Objective questions on Rajya Sabha of India in Hindi for competitive exam

0
12843
Share this Post On:

Objective Questions On Rajya Sabha of India in Hindi

Dear Readers,आज मैं Indian Polity के Chapter-14:भारतीय राज्यसभा(Indian Rajya Sabha)का Objective Questions On Rajya Sabha in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने Objective questions को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|| इससे पहले मैं, भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित important point share कर चुका हूं| यदि आपलोगों ने अभी तक नहीं पढ़ा है तो इसे पढ़ने के लिए निचे दिए गए Link को Click करे|
Prime Minister of India in Hindi

Multiple choice question on Parliament

[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Rajya Sabha of India

(1)भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है?
(a)सेनेट
(b)राज्यसभा
(c)हाउस ऑफ लॉर्ड
(d)विधानसभा
Ans-b
(2)राज्यसभा की कुल संख्या कितनी है?
(a)250
(b)260
(c)270
(d)280
Ans-a
(3)राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(a)250
(b)238
(c)245
(d)248
Ans-b
(4)राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a)20 वर्ष
(b)25 वर्ष
(c)30 वर्ष
(d)35 वर्ष
Ans-c
(5)राज्यसभा है एक-
(a)स्थायी सदन
(b)अस्थायी सदन
(c)वह सदन जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होता है
(d)वह सदन जिसका कोई प्रवक्ता नहीं होता है
Ans-a
(6)राज्यसभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि-
(a)सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(b)इसे विघटित नहीं किया जा सकता है
(c)कुछ सदस्य प्रति 2 वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं
(d) (b) और (c) दोनों ही
Ans-b
(7)राज्यसभा एक स्थायी सदन होने के कारण-
(a)एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं
(b)एक-अर्ध सदस्य प्रति तीन वर्ष पर सेवानिवृत्त होते हैं
(c)सदस्यों का पांचवा भाग प्रतिवर्ष सेवानिवृत्त होता है
(d)सदस्यों का छठवां भाग प्रति वर्ष सेवानिवृत होता है
Ans-a
(8) राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
(a)विधान सभा के चुने हुए सदस्यों द्वारा
(b)विधान परिषद के चुने हुए सदस्यों द्वारा
(c)जनता द्वारा
(d)लोकसभा द्वारा
Ans-a
(9)राज्यसभा का कार्यकाल जो मूल संविधान के अंतर्गत 5 वर्ष था, 42वें संशोधन द्वारा बढ़ाकर कितना कर दिया गया?
(a)9 वर्ष
(b)7 वर्ष
(c)6 वर्ष
(d)8 वर्ष
Ans-c
(10)राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस बात पर निर्भर करता है?
(a)राज्य का क्षेत्रफल
(b)राज्य की जनसंख्या
(c)उपर्युक्त दोनों
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-b
(11)उड़ीसा में कुल______________संसदीय सीटें(राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है|
(a)11
(b)19
(c)10
(d)1
Ans-c(10)
(12)महाराष्ट्र में कुल______________________संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|
(a)11
(b)19
(c)10
(d)1
Ans-b(19)
(13)त्रिपुरा में कुल__________________संसदीय सीटें (राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|
(a)7
(b)1
(c)18
(d)10
Ans-b(1)
(14)बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं | राज्यसभा की कितनी सीटें बिहार में है?
(a)12
(b)14
(c)15
(d)16
Ans-d
(15)राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है?
(a)उत्तर प्रदेश
(b)मध्य प्रदेश
(c)बिहार
(d)आंध्र प्रदेश
Ans-a
(16)निम्नलिखित राज्य युग्मों में से किसे राज्यसभा में समान प्रतिनिधित्व प्राप्त है?
(a)आंध्रप्रदेश तथा महाराष्ट्र
(b)मध्य प्रदेश तथा गुजरात
(c)गुजरात तथा राजस्थान
(d)महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु
Ans-b
(17)राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
(a)लोकसभा अध्यक्ष
(b)उपराष्ट्रपति
(c)प्रधानमंत्री
(d)राष्ट्रपति
Ans-b
(18)राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a)राष्ट्रपति को
(b)उपराष्ट्रपति को
(c)उच्चतम न्यायालय को
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-d
(19)निम्नांकित में कौन राज्यसभा की एकान्तिक शक्ति के अंतर्गत आता है?
(a)अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन
(b)आकस्मिक रिक्ति में भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
(c)किसी राज्य की विधान परिषद की समाप्ति
(d)अपने सभापति को अपदस्थ करना
Ans-a
(20)राज्यसभा धन विधेयक पर अपनी सहमति कितने दिनों तक रोक सकती है?
(a)14 दिन
(b)15 दिन
(c)30 दिन
(d)18 दिन
Ans-a
(21)लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है यदि उच्च सदन उस पर किसी समय सीमा में कार्य संपादन न कर सके?
(a)10 दिन
(b)14 दिन
(c)30 दिन
(d)40 दिन
Ans-b
(22)राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थी?
(a)नरगिस दत्त
(b)वैजयंतीमाला
(c)हेमा मालिनी
(d)जयललिता
Ans-a
(23)ऊपरी सदन(राज्य सभा) के कितने सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जा सकती है?
(a)10
(b)12
(c)14
(d)16
Ans-b(12)
(24)राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?
(a)संयुक्त राज्य अमेरिका
(b)आयरलैंड
(c)दक्षिण अफ्रीका
(d)फ्रांस
Ans-b
(25)किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता?
(a)लोकसभा
(b)राज्य सभा
(c)विधान सभा
(d)विधान परिषद
Ans-b
(26)निम्नलिखित में से कौन सदन का सदस्य हुए बिना इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकता है?
(a)लोकसभा का अध्यक्ष
(b)भारत का उपराष्ट्रपति
(c)विधान परिषद का सभापति
(d)विधानसभा का अध्यक्ष
Ans-b
(27)यदि केंद्रीय संसद को राज्य सूची में शामिल विधायी शक्तियों और विषयों का ग्रहण करना हो तो इस आशय का प्रस्ताव किसके द्वारा पारित किया जाएगा?
(a)लोकसभा, राज्यसभा और संबंधित राज्यों के विधानमंडल
(b)लोकसभा और राज्यसभा दोनों
(c)राज्यसभा
(d)लोकसभा
Ans-c
(28)निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्यसभा को लोकसभा के अपेक्षाकृत अधिक अधिकार प्राप्त है?
(a)धन विधेयक
(b)धनेतर (Non-money)विधेयक
(c)नई अखिल भारतीय सेवाओं का गठन करना
(d)संविधान का संशोधन
Ans-c
(29)निम्नलिखित में से संसद की वह स्थायी समिति कौन सी है जिसमें राज्यसभा के सदस्य शामिल नहीं होते हैं?
(a)लोक लेखा समिति
(b)प्राक्कलन समिति
(c)सार्वजनिक उपक्रम समिति
(d)सरकारी बीमा समिति
Ans-b
(30)ऐसे व्यक्ति कौन है जो राज्यसभा के सदस्य होते हुए राज्यसभा और लोकसभा दोनों में बोल सकते हैं
(a)राज्यसभा का उपाध्यक्ष
(b)राज्यसभा में सदन का नेता
(c)राज्यसभा के मनोनीत सदस्य
(d)वे मंत्री जो राज्यसभा के सदस्य हैं
Ans-d
(31)संसद की निम्नोक्त स्थायी समितियों में से किसमें राज्यसभा का कोई संसद नहीं होता?
(a)लोक लेखा समिति
(b)आकलन समिति
(c)लोक उपक्रम समिति
(d)सरकारी आश्वासन समिति
Ans-b
(32)निम्न में से किस परिस्थिति के अंतर्गत राज्यसभा को भंग किया जा सकता है?
(a)जब देश में वित्तीय आपातकाल घोषित हुआ हो
(b)जब संवैधानिक तंत्र के असफल हो जाने पर आपातकाल की घोषणा की गई हो
(c)a व b दोनों
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-d
(33)भारत के संविधान की कौन-सी अनुसूची, राज्यसभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती है?
(a)तीसरी अनुसूची
(b)चौथी अनुसूची
(c)पांचवी अनुसूची
(d)छठी अनुसूची
Ans-b
You Can Also Read:-

Multiple choice question on Lok Sabha

Multiple choice question on Prime Minister

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-objective questions on Rajya Sabha of india in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका objective questions on Rajya Sabha of india से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here