Polity Chapter-5: Online GK Quiz On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद) in Hindi For Competitive Exams

0
4015
Share this Post On:

0%
3 votes, 5 avg
120

Polity Chapter- 5: भारतीय संविधान के अनुच्छेद (Articles of Indian Constitution) Quiz

Total Number of Questions : 60

1 / 60

(1) भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं?

2 / 60

(2) भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार से संबंधित हैं?

3 / 60

(3) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत्, भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है?

4 / 60

(4) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त 'हिन्दू' शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता?

5 / 60

(5) भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है?

6 / 60

(6) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित है?

7 / 60

(7) भारतीय संविधान में धन विधेयक की परिभाषा किस अनुच्छेद में दी गई है?

8 / 60

(8) भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक के अधीन राज्यपाल, राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है?

9 / 60

(9) संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदत्त है?

10 / 60

(10) "राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता" - यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

11 / 60

(11) भारत के संविधान का अनुच्छेद ______________ अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख करता है।

12 / 60

(12) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 40 राज्य को सार्थक कदमों हेतु परामर्श देता है -

13 / 60

(13) हमारे संविधान का संक्षिप्त नाम 'भारत का संविधान' है। इसका उल्लेख संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में है-

14 / 60

(14) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 की धारा 2 के अन्तर्गत "दोहरे दण्ड" का अर्थ है कि कोई व्यक्ति -

15 / 60

(15) निम्नलिखित में कौन-सा अनुच्छेद संघ सरकार को यह अधिकार देता है कि वह पिछड़े वर्गों की दशा की जाँच करने के लिए आयोग की नियुक्ति करेगी?

16 / 60

(16) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है?

17 / 60

(17) एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ वाद का निर्णय मुख्यतः भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद से संबद्ध था?

18 / 60

(18) भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के सम्बन्ध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?

19 / 60

(19) निम्नलिखित में से कौनसा एक प्राविधान भारतीय संविधान के अन्तर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?

20 / 60

(20) भारत के संविधान के अनुच्छेद 49 में क्या प्रावधान है?

21 / 60

(21) भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?

22 / 60

(22) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय नागरिकों को छह मौलिक स्वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है?

23 / 60

(23) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, संसद नए राज्य को भारतीय संघ में सम्मिलित कर सकती है-

24 / 60

(24) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि “इंडिया अर्थात भारत' _____________ है।

25 / 60

(25) भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थापित "कैचअप" नियम संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद से संबन्धित है?

26 / 60

(26) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों की अपनी मनपसन्द शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है?

27 / 60

(27) संविधान सभा ने भारतीय संविधान में निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि के लिए समाविष्ट किया?

28 / 60

(28) संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को अपने द्वारा सुनाये गये निर्णय का पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्रदान करता है?

29 / 60

(29) भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?

30 / 60

(30) संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाह्य आक्रमण तथा आन्तरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे। ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है?

31 / 60

(31) संविधान का अनुच्छेद 300 सम्बन्धित है-

32 / 60

(32) अनुच्छेद 243 D के अधीन, निम्नलिखित में से किस एक कोटि का, उनकी जनसंख्या के अनुपात में, पंचायत सदस्यता के लिए आरक्षण है?

33 / 60

(33) कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है?

34 / 60

(34) लोकसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए आरक्षण प्रावधान संविधान में किया गया है -

35 / 60

(35) निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल का प्रावधान किया गया है?

36 / 60

(36) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?

37 / 60

(37) राज्यों में विधान परिषद् के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?

38 / 60

(38) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिए?

39 / 60

(39) एक समान सिविल संहिता का प्रावधान संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में हैं?

40 / 60

(40) इस अनुच्छेद के अंतर्गत कोई नागरिक मूल अधिकारों के किसी भी उल्लंघन के लिए सीधे ही उच्चतम न्यायालय में मुकदमा कर सकता है-

41 / 60

(41) भारत में समाचार पत्रों का स्वातंत्र्य

42 / 60

(42) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद धर्म, वंश, जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है?

43 / 60

(43) भारतीय संविधान का छुआछूत उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है -

44 / 60

(44) भारत का संविधान किसके अंतर्गत प्रसूति राहत के प्रावधानों को बताता है?

45 / 60

(45) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वार्षिक बजट पेश किया जाता है?

46 / 60

(46) भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली से संबंधित है?

47 / 60

(47) संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में किए गए किसी कार्य के लिए न्यायालय के प्रति जवाबदेही से उन्मुक्ति प्रदान की गई है?

48 / 60

(48) भारत के संविधान में अनुच्छेद ________________ की प्रविष्टि द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCBC) का गठन किया गया था।

49 / 60

(49) कौन-सा अनुच्छेद प्रत्येक नागरिक के मौलिक कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है?

50 / 60

(50) भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जीवन की रक्षा और वैयक्तिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है?

51 / 60

(51) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह घोषणा करता है कि 'इंडिया जो कि भारत है, राज्यों का एक संघ (यूनियन) होगा?

52 / 60

(52) संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?

53 / 60

(53) भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है?

54 / 60

(54) भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत कोई नागरिक अपने मौलिक अधिकार की रक्षा के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर सकता है?

55 / 60

(55) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी?

56 / 60

(56) भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में निम्न अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है -

57 / 60

(57) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती है?

58 / 60

(58) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है?

59 / 60

(59) भारत का संविधान निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अन्तर्गत एक निर्वाचन आयोग/चुनाव आयोग का प्रावधान करता है?

60 / 60

(60) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 330 सुनिश्चित करता है-

Your score is

The average score is 50%

Polity Chapter- 6: Schedule of Indian constitution (भारतीय संविधान की अनुसूची) का Test देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

=> Chapter-6: भारतीय संविधान की अनुसूची Test

Pos.NameScoreDuration
1Sachidnand Srivastav92 %10 minutes 12 seconds
2Nageena aarya92 %10 minutes 13 seconds
3Manish90 %13 minutes 24 seconds
4Pankaj kumar82 %29 minutes 45 seconds
5Love kumar mahato81.5 %11 minutes 41 seconds
6Anand mohan75 %7 minutes 9 seconds
7Ramu Rathore75 %15 minutes 36 seconds
8Usha73.5 %14 minutes 28 seconds
9purti verma73 %6 minutes 52 seconds
10Priyanka72 %26 minutes 53 seconds
11Durgeshwari68 %14 minutes 15 seconds
12Rahulllllmeena68 %14 minutes 53 seconds
13Dipak68 %20 minutes 5 seconds
14Mobashshara67 %10 minutes 32 seconds
15Satendra singhaniya67 %13 minutes 50 seconds
16Nitu pradhan67 %17 minutes 25 seconds
17Latasha Arya67 %26 minutes 52 seconds
18priyanka66.33 %7 minutes 19 seconds
19Rahul66 %15 minutes 58 seconds
20ajay65 %9 minutes 30 seconds
21Saurabh65 %18 minutes 8 seconds
22Deepak Kumar63 %12 minutes 57 seconds
23Deepak yadav63 %13 minutes 29 seconds
24Rahul63 %15 minutes 9 seconds
25tannu62 %27 minutes 48 seconds
26Shivu61.33 %13 minutes 11 seconds
27Palak60 %9 minutes 50 seconds
28Ravindra58.5 %19 minutes 37 seconds
29Rahul58 %20 minutes 25 seconds
30Ankita kaiwartya56 %14 minutes 19 seconds
31Spk55 %9 minutes 17 seconds
32Neelam55 %9 minutes 38 seconds
33Hitesh yadav55 %15 minutes 46 seconds
34jyoti Tandan55 %18 minutes 22 seconds
35Sunita yadav55 %18 minutes 24 seconds
36Deepak55 %24 minutes 48 seconds
37Uma patel54.5 %20 minutes 30 seconds
38RAMKISHOR KASHYAP52 %24 minutes 42 seconds
39Sonawati52 %25 minutes 12 seconds
40Palak jhalve52 %28 minutes
41Pooja50 %8 minutes 36 seconds
42Kanchan48 %8 minutes 16 seconds
43lomas48 %15 minutes 23 seconds
44Sander48 %15 minutes 59 seconds
45Amit48 %19 minutes 7 seconds
46vishu Dongre48 %19 minutes 46 seconds
47Vishal47 %7 minutes 32 seconds
48priti47 %18 minutes 59 seconds
49Vinita47 %24 minutes 46 seconds
50Kk43 %5 minutes 4 seconds
51Jitendra43 %6 minutes 8 seconds
52Sk43 %12 minutes 22 seconds
53Ajesh43 %16 minutes 22 seconds
54Chandra Shekhar43 %17 minutes 25 seconds
55Priya Gautam43 %21 minutes 4 seconds
56Preeti Raj42.5 %9 minutes 30 seconds
57Kashish thakur42 %28 minutes 30 seconds
58Shweta40 %10 minutes 46 seconds
59Kkkk40 %13 minutes 18 seconds
60Neha pradhan40 %16 minutes 3 seconds
61Bhisham patel38 %11 minutes 12 seconds
62Upesh kumar37 %12 minutes 4 seconds
63Shivprasad37 %16 minutes 13 seconds
64Babita37 %19 minutes 25 seconds
65Gauri37 %19 minutes 28 seconds
66Pragati jangade37 %19 minutes 47 seconds
67Pushpendra37 %24 minutes 33 seconds
68MONU37 %30 minutes
69Roshni35 %6 minutes 59 seconds
70Shruti35 %8 minutes 27 seconds
71Rameshwar Prasad porte35 %17 minutes 57 seconds
72Simran33 %5 minutes 4 seconds
73Ajju33 %13 minutes 49 seconds
74Aarti33 %23 minutes 57 seconds
75Gautam Kumar Mishra33 %30 minutes
76Shekhar32 %10 minutes 9 seconds
77Sunil32 %21 minutes 13 seconds
78Deepika thakur32 %24 minutes 3 seconds
79Aman32 %27 minutes 8 seconds
80Lata karsh29 %9 minutes 28 seconds
81Vishnu28 %13 minutes 50 seconds
82Subhangi Rai28 %14 minutes 27 seconds
83Pramod uekey28 %16 minutes 39 seconds
84Ankita yadav28 %23 minutes 6 seconds
85Neha Uikey27.5 %5 minutes 55 seconds
86Shekhar jangde27 %20 minutes 38 seconds
87Subhash kumar25 %14 minutes 2 seconds
88Kamlesh Kumar25 %21 minutes 25 seconds
89SAHIL24 %4 minutes 3 seconds
90Amit23 %1 minutes 55 seconds
91Madhu23 %22 minutes 47 seconds
92Hulsee22 %21 minutes 21 seconds
93Harish sidar18 %5 minutes 26 seconds
94Amit18 %8 minutes 25 seconds
95Shivani Thakur18 %23 minutes 14 seconds
96Chandramani18 %30 minutes 5 seconds
97Nishu15 %15 minutes 29 seconds
98ankit7 %30 minutes

If you have any queries regarding Quiz On Articles of Indian Constitution (भारतीय संविधान के अनुच्छेद) feel free to ask me in the comments below.
Did you like this article? Share it with your friends on Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here