QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-31 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 811 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 9 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 31 1 / 51 1. वित्त आयोग- (a) पंचवर्षीय योजनाएँ बनाता है (b) मौद्रिक नीति तैयार करता है (c) केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता है (d) संसाधनों के केंद्र और राज्यों के बीच बँटवारे पर निर्णय लेता है 2 / 51 2. 1956 में राज्यों का पुनर्गठन करने से- (a) 17 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने (b) 17 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने (c) 14 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र बने (d) 15 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र बने 3 / 51 3. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था? (a) 24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में (b) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में (c) 26 जनवरी, 1942 को कलकत्ता में (d) 27 दिसंबर, 1911 को कलकत्ता में 4 / 51 4. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपने पद पर बने रहते हैं? (a) 62 वर्ष (b) 65 वर्ष (c) 70 वर्ष (d) कोई आयु सीमा नहीं है 5 / 51 5. भारत में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी अर्हता अनिवार्य नहीं है? (a) भारत का नागरिक होना चाहिए (b) आयु कम-से-कम 35 वर्ष होनी चाहिए (c) एक या अधिक उच्च न्यायालयों में कम-से-कम 10 वर्ष तक एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस कर चुका हो (d) एक प्रतिष्ठित विधिवेत्ता होना चाहिए 6 / 51 6. केंद्र सरकार किसकी सिफारिशों के आधार पर भारत की समेकित निधि से राज्यों को सहायता अनुदान देती है? (a) योजना आयोग (b) संघीय वित्त मंत्री (c) वित्त आयोग (d) राष्ट्रीय विकास परिषद 7 / 51 7. स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी महिला किसी राज्य की पहली राज्यपाल थी? (a) श्रीमती सरोजनी नायडू (b) श्रीमती सुचेता कृपलानी (c) श्रीमती इंदिरा गाँधी (d) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित 8 / 51 8. लोक सभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था? (a) एक बार (b) दो बार (c) तीन बार (d) कभी भी नहीं 9 / 51 9. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था? (a) आंध्र प्रदेश (b) बिहार (c) गुजरात (d) राजस्थान 10 / 51 10. इस अनुच्छेद के अंतर्गत कोई नागरिक मूल अधिकारों के किसी भी उल्लंघन के लिए सीधे ही उच्चतम न्यायालय में मुकदमा कर सकता है- (a) अनुच्छेद-33 (b) अनुच्छेद-34 (c) अनुच्छेद-31 (d) अनुच्छेद-32 11 / 51 11. 'भारत का आर्थिक सर्वेक्षण' प्रतिवर्ष इनके द्वारा प्रकाशित किया जाता है- (a) वित्त मंत्रालय (b) आर्थिक मामलों का मंत्रालय (c) वाणिज्य मंत्रालय (d) सी. एस. ओ. 12 / 51 12. उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में मौलिक अधिकारों की प्रमुखता राज्य नति के निदेशक सिद्धांतों से ऊपर स्थापित की? (a) गोलकनाथ का मामला (b) केशवानंद भारती का मामला (c) मिनर्वा मिल्स का मामला (d) उपर्युक्त सभी मामले 13 / 51 13. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए? (a) भारतीय जनता पार्टी (b) जनता पार्टी (c) जनता दल (d) समाजवादी जनता पार्टी 14 / 51 14. निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है? (a) राष्ट्रपति और संसद के दो सदन (b) लोकसभा और राज्यसभा (c) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद (d) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय 15 / 51 15. 'छाया मंत्रिमंडल' की रीति कहां शुरू हुई थी? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) ग्रेट ब्रिटेन (c) इटली (d) फ्रांस 16 / 51 16. योजना आयोग (नीति आयोग) का पदेन अध्यक्ष कौन हैं? (a) योजना और विकास मंत्री (b) वित्त मंत्री (c) प्रधानमंत्री (d) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री 17 / 51 17. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ खाली हों, तो राष्ट्रपति पद पर अस्थायी रूप से कौन काम करता है? (a) संसद के दोनों सदनों द्वारा नामित कोई व्यक्ति (b) लोक सभा का अध्यक्ष (c) राज्य सभा का उप सभापति (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश 18 / 51 18. चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अनुपालन किए जाने वाली आदर्श आचरण संहिता है- (a) उच्चतम न्यायालय द्वारा व्यादेश दिया गया (b) मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीच स्वैच्छिक समझौते द्वारा सहमत (c) भारत के संविधान में निर्धारित (d) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में विनिर्दिष्ट 19 / 51 19. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था? (a) सर क्रिप्स (b) लॉर्ड माउंटबेटन (c) सी. राजगोपालाचारी (d) सर एटली 20 / 51 20. भारत के निम्नलिखित पदासीन उपराष्ट्रपतियों में से किसने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए? (a) एस. राधाकृष्णन (b) वी.वी. गिरि (c) भैरो सिंह शेखावत (d) (b) और (c) दोनों 21 / 51 21. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितनी रेखाएँ हैं? (a) 22 (b) 24 (c) 18 (d) 14 22 / 51 22. यदि केंद्रीय संसद को राज्य सूची में शामिल विधायी शक्तियों और विषयों का ग्रहण करना हो तो इस आशय का प्रस्ताव किसके द्वारा पारित किया जाएगा? (a) लोक सभा, राज्य सभा और संबंधित राज्यों के विधान मंडल (b) लोक सभा और राज्य सभा दोनों (c) राज्य सभा (d) लोक सभा 23 / 51 23. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अध्याय में जनता को गारंटी/मूल अधिकार दिए गए हैं? (a) भाग II (b) भाग 1 (c) भाग IV (d) भाग III 24 / 51 24. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है? (a) अनुच्छेद 166 (b) अनुच्छेद 163 (c) अनुच्छेद 167 (d) अनुच्छेद 164 25 / 51 25. निम्नलिखित में से कौन-से जोड़े का सही मिलान किया गया है? (a) इंदिरा साहनी केस - कार्य क्षेत्र में महिलाओं का अधिकार (b) एडीएम जबलपुर केस - आपातकाल में नागरिकों का अधिकार (c) करतार सिंह केस - अल्पसंख्यक अधिकार (d) विशाखा केस - केंद्र-राज्य संबंध 26 / 51 26. लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में निम्नलिखित में से किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है? (a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व (b) भू-भागीय प्रतिनिधित्व (c) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व (d) वृत्तिगत प्रतिनिधित्व 27 / 51 27. सरकारिया आयोग का गठन किस विषय पर रिपोर्ट देने के लिए किया गया था? (a) सरकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान (b) केंद्र-राज्य संबंध (c) राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद (d) कावेरी विवाद 28 / 51 28. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की संवीक्षा करने वाली संसदीय समिति है- (a) आकलन समिति (b) प्रवर समिति (c) लोक लेखा समिति (d) इनमें से कोई नहीं 29 / 51 29. निम्नलिखित में से किस मुद्दे पर राज्यपाल राष्ट्रपति को सिफारिश कर सकते हैं? (1) राज्य मंत्रिपरिषद की बर्खास्तगी। (2) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का निष्कासन (3) राज्य विधान सभा का विघटन (4) राज्य में सांविधानिक मशीनरी के भंग होने की घोषणा। नीचे दिए गए कोडों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए: (a) 2, 3 और 4 (b) 1, 2 और 4 (c) 1, 2 और 3 (d) 1, 3 और 4 30 / 51 30. राज्य सभा को भंग किया जाता है- (a) हर पांच वर्ष बाद (b) हर छः वर्ष बाद (c) प्रधानमंत्री की सलाह पर (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 31 / 51 31. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे? (a) बी.आर.अंबेडकर (b) अल्लादि कृष्णास्वामी (c) एन. गोपालस्वामी आयंगर (d) राजेंद्र प्रसाद 32 / 51 32. स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रणाली लोकतंत्र के वास्तविक आधार के ही विपरीत जाती है? (a) दलीय (पार्टी) प्रणाली (b) संसदीय प्रणाली (c) जति व्यवस्था (d) आर्थिक प्रणाली (अर्थव्यवस्था) 33 / 51 33. भारतीय संविधान लागू हुआ था (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 26 जनवरी, 1952 को (c) 15 अगस्त, 1948 को (d) 26 नवंबर, 1949 को 34 / 51 34. भारतीय संविधान केवल सरकार के लोकतांत्रिक रूप की कल्पना (विचार) नहीं करता बल्कि एक लोकतांत्रिक समाज की भी कल्पना करता है, क्योंकि यह इसकी विचारधारा से ओत-प्रोत है- (i) न्याय (ii) स्वतंत्रता (iii) समानता (iv) भाई-चारा कौन-सा कोड सही उत्तर है? (a) (i) और (ii) (b) (ii) और (iii) (c) (i) और (iii) (d) (i), (ii), (iii) और (iv) 35 / 51 35. भारत में, राष्ट्रपति कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कर चुके हैं? (a) कभी नहीं (b) दो बार (c) तीन बार (d) एक बार 36 / 51 36. भारत में पंचायती राज प्रणाली कब शुरू की गई थी? (a) 1950 ई. (b) 1945 ई. (c) 1959 ई. (d) 1962 ई. 37 / 51 37. संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 39 ग (b) अनुच्छेद 51 क (c) अनुच्छेद 29 ख (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 38 / 51 38. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' जोड़े गए थे? (a) 28वें (b) 40वें (c) 42वें (d) 52वें 39 / 51 39. जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गया, उसके सदस्य कौन थे? (a) राजनीतिक दलों द्वारा नामित (b) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित (c) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित (d) गवर्नर जनरल द्वारा नामित 40 / 51 40. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है? (a) अनुच्छेद 375 (b) अनुच्छेद 315 (c) अनुच्छेद 335 (d) अनुच्छेद 365 41 / 51 41. त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी? (a) राज समिति (b) राजामन्नार समिति (c) दत्त समिति (d) कोठारी समिति 42 / 51 42. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से एक राज्य को भारत का पहला भाषा राज्य होने का सम्मान प्राप्त है? (a) तमिलनाडु (b) पंजाब (c) पश्चिम बंगाल (d) आंध्र प्रदेश 43 / 51 43. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था? (a) डॉ. एस. राधाकृष्णन (b) श्री आर. वेंकटरमण (c) डॉ. शंकरदयाल शर्मा (d) श्री वी. वी. गिरि 44 / 51 44. यू. एन. सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं- (a) चीन, जर्मनी, रूस, यू.के. और यू.एस.ए. (b) चीन, जर्मनी, यू.एस.ए., यू.के. और कनाडा (c) चीन, फ्रांस, रूस, यू.के. और यू.एस.ए. (d) चीन, कनाडा, फ्रांस, यू.एस.ए. और जर्मनी 45 / 51 45. जब भारत और रूस के बीच मैत्री और सहयोग की संधि पर हस्ताक्षर किए गए तब रूसी नेता कौन था? (a) निकिता खुश्चेव (b) लियोनिड ब्रेझनेव (c) यूरी एन्ड्रोपोव (d) मिखाइल गोर्बाचेव 46 / 51 46. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों ने विश्व शांति तथा उसकी सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी किसे सौंपी है? (a) सामान्य सभा (b) आर्थिक तथा सामाजिक परिषद (c) सुरक्षा परिषद (d) अंतरराष्ट्रीय न्यायपीठ 47 / 51 47. यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहें तो वह किसे लिखकर ऐसा कर सकते हैं? (a) लोक सभा अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) उपराष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 48 / 51 48. "ओह! असम्माननीय लोकतंत्र! मुझे तुमसे प्यार है।" यह उक्ति किसकी है? (a) जी.बी. शॉ (b) कारपेंटर (c) लॉर्ड ब्राइस (d) अप्पा दोराई 49 / 51 49. निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट में लोकपाल और लोकायुक्त संस्थाओं की स्थापना की सिफारिश की गई थी? (a) प्रथम प्रशासनिक सुधार समिति (b) गोरवाला रिपोर्ट (c) अशोक मेहता समिति (d) द एपलेबे रिपोर्ट 50 / 51 50. भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रणाली का प्रस्ताव किसने किया था? (a) बलवंत राय मेहता समिति (b) अशोक मेहता समिति (c) रॉयल कमीशन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 51 / 51 51. संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन संविधान की किस धारा के अंतर्गत लागू किया जाता है? (a) 352 (b) 356 (c) 360 (d) 350 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback