QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-34 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 749 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 13 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 34 1 / 50 1. 'क्रीमीलेयर' का तात्पर्य ______________ से है| (a) शिक्षा के स्तर के आधार पर वर्गीकरण (b) आय के स्तर के आधार पर वर्गीकरण (c) सामाजिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण (d) कोई भी विकल्प सही नहीं है 2 / 50 2. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम से कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए? (a) 1% (b) 2% (c) 3% (d) 6% 3 / 50 3. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे? (a) के.वी.के. सुंदरम (b) सुकुमार सेन (c) जी.वी. मावलंकर (d) टी. स्वामीनाथन 4 / 50 4. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवानिवृत्त होते हैं? (a) 60 वर्ष (b) 62 वर्ष (c) 64 वर्ष (d) 65 वर्ष 5 / 50 5. देश की सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ कौन है? (a) रक्षा मंत्री (b) प्रधानमंत्री (c) तीनों सेवाओं में से वरिष्ठतम चीफ (d) राष्ट्रपति 6 / 50 6. राष्ट्रीय राजनीतिक दल वह होता है जिसने पड़े कुल मतों का 6% प्राप्त कर लिया हो- (a) दो या अधिक राज्यों में (b) राजधानी में (c) चार या अधिक राज्यों में (d) सभी राज्यों में 7 / 50 7. भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है? (a) महात्मा गांधी (b) बी. आर. अंबेडकर (c) जवाहरलाल नेहरू (d) बी. एन. राव 8 / 50 8. भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन निम्न में से कौन-सा है? (a) राज्य सभा (b) लोक सभा (c) लोक सभा भी और राज्य सभा भी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 9 / 50 9. सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली के अधीन कार्यकारिणी के सदस्य- (a) विधानमंडल के दोनों सदनों से लिए जाते हैं। (b) केवल लोक सभा के होते हैं। (c) विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं होते। (d) नियुक्ति के बाद विधानमंडल के सदस्य बनते हैं। 10 / 50 10. स्वतंत्र भारत की लोक सभा का पहला अध्यक्ष कौन था? (a) हुकम सिंह (b) बलिराम भगत (c) रवि राय (d) जी. वी. मावलंकर 11 / 50 11. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है? (a) 3 वर्ष (b) 4 वर्ष (c) 5 वर्ष (d) 6 वर्ष 12 / 50 12. समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ- (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 15 अगस्त, 1947 को (c) 15 अगस्त, 1948 को (d) 26 नवंबर, 1949 को 13 / 50 13. कोई नई अखिल-भारतीय सेवा किस प्रकार शुरू की जाती है? (a) संविधान में संशोधन करके (b) कार्यपालक आदेश द्वारा (c) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके (d) कानून द्वारा 14 / 50 14. संविधान के किस संशोधन से राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को मौलिक अधिकारों पर प्रमुखता की स्थिति मिली? (a) 24वां संशोधन (b) 30वां संशोधन (c) 42वां संशोधन (d) 44वां संशोधन 15 / 50 15. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया है? (a) आपात स्थिति के प्रावधान (b) केंद्र - राज्य संबंध (c) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. “भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है" - यह कथन किसका है? (a) विनोबा भावे (b) जयप्रकाश नारायण (c) नेहरू (d) गांधीजी 17 / 50 17. भारत में आम चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित हैं? (a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व (b) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व (c) कार्यात्मक प्रतिनिधित्व (d) सामान्य प्रतिनिधित्व 18 / 50 18. संविधान का कौन-सा भाग राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से संबंधित है? (a) भाग -III (b) भाग -IV (c) भाग -I (d) भाग -II 19 / 50 19. राष्ट्रीय एकता परिषद (एन.आई.सी) का अध्यक्ष कौन है? (a) प्रधानमंत्री (b) वित्त मंत्री (c) गृह मंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 20 / 50 20. पंचशील के सिद्धांतों का प्रस्तावक कौन था? (a) महात्मा गांधी (b) महात्मा बुद्ध (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) स्वामी दयानंद सरस्वती 21 / 50 21. भारत का दूसरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन था? (a) सुकुमार सेन (b) एस. पी. सेन वर्मा (c) के. वी. के. सुंदरम (d) टी. स्वामीनाथन 22 / 50 22. निम्न में कौन, एक राजनीतिक अधिकार है? (a) कार्य का अधिकार (b) शिक्षा का अधिकार (c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार (d) मतदान का अधिकार 23 / 50 23. वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? (a) वित्त मंत्री (b) प्रधानमंत्री (c) लोक सभा अध्यक्ष (d) राष्ट्रपति 24 / 50 24. भारतीय संविधान का अंतिम व्याख्याता है- (a) केंद्रीय मंत्रिमंडल (b) राष्ट्रपति (c) उच्च न्यायालय (d) सर्वोच्च न्यायालय 25 / 50 25. संसार में सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री किस देश की थी? (a) भारत (b) श्रीलंका (c) इजराइल (d) पाकिस्तान 26 / 50 26. भारतीय संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से क्या सांविधानिक निकाय/संस्था है? (a) वित्त आयोग (b) राष्ट्रीय विकास परिषद (c) योजना आयोग (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 27 / 50 27. भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए सक्षम है, यदि- (a) अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो। (b) देश के दो या अधिक राज्यों की विधान सभाएं इसका अनुरोध करें। (c) राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजे। (d) (a) एवं (b) दोनों 28 / 50 28. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है- (a) विशेष रूप से गठित अधिकरण द्वारा (b) उच्चतम न्यायालय द्वारा (c) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा (d) संसद द्वारा 29 / 50 29. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) आयरलैंड (c) दक्षिण अफ्रीका (d) फ्रांस 30 / 50 30. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे? (a) के.वी.के. सुंदरम (b) सुकुमार सेन (c) जी.वी. मावलंकर (d) टी. स्वामीनाथन 31 / 50 31. भारत के राज्य किस क्षेत्र में केंद्र से अधिक स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं? (a) विधायी (b) प्रशासनिक (c) वित्तीय (d) उपर्युक्त सभी 32 / 50 32. भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त हैं- (a) मूल अधिकार-क्षेत्र (b) परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र (c) अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र (d) मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार-क्षेत्र 33 / 50 33. सर्वसत्तासंपन्न संसद की अवधारणा किस देश की देन है? (a) इंग्लैंड (b) भारत (c) फ्रांस (d) जापान 34 / 50 34. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है? (a) समता का अधिकार (b) शोषण के प्रति अधिकार (c) हड़ताल का अधिकार (d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार 35 / 50 35. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि 'बंद' असंवैधानिक है? (a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) केरल (d) ओडिशा 36 / 50 36. राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन शामिल होते हैं? (a) केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य (b) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री (c) सभी राज्यों और केंद्र के मंत्रिमंडल सदस्य (d) संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य 37 / 50 37. राज्यपाल द्वारा राज्य विधान सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जाते हैं? (a) 01 (b) 02 (c) 12 (d) 06 38 / 50 38. संविधान का कौन-सा भाग राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से संबंधित है? (a) भाग -III (b) भाग -IV (c) भाग -I (d) भाग -II 39 / 50 39. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिए गए थे? (a) अमेरिकी (b) यू के. (c) सोवियत संघ (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 50 40. राष्ट्रीय एकता परिषद (एन.आई.सी) का अध्यक्ष कौन है? (a) प्रधानमंत्री (b) वित्त मंत्री (c) गृह मंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 41 / 50 41. निम्न में किसने 'प्रभावक समूह' को विधानमंडल का 'तीसरा सदन' माना है? (a) लॉर्ड ब्रीस (b) एच.एम.फाइनर (c) जी.डी.एच. कोले (d) डिसे 42 / 50 42. भारत के राष्ट्रपति के पास आपात अधिकार हैं- (a) चार प्रकार के (b) दो प्रकार के (c) पांच प्रकार के (d) तीन प्रकार के 43 / 50 43. मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है? (a) मंत्रिपरिषद (b) संसद (c) जनता (d) मंत्रिमंडल 44 / 50 44. एक वर्ष तक राजस्व एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती है? (a) आर्थिक विधेयक (b) वित्त विधेयक (c) अनुपूरक विधेयक (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 45 / 50 45. निम्न में से एक भारत संघ का सह-राज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया- (a) झारखंड (b) छत्तीसगढ़ (c) अरुणाचल प्रदेश (d) सिक्किम 46 / 50 46. संविधान बनने के समय जो क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (एन.ई.एफ.ए.) के नाम से जाना जाता है, वह अब है- (a) असम राज्य (b) अरुणाचल प्रदेश राज्य (c) मेघालय राज्य (d) नगालैंड राज्य 47 / 50 47. संघ लोक सेवा आयोग अखिल भारतीय सेवा कार्मिकों का___________ (a) बर्खास्त करता है। (b) निर्वाचन करता है। (c) चयन करता है। (d) नियुक्ति करता है। 48 / 50 48. निम्नलिखित में कौन-सी अखिल भारतीय सेवा नहीं है? (a) भारतीय प्रशासनिक सेवा (b) भारतीय पुलिस सेवा (c) भारतीय विदेश सेवा (d) भारतीय वन सेवा 49 / 50 49. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता है? (a) विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति (b) राष्ट्रपति अपनी ओर से (c) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति 50 / 50 50. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है? (a) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (b) तेल और पेट्रोलियम (c) सामाजिक कल्याण (d) पर्यावरण और वन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback