Last updated on June 29th, 2021 at 07:24 pm
Objective Question On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-5
Objective Question On Energy Resources : Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Energy Resources (ऊर्जा संसाधन) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Question on Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]
Objective Question On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-5
इसे भी पढ़े:
=> भारत की झील वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारत और विश्व के प्राकृतिक वनस्पति वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(95) भारत का लगभग दो-तिहाई कोयला पाया जाता है-
(a) दामोदर घाटी में
(b) ब्रह्मपुत्र घाटी में
(c) गोदावरी घाटी में
(d) महानदी घाटी में
Ans- a [UPPCS (Pre) 2003]
(96) कोयले का सबसे बड़ा भंडार/संचित भंडार किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) उड़ीसा
Ans- b [UPPCS (J) (Pre) 2016, RAS/RTS (Pre) 2009, SSC Tax Asst. परीक्षा, 2008, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2006, UPPCS (Pre.) 2002, UP Lower (Pre) 2002]
(97) कोयले के संचित भण्डार की दृष्टि से भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से सही अवरोही क्रम क्या है?
(a) छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखण्ड
(b) ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्य प्रदेश
(c) झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडिशा
Ans- c [UPPCS (Pre) 2014, UPPCS (Mains) 2010]
(98) निम्नलिखित कोयला उत्पादक राज्यों का उत्पादन (2014) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है:
(a) ओडीशा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडीशा, महाराष्ट्र
(c) झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडीशा
(d) झारखण्ड, ओडीशा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र
Ans- b [UPPCS (Mains) 2016, UPPCS (Pre) 2009, UPPCS (Pre) 2008]
(99) कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में है –
(a) झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा
(b) छत्तीसगढ़, झारखंड तथा उड़ीसा
(c) उड़ीसा, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड
(d) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश
Ans- b [UPPCS (Mains) 2009]
(100) भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Ans- a [UP RO/ARO (Pre) 2014, UPPCS (Mains) 2004 UPPCS (Mains) 2003]
(101) निम्न में कौन सा भारत का राज्य कोयले का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) झारखण्ड
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) बिहार
Ans- a [Uttarakhand UDA/LDA (Main) 2007]
(102) भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है लगभग-
(a) 40%
(b) 20%
(c) 60%
(d) 80%
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1998]
(103) कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है-
(a) लोहा एवं इस्पात संयंत्रों में
(b) ऊर्जा उत्पादन में
(c) रेलवे में
(d) वाष्पीय जहाजों में
Ans- b [UPPCS (Mains) 2008]
(104) बिहार में कोयले का अनुमानित भंडार है-
(a) 303 करोड़ टन
(b) 1260 करोड़ टन
(c) 25310 करोड़ टन
(d) 16 करोड़ टन
Ans- d [BPSC (Pre) 2007]
(105) भारत में यदि कोई पश्चिमी से पूर्व की ओर यात्रा करता है तो वह कोयला क्षेत्र निक्षेपों (पश्चिम से पूर्व) का कौन सा सही क्रम प्रेक्षित करता है?
(a) सिंगरौली-करनपुरा- बोकारो-रानीगंज
(b) करनपुरा-सिंगरौली-बोकारो-रानीगंज
(c) करनपुरा-सिंगरौली-रानीगंज-बोकारो
(d) सिंगरौली-करनपुरा-रानीगंज-बोकारो
Ans- a [IAS (Pre) 2006]
(106) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(कोयला खदान) (राज्य)
(a) बिसरामपुर – मध्य प्रदेश
(b) जयंती – झारखंड
(c) तालची – ओडिशा
(d) रानीगंज – पश्चिम बंगाल
Ans- a [UPPCS (Pre) 2016]
(107) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I सूची-II
(कोयला क्षेत्र) (राज्य)
A. करनपुरा 1. छत्तीसगढ़
B. सिंगरेनी 2. तमिलनाडु
C. नेवेली 3. झारखण्ड
D. कोरबा 4. आन्ध्र प्रदेश
कूट:
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-4, B-1, C-3, D-2
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Ans- c [UP UDA/LDA (Mains) 2010]
(108) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(कोयला-उत्पादक क्षेत्र) (कोयला खदान)
A. दामोदर घाटी 1. तालचेर
B. सोन घाटी 2. बराकर
C. गोदावरी घाटी 3. उमरिया
D. महानदी घाटी 4. सिंगरेनी
कूट :
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans- b [UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(109) निम्नलिखित का मिलान कीजिए-
1. हजारीबाग A. कोयला
2. नेवेली B. लोहा
3. झरिया C. भूरा कोयला (लिग्नाइट)
4. राउरकेला D. अभ्रक
(a) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(b) 1-D, 2-C, 3-A, 4-B
(c) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
(d) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A
Ans- b [SSC MTS 2011]
(110) कोयले के बृहत् सुरक्षित भण्डार होते हुए भी भारत क्यों मिलियन टन कोयले का आयात करता है?
1. भारत की यह नीति है कि वह अपने कोयले के भण्डार को भविष्य के लिए सुरक्षित रखे और वर्तमान उपयोग के लिए इसे अन्य देशों से आयात करे।
2. भारत के अधिकतर विद्युत् संयंत्र कोयले पर आधारित हैं और उन्हें देश से पर्याप्त मात्रा में कोयले की आंतरिक आपूर्ति नहीं हो पाती।
3. इस्पात कम्पनियों को बड़ी मात्रा में कोक कोयले की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आयात करना पड़ता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre) 2012]
(111) कथन (A) : कोयले का अन्तर्राज्यीय परिवहन, रेलवे द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले परिवहन का एक प्रमुख घटक है।
कारण (R) : बंगाल-झारखण्ड कोयले की खदानें पश्चिमोत्तर राज्यों को कोयला आपूर्ति का प्रमुख स्रोत हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(b) (A) तथा (R), दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Ans- b [UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(112) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में कोयले के तृतीयक निक्षेप, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय तथा नगालैण्ड में पाए जाते हैं।
2. भारत में, तमिलनाडु तथा राजस्थान के अतिरिक्त लिग्नाइट कहीं नहीं पाया जाता है।
3. भारत में, धातुकर्मीय कोयला केवल झारखण्ड तथा आन्ध्र प्रदेश तक ही सीमित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2 तथा 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 तथा 3
(d) 1, 2, तथा 3
Ans- b [IAS (Pre) 2006]
(113) निम्नलिखित राज्यों पर विचार कीजिए:
1. तमिलनाडु
2. राजस्थान
3. गुजरात
उपर्युक्त राज्यों में से किस/किन में लिग्नाइट रिजर्व है/है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3
Ans- d [IAS (Pre) 2010]
(114) निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों में कौन दामोदर घाटी में अवस्थित है?
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए.
I. झरिया
II. रानीगंज
III. सिंगरौली
IV. सोहागपुर
कूट :
(a) II तथा III
(b) I तथा II
(c) I, II तथा III
(d) II, III तथा IV
Ans- b [UPPCS (Pre) 2002]
(115) कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजलीघर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं।
कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चनिए|
(a) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A तथा R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Ans- a [UPPCS (Pre) 2004]
(116) निम्न में से किस देश में सर्वाधिक कोयला पाया जाता है?
(a) चीन
(b) आस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) ब्राजील
Ans- a [BPSC (Pre) 2011, MPPSC (Pre) 2010]
(117) चीन में कोयला का सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस क्षेत्र में होता है?
(a) शान्सी
(b) झिंजियांग
(c) इनर मंगोलिया
(d) हेबै
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(118) ‘पत्थर के कोयले’ के भण्डार में कौन-सा देश संसार में अग्रणी है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) भारत
Ans- a [BPSC (Pre) 1995]
(119) विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है-
(a) चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस से
(c) चीन एवं भारत से
(d) दक्षिण अफ्रीका एवं ऑस्ट्रेलिया से
Ans- a [UPPCS (Mains) 2006]
(120) विश्व कोयला भंडार का प्रायः 50 प्रतिशत किसके पास है?
(a) चीन, भारत और रूस
(b) अमेरिका, रूस और चीन
(c) चीन, भारत और अमेरिका
(d) भारत, रूस और अमेरिका
Ans- b [SSC CHSL 2015]
(121) निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र कोयला उत्खनन हेतु प्रसिद्ध है-
(a) कारागण्डा
(b) केपयार्क
(c) किरकुक
(d) ट्रांसवाल
Ans- a [UPPCS (Pre) 2003]
(122) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये –
सूची-I सूची-II
(देश) (कोयला क्षेत्र)
A. चीन 1. पेन्सेलवानिया
B. जर्मनी 2. सार
C. यक्रेन 3. शेन्सी
D. संयुक्त राज्य अमेरिका 4. डोनेट्ज बेसिन
कूट :
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a [UPPCS (Pre) 2007, UPPCS (Pre) 2003]
(123) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये –
सूची-I सूची-II
(कोयला क्षेत्र) (देश)
A. डोनेट्स 1. जर्मनी
B. कुजनेट्स्क 2. यू. के.
C. लंकाशायर 3. रूस
D. सार 4. यूक्रेन
कूट:
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-1, B-3, C-2, D-4
Ans- a [UPPCS (Pre) 2013]
(124) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (कोयला क्षेत्र) सूची-II (अवस्थिति)
A. कुजबास 1. यूनाइटेड किंगडम
B. रेड बेसिन 2. रूस
C. ब्रिस्टल 3. ऑस्ट्रेलिया
D. न्यू साउथ वेल्स 4. चीन
कूट :
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- a [UPPCS (Mains) 2013]
(125) सूची I (कोयला खनन क्षेत्र) को सूची II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(कोयला खनन क्षेत्र) (देश)
(A) कारागाण्डा बेसिन 1. यूनाइटेड किंगडम
(B) पेचोरा बेसिन 2. रूस
(C) ऊपरी साइलेशिया 3. पोलेण्ड
4. कजाकिस्तान
कूट:
(a) A-4, B-2, C-3
(b) A-4, B-3, C-1
(c) A-1, B-2, C-3
(d) A-1, B-2, C-4
Ans- a [IAS (Pre) 2005]
इसे भी पढ़े:
=> भारतीय पर्वत और विश्व के पर्वत वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- MCQ On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!
nice, but sir please update questions till 2020-21 year