Objective Question on multipurpose projects of India in Hindi

0
13665
Share this Post On:

Last updated on February 16th, 2022 at 09:44 am

Objective Question on multipurpose projects of India (भारत के बहुउद्देशीय परियोजना) in Hindi Part-1

Objective Question on multipurpose projects: Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : multipurpose projects (बहुउद्देशीय परियोजना) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| multipurpose projects (बहुउद्देशीय परियोजना) in Hindi में जितने भी MCQ को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Questions and Answers on multipurpose projects (बहुउद्देशीय परियोजना MCQ) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Objective Question on multipurpose projects of India (भारत के बहुउद्देशीय परियोजना) in Hindi Part-1

इसे भी पढ़े:
=> खनिज संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> भारत की नदियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
(1) बहुउद्देशीय नदी घाटी योजनाओं को ‘आधुनिक भारत का मन्दिर’ किसने कहा था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(c) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(d) महात्मा गाँधी
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 1999]
(2) स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहुदेशीय परियोजना है-
(a) भाखड़ा नांगल
(b) दामोदर
(c) हीराकुंड
(d) नागार्जुन सागर
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(3) भारत में सबसे पुरानी नदी घाटी परियोजना है-
(a) हीराकुंड
(b) दामोदर
(c) चंबल
(d) कोसी
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006, 2008]
(4) दामोदर घाटी निगम कब स्थापित हुई?
(a) 1954
(b) 1950
(c) 1948
(d) 1947
Ans- c [BPSC (Pre.) 2000]
(5) यू.एस.ए. की टी.वी. ए. (टेनेसी वैली अथॉरिटी) जैसी परियोजना भारत में यह है-
(a) रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना
(b) इडुक्की परियोजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(d) महानदी डेल्टा परियोजना
Ans- c [SSC CPO 2012]
(6) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. दामोदर घाटी निगम स्वतन्त्र भारत की प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना (Multipurpose river valley project) है|
2. दामोदर घाटी निगम में विद्युत ऊर्जा घर भी सम्मिलित है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [IAS (Pre) 2004]
(7) निम्नांकित में से किसे जलागम क्षेत्र प्रबन्धन के हेतु उत्कृष्ट प्रयास के रूप में मान्यता मिली है?
(a) रिहन्द घाटी
(b) दामोदर घाटी
(c) अरवादी
(d) चम्बल घाटी
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2009]
(8) उकाई परियोजना _______________ स्थित है|
(a) मध्य प्रदेश में तापी नदी पर
(b) गुजरात में तापी नदी पर
(c) गुजरात में साबरमती नदी पर
(d) मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी पर
Ans- b [SSC CHSL 2017, UPPCS (Pre) 2010]
(9) मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
(a) हरियाणा में
(b) गुजरात में
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2010]
(10) मचकुंड परियोजना किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है?
(a) पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
(c) ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(11) इडुक्की जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(12) कोजेनट्रिक्स विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(13) शिवसमुद्रम जलविद्युत परियोजना स्थित है-
(a) केरल में
(b) तमिलनाडु में
(c) आन्ध्र प्रदेश में
(d) कर्नाटक में
Ans- d [UPPCS (Mains) 2011]
(14) निम्नलिखित में से कौन-सी जल-विद्युत परियोजना तमिलनाडु में नहीं है?
(a) इडुक्की
(b) अलियार
(c) पेरियार
(d) कुंदाह
Ans- a [SSC Tax Asst. 2006]
(15) भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर है?
(a) गंगा
(b) सतलज
(c) कावेरी
(d) ब्रह्मपुत्र
Ans- b [SSC CGL 2016]
(16) भाखड़ा नांगल निम्न में से किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(a) पंजाब, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान
(b) हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब
Ans- b [UP PCS (Mains) 2012, IAS (Pre) Opt. Geog. 2009, UPPCS (Pre) 1994]
(17) नाथपा-झाकरी जल विद्युत संयंत्र का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?
(a) व्यास
(b) रावी
(c) स्पिति
(d) सतलुज
Ans- d [UPPCS (Pre) 2006, UPPCS (Pre) 2001]
(18) नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर है?
(a) सतलज
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) कावेरी
Ans- b [SSC CHSL 2015, BPSC (Pre) 2015, UPPCS (Pre) 2008, UP Lower (Pre) 2004]
(19) भारत के किस राज्य में नागार्जुन सागर परियोजना है-
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Ans- b [UPPCS (Pre.) 1993]
(20) हीराकुंड परियोजना किस नदी पर है?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) दामोदर
(d) कोसी
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(21) निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना राउरकेला स्टील संयंत्र के लिए बिजली उपलब्ध कराती है?
(a) दामोदर घाटी परियोजना
(b) हीराकुंड बाँध परियोजना
(c) तुंगभद्रा परियोजना
(d) नागार्जुन परियोजना
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(22) कोयना हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- a [SSC स्टेनोग्राफर 2014]
(23) सलाल जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में है?
(a) हरियाणा
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) पंजाब
Ans- b [SSC CGL 2013]
(24) रिहंद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है?
(a) गुजरात और महाराष्ट्र
(b) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश और बिहार
(d) केरल और कर्नाटक
Ans- c [SSC CGL 2011]
(25) तुलबुल परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर अवस्थित है?
(a) झेलम
(b) व्यास
(c) रावी
(d) सतलज
Ans- a [MPPSC (Pre) 2009, UPPCS (Pre) 2007, 2004, UPPCS (Pre.) 2000]
भारत के बहुउद्देशीय परियोजना Part-2 (MCQ) [Note:=> भारत के बहुउद्देशीय परियोजना (multipurpose projects of India) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-2 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 2 पर Click करें|]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here