QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-33 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 823 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 9 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 33 1 / 50 1. किसी विधानमंडल के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को जनमहत्व का अविलंब मामला मानते हुए जो चर्चा की जाती है, उसे क्या कहते हैं? (a) स्थगन प्रस्ताव (b) अविश्वास प्रस्ताव (c) कटौती प्रस्ताव (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 2 / 50 2. त्रिस्तरीय पंचायती राज तंत्र में शामिल हैं- (a) ग्राम सभा, अंचल पंचायत, पंचायत समिति (b) जनपद पंचायत, तालुका पंचायत, अंचल पंचायत (c) ग्राम पंचायत, ब्लॉक अथवा पंचायत समिति, जिला परिषद (d) ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद 3 / 50 3. कतिपय मौलिक अधिकार नहीं दिए जाते - (a) दिवालिया व्यक्तियों को (b) विदेशियों को (c) असाध्य रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को (d) राजनीतिक पीड़ितों को 4 / 50 4. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गया था? (a) इंदिरा गांधी सरकार (b) मोरारजी देसाई सरकार (c) नरसिम्हा राव सरकार (d) वाजपेयी सरकार 5 / 50 5. विश्व में सबसे बड़ा संविधान किस देश का है? (a) भारत (b) अमेरिका (c) ब्रिटेन (d) फ्रांस 6 / 50 6. संसद में 'अविश्वास प्रस्ताव' के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? 1. संविधान में इसका कोई उल्लेख नहीं है। 2. एक 'अविश्वास प्रस्ताव' के बाद दूसरा ‘अविश्वास प्रस्ताव' प्रस्तुत करने के लिए छः माह की अवधि अवश्य होनी चाहिए। 3. सदन में प्रस्तुत करने से पहले कम-से-कम 100 व्यक्ति उस प्रस्ताव का समर्थन अवश्य करें। 4. यह केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। (a) 2 और 4 (b) 1, 2, 3 और 4 (c) 1, 2 और 3 (d) 1 और 4 7 / 50 7. भारतीय संविधान के आधारभूत अभिलक्षण कौन-से हैं जिन्हें अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संशोधित नहीं किया जा सकता है? (a) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता, संघीय प्रणाली और न्यायिक समीक्षा (b) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता और शासन की संसदीय प्रणाली (c) न्यायिक समीक्षा और संघीय प्रणाली (d) संप्रभुता, भूभागीय अखंडता, संघीय प्रणाली, न्यायिक समीक्षा और शासन की संसदीय प्रणाली 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संविधानेत्तर और असांविधिक है? (a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग (c) संघ लोक सेवा आयोग (d) चुनाव आयोग 9 / 50 9. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश देता है? (a) अनुच्छेद 32 (b) अनुच्छेद 37 (c) अनुच्छेद 40 (d) अनुच्छेद 51 10 / 50 10. भारत के प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना है? (a) लोक सभा के कार्यकाल के साथ (b) राष्ट्रपति के कार्यकाल के साथ (c) जब तक उसे लोक सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त हो (d) पांच वर्ष 11 / 50 11. दल-रहित लोकतंत्र के पक्ष में कौन था? (a) जयप्रकाश नारायण (b) भूपेन्द्र नाथ दत्त (c) एम. एन. रॉय (d) जवाहरलाल नेहरू 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संविधानेत्तर और असांविधिक है? (a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग (c) संघ लोक सेवा आयोग (d) चुनाव आयोग 13 / 50 13. यह कथन किसका है? "मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है लेकिन सदा ज़ंजीर से बंधा रहता है।" (a) लॉक (b) रूसो (c) बेंथम (d) रॉबर्ट मिल 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था पंचायती राज संस्था नहीं है? (a) ग्राम सभा (b) ग्राम पंचायत (c) ग्राम सहकारी सोसाइटी (d) न्याय पंचायत 15 / 50 15. संसद के चुनावों में मत देने का अधिकार- (a) मौलिक अधिकार है (b) संवैधानिक अधिकार है (c) कानूनी अधिकार है (d) नैसर्गिक अधिकार है 16 / 50 16. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विधायी मुद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसी मद हो सकती है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो। उस मद पर कानून कौन बनाएगा? (a) केवल संसद (b) केवल राज्य विधानमंडल (c) (a) और (b) दोनों (d) न (a) और न ही (b) 17 / 50 17. संविधान में किस पर महाभियोग चलाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है? (a) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति (b) किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति (c) राज्यपाल (d) राष्ट्रपति 18 / 50 18. कौन-सा आयोग सांविधानिक उपबंधों द्वारा स्थापित नहीं है? (a) वित्त आयोग (b) योजना आयोग (c) संघ लोक सेवा आयोग (d) चुनाव आयोग 19 / 50 19. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थे? (a) ब्रिटेन (b) आयरलैंड (c) यू.एस.ए. (d) कनाडा 20 / 50 20. देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन-सा है? (a) योजना समिति (b) केंद्रीय मंत्रिमंडल (c) संसद (d) राष्ट्रीय विकास परिषद 21 / 50 21. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता? (a) संसद (b) प्रधानमंत्री (c) राष्ट्रपति (d) उच्चतम न्यायालय 22 / 50 22. हमारे संविधान में 'आर्थिक योजना' शामिल है- (a) संघ सूची में (b) राज्य सूची में (c) समवर्ती सूची में (d) किसी विशिष्ट सूची में नहीं 23 / 50 23. लोक सभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है? (a) जब वह चुनाव जीतने में असफल हो जाता है (b) जब वह कुल मतदान के 1/4 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता (c) जब वह कुल मतदान के 1/5 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता (d) जब वह कुल मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता 24 / 50 24. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) जवाहरलाल नेहरू (c) एम. ए. जिन्ना (d) लाल बहादुर शास्त्री 25 / 50 25. भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुननिर्वाचन के लिए कितनी बार खड़ा हो सकता है? (a) एक बार (b) दो बार (c) तीन बार (d) जितनी बार चाहे 26 / 50 26. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों के पद का कार्यकाल होता है? (a) 3 वर्ष या 58 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (b) 5 वर्ष या 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (d) 6 वर्ष 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती? (a) लोक सभा अध्यक्ष (b) भारत का मुख्य न्यायाधीश (c) वायु सेना अध्यक्ष (d) थल सेना अध्यक्ष 28 / 50 28. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची-I सूची-II A. लोक सभा सदस्य 1. निर्वाचक मंडल द्वारा निर्वाचित B. राष्ट्रपति 2. संसद द्वारा निर्वाचित C. उपराष्ट्रपति 3. लोक सभा द्वारा निर्वाचित D. अध्यक्ष (स्पीकर) 4. वयस्क मतदान द्वारा निर्वाचित कूट : (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-2, B-3, C-4, D-1 (c) A-3, B-4, C-1, D-2 (d) A-4, B-1, C-2, D-3 29 / 50 29. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन था जिसे भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) डॉ. एन. संजीव रेड्डी (d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा 30 / 50 30. राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए? (a) एक माह के भीतर (b) दो महीनों के भीतर (c) चार महीनों के भीतर (d) छः महीनों के भीतर 31 / 50 31. 'जन-इच्छा' की संकल्पना का समर्थन किया था- (a) ह्यूम ने (b) हेगेल ने (c) कान्ट ने (d) रूसो ने 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन-सा निजी स्वतंत्रता का एक आधार है? (a) परमादेश (b) बंदी प्रत्यक्षीकरण (c) अधिकार-पृच्छा (d) उत्प्रेषण 33 / 50 33. संविधान के अनुच्छेद-I में भारत को क्या कहा गया है? (a) परिसंघ (b) परिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथ (c) महासंघ (d) राज्यों का संघ 34 / 50 34. भारतीय संसद की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है कि- (a) यह भारत में संघ विधानमंडल है (b) इसमें राष्ट्रपति भी शामिल है (c) यह द्विसदनी स्वरूप की है (d) संसद का ऊपरी सदन कभी भंग नहीं होता 35 / 50 35. संसद में अपनी राय देने के लिए किस अधिकारी को आमंत्रित किया जा सकता है? (a) भारत का महान्यायवादी (b) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति (c) भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त (d) भारत का नियंत्रक और महालेखा परीक्षक 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किस देश का अलिखित संविधान है? (a) यू.एस.ए. (b) यू.के. (c) पाकिस्तान (d) भारत 37 / 50 37. शक्ति के विकेंद्रीकरण को गांधीजी के समर्थन का क्या कारण था? (a) विकेंद्रीकरण लोकतंत्र में लोगों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करता है (b) भारत में अतीत में शक्ति का विकेंद्रीकरण था (c) देश के आर्थिक विकास के लिए विकेंद्रीकरण अनिवार्य था (d) विकेंद्रीकरण सांप्रदायिकता को रोक सकता है 38 / 50 38. संघ लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जा सकता है- (a) राष्ट्रपति द्वारा (b) प्रधानमंत्री द्वारा (c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा (d) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा 39 / 50 39. केंद्रीय सरकार का उच्चतम सिविल अधिकारी कौन है? (a) महान्यायवादी (b) मंत्रिमंडल सचिव (c) गृह सचिव (d) प्रधानमंत्री का प्रमुख सचिव 40 / 50 40. निम्नलिखित का मिलान कीजिए - संघ राज्यक्षेत्र कार्यक्षेत्र (उच्च न्यायालय) A. पांडिचेरी 1. केरल B. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 2. बंबई C. लक्षद्वीप 3. मद्रास D. दमन और दीव 4. कलकत्ता (a) A-3, B-4, C-1, D-2 (b) A-1, B-3, C-4, D-2 (c) A-1, B-2, C-3, D-4 (d) A-1, B-4, C-3, D-2 41 / 50 41. उच्चतम न्यायालय द्वारा कितने प्रकार की रिटें जारी की जा सकती है? (a) 2 (b) 3 (c) 5 (d) 6 42 / 50 42. वर्ष 2000 में संसद द्वारा कानून पारित किए जाने के बाद मध्य प्रदेश से काटकर बनाए गए राज्य का नाम है- (a) वनांचल (b) छत्तीसगढ़ (c) विदर्भ (d) उत्तरांचल 43 / 50 43. हमारे संविधान में "निदेशक सिद्धांत'- (a) कानूनी न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय हैं (b) अर्ध-प्रवर्तनीय हैं (c) आंशिक रूप से अप्रवर्तनीय हैं (d) कानूनी अदालतों द्वारा अप्रवर्तनीय हैं 44 / 50 44. भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं? (a) 9 (b) 10 (c) 11 (d) 12 45 / 50 45. निम्नलिखित में से किस देश में संघीय सरकार है? (a) चीन (b) यू. एस. ए. (c) क्यूबा (d) बेल्जियम 46 / 50 46. राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि वह वित्तीय आपातकाल लागू कर दे? (a) अनुच्छेद 360 (b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 364 (d) अनुच्छेद 352 47 / 50 47. भारतीय संविधान अपनाया गया था। (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 26 जनवरी, 1946 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (d) 31 दिसंबर, 1949 को 48 / 50 48. मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं है- (a) कैबिनेट मंत्री (b) राज्य मंत्री (c) कैबिनेट सचिव (d) बिना विभाग के मंत्री 49 / 50 49. "लोगों की सहमति' का अर्थ है- (a) कुछ लोगों की सहमति (b) सब लोगों की सहमति (c) अधिकांश लोगों की सहमति (d) लोगों के नेता की सहमति 50 / 50 50. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबंधों का संशोधन किया जा सकता है- (a) राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर (b) अकेले संसद द्वारा (c) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा (d) आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback