Last updated on February 16th, 2022 at 09:44 am
Objective Question on multipurpose projects of India (भारत के बहुउद्देशीय परियोजना) in Hindi Part-2
Objective Question on multipurpose projects: Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : multipurpose projects (बहुउद्देशीय परियोजना) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| multipurpose projects (बहुउद्देशीय परियोजना) in Hindi में जितने भी MCQ को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers on multipurpose projects (बहुउद्देशीय परियोजना MCQ) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]
Objective Question on multipurpose projects of India (भारत के बहुउद्देशीय परियोजना) in Hindi Part-2
इसे भी पढ़े:
=> राष्ट्रीय उद्यान तथा वन्य जीव अभयारण्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> भारत की कृषि वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
(26) सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है?
(a) गोदावरी
(b) ताप्ती
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा
Ans- c [MPPSC (Pre) 2009, Uttarakhand PCS (Pre) 2014]
(27) सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं
(a) आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र
(b) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(c) उड़ीसा, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
Ans- b [UP Lower (Pre) 2004, UPPCS (Pre.) 1999]
(28) दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस एक नदी पर आधारित है?
(a) चेनाब
(b) ब्यास
(c) रावी
(d) सतलज
Ans- a [IAS (Pre) 2009, Uttarakhand UDA/LDA (Mains) 2007, Uttarakhand PCS (Pre) 2009]
(29) टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स निम्नलिखित में से किस एक नदी पर अवस्थित है?
(a) भागीरथी
(b) अलकनन्दा
(c) धौलीगंगा
(d) मंदाकिनी
Ans- a [SSC CPO 2009, IAS (Pre) 2008]
(30) निम्न में से प्रमुख विद्युत परियोजना है –
(a) जवाई सागर परियोजना
(b) चम्बल परियोजना
(c) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
(d) बीसलपुर परियोजना
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 1993]
(31) निम्नलिखित में से कौन-सा चम्बल घाटी परियोजना से संबंधित नहीं है?
(a) राणा प्रताप सागर
(b) गांधी सागर
(c) जवाहर सागर
(d) गोविन्द सागर
Ans- d [UPPCS (Pre) 2007]
(32) निम्नलिखित में से कौन चम्बल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?
1. गाँधी सागर
2. जवाहर सागर
3. गोविन्द सागर
4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर
सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
कूट:
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
Ans- c [UPPCS (Mains) 2011]
(33) निम्नलिखित नदी घाटी परियोजनाओं में से किस एक का लाभ एक से अधिक राज्य को प्राप्त होता है?
(a) मयूराक्षी परियोजना
(b) चम्बल घाटी परियोजना
(c) शारावती परियोजना
(d) हीरा कुण्ड परियोजना
Ans- b [UPPCS (Pre) 2007, UP Lower (Pre) 2008]
(34) बाणसागर परियोजना स्थित है :
(a) सोन नदी पर
(b) रिहंद नदी पर
(c) कन्हर नदी पर
(d) नर्मदा नदी पर
Ans- a [UPPCS (Pre) 2010]
(35) पोचम्पाद सिंचाई परियोजना स्थित है –
(a) महानदी पर
(b) कोसी नदी पर
(c) कृष्णा नदी पर
(d) गोदावरी नदी पर
Ans- d [UPPCS (Pre) 2007]
(36) निम्नलिखित परियोजनाओं में कौन तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?
(a) नागार्जुन सागर
(b) दक्षिण गंगोत्री
(c) शान्त घाटी
(d) तेलुगू गंगा
Ans- d [UPPCS (Pre.) 1999]
(37) तेलुगू-गंगा परियोजना अन्तर्राज्यीय सहयोग का एक ऐसा अभ्यास है जो-
(a) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बीच देखा जा सकता है
(b) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच देखा जा सकता है
(c) पांडिचेरी और तमिलनाडु के बीच देखा जा सकता है
(d) आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच देखा जा सकता है
Ans- a [UPPCS (Mains) 2004]
(38) तपोवन और विष्णुगढ़ जलविद्युत् परियोजनाएँ कहाँ अवस्थित हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) राजस्थान
Ans- c [IAS (Pre) 2008]
(39) ‘रोंगटाँग जल विद्युत परियोजना’ अवस्थित है-
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) मणिपुर में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) जम्मू व कश्मीर में
Ans- a [UPPCS (Pre) 2004]
(40) मंगलम् सिंचाई परियोजना है-
(a) केरल में
(b) आंध्र प्रदेश में
(c) तमिलनाडु में
(d) पश्चिम बंगाल में
Ans- a [UP Lower (Pre) 1998]
(41) काल्पोंग जलविद्युत परियोजना अवस्थित है-
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में
(c) मेघालय में
(d) सिक्किम में
Ans- b [UP Lower (Pre) 2002]
(42) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त “राजघाट नदी घाटी परियोजना” लागू की गई है –
(a) सोन नदी पर
(b) केन नदी पर
(c) चम्बल नदी पर
(d) बेतवा नदी पर
Ans- d [UPPCS (Pre) 2006]
(43) ‘गण्डक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(a) उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
(b) बिहार व उत्तर प्रदेश
(c) बिहार व पश्चिम बंगाल
(d) बिहार व मध्य प्रदेश
Ans- b [MPPSC (Pre) 2013]
(44) बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है-
(a) कोसी परियोजना
(b) दामोदर वैली परियोजना
(c) सन बैरेज परियोजना
(d) गंडक परियोजना
Ans- d [BPSC (Pre) 2007]
(45) निम्नलिखित नदी परियोजनाओं में से कौन व्यास नदी के पोंग बाँध के जल का उपयोग करती है?
(a) पोचमपाद परियोजना
(b) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(c) मयूराक्षी परियोजना
(d) नागार्जुन सागर परियोजना
Ans- b [UP RO/ARO (Pre) 2013]
(46) ‘तीस्ता जल विद्युत परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
Ans- d [Uttarakhand PCS (Mains) 2006]
(47) तवा परियोजना कहाँ से सम्बन्धित है :
(a) बस्तर
(b) बालाघाट
(c) होशंगाबाद
(d) मण्डला
Ans- c [MPPSC (Pre) 1991]
(48) माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव निम्नांकित क्षेत्र में है?
(a) राजस्थान व गुजरात
(b) केवल राजस्थान
(c) राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र
(d) राजस्थान एवं मध्य प्रदेश
Ans- a [RAS/RTS (Pre.) 1992]
(49) भारत में विभिन्न बहुउद्देशीय परियोजनाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) परम्बिकुलम अलियार परियोजना केरल और तमिलनाडु का संयुक्त उपक्रम है
(b) मचकुण्ड परियोजना आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा का संयुक्त उपक्रम है
(c) मयूराक्षी परियोजना ओडिशा और पश्चिमी बंगाल का संयुक्त उपक्रम है
(d) चम्बल घाटी परियोजना मध्य प्रदेश और राजस्थान का संयुक्त उपक्रम है
Ans- c [UPSC CAPF 2014]
(50) निम्नलिखित में से किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखण्ड
(c) पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans- d [UPPCS (Pre) 2010]
भारत के बहुउद्देशीय परियोजना Part-3 (MCQ) [Note:=> भारत के बहुउद्देशीय परियोजना (multipurpose projects of India) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-3 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 3 पर Click करें|]