QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2019 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1037 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 09:42 am 4 Previous Year SSC CHSL 2019 Polity Quiz in Hindi 1 / 66 1. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3] (a) भारत के राष्ट्रपति (b) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के परामर्श से भारत के राष्ट्रपति (c) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (d) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीशों के परामर्श से भारत के राष्ट्रपति 2 / 66 2. निम्नलिखित में से संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, नए राज्यों के गठन से संबंधित है? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1] (a) अनुच्छेद 4 (b) अनुच्छेद 3 (c) अनुच्छेद 5 (d) अनुच्छेद 2 3 / 66 3. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल है? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-1] (a) मणिपुर (b) नागालैंड (c) मिज़ोरम (d) अरुणाचल प्रदेश 4 / 66 4. निम्नलिखित में से किसे महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-1] (a) भारत के राज्यपाल (b) भारत के मुख्यमंत्री (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 5 / 66 5. अनुच्छेद ___________ के तहत संविधान, चुनाव आयोग को संसद और राज्य विधानसभाओं के लिए चुनाव कराने के लिए बाध्य करता है। [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1] (a) 298 (b) 324 (c) 330 (d) 312 6 / 66 6. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 का प्रारूप तैयार किया था? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1] (a) भीम राव अंबेडकर (b) रघुबर दास (c) जवाहरलाल नेहरू (d) गोपालस्वामी अयंगर 7 / 66 7. रेले आयोग (1902) को ___________ में सुधारों की संस्तुति करने के लिए नियुक्त किया गया था। [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-3] (a) प्रारूप प्रबंधन (b) न्यायिक व्यवस्था (c) पुलिस व्यवस्था (d) शिक्षा व्यवस्था 8 / 66 8. राष्ट्रपति की मृत्यु के कारण उत्पन्न हुई आकस्मिक रिक्तता के दौरान राष्ट्रपति के रूप में कौन कार्य करता है? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-1] (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) उप-राष्ट्रपति (d) नामित लोकसभा सदस्य 9 / 66 9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है कि लोकसभा में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष आवश्यक रूप से होना चाहिए? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-1] (a) अनुच्छेद 85 (b) अनुच्छेद 93 (c) अनुच्छेद 97 (d) अनुच्छेद 100 10 / 66 10. तेलंगाना किस वर्ष भारत का 29वां राज्य बना? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-2] (a) 2015 (b) 2016 (c) 2017 (d) 2014 11 / 66 11. भारत के संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-3] (a) बी.आर. अंबेडकर (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) मोहम्मद सादुल्लाह (d) के.एम. मुंशी 12 / 66 12. भारत में किसके सुझावों पर, सरकार द्वारा कृषि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया जाता है? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2] (a) कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) (b) भारतीय रिज़र्व बैंक (c) भारतीय खाद्य निगम (FCI) (d) नाबार्ड (NABARD) 13 / 66 13. भारत में किसी राज्य की सरकार का प्रमुख कौन होता है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3] (a) राज्यपाल (b) विधानसभा अध्यक्ष (c) मुख्यमंत्री (d) प्रधानमंत्री 14 / 66 14. 8 सितंबर 2016 को __________ सांविधिक संशोधन अधिनियम, 2016 के माध्यम से संसद द्वारा माल और सेवा कर (GST) लागू किया गया। [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-1] (a) 105वें (b) 101वें (c) 107वें (d) 103वें 15 / 66 15. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-1] (a) राज्यपाल के पास मृत्युदंड को निलंबित करने, हटाने या रोकने की कोई शक्ति नहीं है। (b) कोर्ट मार्शल के माध्यम से दिया गया दंड या दंडादेश के संबंध में राष्ट्रपति के पास क्षमादान देने की शक्ति नहीं है| (c) राज्यपाल के पास मृत्युदंड के मामले में क्षमादान की शक्ति होती है। (d) कोर्ट मार्शल के माध्यम से दिया गया दंड या दंडादेश के संबंध में राज्यपाल के पास क्षमादान देने की शक्ति नहीं है| 16 / 66 16. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2] (a) 12 सदस्य (b) 10 सदस्य (c) 14 सदस्य (d) 16 सदस्य 17 / 66 17. 14 जनवरी 2020 को उच्चतम न्यायालय में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए केरल सरकार द्वारा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का प्रयोग किया गया था? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2] (a) अनुच्छेद 131 (b) अनुच्छेद 23 (c) अनुच्छेद 368 (d) अनुच्छेद 17 18 / 66 18. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-1] (a) राजेन्द्र प्रसाद (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) बी.आर. अंबेडकर (d) जवाहर लाल नेहरू 19 / 66 19. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों की अवधारणा किस देश से ली गई थी? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-3] (a) यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (USSR) (b) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) (c) जर्मनी (d) ऑस्ट्रेलिया 20 / 66 20. संविधान के 91वें संशोधन अधिनियम, 2003 के अनुसार किसी राज्य के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या, उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के __________ से अधिक नहीं होनी चाहिए। [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-1] (a) 10% (b) 15% (c) 25% (d) 20% 21 / 66 21. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा' पर राज्य नीति के निदेशात्मक सिद्धांत व्यक्त करता है? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1] (a) अनुच्छेद 62 (b) अनुच्छेद 49 (c) अनुच्छेद 51 (d) अनुच्छेद 69 22 / 66 22. कांशीराम द्वारा बहुजन समाज पार्टी की स्थापना, किसकी जयंती पर की गई थी? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-3] (a) पेरियार रामासामी (b) बी.आर. अम्बेडकर (c) वामन चिंधुजी मेश्राम (d) ज्योतिराव फुले 23 / 66 23. भारत में दो सदनों वाली पहली निर्वाचित संसद किस वर्ष अस्तित्व में आई थी? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-2] (a) 1953 (b) 1952 (c) 1954 (d) 1955 24 / 66 24. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल का प्रावधान किया गया है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-1] (a) अनुच्छेद 365 (b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 330 (d) अनुच्छेद 360 25 / 66 25. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, भारतीय राष्ट्रपति को संसद के अवकाश के समय अध्यादेश लागू करने का अधिकार देता है? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-2] (a) अनुच्छेद 312 (b) अनुच्छेद 123 (c) अनुच्छेद 213 (d) अनुच्छेद 232 26 / 66 26. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में यह वर्णित है कि एक मंत्रिपरिषद होगी, जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-3] (a) अनुच्छेद 74 (1) (b) अनुच्छेद 44 (c) अनुच्छेद 34 (d) अनुच्छेद 21 (1) 27 / 66 27. भारत में हर साल संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-1] (a) 2 अक्टूबर (b) 15 अक्टूबर (c) 30 नवंबर (d) 26 नवंबर 28 / 66 28. मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को कब हटाया गया था? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2] (a) 1975 (b) 1978 (c) 1977 (d) 1980 29 / 66 29. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में, राज्य में विधानसभा के गठन का प्रावधान है? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-2] (a) 165 (b) 163 (c) 167 (d) 168 30 / 66 30. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-1] (a) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र उप-राष्ट्रपति को सौंपते हैं। (b) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के मुख्य न्यायाधीश को सौंपते हैं। (c) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष को सौंपते हैं। (d) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री को सौंपते हैं। 31 / 66 31. 44वाँ संविधान संशोधन अधिनियम कब लागू किया गया? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-3] (a) 1972 (b) 1976 (c) 1975 (d) 1978 32 / 66 32. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राज्यसभा के संबंध में सही नहीं है? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-3] (a) यह धन विधेयक में संशोधन कर सकता है। (b) इसके बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है। (c) इसके पास ऐसे शक्तियां होती हैं जो संघ के विरुद्ध राज्यों के अधिकारों की रक्षा करती हैं। (d) यह भारत की संसद का उच्च सदन है। 33 / 66 33. भारत के/की 13वें/वीं राष्ट्रपति कौन हैं/थे/थीं? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-2] (a) प्रतिभा पाटिल (b) प्रणब मुखर्जी (c) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (d) राम नाथ कोविंद 34 / 66 34. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द संविधान (42वां संशोधन) अधिनियम, 1976 द्वारा प्रस्तावना में जोड़ा गया था? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2] (a) समानता (b) न्याय (c) स्वतंत्रता (d) समाजवादी 35 / 66 35. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-3] (a) राजेन्द्र प्रसाद (b) राम नाथ कोविंद (c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (d) प्रणब मुखर्जी 36 / 66 36. नीति (NITI) आयोग किस वर्ष अस्तित्व में आया? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-2] (a) 2016 (b) 2014 (c) 2015 (d) 2013 37 / 66 37. तत्कालीन मद्रास प्रांत के भाषाई पुनर्गठन के बाद एक अलग आंध्र राज्य का गठन किस वर्ष किया गया था? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1] (a) 1952 (b) 1956 (c) 1950 (d) 1947 38 / 66 38. पंचायत गठन का चुनाव, उसके विघटन की तिथि से __________ की अवधि समाप्त होने से पहले पूरा हो जाना चाहिए। [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-3] (a) दो महीने (b) आठ महीने (c) एक वर्ष (d) छह महीने 39 / 66 39. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय नागरिकों को छह मौलिक स्वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1] (a) अनुच्छेद 31 (b) अनुच्छेद 26 (c) अनुच्छेद 1 (d) अनुच्छेद 19 40 / 66 40. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया, निम्नलिखित में से किसमें शुरू की जा सकती है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2] (a) राज्यसभा में, लेकिन लोकसभा में नहीं (b) लोकसभा, राज्यसभा या किसी भी राज्य विधान सभा में (c) लोकसभा में, लेकिन राज्यसभा में नहीं (d) संसद के दोनों सदनों में 41 / 66 41. भारत के योजना आयोग द्वारा कितने कृषि-जलवायु क्षेत्रों (ACZ) को अभिलक्षित किया गया है? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-2] (a) 30 (b) 10 (c) 15 (d) 20 42 / 66 42. भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची के अनुसार, कितनी भाषाओं को अनुसूचित भाषा कहा जाता है? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-3] (a) 14 (b) 18 (c) 22 (d) 20 43 / 66 43. राजस्थान में कितने लोक सभा निर्वाचन-क्षेत्र हैं? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-2] (a) 28 (b) 25 (c) 30 (d) 20 44 / 66 44. तेलंगाना किस वर्ष में भारत का 29वां राज्य बना? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2] (a) 2004 (b) 2014 (c) 2002 (d) 2011 45 / 66 45. भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है? [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-3] (a) 235 (b) 250 (c) 240 (d) 245 46 / 66 46. 'मनी बिल' की परिभाषा भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है? [SSC CHSL (20-10-2020) Shift-2] (a) अनुच्छेद 33 (b) अनुच्छेद 44 (c) अनुच्छेद 93 (d) अनुच्छेद 110 47 / 66 47. भारत के संविधान के अनुच्छेद 49 में क्या प्रावधान है? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-3] (a) अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देना (b) बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान (c) स्मारकों एवं स्थानों तथा प्राकृतिक महत्व की वस्तुओं का संरक्षण (d) कारखानों और खदानों में बच्चों के रोज़गार (14 वर्ष से कम आयु) का निषेध 48 / 66 48. राम नाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को भारत के ___________ राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया था। [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-1] (a) 14वें (b) 15वें (c) 13वें (d) 12वें 49 / 66 49. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री ___________ थे। [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3] (a) प्रणब मुखर्जी (b) अबुल कलाम आज़ाद (c) त्रिगुणा सेन (d) इंदिरा गांधी 50 / 66 50. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लिखित है कि किसी भी नागरिक के साथ उसके धर्म, वंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-3] (a) अनुच्छेद 39 (b) अनुच्छेद 23 (c) अनुच्छेद 15 (d) अनुच्छेद 45 51 / 66 51. 1975-1977 के आपातकाल के दौरान, भारत के राष्ट्रपति कौन थे? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-3] (a) वराहगिरी वेंकट गिरी (b) ज्ञानी जैल सिंह (c) आर. वेंकटरमन (d) फ़ख़रुद्दीन अली अहमद 52 / 66 52. निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रतिनिधि लोकसभा में सबसे अधिक है? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2] (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) उत्तर प्रदेश (d) राजस्थान 53 / 66 53. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-3] (a) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो। (b) 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो। (c) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो। (d) 4 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो। 54 / 66 54. किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को 'भारतीय संविधान की राजनीतिक कुंडली' के रूप में वर्णित किया? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-1] (a) एन.ए. पालकीवाला (b) ठाकुरदास भार्गव (c) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (d) भीमराव रामजी आंबेडकर 55 / 66 55. भारत में पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (BAMCEF) की स्थापना कब हुई थी? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-2] (a) 1980 (b) 1982 (c) 1979 (d) 1978 56 / 66 56. जुलाई 1947 में, जब ब्रिटिश संसद द्वारा भारत के लिए स्वतंत्रता विधेयक पारित किया गया था, उस समय ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री कौन थे? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2] (a) विंसटन चर्चिल (b) क्लिमेंट एट्ली (c) नेविल चेम्बरलेन (d) रैमसे मैकडोनाल्ड 57 / 66 57. जी.एस.टी.(GST) संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तुत किया गया था? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-2] (a) 106 (b) 101 (c) 107 (d) 102 58 / 66 58. भारत में पहली बार संविधान सभा के चुनाव कब हुए थे? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-2] (a) 1947 (b) 1946 (c) 1949 (d) 1948 59 / 66 59. फरवरी 2020 की स्थिति के अनुसार, लोकसभा में कितने सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-1] (a) 80 (b) 39 (c) 48 (d) 62 60 / 66 60. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-1] (a) मिहिर सेन (b) सुकुमार सेन (c) ओम प्रकाश रावत (d) कल्याण सुंदरम 61 / 66 61. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए संवैधानिक उपचार प्रदान करता है? [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-3] (a) अनुच्छेद 38 (b) अनुच्छेद 32 (c) अनुच्छेद 40 (d) अनुच्छेद 36 62 / 66 62. जीएसटी काउंसिल की अध्यक्षता कौन करता है? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1] (a) प्रधानमंत्री (b) केंद्रीय वित्तमंत्री (c) सेबी (SEBI) के अध्यक्ष (d) आरबीआई गवर्नर 63 / 66 63. सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की थी? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-2] (a) 1984 (b) 1985 (c) 1986 (d) 1988 64 / 66 64. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद, शिक्षा के मौलिक अधिकार के रूप में 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग वाले सभी बच्चों के लिए मुफ़्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करता है? [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-2] (a) 21A (b) 14 (c) 18A (d) 20A 65 / 66 65. भारत के राष्ट्रपति भवन का निर्माण किस वर्ष पूरा हुआ था? [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2] (a) 1959 (b) 1949 (c) 1929 (d) 1953 66 / 66 66. भारतीय संविधान के भाग IVA (अनुच्छेद 51A) में कितने मौलिक कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-2] (a) 9 (b) 11 (c) 10 (d) 12 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback