स्वीकार किया गया?

18 / 50

(18) संविधान बनाने वाली ड्राफ्ट कमेटी (प्रारूप समिति) के अध्यक्ष कौन थे?

19 / 50

(19) डॉ. बी.आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे?

20 / 50

(20) इनमें से कौन संविधान सभा की प्रारूपण समिति का सदस्य नहीं था?

21 / 50

(21) भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया-

22 / 50

(22) भारतीय संविधान का जनक किसे माना जाता है?

23 / 50

(23) निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के प्रारूपण के लिए जिम्मेदार संविधान सभा का हिस्सा नहीं था?

24 / 50

(24) निम्नांकित में से कौन संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य नहीं है?

25 / 50

(25) निम्नलिखित में से कौन से दल का प्रतिनिधित्व, भारत की संविधान निर्मात्री सभा में नहीं था?

26 / 50

(26) निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का एक गैर कांग्रेसी सदस्य था?

27 / 50

(27) भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्यायें थीं?

28 / 50

(28) संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिये स्थगित करने की बात की थी-

29 / 50

(29) डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा संविधान सभा में दिए गए उनके समापन भाषण में 'त्रयी संघ (यूनियन ऑफ ट्रिनिटी)' में निम्नलिखित में से कौन सा एक शामिल नहीं था?

30 / 50

(30) मसौदा आयोग ने भारतीय संविधान को किस भाषा में लिखा था?

31 / 50

(31) संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?

32 / 50

(32) राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और ऊँचाई (चौड़ाई) का अनुपात क्या होना चाहिए?

33 / 50

(33) संविधान सभा के किस सदस्य ने यह समाधान प्रस्तावित किया कि भारत का राष्ट्रीय ध्वज "समान अनुपात में केसरी, सफेद और गहरे हरे रंग का क्षैतिज तिरंगा" हो, जिसमें बीच में गहरे नीले रंग का एक चक्र हो?

34 / 50

(34) विधानसभा द्वारा राष्ट्रगान को ____________ को अपनाया गया था |

35 / 50

(35) संविधान सभा की प्रान्तीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?

36 / 50

(36) भारतीय नागरिकों के मूल अधिकारों को अंतिम रूप देने के लिए संविधान निर्मात्री सभा द्वारा नियुक्त समिति के अध्यक्ष कौन थे-

37 / 50

(37) इनमें से कौन स्वतंत्रता भारत का प्रथम कानून मंत्री था?

38 / 50

(38) संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किए थे ?

39 / 50

(39) कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से थे ?

40 / 50

(40) भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज था ?

41 / 50

(41) संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि "सरकारी नीति के निदेशक सिद्धांत किसी बैंक में देय उस चेक की तरह हैं, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है?

42 / 50

(42) भारतीय संविधान को 'कुआसी फेडेरल' किसने बताया था?

43 / 50

(43) "संविधान का प्रारूप जैसा विरचित किया गया है, वह केवल देश के शासन के लिए तंत्र उपलब्ध कराता है| यह सत्ता में किसी विशेष दल को स्थापित करने की प्रयुक्ति नहीं है, जैसा कि कुछ देशों में किया गया है| सत्ता में कौन हो, इसे जनता के विनिश्चयार्थ छोड़ दिया गया है, जैसा कि होना ही चाहिए, यदि इस तंत्र को लोकतंत्र के परीक्षण पर खरा उतरना है|" संविधान निर्मात्री सभा के विचार-विमर्श के उद्धृत उपर्युक्त परिच्छेद का श्रेय किसे है?

44 / 50

(44) समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ-

45 / 50

(45) संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसीलिए किया गया, क्योंकि-

46 / 50

(46) भारत का संविधान दिवस ___________ को आता है|

47 / 50

(47) राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितनी रेखाएँ हैं?

48 / 50

(48) विधानसभा द्वारा राष्ट्रगान को ____________ को अपनाया गया था |

49 / 50

(49) संविधान सभा के चुने हुए पहले उपाध्यक्ष कौन थे?

50 / 50

(50) सन 1936 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कहां पर हुए अधिवेशन में रखी गई ?

Your score is

The average score is 52%

Polity Chapter- 1: Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) का Test देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

=> Journey of Indian Constitution (भारतीय संविधान की विकास यात्रा) Test

Pos.NameScoreDuration
1Deepak Kumar72 %13 minutes 40 seconds
2Neelam70 %7 minutes 52 seconds
3Binitachaurasiya65 %7 minutes 47 seconds
4Riya62 %14 minutes 19 seconds
5Ashu60 %6 minutes 25 seconds
6Kuldeep gautam60 %11 minutes 25 seconds
7Demo58 %7 minutes 16 seconds
8Gaurav Singh56 %8 minutes 47 seconds
9Kapil56 %10 minutes 27 seconds
10Pradyum chauhan54 %13 minutes 23 seconds
11Ajay choudhary52 %10 minutes 31 seconds
12Gautam rawat38 %5 minutes 37 seconds
13Pooja36 %10 minutes 6 seconds
14amit0 %20059 days 21 hours 57 seconds

If you have any queries regarding Quiz On Constituent Assembly feel free to ask me in the comments below.
Did you like this article? Share it with your friends on Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here