Objective questions on Lok Sabha of India in Hindi for competitive exam

0
12928
Share this Post On:

Objective Questions On Lok Sabha of India in Hindi

Dear Readers,आज मैं Indian Polity के Chapter-14:भारतीय लोकसभा(Indian Lok Sabha)का Objective Questions On Lok Sabha in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने Objective questions को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|| इससे पहले मैं, भारत के प्रधानमंत्री से संबंधित important point share कर चुका हूं| यदि आपलोगों ने अभी तक नहीं पढ़ा है तो इसे पढ़ने के लिए निचे दिए गए Link को Click करे|

Prime Minister of India in Hindi

Multiple choice question on Rajya Sabha

[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Lok Sabha of India

(1)लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है-
(a)530
(b)545
(c)540
(d)550
Ans-d
(2)31 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई?
(a)530
(b)540
(c)542
(d)545
Ans-d
(3)“हाउस ऑफ द पीपल” को “लोकसभा” का नाम किस वर्ष दिया गया था?
(a)1954
(b)1964
(c)1974
(d)1984
Ans-a
(4)राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है ?
(a)2
(b)4
(c)6
(d)12
Ans-a
(5)राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न का प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है-
(a)एंग्लो-इंडियन
(b)इसाई
(c)बौद्ध धर्मावलंबी
(d)पारसी
Ans-a
(6)लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए-
(a)21 वर्ष
(b)25 वर्ष
(c)30 वर्ष
(d)35 वर्ष
Ans-b
(7)लोकसभा सदस्य बनने के लिए योग्यता नहीं है-
(a)भारत का नागरिक हो
(b)उम्र 30 वर्ष से कम न हो
(c)पागल या दिवालिया न हो
(d)सरकारी लाभ के पद पर न हो
Ans-b
(8)लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है?
(a)जनसंख्या
(b)क्षेत्रफल
(c)गरीबी
(d)भाषा
Ans-a
(9)वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है-
(a)1951 की जनगणना पर
(b)1961 की जनगणना पर
(c)1971 की जनगणना पर
(d)1991 की जनगणना पर
Ans-c
(10)लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है | यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
(a)2031 ई. में
(b)2026 ई. में
(c)2021 ई. में
(d)2023 ई. में
Ans-b
(11)कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संबंधित है?
(a)छठा तथा बाइसवाँ
(b)तेरहवाँ तथा अड़तीसवाँ
(c)सातवाँ तथा इक्तीसवाँ
(d)ग्यारहवाँ तथा बयालीसवाँ
Ans-c
(12)भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम चुनाव कब संपन्न कराए गए?
(a)1947
(b)1948
(c)1952
(d)1956
Ans-c
(13)लोकसभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था?
(a)एक बार
(b)दो बार
(c)तीन बार
(d)कभी भी नहीं
Ans-a
(14)स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
(a)हुकम सिंह
(b)बलिराम भगत
(c)रवि राय
(d)जी. वी. मावलंकर
Ans-d
(15)निम्नलिखित में से लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है?
(a)मीरा कुमार
(b)सोनिया गांधी
(c)सुषमा स्वराज
(d)सुमित्रा महाजन
Ans-a
(16)लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं?
(a)वर्ष में एक बार
(b)वर्ष में दो बार
(c)वर्ष में तीन बार
(d)वर्ष में चार बार
Ans-b
(17)कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है?
(a)बिहार
(b)मध्य प्रदेश
(c)पश्चिम बंगाल
(d)उत्तर प्रदेश
Ans-d
(18)किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?
(a)उत्तर प्रदेश
(b)मध्य प्रदेश
(c)महाराष्ट्र
(d)आंध्र प्रदेश
Ans-a
(19)झारखंड क्षेत्र से लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या है-
(a)14
(b)16
(c)18
(d)20
Ans-a
(20)बिहार में लोकसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है ?
(a)40
(b)50
(c)52
(d)54
Ans-a
(21)छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?
(a)9
(b)11
(c)13
(d)18
Ans-b
(22)पश्चिम बंगाल में कुल__________________संसदीय सीटें(लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) हैं|
(a)42
(b)2
(c)14
(d)40
Ans-a(42)
(23)लोकसभा में किसी विधेयक को धन-विधेयक के रूप में प्रमाणित करता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)मुख्यमंत्री
(c)प्रधानमंत्री
(d)अध्यक्ष
Ans-d
(24)किस विशेष दिन, लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं?
(a)15
(b)20
(c)25
(d)कोई सीमा नहीं
Ans-b
(25)वह प्रधानमंत्री कौन है जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संसद के अधिवेशन (सत्र) में भाग नहीं लिया?
(a)अटल बिहारी वाजपेयी
(b)चंद्रशेखर
(c)वी. पी. सिंह
(d)चौधरी चरण सिंह
Ans-d
(26)वर्ष 2001 में अंगीकार की गई, लोकसभा के सदस्यों के लिए आचरण संहिता का उद्देश्य है-
(a)कार्यवाही रोकने के लिए सदन के ‘वेल’ में प्रवेश करने पर रोक
(b)सदन में नारे नहीं लगाना
(c)उस समय बातचीत नहीं करना जब अध्यक्ष खड़े हो
(d)अनुपस्थिति को बढ़ावा नहीं देना
Ans-a
(27)भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(3) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होती है?
(a)राष्ट्रपति
(b)संसद
(c)लोकसभा
(d)राज्यसभा
Ans-c
(28)लोकसभा के अध्यक्ष को-
(a)सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार नहीं है
(b)केवल ‘टाई’ पड़ने पर मत देने का अधिकार है
(c)सदन के अन्य सदस्यों की भांति मत देने का अधिकार है
(d)सदन के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है
Ans-b
(29)लोक सभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है?
(a)1/6
(b)1/8
(c)1/10
(d)1/5
Ans-c
(30)_________________संघ सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बनाती है|
(a)लोकसभा
(b)रक्षा मंत्रालय
(c)प्रधानमंत्री कार्यालय
(d)भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
Ans-a(लोकसभा)
(31)निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारंभ किए जा सकते हैं?
(a)सामान्य विधेयक
(b)निजी सदस्य का विधेयक
(c)वित्त विधेयक
(d)संविधान संशोधन विधेयक
Ans-c
(32)केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कहां प्रस्तुत किया जा सकता है?
(a)केवल राज्यसभा में
(b)केवल लोकसभा में
(c)लोकसभा और राज्यसभा दोनों में
(d)राज्यों की विधानसभाओं में
Ans-b
(33)लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करते हैं?
(a)भारत के राष्ट्रपति
(b)प्रधानमंत्री
(c)लोकसभा के उपाध्यक्ष
(d)भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans-c(लोकसभा के उपाध्यक्ष)
(34)लोकसभा के अध्यक्ष को उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)प्रधानमंत्री
(c)संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा
(d)लोकसभा द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा
Ans-d(लोकसभा द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा)
(35)लोकसभा सचिवालय सीधे किसके नियंत्रण में आता है?
(a)गृह मंत्रालय
(b)संसदीय कार्य मंत्रालय
(c)लोकसभा अध्यक्ष
(d)राष्ट्रपति
Ans-c(लोकसभा अध्यक्ष)
(36)लोकसभा स्थगित करने का अधिकार किसे है?
(a)अध्यक्ष
(b)प्रधानमंत्री
(c)संसदीय कार्य मंत्री
(d)राष्ट्रपति
Ans-d(राष्ट्रपति)
(37)लोकसभा की बैठक आयोजित आयोजित करने के लिए न्यूनतम कितनी संख्या में सदस्य उपस्थित होने चाहिए?
(a)कुल सदस्यता का एक चौथाई
(b)कुल सदस्यता का दसवां भाग
(c)लोकसभा की 50% संख्या
(d)न्यूनतम सौ सदस्य
Ans-b(कुल सदस्यता का दसवां भाग )
(38)प्रश्नकाल के बाद, लोकसभा के किसी सदस्य द्वारा जनता के महत्व के किसी निश्चित विषय पर विचार-विमर्श हेतु कार्यकारी का ध्यान आकर्षण करने के लिए रखा गया प्रस्ताव क्या कहलाता है?
(a)विशेषाधिकार प्रस्ताव
(b)ध्यान आकर्षण प्रस्ताव
(c)स्थगन प्रस्ताव
(d)अविश्वास प्रस्ताव
Ans-c(स्थगन प्रस्ताव)
(39)इसके दौरान आधिक्य बजट की संस्तुति की जाती है|
(a)अकाल के दौरान
(b)तेजी के दौरान
(c)मंदी के दौरान
(d)युद्ध काल के दौरान
Ans-b
(40)राष्ट्रपति लोकसभा को कार्यकाल पूरा करने के पूर्व भंग कर सकता है-
(a)प्रधानमंत्री की सलाह पर
(b)उपराष्ट्रपति की सलाह पर
(c)लोकसभा अध्यक्ष की सलाह पर
(d)सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सलाह पर
Ans-a
(41)लोकसभा का नेता कौन होता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)प्रधानमंत्री
(c)लोकसभा अध्यक्ष
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(42)लोकसभा या विधान सभा के निर्वाचन में एक उम्मीदवार अपनी जमानत की राशि को खो देगा अगर उसे कुल वैध मतों का-
(a)1/5 से कम मत प्राप्त हो
(b)1/7 से कम मत प्राप्त हो
(c)1/6 से कम मत प्राप्त हो
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-c
(43)कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है-
(a)केवल राज्यसभा में
(b)केवल लोकसभा में
(c)एक साथ दोनों सदनों में
(d)दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में
Ans-b
(44)भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है?
(a)लद्दाख (जम्मू-कश्मीर)
(b)बाड़मेर (राजस्थान)
(c)कच्छ (गुजरात)
(d)लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
Ans-a
(45)निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?
(a)आंध्र प्रदेश
(b)बिहार
(c)मध्य प्रदेश
(d)महाराष्ट्र
Ans-c
(46)लोकसभा में मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाने हेतु न्यूनतम सदस्य संख्या है-
(a)20
(b)30
(c)40
(d)50
Ans-d
(47)लोकसभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरर्हित नहीं हो जाता, यदि वह सदस्य-
(a)जिस राजनीतिक दल से निर्वाचित होकर आया था/आई थी, उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता/देती है|
(b)जिस राजनीतिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था/हुई थी, उससे निष्काषित कर दिया गया/दी गई हो|
(c)एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के पश्चात किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है|
(d)अपने राजनीतिक दल द्वारा दिए गए निर्देश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो
Ans-b
(48)निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोकसभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र है?
(a)कांगड़ा
(b)लद्दाख
(c)कच्छ
(d)भीलवाड़ा
Ans-b
(49)शून्य काल क्या है?
(a)जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है
(b)आराम का समय
(c)जब सदन में अतिमहत्वपूर्ण मामलों पर विचार होता है
(d)जब लोकसभा में भोजन किया जाता है|
Ans-c
(50)एक दल लोकसभा में विपक्षी दल होने का दावा करता है| इसके पास न्यूनतम कितने सांसद लोकसभा में होने चाहिए?
(a)55
(b)65
(c)40
(d)100
Ans-a
(51)भारतीय संविधान के अनुसार धन संबंधी विधेयक सर्वप्रथम-
(a)राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाता है
(b)किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है
(c)मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत किया जाता है
(d)लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है
Ans-d
(52)निम्नलिखित लोकसभाओं में से किसने 5 वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया?
(a)चौथी
(b)पांचवी
(c)छठी
(d)आठवीं
Ans-b
(53)निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(a)राज्य सभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(b)लोकसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(c)राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
(d)ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 18 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए
Ans-c

You Can Also Read:-

Multiple choice question on Parliament

Multiple choice question on Prime Minister

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-objective questions on Lok Sabha of india in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका objective questions on Lok Sabha of india से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here