QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-32 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 685 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 14 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 32 1 / 50 1. यह कौन तय करता है कि संसद में रखा जाने वाला कोई विधेयक, विशेष धन विधेयक है या नहीं? (a) राष्ट्रपति (b) अध्यक्ष, राज्य सभा (c) अध्यक्ष, लोक सभा (d) मंत्रिमंडल 2 / 50 2. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थे? (a) ब्रिटेन (b) आयरलैंड (c) यू.एस.ए. (d) कनाडा 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र का अंग नहीं है? (a) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (b) न्यासी परिषद (c) आर्थिक और सामाजिक परिषद (d) हाउस ऑफ कॉमन्स 4 / 50 4. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलहकार कौन था? (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर (c) सर. बी. एन. राव (d) श्री के. एम. मुंशी 5 / 50 5. राज्य सभा के सदस्यों का सेवा-काल कितना होता है? (a) तीन वर्ष (b) चार वर्ष (c) पांच वर्ष (d) छः वर्ष 6 / 50 6. एकात्मक संरचना और अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली रूप वाले देश का एक उदाहरण है- (a) यू. एस. ए. (b) कनाडा (c) भारत (d) फ्रांस 7 / 50 7. भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार हैं जो- (a) ब्रिटिश राजा (रानी) के पास हैं (b) यू. एस. ए. के राष्ट्रपति के पास हैं (c) पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास हैं (d) फ्रांस के राष्ट्रपति के पास है 8 / 50 8. निम्नलिखित में से स्वतंत्र भारत का वह सबसे पहला राज्य कौन-सा है जो केवल भाषायी आधार पर बनाया गया था? (a) महाराष्ट्र (b) आंध्र प्रदेश (c) केरल (d) पंजाब 9 / 50 9. पहले वित्त आयोग का गठन हुआ था- (a) 1950 में (b) 1951 में (c) 1952 में (d) 1954 में 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व राज्य का अनिवार्य तत्व नहीं है? (a) आबादी (b) प्रशासन (c) प्रभुसत्ता (d) क्षेत्र 11 / 50 11. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, 'संविधान का दिल' कहा जा सकता है? (a) सांविधानिक उपचारों का अधिकार (b) धर्म का अधिकार (c) समता का अधिकार (d) स्वतंत्रता का अधिकार 12 / 50 12. राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या है? (a) 70 वर्ष (b) 75 वर्ष (c) 80 वर्ष (d) कोई सीमा नहीं 13 / 50 13. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है? (a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 25 वर्ष (d) 35 वर्ष 14 / 50 14. यदि सरकार द्वारा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को लागू नहीं किया जाता है, तो एक नागरिक निम्नलिखित में से किसके पास जा सकता है? (a) उच्च न्यायालय (b) उच्चतम न्यायालय (c) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 50 15. संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में भारत को निम्नलिखित में से किस रूप में घोषित किया गया है? (a) एक प्रभुसत्तासंपन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य (b) एक समाजवादी, लोकतांत्रिक गणराज्य (c) एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य (d) एक गणराज्य 16 / 50 16. मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) मंत्रिमंडल सचिव (d) लोक सभा अध्यक्ष 17 / 50 17. किसी धर्म-विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है- (a) अनुच्छेद 25 द्वारा (b) अनुच्छेद 26 द्वारा (c) अनुच्छेद 27 द्वारा (d) अनुच्छेद 28 द्वारा 18 / 50 18. भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार एक- (a) राजनीतिक अधिकार है (b) आर्थिक अधिकार है (c) मौलिक अधिकार है (d) धार्मिक अधिकार है 19 / 50 19. उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है- (a) राज्य सभा का (b) लोक सभा का (c) योजना आयोग का (d) राष्ट्रीय विकास परिषद का 20 / 50 20. यह कौन तय करता है कि संसद में रखा जाने वाला कोई विधेयक, विशेष धन विधेयक है या नहीं? (a) राष्ट्रपति (b) अध्यक्ष, राज्य सभा (c) अध्यक्ष, लोक सभा (d) मंत्रिमंडल 21 / 50 21. सरकार किसकी एजेंसी है? (a) संप्रभु की (b) समाज की (c) राज्य की (d) राजनीतिक दल की 22 / 50 22. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है- (a) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान (b) वित्तीय आपातकाल के दौरान (c) कभी भी (d) किसी भी दशा में 23 / 50 23. मौलिक अधिकारों को भोगने (प्रवर्तन) को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसको सौंपी गई है? (a) उच्च न्यायालय को (b) उच्चतम न्यायालय को (c) सभी न्यायालयों को (d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को 24 / 50 24. राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है? (a) केवल एक बार (b) दो बार (c) तीन बार (d) कभी नहीं 25 / 50 25. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर सकता है? (a) अनुच्छेद 352 (b) अनुच्छेद 356 (c) अनुच्छेद 360 (d) अनुच्छेद 361 26 / 50 26. भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किसकी इच्छा रहने तक पद संभालेंगे? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) संसद (d) सर्वोच्च न्यायालय 27 / 50 27. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या है- (a) 15 (b) 18 (c) 22 (d) 14 28 / 50 28. भारतीय संविधान ने सुदृढ़ केंद्र के साथ 'संघीय प्रणाली' कहाँ से ली है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) कनाडा (c) यूनाइटेड किंगडम (d) फ्रांस 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का घटक नहीं है? (a) जनसंख्या (b) भूमि (c) सेना (d) सरकार 30 / 50 30. निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन हैं, जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) राज्यपाल (c) उपराज्यपाल (d) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल 31 / 50 31. निम्नलिखित में से कौन अपना पद राष्ट्रपति की संतुष्टि के दौरान धारण करता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राज्यपाल (c) चुनाव आयुक्त (d) लोक सभा का अध्यक्ष 32 / 50 32. समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ- (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 15 अगस्त, 1947 को (c) 15 अगस्त, 1948 को (d) 26 नवंबर, 1949 को 33 / 50 33. लोक सभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है? (a) राष्ट्रपति (b) वेतन आयोग (c) मंत्रिमंडल (d) संसद 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार अभी भारतीय संविधान द्वारा एक मौलिक अधिकार के रूप में नहीं दिया गया है? (a) समता का अधिकार (b) स्वतंत्रता का अधिकार (c) संपत्ति का अधिकार (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद में 'समता का अधिकार' का प्रावधान है? (a) अनुच्छेद-14 (b) अनुच्छेद-19 (c) अनुच्छेद-20 (d) अनुच्छेद-21 36 / 50 36. उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के अलावा अधिकतम कितने अन्य न्यायाधीश हो सकते हैं? (a) 28 (b) 30 (c) 26 (d) 21 37 / 50 37. नागरिकों और विदेशियों दोनों को प्राप्त हैं- (a) राजनीतिक अधिकार (b) मौलिक अधिकार (c) सिविल अधिकार (d) विधिक अधिकार 38 / 50 38. उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए कहां पर वकालत करने की मनाही है? (a) उच्चतम न्यायालय के अलावा किसी अन्य न्यायालय में (b) भारत के किसी भी न्यायालय में (c) उच्च न्यायालयों से नीचे किसी भी न्यायालय में (d) किसी भी फौजदारी अदालत में 39 / 50 39. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है? (a) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (b) संसद (c) विधि मंत्री (d) राष्ट्रपति 40 / 50 40. केंद्रीय विधानमंडल का अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे? (a) सच्चिदानंद सिन्हा (b) जी.वी. मावलंकर (c) विठ्ठलभाई पटेल (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 41 / 50 41. राष्ट्रीय कोष का अभिरक्षक कौन-सा अंग है? (a) कार्यपालिका (b) न्यायपालिका (c) विधानमंडल (d) सिविल कर्मचारी 42 / 50 42. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है- (a) राज्यपाल द्वारा (b) राष्ट्रपति द्वारा (c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा (d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा 43 / 50 43. संघीय प्रकार के शासन का एक गंभीर दोष है- (a) पृथकता का खतरा (b) सत्तावादी शासन (c) स्थानीय हितों की उपेक्षा (d) अकुशल प्रशासन 44 / 50 44. ऐसे व्यक्ति कौन हैं जो राज्य सभा के सदस्य होते हुए राज्य सभा और लोक सभा दोनों में बोल सकते हैं? (a) राज्य सभा का उपाध्यक्ष (b) राज्य सभा में सदन का नेता (c) राज्य सभा के मनोनीत सदस्य (d) वे मंत्री जो राज्य सभा के सदस्य हैं 45 / 50 45. संसद में शामिल हैं- (a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा (b) लोक सभा और राज्य सभा (c) लोक सभा और विधान सभा (d) विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा 46 / 50 46. भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है? (a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 16 वर्ष (d) 20 वर्ष 47 / 50 47. भारत का पहला अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति कौन था? (a) डॉ. जाकिर हुसैन (b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (c) डॉ. एस. राधाकृष्णन (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 48 / 50 48. वह प्रधानमंत्री कौन हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संसद के अधिवेशन (सत्र) में भाग नहीं लिया? (a) ए. बी. बाजपेयी (b) चंद्रशेखर (c) वी.पी. सिंह (d) चौ. चरण सिंह 49 / 50 49. शासन की एकात्मक पद्धति का लाम है- (a) अधिक अनुकूलनशीलता (b) दृढ़ राज्य (c) जनता द्वारा अधिक सहभागिता (d) सत्तावाद की कम संभावनाएं 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक अधिकार नहीं है? (a) मत देने का अधिकार (b) जीवन का अधिकार (c) चुनाव लड़ने का अधिकार (d) सरकार के अधिशासी निकायों के पास शिकायत करने का अधिकार Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback