Last updated on June 29th, 2021 at 07:24 pm
Objective Question On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2
Objective Question On Energy Resources : Dear Readers, आज मैं Geography का एक महत्वपूर्ण Chapter : Energy Resources (ऊर्जा संसाधन) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| MCQ On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Objective Question on Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]
MCQ On Energy Resources (ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-2
इसे भी पढ़े:
=> पृथ्वी की गतियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
=> सौरमंडल वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
(25) भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
(a) आण्विक
(b) तापीय
(c) जल-विद्युत
(d) सौर
Ans- b [SSC MTS 2011]
(26) भारत में सबसे ज्यादा ताप-विद्युत उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
Ans- b [SSC MTS 2011]
(27) ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है?
(a) कोरबा – उत्तर प्रदेश
(b) रामगुंडम – तमिलनाडु
(c) तलचर – आंध्र प्रदेश
(d) कावास – गुजरात
Ans- d [SSC MTS 2013, SSC CGL 2004]
(28) सूची I को सूची II से मिलान कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ढूंढिए:-
सूची । सूची II
(ताप बिजली संयंत्र) (स्थिति)
(A) कहलगाँव 1. पश्चिम बंगाल
(B) फरक्का 2. बिहार
(C) रामगुंडम 3. गुजरात
(D) गंधार 4. आंध्र प्रदेश
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
Ans- c [SSC CGL 1999]
(29) निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके उष्मीय विधुत पैदा की जाती है?
(a) केवल कोयला
(b) कोयला और प्राकृतिक गैस
(c) कोयला, प्राकृतिक गैस, और पेट्रोलियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c [SSC CGL 2016]
(30) राजस्थान में ‘परमाणु विद्युत (Power Station) केंद्र’ कहां स्थित है?
(a) पोखरन
(b) सूरतगढ़
(c) रावतभाटा
(d) चित्तौड़गढ़
Ans- c [SSC CGL 2016]
(31) परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयन्त्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?
(a) हाजिरा
(b) कलपक्कम
(c) थाल
(d) तुतीकोरिन
(e) मानूगुरु
Ans- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2013]
(32) निम्नलिखित ऊर्जा में से कौन सी जैविक मात्रा में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) भू-ऊष्मा ऊर्जा
(d) ज्वारीय ऊर्जा
Ans- a [UPPCS (Mains) 2004]
(33) भारत का कौन-सा राज्य सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- b [SSC CGL 2016]
(34) भारत का सबसे बड़ा सौर शक्ति संयंत्र कहां स्थित है?
(a) नागर कॉयल
(b) जैसलमेर
(c) माधापुर
(d) कच्छ का रण
Ans- c [SSC CGL 2016]
(35) सौर ऊर्जा का अधिकतम यौगिकीकरण किसके द्वारा होता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) प्रोटोजोआ
(c) फंजाई
(d) हरे पौधे
Ans- d [SSC CGL 2016]
(36) ऊर्जा संकट किसका परिणाम है?
(a) ऊर्जा उत्पादन में भारी लागत का
(b) प्रदूषण के कारण कुछ ऊर्जा स्रोतों का प्रयोग करने के भय का
(c) ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों के अधिक प्रयोग का
(d) ऊर्जा के स्रोतों की अनुपलब्धता का
Ans- d [SSC CPO 2004]
(37) ‘मुंबई हाई’ किससे संबंधित है?
(a) इस्पात
(b) पेट्रोलियम
(c) मकबरा
(d) जूट (पटसन)
Ans- b [SSC CHSL 2014]
(38) बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इसकी खोज सन् 1965 में हुई थी।
(b) बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुम्बई के तट से 60 किमी. दूर स्थित है
(c) सबसे पहला तेल कुआँ सन् 1974 में खोदा गया था।
(d) इसे रूस-भारत की संयुक्त टीम ने खोजा था।
Ans- b [UPPCS (Pre) 2014]
(39) निम्नांकित राज्यों में वर्ष 2013-14 में कौन-सा राज्य पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [Chattisgarh PCS (Pre) 2016]
(40) ‘अंकलेश्वर’ ____________ के लिए जाना जाता है।
(a) स्वर्ण
(b) कोयला
(c) गैस
(d) तेल
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
(41) भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित की गई थी-
(a) बरौनी में
(b) विशाखापत्तनम में
(c) डिगबोई में
(d) मुंबई में
Ans- c [SSC CHSL 2014]
(42) निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री बन्दरगाह और तेल परिष्करण केन्द्र दोनों है?
(a) विशाखापट्टनम, चेन्नई और मुम्बई
(b) कोलकाता, क्विलोन और कांडला
(c) कोजिकोड, कटक और हल्दिया
(d) मंगलूर, हल्दिया और विशाखापट्टनम
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2000]
(43) तातीपाका तेल शोधनशाला अवस्थित है-
(a) उत्तर प्रदेश राज्य में
(b) असम राज्य में
(c) कर्नाटक राज्य में
(d) आंध्र प्रदेश राज्य में
Ans- d [IAS (Pre) 2016]
(44) इस समय भारत में सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना निम्न में से कौन-सा है?
(a) बड़ोदरा (IOC)
(b) मथुरा (IOC)
(c) विशाखापत्तनम (HPCL)
(d) मुंबई (BPCL)
Ans- a [SSC CHSL 2010]
(45) तेल के कोश सबसे ज्यादा किस देश में हैं?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) वेनेजुएला
(e) उपरोक्त में से कोईनही/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- d [BPSC (Pre) 2016]
(46) विश्व के खनिज तेल का सबसे बड़ा भण्डार है-
(a) ईरान में
(b) कनाडा में
(c) सऊदी अरब में
(d) वेनेजुएला में
Ans- d [UP Lower (Pre) 2013, UP UDA/LDA (Mains) 2010]
(47) निम्नलिखित में से कहाँ विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार स्थित है?
(a) सऊदी अरब में
(b) वेनेजुएला में
(c) ईरान में
(d) इराक में
Ans- b [UPPCS (Pre) 2012]
(48) मध्य पूर्व के प्रमुख तेल उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है:
(a) सऊदी अरब, ईरान, इराक, कुवैत
(b) ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब
(c) सऊदी अरब, कुवेत, इराक, ईरान
(d) सऊदी अरब, ईरान, कुवैत, इराक
Ans- a [UP Lower (Pre) 2008]
(49) निम्नलिखित में से किस देश में 1857 में खनिज तेल आर्थिक स्तर पर निकाला गया था?
(a) वेनेजुएला
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) इण्डोनेशिया
(d) रोमानिया
Ans- d [RAS/RTS (Pre) 2013]
(50) दक्षिणी-पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है-
(a) इंडोनेशिया
(b) ब्रुनी
(c) मलेशिया
(d) म्यांमार
Ans- a [UPPCS (Mains) 2004]
(51) सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(देश) (तेल क्षेत्र)
A. ईरान 1. बारगान
B. इराक 2. दम्मन
C. कुवैत 3. किरकुक
D. सउदी अरेबिया 4. मस्जिद-ए- सुलेमान
कूट:
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-1, B-4, C-3, D-2
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- d [UPPCS (Pre) 2008]
ऊर्जा संसाधन Part-3 (MCQ) [Note:=> ऊर्जा संसाधन (Energy Resources) in Hindi का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) का Part-3 पढ़ने के लिए Page को थोड़ा नीचे Scroll करें और फिर Number 3 पर Click करें|]
nice, but sir please update questions till 2020-21 year