Last updated on May 6th, 2024 at 08:20 pm
Indian Parliament (भारतीय संसद) MCQ Objective Question in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter भारतीय संसद (Indian Parliament) का MCQ Question Hindi में share करने जा रहा हूं| भारतीय संसद MCQ में आपको Rajya Sabha (राज्यसभा) MCQ, राज्यसभा सभापति और उपसभापति MCQ, Lok Sabha (लोकसभा) MCQ, लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष MCQ, संसद का कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया MCQ पढ़ने को मिलेगा| भारतीय संसद MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है -Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में भारतीय संसद, Rajya Sabha (राज्यसभा), राज्यसभा सभापति और उपसभापति, Lok Sabha (लोकसभा), लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, संसद का कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया में पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में भारतीय संसद, Rajya Sabha (राज्यसभा), राज्यसभा सभापति और उपसभापति, Lok Sabha (लोकसभा), लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, संसद का कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया में पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में भारतीय संसद, Rajya Sabha (राज्यसभा), राज्यसभा सभापति और उपसभापति, Lok Sabha (लोकसभा), लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, संसद का कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया में पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-1 and CDS-II परीक्षा में भारतीय संसद, Rajya Sabha (राज्यसभा), राज्यसभा सभापति और उपसभापति, Lok Sabha (लोकसभा), लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, संसद का कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया में पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Question on Parliament (संसद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी MCQ Question को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Indian Parliament MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
Polity Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको Polity के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, Polity के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise Polity MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।
Prime Minister of India in Hindi
भारतीय संसद (Indian Parliament) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में भारतीय संसद से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में भारतीय संसद से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में भारतीय संसद से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में भारतीय संसद से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में भारतीय संसद (Indian Parliament) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में भारतीय संसद से पूछे गए MCQ हिंदी में
- भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं-
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य
(c) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
(d) संसद
Ans- d [UPPCS (Pre) 1991] - भारतीय संसद में शामिल है-
(a) केवल लोकसभा
(b) केवल राज्यसभा
(c) केवल लोकसभा एवं राज्यसभा
(d) लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति
Ans- d [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015, UPPCS (Pre) 2012, UPPCS (Pre) 2014] - राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1952 में
(d) 1953 में
Ans- c [UPPCS (Pre) 2017] - राज्यसभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व निम्नांकित में से किस आधार पर दिया जाता है?
(a) प्रत्येक राज्य के लिए बराबर
(b) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
(c) उनके क्षेत्रफल के अनुपात में स्थान
(d) उनके राजस्व के अनुपात में स्थान
Ans- b [UPPCS (Pre) 1993] - राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष होता है-
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Ans- c [UPPCS (Pre) 1992] - राज्यसभा के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है-
(a) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(b) इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(c) इसके आधे सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(d) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
Ans- a [UPPCS (Pre) 1994] - निम्नलिखित में से राज्य-सभा के विषय में कौन सही है?
(A) यह भंग नहीं की जा सकती है|
(B) इसका कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है|
(C) प्रत्येक दो वर्ष बाद इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है|
(D) इसके सदस्य 25 वर्ष से कम आयु के नहीं होंग|
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन करें-
कूट:
(a) A, B और C
(b) B, C और D
(c) A और C
(d) B और D
Ans- c [UPPCS (Pre) 2014] - निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्यसभा का अनन्य अधिकार है?
(a) राष्ट्रपति को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करना
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही करना
(c) एक नई अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre) 2018, UPPCS (Pre) 1997] - निम्न में कौन राज्यसभा का अध्यक्ष होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) वह व्यक्ति जो इस पद के लिए चुना जाता है
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans- b [UPPCS (Pre) 1993] - किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है-
(a) राज्य सभा
(b) लोक सभा
(c) विधानसभा
(d) विधान परिषद्
Ans- a [UPPCS (Pre) 1992] - लोक सभा में ऐंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
(a) 331
(b) 221
(c) 121
(d) 130
Ans- a [UPPCS (Pre) 2013, UPPCS (Pre) Re-Exam 2015] - राष्ट्रपति आंग्ल भारतीय समुदाय से कितने सदस्यों को नामित कर सकता है, यदि वह इस राय का है कि लोकसभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?
(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 2
Ans- d [UPPCS (Pre) 2014] - लोकसभा में केंद्र शासित क्षेत्रों का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व कितना हो सकता है?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b [UPPCS (Pre) 2018] - निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- c [UPPCS (Pre) 1997] - निम्नांकित राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है-
(a) केरल तथा तमिलनाडु
(b) कर्नाटक तथा केरल
(c) तमिलनाडु तथा कर्नाटक
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d [UPPCS (Pre) 1998] - किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण नहीं है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू तथा कश्मीर
(c) मेघालय
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d [UPPCS (Pre) 2000] - लाभ का पद परिभाषित हुआ है-
(a) संविधान द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) संघीय मन्त्रिपरिषद् द्वारा
(d) संसद द्वारा
Ans- b [UPPCS (Pre) 2000] - लाभ के पद (Office of profit) का निर्णय कौन करेगा?
(a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
(b) संघीय संसद
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) संघ लोक सेवा आयोग
Ans- (a) तथा (b) [UPPCS (Pre) 2006] - संसद के सदस्य की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी राय प्राप्त करेगा?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश की
(b) भारत के निर्वाचन आयोग की
(c) भारत के महान्यायवादी की
(d) लोकसभा के अध्यक्ष की
Ans- b [UPPCS (Pre) 2015] - बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
(a) 30 दिन
(b) 60 दिन
(c) 90 दिन
(d) 120 दिन
Ans- b [UPPCS (Pre) 2018] - लोकसभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का छठवां भाग
(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवाँ भाग
(c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग
(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का तीसरा भाग
Ans- b [UPPCS (Pre) 2017] - लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा आधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्धन को विपक्ष की मान्यता देने हेतु कम से कम होने चाहिए –
(a) 50 सदस्य
(b) 55 सदस्य
(c) 80 सदस्य
(d) लोक सभा की कुल सदस्यता का 1/3
Ans- b [UPPCS (Pre) 2006] - लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है-
(a) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा|
(b) यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे|
(c) यदि लोकसभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले लें|
(d) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें|
Ans- b [UPPCS (Pre) 2007] - संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोकसभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
(a) अनुच्छेद 99
(b) अनुच्छेद 103
(c) अनुच्छेद 100
(d) अनुच्छेद 102
Ans- c [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015] - ‘प्रोटेम स्पीकर’ सामान्यत: किसे नियुक्त किया जाता है?
(a) पिछली लोकसभा के अध्यक्ष को
(b) पिछली लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(c) नव-निर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को|
(d) पिछली लोकसभा के विपक्ष के नेता को|
Ans- c [UPPCS (Pre) 2017] - प्रो-टेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है-
(a) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना|
(b) सदस्यों को शपथ दिलाना|
(c) स्थानापन्न रूप से स्पीकर का कार्य करना जब स्पीकर के चुनाव की सम्भावना न हो|
(d) केवल सदस्यों के चयन प्रमाणपत्रों को चेक करना कि वह सही है|
Ans- b [UPPCS (Pre) 2010] - प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोकसभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था-
(a) बी. आर. जाखड़
(b) जी. बी. मावलंकर
(c) हुकुम सिंह
(d) के. एम. हेगड़े
Ans- b [UPPCS (Pre) 2000, UPPCS (Pre) 2005] - निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष थे?
(a) जी. वी. मावलंकर
(b) जी.एम.सी. बालयोगी
(c) मनोहर जोशी
(d) पी. ए. संगमा
Ans- d [UPPCS (Pre) 2015] - लोकसभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है-
(a) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(b) संसदीय मामलों के मन्त्रालय द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
Ans- d [UPPCS (Pre) 1997] - एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है –
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
Ans- b [UPPCS (Pre) 1995] - भारतीय संसद की कार्यवाही में ‘शून्य काल’ का अर्थ है
(a) सत्र का प्रथम घंटा
(b) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है।
(c) प्रश्न काल के पूर्व का काल
(d) प्रश्न काल की ठीक पश्चात् का काल
Ans- d [UPPCS (Pre) 2021] - संसद में शून्यकाल का समय है-
(a) सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
(b) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
(c) सुबह 11 बजे से 12 बजे तक
(d) दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक
Ans- d [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015] - निम्नलिखित में कौन सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है?
(a) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
(b) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
(c) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment)
(d) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
Ans- d [UPPCS (Pre) 2006] - किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद् को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
(a) लोक सभा के
(b) राज्य सभा के
(c) दोनों सदनों के अलग-अलग
(d) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
Ans- a [UPPCS (Pre) 2012] - ध्यानाकर्षण सूचना के प्राविधान ने निम्नलिखित में से किसके क्षेत्र को सीमित किया है?
(a) अल्पावधि चर्चा
(b) प्रश्न काल
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) शून्य काल
Ans- c [UPPCS (Pre) 2010] - निम्नलिखित में से कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
(a) चर्चा एवं प्रक्रिया की स्वतंत्रता
(b) संसद के आंतरिक विषयों का संचालन का अधिकार
(c) साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता
(d) अपरिचितों को सदन से बाहर रखने का विशेषाधिकार
Ans- c [UPPCS (Pre) 2017] - धन विधेयक भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 109
(b) अनुच्छेद 110
(c) अनुच्छेद 111
(d) अनुच्छेद 112
Ans- b [UPPCS (Pre) 2019, UPPCS (Pre) 2000] - यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करती है-
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभाध्यक्ष
(d) मंत्रिपरिषद्
Ans- c [UPPCS (Pre) 1992, UPPCS (Pre) 2007] - धन विधेयक कहाँ पुरःस्थापित किया जाता है?
(a) लोकसभा में
(b) राज्य सभा में
(c) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a [UPPCS (Pre) 2012] - निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा में प्रथम बार प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है?
(a) साधारण विधेयक
(b) सांविधानिक संशोधन विधेयक
(c) राज्य पुनर्गठन विधेयक
(d) धन विधेयक
Ans- d [UPPCS (Pre) 2021] - लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए धन विधेयक को राज्य सभा अधिकतम इतने समय तक रोके रख सकती है-
(a) एक माह
(b) एक वर्ष
(c) सात दिन
(d) चौदह दिन
Ans- d [UPPCS (Pre) 2006] - लोकसभा द्वारा पारित धन-विधेयक राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाएगा, यदि राज्यसभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती-
(a) 10 दिनों तक
(b) 14 दिनों तक
(c) 15 दिनों तक
(d) 16 दिनों तक
Ans- b [UPPCS (Pre) 2016] - निम्न क्रियाविधियों में से कौन सी ऐसे धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका हो किन्तु राज्यसभा द्वारा संशोधित किया गया हो-
(a) यह राष्ट्रपति को जायेगा।
(b) लोकसभा की बैठक में भाग लेने वाले तथा मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित करना होगा
(c) दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन बुलाया जायेगा
(d) यह पारित समझा जायेगा यदि लोकसभा इसमें दोबारा संशोधन करके स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए पास कर दे
Ans- d [UPPCS (Pre) 1994] - निम्नलिखित में से किस पर गतिरोध दूर करने हेतु लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक हो सकती है?
(a) सामान्य विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) संवैधानिक संशोधन विधेयक
(d) विनियोग विधेयक
Ans- a [UPPCS (Pre) 2020, UPPCS (Pre) 1997] - अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है-
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) लोकसभा स्पीकर द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा
Ans- a [UPPCS (Pre) Re-Exam 2015, UPPCS (Pre) 2012] - निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्य सभा का सभापति
(d) लोक सभा का अध्यक्ष
Ans- d [UPPCS (Pre) 2014, UPPCS (Pre) 2005] - निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका संदर्भित सम्बन्ध संघीय बजट में है?
(a) निन्दा प्रस्ताव
(b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(c) कटौती प्रस्ताव
(d) स्थगन प्रस्ताव
Ans- c [UPPCS (Pre) 2002] - निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं हैं?
(a) नीति निनुमोदन प्रस्ताव – बजट की मांग को घटाकर एक रुपया कर दिया जाए
(b) मितव्ययिता प्रस्ताव – बजट की मांग में से एक निर्दिष्ट राशि घटा दी जाए
(c) सांकेतिक प्रस्ताव – बजट की मांग में से एक सौ रूपए कम कर दिए जाएं
(d) लेखानुदान – बजट मांगों को पूर्ण रूप से वित्तीय वर्ष के लिए पारित करना
Ans- d [UPPCS (Pre) 2017] - निम्नलिखित में से कौन सा एक व्यय भारत की संचित निधि (Consolidated fund of India) पर भारित नहीं है?
(a) भारत के राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते
(b) भारत के उप-राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते
(c) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते
(d) लोक सभा अध्यक्ष का वेतन तथा भत्ते
Ans- b [UPPCS (Pre) 2006] - निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आकस्मिकता निधि से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 265
(b) अनुच्छेद 266
(c) अनुच्छेद 267
(d) अनुच्छेद 268
Ans- c [UPPCS (Pre) 2021] - आकस्मिकता निधि (Contingency fund) को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकता है-
(a) राष्ट्रीय संकट के समय
(b) संसदीय स्वीकृति के बाद
(c) संसदीय स्वीकृति से पूर्व
(d) नहीं व्यय कर सकता
Ans- c [UPPCS (Pre) 1991] - सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों – के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I ———— सूची – II
(राज्य) ———- (राज्यसभा में प्रतिनिधित्व)
(A) राजस्थान ———- 1. 10 सीटें
(B) गुजरात ————2. 7 सीटें
(c) कर्नाटक ———- 3. 11 सीटें
(D) पंजाब ———– 4. 12 सीटें
कूट:
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- a [UPPCS (Pre) 2021] - सूची-I की सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I(राज्य) —–सूची-II(राज्यसभा के सदस्यों की संख्या)
(A) गुजरात ——— 1. 9
(B) कर्नाटक ——– 2. 11
(C) केरल ———-3. 12
(D) ओडिशा ——– 4. 10
(a) A-1, B-4, C-3, D-2
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-2, B-3, C-1, D-4
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- c [UPPCS (Pre) 2017] - किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है –
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- a [UPPCS (Pre) 1995] - भारत की संसद के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) संविधान में एक संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान है।
(b) संसद का सर्वप्रमुख कार्य है मंत्रिमण्डल का प्रावधान करना
(c) मंत्रिमण्डल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है।
(d) मंत्रिमण्डल को लोकप्रिय सदन में बहुमत का विश्वास प्राप्त रहना चाहिए।
Ans- c [UPPCS (Pre) 2011]
PART- 3: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में भारतीय संसद (Indian Parliament) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- भारत के संविधान में निम्नलिखित में से क्या कथित है?
(1) राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा।
(2) संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए –
(a) 1 और 2 में से कोई नहीं
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Ans- b [IAS (Pre) 1997] - निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक भारत के संविधान की चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है?
(a) इसमें संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण सूचीबद्ध है
(b) इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाएँ हैं
(c) इसमें जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में प्रावधान है
(d) इसमें राज्यसभा में स्थानों का आवंटन है
Ans- d [IAS (Pre) 2001] - निम्नलिखित विशेषाधिकारों में से कौन-से भारत के संविधान द्वारा राज्य सभा को प्रदत्त किये जाते हैं?
(a) राज्य का वर्तमान राज्यक्षेत्र परिवर्तित करना और राज्य का नाम परिवर्तित करना
(b) संसद् को, राज्य सूची में नियम बनाने और एक अथवा एकाधिक अखिल भरतीय सेवाओं का सृजन करने हेतु सशक्त बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करना
(c) राष्ट्रपति की निर्वाचन प्रक्रिया में संशोधन करना और राष्ट्रपति की सेवानिवृति के पश्चात उसकी पेंशन निर्धारित करना
(d) चुनाव आयोग के क्रियाकलापों का निर्धारण करना और चुनाव आयुक्तों की संख्या निर्धारित करना
Ans- b [IAS (Pre) 2012] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बना सकती है।
(2) आपात की उद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 तथा न ही 2
Ans- a [IAS (Pre) 2006] - राष्ट्र हित में भारत की संसद राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है यदि इसके लिए एक संकल्प
(a) लोक सभ द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
(b) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए
(c) राज्य सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
(d) राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए
Ans- d [IAS (Pre) 2016] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) राज्य सभा का सभापति तथा उपसभापति उस सदन के सदस्य नहीं होते
(2) जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के मनोनीत सदस्यों को मतदान का कोई अधिकार नहीं होता, उनको उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार होता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b [IAS (Pre) 2013] - परिसीमन आयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) परिसीमन आयोग के आदेशों को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
(2) परिसीमन आयोग के आदेश जब लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा के सम्मुख रखे जाते हैं, तब उन आदेशों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c [IAS (Pre) 2012] - निम्न सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों में निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या वृद्धि करने से सम्बन्धित है?
(a) 6वाँ और 22वाँ
(b) 13वाँ और 38वाँ
(c) 7वाँ और 31वाँ
(d) 11वाँ और 42वाँ
Ans- c [IAS (Pre) 2003] - लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिये जिस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं, वह हैं-
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Ans- d [IAS (Pre) 2000] - यदि किसी राज्य के लिए लोकसभा के स्थानों की आवंटित संख्या 42 हो तो उस राज्य के लिए अनुसूचित जातियों हेतु आरक्षित स्थानों की संख्या होगी –
(a) 21
(b) 14
(c) 7
(d) 6
Ans- d [IAS (Pre) 1996] - लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र
(a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता-सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
(d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
Ans- c [IAS (Pre) 2017] - लोकसभा चुनाव के मामले में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों द्वारा जमा की जाने वाली जमानत राशि क्रमशः
(a) 5,000 रु. और 2,500 रु.
(b) 10,000 रु. और 2,500 रु.
(c) 10,000 रु. और 5,000 रु.
(d) 15,000 रु. और 75,00 रु.
Ans- c [IAS (Pre) 2002] - लोकसभा का कार्यकाल-
(a) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जा सकता
(b) एक बार में छः महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
(c) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है
(d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
Ans- c [IAS (Pre) 2002] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) संसद (निरर्हता निवारण) अधिनियम, 1959 कई पदों को ‘लाभ का पद’ के आधार पर निरर्हता से छूट देता है।
(2) उपर्युक्त अधिनियम पाँच बार संशोधित किया गया था।
(3) शब्द ‘लाभ का पद’ भारत के संविधान में भली भांति परिभाषित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre) 2019] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) पहली लोक सभा में विपक्ष में सबसे बड़ा राजनीतिक दल स्वतन्त्र पार्टी था ।
(2) लोक सभा में “नेता प्रतिपक्ष” को सर्वप्रथम 1969 में मान्यता दी गई थी।
(3) लोक सभा में यदि किसी दल के न्यूनतम 75 सदस्य न हों तो उसके नेता को नेता-प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं मिल सकती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- b [IAS (Pre) 2018] - निम्नलिखित में से किनको लोक सभा और राज्य सभा दोनों के निर्वाचनों में मतदान का अधिकार है?
(a) संसद के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को
(b) संसद के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
(c) राज्य विधानमण्डल के उच्च सदन के निर्वाचित सदस्यों को
(d) राज्य विधानमण्डल के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को
Ans- d [IAS (Pre) 1995] - स्पीकर के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(a) वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है
(b) यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परन्तु उसे अपने निर्वाचन के बाद छः मास के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा।
(c) यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाए तो उसे अपना पद छोड़ना होगा
(d) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को संबोधित करना होगा।
Ans- d [IAS (Pre) 1993] - लोकसभा अध्यक्ष के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है।
(2) यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परन्तु उसे अपने निर्वाचन के बाद छः माह के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा।
(3) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को सम्बोधित करना होगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
(a) केवल 1, और 2
(b) केंवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई भी नहीं
Ans- b [IAS (Pre) 2012] - अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है।
(a) मर्यादा (decorum)
(b) पक्षत्याग (Crossing the floor)
(c) अंतप्रश्न (interpellation)
(d) बैठ जाना (yielding the floor)
Ans- d [IAS (Pre) 2000] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) लोकसभा अध्यक्ष में यह शक्ति निहित है कि वह सदन को अनिश्चित काल तक स्थगित कर दे, परन्तु सत्रावसान होने पर केवल राष्ट्रपति ही सदन को आहूत कर सकता हैं।
(2) यद्यपि लोकसभा को भंग करने का राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक आदेश न भी हो तब भी, ऐसी स्थिति छोड़कर जब लोकसभा समय से पहले भंग कर दी गई हो या उसकी अवधि बढ़ा दी गई हो, पाँच वर्ष की अवधि खत्म हो जाने पर लोकसभा स्वतः भंग हो जाती है।
(3) लोकसभा के भंग हो जाने के पश्चात् भी ‘सदन की अगली बैठक से एकदम ठीक पहले तक लोकसभा के अध्यक्ष अपने पद पर आसीन रहते हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d [IAS (Pre) 2004] - निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष (Loksabha Speaker) कभी भी नहीं रहे?
(a) के. वी. के. सुन्दरम्
(b) जी. एस. ढिल्लो
(c) बलिराम भगत
(d) हुकुम सिंह
Ans- a [IAS (Pre) 2004] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) भारत का राष्ट्रपति ऐसे स्थान पर जिसे वह ठीक समझे, संसद का सत्र आहूत (आह्वान) कर सकता है।
(2) भारत का संविधान एक वर्ष में संसद के तीन सत्रों का प्रावधान करता है, किंतु सभी तीन सत्रों का चलाया जाना अनिवार्य नहीं है।
(3) एक वर्ष में दिनों की कोई न्यूनतम संख्या निर्धारित नहीं है जब संसद का चलना आवश्यक हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2020] - निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(1) लोक सभा में लम्बित कोई विधेयक उसके सत्रावसान पर व्यपतग (लैप्स) हो जाता है।
(2) राज्य सभा में लम्बित कोई विधेयक, जिसे लोक सभा ने पारित नहीं किया है, लोक सभा के विघटन पर व्यपगत नही होगा।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans- b [IAS (Pre) 2016] - भारत की संसद किसके/किनके द्वारा मंत्रिपरिषद के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?
(1) स्थगन प्रस्ताव
(2) प्रश्न काल
(3) अनुपूरक प्रश्न
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d [IAS (Pre) 2017] - भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
(2) अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुर:स्थापित किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और ही 2
Ans- c [IAS (Pre) 2014] - निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव रखने के लिए ऐसे कारण, जिन पर वह आधारित है, देना आवश्यक है
(b) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए, नियमों में ग्राह्यता की कोई शतें निर्धारित नहीं की गई हैं
(c) यदि किसी अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया जाए, तो इजाजत मिलने के दस दिन के भीतर उस पर कार्यवाही करना अनिवार्य है।
(d) राज्यसभा किसी अविश्वास प्रस्ताव को ग्रहण करने के लिए सशक्त नहीं है
Ans- a [IAS (Pre) 2004] - भारतीय संसद में स्थगन प्रस्ताव लाने का क्या उद्देश्य है?
(a) सार्वजनिक महत्व के निश्चित अत्यावश्यक मुद्दे पर बहस करने हेतु
(b) विपक्षी सदस्यों के मंत्रियों से सूचना प्राप्त करने हेतु
(c) किसी अनुदान की माँग में एक मिश्रित मात्र में कटौती करने हेतु
(d) कुछ सदस्यों के हिंसक अथवा अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही स्थगित करने हेतु
Ans- a [IAS (Pre) 2012] - भारत की संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) गैर-सरकारी विधेयक ऐसा विधेयक है जो संसद के ऐसे सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जो निर्वाचित नहीं है किंतु भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट है।
(2) हाल ही में, भारत की संसद के इतिहास में पहली बार एक गैर-सरकारी विधेयक पारित किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, और न ही 2
Ans- d [IAS (Pre) 2017] - भारतीय संसद के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) विनियोजन विधेयक का, कानून बनने से पूर्व, संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित होना अनिवार्य है
(b) विनियोजन अधिनियम के अधीन विनियोजन हुए बिना भारत की संचित निधि में से धन नहीं निकाला जा सकता
(c) नए कर प्रस्तावित करने के लिए वित्त विधेयक का होना आवश्यक है, जबकि चालू करों की दर में बदलाव के लिए किसी अन्य विधेयक अधिनियम की आवश्यकता नहीं है
(d) राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना कोई धन विधेयक नहीं लाया जा सकता है
Ans- c [IAS (Pre) 2004] - धन विधेयक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) किसी बिल (विधेयक) को धन विधेयक तब माना जाएगा जब इसमें केवल किसी कर के अधिरोपण, उन्मूलन, माफी, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित प्रावधान हों।
(b) धन विधेयक में भारत की संचित निधि एवं भारत की आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा से संबंधित उपबंध होते हैं।
(c) धन विधेयक भारत की आकस्मिकता निधि से धन के विनियोजन से संबंधित होता है।
(d) धन विधेयक भारत सरकार द्वारा धन के उधार लेने या कोई प्रत्याभूति देने के विनियमन से संबंधित होता है।
Ans- c [IAS (Pre) 2018] - निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक धन विधेयक के बारे में सही नहीं है-
(a) धन विधेयक संसद के दोनों में से किसी भी सदन में प्रस्तावित किया जा सकता है
(b) लोक सभा अध्यक्ष यह निर्णय करने के लिए अंतिम प्राधिकारी है कि कोई बिल धन विधेयक है या नहीं
(c) लोक सभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक का राज्यसभा द्वारा 14 दिनों के अन्दर लौटाया जाना और विचारार्थ भेजा जाना आवश्यक है
(d) राष्ट्रपति किसी धन विधेयक को लोकसभा में पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता|
Ans- a [IAS (Pre) 2000] - यदि राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात् क्या होगा?
(a) लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे या अस्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
(b) लोकसभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती
(c) लोक सभा विधेयक को पुनर्विचार के लिए राज्य सभा को लौटा सकती है
(d) राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिए संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है।
Ans- a [IAS (Pre) 2013] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।
(2) राज्य सभा अनुदानों की मांगों पर मतदान नहीं कर सकती है।
(3) राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- b [IAS (Pre) 2015] - निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है?
(a) साधारण विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक
Ans- d [IAS (Pre) 2003] - राज्य सभा की लोक सभा के समान शक्तियाँ किस क्षेत्र में हैं?
(a) नई अखिल भारतीय सेवाएँ गठित करने के विषय में
(b) संविधान में संशोधन करने के विषय में
(c) सरकार को हटाने के विषय में
(d) कटौती प्रस्ताव प्रस्तुत करने के विषय में
Ans- b [IAS (Pre) 2020] - लोक सभा और राज्य सभा के बीच गतिरोध की किस स्थिति/किन स्थितियों में संसद की संयुक्त बैठक बुलाई जाती है?
(1) साधारण विधि-निर्माण को पारित करने की स्थिति में
(2) धन-विधेयक को पारित करने की स्थिति में
(3) संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने की स्थिति में
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre) 2012] - जब संसद् के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दिष्ट (रेफर) किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?
(a) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत
(b) उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन-चौथाई बहुमत
(c) सदनों का दो-तिहाई बहुमत
(d) सदनों का पूर्ण बहुमत
Ans- a [IAS (Pre) 2015] - निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में स्वीकृत है।
(2) लोकसभा तथा राज्यसभा की संयुक्त बैठक वर्ष 1961 ई० में हुई थी।
(3) भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी संयुक्त बैठक बैंकिंग सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी।
इन कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d [IAS (Pre) 2003] - निम्नलिखित में से कौन एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है?
(a) राजस्व विभाग
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) वित्तीय सेवाएँ विभाग
(d) व्यय विभाग
Ans- b [IAS (Pre) 2010] - वित्त मंत्री संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए उसके साथ अन्य प्रलेख भी प्रस्तुत करते हैं जिनमें ‘बृहद् आर्थिक रूपरेखा विवरण (The Macro Economic Framework Statement) ‘भी सम्मिलित रहता है । यह पूर्वोक्त प्रलेख निम्न आदेशन के कारण प्रस्तुत किया जाता है:
(a) चिरकालिक संसदीय परम्परा के कारण
(b) भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 तथा अनुच्छेद 110(1) के कारण
(c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 113 के कारण
(d) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के कारण
Ans- d [IAS (Pre) 2020] - यदि वार्षिक संघीय बजट लोकसभा द्वारा पारित नहीं होता, तो
(a) बजट में संशोधन कर दुबारा पेश किया जाता है।
(b) सुझाव हेतु बजट राज्यसभा को भेज दिया जाता है।
(c) संघीय वित्त मंत्री से त्यागपत्र देने के लिए कहा जाता है।
(d) प्रधान मंत्री अपनी मंत्री परिषद् का त्यागपत्र पेश कर देता है।
Ans- d [IAS (Pre) 2011] - निम्नलिखित में से कौन-सी विधियाँ भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं?
(1) संसद् के सम्मुख वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रस्तुत किया जाना
(2) विनियोजन विधेयक के पारित होने के बाद ही भारत की संचित निधि से मुद्रा निकाल पाना।
(3) अनुपूरक अनुदानों तथा लेखानुदान का प्रावधान
(4) संसदीय बजट कार्यालय द्वारा समष्टिगत आर्थिक पूर्वानुमानों तथा व्यय हेतु सरकार के कार्यक्रम का एक नियतकालिक अथवा कम-से-कम मध्यवर्षीय पुनरावलोकन
(5) संसद् में वित्त विधेयक का प्रस्तुत किया जाना
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1, 2, 3 और 5
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5
Ans- a [IAS (Pre) 2012] - लेखानुमोदन और अंतिम बजट के बीच क्या अंतर है?
(1) स्थाई सरकार लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है, जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है।
(2) लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आवती दोनों सम्मिलित होते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b [IAS (Pre) 2011] - बजट पर संसद के नियंत्रण के विषय में निम्नलिखित में से कौन सी बात सही नहीं है?
(a) बजट के निर्माण में संसद का कोई हाथ नहीं होता।
(b) संसद को समेकित निधि पर प्रभारित व्यय को बढ़ाने की शक्ति प्राप्त है।
(c) संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना कोई कर आरोपित करने की शक्ति प्राप्त नहीं है।
(d) संसद को राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना किसी कर में वृद्धि करने की शक्ति प्राप्त नहीं है।
Ans- a [IAS (Pre) 1993] - करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों से संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचा राजस्व जमा होता है।
(a) भारत की आकस्मिकता निधि में
(b) लोक लेखे में
(c) भारत की संचित निधि में
(d) निक्षेप तथा अग्रिम निधि में
Ans- c [IAS (Pre) 2011] - भारत की संचित निधि से निधि निकालने के लिए निम्नलिखित में से किसका अनुमोदन अनिवार्य है?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत की संसद
(c) भारत के प्रधान मंत्री
(d) संघीय वित्त मंत्री
Ans- b [IAS (Pre) 2011] - संघ की सरकार (यूनियन गवर्नमेंट) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) राजस्व विभाग, संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले केन्द्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है।
(2) भारत की संसद के प्राधिकरण (ऑथराइजेशन) के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकाला नहीं जा सकता।
(3) लोक लेखा से किए जाने वाले सभी संवितरणों (डिस्बर्समेंट्स) के लिए भी भारत की संसद के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2015] - संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के अन्तर्गत निधियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(1) MPLADS निधियाँ टिकाऊ परिसंपत्तियों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि की भौतिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में ही प्रयुक्त हो सकती हैं।
(2) प्रत्येक सांसद की निधि का एक निश्चित अंश अनुसूचित जाति/जनजाति जनसंख्या के लाभार्थ प्रयुक्त होना आवश्यक है ।
(3) MPLADS निधियाँ वार्षिक आधार पर स्वीकृत की जाती हैं और अप्रयुक्त निधि को अगले वर्ष के लिए अग्रेनीत नहीं किया जा सकता ।
(4) कार्यान्वित हो रहे सभी कार्यों में से कम-से-कम 10% कार्यों का जिला प्राधिकारी द्वारा प्रति वर्ष निरीक्षण अनिवार्य है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 1, 2 और 4
Ans- d [IAS (Pre) 2020] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा के निर्वाचन में, जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत पाना अनिवार्य है।
(2) भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोकसभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- d [IAS (Pre) 2017] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) संघ राज्यक्षेत्रों का राज्य सभा में प्रतिनिधित्व नही होता।
(2) निर्वाचन झगड़ो का निर्णय करना मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अधिकार-क्षेत्र में है।
(3) भारत के संविधान के अनुसार, संसद में केवल लोक सभा और राज्य सभा होती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) कोई भी नहीं
Ans- d [IAS (Pre) 2012] - निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) केवल राज्यसभा में ही, न कि लोकसभा में मनोनीत सदस्य हो सकते हैं।
(b) राज्यसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को मनोनीत करने का संविधान में प्रावधान है।
(c) किसी मनोनीत सदस्य का मन्त्री पद के लिए नियुक्ति पर संवैधानिक वर्जना नहीं है।
(d) मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनाव में मत दे सकता है।
Ans- c [IAS (Pre) 2003]
PART- 4: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में भारतीय संसद (Indian Parliament) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- संसद की संरचना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(1) भारत की संसद, राष्ट्रपति, राज्य सभा तथा लोक सभा से बनती है।
(2) भारत के राष्ट्रपति का प्रत्यक्ष निर्वाचन एक निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जाता है, जो केवल संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों से ही बनता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- a [CDS (I) 2014] - राज्यसभा के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
(1) राज्यसभा की अधिकतम अनुज्ञेय संख्या 250 है
(2) राज्यसभा में, 238 सदस्य राज्यों और संघ राज्यक्षेत्रों से अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।
(3) अखिल भारतीय सेवाओं के सर्जन जैसे मामलों में इसकी लोकसभा के साथ समान रूप से विधायी शक्तियां हैं
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1
Ans- a [CDS (I) 2016] - राज्यसभा में राज्यों को स्थान किस प्रकार दिए गए हैं?
(a) उनकी जनसंख्या के अनुसार
(b) समान रूप से
(c) जनसंख्या और आर्थिक स्थिति के आधार पर
(d) वर्तमान आर्थिक स्थिति के आधार पर
Ans- a [CDS (II) 2012] - भारत के संविधान की निम्नलिखित में से किस अनुसूची में प्रत्येक राज्य से निर्वाचित होने वाले राज्य सभा के सदस्यों की संख्या को निर्धारित किया गया है?
(a) पाँचवीं अनुसूची
(b) तीसरी अनुसूची
(c) छठी अनुसूची
(d) चौथी अनुसूची
Ans- d [CDS (II) 2017] - राज्य सभा का विशिष्ट क्षेत्राधिकार होता है
(a) नए राज्यों के निर्माण में
(b) युद्ध की घोषणा करने में
(c) वित्तीय आपात में
(d) राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में
Ans- d [CDS (II) 2019] - राज्य सभा की शक्तियों के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) राज्य सभा में धन विधेयक पुरःस्थापित नहीं किया जा सकता है
(b) राज्य सभा के पास धन विधेयक को अस्वीकार या संशोधित करने की शक्ति नहीं होती है
(c) राज्य सभा वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं कर सकती है
(d) राज्य सभा के पास अनुदान-मांगों पर मत देने की शक्ति नहीं होती है
Ans- c [CDS (I) 2012] - अखिल भारतीय सेवाओं के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) संसद के एक अधिनियम द्वारा अखिल भारतीय सेवाएँ सृजित की जा सकती हैं।
(b) अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के लिए राज्य सभा की मंजूरी अनिवार्य नहीं है।
(c) अखिल भारतीय सेवाओं के लिए भर्ती के नियम UPSC द्वारा निर्धारित किए गए हैं।
(d) अखिल भारतीय सेवाओं की सेवा की शर्तें UPSC द्वारा बदली जा सकती हैं।
Ans- a [CDS (II) 2017] - निम्नलिखित में से किसे राज्य सभा में पहले पुरःस्थापित (पेश) नहीं किया जा सकता?
(a) संवैधानिक संशोधन
(b) CAG रिपोर्ट
(c) वार्षिक वित्तीय विवरण
(d) किसी राज्य की सीमाएँ बदलने के लिए विधेयक
Ans- c [CDS (II) 2017] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) लोक सभा की कुल निर्वाचित सदस्यता राज्यों में राज्य की जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर वितरित है।
(2) भारत के संविधान के 84वें संशोधन अधिनियम ने, 42वें संशोधन द्वारा अधिरोपित निर्वाचन-क्षेत्रों के परिसीमन पर लगे रोक को उठा लिया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c [CDS (I) 2010] - भारत में पहला परिसीमन आयोग किस वर्ष गठित किया गया था?
(a) 1949
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1952
Ans- d [CDS (I) 2020] - निम्नलिखित कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
(1) भारत में पंजीकृत मतदाता भारत के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ सकता है।
(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध है और उसे 2 वर्ष या अधिक के कारावास का दंडादेश दिया गया है, तो यह चुनाव लड़ने के लिए अनर्हता होगी।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans- c [CDS (II) 2010] - निम्नलिखित दशाओं में से किस/किन में लोक सभा की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को जमानत राशि वापस लौटायी जाती है?
(1) यदि उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत नामांकन अवैध पाया जाता है।
(2) वैध पाये जाने के बावजूद उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेता है ।
(3) उम्मीदवार चुनाव में पराजित हो जाता है। परन्तु वह मतदान में डाले गए कुल वैध मतों का 1/6 प्राप्त कर लेता है।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1
Ans- b [CDS (II) 2009] - जब आपात की उद्घोषणा संक्रिया में है, तब लोक सभा की अवधि कितनी अवधि तक के लिए बढ़ाई जा सकती है?
(a) तीन महीने से अनधिक
(b) नौ महीने से अनधिक
(c) एक बार में एक वर्ष
(d) एकबार में दो वर्ष
Ans- c [CDS (I) 2012] - लोकसभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरहित नहीं हो जाता, यदि वह सदस्य:
(a) जिस राजनीतिक दल से निर्वाचित होकर आया था/आयी थी, उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता/देती है
(b) जिस राजनीतिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था/हुई थी, उससे निष्कासित कर दिया गया/दी गई हो
(c) एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात् किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है
(d) अपने राजनीतिक दल द्वारा दिए गए निदेश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो
Ans- b [CDS (I) 2016] - एक व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य होने के लिए और सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए अयोग्य होता है, यदि वह व्यक्ति
(1) भारत सरकार अथवा किसी राज्य सरकार के अधीन लाभ का कोई पद धारण किए हुए हो, संसद उपविधि द्वारा घोषित किसी पद के धारक को अयोग्य नहीं ठहराए जाने को छोड़कर
(2) अनुन्मुक्त दिवालिया हो
(3) भारत के संविधान की दसवीं अनुसूची के अंतर्गत अयोग्य ठहराया गया हो
(4) विक्षिप्त दिमाग वाला हो और एक सक्षम न्यायालय द्वारा उसे ऐसा घोषित किया गया हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1, 2 और 3
Ans- b [CDS (I) 2018] - लोक सभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) अध्यक्ष का निर्वाचन ऐसी तिथि को होगा जो प्रधानमंत्री नियत करे और महासचिव प्रत्येक सदस्य को इस तिथि की सूचना भेजेगा।
(2) उपाध्यक्ष का निर्वाचन ऐसी तिथि को होगा जो अध्यक्ष नियत करे और महासचिव प्रत्येक सदस्य को इस तिथि की सूचना भेजेगा ।
(3) इस प्रकार नियत तिथि के पूर्व दिन दोपहर से पहले किसी समय, कोई भी सदस्य इस प्रस्ताव की लिखित सूचना दे सकता है कि दूसरे सदस्य को सदन के उपाध्यक्ष के रूप में चुना जाये ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [CDS (II) 2012] - किसी संसदीय दल अथवा गुट को मान्यता प्रदान करते समय लोक सभा अध्यक्ष द्वारा निम्नलिखित किस सिद्धान्त/किन सिद्धान्तों पर ध्यान दिया जाता है?
(1) ऐसे सदस्यों का संघ जिनका सदन के भीतर और बाहर एक संगठन हो
(2) ऐसे सदस्यों का संघ जिनकी संख्या, सदन के कुल सदस्यों की संख्या की कम-से-कम एक-तिहाई हो
(3) ऐसे सदस्यों का संघ जिनका संसदीय कार्य का एक विशिष्ट कार्यक्रम हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 3
Ans- c [CDS (I) 2014] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) भारत के राष्ट्रपति को, लोकसभा के अध्यक्ष को नियुक्त करने और हटाने की शक्ति होगी
(2) अध्यक्ष को अपने कार्यालय के कृत्यों का निर्वहन अपने पूरे कार्यकाल के दौरान स्वयं करना होता है और वह स्टेशन से अपनी अनुपस्थिति या अपनी बीमारी के दौरान अपने कृत्यों को उपाध्यक्ष को प्रत्यायोजित नहीं कर सकता
उपर्युक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans- d [CDS (I) 2016] - लोकसभा के अध्यक्ष को पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) सदन में बहुमत वाले दल द्वारा, अविश्वास प्रस्ताव को अपनाकर
(b) सदन की कुल सदस्यता के कम-से-कम आधे सदस्यों द्वारा पारित संकल्प द्वारा
(c) सदन की कुल सदस्यता के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्यों द्वारा पारित संकल्प द्वारा
(d) सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित संकल्प द्वारा
Ans- d [CDS (II) 2012] - लोक सभा के उपाध्यक्ष से सम्बन्धित कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(1) 1950 में भारतीय संविधान के प्रवर्तित होने के बाद उपाध्यक्ष के पद को और अधिक प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ।
(2) उसका निर्वाचन सदस्यों के मध्य से ही होता है।
(3) वह पद पर तब तक बना/बनी रह सकता/सकती है जब तक वह सदन का/की सदस्य/सदस्या बना/बनी रहे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
Ans- c [CDS (I) 2014] - आम चुनावों के बाद, अल्पकालीन अध्यक्ष
(a) लोक सभा द्वारा निर्वाचित किया जाता है
(b) भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा नियुक्त किया जाता है
(d) लोक सभा का ज्येष्ठतम सदस्य होता है।
Ans- d [CDS (II) 2015] - अस्थायी अध्यक्ष का क्या कार्य है?
(a) अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करना
(b) जब अध्यक्ष का निर्वाचन होना असंभावित हो, अध्यक्ष के रूप में स्थानापन्न होना
(c) नियमित अध्यक्ष के निर्वाचित होने तक कार्यभार ग्रहण किए रहना एवं सदस्यों को शपथ दिलाना
(d) सदस्यों के निर्वाचन प्रमाणपत्रों की प्रामाणिकता की संवीक्षा करना
Ans- c [CDS (II) 2009, CDS (I) 2011] - निम्नलिखित में से कौन लोक सभा का प्रथम अध्यक्ष (स्पीकर) था?
(a) एम० ए० आयंगर
(b) जी० वी० मावलंकर
(c) सरदार हुकम सिंह
(d) एन० संजीव रेड्डी
Ans- b [CDS (I) 2009] - भारतीय संसद में शून्य काल कब शुरू होता है?
(a) बैठक के पहले घंटे पर
(b) बैठक के अंतिम घंटे पर
(c) दोपहर 12.00 बजे
(d) कोई नियत समय नहीं है
Ans- c [CDS (II) 2010] - संसद में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) राज्य के मामलों पर चर्चा करना
(b) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के दमन में पुलिस बल के प्रयोग के मुद्दों पर चर्चा करना
(c) संघ सरकार के नियंत्रण के अधीन किसी उपक्रम में हिंसक व्यवधानों से निपटने के मुद्दों पर चर्चा करना
(d) औद्योगिक श्रमिकों की माँगों को दबा देने संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना
Ans- a [CDS (II) 2018] - भारत की संसद में सरकारी कार्य के संचालन के संदर्भ में, ‘समापन’ (क्लोज़र) शब्द क्या निर्दिष्ट करता है?
(a) संसद की एक दिन की बैठक की समाप्ति पर चर्चा का निलंबन
(b) विधायी प्रक्रिया का कोई नियम जिसके अधीन किसी प्रस्ताव पर आगे चर्चा रोकी जा सकती है
(c) संसद सत्र की समाप्ति
(d) विपक्ष को महत्वपूर्ण दस्तावेज दिखाने से सरकार की ओर से इन्कार
Ans- b [CDS (II) 2011] - संसद में किसी स्थगन प्रस्ताव की विषयवस्तु
(1) संघ सरकार के आचरण से सीधे सम्बन्धित होनी चाहिए
(2) संविधान के अनुरूप अपने कर्तव्यों के पालन में भारत सरकार की विफलता को शामिल कर सकती है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b [CDS (I) 2014] - कुछ विधेयकों का पुरःस्थापन या अग्रसरण नहीं हो सकता, जब तक कि राष्ट्रपति की स्वीकृति न मिल जाए। तथापि, कुछ और मामलों में किसी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है। निम्नलिखित में से कौन-से मामले में ऐसी स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है?
(a) वित्तीय विषयों से सम्बन्धित विधेयकों के पुरःस्थापन और संशोधनों को प्रस्तावित करने के लिए
(b) नए राज्यों के निर्माण या वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों में परिवर्तन से सम्बन्धित विधेयक के पुरःस्थापन के लिए
(c) किसी कर के घटाने या उत्सादन करने हेतु उपबन्ध बनाने का संशोधन प्रस्तावित करने के लिए
(d) किसी विधेयक के पुरःस्थापन या संशोधन प्रस्तावित करने के लिए जो ऐसे कराधान पर प्रभाव डाले, जिनमें राज्यों का हित है
Ans- c [CDS (I) 2014] - किसी विधेयक के संसद के सदनों द्वारा पारित किए जाने के पश्चात्, उसे राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, जो उस विधेयक पर या तो अनुमति देगा या अनुमति रोक लेगा। राष्ट्रपति
(a) अनुमति छः मास के भीतर दे सकता है
(b) अनुमति प्रदान या विधेयक को अस्वीकार यथासम्भव शीघ्र कर सकता है
(c) विधेयक को उसके समक्ष प्रस्तुत किए जाने के पश्चात्, उस विधेयक को यथासम्भव शीघ्र इस संदेश के साथ लौटा सकता है कि सदन विधेयक पर पुनर्विचार करे
(d) सदनों द्वारा विधेयक को फिर से पारित किए जाने के बाद भी अपनी अनुमति रोक सकता है
Ans- c [CDS (I) 2014] - कोई विधेयक ‘धन विधेयक’ तभी समझा जाएगा, जब उसके कोई उपबंध
(1) किसी कर के अधिरोपण, उत्सादन, परिहार, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित हैं
(2) भारत की संचित निधि में से धन के विनियोग से संबंधित हैं
(3) जुर्मानों या अन्य आर्थिक दंडों के अधिरोपण से संबंधित हैं
(4) अनुज्ञप्तियों के लिए शुल्क या की गई सेवाओं के लिए शुल्क के संदाय से संबंधित हैं
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2
Ans- a [CDS (II) 2015] - लोक सभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक को राज्य सभा द्वारा कितने सप्ताहों तक रोककर रखा जा सकता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Ans- a [CDS (II) 2017] - निम्नलिखित विधेयकों में से किसे/किन्हें पारित करने के लिए संसद के दोनों सदनों के बीच गतिरोध को सुलझाने हेतु संसद की एक संयुक्त बैठक की सहायता ली जाती है?
(1) धन विधेयक
(2) सांविधानिक संशोधन विधेयक
(3) साधारण विधेयक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [CDS (II) 2017] - भारत में संसद के सदनों का संयुक्त अधिवेशन के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही है?
(1) यह दोनों सदनों के बीच गतिरोध के निराकरण हेतु कदम उठाने के लिए राष्ट्रपति को सशक्त करने वाला समर्थकर उपबन्ध है।
(2) संयुक्त बैठक में अधिवेशित होने के लिए सदनों को आहूत करना राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं है।
(3) इसे राष्ट्रपति द्वारा अधिसूचित किया जाता है |
(4) लोक सभा की सर्वोच्चता स्थापित करने हेतु प्रायः इसका आश्रय लिया जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 3 और 4
Ans- b [CDS (I) 2014] - संसद की संयुक्त बैठक के लिए गणपूर्ति (कोरम) क्या है?
(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 1/12
(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 1/6
(c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 1/10
(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का 2/3
Ans- c [CDS (II) 2009] - भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अधीन, प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार की प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का एक विवरण संसद के समक्ष रखा जाता है?
(a) अनुच्छेद 110
(b) अनुच्छेद 111
(c) अनुच्छेद 112
(d) अनुच्छेद 113
Ans- c [CDS (II) 2019] - प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए भारत सरकार का ‘वार्षिक वित्तीय लेखा-विवरण’ सदन में उस दिन प्रस्तुत किया जाएगा, जो
(a) लोक सभा अध्यक्ष निर्देशित करे
(b) भारत का राष्ट्रपति निर्देशित करे
(c) संसद विनिश्चित करे
(d) वित्त मंत्री विनिश्चित करे
Ans- b [CDS (I) 2014] - संसद में बजट पारित करने का सही अनुक्रम निर्धारित कीजिए:
(a) लेखानुदान – वित्त विधेयक – विनियोग विधेयक – बजट पर चर्चा
(b) वित्त विधेयक – विनियोग विधेयक – बजट पर चर्चा – लेखानुदान
(c) बजट पर चर्चा – लेखानुदान – वित्त विधेयक – विनियोग विधेयक
(d) बजट पर चर्चा – विनियोग विधेयक – वित्त विधेयक – लेखानुदान
Ans- d [CDS (II) 2009]
objective questions-Prime Minister of India in Hindi
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Indian Parliament (भारतीय संसद) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Indian Parliament (भारतीय संसद) का वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!
sir plz provide the same content in english lang all