मौलिक अधिकार MCQ – Fundamental Rights Objective Questions with Answer – SSC Exam Hindi वर्ष 1999 से 2023 तक

0
37166
Share this Post On:

Last updated on December 7th, 2024 at 01:04 am

मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) MCQ Objective Questions SSC Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian Polity का एक महत्वपूर्ण अध्याय मूल अधिकार (Fundamental Rights) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह मूल अधिकार (Fundamental Rights) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations! Fundamental Rights (मूल अधिकार) in Hindi का Objective Questions पढ़ने से पहले इसके Theory को अवश्य पढ़े| Theory का Link नीचे दिया गया है:-
=> Chapter-10 : मूल अधिकार (Notes Part-1)
=> Chapter-10 : मूल अधिकार (Notes Part-2)
=> Chapter-10 : मूल अधिकार (Notes Part-3)

मौलिक अधिकार MCQ
SSC CGL Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में मौलिक अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में मौलिक अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में मूल अधिकार से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

मौलिक अधिकार/मूल अधिकार (Fundamental Rights) MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)

मूल अधिकार (Fundamental Rights) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह मौलिक अधिकार MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Previous Year MCQ PDF List
History MCQ PdfGeography MCQ Pdf
Polity MCQ PdfBiology MCQ Pdf
Chemistry MCQ PdfPhysics MCQ Pdf
Economics MCQ Pdf
  1. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों के विचार को __________ के संविधान से लिया गया है।
    (a) ब्रिटेन
    (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
    (c) ऑस्ट्रेलिया
    (d) आयरलैंड
    Ans- b [SSC MTS (6-7-2022) Shift-1, SSC CHSL (15-4-2021) Shift-1, SSC MTS (13-10-2017) Shift-2, SSC MTS 2013]
  2. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12 से अनुच्छेद 35 मुख्यत: मौलिक अधिकारों से संबंधित है जो की भारतीय संविधान के __________ में दिए हुए हैं|
    (a) भाग I
    (b) भाग II
    (c) भाग III
    (d) भाग IV
    Ans- c [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-2]
  3. भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का उल्लेख है?
    (a) भाग IV
    (b) भाग VI
    (c) भाग IX
    (d) भाग III
    Ans- d [SSC CGL (8-12-2022) Shift-3, SSC CHSL (15-4-2021) Shift-3, SSC MTS (14-8-2019) Shift-3, SSC CPO (7-7-2017) Shift-2, SSC MTS (20-9-2017) Shift-2, SSC MTS (11-10-2017) Shift-2, SSC CPO 2015, SSC CHSL 2012]
  4. भारत के संविधान का भाग-III किससे संबंधित है?
    (a) नागरिकता
    (b) मूल कर्तव्य
    (c) मूल अधिकार
    (d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
    Ans- c [SSC CHSL (7-6-2022) Shift-3]
  5. भारतीय संविधान के किस भाग को ‘भारत का मैग्ना कार्टा’ कहा जाता है?
    (a) भाग III
    (b) भाग IV
    (c) भाग II
    (d) भाग VI
    Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1]
  6. प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?
    (a) छ:
    (b) सात
    (c) चार
    (d) पांच
    Ans- b [SSC MTS 2014]
  7. भारतीय संविधान का भाग तीन भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार सुनिश्चित करता है?
    (a) एक
    (b) दो
    (c) छ:
    (d) दस
    Ans- c [SSC MTS (22-9-2017) Shift-2, SSC CGL (5-8-2017) Shift-2, SSC CHSL (29-1-2017) Shift-3, SSC MTS (21-9-2017) Shift-1]
  8. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है?
    (a) मौलिक कर्तव्य
    (b) राज्य के निर्देशक सिद्धांत
    (c) मौलिक अधिकार
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- c [SSC CGL (11-8-2017) Shift-3]
  9. मौलिक अधिकार देश के __________ द्वारा संरक्षित और गारंटीकृत हैं।
    (a) सरकार
    (b) प्रथा या परिपाटी
    (c) संविधान
    (d) पंचायतों
    Ans- c [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1]
  10. निम्नलिखित में से मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?
    (a) विधायिका
    (b) कार्यपालिका
    (c) राजनीतिक दल
    (d) न्यायपालिका
    Ans- d [SSC CGL 2010]
  11. भारतीय संविधान के किस खंड को आम तौर पर उसकी ‘अंतरात्मा’ भी कहते हैं?
    (a) मौलिक कर्तव्य
    (b) मौलिक अधिकार
    (c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- b [SSC MTS (11-10-2017) Shift-3, SSC MTS (19-9-2017) Shift-2]
  12. भारत में न्यायिक प्रणाली काफी हद तक स्वायत्त है। न्यायपालिका को भारतीय संविधान में दिए गए मूल अधिकारों की रक्षा के लिए अनुच्छेद 32 और __________ के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करना चाहिए।
    (a) 13
    (b) 11
    (c) 10
    (d) 12
    Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3]
  13. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद, यह घोषणा करता है कि भारतीय संविधान, 1950 के लागू होने से पहले के भाग III से असंगत सभी कानून शून्य माने जाएंगे?
    (a) 13
    (b) 10
    (c) 17
    (d) 19
    Ans- a [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1]
  14. भारतीय संविधान के निम्रलिखित में से किस संशोधन ने घोषित किया कि संसद के पास अनुच्छेद 368 के तहत किसी भी मौलिक अधिकार को कम करने या हटाने की शक्ति है और ऐसा अधिनियम, अनुच्छेद 13 के तहत कानून नहीं होगा।
    (a) तेईसवें संशोधन
    (b) बीसवें संशोधन
    (c) चौबीसवें संशोधन
    (d) अट्ठाईसवें संशोधन
    Ans- c [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1]
  15. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद समानता के अधिकार से संबंधित है?
    (a) 19 से 22
    (b) 23 से 24
    (c) 14 से 18
    (d) 25 से 28
    Ans- c [SSC CGL (20-4-2022) Shift-1]
  16. “समानता का अधिकार” के अंतर्गत कितने अधिकारों का उल्लेख है?
    (a) 3
    (b) 4
    (c) 6
    (d) 5
    Ans- d [SSC CGL (9-12-2022) Shift-3]
  17. समस्त भारतीय नागरिकों को समानता के लिए आश्वस्त कौन करता है?
    (a) भारत के राष्ट्रपति
    (b) भारत के प्रधानमंत्री
    (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (d) भारत का संविधान
    Ans- d [SSC MTS (20-9-2017) Shift-3]
  18. भारतीय संविधान सब व्यक्तियों को __________ मानता है|
    (a) गरीब
    (b) अमीर
    (c) असमानता
    (d) समान
    Ans- d [SSC MTS (21-9-2017) Shift-2]
  19. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि सभी लोगों को देश का कानून बराबर सुरक्षा प्रदान करेगा?
    (a) समानता का अधिकार
    (b) स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- a [SSC CGL (20-8-2017) Shift-1, SSC MTS (3-10-2017) Shift-1, SSC MTS (12-10-2017) Shift-3]
  20. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानूनों के समान संरक्षण और कानून के समक्ष समानता प्रदान करता है?
    (a) अनुच्छेद 60
    (b) अनुच्छेद 42
    (c) अनुच्छेद 14
    (d) अनुच्छेद 30
    Ans- c [SSC MTS (5-7-2022) Shift-2, SSC CGL (2-9-2016) Shift-2, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
  21. “राज्य, किसी भी नागरिक के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करेगा”। यह किस अनुच्छेद में दिया गया है?
    (a) अनुच्छेद 19
    (b) अनुच्छेद 23
    (c) अनुच्छेद 14
    (d) अनुच्छेद 15
    Ans- d [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-3, SSC CGL (12-12-2022) Shift-3, SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2, SSC CGL (4-3-2020) Shift-1, SSC CHSL (21-10-2020) Shift-3, SSC MTS (16-10-2017) Shift-3, SSC MTS (3-10-2017) Shift-2, SSC CPO (4-7-2017) Shift-1, SSC MTS (2-8-2019) Shift-1]
  22. धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग अथवा जन्मस्थान के आधार पर विभेद के प्रतिषेध भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के किस वर्ग में आता है?
    (a) स्वतंत्रता का अधिकार
    (b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
    (c) समानता का अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- c [SSC CHSL (22-3-2018) Shift-1]
  23. इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार ‘भेदभाव का प्रतिषेध’ संबंधित है?
    (a) समानता का अधिकार
    (b) शोषण के विरूद्ध अधिकार
    (c) स्वतंत्रता का अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- a [SSC MTS (21-7-2022) Shift-1]
  24. किस अधिनियम ने नस्ल, धर्म तथा राष्ट्रीय मूल के आधार पर भेदभाव को निषेध कर दिया गया था?
    (a) नागरिक अधिनियम
    (b) अधिकार अधिनियम
    (c) नागरिक अधिकार अधिनियम
    (d) इनमे से कोई नहीं
    Ans- c [SSC MTS (18-9-2017) Shift-3]
  25. भारतीय संसाधन के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत दुकानों, नहाने, घाट, होटल आदि स्थानों पर समान प्रवेश का अधिकार शामिल है?
    (a) स्वतंत्रता का अधिकार एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता
    (b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) समानता का अधिकार
    (d) सांस्कृतिक और शैक्षणिकअधिकार
    Ans- c [SSC CGL (19-8-2017) Shift-1]
  26. संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद किसी भी जाति के उम्मीदवार को सार्वजनिक रोजगार के किसी भी अवसर के लिए आवेदन करने का अधिकार देता है?
    (a) अनुच्छेद 15 (2)
    (b) अनुच्छेद 18 (2)
    (c) अनुच्छेद 16 (2)
    (d) अनुच्छेद 17 (2)
    Ans- c [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2]
  27. किस पार्टी की सरकार ने वर्ष 1979 में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करने की घोषणा की थी?
    (a) जनता दल
    (b) भारतीय जनता दल
    (c) संयुक्त लोकतांत्रिक दल
    (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल
    Ans- a [SSC MTS (2-8-2019) Shift-1]
  28. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग को __________ के नाम से भी जाना जाता है।
    (a) अंबेडकर आयोग
    (b) नेहरू आयोग
    (c) मंडल आयोग
    (d) तेंदुलकर आयोग
    Ans- c [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3]
  29. 1979 में ‘द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग (Second Backward Classes Commission)’ की अध्यक्षता __________ के द्वारा की गई थी।
    (a) बी.पी. मंडल
    (b) बी.आर.आंबेडकर
    (c) वी.के.साहनी
    (d) जय प्रकाश नारायण
    Ans- a [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3, SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]
  30. मंडल आयोग रिपोर्ट किससे संबंधित है?
    (a) अन्य पिछड़े वर्गों से
    (b) अनुसूचित जनजातियों से
    (c) अल्प संख्यकों से
    (d) अनुसूचित जातियों से
    Ans- a [SSC MTS 2014]
  31. किस आयोग ने सरकारी सेवाओं के सभी स्तरों में ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 27% आरक्षण की सिफारिश की थी?
    (a) मंडल आयोग
    (b) बलवंत आयोग
    (c) सरकारिया आयोग
    (d) कोठारी आयोग
    Ans- a [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1]
  32. ‘क्रीमीलेयर’ का तात्पर्य __________ से है|
    (a) शिक्षा के स्तर के आधार पर वर्गीकरण
    (b) आय के स्तर के आधार पर वर्गीकरण
    (c) सामाजिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
    (d) कोई भी विकल्प सही नहीं है
    Ans- b [SSC FCI 2012]
  33. नवंबर 2022 में, सर्वोच्च न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से संबंधित लोगों को __________ प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले 103वें संवैधानिक संशोधन की वैधता को बरकरार रखा।
    (a) 10
    (b) 5
    (c) 20
    (d) 15
    Ans- a [SSC CGL (7-12-2022) Shift-2]
  34. भारत के संविधान का अनुच्छेद 17 __________ के उन्मूलन से संबंधित है।
    (a) सती प्रथा
    (b) अस्पृश्यता
    (c) दास प्रथा
    (d) उपाधियों
    Ans- b [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1]
  35. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘अस्पृश्यता’ की अवधारणा को समाप्त करता है और किसी भी रूप में इसके अभ्यास को प्रतिबंधित करता है?
    (a) अनुच्छेद 20
    (b) अनुच्छेद 17
    (c) अनुच्छेद 18
    (d) अनुच्छेद 19
    Ans- b [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2, SSC CPO (23-11-2020) Shift-2, SSC MTS (5-8-2019) Shift-3, SSC MTS (22-9-2017) Shift-2, SSC CPO 2008]
  36. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत छुआछूत की समाप्ति शामिल है?
    (a) स्वतंत्रता का अधिकार एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता
    (b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) समानता का अधिकार
    (d) सांस्कृतिक और शैक्षिणिक अधिकार
    Ans- c [SSC CGL (20-8-2017) Shift-2]
  37. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद ‘उपाधियां के अंत’ से संबंधित है?
    (a) अनुच्छेद-51
    (b) अनुच्छेद-50
    (c) अनुच्छेद-18
    (d) अनुच्छेद 32
    Ans- c [SSC CPO (4-7-2017) Shift-2]
  38. उपाधियों का उन्मूलन किसके अंतर्गत आता है?
    (a) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
    (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (c) स्वतंत्रता के अधिकार
    (d) समता के अधिकार
    Ans- d [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1]
  39. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत्, भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है?
    (a) अनुच्छेद 18(1)
    (b) अनुच्छेद 17(2)
    (c) अनुच्छेद 19(1)
    (d) अनुच्छेद 16(2)
    Ans- a [SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]
  40. निम्न में कौन-सा जोड़ा अनुकूल नहीं है?
    (a) अनुच्छेद 14 – विधि के अनुसार समानता
    (b) अनुच्छेद 16 – समान अवसर
    (c) अनुच्छेद 17 – उपाधियों का समापन
    (d) अनुच्छेद 18 – सैनिक उपाधियों की अनुमति
    Ans- c [SSC CGL 2012]
  41. भारतीय संविधान में, स्वतंत्रता का अधिकार __________ में अंतर्निहित है।
    (a) अनुच्छेद 19 से 22
    (b) अनुच्छेद 14 से 18
    (c) अनुच्छेद 23 से 25
    (d) अनुच्छेद 26 से 30
    Ans- a [SSC MTS (22-7-2022) Shift-3]
  42. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 कितने प्रकार की स्वतंत्रता प्रदान करता है?
    (a) 44
    (b) 30
    (c) 13
    (d) 6
    Ans- d [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1]
  43. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय नागरिकों को छह मौलिक स्वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है?
    (a) अनुच्छेद 31
    (b) अनुच्छेद 26
    (c) अनुच्छेद 1
    (d) अनुच्छेद 19
    Ans- d [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1]
  44. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार’ को परिभाषित करता है?
    (a) अनुच्छेद 19
    (b) अनुच्छेद 200
    (c) अनुच्छेद 370
    (d) अनुच्छेद 377
    Ans- a [SSC MTS (22-7-2022) Shift-2]
  45. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 “बोलने, आदि की स्वतंत्रता से संबंधित कुछ अधिकारों का संरक्षण” किससे संबंधित है?
    (a) केंद्र सरकार
    (b) राज्य सरकार
    (c) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    Ans- d [SSC CHSL (27-1-2017) Shift-3]
  46. “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आती है?
    (a) समानता का अधिकार
    (b) स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
    (d) संवैधानिक उपचार का अधिकार
    Ans- b [SSC MTS (18-9-2017) Shift-1]
  47. “प्रेस की स्वतंत्रता’ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है?
    (a) अनुच्छेद 19
    (b) अनुच्छेद 21
    (c) अनुच्छेद 14
    (d) अनुच्छेद 16
    Ans- a [SSC CGL 2007]
  48. “स्तंभ” शब्द किससे संबंधित है?
    (a) विधान मंडल
    (b) विरासत भवनें
    (c) न्यायिक
    (d) प्रेस
    Ans- d [SSC MTS (30-10-2017) Shift-1]
  49. भारतीय संविधान के अनुच्छेद __________ के अंतर्गत् सर्वोच्च न्यायालय ने इंटरनेट की पहुँच को मौलिक अधिकार घोषित किया है।
    (a) 17
    (b) 14
    (c) 19
    (d) 21
    Ans- c [SSC CGL (6-3-2020) Shift-1]
  50. भारत में संघ बनाना एक __________ है।
    (a) विधिक अधिकार
    (b) मौलिक अधिकार
    (c) प्राकृतिक अधिकार
    (d) संवैधानिक अधिकार
    Ans- b [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3]
  51. संपूर्ण भारत के भू-भाग में मुक्त रूप से आवागमन करने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक अधिकार है।
    (a) अनुच्छेद 19
    (b) अनुच्छेद 24
    (c) अनुच्छेद 21
    (d) अनुच्छेद 14
    Ans- a [SSC CGL (6-6-2019) Shift-1]
  52. मोहम्मद सलीमुल्लाह बनाम __________ के मामले में, सर्वोच्च न्यायालय ने 2021 में कहा कि ‘निर्वासित न होने का अधिकार’ अनुच्छेद 19 के साथ जुड़ा हुआ है और केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है?
    (a) त्रिपुरा राज्य
    (b) भारत संघ
    (c) केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप
    (d) महाराष्ट्र राज्य
    Ans- b [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-2]
  53. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गई है लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उसे मौलिक अधिकार बताया है?
    (a) जीवन का अधिकार
    (b) सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता
    (c) वैयक्तिक स्वतंत्रता का रक्षण
    (d) स्थायी आवास का अधिकार
    Ans- d [SSC CGL 2003]
  54. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही सुमेलित है?
    (a) अनुच्छेद 19 (e) – संघ बनाने का अधिकार
    (b) अनुच्छेद 19 (a) – बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) अनुच्छेद 19 (b) – किसी भी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार
    (d) अनुच्छेद 19 (g) – शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के एकत्र होने का अधिकार
    Ans- b [SSC CPO (13-12-2019) Shift-2]
  55. भारत के संविधान का अनुच्छेद 20 __________ से संबंधित है।
    (a) शिक्षा का अधिकार
    (b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा
    (c) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण
    (d) अस्पृश्यता का अंत
    Ans- c [SSC CGL (13-12-2022) Shift-1]
  56. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में अपराधों की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा का प्रावधान है?
    (a) अनुच्छेद 20
    (b) अनुच्छेद 19
    (c) अनुच्छेद 21
    (d) अनुच्छेद 18
    Ans- a [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2]
  57. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 “दोषसिद्धि के संबंध में अपराधों के लिए संरक्षण” किससे संबंधित है?
    (a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    (b) केंद्र सरकार
    (c) राज्य सरकार
    (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    Ans- a [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-3]
  58. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से ज्यादा सजा नहीं मिलेगी?
    (a) अनुच्छेद 28
    (b) अनुच्छेद 21A
    (c) अनुच्छेद 20
    (d) अनुच्छेद 18
    Ans- c [SSC MTS (8-7-2022) Shift-2]
  59. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ‘किसी भी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जाएगा, अन्यथा नहीं’?
    (a) अनुच्छेद 21
    (b) अनुच्छेद 20
    (c) अनुच्छेद 19
    (d) अनुच्छेद 22
    Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3, SSC CPO (6-7-2017) Shift-2, SSC MTS (6-10-2017) Shift-3]
  60. स्वतंत्रता के अधिकारों में सबसे प्रमुख अधिकार __________ है|
    (a) निवारक निरोध
    (b) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) इकट्ठा होने की आजादी
    (d) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- b [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1]
  61. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा प्रदान करता है?
    (a) अनुच्छेद 250
    (b) अनुच्छेद 57
    (c) अनुच्छेद 370
    (d) अनुच्छेद 21
    Ans- d [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2, SSC MTS (25-7-2022) Shift-2, SSC MTS (16-10-2017) Shift-2, SSC CGL (1-12-2022) Shift-4, SSC MTS (9-8-2019) Shift-3]
  62. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 “जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण” किससे संबंधित है?
    (a) केंद्र सरकार
    (b) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    (c) राज्य सरकार
    (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    Ans- b [SSC CHSL (29-1-2017) Shift-1]
  63. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 किससे संबंधित है?
    (a) राष्ट्रीय आपातकाल
    (b) संपत्ति का अधिकार
    (c) मौलिक कर्तव्य
    (d) जीवन का अधिकार
    Ans- d [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2]
  64. भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार एक-
    (a) राजनीतिक अधिकार है
    (b) आर्थिक अधिकार है
    (c) मौलिक अधिकार है
    (d) धार्मिक अधिकार है
    Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
  65. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में ‘जीवन का अधिकार’ के अलावा __________ भी सम्मिलित है|
    (a) स्वास्थ्य का अधिकार
    (b) भोजन का अधिकार
    (c) पानी का अधिकार
    (d) सभी विकल्प सही है
    Ans- d [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-1]
  66. संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार के भाग के रूप में आजीविका का अधिकार किस मामले के कारण बरक़रार किया गया था?
    (a) ओल्गा टेलिस बनाम बॉम्बे नगर निगम
    (b) मेनका गांधी बनाम विओआई केस
    (c) शंकरी प्रसाद केस
    (d) एन. नागराज बनाम विओआई केस
    Ans- a [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2]
  67. निम्नलिखित में से अनुच्छेद 21 में कौन सा अधिकार दिया गया है?
    (a) संपत्ति का अधिकार
    (b) समानता का अधिकार
    (c) भाषण का अधिकार
    (d) जीवित रहने का अधिकार
    Ans- d [SSC CPO (4-7-2017) Shift-1]
  68. किस अनुच्छेद के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार दिया गया है?
    (a) अनुच्छेद 20
    (b) अनुच्छेद 21
    (c) अनुच्छेद 21-A
    (d) अनुच्छेद 19
    Ans- b [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1]
  69. जीवन के अधिकार के अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में और कौन सा अधिकार दिया हुआ है?
    (a) शिक्षा का अधिकार
    (b) स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) समानता का अधिकार
    (d) भोजन का अधिकार
    Ans- d [SSC MTS (4-10-2017) Shift-3]
  70. भारतीय संविधान के __________ के अंतर्गत पानी के अधिकार को जीवन के अधिकार का हिस्सा माना गया है।
    (a) अनुच्छेद 15
    (b) अनुच्छेद 32
    (c) अनुच्छेद 21
    (d) अनुच्छेद 30
    Ans- c [SSC MTS (13-10-2017) Shift-1]
  71. भारतीय संविधान पानी के अधिकार को __________ के अधिकार का हिस्सा मानता है।
    (a) समानता
    (b) स्वतंत्रता
    (c) धार्मिक स्वतंत्रता
    (d) जीवन
    Ans- d [SSC MTS (22-10-2017) Shift-1]
  72. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गन्ना भारत के संविधान में नहीं की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मौलिक अधिकार बताया है?
    (a) निजता-अधिकार
    (b) विधि के समक्ष समानता
    (c) अस्पृश्यता का उन्मूलन
    (d) एसोसिएशन या संघ (यूनियन) बनाने का अधिकार
    Ans- a [SSC CGL 2003]
  73. निजता का अधिकार किसके अधीन आता है?
    (a) अनुच्छेद-19
    (b) अनुच्छेद-20
    (c) अनुच्छेद-21
    (d) अनुच्छेद-18
    Ans- c [SSC CGL (29-8-2016) Shift-3]
  74. सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई, 2022 को अपनी रजिस्ट्री को वैवाहिक मुकदमेबाजी में उलझे व्यक्तियों के व्यक्तिगत विवरण को हटाने के लिए एक तंत्र तैयार करने का आदेश दिया। यह निर्णय किस अधिकार को ‘निजता के अधिकार’ के भाग के रूप में मान्यता देने के लिए लिया गया था?
    (a) भूल जाने का अधिकार
    (b) जीने का अधिकार
    (c) सत्ता के विभाजन का अधिकार
    (d) धर्म का पालन करने का अधिकार
    Ans- a [SSC CGL (12-12-2022) Shift-1]
  75. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की गई व्याख्या के अनुसार, फ़ोन कॉल का दोहन (टैपिंग) संविधान के अनुच्छेद __________ में प्रदान किये गए मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।
    (a) 21
    (b) 25
    (c) 24
    (d) 22
    Ans- a [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
  76. भारत के संविधान का अनुच्छेद 21A, __________ का अधिकार प्रदान करता है।
    (a) कार्य
    (b) निजता
    (c) समानता
    (d) शिक्षा
    Ans- d [SSC CGL (16-8-2021) Shift-3]
  77. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद “शिक्षा के अधिकार को मौलिक” अधिकार के रूप में मान्यता प्रदान करता है?
    (a) अनुच्छेद 300A
    (b) अनुच्छेद 33
    (c) अनुच्छेद 20
    (d) अनुच्छेद 21A
    Ans- d [SSC CGL (8-12-2022) Shift-1, SSC CPO (10-11-2022) Shift-1, SSC MTS (5-10-2017) Shift-2]
  78. भारत के संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद, 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा से संबंध रखता है?
    (a) 101
    (b) 21A
    (c) 31A
    (d) 74
    Ans- b [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1, SSC CHSL (19-10-2020) Shift-2, SSC CPO (5-6-2016) Shift-1]
  79. बच्चों की शिक्षा से संबंधित अंतिम उप-धारा (k) 2002 में मौलिक कर्तव्यों के एक भाग के रूप में जोड़ी गई थी। इस संशोधन को संविधान में __________ के तहत शामिल किया गया था|
    (a) अनुच्छेद 48A
    (b) अनुच्छेद 32A
    (c) अनुच्छेद 11A
    (d) अनुच्छेद 21A
    Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2]
  80. भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के अनुसार, राज्य __________ तक के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है।
    (a) 4 से 18 वर्ष
    (b) 6 से 14 वर्ष
    (c) 3 से 18 वर्ष
    (d) 4 से 15 वर्ष
    Ans- b [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3]
  81. निम्नलिखित में से किस आयु तक संविधान में नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने पर विचार किया गया है?
    (a) 10 वर्ष
    (b) 14 वर्ष
    (c) 18 वर्ष
    (d) 21 वर्ष
    Ans- b [SSC CGL 1999]
  82. हमारे देश में शिक्षा का अधिकार एक __________ अधिकार है|
    (a) राजनीतिक
    (b) मूलभूत
    (c) सामाजिक
    (d) विधिक
    Ans- b [SSC CHSL (7-2-2017) Shift-1]
  83. शिक्षा के अधिकार को भारतीय संविधान में वर्ष __________ में एक मौलिक अधिकार के रूप में जोड़ा गया था।
    (a) 2004
    (b) 1997
    (c) 1986
    (d) 2002
    Ans- d [SSC MTS (6-7-2022) Shift-2]
  84. संविधान (छियासीवें संशोधन) अधिनियम, 2002 द्वारा निम्न में से किसे संविधान में शामिल किया गया था?
    (a) प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्समायोजन
    (b) मौलिक अधिकार के रूप में प्राथमिक शिक्षा
    (c) लोकसभा की सीटों का पुनर्समायोजन
    (d) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
    Ans- b [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]
  85. __________ वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 से भारत में सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी।
    (a) 86
    (b) 85
    (c) 87
    (d) 84
    Ans- a [SSC CGL (7-6-2019) Shift-2, SSC CGL (1-9-2016) Shift-1]
  86. किस संशोधन के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है?
    (a) 74वें
    (b) 52वें
    (c) 86वें
    (d) 91वें
    Ans- c [SSC MTS (20-8-2019) Shift-2]
  87. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम से भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21-A प्रस्तुत किया गया था?
    (a) 85 वें
    (b) 86 वें
    (c) 93 वें
    (d) 73 वें
    Ans- b [SSC MTS (13-8-2019) Shift-2]
  88. छः से चौदह साल के बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करने वाले मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम को किस वर्ष स्वीकृति मिली?
    (a) 2009
    (b) 1947
    (c) 2001
    (d) 1975
    Ans- a [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1]
  89. बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 संसद का एक अधिनियम है जो वर्ष __________ में लागू हुआ।
    (a) 2010
    (b) 2011
    (c) 2012
    (d) 2009
    Ans- a [SSC CGL (11-4-2022) Shift-3, SSC CGL (18-4-2022) Shift-2]
  90. संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद किसी व्यक्ति को अपनी पसंद के वकील से परामर्श करने का अधिकार देता है?
    (a) अनुच्छेद 22
    (b) अनुच्छेद 21
    (c) अनुच्छेद 19
    (d) अनुच्छेद 20
    Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1]
  91. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में गिरफ़्तारी के 24 घंटो के अंतराल मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने का अधिकार है?
    (a) अनुच्छेद 24
    (b) अनुच्छेद 21
    (c) अनुच्छेद 22
    (d) अनुच्छेद 14
    Ans- c [SSC MTS (6-10-2017) Shift-1]
  92. भारतीय संविधान के अनुसार, हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रकार की गिरफ्तारी के __________ घंटे की अवधि के भीतर गिरफ्तारी के स्थान से निकटतम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, इसमें गिरफ्तारी के स्थान से लेकर मजिस्ट्रेट के कोर्ट तक यात्रा करने में लगे समय की छूट दी जाती है।
    (a) छत्तीस
    (b) चौबीस
    (c) छह
    (d) बारह
    Ans- b [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2]
  93. किसी व्यक्ति की नजरबंदी __________ से अधिक नहीं हो सकती है, जब तक कि किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से युक्त सलाहकार बोर्ड विस्तारित नजरबंदी के लिए पर्याप्त कारण की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है।
    (a) एक माह
    (b) तीन माह
    (c) छह माह
    (d) दो माह
    Ans- b [SSC CPO (11-11-2022) Shift-3]
  94. __________ में उल्लिखित है कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी भी महिला को असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
    (a) भारतीय दंड संहिता
    (b) अपराधियों की परिवीक्षा से संबंधित अधिनियम
    (c) पुलिस अधिनियम
    (d) दंड प्रक्रिया संहिता
    Ans- d [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1]
  95. शोषण के विरुद्ध अधिकार एक __________ है।
    (a) मौलिक अधिकार
    (b) संवैधानिक अधिकार
    (c) विधिक अधिकार
    (d) विधि
    Ans- a [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2]
  96. भारतीय संविधान का इनमें से कौन-सा अनुच्छेद, शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करता है?
    (a) अनुच्छेद 22
    (b) अनुच्छेद 25
    (c) अनुच्छेद 23
    (d) अनुच्छेद 21
    Ans- c [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1]
  97. भारतीय संविधान के किस लेख में शोषण के विरुद्ध अधिकार दिया गया है?
    (a) अनुच्छेद 23, 24
    (b) अनुच्छेद 15, 16
    (c) अनुच्छेद 30, 31
    (d) अनुच्छेद 32
    Ans- a [SSC MTS (7-10-2017) Shift-1]
  98. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 23 और अनुच्छेद 24 निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार से संबंधित है?
    (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (b) समता का अधिकार
    (c) स्वतंत्रता का अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- a [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2]
  99. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि मानव व्यापार, जबरिया श्रम और 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मजदूरी पर रखना अपराध है?
    (a) समानता का अधिकार
    (b) स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- c [SSC CGL (6-8-2017) Shift-1, SSC MTS (22-7-2022) Shift-1]
  100. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार मानव तस्करी, बेगार और अन्य प्रकार के जबरन श्रम को प्रतिबंधित करने से संबंधित है?
    (a) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
    (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- b [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3, SSC MTS (22-7-2022) Shift-1, SSC MTS (19-9-2017) Shift-1]
  101. X, जिसकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। X के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है?
    (a) स्वतंत्रता के अधिकार
    (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (c) समता के अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
    Ans- b [SSC MTS (5-7-2022) Shift-3]
  102. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों, खानों आदि में नियोजित करने से रोकता है?
    (a) 24
    (b) 26
    (c) 23
    (d) 25
    Ans- a [SSC CGL (18-4-2022) Shift-3, SSC CPO (24-11-2020) Shift-1]
  103. संविधान __________ वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखानों और खदानों जैसी खतरनाक नौकरियों में नियोजित करने से मना करता है।
    (a) 14
    (b) 16
    (c) 15
    (d) 18
    Ans- a [SSC CGL (3-12-2022) Shift-1, SSC MTS (7-7-2022) Shift-3]
  104. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के अनुसार, __________ वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को किसी भी कारखाने में काम पर नहीं रखा जा सकता है।
    (a) 19
    (b) 21
    (c) 25
    (d) 14
    Ans- d [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2, SSC CPO (13-12-2019) Shift-2]
  105. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-24 “कारखानों, आदि में बच्चों के रोजगार पर निषेध” किससे संबंधित है?
    (a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    (b) केंद्र सरकार
    (c) राज्य सरकार
    (d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
    Ans- a [SSC CHSL (25-1-2017) Shift-1]
  106. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार भारत के संविधान के किन अनुच्छेदों में निहित है?
    (a) अनुच्छेद 29 से अनुच्छेद 30
    (b) अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22
    (c) अनुच्छेद 25 से अनुच्छेद 28
    (d) अनच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
    Ans- c [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2, SSC CGL (7-3-2020) Shift-1]
  107. भारतीय संविधान में कौन-सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है?
    (a) अनुच्छेद 25
    (b) अनुच्छेद 20
    (c) अनुच्छेद 15
    (d) अनुच्छेद 30
    Ans- a [SSC MTS (8-8-2019) Shift-2]
  108. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी इच्छा का धर्म अपनाने, उसका प्रचार-प्रसार करने का अधिकार है?
    (a) समानता का अधिकार
    (b) स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- d [SSC CGL (6-8-2017) Shift-2]
  109. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान करता है?
    (a) अनुच्छेद 5
    (b) अनुच्छेद 210
    (c) अनुच्छेद 370
    (d) अनुच्छेद 26
    Ans- d [SSC MTS (18-7-2022) Shift-1, SSC MTS (26-7-2022) Shift-1, SSC MTS (6-10-2021) Shift-1]
  110. किसी धर्म-विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है-
    (a) अनुच्छेद 25 द्वारा
    (b) अनुच्छेद 26 द्वारा
    (c) अनुच्छेद 27 द्वारा
    (d) अनुच्छेद 28 द्वारा
    Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
  111. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 27 “किसी भी धर्म विशेष को बढ़ावा देने के लिए करों के भुगतान के रूप में स्वतंत्रता” किससे संबंधित है?
    (a) केंद्र सरकार
    (b) राज्य सरकार
    (c) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    Ans- d [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-1]
  112. भारत में धर्म के अधिकार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?
    (a) प्रत्येक व्यक्ति को धर्म चुनने और उसके अनुरूप आचरण करने की स्वतंत्रता है।
    (b) जबरन धर्म परिवर्तन की स्वतंत्रता ।
    (c) किसी भी धर्म को अपनाने, उसके अनुरूप आचरण करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता ।
    (d) व्यक्ति किसी भी धर्म को चुन सकता है या किसी भी धर्म का पालन न करने का विकल्प चुन सकता है।
    Ans- b [SSC CPO (9-11-2022) Shift-3]
  113. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है?
    (a) 14
    (b) 19
    (c) 29
    (d) 32
    Ans- c [SSC CHSL 2012]
  114. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार ‘अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा’ से संबंधित है?
    (a) शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार
    (b) शोषण के खिलाफ अधिकार
    (c) स्वतंत्रता का अधिकार
    (d) समानता का अधिकार
    Ans- a [SSC MTS (14-7-2022) Shift-2]
  115. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 30 में किन अल्पसंख्यकों का उल्लेख है?
    (a) भाषाई और धार्मिक
    (b) सांस्कृतिक और भाषाई
    (c) धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई
    (d) धार्मिक और सांस्कृतिक
    Ans- a [SSC CGL (8-12-2022) Shift-4]
  116. ‘सभी अल्पसंख्यकों को धर्म या भाषा के आधार पर अपनी रुचि के शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन का अधिकार होगा’। भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद इस अधिकार की गारंटी देता है?
    (a) अनुच्छेद 28
    (b) अनुच्छेद 36
    (c) अनुच्छेद 30
    (d) अनुच्छेद 25
    Ans- c [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-1, SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]
  117. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों को मान्यता किस आधार पर दी गई है?
    (a) धर्म
    (b) जाति
    (c) कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या का अनुपात
    (d) रंग
    Ans- a [SSC CGL 2007, SSC CGL 2005]
  118. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारत के संविधान में मौलिक अधिकार के रूप में नहीं किया गया है?
    (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (b) स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) संपत्ति का अधिकार
    (d) शिक्षा का अधिकार
    Ans- c [SSC CGL (13-12-2022) Shift-3, SSC MTS (25-7-2022) Shift-3, SSC MTS (20-7-2022) Shift-3, SSC CPO (11-12-2019) Shift-1, SSC MTS (2-8-2019) Shift-3, SSC CHSL 2011, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, SSC CPO 2003]
  119. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार भारतीय संविधान से हटाया जा चुका है?
    (a) स्वतंत्रता का अधिकार
    (b) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) संपत्ति का अधिकार
    (d) समानता का अधिकार
    Ans- c [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]
  120. मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को कब हटाया गया था?
    (a) 1975
    (b) 1978
    (c) 1977
    (d) 1980
    Ans- b [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2]
  121. वर्ष 1978 में, किस संविधान संशोधन के द्वारा मूल अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को हटाया गया?
    (a) 43वें संशोधन
    (b) 44वें संशोधन
    (c) 42वें संशोधन
    (d) 46वें संशोधन
    Ans- b [SSC CHSL (8-6-2022) Shift-3, SSC CGL 2013]
  122. चौवालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस मौलिक अधिकार को हटा दिया गया था?
    (a) शिक्षा का अधिकार
    (b) अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा
    (c) उपाधियों का उन्मूलन
    (d) संपत्ति का अनिवार्य अधिग्रहण
    Ans- d [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (8-1-2017) Shift-1]
  123. भारतीय संविधान में 44वें संशोधन विधेयक, 1978 के बाद __________ के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था|
    (a) शिक्षा
    (b) संपत्ति
    (c) शोषण के विरुद्ध
    (d) समानता
    Ans- b [SSC CPO (15-3-2019) Shift-1, SSC CGL (12-12-2022) Shift-4]
  124. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में संपत्ति का अधिकार उल्लिखित है?
    (a) अनुच्छेद 301 B
    (b) अनुच्छेद 301 A
    (c) अनुच्छेद 300 A
    (d) अनुच्छेद 300 B
    Ans- c [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-3]
  125. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल रूप से एक मौलिक अधिकार था, लेकिन 1978 में अनुच्छेद 300A अनुसार कानूनी अधिकार बना दिया गया था?
    (a) शोषण के खिलाफ अधिकार
    (b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) संपत्ति का अधिकार
    (d) शिक्षा का अधिकार
    Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2, SSC CGL (5-12-2022) Shift-4]
  126. संपत्ति का अधिकार एक __________ अधिकार है।
    (a) कानूनी
    (b) मौलिक
    (c) नैसर्गिक
    (d) कोई विकल्प सही नहीं है
    Ans- a [SSC MTS (25-10-2017) Shift-1, SSC CHSL 2011]
  127. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार को मौलिक अधिकारों से हटाकर एक सामान्य कानूनी अधिकार बना दिया गया है?
    (a) जीवन की रक्षा तथा दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
    (b) संपत्ति का अधिकार
    (c) शिक्षा का अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- b [SSC CGL (12-8-2017) Shift-1]
  128. 44वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा ‘विधिक अधिकार’ बन गया है?
    (a) शिक्षा का अधिकार
    (b) संपत्ति का अधिकार
    (c) न्यायिक उपचार का अधिकार
    (d) काम का अधिकार
    Ans- b [SSC CGL 2013]
  129. जब संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था तब प्रधानमंत्री कौन थे/थीं?
    (a) चरण सिंह
    (b) इंदिरा गांधी
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) मोरारजी देसाई
    Ans- d [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1, SSC Section off. 2007]
  130. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31A “संपदा के अधिग्रहण के लिए उपलब्ध कानून का संरक्षण, आदि” किससे संबंधित है?
    (a) राज्य सरकार
    (b) केंद्र सरकार
    (c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    Ans- c [SSC CHSL (25-1-2017) Shift-3]
  131. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31B “कुछ अधिनियमों और विनियमों का मान्यकरण” किससे संबंधित है?
    (a) राज्य सरकार
    (b) केंद्र सरकार
    (c) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    (d) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    Ans- d [SSC CHSL (30-1-2017) Shift-2]
  132. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 31C “निश्चित निर्देशक सिद्धांतों को प्रभावी करने के कानूनों का संरक्षण” किससे संबंधित है?
    (a) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    (b) राज्य सरकार
    (c) केंद्र सरकार
    (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    Ans- a [SSC CHSL (1-2-2017) Shift-1]
  133. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है?
    (a) अनुच्छेद 21
    (b) अनुच्छेद 24
    (c) अनुच्छेद 32
    (d) अनुच्छेद 256
    Ans- c [SSC CHSL (8-3-2018) Shift-1]
  134. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 का संबंध किससे है?
    (a) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
    (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (c) संपत्ति का अधिकार
    (d) वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
    Ans- a [SSC CHSL (6-6-2022) Shift-3, SSC MTS (5-10-2021) Shift-2]
  135. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है?
    (a) कानूनी अधिकार
    (b) मौलिक अधिकार
    (c) मानव अधिकार
    (d) प्राकृतिक अधिकार
    Ans- b [SSC CGL (30-8-2016) Shift-2]
  136. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, ‘संविधान का दिल’ कहा जा सकता है?
    (a) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
    (b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) समानता का अधिकार
    (d) स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- a [SSC CGL 2011, SSC CGL 2007, SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) परीक्षा, 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
  137. अनुच्छेद 32 को ‘भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा’ किसने कहा?
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) बी. आर. अंबेडकर
    (c) एम. वी. पायली
    (d) सच्चिदानंद सिन्हा
    Ans- b [SSC CHSL (31-5-2022) Shift-2, SSC CGL 2007]
  138. डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा किस अनुच्छेद को संविधान का ‘हृदय व आत्मा’ संदर्भित किया गया है?
    (a) अनुच्छेद 4
    (b) अनुच्छेद 32
    (c) अनुच्छेद 28
    (d) अनुच्छेद 30
    Ans- b [SSC CGL (16-8-2017) Shift-2, SSC MTS (27-10-2017) Shift-1, SSC CGL 2013]
  139. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 “इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपचार” किससे संबंधित है?
    (a) केंद्र सरकार
    (b) राज्य सरकार
    (c) भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार
    (d) राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत
    Ans- c [SSC CHSL (18-1-2017) Shift-3]
  140. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
    (a) अनुच्छेद 38
    (b) अनुच्छेद 32
    (c) अनुच्छेद 40
    (d) अनुच्छेद 36
    Ans- b [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-3, SSC MTS (7-10-2017) Shift-3]
  141. निम्नलिखित में से कौन से प्रावधान के लिए संसद में विशेष बहुमत की आवश्यकता पड़ती है?
    (a) मौलिक अधिकारों में परिवर्तन
    (b) नए राज्यों का गठन
    (c) राज्य में विधान परिषद का उन्मूलन
    (d) संसद में नियम व प्रक्रिया
    Ans- a [SSC CGL (16-8-2017) Shift-2]
  142. मौलिक अधिकारों को भोगने (प्रवर्तन) को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसको सौंपी गई है?
    (a) उच्च न्यायालय को
    (b) उच्चतम न्यायालय को
    (c) सभी न्यायालयों को
    (d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को
    Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
  143. भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो इस अधिकार का सहारा लेकर वह अदालत में जा सकता है?
    (a) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
    (b) संवैधानिक उपचार का अधिकार
    (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    (d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- b [SSC CGL (17-8-2017) Shift-3, SSC MTS (19-9-2017) Shift-2, SSC MTS (12-10-2017) Shift-2]
  144. यदि भारत के नागरिक के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है, तो __________|
    (a) उसे पहले उच्च न्यायालय में अपील करनी होगी
    (b) उसे केवल सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी होगी
    (c) उसे पहले जिला अदालत में अपील करनी होगी
    (d) उसके पास या तो सीधे सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय जाने का विकल्प होता है
    Ans- d [SSC MTS (21-7-2022) Shift-3]
  145. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अगर किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्चतम न्यायालय जा सकता है?
    (a) अनुच्छेद 21
    (b) अनुच्छेद 1
    (c) अनुच्छेद 32
    (d) अनुच्छेद 226
    Ans- c [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-2, SSC CPO 2012]
  146. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत सीधा __________ के पास जा सकता है|
    (a) राज्य के मुख्यमंत्री
    (b) भारत के प्रधानमंत्री
    (c) भारत के उच्चतम न्यायालय
    (d) राज्य के राज्यपाल
    Ans- c [SSC CHSL (10-3-2018) Shift-2]
  147. इनमें से कौन से अधिकार क्षेत्र के तहत कोई भी व्यक्ति, जिसके मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है, समाधान के लिए सीधे सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है?
    (a) मूल न्यायिक क्षेत्र
    (b) याचिका का न्यायिक क्षेत्र अर्थात न्यायादेश क्षेत्राधिकार
    (c) अपील न्यायिक क्षेत्र
    (d) सलाहकार न्यायिक क्षेत्र
    Ans- b [SSC CGL (18-8-2017) Shift-1]
  148. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्च न्यायालय को नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करने का अधिकार देता है?
    (a) अनुच्छेद 235
    (b) अनुच्छेद 242
    (c) अनुच्छेद 226
    (d) अनुच्छेद 230
    Ans- c [SSC CHSL (10-6-2022) Shift-3]
  149. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है?
    (a) अनुच्छेद 36
    (b) अनुच्छेद 226
    (c) अनुच्छेद 254
    (d) अनुच्छेद 256
    Ans- b [SSC CHSL (8-3-2018) Shift-3]
  150. यदि किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के अंतर्गत __________ के पास जा सकता है|
    (a) भारत के प्रधानमंत्री
    (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
    (c) भारत के राष्ट्रपति
    (d) राज्य के उच्च न्यायालय
    Ans- d [SSC CHSL (12-3-2018) Shift-2]
  151. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से, किसी न्यायालय द्वारा, क्या जारी किया जा सकता है?
    (a) डिक्री
    (b) अध्यादेश
    (c) समादेश (रिट)
    (d) अधिसूचना
    Ans- c [SSC CGL 2002]
  152. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं?
    (a) 5
    (b) 4
    (c) 3
    (d) 2
    Ans- a [SSC CGL (8-8-2017) Shift-1, SSC CPO (6-7-2017) Shift-1, SSC Section off. 2007]
  153. निम्नलिखित में से किस स्थिति में ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट जारी की जाती है?
    (a) संपत्ति की हानि
    (b) अतिरिक्त कर की वापसी
    (c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
    (d) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
    Ans-c [SSC CHSL 2010]
  154. यदि किसी व्यक्ति को गैर-कानूनी रूप से कारावास भेज दिया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका उसे उपचार प्रदान करती है?
    (a) प्रतिषेध
    (b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (c) उत्प्रेषण लेख
    (d) परमादेश
    Ans- b [SSC MTS 2019]
  155. किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है?
    (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (b) परमादेश
    (c) उत्प्रेषण लेख
    (d) क्वो वारंट
    Ans- a [SSC CGL 2013]
  156. अदालतों के किस विशेष आदेश का अर्थ है “गिरफ्तार व्यक्ति को अदालत के समक्ष पेश किया जाना चाहिए”?
    (a) उत्प्रेषण
    (b) परमादेश
    (c) अधिकार पृच्छा
    (d) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
    Ans- d [SSC CGL (9-12-2022) Shift-1, SSC CGL (23-8-2017) Shift-2]
  157. निम्नलिखित में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है?
    (a) परमादेश
    (b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (c) अधिकार-पृच्छा
    (d) उत्प्रेषण
    Ans- b [SSC Section off. 2006]
  158. ‘परमादेश’ (‘मैंडेमस) के समादेश (रिट) का क्या अर्थ है?
    (a) प्रमाणित होना है
    (b) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (c) किस अधिपत्र द्वारा
    (d) हमारा आदेश है
    Ans- d [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1]
  159. निम्न में से कौन-सी रिट ऐसी है, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है?
    (a) बंदी उपस्थापन
    (b) परमादेश
    (c) निषेध
    (d) उत्प्रेषण
    Ans-b [SSC स्टेनोग्राफर 2011]
  160. __________ तब जारी किया जाता है जब न्यायालय को लगता है कि कोई सार्वजनिक पदाधिकारी अपने कानूनी दायित्वों का पालन नहीं कर रहा है और इससे किसी व्यक्ति का मौलिक अधिकार प्रभावित हो रहा है|
    (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (b) परमादेश
    (c) प्रतिषेध
    (d) अधिकार पृच्छा
    Ans- b [SSC CGL (21-8-2017) Shift-2]
  161. निम्नलिखित में से कौन-सी याचिका या परमादेश कोर्ट द्वारा किसी सरकारी अधिकारी को उसके अधिकारिक कार्य करने के लिए दी जाती है?
    (a) प्रतिषेध
    (b) परमादेश
    (c) अधिकार पृच्छा
    (d) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    Ans- b [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]
  162. निम्नलिखित में से कौन-सा न्यायिक आदेश उच्चतम न्यायालय एक निम्नतर न्यायालय को जारी करता है?
    (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (b) अधिकार पृच्छा
    (c) प्रतिषेध
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- c [SSC CPO (1-7-2017) Shift-2]
  163. जब कोई निचली अदालत अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करके किसी मुकदमे की सुनवाई करती है तो ऊपर की अदालतें (उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय) उसे ऐसा करने से रोकने के लिए __________ जारी करती है|
    (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (b) परमादेश
    (c) प्रतिषेध
    (d) अधिकार पृच्छा
    Ans- c [SSC CGL (18-8-2017) Shift-3]
  164. ‘उत्प्रेषणादेश या उत्प्रेषण’ से क्या अभिप्राय है?
    (a) परमादेश
    (b) बंदी को सशरीर प्रस्तुत करना
    (c) क्षमा करना
    (d) प्रमाणित करना या जानकारी देना
    Ans- d [SSC CGL (10-8-2017) Shift-1]
  165. ‘अधिकार-पृच्छा’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
    (a) परमादेश
    (b) वर्जित करना
    (c) किस अधिकार से
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- c [SSC CGL (8-8-2017) Shift-3]
  166. निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय का वह रिट/आदेश कौन-सा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है?
    (a) परमादेश रिट
    (b) उत्प्रेषणा रिट
    (c) अधिकारपृच्छा रिट
    (d) प्रत्यक्षीकरण रिट
    Ans-c [SSC CGL 2003]
  167. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अध्यादेश किसी निजी व्यक्ति के विरुद्ध जारी किया/किये जा सकता/सकते हैं?
    (I) उत्प्रेषण
    (II) निषेध
    (III) बंदी प्रत्यक्षीकरण
    (a) केवल III
    (b) I तथा III दोनों
    (c) II तथा III दोनों
    (d) कोई विकल्प सही नहीं हैं|
    Ans- a [SSC CHSL (14-3-2018) Shift-2]
  168. भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है?
    (a) परमादेश
    (b) प्रतिषेध
    (c) व्यादेश
    (d) उत्प्रेषण लेख
    Ans-c [SSC CHSL 2012]
  169. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सशस्त्र बलों के सदस्यों के मौलिक अधिकारों को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जा सकता है?
    (a) अनुच्छेद 21
    (b) अनुच्छेद 25
    (c) अनुच्छेद 33
    (d) अनुच्छेद 19
    Ans- c [SSC CGL 2013]
  170. मूल अधिकारों से संबंधित मामला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
    (a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
    (b) पश्चिम बंगाल बनाम भारत संघ (1963)
    (c) शर्मा बनाम कृष्ण (1959)
    (d) बंबई राज्य बनाम बलसारा (1951)
    Ans-a [SSC CHSL 2011]
  171. निम्नलिखित में से किस मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की ‘मूल संरचना’ के सिद्धांत को प्रतिपादित किया है?
    (a) स्वर्ण सिंह मामला, 1989
    (b) गोलकनाथ मामला, 1967
    (c) केशवानंद भारती मामला, 1973
    (d) मिनर्वा मिल्स मामला, 1980
    Ans- c [SSC CGL (3-12-2022) Shift-4]
  172. मौलिक अधिकारों के निलंबन का सिद्धांत भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है?
    (a) फ्रांस
    (b) जर्मनी
    (c) रूस
    (d) ऑस्ट्रेलिया
    Ans- b [SSC CHSL (25-3-2018) Shift-2]
  173. मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है?
    (a) मंत्रिपरिषद
    (b) संसद
    (c) जनता
    (d) मंत्रिमंडल
    Ans- b [SSC FCI 2012]
  174. मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं-
    (a) राज्यपाल द्वारा
    (b) राष्ट्रपति द्वारा
    (c) विधि मंत्री द्वारा
    (d) प्रधानमंत्री द्वारा
    Ans- b [SSC CGL 2012]
  175. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है-
    (a) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
    (b) वित्तीय आपातकाल के दौरान
    (c) कभी भी
    (d) किसी भी दशा में
    Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
  176. निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है?
    (a) जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार
    (b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
    (c) समानता का अधिकार
    (d) अभिव्यक्ति का अधिकार
    Ans- d [SSC CHSL 2012]
  177. नागरिकों और विदेशियों दोनों को प्राप्त हैं-
    (a) राजनीतिक अधिकार
    (b) मौलिक अधिकार
    (c) सिविल अधिकार
    (d) विधिक अधिकार
    Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
  178. इनमें से कौन-सा, एक मौलिक अधिकार है?
    (a) चुनाव का अधिकार
    (b) सूचना का अधिकार
    (c) मौलिक कर्तव्यों का अधिकार
    (d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
    Ans- d [SSC MTS (19-7-2022) Shift-1]
  179. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
    (a) मत देने का अधिकार
    (b) समानता का अधिकार
    (c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
    (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
    Ans- a [SSC CGL (1-12-2022) Shift-3]
  180. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार नहीं है?
    (a) शिक्षा का अधिकार
    (b) सूचना का अधिकार
    (c) भाषण का अधिकार
    (d) जीवन का अधिकार
    Ans- b [SSC CGL 2013]
  181. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के अंतर्गत इनमें से क्या सम्मिलित नहीं है?
    (a) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार
    (b) विधि के समक्ष समता का अधिकार
    (c) सांविधानिक उपचार का अधिकार
    (d) बराबर काम के लिए बराबर वेतन का अधिकार
    Ans- d [SSC CGL 2002]
  182. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
    (a) समता का अधिकार
    (b) शोषण के प्रति अधिकार
    (c) हड़ताल का अधिकार
    (d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
    Ans- c [SSC FCI 2012]
  183. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान किसकी गारंटी नहीं देता?
    (a) समता का हक
    (b) धार्मिक आजादी
    (c) संवैधानिक उपचारों का हक
    (d) सभी को शिक्षा का हक
    Ans- d [SSC CGL (29-8-2016) Shift-1]
  184. बच्चे के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र संघ कन्वेंशन के अनुसार निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जो अधिकार नहीं माना जाता है?
    (a) पीने का सुरक्षित पानी
    (b) रहन-सहन का उचित स्तर
    (c) रोजगार
    (d) शोषण से रक्षण
    Ans- c [SSC CGL 2003]
  185. लोकतंत्र के दो सबसे आवश्यक अधिकार कौन-से हैं?
    (a) समानता, स्वतंत्रता
    (b) स्वतंत्रता, निवारक निरोध
    (c) समानता, शोषण
    (d) शोषण, निवारक निरोध
    Ans- a [SSC CGL (3-12-2022) Shift-2]
  186. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का प्रावधान उससे संबंधित अनुच्छेद के साथ सही तरीके से जोड़ा गया है?
    (a) मानव में यातायात का निषेध – अनुच्छेद 24
    (b) जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता – अनुच्छेद 21
    (c) शिक्षा का अधिकार – अनुच्छेद 22A
    (d) किसी भी कारखाने या खान में चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे के रोजगार पर प्रतिबंध – अनुच्छेद 23
    Ans- b [SSC CPO (12-12-2019) Shift-2]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Fundamental Rights Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई मूल अधिकार MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Fundamental Rights Objective Question से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here