Objective Question on Mineral Resources in India in Hindi

0
14602
Share this Post On:

Last updated on June 29th, 2021 at 07:27 pm

Objective Question on Mineral Resources in India in Hindi

Dear Readers,आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter-भारत के खनिज संसाधन का Objective  Questions अर्थात् Objective Question on Mineral Resources in India in Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Question and Answers on Minerals को cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-1

(1) भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तन्त्र है-
(a) विन्ध्य तन्त्र
(b) धारवाड़ तन्त्र
(c) कुडप्पा तन्त्र
(d) गोण्डवाना तन्त्र
Ans- b [UPPCS (Pre) 2010, UPPCS (Pre) 2005, UPPCS (Pre) 1995]
(2) निम्नलिखित में से कौन भारत का ‘खनिज भंडार’ के नाम से जाना जाता है?
(a) मैसूर का पठार
(b) शिलांग का पठार
(c) दक्कन का पठार
(d) छोटा नागपुर का पठार
Ans- d [UPPCS (J) (Pre) 2016, RAS/RTS (Pre) 2009]
(3) भारत के निम्न में से किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
(a) दक्षिण में
(b) पश्चिम में
(c) उत्तर में
(d) दक्षिण पूर्व में
Ans- a [Uttarakhand PCS (Pre) 2006]
(4) हिमालय क्षेत्र में खनिज संसाधन अल्प क्यो है?
(a) शैल स्तरों के विस्थापन ने शैल-विन्यास को अस्त-व्यस्त कर दिया है और उसे जटिल बना दिया है
(b) हिमालय क्षेत्र क्रिस्टलीय शैल से निर्मित है
(c) जलवायु दशाएँ खनिजों के अन्वेषण के लिए उपयुक्त नहीं है
(d) असम भू-भाग के कारण खनिजों का अन्वेषण कठिन हो जाता है
Ans- a [UPSC CDS IInd GS 2013]
(5) भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन्स)’ के उद्देश्य क्या है/हैं?
1.खनिज-सम्पन्न जिलों में खनिज-खोज संबंधी क्रियाकलापों को प्रोत्साहित करना
2. खनिज-कार्य से प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना
3. राज्य सरकारों को खनिज-खोज के लिए लाइसेंस निर्गत करने के लिए अधिकृत करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre.) 2016]
(6) जादूगुडा का संबंध है-
(a) लोहा के खनन से
(b) अभ्रक के खनन से
(c) यूरेनियम के खनन से
(d) तांबा के खनन से
Ans- c [S.S.C. Tax Asst. 2006, 2007, UPPCS (Pre) 2007]
(7) निम्न में से कौन सा राज्य यूरेनियम का उत्पादन करता है?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- d [SSC CPO 2016]
(8) हाल में आंध्र प्रदेश का तुमलापल्ली किस सर्वाधिक निक्षेप (डिपोसिट) के लिए विश्व के नक्शे में आ गया है?
(a) यूरेनियम निक्षेप
(b) टंगस्टन निक्षेप
(c) कोयला निक्षेप
(d) बॉक्साइट अयस्क निक्षेप
Ans- a [S.S.C. CHSL 2011, S.S.C. CPO 2012, S.S.C. CHSL 2010]
(9) तुरामडीह में किस खनिज का खनन होता है?
(a) ऐस्बेस्टस
(b) कायनाइट
(c) अबरख
(d) यूरेनियम
Ans- d [Jharkhand-PSC (Pre) 2016]
(10) लद्दाख में पाया जाने वाला यूरेनियम किस संसाधन का एक उदाहरण है?
(a) अप्राकृतिक संसाधन
(b) वास्तविक संसाधन
(c) संभाव्य संसाधन
(d) जैव संसाधन
Ans- c [SSC CGL 2017]
(11) सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिये गये कूट से से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I             सूची-II
(यूरेनियम केन्द्र)    (राज्य)
A. दोमाईसाल     1. राजस्थान
B. लंबापुर         2. कर्नाटक
C. रोहेल           3. मेघालय
D. गोगी            4. आंध्र प्रदेश
कूट:
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Ans- b [UPPCS (Main) Spl. 2008]
(12) आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा (कॉपर)
(b) जस्ता (जिंक)
(c) अभ्रक (माइका)
(d) स्वर्ण (गोल्ड)
Ans- d [S.S.C. डाटा एंट्री ऑपरेटर 2009]
(13) निम्न में कौन, देश की महत्वपूर्ण स्वर्ण खदान नहीं है?
(a) कोलार
(b) होसपेट
(c) रामगिरि
(d) हट्टी
Ans- b [S.S.C. MTS 2013]
(14) निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘हट्टी’ सोने की खान स्थित है?)
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) कर्नाटक
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(15) भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन कच्चे अभ्रक का अग्रणी (90% से अधिक)/ सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) राजस्थान
(b) झारखण्ड
(c) कर्नाटक
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- d [MPPSC (Pre.) 2015, UPPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2013, MPPSC (Pre.) 1990]
(16) भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है-
(a) राजस्थान
(b) झारखण्ड
(c) ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- d [MPPSC (Pre.) 2015, Uttarakhand PCS (Pre) 2009, UPPCS (Pre.) 2001, MPPSC (Pre.) 1990]
(17) निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है?
(a) अभ्रक
(b) चूना पत्थर
(c) बॉक्साइट
(d) जिप्सम
Ans- a [UPPCS (Pre) 2014]
(18) निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक अभ्रक का उत्पादन नहीं करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- a [UPPCS (Main) 2003, 2004]
(19) निम्नलिखित में से किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक (Mica) मेखला पायी जाती है?
(a) उदयपुर, अजमेर और अलवर
(b) बालाघाट और छिन्दवाड़ा
(c) हजारीबाग, गया और मुंगेर
(d) सलेम और धरमपुरी
Ans- c [UP Lower (Pre) 2008]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-2

(20) पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पायी जाने वाली धातु कौन-सी है?
(a) एल्युमीनियम
(b) लौह
(c) ताँबा
(d) जस्ता
Ans- b [Jharkhand PSC (Pre.) 2010]
(21) प. सिंहभूम में अवस्थित चिड़िया प्रसिद्ध है
(a) भेड़िया अभयारण्य
(b) पक्षी अभयारण्य
(c) लौह अयस्क खनन
(d) खरकई पर बाँध
Ans- c [Jharkhand-PSC (Pre) 2016]
(22) सिंहभूमि किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) ऐलुमिनियम
Ans- b [SSC CGL 2002]
(23) सिंहभूम लौह अयस्क क्षेत्र किस राज्य में स्थित हैं?
(a) झारखण्ड
(b) उड़ीसा
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2006, BPSC (Pre.) 2002]
(24) बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) बॉक्साइट
(b) लौह अयस्क
(c) कोयला
(d) अभ्रक
Ans- b [MPPSC (Pre.) 2015, Uttarakhand UDA/LDA (M) 2007]
(25) निम्नलिखित लौह अयस्कों में से बैलाडिला में किसका खनन होता है?
(a) सिडेराइट
(b) हेमेटाइट
(c) लिमोनाइट
(d) मैग्नेटाइट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- e [BPSC (Pre) 2017]
(26) निम्नलिखित पर विचार कीजिए –
1. हेमेटाइट
2. मैग्नेटाइट
3. लिमोनाइट
4. सिडेराइट
उपर्युक्त में से कौन-कौन से लौह धातु हैं?
(a) केवल 1, 2 एवं 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
Ans- d [RAS/RTS (Pre) 2008]
(27) लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है-
(a) पिच-ब्लैंडे
(b) चूने का पत्थर
(c) मोनाज़ाइट रेत
(d) हेमेटाइट
Ans- d [RAS/RTS(Pre.) 1999, BPSC (Pre) 1997]
(28) निम्न में से कौन भारत में सबसे बड़ा मशीनीकृत खान है?
(a) जयपुर खान
(b) रत्नागिरि खान
(c) सुन्दरगढ़ खान
(d) बेलाडिला खान
Ans- d [UPPCS (Pre.) Re-exam. 2015]
(29) निम्न में कौन लौह क्षेत्र है-
(a) झरिया
(b) सीवान
(c) कुद्रेमुख
(d) सिंह भूमि
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1992]
(30) कुंद्रेमुख से पाइपलाइन द्वारा ले जाए जा रहे लौह-अयस्क (स्लरी) का गंतव्य स्थान निम्न में से कौन सा है?
(a) कोयाली
(b) जगदीशपुर
(c) मंगलौर
(d) उदयपुर
Ans- c [S.S.C. CHSL 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(31) लौह अयस्क को प्रगलित करने के लिए निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रयोग किया जाता है?
(a) चूनाश्म और जिप्सम
(b) मैगनीज और चूनाश्म
(c) चूनाश्म और कोयला
(d) जिप्सम और कोयला
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(32) भारत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्म-निर्भर बन गया है?
(a) लोहा
(b) कोयला
(c) मैंगनीज
(d) निकल
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(33) भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लोहे और कोयले के सर्वाधिक भण्डार हैं?
(a) दक्षिणी क्षेत्र
(b) छोटा नागपुर पठार
(c) हिमालय क्षेत्र
(d) थार मरुस्थल
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(34) छोटा नागपुर औद्योगिक क्षेत्र का विकास सम्बन्धित रहा है-
(a) कोयला की खोज में
(b) बॉक्साइट की खोज में
(c) लौह-अयस्क की खोज में
(d) मैगनीज की खोज में
Ans- c [UPPCS (Main) Spl. 2004]
(35) भारत के कौनसे दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से सम्पन्न हैं?
(a) मध्य प्रदेश और ओडिशा
(b) बिहार और पश्चिम बंगाल
(c) बिहार और ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल
Ans- a [BPSC (Pre) 2015]
(36) भारत में अधिकांश लौह तथा अलौह खनिज निम्नलिखित भौमिकीय शिलाक्रमों में किससे सम्बन्धित हैं?
(a) धारवाड़ क्रम
(b) विन्ध्यन क्रम
(c) गोंडवाना क्रम
(d) टर्शियरी क्रम
Ans- a [UPPCS (Pre) 2016]
(37) निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं-
(a) मध्य प्रदेश में
(b) बिहार में
(c) उड़ीसा में
(d) पंजाब में
Ans- d [BPSC (Pre) 1992]
(38) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (लौह अयस्क क्षेत्र) सूची-II (राज्य)
(a) बादाम पहाड़         1. झारखण्ड
(b) डल्ली-राजहरा        2. उड़ीसा
(c) कुद्रेमुख               3. छत्तीसगढ़
(d) नोआमुण्डी            4. कर्नाटक
कूट :
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Ans- c [UP UDA/LDA (M) 2010]
(39) बैंटोनाइट निक्षेप झारखण्ड में पाया जाता है-
(a) लोहरदगा
(b) प. सिंहभूम
(c) साहिबगंज
(d) जायंतारा
Ans- c [Jharkhand PCS (Pre) 2016]
(40) भारत में लाख का सबसे अधिक उत्पादन कहां होता है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
Ans- b [SSC CGL 2016]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-3

(41) मध्य प्रदेश में कोरबा का महत्त्व है-
(a) ताँबा धातु के कारण
(b) एल्यूमीनियम उद्योग के कारण
(c) अभ्रक के कारण
(d) इस्पात उद्योग के कारण
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2003, 1994]
(42) कौन-सा खनिज एल्युमीनियम का अयस्क है?
(a) हीमेटाइट
(b) बॉक्साइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) सिडेराइट
Ans- b [S.S.C. CHSL 2010, MPPSC (Pre) 2003]
(43) बॉक्साइट का उपयोग ________________ बनाने में किया जाता हैं-
(a) सोना
(b) कोयला
(c) ऐलुमिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [MPPSC (Pre) 2007]
(44) बॉक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
(a) जिंक
(b) लोहा
(c) टिन
(d) एल्युमीनियम
Ans- d [MPPSC (Pre.) 2014, UP UDA/LDA (Pre) 2006, UPPCS (Pre.) 1997]
(45) भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं-
(a) गुजरात एवं ओडिशा
(b) झारखण्ड एवं गुजरात
(c) ओडिशा एवं महाराष्ट्र
(d) ओडिशा एवं झारखण्ड
Ans- c [UP UDA/LDA (Pre) Spl. 2010]
(46) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(एल्यूमीनियम संयंत्र) (राज्य)
A. अलुपुरम 1. छत्तीसगढ़
B. अंगुल 2. केरल
C.बेलगाम 3. उड़ीसा
D. कोरबा 4. कर्नाटक
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Ans- a [UPPCS (Main) 2010]
(47) भारत में हीरे की खानें पाई जाती हैं
(a) मध्य प्रदेश के पन्ना में
(b) कर्नाटक के मैसूर में
(c) आंध्र प्रदेश के वाल्टेयर में
(d) राजस्थान के अजमेर में
Ans- a [UPPCS (Main) 2014, S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
(48) ‘पन्ना’ मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) हीरा
(d) लोहा
Ans- c [S.S.C. स्टेनोग्राफर 2010]
(49) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
Ans- d [UPPCS (Pre) 2012, UPPCS (Main) 2008, SSC CPO 2004]
(50) मैंगनीज का उपयोग…….बनाने में किया जाता है
(a) रंग-रोगन
(b) लौह-इस्पात
(c) चीनी मिट्टी
(d) इन सभी को
Ans- d [MPPSC (Pre) 2007]
(51) बालाघाट भण्डारा-नागपुर क्षेत्र में निम्न में से कौन से अयस्क की बहुलता है?
(a) मैगनीज
(b) लौह
(c) अभ्रक
(d) बॉक्साइट
Ans- a [IAS (Pre) 2001]
(52) निम्नलिखित में से सन् 2013-14 में भारत में मैंगनीज़ उत्पादक राज्यों में उच्च से निम्न उत्पादन स्तर का कौन-सा क्रम सही है?
(a) राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान एवं आन्ध्र प्रदेश
(d) ओडिशा, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2016]
(53) खेतड़ी किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) एल्युमीनियम
(b) उर्वरक
(c) ताँबा
(d) स्वर्ण
Ans- c [S.S.C. डाटा एंट्री ऑपरेटर 2009, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001, Chhattisgarh PSC (Pre) 2016]
(54) निम्नलिखित स्थानों में कहाँ ताँबा उद्योग स्थापित हैं?
(a) टीटागढ़
(b) तारापुर
(c) राँची
(d) खेतड़ी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- d [BPSC (Pre) 2016]
(55) ताँबा अयस्कों के लिए विख्यात क्षेत्र ‘खेतड़ी’ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(56) भारत में ताँबे का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans- c [Uttarakhand Lower (Pre) 2016]
(57) निम्नलिखित में से किस राज्य में ताँबा का सबसे अधिक भण्डार है?
(a) झारखण्ड
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Ans- d [UPPCS (Main) 2011]
(58) मध्य प्रदेश में मलांजखण्ड निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) तांबा
(b) मैगनीज
(c) लौह अयस्क
(d) टंगस्टन
Ans- a [MPPSC (Pre.) 2014, MPPSC (Pre) 2006]
(59) सिक्किम में रंगपो प्रसिद्ध है :
(a) तांबा के लिए
(b) बॉक्साइट के लिए
(c) अभ्रक के लिए
(d) लौह अयस्क के लिए
Ans- a [UPPCS (Pre) 2006]
(60) ‘खोहदरिबा’ क्षेत्र किस खनन से सम्बन्धित है?
(a) ताँबा
(b) सीसा एवं जिंक
(c) मैंगनीज
(d) चाँदी
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2006]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-4

(61) राजस्थान का लगभग एकाधिकार है –
(a) अभ्रक में
(b) तांबा में
(c) जस्ता में
(d) डोलोमाइट में
Ans- c [UPPCS (Main) 2013]
(62) भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादन है-
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- a [UPPCS (Pre.) 1993]
(63) उदयपुर की जावर खाने प्रसिद्ध हैं –
(a) अभ्रक के लिए
(b) लौह-अयस्क के लिए
(c) जस्ता के लिए
(d) मैगनीज के लिए
Ans- c [UPPCS (Pre) 2007]
(64) भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ऐस्बेस्टस का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Ans- d [UP Lower (Pre) 2015]
(65) भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पादक राज्य है-
(a) झारखण्ड
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
(e) राजस्थान
Ans- e [Chhattisgarh PSC (Pre) 2013, UPPCS (Pre) 2001]
(66) भारत के किस राज्य में उच्च स्तरीय थोरियम वाले मोनेजाइट का सबसे ज्यादा भंडार है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
Ans- a [SSC CPO 2003, UPPCS (Main) 2002]
(67) निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज केरल के समुद्री तट पर बहुतायत में मिलता है?
(a) मैंगनीज
(b) टिन
(c) अभ्रक
(d) मोनाजाइट
Ans- d [UP RO/ARO (Pre) 2013, MPPSC (Pre) 1992]
(68) भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम’ का भण्डार है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) असोम
Ans- b [Jharkhand PSC (Pre.) 2010]
(69) निम्नलिखित में से किस राज्य का क्रोमाइट उत्पादन में लगभग एकाधिकार है?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीसा
Ans- d [UPPCS (Main) Spl. 2008]
(70) राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है-
(a) डल्ली -राजहरा से
(b) क्योंझर से
(c) कमानगुण्डी से
(d) मयूरभंज से
Ans- b [UPPCS (Main) 2005]
(71) भारत के निम्न लौह एवं इस्पात उत्पादक केंद्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?
(a) दुर्गापुर
(b) बोकारो
(c) कुल्टी-आसनसोल
(d) भद्रावती
Ans- d [UP RO/ARO (Pre) 2013 UPPCS (J) (Pre) 2016]
(72) ‘टिन’ मिलता है-
(a) कायान्तरित शैलों से
(b) प्लासर निक्षेपों से
(c) अल्पसिलिक आग्नेय शैलों से
(d) उपरोक्त सभी से
Ans- b [BPSC (Pre) 1994]
(73) भारत में टिन संसाधन वाला एकमात्र राज्य है-
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा
Ans- b [UPPCS (Pre.) Re-exam. 2015, UPPCS (Main) 2009, UPPCS (Main) Spl. 2008]
(74) छत्तीसगढ़ राज्य में निम्नलिखित में से कौन-से खनिज प्राकृतिक रूप में मिलते हैं?
1. बॉक्साइट
2. डोलोमाइट
3. लौह अयस्क
4. टिन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट: (a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1,2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- d [I.A.S. (Pre) 2008]
(75) निम्नलिखित जिलों में से किस एक में हाल में ही हीरायुक्त किम्बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं?
(a) रायपुर
(b) होशंगाबाद
(c) सम्बलपुर
(d) वारंगल
Ans- a [I.A.S. (Pre) 2007]
(76) अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है-
(a) सोडियम सिलीकेट
(b) मैंगनीज सिलीकेट
(c) सोडियम फॉस्फेट
(d) मैग्नीशियम सिलीकेट
Ans- d [RAS/RTS (Pre.) Re-Exam. 1999]
(77) भारत में ताम्र-स्वर्ण-लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध है|
(a) कोलार-क्षेत्री-कुद्रेमुख-झरिया
(b) क्षेत्री-कोलार-कुद्रेमुख-झरिया
(c) झरिया-कोलार-कुद्रेमुख-क्षेत्री
(d) क्षेत्री-कुद्रेमुख-कोलार-झरिया
Ans- b [BPSC (Pre) 2003]
(78) जनकपुरा और सरवाड़ खानें जिस खनिज के उत्पादन के लिये जानी जाती हैं, वह है-
(a) तामड़ा
(b) पन्ना
(c) पाइराइट
(d) बेराइट्स
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2016]
(79) भारत आपूर्ति में आत्मनिर्भर है-
(a) रेडियम की
(b) यूरेनियम की
(c) इरिडियन की
(d) थोरियम की
Ans- d [UPPCS (Main) 2005]
(80) भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है-
(a) चाँदी
(b) टिन
(c) सोना
(d) ग्रेफाइट
Ans- d [UPPCS (Pre.) 1991]
(81) निम्न में से खनिज संसाधनों की सर्वाधिक सम्पन्नता जहां है, वह है –
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2009]
(82) निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) मैंगनीज – कोरापुट
(b) लौह अयस्क – कुद्रेमुख
(c) ताँबा – खेत्री
(d) कोयला – सिंगरेनी
Ans- a [UP RO/ARO (M) 2013]
(83) निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) लांजगढ़ – बॉक्साइट
(b) अमगुरी – पेट्रोलियम
(c) काम्पटी – तांबा
(d) बेलारी – लौह अयस्क
Ans- c [UPPCS (Main) 2009]
(84) गलत युग्म को पहचानिए :
खनिज खान
(a) गुलाबी संगमरमर – बाबरमल
(b) जिप्सम – पलाना
(c) तामड़ा – राजस्थान
(d) यूरेनियम – कुराड़िया
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2016]
(85) निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है-
(खनिज) (जनपद)
(a) कोयला – मिर्जापुर
(b) बाक्साइट – बांदा
(c) चूना पत्थर – सोनभद्र
(d) सिलिका बालू – इलाहाबाद
Ans- a [UPPCS (Pre) 2002]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-5

(86) सूची-1 एवं सूची-II को सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिये –
सूची-I सूची-II
(खनिज) (शीर्ष उत्पादक राज्य)
A. लौह अयस्क 1. उड़ीसा
B. तांबा 2. कर्नाटक
C. सोना 3. राजस्थान
D. अभ्रक 4. आन्ध्र प्रदेश
कूट :
(a) A-4, B-2, C-3, D-1
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-1, B-4, C-2, D-3
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- b [UPPCS (Main) Spl. 2008]
(87) सूची-1 (अयस्क) और सूची-II (वे राज्य जिनमें उनका खनन होता है) को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I सूची-II
A. मैंगनीज 1. मध्य प्रदेश
B. निकेल 2. उड़ीसा
C. सीसा-जस्ता 3. राजस्थान
D. एस्बेस्टॉस 4. आन्ध्र प्रदेश
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1998, IAS (Pre) 1996]
(88) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का नीचे दिये गये कूट से चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. खनिज तेल 1. उड़ीसा
B. जिप्सम 2. कर्नाटक
C. सोना 3. गुजरात
D. बॉक्साइट 4. राजस्थान
कूट:
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- d [UP Lower (Pre) Spl. 2008]
(89) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(a) रामकोला 1. अभ्रक
(b) जादुगुड़ा 2. खनिज तेल
(c) लुनेज 3. कोयला
(d) कोडरमा 4. यूरेनियम
कूट :
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-2, B-4, C-3, D-1
Ans- b [UPPCS (Pre) 2003]
(90) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
(केंद्र) (खनिज)
A. मकुम 1. लौह अयस्क
B. डल्लीराजहरा 2. कोयला
C. कोरापुट 3. मैंगनीज़
D. चित्रदुर्ग 4. बॉक्साइट
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2016]
(91) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए। सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए :
A. स्वर्ण 1.खेत्री
B. कोयला 2. कोलार
C. ताँबा 3. कुद्रेमुख
D. लोहा 4. झरिया
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-2, B-4, C-1, D-3
Ans- d [UPPCS (Pre) 2008]
(92) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (खनिज) सूची-II (प्राप्ति के प्रारूपी क्षेत्र)
A. कोयला 1. भण्डारा
B. स्वर्ण 2. करनपुरा
C. अभ्रक 3. हट्टी
D. मैंगनीज 4. नेल्लोर
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Ans- a [IAS (Pre.) 1997]
(93) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये—
सूची-I (खनिज पदार्थ) सूची-II (खनन
(A) ग्रेफाइट 1. बेलारी
(B) सीसा 2. डीडवाना
(C) लवण 3. राम्पा
(D) चांदी 4. जावर
कूट:
(a) A-1, B-4, C-2, D-3
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Ans- a [IAS (Pre) 1998]
(94) सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. कोयला 1. कुद्रेमुख
B. ताँबा 2. जावर
C. लौह-अयस्क 3.खेतड़ी
D. चाँदी 4. तलचर
कूट :
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-3, B-2, C-4, D-1
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1998]
(95) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (स्थान) सूची-II (खनिज)
A. अंकलेश्वर 1. लौह-अयस्क
B. डाली-रजहरा 2. खनिज तेल
C. कोडरमा 3. ताँबा
D. खेतड़ी 4. अभ्रक
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2001]
(96) सूची-1 का सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. गुरुमहिसानी 1. जस्ता
B. तालचेर 2. यूरेनियम
C. जादूगोड़ा 3. लौह-अयस्क
D.जावर 4. कोयला
कूट:
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Ans- c [UPPCS (Pre) 2004]
(97) सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूचीI(खनिज) सूची-II (उत्पादन क्षेत्र)
A. लौह अयस्क 1. खेतड़ी
B. ताँबा 2. क्योंझर
C. कोयला 3. कोडरमा
D. अभ्रक 4. कोरबा
कूट:
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-2, C-4, D-1
Ans- c [UPPCS (Main) 2005]
(98) सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
(खनिज) (खनिज क्षेत्र)
A. अभ्रक 1. खेतड़ी
B. बॉक्साइट 2. हजारीबाग
C. लौह अयस्क 3. पलामू
D. तांबा 4. क्योंझर
कूट :
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- b [UPPCS (Pre) 2008]
(99) सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
(खनिज) (खनन क्षेत्र)
(a) ताँबा 1. कुद्रेमुख
(b) लौह अयस्क 2. बालाघाट
(c) मैंगनीज 3. कोडरमा
(d) अभ्रक 4. खेतड़ी
कूट:
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-4, B-1, C-3, D-2
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans- d [UPPCS (Pre) 2003]
(100) सूची -I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (खनिज) सूची-II (स्थान)
(a) अभ्रक 1. छिंदवाड़ा
(b) हीरा 2. बेल्लारी
(c) मैंगनीज 3. पन्ना
(d) ताँबा 4. हजारीबाग
कूट :
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Ans- a [IAS (Pre) 2007]
(101) सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज सम्पदा)
A. लूनकारेंसर 1. बेरीलियम
B. जावर खदान 2. जिप्सम
C. देवगढ़ 3. सीसा एवं जस्ता
D. चम्पा-गुधा 4. अभ्रक
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2008]
(102) सूची-I (खनिज) को सूची-II (स्थान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये—
सूची -I सूची-II
(खनिज) (स्थान)
(A) कोयला 1. गिरिडीह
(B) ताँबा 2. जयकोण्डम
(C) मैंगनीज 3. अलवर
(D) भूरा कोयला (लिग्नाइट) 4. धारवाड़
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-4, C-3, D-2
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-2, B-4, C-3, D-1
Ans- c [IAS (Pre) 2004, Jharkhand PSC (Pre) 2010]
(103) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. गुरुमहिसानी 1. सीसा
B. तलचर 2. यूरेनियम
C. जादूगोड़ा 3. लौह अयस्क
D. जावर 4. कोयला
कूट :
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- b [UPPCS (Pre) 2012]
(104) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I सूची-II
A. ताँबा 1. कोचीन
B. गैस प्लांट 2. औरैया
C. एल्यूमीनियम 3. कोरबा
D. पेट्रोलियम 4. खेत्री
कूट:
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- b [UPPCS (Main) 2002]
(105) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
(खनिज) (क्षेत्र)
(a) लिग्नाइट 1. बीकानेर क्षेत्र
(b) एस्बेटॉस 2. छोटा नागपुर प्रदेश
(c) टाइटेनियम 3. दक्षिणी मालाबार तट
(d) क्रोमाइट 4. रत्नागिरी प्रदेश
कूट :
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Ans- b [IAS (Pre) 2001]
(106) निम्नलिखित का मिलान कीजिए-
1. हजारीबाग A. कोयला
2. नेवेली B. लोहा
3. झरिया C. भूरा कोयला (लिग्नाइट)
4. राउरकेला D. अभ्रक
(a) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(b) 1-D, 2-C, 3-A, 4-B
(c) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
(d) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A
Ans- b [S.S.C. MTS 2011]
(107) निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. अमरकंटक क्षेत्र बाक्साइट भंडार
2. बारबिल-कोयरा घाटी हेमेटाइट भंडार
3. सेलम जिला मैग्नेटाइट भंडार
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/ हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d [IAS (Pre) 2008]
(108) भारत में खनिज प्राप्ति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अधिसिलिक आग्नेय शैलों में चाँदी एक मूल उत्पत्ति का खनिज है।
2. बॉक्साइट तृतीयक काल में निर्मित लैटेराइट शैल से प्रमुखतः सम्बन्धित द्वितीयक खनिज है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b [IAS (Pre) 2009]
(109) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
1. लौह अयस्क का सबसे सम्पन्न भण्डार कर्नाटक में पाया जाता है।
2. भारत विश्व में लौह अयस्क का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
3. भारत में उड़ीसा लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है।
कूट :
(a) 2 एवं 3
(b) केवल 1
(c) 1 एवं 3
(d) सभी सही है
Ans- c [UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(110) निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
राज्य : महत्वपूर्ण खनिज संसाधन
1. आंध्रप्रदेश : ताँबा
2. छत्तीसगढ़ : बॉक्साइट
3. गुजरात : डायमंडीफेरस किम्बरलाइट
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre) 2010]
(111) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में पाए जाने वाले लौह अयस्कों में से अधिकांश लिमोनाइट प्रकार के हैं।
2. प्रायद्वीपीय भारत में मैग्नेटाइट प्रकार का लौह अयस्क धारवाड़ और कुड्डप्पा शैल समूह में पाया जाता है।
3. भारत में स्फैलेराइट और सीसाभाश्म (गैलेना) पूर्वकैम्ब्रियन शैलों में पाए जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2008]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-6

(112) संसार में स्वर्ण का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) दक्षिण अफ्रीका
Ans- d [S.S.C. Tax Asst. 2007]
[Note:- 2018 के रिपोर्ट के अनुसार, चीन विश्व में स्वर्ण उत्पादन में पहले स्थान पर है]
(113) ‘द लैंड ऑफ गोल्ड’ (स्वर्ण प्रदेश) के नाम से प्रसिद्ध अफ्रीकी राज्य था-
(a) अंगोला
(b) घाना
(c) जाम्बिया
(d) नाइजीरिया
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(114)निम्नलिखित में से किस रेगिस्तान में अत्यधिक मात्रा में स्वर्ण भंडार पाया जाता है?
(a) अरब
(b) थार
(c) मंगोलिया
(d) आटाकामा
Ans- d [SSC CGL 2016]
(115) विश्व के विशालतम स्वर्ण क्षेत्र दक्षिण अफ्रीका की निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणियों में अवस्थित हैं
(a) रोगेवेल्डबर्ग
(b) ग्रूट स्वार्टबर्ग
(c) विटवाटसरण्ड
(d) ड्रैकेन्सबर्ग
Ans- c [BPSC (Pre) 2003]
(116) विश्व के निम्नलिखित देशों को उनके स्वर्ण-उत्पादन को अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए –
(i) आस्ट्रेलिया
(ii) चीन
(iii) दक्षिण अफ्रीका
(iv) संयुक्त राज्य अमरीका
कूट –
(a) (iii), (iv), (i), (ii)
(b) (i), (ii), (iii), (iv)
(c) (iv), (iii), (ii), (i)
(d) (ii), (iv), (i), (iii)
Ans- a [UPPCS (Pre) 2008]
[Note:- 2018 के रिपोर्ट के अनुसार, अवरोही क्रम में स्वर्ण-उत्पादक देश- चीन, आस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमरीका, दक्षिण अफ्रीका]
(117) विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) मैक्सिको
(d) अमेरिका
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1993, UPPCS (Main) 2011]
(118) मैक्सिको सबसे बड़ा उत्पादक है –
(a) ताँबा का
(b) सोना का
(c) जस्ता का
(d) चाँदी का
Ans- d [UP RO/ARO (Pre) 2014]
(119) निम्न में से कौन-सा देश हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) वेनेजुएला
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) रूस
(d) बोत्सवाना
Ans- c [UP RO/ARO (Pre) 2013, UPPCS (Pre) 2012]
(120) सर्वप्रथम मानव ने निम्नलिखित धातु का उपयोग किया –
(a) चाँदी
(b) सोना
(c) ताँबा
(d) लोहा
Ans- c [RAS/RTS (Pre.) 2012]
(121) संसार में निम्नलिखित में से कौन-सा देश ताँबें का वृहत्तम उत्पादक है?
(a) श्रीलंका
(b) इंडोनेशिया
(c) चिली
(d) रूस
Ans- c [S.S.C. CPO 2015, UPPCS (Pre) Re-Exam 2015, UPPCS (Pre) 2009, 1998]
(122) जापान लगभग आत्मनिर्भर है –
(a) लौह अयस्क में
(b) बॉक्साइट में
(c) ताँबा में
(d) खनिज तेल में
Ans- c [UPPCS (Pre) 2014, UPPCS (Pre) 1996]
(123) अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है-
(a) जाम्बिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) केन्या
(d) तन्जानिया
Ans- a [UP UDA/LDA Spl. (Pre) 2010]
(124) निम्नलिखित में से कौन खनिज उष्णकटिबंधीय उच्च प्रदेशों के एण्डीज क्षेत्र में सर्वाधिक उल्लेखनीय है-
(a) लौह अयस्क
(b) तांबा
(c) सोना
(d) कोयला
Ans- b [UPPCS (Pre) 2002]
(125) विश्व में यूरेनियम का बृहत्तम भंडार पाया जाता है-
(a) ब्राजील में
(b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) कनाडा में
(d) दक्षिण अफ्रीका में
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2015, IAS (Pre) 2009, UPPCS (Main) 2009, Uttrakhand PCS (Pre) 2004]
(126) कौन-सा देश विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) यू.एस.ए.
(d) कजाकिस्तान
Ans- d [UPSC Asst. Forest Conservator Exam. 2015, IAS (Pre) 2006, S.S.C. Section Off. 2006]
(127) निम्नलिखित में से कौन एक देश बहुत महत्वपूर्ण यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है?
(a) चीन
(b) कनाडा
(c) पाकिस्तान
(d) जैरे
Ans- b [UPPCS (Pre) 2014]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-7

(128) विश्व में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) यू.एस.ए.
(d) इटली
Ans- c [BPSC (Pre) 2015, UPPCS (Pre.) 1993]
(129) निम्नलिखित देशों में से कौन-सा विश्व में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) गिनी
(c) भारत
(d) जमैका
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2015, UP RO/ARO (Pre) 2013]
(130) निम्नलिखित देशों में से किसके पास विश्व का सर्वाधिक बॉक्साइट का संचित भण्डार है?
(a) रूस
(b) भारत
(c) सूरीनाम
(d) आस्ट्रेलिया
Ans- d [Utt. RO/ARO 2016]
(131) अभ्रक का सबसे बड़ा भंडार कहां है?
(a) दक्षिण आफ्रीका में
(b) भारत में
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(d) ऑस्ट्रेलिया में
Ans- b [S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
(132) अधिकतम अभ्रक उत्पादक देश हैं –
(a) चीन
(b) भारत
(c) कनाडा
(d) जापान
Ans- a [Utt. PCS (Pre) 2006]
(133) निम्न देशों में से कौन विश्व में लौह अयस्क का बृहत्तम उत्पादक है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) फ्रान्स
Ans- b [UP RO/ARO (Pre) 2013]
(134) विश्व में लौह-अयस्क के तीन अग्रणी उत्पादक हैं-
(a) चीन, रूस, ऑस्ट्रेलिया
(b) ऑस्ट्रिया, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम
Ans- a [UPPCS (Pre.) 1997]
(135) विश्व के निम्नांकित कच्चा लोहा उत्पादक देशों के सही अवरोही क्रम की पहचान कीजिये –
(a) ब्राजील, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, चीन
(b) ऑस्ट्रेलिया, चीन, ब्राजील, स्वीडन
(c) चीन, ब्राजील, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन
Ans- d [UPPCS (Main) 2008]
(136) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘मेसाबी रेंज’ जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है, वह है-
(a) सोना
(b) ताँबा
(c) लौह अयस्क
(d) यूरेनियम
Ans- c [Uttrakhand PCS (Pre) 2004]
(137) यूरोप के लौह अयस्क उत्पादक देशों में फ्रांस का स्थान है –
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans- d [UP RO/ARO (Pre) 2013, UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(138) संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक क्षेत्र है :
(a) अलबामा प्रदेश
(b) उत्तरी-पूर्वी अपलेशियन प्रदेश
(c) सुपीरियर झील प्रदेश
(d) सियरा नेवादा प्रदेश
Ans- c [UPPCS (Pre) 2006]
(139) निम्न में से कौन लौह-अयस्क खदान सुपीरियर झील प्रदेश में नहीं है :
(a) क्रिवाईरॉग
(b) गोजेबिक
(c) मेसाबी
(d) वर्मिलियन
Ans- a [UPPCS (Pre) 2001]
(140) दक्षिणी अमेरिका में ‘खनिजों का भण्डार’ जो क्षेत्र है, वह है-
(a) बोलीविया का पठार
(b) ब्राजील का पठार
(c) पैटोगोनिया का पठार
(d) ओरीनोको बेसिन
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2009]
(141) ब्राजील का पठार धनी है, में –
(a) तांबा
(b) पेट्रोलियम
(c) निकिल
(d) लौह अयस्क
Ans- d [RAS/RTS (Pre) 2006]
(142) क्रिवाय रॉग का प्रसिद्ध लौह अयस्क क्षेत्र स्थित है-
(a) बायलोरूस में
(b) रूस
(c) यूक्रेन में
(d) कजाखस्तान में
Ans- c [UPPCS (Pre) 2008]
(143) आस्ट्रेलिया मुख्यतः लौह अयस्क का निर्यात करता है, क्योंकि-
(a) देश में लोहा और इस्पात की कम माँग है।
(b) अयस्क गलाने के लिए स्थानीय कोकिंग कोल उपलब्ध नहीं है।
(c) लौह अयस्क खानों का तटीय अवस्थानों में होना निर्यात के अनुकूल है।
(d) लौह अयस्क उच्च कोटि का है।
Ans- a [IAS (Pre) 2010]
(144) निम्नलिखित देशों में से कौन-सा देश लौह खनिज का सबसे बड़ा आयातक है?
(a) स्वीडन
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- c [UKPCS (Pre) 2006-07]
(145) भारत लौह-अयस्क का निर्यात मुख्यतः किस देश को करता है?
(a) जापान
(b) भूटान
(c) इंडोनेशिया
(d) रूस
Ans- a [S.S.C. Section Off. 2006]
(146) सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (लौह अयस्क क्षेत्र) सूची-II (उत्पादक देश)
A. लॉरेन 1. स्वीडन
B. मिडलैण्ड 2. कजाकिस्तान
C. किरुना 3. यू. के.
D. कोस्ताने 4. फ्रान्स
कूट :
(a) A-3, B-4, C-2, D-1
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- c [UP UDA/LDA Spl. (M) 2010]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-8

(147) किस उद्योग को आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे मूलभूत माना जाता है?
(a) लोहा एवं इस्पात
(b) रसायन
(c) वध
(d) पेट्रो-रसायन
Ans- a [MPPSC (Pre) 1997]
(148) निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश विश्व में सर्वाधिक मात्रा में अपरिष्कृत इस्पात (crude steel) का उत्पादन करता है?
(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
Ans- d [UPPCS (Pre) 2011, IAS (Pre) 2007]
(149) नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व में इस्पात उत्पादन में किस स्थान पर है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) दूसरा
(d) पहला
Ans- a [UP RO/ARO (Pre) 2014]
[Note:- 2018 के रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व में इस्पात उत्पादन में दूसरा स्थान पर है]
(150) किस देश में बाजार आधारित लौह एवं इस्पात के कारखाने पाये जाते हैं?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) यूनाइटेड किंगडम
Ans- c [UP RO/ARO (Pre) 2013, UP UDA/LDA 2010]
(151) कुजबास प्रदेश में लोहा इस्पात उद्योग के व्यापक रुप से संकेन्द्रित होने का क्या कारण है?
(a) कोयला की उपलब्धता
(b) लौह-अयस्क की उपलब्धता
(c) स्थानीय बाजार की सुविधा
(d) स्थानीय श्रम शक्ति की आपूर्ति
Ans- a [IAS (Pre) 2010]
(152) सूची-I तथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा निम्नांकित कूट से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
(लौह एवं इस्पात केन्द्र) (देश)
A. क्लीवलैण्ड 1. कनाडा
B. एसेन 2. रूस
C. हैमिल्टन 3. संयुक्त राज्य अमेरिका
D. तुला 4. जर्मनी
कूट :
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-1, B-4, C-2, D-3
(c) A-3, B-1, C-2, D-3
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- a [UPPCS (Pre) 2008]
(153) सूची-1 एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(लौह-इस्पात केन्द्र) (देश)
A. हैमिल्टन 1. चीन
B. बर्मिंघम 2. कनाडा
C. ऐसन 3. यूनाइटेड किंगडम
D. अनशान 4. जर्मनी
कूट:
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-4, B-3, C-1, D-2
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- c [UPPCS (Pre) 2011]
(154) संसार में टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है –
(a) जापान
(b) भारत
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans- c [UPPCS (Main) 2009]
(155) जस्ता और सीसे के लिए प्रसिद्ध ब्रोकेन हिल्स कहते हैं अवस्थित हैं?
(a) फ्रांस
(b) टर्की
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- d [UPSC CDS 2011]
(156) आस्ट्रेलिया का ब्रोकेन हिल खनन के लिए प्रसिद्ध है –
(a) चाँदी
(b) जस्ता
(c) सीसा
(d) उपर्युक्त तीनों
Ans- d [UPPCS (Pre) 2008]
(157) जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है, वह है-
(a) मैंगनीज
(b) सोना
(c) नाइट्रेट
(d) खनिज तेल
Ans- c [RAS/RTS (Pre) 2009]
(158) दुनिया में सर्वाधिक आणविक खनिज उत्पादक देश में निम्न में से कौन-सा है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) यू. एस. ए.
(d) कनाडा
Ans- d [Uttrakhand PCS (Pre) 2006]
(159) विश्व में एस्बेस्टॉस का अग्रणी उत्पादक देश है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) रूस
(c) कनाडा
(d) अर्मेनिया
Ans- c [SSC CGL 2016]
(160) ब्रिजमेनाइट क्या है?
(a) टेम्स नदी पर एक पुल
(b) एक खेल का नाम
(c) धरती पर सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाले खनिज का नाम
(d) एक प्रकार के संगीत का नाम
Ans- c [SSC CGL 2016]
(161) निम्नलिखित में से क्या विश्व का सबसे बड़ा खनन पत्तन है?
(a) न्हावाशेवा
(b) हैमिल्टन
(c) हेडलैंड
(d) पार्डन
Ans- c [S.S.C. CHSL 2014]

Previous Year Objective Questions on Mineral Resources of India and World (भारत और विश्व के खनिज संसाधन) in Hindi Part-9

(162) निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) ब्राजील – लौह अयस्क
(b) बोलीविया – टिन
(c) मेक्सिको – चाँदी
(d) पेरु – नाइट्रेट
Ans- d [UPPCS (Pre) 2013, UP UDA/LDA Spl. (Pre) 2010]
(163) निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) मेसाबी रेज – तांबा
(b) डॉनबास बेसिन – कोयला
(c) मोसुल – खनिज तेल
(d) ट्रांसवाल – सोना
Ans- a [UPPCS (Main) 2004]
(164) निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) विटवाटसरैंड – सोना
(b) किम्बरले – हीरा
(c) कैटंगा – ताँबा
(d) सार – लौह अयस्क
Ans- d [UPPCS (Main) 2007]
(165) कौन-सी खनिज सूची अलौह धातुओं को दर्शाती है?
(a) निकेल, अल्यूमीनियम, लौह-अयस्क, जस्ता
(b) निकेल, जस्ता, ताँबा, अल्यूमीनियम
(c) ताँबा, कच्चा लौह, निकेल, इस्पात
(d) निकेल, कार्बन इस्पात, अल्यूमीनियम, जस्ता
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2013]
(166) सूची-I तथा सूची-II सुमेल कीजिए तथा निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिये –
सूची-I सूची-II
(खनिज) (प्रमुख उत्पादक)
A. टीन 1. जाम्बिया
B. थोरियम 2. भारत
C. यूरेनियम 3. मलेशिया
D. ताँबा 4. कनाडा
कूट:
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- c [UPPCS (Pre) 2007, 2006, 2004]
(167) सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिये :
सूची-I सूची-II
A. टिन 1. मैक्सिको
B. चाँदी 2. जाम्बिया
C. अभ्रक 3. मलेशिया
D. ताँबा 4. भारत
कूट:
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- c [UPPCS (Pre) 2009]
(168) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (खनिज) सूची-II (उत्पादक क्षेत्र)
(A) लौह अयस्क 1. अरकन्सास
(B) ताँबा 2. क्यूबा
(C) एल्यूमिनियम 3. कज़ाकिस्तान
(D) निकेल 4. क्रिबोई रॉग
कूट:
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-4, B-2, C-1, D-3
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- d [IAS (Pre) 2007]
(169) सूची I (क्षेत्र) को सूची II (खनिज) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
(A) कॉकिसस 1. खनिज तेल
(B) सखालिन 2. लौह अयस्क
(C) मेग्निटोगोर्स्क 3. कोयला
(D) करागांडा 4. तांबा
कूट:
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-2, C-1, D-3
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans- d [IAS (Pre) 2006]
(170) सूची I (खनिज संसाधन) को सूची II (ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(खनिज संसाधन) (ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र)
(A) कोयला 1. न्यू साउथ वेल्स
(B) तेल तथा गैस 2. उत्तरी क्षेत्र
(C) ईंधन रहित खनिज 3. दक्षिण आस्ट्रेलिया
(D) यूरेनियम 4. विक्टोरिया
5. पश्चिम ऑस्ट्रेलिया
कूट:
(a) A-4, B-5, C-2, D-1
(b) A-2, B-1, C-3, D-5
(c) A-2, B-5, C-3, D-1
(d) A-4, B-1, C-2, D-5
Ans- a [IAS (Pre) 2006]
(171) सूची I (खनिज) को सूची II (स्थान) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(खनिज) (स्थान)
(A) बॉक्साइट 1. एलबाना
(B) कोयला 2. बाकू
(C) लौह अयस्क 3. कुज्वास
(D) पेट्रोलियम 4. सूरीनाम
कूट:
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Ans- a [IAS (Pre) 2003]
(172) सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(खनिज) (महत्वपूर्ण केंद्र)
A. ताँबा (1) बुट
B. हीरा (2) कटांगा
C. सोना (3) किम्बर्ले
D. चाँदी (4) विटवाटसरैण्ड
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-2, B-4, C-3, D-1
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- a [UPPCS (Main) 2010]
(173) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
सूची-I (खनिज) सूची-II (प्रमुख उत्पादक)
A. खनिज तेल 1. जाम्बिया
B. तांबा 2. गुयाना
C. मैंगनीज 3. वेनेजुएला
D. बॉक्साइट 4. गैबॅन
कूट:
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-1, B-3, C-4, D-2
Ans- b [IAS (Pre) 2000]

You Can Also Read:-

Multiple choice question on Energy Resource

Multiple choice question on Prime Minister

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective Question on Mineral Resources in India in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Question on Mineral Resources in India से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here