QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2018 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 879 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 02:46 pm 0 Previous Year SSC CHSL 2018 Polity Quiz in Hindi 1 / 39 1. संसदीय कार्यवाही में, 'शून्यकाल के दौरान लॉटरी (Ballot) में उनकी प्राथमिकता के अनुसार प्रति दिन कितने मामलों को उठाने की अनुमति दी जाती है? (a) 19 (b) 18 (c) 20 (d) 21 2 / 39 2. वरीयता क्रम (Table of Precedence) के अनुसार, निम्नलिखित में से वरीयता क्रम में सबसे उच्च प्रोटोकॉल किसे मिलता है? (a) केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री (b) भारत रत्न प्राप्तकर्ता (c) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (d) राज्य सभा के उपाध्यक्ष 3 / 39 3. केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली की राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी है? (a) कवरत्ती (b) सिल्वासा (c) पोर्ट ब्लेयर (d) दमन 4 / 39 4. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल सबसे अधिक रहा है? (a) नीलम संजीवा रेड्डी (b) शंकर दयाल शर्मा (c) आर वेंकटरमण (d) राजेन्द्र प्रसाद 5 / 39 5. भारत के संविधान के अनुच्छेद 100(3) के तहत लोकसभा की बैठक शुरु करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति सदन के सदस्यों की कुल संख्या का ___________ होती है। (a) एक का पांचवा हिस्सा (b) एक तिहाई (c) आधा (d) दसवां हिस्सा 6 / 39 6. निम्नलिखित में से 15 वीं लोकसभा का अध्यक्ष कौन था/थी? (a) मीरा कुमार (b) रबी रे (c) सुमित्रा महाजन (d) पी ए संगमा 7 / 39 7. भारतीय संविधान के _____________ का संबंध युद्ध, बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाए जाने आपातकाल से है। (a) अनुच्छेद 352 (b) अनुच्छेद 347 (c) अनुच्छेद 269 (d) अनुच्छेद 350 8 / 39 8. 2019 के चुनावों के बाद निर्वाचित लोकसभा _________ लोकसभा है| (a) 16 वीं (b) 18 वीं (c) 15 वीं (d) 17 वीं 9 / 39 9. भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत, लोकसभा के किसी भी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित किसी भी मुद्दे पर, अंतिम निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? (a) भारत के उपराष्ट्रपति (b) भारत के राष्ट्रपति (c) भारत का निर्वाचन आयोग (d) अध्यक्ष, लोकसभा 10 / 39 10. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था? (a) विट्ठलभाई जे पटेल (b) जी वी मावलंकर (c) वी नरहरि राव (d) एम. अनंतशयनम अय्यंगार 11 / 39 11. ऐसे मामले जो 'व्यवस्था का प्रश्न' नहीं हैं, उन्हें लोकसभा के नियम __________ के तहत विशेष उल्लेख के जरिए उठाया जा सकता है। (a) 377 (b) 214 (c) 302 (d) 223 12 / 39 12. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 103 (b) अनुच्छेद 74 (c) अनुच्छेद 54 (d) अनुच्छेद 78 13 / 39 13. वित्त आयोग की नियुक्ति के बारे में, भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है? (a) अनुच्छेद 300 (b) अनुच्छेद 290 (c) अनुच्छेद 320 (d) अनुच्छेद 280 14 / 39 14. राज्य वित्तीय निगम अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था? इस अधिनियम में राज्य वित्तीय निगमों की स्थापना का प्रावधान है। (a) 1972 (b) 1983 (c) 1951 (d) 1947 15 / 39 15. राष्ट्रपति के चुनाव से उत्पन्न सभी संदेहों और विवादों की जाँच करने और निर्णय करने की शक्तियां किसमें निहित है? (a) राज्यसभा के सभापति (b) चुनाव आयोग (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) सर्वोच्च न्यायलय 16 / 39 16. लोकसभा में प्रश्नों की स्वीकार्यता का फैसला कौन करता है? (a) अध्यक्ष (b) उपाध्यक्ष (c) उपराष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 17 / 39 17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में शामिल किया गया था? (a) आर्थिक (b) राजनीतिक (c) आस्था (d) अखंडता 18 / 39 18. लोकसभा 2019 के चुनावों में, कांग्रेस ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से __________ सीटें जीती हैं| (a) 10 (b) 5 (c) 6 (d) 8 19 / 39 19. 1964 में जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन बने? (a) मोरारजी देसाई (b) वी पी सिंह (c) गुलजारीलाल नंदा (d) चरण सिंह 20 / 39 20. रामनाथ कोविंद भारत के ____________ राष्ट्रपति हैं। (a) 15वें (b) 13वें (c) 14वें (d) 16वें 21 / 39 21. विधान सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम कितनी आयु की होना आवश्यक है? (a) 42 साल (b) 25 साल (c) 32 साल (d) 20 साल 22 / 39 22. भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है? (a) मुख्य चुनाव आयुक्त (b) उपराष्ट्रपति (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) राज्यसभा के सभापति 23 / 39 23. पहली लोकसभा का पहला सत्र __________ को शुरू हुआ था। (a) 26 जनवरी 1950 (b) 13 मई 1952 (c) 15 अगस्त 1951 (d) 15 अगस्त 1947 24 / 39 24. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत अध्यादेशों को जारी करने की शक्ति निम्नलिखित में से किस के पास है? (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) राज्यसभा के सभापति (c) राष्ट्रपति (d) महान्यायवादी 25 / 39 25. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243V के अनुसार, नगरपालिका का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु है। (a) 24 साल (b) 21 साल (c) 32 साल (d) 28 साल 26 / 39 26. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? (a) राष्ट्रपति (b) उपराष्ट्रपति (c) लोकसभा अध्यक्ष (d) प्रधानमंत्री 27 / 39 27. संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) को 23 दिसंबर __________ में पेश किया गया था| (a) 1993 (b) 1991 (c) 2004 (d) 2014 28 / 39 28. निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति में राज्यसभा का कोई भी सदस्य नहीं होता? (a) याचिका समिति (b) लोक लेखा समिति (c) प्राक्कलन समिति (d) सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी समिति 29 / 39 29. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों के आरक्षण का प्रावधान है? (a) अनुच्छेद 335 (b) अनुच्छेद 330 (c) अनुच्छेद 325 (d) अनुच्छेद 321 30 / 39 30. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे? (a) लक्ष्मण सिंह (b) कांशी राम (c) मुंशी राम (d) देवीलाल 31 / 39 31. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न संवैधानिक पदाधिकारियों द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप दिया गया है? (a) दूसरी अनुसूची (b) पांचवीं अनुसूची (c) चौथी अनुसूची (d) तीसरी अनुसूची 32 / 39 32. भारतीय संविधान के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतों का गठन एक ऐसे राज्य में नहीं किया जा सकता है जिसकी जनसंख्या निम्नलिखित में से किस से अधिक न हो? (a) बीस लाख (b) तीस लाख (c) चालीस लाख (d) दस लाख 33 / 39 33. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होगी? (a) अनुच्छेद 302 (b) अनुच्छेद 29 (c) अनुच्छेद 75 (d) अनुच्छेद 35 34 / 39 34. न्यायमूर्ति राजिंदर सच्चर समिति का गठन _____________ का अध्ययन करने के लिए किया गया था। (a) भारत पर वैश्वीकरण का प्रभाव (b) भारत में सरकारी अस्पतालों द्वारा रखे जा रहे मानक (c) भारत में मुस्लिम समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति (d) भारत में पश्चिमी घाट के पर्यावरणीय मुद्दे 35 / 39 35. 124 वां संशोधन विधेयक, 2019 किससे संबंधित है? (a) ट्रिपल तालक (b) आर्थिक आरक्षण (c) जीएसटी (d) एयर इंडिया का निजीकरण 36 / 39 36. डोगरी भाषा मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में बोली जाती है? (a) दादरा और नागर हवेली (b) मिजोरम (c) त्रिपुरा (d) जम्मू और कश्मीर 37 / 39 37. निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा दिया गया है? (a) दमन और दीव (b) लक्षद्वीप (c) दादरा और नगर हवेली (d) पुडुचेरी 38 / 39 38. संसद के दोनों सदनों और उसकी समितियों और सदस्यों की शक्तियों, विशेषाधिकार और बचाव के बारे में मुख्य रूप से भारत के संविधान के अनुच्छेद __________ में उल्लेख किया गया है। (a) 115 (b) 107 (c) 105 (d) 102 39 / 39 39. भारतीय संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति कितने सदस्यों को आंग्ल-भारतीय समुदाय से लोकसभा में नामित कर सकता है? (a) तीन (b) दो (c) पांच (d) चार Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin