QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC MTS 2019 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 753 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 10:56 am 16 Previous Year SSC MTS 2019 Polity Quiz in Hindi Part-2 1 / 64 1. जनवरी 2019 तक की स्थिति के अनुसार, संविधान की किस सूची में कृषि को एक विषय के रूप में शामिल किया गया था? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) राज्य सूची (b) अवशिष्ट शक्तियां (c) समवर्ती सूची (d) संघ सूची 2 / 64 2. भारत के संविधान द्वारा किस प्रकार की नागरिकता प्रदान की जाती है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) क्षेत्रीय नागरिकता (b) अस्थायी नागरिकता (c) एकल नागरिकता (d) दोहरी नागरिकता 3 / 64 3. सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्पन होने वाली रिक्ति को भरने के लिए किसी राजनीतिक संसदीय/विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को क्या कहा जाता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) त्रि-चुनाव (b) सूक्ष्म चुनाव (c) परिषद् चुनाव (d) उप चुनाव 4 / 64 4. भारतीय संसद के उच्च सदन को _________________ भी कहा जाता है। [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1] (a) लोकसभा (b) विधानसभा (c) राज्यसभा (d) विधान परिषद 5 / 64 5. भारतीय संविधान के कौन-से भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) भाग III (b) भाग-II (c) भाग-V (d) भाग-IV 6 / 64 6. भारतीय संविधान का जनक किसे माना जाता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) बाल गंगाधर तिलक (b) राजेंद्र प्रसाद (c) जवाहरलाल नेहरू (d) भीम राव अंबेडकर 7 / 64 7. शोषण के विरुद्ध अधिकार एक ____________ है। [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) मौलिक अधिकार (b) संवैधानिक अधिकार (c) विधिक अधिकार (d) विधि 8 / 64 8. भारत में कानून बनाने का अंतिम अधिकार किसके पास होता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) राज्यपाल (d) प्रधानमंत्री 9 / 64 9. भारतीय संविधान के निर्माताओं ने स्वतंत्रता, समता और बंधुता के सिद्धांतों को किस संविधान से लिया था? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) फ्रांसीसी संविधान (b) ब्रिटिश संविधान (c) आयरलैंड के संविधान (d) कनाडा के संविधान 10 / 64 10. प्रत्येक संसदीय बैठक का पहला घंटा _________ के लिए होता है। [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) शून्य काल (b) प्रश्नकाल (c) धन विधेयक पर चर्चा (d) व्यवस्था का प्रश्न 11 / 64 11. 1967 में भारत के संविधान में राजभाषाओं की सूची में निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा को शामिल किया गया था? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-3] (a) सिंधी (b) तमिल (c) तेलुगू (d) बंगाली 12 / 64 12. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) 26 नवंबर 1949 (b) 26 जनवरी 1947 (c) 26 जनवरी 1950 (d) 26 नवंबर 1947 13 / 64 13. वर्ष 1976 में राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान लाए गए किस संवैधानिक संशोधन को 'भारत का लघु संविधान भी कहा जाता है- [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1] (a) 42 वां संशोधन (b) 25 वां संशोधन (c) 24 वां संशोधन (d) 54 वां संशोधन 14 / 64 14. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1934 के तहत 1935 में रिज़र्व बैंक की स्थापना र ____________ की पूंजी के साथ की गई थी। [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) 3 करोड़ (b) 5 करोड़ (c) 4 करोड़ (d) 2 करोड़ 15 / 64 15. भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल के प्रावधानों को ____________ से लिया गया है। [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] (a) आयरलैंड के संविधान (b) भारत शासन अधिनियम, 1935 (c) अमेरिका के संविधान (d) जर्मनी के संविधान 16 / 64 16. नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-2] (a) 1965 (b) 1955 (c) 1952 (d) 1960 17 / 64 17. भारतीय मौद्रिक नीति समिति में कितने सदस्य हैं? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) 5 (b) 3 (c) 6 (d) 21 18 / 64 18. 74वें संशोधन अधिनियम 1992 ने भारतीय संविधान में कौन-सा भाग जोड़ा है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-2] (a) IX B (b) IX C (c) IX A (d) IX 19 / 64 19. भारत के संविधान में मूलतः कितने अनुच्छेद थे? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-2] (a) 440 (b) 442 (c) 310 (d) 395 20 / 64 20. संविधान में दल-बदल निरोधक प्रावधानों की शुरुआत किस संविधान संशोधन अधिनियम से हुई? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] (a) 44 वां संविधान संशोधन अधिनियम (b) 43 वां संविधान संशोधन अधिनियम (c) 52 वां संविधान संशोधन अधिनियम (d) 86 वां संविधान संशोधन अधिनियम 21 / 64 21. किस संशोधन ने मंत्रिपरिषद के आकार को सदन के कुल आकार के 15% तक सीमित कर दिया? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-3] (a) 74वें (b) 91वें (c) 86वें (d) 61वें 22 / 64 22. किस संशोधन के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-2] (a) 74वें (b) 52वें (c) 86वें (d) 91वें 23 / 64 23. कौन-सी केंद्रीय एजेंसी केंद्र सरकार की ओर से मुद्रा नोट जारी करती है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) आईआरडीए (IRDA) (b) सेबी (SEBI) (c) भारतीय स्टेट बैंक (d) भारतीय रिजर्व बैंक 24 / 64 24. किस तारीख को नीति आयोग ने योजना आयोग का स्थान लिया? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] (a) 1 जनवरी 2014 (b) 1 जनवरी 2016 (c) 1 जनवरी 2015 (d) 1 जनवरी 2017 25 / 64 25. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग को ____________ के नाम से भी जाना जाता है। [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) अंबेडकर आयोग (b) नेहरू आयोग (c) मंडल आयोग (d) तेंदुलकर आयोग 26 / 64 26. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत संविधान की प्रस्तावना को संशोधित किया गया था। [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) 56वें (b) 52वें (c) 44वें (d) 42वें 27 / 64 27. भारत के राष्ट्रपति की शक्तियां और कार्य ______________ के समान होती हैं। [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] (a) चीन के राष्ट्रपति (b) तुर्की के राष्ट्रपति (c) ब्रिटेन की महारानी (d) यूएसए के राष्ट्रपति 28 / 64 28. संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार के भाग के रूप में आजीविका का अधिकार किस मामले के कारण बरक़रार किया गया था? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) ओल्गा टेलिस बनाम बॉम्बे नगर निगम (b) मेनका गांधी बनाम विओआई केस (c) शंकरी प्रसाद केस (d) एन. नागराज बनाम विओआई केस 29 / 64 29. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में शामिल नहीं है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) वन (b) शिक्षा (c) व्यापार (d) रक्षा 30 / 64 30. अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम 1835 किस आयोग की रिपोर्ट पर आधारित था? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) वुड्स डिस्पैच (b) मैकॉले का मिनट (c) थॉमस बेबिंगटन (d) हेनरी कोलब्रुक 31 / 64 31. मृत्यु, त्यागपत्र, महाभियोग द्वारा हटाए जाने या अन्य कारणों से रिक्ति होने पर राष्ट्रपति का पद कौन संभालता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) राज्यसभा के उपसभापति (b) लोकसभा के उपाध्यक्ष (c) लोकसभा के अध्यक्ष (d) राज्यसभा के सभापति 32 / 64 32. भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन थे? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1] (a) प्रो. राजिंदर खन्ना (b) मनमोहन सिंह (c) पंकज सिंह (d) बृजेश मिश्रा 33 / 64 33. भारत की प्रथम पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री _________ हैं। [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) इंदिरा गांधी (b) सरोजिनी नायडू (c) मेनका गांधी (d) निर्मला सीतारमण 34 / 64 34. भारत में लोकसभा चुनाव कौन आयोजित कराता है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) संघ लोक सेवा आयोग (b) परिसीमन आयोग (c) निर्वाचन आयोग (d) संसद 35 / 64 35. भारत के रक्षा बलों के सर्वोच्च कमांडर कौन हैं? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) प्रधानमंत्री (b) रक्षा प्रमुख (c) राष्ट्रपति (d) रक्षा मंत्री 36 / 64 36. किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में यह निर्दिष्ट किया गया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषित विधि भारत राज्यक्षेत्र के भीतर सभी न्यायालयों पर आबद्धकर होगी? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] (a) अनुच्छेद 141 (b) अनुच्छेद 147 (c) अनुच्छेद 127 (d) अनुच्छेद 133 37 / 64 37. भारत में राष्ट्राध्यक्ष और सर्वोच्च औपचारिक प्राधिकारी कौन है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) राष्ट्रपति (b) उप-राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) संसद 38 / 64 38. भारत में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) स्थापित करने का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) अनुच्छेद-41 (b) अनुच्छेद-43 (c) अनुच्छेद-44 (d) अनुच्छेद-42 39 / 64 39. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनी विधानमंडल है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) बिहार (b) पंजाब (c) सिक्किम (d) गोवा 40 / 64 40. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के प्रारूपण के लिए जिम्मेदार संविधान सभा का हिस्सा नहीं था? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर (b) महात्मा गांधी (c) सरदार वल्लभभाई पटेल (d) जवाहर लाल नेहरू 41 / 64 41. भारत में संघ बनाना एक ___________ है। [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) विधिक अधिकार (b) मौलिक अधिकार (c) प्राकृतिक अधिकार (d) संवैधानिक अधिकार 42 / 64 42. ___________ की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद ही संसद द्वारा पारित कोई अधिनियम कानून बनता है। [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) उच्चतम न्यायालय (d) कानून मंत्री 43 / 64 43. राज्य में पंचायत के चुनाव ______________ द्वारा कराए जाते हैं। [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1] (a) ग्राम सभा (b) राज्य निर्वाचन आयोग (c) संयुक्त लोक सेवा आयोग (d) भारत का निर्वाचन आयोग 44 / 64 44. लोकसभा में 'अविश्वास प्रस्ताव' पारित होने पर किसे इस्तीफा देना पड़ता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) राष्ट्रपति (b) मंत्री परिषद् (c) विपक्ष का नेता (d) लोकसभा अध्यक्ष 45 / 64 45. 73 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार पंचायत का कार्यकाल कितना होता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] (a) 4 वर्ष (b) 3 वर्ष (c) 5 वर्ष (d) 6 वर्ष 46 / 64 46. किस प्रकार की सरकार में शासक देश की जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) लोकतंत्र (b) एकतंत्र (c) तानाशाही (d) गणतंत्र 47 / 64 47. छः से चौदह साल के बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करने वाले मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम को किस वर्ष स्वीकृति मिली? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-1] (a) 2009 (b) 1947 (c) 2001 (d) 1975 48 / 64 48. संसद का कौन-सा अधिनियम भारत में राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए सरकार के लिए लक्ष्य निर्धारित करता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) पोस्को अधिनियम (b) आरबीआई अधिनियम (c) एफईएमए अधिनियम (d) एफआरबीएम अधिनियम 49 / 64 49. इंदिरा साहनी और अन्य बनाम वी.ओ.आई. मामला किस विषय से संबंधित है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] (a) पुलिस सुधार (b) आरक्षण (c) पंचायत चुनाव (d) कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न 50 / 64 50. कौन-सी केंद्रीय एजेंसी भारत में आवास क्षेत्र का नियमन और निगरानी करती है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) आरईआरए (b) आरबीआई (c) एसईबीआई (d) एलआईसी 51 / 64 51. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] (a) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य (b) संसद का मनोनीत सदस्य (c) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य (d) राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य 52 / 64 52. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2] (a) अनुच्छेद 325 (b) अनुच्छेद 368 (c) अनुच्छेद 356 (d) अनुच्छेद 350 53 / 64 53. भारतीय सांविधिक आयोग 1928 की अध्यक्षता किसने की? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड (b) सर जॉन साइमन (c) डेनियल रेडक्लिफ (d) वायसराय लॉर्ड इरविन 54 / 64 54. भारत में नियंत्रक और महालेखापरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) उच्चतम न्यायालय (b) भारत का मुख्य न्यायधीश (c) राष्ट्रपति (d) प्रधान मंत्री 55 / 64 55. भारत में चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता कौन लागू करता है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-1] (a) संसद (b) उच्चतम न्यायालय (c) निर्वाचन आयोग (d) निर्वाचन अधिकारी 56 / 64 56. भारत में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] (a) राष्ट्रपति (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) प्रधानमंत्री (d) कानून मंत्री 57 / 64 57. भारतीय संविधान कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओ से संबंधित है? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-3] (a) 12वीं (b) 10वीं (c) 11वीं (d) 9वीं 58 / 64 58. निम्नलिखित में से कौन-सा संघीय देश नहीं है? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) कनाडा (b) ऑस्ट्रेलिया (c) ब्राज़ील (d) चीन 59 / 64 59. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम कब पारित किया गया? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1] (a) 1949 (b) 1945 (c) 1955 (d) 1951 60 / 64 60. भारत सरकार के लिए बैंकर का काम कौन करता है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (b) वर्ल्ड बैंक (c) भारतीय रिजर्व बैंक (d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 61 / 64 61. मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष कौन है? [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के वित्त मंत्री (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर 62 / 64 62. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक_____________ में स्थित मौर्य स्तंभ से लिया गया है। [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) अमरावती (b) दिल्ली (c) सारनाथ (d) मेरठ 63 / 64 63. निम्नलिखित में से किस देश में सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली मौजूद नहीं है? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) भारत (b) तुर्की (c) अमेरीका (d) रूस 64 / 64 64. ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश राज में स्थानांतरित कर दिया? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-3] (a) चार्टर अधिनियम, 1818 (b) चार्टर अधिनियम, 1835 (c) चार्टर अधिनियम, 1853 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1858 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback